Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, February 14, 2023

 
शक्कर मेला 3 मार्च को
-संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ की याद में लगता है मेला
*****************************************************
***********************************************************
***************************************
***************
कनीना की आवाज। 3 मार्च को कनीना का प्रसिद्ध पर्व संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ मेला लगने जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश से अपार भीड़ जुटती वही दंगल, घोडिय़ों की दौड़, ऊंटों की दौड़ आदि देखने को मिलते हैं। वास्तव में यह पर्व 3 दिन लगातार चलता है। पपहले दिन रात्रि को जागरण तो दूसरे दिन दंगल, घुड़दौड़, ऊंटदौड़ एवं मेला लगता है। तीसरे दिन साधु-संतों एवं आए हुए भक्तों को विदा किया जाता है।
 संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ मेले को शक्कर मेला नाम से भी जाना जाता है। शक्कर को अक्सर चीनी मान लेते हैं लेकिन क्षेत्र के लोग गुड़ जैसे रंग की शक्कर कह जाती है जो यहां प्रसाद के रूप में बांटी जाती है। इसलिए शक्कर मेला कहते हैं। भक्तजन घर से शक्कर का प्रसाद लेकर बाबा को अर्पित करने के लिए पहुंचते हैं। यह परंपरा लंबे अरसे से चली आ रही है। वैसे तो हर मेले में अलग-अलग प्रसाद वितरित करने की परंपरा है किंतु इस मेले में शक्कर का प्रसाद ही अर्पित किया जाता है। शक्कर का प्रसाद क्यों अर्पित किया जाता है इसके बारे में अधिकांश लोगों का कहना है कि पुराने समय में शक्कर प्रमुख रूप से खाई जाती थी इसलिए यह अर्पित की जाने लगी जो आज भी परंपरा के रूप में कायम है।
 बुजुर्ग मेहरचंद बताते हैं की पुराने समय से ही शक्कर मेला भरता आ रहा है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए शक्कर प्रयोग में लाई जाती रही है। शक्कर आहार में शामिल किया गया था इसलिए शक्कर को ही खाने के लिए तथा अर्पित करने के लिए भी प्रयोग करते आ रहे हैं। इन दिनों दुकानों पर कनीना क्षेत्र में केवल शक्कर ही शक्कर नजर आती है। प्रसाद के रूप में आई शक्कर को इकट्ठा करके संत शिरोमणि मोलडऩाथ आश्रम में रख दिया जाता है जिसे बाद में प्रयोग किया जाता है या गौशाला को दान दिया जाता हैं
 इस संबंध में कमला देवी का कहना है कि इतनी भारी मात्रा में शक्कर संत शिरोमणि मोलडऩाथ पर चढ़ाई जाती जो पहली बार किसी मेले में देखने को मिलती है। संत आश्रम के आस पास विन्नि धार्मिक स्थानों पर मेले के दिन शक्कर ही चढ़ाई जाती है। पास में करीब एक दर्जन धार्मिक स्थान सभी पर शक्कर नजर आती है क्योंकि शक्कर पुराने समय से लोग सेहत बनाने के लिए काम में लेते आये हैं।
 भगत सिंह का कहना है कि वे तथा उनके पूर्वज भी शक्कर प्रसाद बांटते आये हैं क्योंकि संत मोलडऩाथ के समय शक्कर ही सबसे ज्यादा प्रचलन में थी। इसलिए तो प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है।
 भीम सिंह का कहना है कि शक्कर उस जमाने से खाने में प्रयोग की जाती थी। शक्कर संत को भी पसंद थी। शक्कर आज भी प्रचलन में है और शक्कर को घर-घर में बांटा जाता है। मेले की बड़ी विशेषता है कि घर-घर में शक्कर को बांटा जाता है प्रसाद भी शक्कर का दिया जाता है ऐसा लगता है कि पूरा कस्बा ही शक्करमय हो जाता है। इसलिए प्रमुख रूप से शक्कर मेला नाम से जाना जाता है।
फोटो कैप्शन: भीम सिंह, कमला देवी, मेहरचंद भगत सिंह तथा
फोटो कैप्शन 01: संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ आश्रम








कोटिया में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
-शिविर में रक्तदाताओं ने 56 यूनिट रक्त किया दान
************************************************
*****************************************************
****************************************
**********
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव कोटिया में पुलवामा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह जनसेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में बसपा नेता ठाकुर अतरलाल रहे। जिन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए युवाओं को कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने वाले ही असली समाज रत्न है। उन्होंने रक्त कैंप का निरीक्षण किया तथा रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को आगामी 23 मार्च शहीद दिवस पर युवा गौरव अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की। फाउंडेशन के निदेशक पुष्कर, सतीश पंच, हरीश, अनूप यादव, पदमचंद शर्मा, मा. जगराम ने मुख्यातिथि अतरलाल का स्वागत किया। शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
 इस अवसर पर वेदप्रकाश, पप्पू, महेन्द्र,पूर्व सरपंच हरि सिंह, विजयपाल पूर्व सरपंच, हवा सिंह, नत्थूराम, पुष्कर, राजेन्द्र, पुष्पेन्द्र, वेदप्रकाश, नरेश, सतीश कुमार, सुन्दरलाल, सूबे सिंह, पदमचंद शास्त्री, दीपक शर्मा, रवि, मनोज कुमार, राजवीर, अशोक, मा.जगराम, ईश्वर सिंह प्रधान कमेटी, नितेश, हैप्पी, पंकज, विनेश, सतीश पंच, अनूप यादव आदि अनेक मौजीजान उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 09: रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते मुख्य अतिथि ठाकुर अतरलाल।









बजट से उम्मीद
कनीना क्षेत्र में खोला जाए बेहतर दर्जे का स्टेडियम
-ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोच लगाए जाए
*********************************************
*****************************************************
****************************************
**********
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी राज्य, रााष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर रहे हैं। अकेले कनीना उप मंडल के बाघोत गांव में एक सौ के करीब पहलवान है जो अपना नाम कमा रहे हैं। कनीना में छितरोली तथा आसपास गांवों के अनेकों खिलाड़ी हुए हैं तथा सैकड़ों खिलाड़ी उनके पद चिन्हों पर चल कर आगे बढऩे का प्रयास कर रहे हैं किंतु उनके लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। कनीना उपमंडल होते हुए भी यहां बेहतर दर्जे का कोई स्टेडियम नहीं है। यही नहीं कनीना के बाघोत में बेहतर अखाड़ा स्थापित कर कोच भी लगाए जाने की मांग इस बजट में की गई है। क्या कहते पहलवान और खिलाड़ी-
शर्मिला धनखड़ अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी का कहना है कि खिलाडिय़ों को वो सुविधाएं मिले ताकि वे देश विदेश में अपना नाम रोशन कर सकें। युवा खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम का अभाव है।
 खेड़ी तलवाना के जसमेर कोच राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं, का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यदि अच्छे स्टेडियम स्थापित होंगे तो ग्रामीण क्षेत्रों से होनहार खिलाड़ी आगे आएंगे और नाम कमाएंगे। कनीना उपमंडल होते हुए भी स्टेडियम का अभाव है।
 जगदीश पहलवान राष्ट्रीय अवार्डी का मानना है कि बाघोत जैसे छोटे से गांव में ही जब सैकड़ों पहलवान पैदा हुए हैं और नाम कमा रहे हैं तो क्यों न दूसरे क्षेत्रों में भी अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि नये खिलाड़ी उभर कर आएंगे। उन्होंने अच्छे कोच क्षेत्रवासियों को देने की मांग उठाई है। सत्यवीर रेलवे अवार्डी का कहना है कि जब संसाधन नहीं होंगे तो खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। संसाधनों की कमी झलक रही है और ये संसाधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने चाहिए ताकि हर क्षेत्र में खिलाड़ी नाम कमाए।
 महावीर आरपीएफ कोच का कहना है कि प्रतिभा का मौका जब किसी को मिलेगा तो निखार आएगा और प्रतिभा तभी निखरेगी जब कोई उत्तम दर्जे का स्टेडियम होगा। ऐसे में उन्होंने स्टेडियम स्थापित करने की मांग की है।
 महावीर फौजी कोच का कहना है कि खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। बस उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा। उनके लिए स्टेडियम, अखाड़ा, कोच आदि सभी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए ताकि वे प्रतिभा दिखा सके। और इस बजट में ये सभी सुविधाएं प्रदान कर दी जाए तो निश्चित रूप से भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर पाएंगे।
फोटो कैप्शन: महाबीर कोच आरपीएफ, जगदीश पहलवान, जसमेर कोच,महावीर फौजी कोच, सत्यवीर रेलवे आरर्डी, शर्मिला छितरौली खिलाड़ी।








मातृ-पितृ दिवस मनाया गया
************************************
****************************************
***************************************
****
कनीना की आवाज। एसएम गीता उच्च विद्यालय मातृ-पितृ दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने माता-पिता की सेवा, वर्तमान में युवाओं की सोच को माता पिता के प्रति उनके कर्तव्य व्यवहार को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनसे सभी को प्ररणा मिली। कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि विद्यार्थी अपने अपने घर से पूजा की थाली सजा कर लाए और अपने माता पिता अथवा दादा-दादी की पूरे मनोभाव से पूजा अर्चना की तथा अपने बुजुर्गों की हमेशा सेवा करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक माता-पिता की करीब 80 फीसदी उपस्थिति रही। प्रधानाचार्या साधना गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पढ़ाई के साथ-साथ सर्वोत्तम संस्कार लाये जाए। हमारी संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है। संगीता ने कहा कि हमें हर दिन की माता-पिता की पूजा करनी जरूरी है। मंच संचालन करते हुए सरवंता ने बताया कि मां का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। मां के आशीर्वाद के बिना देवता प्रसन्न नहीं होते। अभिभावकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। दीपचंद ने कहा कि इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम पर भी मनाए जाने चाहिए ताकि बच्चों में संस्कृति का ज्ञान हो सके। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ  व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 6:विद्यार्थी मातृ पितृ दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते








कोटिया स्कूल के विद्यार्थियों का ट्विनिंग कार्यक्रम संपन्न
-नवोदय विद्यालय का किया विद्यार्थियों ने भ्रमण
******************************************
************************************
**************************************
*
कनीना की आवाज। हरियाणा शिक्षा विभाग की समग्र शैक्षिक मानकों में सुधार के लिए लागू की गई ट्विनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटिया के विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय करीरा का भ्रमण किया। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के मुख्याध्यापक महीपाल सिंह बाघोत ने तैयार की।  कक्षा छठी से 8वीं तक के 13 छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय रेखा के नेतृत्व में इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
 विद्यार्थियों ने कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय के भ्रमण के अलावा विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आपस में विभिन्न विषयों पर संवाद किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित की गई।  प्राचार्य नवोदय राजीव सक्सेना ने उनका सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और उन्हें पुरस्कृत भी किया। नवोदय विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो कैप्शन 8: कोटिया स्कूल के विद्यार्थी ट्विनिंग कार्यक्रम में।






 करीब 5 माह बाद मारपीट का मामला दर्ज
************************************
************************************
***************************************
**
कनीना की आवाज। बवानिया के कविंद्र सिंह ने दौंगड़ा अहीर चौकी में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस में कविंद्र ने कहा है कि सतवीर, अजीत रवि ने उनसे पैसे ले रखे थे। दिवाली 20 अक्टूबर 2022 के दिन रुपये मांगने गया तो एक कोटड़ा के कुलदीप के साथ बैठकर तीनों रवि ,अजीत और सतवीर शराब पी रहे थे। पैसे मांगे तो उन्होंने मार पिटाई की। जिसके बाद कविंद्र को एक निजी अस्पताल, तत्पश्चात कनीना उप नागरिक अस्पताल, तत्पश्चात महेंद्रगढ़ ले जाया गया वहां से उन्हें पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। वहां से नारनौल निजी अस्पताल में इलाज चला। 29 अक्टूबर को छुट्टी मिली। तत्पश्चात मानसिक हालत ठीक न होने के कारण अब उन्होंने मामला दर्ज करवाया है। कनीना पुलिस ने मार पिटाई का मामला दर्ज कर लिया है।








खैराना में मार पिटाई, मामला दर्ज
**********************************************
*************************************************
***************************************
***
कनीना की आवाज। संजय कुमार खैराना निवासी ने उसके साथ मारपीट आई का मामला दर्ज करवाया है। संजय कुमार ने कहा है कि वह 22 जनवरी को अपनी दुकान पर बैठा था इसी दौरान सोनू एवं संजय दुकान बंद करने की धमकी देने लगे। उन्होंने उसने संजय के साथ गाली गलौज किया दुकान में घुसकर दैनिक बिक्री के 3500 तथा 50 हजार रुपये विक्रम नामक व्यक्ति की लड़की की शादी के लिए उसने उधार लेकर रखे थे, वे भी अपनी जेब में डाल लिये। दुकान का ताला बंद करने के आया तो सोनू एवं संजय ने मार पिटाई शुरू कर दी तत्पश्चात रामानंद और कमला आ गए । चारों ने उसे संजय को साथ मारपीट की। संजय बेहोश हो गया जब उसने स्वजनों को बुलाया तो जेब से 53500 रुपये गायब मिले। उन्होंने इन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया है।






कनीना में कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजित
-शिविर में 200 किसानों ने लिया भाग
*****************************************
***********************************************
************************************
************
कनीना की आवाज। कनीना के संत शिरोमणि मोलडऩाथ आश्रम परिसर में प्राकृतिक खेती के खंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 200 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एसडीएम सुरेंद्र ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल कृषि अधिकारी अजय कुमार ने की।
एसडीएम सुरेंद्र ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने हर प्रकार की विभागीय सहायता के लिए किसानों को आश्वस्त किया । कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पूनम यादव व राजपाल ने प्राकृतिक खेती के उपलक्ष्य में किसानों को मोटे अनाजों के बारे में जानकारी दी। प्राकृतिक खेती के ऊपर डा. राजपाल ने विस्तार से चर्चा की और किसानों को जागरूक किया। इसी कड़ी में पशुपालन विभाग से उप मंडल अधिकारी डॉक्टर आईपीएस चौहान व पशु चिकित्सक अजय कुमार ने मवेशियों के स्वास्थ्य पर चर्चा की।
उपमंडल कृषि अधिकारी महेंद्रगढ़ अजय कुमार ने विभागों के बारे में विस्तार से चर्चा की व किसानों को हर प्रकार की सहायता के लिए विभाग की तरफ से आश्वस्त किया।
प्रशिक्षण शिविर का मुख्य थीम प्राकृतिक खेती और अंतर्राष्ट्रीय मिलट वर्ष 2023 से संबंधित था ।  पूनम यादव ने अंतरराष्ट्रीय  मिलट वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में किसानों को मोटे अनाजों के बारे में जानकारी दी। प्राकृतिक खेती के ऊपर  डॉक्टर राजपाल ने विस्तार से चर्चा की और किसानों को जागरूक किया।
       अपने मुख्य अतिथिय  संबोधन में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए आह्वान किया वह हर प्रकार की विभागीय सहायता के लिए किसानों को आश्वस्त किया ।अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपमंडल कृषि अधिकारी महेंद्रगढ़ अजय कुमार ने विभागों के बारे में विस्तार से चर्चा की व किसानों को हर प्रकार की सहायता के लिए विभाग की तरफ से आश्वस्त किया। कार्यक्रम में खंड कृषि अधिकारी मनोज कुमार, कृषि विकास अधिकारी विकास, बीटीएम मनीशा, अरविंद, कविता, शंकर ,राहुल, भूपेंद्र, महेश, कुलदीप सहित लगभग 200 किसानों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन 4: एसडीएम कनीना को पगड़ी पहनाते हुए।
            5: कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी।






एनएचएम की तर्ज पर रोजगार की गारंटी दे सरकार
-एसडीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन
**************************************************
******************************************************
*************************************
*******
कनीना की आवाज। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के सदस्यों ने मंगलवार को एसडीएम के माध्यम से हरियाणा सरकार मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए संघ के सदस्य विजय यादव ने कहा कि सरकार को चाहिए की सभी कंप्यूटर आपरेटरों को एनएचएम व एसएसए की तर्ज पर रोजगार की गारंटी दे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर डीआईटीएस कर्मचारियों को ना तो स्वास्थ्य की गारंटी मिल रही है न ही नौकरी की। कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मांग करते हुए कहा कि डीआईटीएस में कार्यरत कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्विस बाइलाज जारी किया जावें ताकि कर्मचारियों को एनएचएम व एसएसए की तर्ज पर लागू हो सके। उन्होंने कहा कि डीआईटीएस में कार्यरत कर्मचारियों का डाटा हरियाणा कौशल रोजगार के पोर्टल पर दर्ज कर दिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग कि है कि उनको वापस दोबारा डीआईटीएस में भेजा जावे। इसके साथ-साथ डीआईटीएस कर्मचारियों का वेतमान 21 हजार रुपये से अधिक है। कर्मचारियों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया जाए ताकि किसी प्रकार की बीमारी होने के कारण समुचित उपचार समय पर मिल सके। अधिकतर कर्मचारियों की घर की हालत खस्ता है जिससे वे उचित उपचार भी समय पर नहीं ले सकते है। जिला उप प्रधान ने मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों को मेडिकल अवकाश, अर्जित अवकाश व पितृत्व अवकाश का भी प्रावधान किया जावें। कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि व डीए का लाभ प्रदान किया जावे। इस मौके पर सुनील कुमार, मनोज सैनी वीरेंद्र सिंह स्टेनो, राकेश यादव, रेखा यादव, मनीष गर्ग आदि कंप्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 2: कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के सदस्य एसडीएम को ज्ञापन देते हुए।























अप्रोच मार्गों की हालत बिगड़ी, जर्जर हुये मार्ग
*******************************************
****************************************
***
कनीना की आवाज। यूं तो कनीना कस्बे के मुख्य मार्गों की हालात भी जर्जर है किंतु अप्रोच मार्गों की हालत और भी जर्जर हो चली है। कनीना गाहड़ा मार्ग जो सीहोर तक जाता है जर्जर हो चुका है। कहीं गड्ढे तो कहीं सीवर लाइन तो कहीं घरों से निकलने वाले जल ने सड़क को जगह-जगह से जर्जर कर दिया है। आगे चलकर गाहड़ा से सीहोर एवं छीथरोली तक की हालात बुरी हो चली है। यह मार्ग चरखी दादरी जाने के लिए भी छोटा मार्ग माना जाता है।
उधर कनीना-छिथरोली मार्ग की हालात बदतर हो चली है। बाघोत महाशिवरात्रि का मेला 18 फरवरी को लगने जा रहा है, जहां पहुंचने के लिए महज 13 किलोमीटर दूरी पड़ती है जबकि कनीना से उन्हाणी होकर बाघोत तक पहुंचने की दूरी 20 किलोमीटर पड़ती है। ऐसे में कनीना-छीथरोली मार्ग की हालात सुधर जाए तो आवागमन और भी बेहतर बन जाएगा। यह मार्ग चरखी दादरी जाने का बेहतर माना जाता है। सीएसडी कैंटीन भी इसी मार्ग पर स्थित है जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है।
 कनीना कस्बे में जहां बस स्टैंड से अटेली टी-प्वाइंट तक का सड़क मार्ग ,कनीना थाने से अटेली सड़क मार्ग को जोडऩे वाला अप्रोच मार्ग तथा कस्बे के सभी अंदरूनी मार्ग जर्जर हो चुके हैं। इसी प्रकार से भी गांवों को मुख्य मार्गों से जोडऩे वाले मार्ग अति जर्जर हो चुके हैं। इसके चलते इन सड़क मार्ग पर चलना भी कठिन हो गया है। अधिकांश दुर्घटनाओं के पीछे भी सड़क मार्गों का अहम योगदान होता है। अगर इन सड़क मार्गों की सुध ली जाए तो कई जान बचाई जा सकती हैं। विगत दिनों हुई हल्की बूंदाबांदी ने भी सड़कों की हालत और भी बदतर बना दी है।
विभिन्न गांवों के रमेश दिनेश, सुंदर, महेंद्र आदि ने मांग की है कि जर्जर मार्गों की सुध ली जाए।







उपमंडल का दर्जा मिलने पर भी शिक्षा बोर्ड का मार्किंग सेंटर कनीना में नहीं
*****************************************************************
*******************************************************************
*************************************
***********************
कनीना की आवाज। कनीना को उपमंडल का दर्जा मिले लंबा अरसा बीत गया है किंतु अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कनीना में मार्किंग सेंटर सुनिश्चित नहीं किया गया है और न ही सितंबर माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए यहां कोई सेंटर बनाया जाता है। उप मंडल होते हुए भी सुविधा न मिलने से शिक्षकों में भारी रोष है।
  अध्यापक नेता सुनील कुमार, निर्मल, महेंद्र, केएस वशिष्ठ ने बताया कि कनीना खंड के 55 गांवों के शिक्षक जहां कनीना आना जाना सुविधाजनक समझते हैं किंतु उन्हें बोर्ड की मार्किंग के लिए या तो महेंद्रगढ़ या फिर नारनौल जाना पड़ता है या नारनौल जाना पड़ता है जिससे धन और समय की अधिक बर्बादी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कनीना उपमंडल है ऐसे में कनीना में मार्किंग सेंटर घोषित किया जाए वही सितंबर माह में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए भी यहां सेंटर बनाया जाए।









दिनभर चली शीत लहर
-तीन दिनों से फिर से ठंड बढ़ी
************************************
*************************************************
****************************************
******
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में एक बार फिर से को शीत लहर चल रही है। विगत तीन दिनों से ठंड बढ़ती जा रही है। सुबह से ही मौसम ठंडा रहता है। दिनभर धूप खिलती है किंतु तेज ठंडी हवा चलने से ठंड का एहसास होता रहता है। शीत लहर फसलों के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि अभी सरसों की फसल पकान की ओर जा रही है तथा गेहूं बड़ा होने लगा है। जिसके चलते उन्हें सर्दी का लाभ होगा। जितने समय तक  ठंड अधिक रहेगी फसल भी अच्छी पैदावार देगी। किसान खुश हैं।




No comments: