स्वामी शरणानंद का बलिदान दिवस मनाया जाएगा कनीना में 25 दिसंबर को
***********************************************************
**************************************************************
**********************************************************
कनीना। वैदिक धर्म के प्रचार व प्रसार में महान योगदान देने वाले स्वामी शरणानंद का बलिदान दिवस 25 दिसंबर को श्रीश्याम मंदिर कनीना में मनाया जाएगा। यह बलिदान दिवस आर्य समाज एवं विश्व हिंदू परिषद दोनों के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जाएगा। इस मौके पर दड़ौली आश्रम के स्वामी समर्पणानंद तथा स्वामी वि_ल गिरी बूचावास गौशाला मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सतीश आर्य ,आर्य समाज रसूलपुर होंगे वहीं कार्यक्रम आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठन कर रहें हैं जिनमें विश्व हिंदू परिषद, आर्य समाज, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्रीश्याम सेवक मंडल, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, श्रीश्याम मित्र मंडल आदि बलिदान दिवस में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिलावर सिंह तथा प्रधान आर्य समाज कनीना राव मोहर सिंह ने बलिदान दिवस के मौके पर श्रीश्याम मंदिर पहुंचने की अपील की है।
कनीना में लगाई 1026 कोरोना रोधी वैक्सीन
-31 दिसंबर तक चलेगा अभियान
**********************************************
**************************************************
कनीना। कनीना और सेहलंग अस्पतालों में शुक्रवार को करीब 1700 कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। कंप्यूटर आपरेटर पवन कुमार ने बताया कि कनीना के तहत उप नागरिक अस्पताल कनीनामें 1026 कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई जबकि पीएचसी भोजावास में 357, पीएचसी मुंडियाखेड़ा $259 डोज दी गई। इसी प्रकार से सेहलंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 699 तथा पीएचसी धनौंदा में 431 कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कालेज, बस स्टैंड कनीना तथा एसडीएम कार्यालय में भी केंद्र बनाए गए हैं। जिस दिन अवकाश होगा उस दिन एसडीम कार्यालय व कालेज में कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाती बाकी सभी जगह रविवार को भी कोरोना रोधी वैक्सीन दी जाएंगी। कोरोना रोग की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सत्र 2021-22 से लागू आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं, खुशी जताई
******************************************************
*********************************************************
कनीना। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले सभी स्कूलों की आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने इसे अनुमोदन कर दिया है। वर्ष 2021-22 से बोर्ड की परीक्षा लेने के प्रस्ताव को सरकार तक भेजा हुआ था जिसे अनुमोदित कर दिया है।
क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने खुशी जताई है। पूर्व अध्यापक नेता कंवरसेन वशिष्ठ, धर्मपाल शर्मा, सुनील कुमार यादव, राजेश कुमार नेता, निर्मल कुमार आदि ने खुशी जताई तथा कहा कि इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होंगा वहीं विद्यार्थी अधिक मेहनत करेंगे।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन
-भेजा एक ज्ञापन
*****************************************
*************************************************
कनीना। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा खण्ड कनीना की बैठक नेताजी मेमोरियल क्लब में अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को कामरेड सुभाष चंद्र एडवोकेट महासचिव ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने कहा कि 28 फरवरी 2022 को अपनी मांगों को लेकर चण्डीगढ़ विधान सभा में बजट स्तर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य मांग सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाने की है। न्यूनतम वेतन हर माह 28 हजार रुपये करने, वेतन हर माह की निश्चित तारीख को दिया जाए, मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायाजाए, ड्रेस का प्रतिवर्ष बजट 8000 रुपये तथा जोखिम भत्ता 10000 रुपये प्रतिवर्ष कराने, सफाई के उपकरण उपलब्ध कराने,सफाई कर्मचारी को मन माने तरीके से हटाने पर रोक लगाने, भविष्य निधि पेंशन स्कीम लागू करने, बढा हुआ वेतन फरवरी 2021 से घोषणा की थी, उस समय से ऐरियर दिया जाए, श्रम कानूनों
में बदलाव वापस करने, सेनेटाइजर तथा साबुन व मास्क दिया जाए आदि मांगों को लेकर विधान पर होने वाले प्रदर्शन के लिए एक कमेटी बनाई गई। कमेटी में अशोक कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, सुशील कुमार, राजेंद्र सिंह, पवन कुमार आदि कमेटी में शामिल किये गये। बैठक में सुन्दर, प्रेम देवी, रमेश कुमार, राकेश कुमार,दीपक, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, सोमदत्त अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए।
सफाई कर्मी प्रदर्शन करते हुए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में पहुंचे तथा मांगपत्र अशोक कुमार लेखाकार के नाम मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन अविलंब मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन भी दिया।
फोटो कैप्शन 3: लेखाकार अशोक कुमार को मांगपत्र सौंपते यूनियन के पदाधिकारी
4: प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी यूनियन।
पोता से 32 वर्षीय युवक हुआ गुम
**************************************
*****************************************
कनीना। कनीना उपमंडल के गांव पोता की शारदा देवी ने अपने 32 वर्षीय गुम हुए पुत्र की तलाश करने की पुलिस से गुहार लगाई है। मिली जानकारी अनुसार शारदा देवी का पुत्र टिंकू उर्फ दीपक 20 दिसंबर से घर से लापता हो गया है। उन्होंने पुलिस में लड़की की तलाश करने की मांग की है। कनीना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है तथा तलाश जारी है।
तुलसी दिवस 25 दिसंबर
तुलसी पूजन से नष्ट होते हैं सभी संताप-सुरेंद्र
**************************************************
*******************************************************
कनीना। तुलसी पूजन से सभी संताप नष्ट हो जाते हैं। जिस घर में तुलसी होती हैं वहीं रोग दोष होने का खतरा टल जाता है। ये विचार तुलसी पूजन दिवस की पूर्व संध्या पर सुरेंद्र शर्मा ज्योतिषाचार्य ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि तुलसी पौधे का धार्मिक, आयुर्वेदिक एवं आध्यात्मिक महत्व भी होता है।। यह पौधा स्वास्थ्य व पर्यावरण-सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम भूमिका निभाता है । जिस घर में तुलसी का वास होता है वहां आध्यात्मिक उन्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है । वातावरण में स्वच्छता एवं शुद्धता, प्रदूषण-शमन, घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मजबूत करना आदि तुलसी के अनेक लाभ हैं। कितनेही शोध तुलसी पर हो चुके ं कि तुलसी अनेक ररोगों कको दूर करने में रामबाण है।
उन्होंने कहा कि विज्ञान के अनुसार घर में तुलसी-पौधे लगाने से स्वस्थ वायुमंडल का निर्माण होता है । तुलसी से उड़ते रहने वाला तेल आपको अदृश्य रूप से कांति, ओज और शक्ति से भर देता है। तुलसी के बगीचे में बैठकर पढऩे, लेटने खेलने व व्यायाम करने वाले को स्वास्थ्य लाभ होते हैं । भगवान महादेव जी कार्तिकेय से कहते हैं- सभी प्रकार के पत्तों और पुष्पों की अपेक्षा तुलसी ही श्रेष्ठ मानी गयी है ।जो तुलसी के पूजन आदि का दूसरों को उपदेश देता और स्वयं भी आचरण करता है, वह भगवान के परम धाम को प्राप्त होता है । ऐसे में उन्होंने तुलसी दिवस पर तुलसी की पूजा करने की प्रेरणा दी।
फोटो कैप्शन: सुरेंद्र शर्मा
झुलस दिये हैं ठंड ने छोटे पौधे
********************************************
*********************************************
कनीना। कनीना एवं आस पास ठंड एवं ठिठुरन से छोटे विशेषकर गमलों में उगाए जाने वाले सभी पौधे खत्म होने लगे हैं।
किसान बताते हैं कि ठंड के चलते पहले पौधों के हरे पत्ते नष्ट होकर गिर जाते हैं। अब छोटे पौधों पर ऐसा लगता है कि उन पर पत्ते ही नहीं आए थे। कनीना के किसान सूबे सिंह, अजीत कुमार, राजेंद्र सिंह ने अपने गमलों में लगाए फूलदार पौधे एवं औषधीय पौधे जिनमें तुलसी प्रमुख हैं दिखाते हुए बताया कि वे पूर्णरूप से झुलस चुके हैं।
उधर सब्जी उगाने वाले किसान भी परेशान हैं। गजराज सिंह, अजय कुमार, महाबीर सिंह किसानों ने बताया कि सब्जी के पौधे नष्ट होने लगे हैं वहीं फसली पौधों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यही नहीं अपितु जीव जंतुओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सब्जी भी महंगी हो गई है।
फोटो कैप्शन 01: ठंड से गमलों में झुलसे पौधे।
आत्मा स्कीम के तहत आयोजित हुई 2 गांवों में किसान गोष्
ठी
*********************************************************
**************************************************************
कनीना। कृषि विभाग की ओर से आत्मा योजना के तहत नांगल (मोहनपुर) तथा पड़ताल गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। रबी फसल को लेकर ये गोष्ठियां एडीओ विकास की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। गोष्ठियों में करीब एक सौ किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर किसानों को विकास कुमार एसडीओ ने कहा कि सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं में विशेषकर औजारों पर 50 फीसदी अनुदान दे रही है। उन्होंने कृषि उपकरण तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और आनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रबी फसल को लेकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसान ऑनलाइन रजिस्टर्ड करवा सकते। 10 जनवरी तक की अवधि दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भविष्य में फसल पैदावार आदि बेचने में भी सुविधा होती है। उन्होंने कहा कि किसान पशु पालते हैं और पशुओं से जो गोबर प्राप्त होता है जिससे गोबर गैस प्लांट लगवा सकते हैं। पहले जहां 9000 रुपये अनुदान मिलता था अब उसकी जगह 12 हजार रुपये अनुदान प्रदान की जाती है। जिसे लगवा किसान अपने घर पर बेहतर गैसप्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट, गैस का बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद की कमी के चलते यूरिया का विकल्प अपना सकते और नैनो यूरिया बेहतर विकल्प है। नैनो यूरिया खेतों में डालकर किसान पैदावार को बढ़ा सकते हैं और खाद की कमी से जूझना बंद कर सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने किसानों की समस्याएं रखी जिनका मौके पर ही समाधान करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ब्लाक टेक्रीकल अधिकारी मनीषा,कृषि टेक्रीकल अधिकारी अरविंद कुमार, फील्डमैन सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 6: पड़तल में किसान गोष्ठी करते एडीओ विकास कुमार
7: नांगल में किसान गोष्ठी करते एडीओ विकास कुमार।
No comments:
Post a Comment