विद्यार्थी भविष्य का आधार है- सीताराम
*********************************************
***************************************************
*************************************************
कनीना की आवाज। एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छीथरोली का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीताराम यादव विधायक अटेली थे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भविष्य का आधार है। विद्यार्थियों के बल पर ही देश का भविष्य बनता है। ऐसे में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दिलवानी चाहिए ताकि भविष्य उज्ज्वल बन सके वही देश भी विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मां-बाप स्कूलों में इसलिए भेजते हैं ताकि वे पढ़ लिख कर महान बने और विद्यार्थी का भी फर्ज बनता है कि वे अपने माता-पिता की भावनाओं पर खरा उतर।
े इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपने हाथों से सम्मानित किया। रेखा दांगी प्राचार्य ने स्कूल की प्रोग्रेस रिपोर्ट पढ़ी। चित्रलेखा शर्मा डायरेक्टर गृह मंत्रालय भारत सरकार ने इस अवसर पर कहा कि वे इस विद्यालय में एनसीसी और स्काउट यूनिट स्थापित करवाएंगी। इस संबंध में पत्र गृह मंत्रालय को भेजेंगी। सुरेश शर्मा संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जय हिंद, रामअवतार सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ,विश्वेश्वर शुक्ला अध्यक्ष जय हिंद दिल्ली , विधि मेहता सामाजिक कार्यकर्ता जयपुर, जय हिंद मंच, डा धर्मपाल भारद्वाज दिल्ली राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित, पायलट अनिल कुमार सफदरजंग नई दिल्ली आदि ने भी अपने विचार रखे और विचारों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर निदेशक अजमेर सिंह दांगी ने कहा कि यह खुशी का अवसर है इतनी भारी तादाद में अधिकारी उनके छोटे से स्कूल में पधारे हैं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
फोटो कैप्शन: सीताराम विधायक विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए।
बजट से उम्मीद
कनीना खंड के तीन स्थानों को पर्यटक क्षेत्र घोषित कर दिया जाए
- सरकार को होगी आय, बढेंग़े रोजगार के अवसर
****************************************************
*************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के तीन धार्मिक स्थलों को यदि पर्यटक क्षेत्र बना दिया जाए तो न केवल सरकार को आय होगी अपितु दूर-दराज तक क्षेत्र की ख्याति बढ़ेगी। इन क्षेत्रों में सेहलंग गांव का पहाड़ीवाला माता खीमज मंदिर, कनीना का संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ आश्रम तथा बाघोत का बाघेश्वरी धाम। तीनों स्थलों पर समय-समय पर मेले लगते हैं तथा भारी भीड़ जुटती है, तीनों स्थलों तक बसों की सुविधा है तथा आवागमन आसानी से उपलब्ध हो सकता है। कनीना का संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ आश्रम पुराने समय की याद दिलाता है, जब संत मोलडऩाथ अपने हाथों से पक्षियों को चुग्गा देते थे। यहां जाल के पेड़ों के नीचे रहते थे तथा प्राकृतिक तालाब जो आज भी मौजूद है, का जल प्रयोग करते थे। विक्रम संवत 2006 में उन्होंने प्राण त्यागे थे। तत्पश्चात से यह क्षेत्र संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ के नाम से विख्यात है। वर्तमान में बाबा मोलडऩाथ आश्रम के पास कम से कम एक दर्जन विभिन्न धार्मिक स्थान बनाकर इसे दर्शनीय स्थल बना दिया। सबसे बड़ी विशेषता है बस स्टैंड के केवल 200 मीटर दूर है। बस स्टैंड और बाबा आश्रम के बीच विलायती कीकर को हटाकर भरत कर दिया जाए तो 200 मीटर दूरी पर ही उपलब्ध होगा। यहां फाल्गुन एकादशी को विख्यात मेला, ऊंट दौड़ एवं घुड़ दौड़, दंगल आदि लगते हैं।
प्राचीन इतिहास समेटे हुए बाघोश्वर धाम जिसका पूरे भारत भर में नाम प्रसिद्ध है कनीना से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित है यहां पीपलाद ऋषि तथा राजा दिलीप एवं अन्य संतों व राजाओं की याद दिलाता है। इसका इतिहास 1680 वर्ष पुराना माना जाता है। हर सोमवार को ही नहीं अपितु वर्ष भर में 2 बार शिवरात्रि एवं महाशिवरात्रि का मेला लगता है। अपार भीड़ जुटती है। इसे भी यदि पर्यटक क्षेत्र घोषित कर दिया जाए तो सरकार को आय होगी वही दूरदराज के लोग यहां आकर प्राचीन इतिहास का अवलोकन कर सकेंगे। संत मोलडऩाथ तथा बाघेश्वर धाम पर एक-एक शोध रूपी कृति भी कनीना के डा होशियार सिंह की प्रकाशित हो चुकी है।
उधर कनीना उपमंडल में एकमात्र पहाड़ी सेहलंग की है। जिस पर माता खीमज का मंदिर है यहां भी वर्षों से मेला भरता आ रहा है। अति रमणीक एवं पहाड़ी पर करीब 200 फीट ऊंचाई पर मंदिर स्थित है। जहां पर हर वर्ष मेला लगता है। कनीना से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर यह पहाड़ी स्थिति है। यहां माघ शुक्ल सप्तमी को यहां भारी भीड़ जुड़ती और मेला लगता है। क्या कहते हैं भक्तजन-
विजयपाल सेहलंगिया का कहना है कि कनीना, बाघोत और सेहलंग तीनों ही धार्मिक स्थल अति दर्शनी है। जिनको देखकर मन खुश होता है। तीनों स्थानों पर मेले लगते हैं तो ऐसे में क्यों नहीं से इन तीनों को पर्यटक स्थल घोषित कर दिया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि बजट में किसी प्रकार का प्रावधान कर दिया जाए तो सरकार की आय बढ़ेगी और इन स्थानों के बारे में शोध कार्य भी चलेगा जो अपने आप में अहमियत रखता है।
कपिल राय का कहना है कि जहां बाघोत में वर्ष में दो बार मेले लगते हैं तथा वर्षभर सोमवार को छोटे मेले लगते हैं, वही कनीना में फागुन की एकादशी को मेला लगता है जिसे शक्कर मेला नाम से जाना जाता। इन स्थानों पर को पर्यटक स्थल घोषित कर दिया जाए ताकि सरकार को आए हो सके और भारतवर्ष के लोग यहां आकर दर्शन कर पाएंगे।
उधर विनोद कुमार का कहना है कि पर्यटन क्षेत्र घोषित होने से न केवल सरकार को आय होगी अपितु अनेकों लोगों को रोजगार मिलेगा। इन स्थलों का विकास होगा और शोध कार्यों के लिए भी ये क्षेत्र महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए विलंब यहां इन तीनों स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित कर दे।
फोटो कैप्शन 15: बाबा मोलडऩाथ आश्रम,
14: बाघेश्वरी धाम
17: सेहलंग का माता मंदिर तथा विजयपाल सेहलंगिया, कपिल राय, विनोद कुमार।
उपेंद्र सिंह की स्मृति में बाबा लाल गिरी धाम पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
-रक्तदान शिविर में लगभग 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
*******************************************************
**************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। उपेंद्र सिंह की स्मृति में बाबा लाल गिरी धाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में लगभग 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक सीताराम यादव ने रक्तदाताओं का बैज लगाकर हौसला बढ़ाया वही बाबा के धाम पर वृक्षारोपन कर पर्यावरण का संदेश दिया।
इस मौके पर अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर विधायक सीताराम ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का काम है रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए । बाबा लाल गिरी महाराज सोसाइटी के प्रधान कैलाश चंद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान में शिविर में लगभग 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
फोटो कैप्शन 16: रक्तदान का शुभारंभ करते अटेली विधायक सीताराम यादव।
13 फरवरी रेडियो दिवस -
मनोरंजन का बेहतरीन साधन है रेडियो
-मोदी की मन की बात ने रेडियो के प्रति बढ़ाया क्रेज
***********************************************
*******************************************************
**********************************************
कनीना की आवाज। किसी जमाने में रेडियो का बहुत अधिक प्रचलन होता था किंतु अब रेडियो की मांग घटी है। मोबाइल क्रांति ने रेडियों की मांग धूमिल कर दी। किंतु जब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कही तब तब रेडियो को की मांग बढ़ी है तथा स्कूलों में रेडियो की गूंज सुनाई दी। गांवों में तो अब भी एक या दो रेडियो मिल जाते हैं किंतु खेतों में रहने वाले किसानों के लिए रेडियो आज भी मनोरंजन का बेहतर जरिया है।
कनीना के पुराने किसान राजेंद्र सिंह एवं सूबे सिंह तो आज भी रेडियो को अपने बहुत करीब रखते हैं और किसानों की किसानों संबंधित जानकारी रेडियो से ही प्राप्त करते हैं। उनकी सबसे अहम चीज रेडियो है और रेडियो के बिना भी एक पल भी दूर नहीं हो सकते हैं। संगीत में कम रुचि रखते हैं लेकिन किसानों संबंधित, कृषि संबंधित जानकारी में विशेष रुचि रखते हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र में नाम कमाने वाले राज्य अवार्डी शिक्षक बनवारीलाल ककराला ने बताया कि वे अपने ट्यूबवेल पर रहते हैं और उन्हें समाचार एवं कृषि से लगाव होने के कारण रेडियो पास में रखते हैं। रेडियो से ही उन्हें अहम जानकारियां मिलती हैं । कृषि संबंधित जानकारी रेडियो पर समय.समय पर प्रसारित होती है जिनका वे लाभ उठा रहे हैं। किसान राजेंद्र सिंह का कहना है कि खेतों में बच्चों को रेडियो सुनाकर उन्हें प्रसन्न रखा जाता है।
उधर रेडियो विक्रेता रवि कुमार ने बताया कि वे 30 वर्षों से रेडियों बेचने का काम करते आये हैं किंतु 15 वर्ष पहले प्रतिदिन 50 से 60 रेडियो बिक जाते थे किंतु अब दिन में अधिकतम दो बिक पाते हैं। अकेले रेडियो से रोटी रोजी कमान कठिन है। अब वह जमाना बीत गया है जब रेडियो की मांग थी।
रेडियो मैकेनिक्स सुरेश कुमार का कहना है कि कभी प्रतिदिन 10 से 15 रेडियों सुधारने का काम करते थे किंतु अब तो एक दिन में एक भी नहीं आता। टीवी एवं मोबाइल क्रांति के चलते रेडियो की मांग घटी है और उनकी रोटी रोजी मोबाइल ने छीन ली है। कभी रेडियो सुधारने एवं नए रेडियो बेचने का कार्य करते थे किंतु अब यह काम सिमटता जा रहा है। 2011 में यूनेस्को ने 13 फरवरी को रेडियो दिवस घोषित किया था। विगत वर्षों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात ने रेडियों का क्रेज बढ़ाया है। गांवों में तो एक या दो रेडियो ही मिल पाते हैं।
फोटो कैप्शन 13:कनीना का किसान अपने बच्चों को संगीत सुनाते हुये।
साथ में रवि कुमार एवं सुरेश कुमार
नशा तथा कुरीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने का लिया फैसला
***************************************************************
************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। गांव नौताना में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह में उपस्थित जनों ने सर्वसम्मति से नशा तथा कुरीतियों के खिलाफ गांवों तथा शहरों में जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया।
जयंती समारोह के मुख्य अतिथि ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने समाज सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए नौताना निवासी महाशय रामचंद्र नंबरदार को सम्मानित किया। पूर्व जिला पार्षद चंद्रकला यादव ने महर्षि दयानंद के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर विचार प्रकट करते हुए लोगों से उनके सिद्धांतों तथा आदर्शों पर चलने की अपील की। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से बेटों तथा बेटियों में भेदभाव नहीं करने तथा बेटियों की परवरिश भी बेटों के समान ही करने की अपील की। इस अवसर पर इंद्र सिंह, खूब राम, धर्मपाल, दयाराम बाबूजी, संतलाल मिस्त्री, धर्मपाल, वीरेंद्र यादव वारंट ऑफिसर, नरेंद्र नंबरदार, डा. विकास यादव, डॉक्टर पूनम यादव, प्रकाश देवी, उगन्ता देवी और शुभांता देवी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 12: महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के अवसर पर रामचंद्र नंबरदार को सम्मानित करते हुए।
एसडी स्कूल ककराला में पीटीएम का हुआ आयोजन
-1035 अभिभावक पहुंचे
*****************************************
**********************************************
*****************************************
कनीना की आवाज। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 1035 अभिभावकों ने भाग लिया। सभी अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य के लिए विद्यालय प्रबंधन व सभी संबंधित अध्यापकों के साथ अध्ययन संबंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व विषयों पर विमर्श किया। सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की दिनचर्या उनके व्यवहार समय-सारिणी, रुचि आदि से संबंधित पहलुओं से प्रबंधन व संबंधित अध्यापकों से परिचित करवाया और अपने बच्चों की रिपोर्ट लेने में रुचि दिखाई।
विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बैठक जागरूक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय विचार विमर्श करने व बच्चों के लिए सही मार्ग का चुनाव व सहयोग का आधार है। उन्होंने कहा कि बैठक अध्यापक एवं अभिभावकों का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम् भूमिका होती है।
फोटो कैप्शन 9: एसडी स्कूल में पीटीएम का नजारा।
महर्षि दयानंद की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक-राव मोहर सिंह
*********************************************************
******************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाएं तत्कालीन समाज में जितनी लोकप्रिय थी वे आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं। ये विचार राव मोहर सिंह प्रधान ने कनीना के आर्य समाज मंदिर में महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती पर खंड के नौ आर्य समाजों के प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन में कहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वामी जी शिक्षाएं आज भी समाज की बुराइयों पर कुठाराघात करती हैं और समाज की बुराइयों को मिटाने में अहं योगदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा की आज हम सबको स्वामी दयानंद के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है वरना हमारा देश संस्कारों में काफी पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा की समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की सख्त से सख्त जरूरत है जिससे समाज का भला हो पाएगा वरना समाज गर्त में चला जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वामी जी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा की आज हम सबको स्वामी दयानंद के बताए मार्ग पर चलने की सख्त जरूरत है वरना हमारा देश संस्कारों में काफी पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा की हमें आर्यव्रत समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की जरूरत है जिससे हमारा तो भला होगा ही साथ में समाज में फैली बुराइयां भी दूर हो जाएगी और एक स्वच्छ समाज की शुरूआत होगी।
इस मौके पर बलवान सिंह आर्य ने कहा कि आर्य समाज का काम समाज में व्याप्त बुराइयों का अंत करना है। आर्य समाज ने महर्षि दयानंद के वक्त से समाज में व्याप्त बुराइयों का नाश करना शुरू किया था जो आज भी उनके पदचिह्नों पर चलकर दूर की जा रही हैं। इस मौके पर एक हवन भी आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न लोगों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर इंद्रलाल शर्मा, संतलाल आर्य धनौंदा,मनफूल सिंह आर्य कनीना, संतलाल आर्य धनौंदा, ओमप्रकाश ठेकेदार भडफ़, प्रहलाद सोनी भडफ़, राजेंद्र सिंह आर्य कनीना मंडी,बलवान सिंह सिंह आर्य, कृष्ण प्रकाश गुरुजी, सरला लता, राजबीर एवं हरफूल सिंह रसूलपुर, राम सिंह साहब गाहड़ा, बुधराम आर्य गाहड़ा, हंसराज रामबास आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर आरडी शास्त्री, राकेश आर्य, विरेंद्र कैमला, मा. रामप्रताप आर्य आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 11: कनीना आर्य समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान राव मोहर सिंह।
सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर धरना नौवें दिन रहा जारी
- सोमवार से शुरू होगा आमरण अनशन
*****************************************
*************************************************
****************************************
कनीना की आवाज। कनीना मंडी की करीब एक किमी सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना नौवें दिन भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज धरने को विभिन्न लोगों ने अपना समर्थन दिया लेकिन सरकार और प्रशासन नही जाग रहे है। अभी तक पूर्व सीपीएस अनीता यादव, ठाकुर अतरलाल एवं ग्रामीणों ने मौके पर जाकर समर्थन दिया है।
अब सोमवार से आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर आमरण अनशन करेगी जिसमें पांच पांच लोग प्रतिदिन आमरण अनशन पर बैठेंगे जब तक कि सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता। हरेंद्र एवं धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि सड़क का इतना बुरा हाल है कि रात को सड़क पर कोई ना कोई दुपहिया वाहन चालक गिर जाता है और बुजुर्ग महिलाओं के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। उनका कहना है कि कनीना तो सिर्फ नाम का ही शहर है। यहां तो गांव जितनी भी सुविधा भी उपलब्ध नही है।
महिलाओं ने कहा कि इतना होते हुए भी सरकार और प्रशासन नही जागा जिसके चलते आमरण अनशन का निर्णय लिया गया है। एडवोकेट सत नारायण यादव ने बताया सोमवार से आम पार्टी के लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि धरने को लेकर के विगत दिनों विभिन्न नेता भी पहुंचे और उन्होंने भी आश्वासन दिया की सड़क निर्माण होने तक वे उनके साथ है। उधर अनिश्चितकालीन धरने से पहले हरेंद्र शर्मा एवं ठाकुर अतरलाल ने इस सड़क को लेकर एक-एक ज्ञापन भी एसडीएम कनीना को दिया था जिसमें मांग की थी कि सड़क मार्ग को पूर्ण किया। उसे निर्मित किया जाए। यह सड़क मार्ग कनीना मंडी की आत्मा है इसे ठीक कर दिया जाए तो किसानों के लिए सबसे अधिक लाभ और विभिन्न गांव विशेषकर 20 गांवों के किसानों के लिए प्रमुख सड़क होगी। इस सड़क मार्ग का पुनर्निमाण 2017 में किया गया था किंतु कुछ ही समय में खराब हो गई। सड़क खराब होने के बाद से बार-बार इस सड़क को पुन:निर्मित किए जाने की बात चली किंतु कोई परिणाम नहीं आया। यहां तक कि कनीना मंडी के लोगों ने व्यंग्यात्मक बैनर भी लगाए कि सावधान-आगे सड़क में गड्ढे हैं ताकि अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हो किंतु किसी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। कनीना मंडी वासियों की सड़क की मांग बहुत पुरानी है। सड़क व्यापारियों के लिए अहं मुद्दा है। सड़क खराब होने से व्यापारी वर्ग परेशान है। व्यापारियों तक ग्राहक इसी सड़क का प्रयोग करके पहुंचते हैं। सबसे अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान के अलावा रेलवे स्टेशन, बैंकों की शाखाएं तथा विभिन्न नेताओं के आवास भी यहां है। इन हालातों को देखते हुए यह सड़क मार्ग बनाना बहुत जरूरी बन गया है।
मिली जानकारी अनुसार पालिका द्वारा इस सड़क सहित 49 विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित कर मंजूरी के लिए भेजा था जो मंजूर होकर न आने के कारण यह मामला अधर में अटका हुआ है।
उधर सड़क निर्माण कार्य का मुद्दा दैनिक जागरण ने बहुत पहले से ही उठाया था। किंतु ठीक न करने के बाद विभिन्न लोग आम आदमी के साथ जुड़ते चले गये। सरकार की ओर से कोई नेता या मंत्री अभी तक नहीं पहुंचा है।
फोटो कैप्शन 10: धरना स्थल घर बैठे लोग
गुम हुए 2 लड़कों की मिली लाश
-कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग के गेहूं के खेतों में मिले मृत
**************************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। 9 फरवरी को बारात में गये दो युवक अचानक गुम हो गये थे जिनका गुमशुदगी का मामला कनीना थाने में दर्ज करवाया गया था। रविवार को दोनों की लाश कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग के गेहूं के खेतों में मिली है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्ट मार्टम करवा उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त विवरण अनुसार रामकिशन गांव झोलरी जिला रेवाड़ी ने पुलिस में 9 फरवरी को उनके पुत्र विवेक उर्फ छोटू की गुमशुदगी की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस में बताया कि 9 फरवरी को झोलरी से मालवाड़ा गांव एक बारात में उनका लड़का गया था। उनके साथ हितेश उर्फ खेतू भी था। दोनों बारात से कहीं चले गए थे। जिसके गुमशुदगी का मामला कनीना पुलिस में दर्ज करवा दिया गया था।
रविवार को रामकिशन झोलरी को सूचना मिली कि उनका कि उनका लड़का विवेक व हितेश डिस्कवर मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग के पास गेहूं के खेतों में मिले हैं। सूचना पाकर रामकिशन व अन्य व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने लड़के विवेक और छोटू हितेश उर्फ खेतू को पहचान लिया। उन्होंने पुलिस में कहा है कि विवेक आवेश देश की मौत अचानक रोड पर मोड़ आने से मोटरसाइकिल रोड से नीचे उतर गई और पानी की हौदी(पाउंडी)मोटरसाइकिल टकरा गई। इससे किसी का कोई कसूर नहीं है। कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शवों का पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों को सौंप दिये हैं जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
फोटो कैप्शन 7: सेहलंग गांव के पास गेहूं के खेतों में पड़ी लाशों की जानकारी लेती पुलिस।
20 दिनों की छुट्टी लेकर घर पर आये हुये नायक अरूण कुमार की करंट से मौत
-पूरे सम्मान के साथ की अंत्येष्टि
********************************************************************
******************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। उपमंडल के गांव ककराला में खेत में पानी देते समय 20 दिनों की छुट्टी लेकर घर पर आये हुये नायक अरूण कुमार की करंट से मौत हो गई। पूरे सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि ककराला में कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ककराला निवासी अरूण कुमार 11 कुमाऊं रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात था। जो 20 दिनों की छुट्टी के साथ अरुणाचल प्रदेश यूनिट से अपने गांव ककराला में आया हुआ था। शनिवार को खेत में लाईन बदलते समय बिजली की लाईन को पाइप छूने की वजह से अरूण कुमार की मौत हो गई। जिसे कनीना अस्पताल में लाया गया। जहां से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ अस्पताल भिजवा दिया गया जहां से उनके शव का पोस्ट मार्टम करवा पूरे सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई।
मृतक के पिता राज सिंहने बताया कि उसका लड़का अरूण कुमार 11 कुमाऊं रेजीमेंट में अरुणाचल प्रदेश यूनिट में अपनी सेवाएं दे रहा था। जो इस समय घर पर छुट्टी लेकर आया हुआ था। शनिवार को जो करीब 12:30 बजे खेत में लाईन बदलने के लिए गया था। जहां पर लाइन बदलते समय उसका पाईप बिजली के तारों के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार को 11 कुमाऊं रेजीमेंट में अरुणाचल प्रदेश यूनिट के सैनिकों एवं ग्रामीणेां ने पूरे सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की। उनकी अंतिम यात्रा एक फोर व्हीलर के शव को रख बैनर लगाकर शहीद के नारों के साथ शमशानघाट तक ले जाया गया जहां उनकी यूनिट की टुकड़ी ने ससम्मान सहित अपने साथी को विदाई दी।
फोटो कैप्शन 8: 11 कुमाऊं रेजीमेंट की टुकड़ी के साथ अरूण के शव की अंतिम यात्रा ककराला निकालते हुए।
अच्छी पहल
नशा मुक्ति को लेकर कनीना में दौड़ प्रतियोगिता का किया आयोजन
- 40 प्रतिभागियों ने लिया भाग,400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में निशू झगड़ोली रहे पहले स्थान पर
**********************************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज। नशा मुक्ति अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं युद्धवीर हिंदू टीम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजकीय महाविद्यालय में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 40 युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि अशोक कोच, विशिष्ट अतिथि विक्रम कोच ने रिबन काटकर किया। दौड़ दो श्रेणियों में आयोजित किया गया। जिसमें पहली श्रेणी में 20 युवाओं को दौड़ाया गया उसके बाद दूसरी श्रेणी में भी 20 युवाओं को दौड़ाया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कोच ने कहा कि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद हिंदू टीम के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान के तहत यह दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव व विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। नशा मुक्त व्यक्ति ही समाज को नई दिशा व दशा प्रदान कर सकता है। आयोजनकर्ता युद्धवीर हिंदू ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा समय.समय पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। टीम का उद्देश्य है कि युवा नशे की तरफ ना जाए और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आगे बढ़े देश का नाम रोशन करें। खेल में भी युवा भविष्य बना सकते हैं। सरकार द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी और विभिन्न प्रकार के इनाम देकर सम्मानित किया जाता है। दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर निशू झगडोली रहे। जिसको 3100 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर सोनू बुचावास रहे जिसको 21 सौ रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर जतिन सीहोर रहे जिसे 11 सौ रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद चौथे स्थान से दसवें स्थान पर रहने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1000 रुपये का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बिट्टू लांबा गौ रक्षा दल, पवन कोका, गगन आजाद परमजीत दिनेश बिशु भूपेंद्र हैप्पी साहिल, ऋतिक अशोक, दीपक, उत्सव सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 2: दौड़ में भाग लेते विभिन्न धावक।
जीआर स्कूल स्कालरशिप में बच्चों की रही भारी भीड़
*******************************************
***********************************************
*************************************************
कनीना की आवाज। जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना के प्रांगण में रविवार को स्कालरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में आसपास के क्षेत्र के लगभग 1772 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें कक्षा दूसरी से कक्षा ग्यारहवीं तक विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित थी। प्रश्न पत्र प्रत्येक कक्षा के अनुसार तैयार किए गए थे। प्रत्येक प्रश्न पत्र 90 अंक का था। इस परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी को स्कूल प्रबंधन द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय के संचालक श्री विजयपाल यादव ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों को हम नया आयाम दे रहे है ताकि आगे चलकर वे नया कीर्तिमान हासिल कर सके।
फोटो कैप्शन 3: जीआर स्कूल के स्कालशिप टेस्ट में भाग लेते विद्यार्थी।
शिविर का 110 रोगियों ने उठाया लाभ
****************************************
***********************************************
*******************************************
कनीना की आवाज। लाला शिवलाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन कनीना मंडी में सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा कनीना द्वारा 59वां हृदय रोग, नेत्र रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। मेट्रो अस्पताल हृदय रोग संस्थान रेवाड़ी से डॉ अश्विनी यादव के हृदय रोग विशेषज्ञ, डा अमित एवं तेजपाल नेत्र रोग विशेषज्ञों ने अपनी पूरी टीम के साथ सेवा प्रदान की। इस अवसर पर ईसीजी, बीपी, शुगर की जांच निशुल्क की गई। कैंप में दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गई। शिविर में 110 रोगियों ने लाभ उठाया। उल्लेखनीय है कि यह शिविर हर महीने के दूसरे रविवार को आयोजित होता है।
इस मौके पर सेवा भारती शाखा कनीना के प्रधान सुरेश शर्मा, राकेश सिंगल, अमित सिंगल,विनय शर्मा पार्षद सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती कनीना आर्य समाज मंदिर में प्रतिदिन शाम 3:30 बजे से 5:30 बजे तक निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाता है। इस मौके पर डाक्टरों की टीम में प्रवीण, राकेश, मनीषा, अन्नू,लीला के अलावा नरेश शर्मा पूर्व पार्षद, सुरेश शर्मा प्रधान,अमित सिंघल, श्यामसुंदर,योगश अग्रवाल, जगदीश आचार्य, डा वेद शर्मा, प्रेम सिघल,शिव कुमार अग्रवाल सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 4: मरीजों की जांच करते डॉक्टरों की टीम
माडल संस्कृति स्कूल कनीना की छात्रा हिमांशी का माडल प्रदेशभर में रहा प्रथम
-प्राचार्य ने समस्त स्टाफ ने दी बधाई
***********************************************************
******************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा हिमांशी के माडल एक्सरसाइज बेंच को प्रथम स्थान मिला है।
प्राचार्य सत्यपाल धूपिया ने बताया कि 9 फरवरी से 11 फरवरी तक एससीईआरटी गुरुग्राम में संपन्न इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से भारी संख्या विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें नितिन मुदगिल पीजीटी रसायनशास्त्र के मार्गदर्शन में छात्रा हिमांशी द्वारा बनाया गया माडल एक्सरसाइज बेंच को प्रथम स्थान मिला है। यह मॉडल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर आधारित था। इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त स्टाफ सदस्यों, छात्रा हिमांशी उसके अभिभावकों को फोन पर बधाई दी है।
प्राचार्य श्री धूपिया ने बताया कि हाल ही में घोषित एनएमएमएस-2022 में आठवीं कक्षा के छात्र धु्रव यादव ने सफलता प्राप्त की है। इससे पूर्व भी विद्यालय के छात्र आर्यन ने कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। खंड स्तर, जिला स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक अन्य प्रतियोगिताओं में माडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
फोटो कैप्शन 01: छात्रा हिमांशी का माडल जिसे प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान मिला है।
धनौंदा स्कूल के चार विद्यार्थियों का एनएमएमएस में हुआ चयन
--इंदु पूरे जिला में तृतीय स्थान पर रही।
*******************************************************
**********************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा के नेशनल मींस कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा(एनएमएमएस) में 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिनमें इंदु ,यश,योगेंद्र कुमार और कुशाल प्रमुख है। उल्लेखनीय की विगत वर्ष भी इस विद्यालय से छह विद्यार्थियों का चयन हुआ था। प्राचार्य ने समस्त विद्यार्थियों,अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है। इंदु पूरे जिला में तृतीय स्थान पर रही।



































No comments:
Post a Comment