Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Friday, December 17, 2021

 
दीपक चौधरी बार एसोसिएशन प्रधान चुने गये
-2010 में महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के उप प्रधान भी रहे चुके हैं
*************************************************
**********************************************
************************************
*****************
कनीना।  कनीना बार एसोसिएशन के चुनावों में दीपक चौधरी कनीना बार एसोसिएशन प्रधान पद के लिए चुने गए जबकि मनीष कौशिक उपप्रधान तथा सचिव सुनील ककरालिया चुने गए।
 कनीना बार एसोसिएशन के लिए 122 मतों में से 119 मत पड़े। प्रधान पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें सुनील रामबास 57 दीपक चौधरी कनीना 61 जबकि विक्रम ककराला को एक वोट मिला। इस प्रकार दीपक चौधरी प्रधान पद के लिए चुने गये हैं।   दीपक चौधरी चार मतों से विजयी रहे।
उल्लेखनीय है कि दीपक चौधरी वर्ष 2010 में महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के उप प्रधान भी रह चुके हैं। कनीना पालिका के पूर्व प्रधान मास्टर दलीप सिंह के पुत्र दीपक चौधरी की इस जीत पर विभिन्न लोगों ने बधाई दी है। दीपक चौधरी की जीत पर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया।  
फोटो कैप्शन: दीपक चौधरी प्रधान बार एसोसिएशन कनीना।




मनीष कौशिक बने बार एसोसिएशन उप-प्रधान
****************************************
************************************
***********
कनीना।  कनीना बार एसोसिएशन के चुनावों में दीपक चौधरी कनीना बार एसोसिएशन प्रधान पद के लिए चुने गए जबकि मनीष कौशिक उपप्रधान तथा सचिव सुनील ककरालिया चुने गए।
 कनीना बार एसोसिएशन के लिए 122 मतों में से 119 मत पड़े। प्रधान पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें सुनील रामबास 57 दीपक चौधरी कनीना 61 जबकि विक्रम ककराला को एक वोट मिला। इस प्रकार दीपक चौधरी प्रधान पद के लिए चुने गये हैं। उप-प्रधान के लिए 2 प्रत्याशी मनीष कौशिक और ममता यादव मैदान में थे जिनमें मनीष कौशिक को 79 तथा ममता यादव को 40 वोट मिले। इसी प्रकार सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से सुनील काकरालिया 83 वोट मिले जबकि देवेंद्र चौहान को 36 वोट मिले। कोषाध्यक्ष के लिए भास्कर चौधरी व सह-सचिव के लिए रामकुमार यादव रामबास को निर्विरोध चुन लिया गया था।
बता दे कि कनीना बार में प्रधान पद के लिए 9 लोगों ने आवेदन किया था। इस विषय में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी विजय सिंह व अभिषेक यादव ने बताया कि नाम वापस लेने के बाद अब प्रधान पद की दावेदारी के लिए तीन उम्मीदवार सुनील यादव रामबास, दीपक चौधरी कनीना व विक्रम ककराला ही मैदान में बचे थे। इसी प्रकार से उपप्रधान पद के लिए तीन अधिवक्ताओं ने आवेदन किया था। लेकिन अब फार्म वापस खींचने के बाद दो उम्मीदवार ममता यादव व मनीष कौशिक ही मैदान में बचे है।  सचिव पद के लिए देवेन्द्र चौहान व सुनील ककराला मैदान में है। कोषाध्यक्ष के लिए भास्कर चौधरी व सह-सचिव के लिए रामकुमार यादव रामबास को निर्विरोध चुना गया है।
फोटो कैप्शन 8: बार एसोसिएशन के चुने गए पदाधिकारी खुशी जताते हुए।





कालेज की स्वयंसेविकाओं ने भेजी पुदुचेरी के बाढ़ पीडि़तों को सहायता
**********************************************************
************************************
**************************
कनीना। राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में शिक्षा के साथ साथ  छात्राओं वर्तमान समय की सामाजिक समस्याओं एवं प्राकृतिक आपदाओं के बारे में भी जागरूक कराया जाता है ताकि छात्राओं  सामाजिक समस्याओं एवं प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता का भी विकास हो। प्राचार्य डॉ. विक्रम यादव ने छात्राओं को एक  विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से दक्षिण भारत में भारी वर्षा के कारण पुदुचेरी में  आम आदमी  विशेषकर गरीबों के सिर पर छत औ दो वक्त की रोटी का संकट आ चुका है। जिससे कि अनेकों हंसते खेलते हुए परिवार आज दो वक्त की रोटी का भी मोहताज हो गये हैं। इस प्राकृतिक आपदा के प्रति संवेदनशील महाविद्यालय की  स्वयं सेविकाओं ने प्राचार्य डा विक्रम यादव से यथासंभव  आर्थिक सहायता देने की अनुमति मांगी, जिसका प्राचार्य महोदय ने सहर्ष अनुमोदन किया। प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं की पहल से  सहर्ष गदगद  होकर कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य स्वयं सेविकाओं में ऐसी ही संवेदनशीलताओं को विकासोन्मुखी करना है। जिससे की वह उन समस्याओं के समाधानार्थ अग्रसर हो सके। महाविद्यालय परिवार के सभी परिवार सदस्यों डा सुधीर यादव, डा सीमा देवी ,  नीतू, कविता, डा अंकिता यादव, सीमा, राजेश, धनेश,  अनिल, सोमेश, हरपाल,मोनू  कंवर सिंह पूनम आदि ने  यथासंभव आर्थिक सहयोग देकर  स्वयं सेविकाओं की इस पहल से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर युवा  वर्ग  प्रत्येक सामाजिक एवं प्राकृतिक समस्याओं के प्रति  ऐसा संवेदनशील हो, तो ऐसी कोई भी समस्या नहीं जिसका समाधान न हो सके।
फोटो कैप्शन 5: पुदुचेरी में बाढ़ पीडि़तों के लिए उन्हाणी कालेज की स्वयंसेविकाएं प्राचार्य को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करते हुये।




 बाढ़ पीडि़तों के लिये शुरू किया राहत सामग्री इकट्ठी करने का अभियान
**********************************************************
**********************************
************************
कनीना। उपमंडल कनीना के गांव ककराला में बीबीएसडी(बाा भैया सेवा दल) संगठन पुदुचेरी के बाढ़ पीडि़तों के लिये राहत सामग्री पहुंचाने के लिये राहत सामग्री इकट्ठी करने का अभियान आरम्भ किया है। पिछले दिनों दक्षिणी भारत में भारी बारिश व बाढ़ के चलते वहां के लोग संकट की स्थिति का सामना कर रहे हैं। विशेष रूप से पुदुचेरी के गरीब परिवारों के लिए रोटी का संकट आ गया है।
वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र यादव ने राहत ग्रुप हरियाणा के माध्यम सभी सामाजिक संस्थाओं को मदद में आगे आने के लिये कहा है व इसी कड़ी में अब बीबीएसडी ककराला संस्था ने सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को इसमें सहयोग करने की अपील की है। संस्था ने इसके लिये 18 दिसंबर तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, उस समय तक जो भी राशि इकट्ठी होगी वह राहत ग्रुप को सौंप दी जायेगी। राहत ग्रुप की टीम 20 दिसम्बर को पुदुचेरी के लिये रवाना होगी तथा पीडि़तों को सभी जरूरत का सामान वहां नजदीकी जगहों से खरीदकर पहुंचायेगी।
कोषाध्यक्ष अजय फौजी ने बताया सभी क्षेत्रवासी संस्था को बीबीएसडी ककराला मोबाइल ऐप पर जाकर भी सहयोग राशि भेंट कर सकते हैं या संस्था के कार्यालय बीबीएसडी लाइब्रेरी पहुंचकर भी नगद राशि पहुंचा सकते हैं।
अजय कुमार प्रधान ने बताया कि हमारा इतिहास कहता है कि हम आधी रोटी बांटकर खाने वाले लोग हैं। राहत ग्रुप की टीम 1993 के महाराष्ट्र भूकंप के बाद हर प्राकृतिक आपदा की घड़ी में मौके पर पहुंच कर पीडि़तों को राहत का सामान देकर न केवल उनकी तत्काल जरूरत पूरा करने का काम करती है बल्कि दूर दराज से जब मदद करने के लिए पहुंचते हैं तो उनका जीने का हौसला कई गुणा बढ़ जाता है।
इस मौके पर सुनील शर्मा, गुलशन मास्टर, उपप्रधान इंद्रपाल शर्मा, पूर्व प्रधान राकेश कुमार, डॉ राजीव, नवीन कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 6: राहत सामग्री इकट्ठा करते बीबीएसडी ग्रुप के पदाधिकारी ककराला।




जैव विविधता का संरक्षण वर्तमान समय की मांग- देशराज शर्मा
-कनीना महाविद्यालय में विविधता पर आयोजित हुई संगोष्ठी
***********************************************************
************************************
****************************
 कनीना। हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड पंचकूला के जिला समन्वयक देशराज शर्मा ने कनीना के राजकीय महाविद्यालय में जैव विविधता के महत्व एवं संरक्षण पर संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जैव विविधता को संरक्षित करना बहुत जरूरी है। बिगड़ते पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के कारण जल, जीवन शक्ति प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैव विविधता त्रिस्तरीय प्रशासनिक संरचना है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय जैव विविधता अथारिटी, राज्य स्तर पर राज्य जैव विविधता बोर्ड तथा स्थानीय स्तर पर प्रबंधन समिति अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर इसका एक अध्यक्ष तथा महिला ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य भी इसके सदस्य होते हैं। गांव में एक रजिस्टर तैयार किया जाएगा जिसमें गांव के में पाई जाने वाली वनस्पति, जीव जंतु का सर्वे का रिकॉर्ड तैयार किया जाना है। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष संदीप ककरालिया ने कहा कि जैव विविधता के संरक्षण के लिए 1993 में एक संधि की गई जो कि वैश्विक स्तर पर कार्य करती है। भारत भी इस का पक्षधर है। 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जैव विविधता के मुद्दों की समझ एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस घोषित किया गया था।  2021 में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का थीम -हम समाधान का हिस्सा है रखा गया जबकि 2020 का थीम-हमारे समाधान प्रकृति में है, रखा गया था। वल्र्ड वाइड फंड फॉर नेचर द्वारा अपनी प्रमुख लिविंग रिपोर्ट में इस बारे में चेताया है कि वैश्विक स्तर पर जैव विविधता में गिरावट आ रही है। जैव विविधता के संरक्षण हेतु सबसे महत्वपूर्ण अधिनियम जैव विविधता अधिनियम 2002 है जो इसके संरक्षण की प्रमुख जिम्मेदारी निभाता है।
 कार्यक्रम में जैव विविधता संरक्षण पर कई सह प्राध्यापकों ने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा राकेश सिंहमार प्राचार्य ने की। उन्होंने विविधता संरक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डा हरिओम, डा बलराज, डा अजय प्रकाश, डाक्टर संदीप, सोमबीर, कंवरपाल, रविंद्र और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
 फोटो कैप्शन 3: जैव विविधता एवं संरक्षण पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए देशराज शर्मा।


कर्मचारियों में सरकार के प्रति है रोष-कंवर सिंह यादव
******************************************************
************************************
********************
 कनीना। कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष है। सरकार को चाहिए हरियाणा कर्मचारी महासंघ को बुलाकर उनकी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें। ये विचार  एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के पूर्व प्रांतीय प्रधान एवं हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष कंवर सिंह यादव ने कनीना के पावर हाउस में आयोजित विदाई समारोह में व्यक्त किए। वे बतौर मुख्य अतिथि के संबोधित कर रहे थे।
 इस कार्यक्रम में जहां एक साथ 5 कर्मचारी व अधिकारियों का तबादला होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया था। जिनमें छोटे लाल जेई का डेरोली अहीर, पोहप सिंह जेई का रेवाड़ी,  चंदगीराम फोरमैन का  बूडोली, रामनिवास फोरमैन बेरली तथा लखेंद्र सिंह सीए का कोसली में तबादला हुआ है। इस मौके पर कंवर सिंह यादव ने कहा कि कर्मचारी के जीवन में तबादला सेवा का एक हिस्सा होता है। कर्मचारी अपने मनचाहे स्थान पर जाना चाहते हैं ताकि वे अपने पूरे जोश से कार्य कर सकें। वैसे भी एक जगह काम करते करते कर्मचारी बोर हो जाते हैं। ऐसे में कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला हो से जाने से नए कार्य क्षेत्र का अनुभव होता है वहीं दिनचर्या भी बदलाव आ जाता है। इस मौके पर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के मुख्य संगठनकर्ता महावीर सिंह पहलवान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  वर्तमान में भी कर्मचारी अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करते रहते हैं परंतु उनकी जायज मांगों को नहीं सुना जा रहा है। सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करें। इस मौके पर सभी विदाई लेने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर रामरतन गोमली जेई सर्कल सचिव, सत्यवीर सिंह आर्गेनाइजर, सत्यवान सिंह यूनिट प्रधान,शिव कुमार हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान, यूनिट सचिव अमरजीत,
सब-यूनिट प्रधान रमेश कुमार, सब यूनिट सचिव हवा सिंह, बलवीर सिंह खटाना, दिनेश जेई महेंद्र जेई, हरीश कुमार, राजवीर सिंह, पवन कुमार जेई, कुलदीप सिंह, दिनेश एवं अशोक एलएम, सुरेश एलएम, देवानंद एलएम, संजय एलएम सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। फोटो कैप्शन 3:कनीना पावर हाउस पर विदाई समारोह में संबोधित करते पूर्व प्रधान कंवर सिंह यादव।




सरकारी व निजी स्कूलों का समय बदला
***********************************************
***********************************
*************
 कनीना। सर्दी को देखते हुए और सरकारी स्कूलों का समय  20 दिसंबर से प्रात: 9:30 बजे से शाम 2:30 बजे तक का कर दिया गया है।
 विस्तृत जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राज सिंह यादव ने बताया  शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार विद्यार्थी स्कूलों में प्रात: 10 बजे से शाम 2 बजे तक शिक्षा ग्रहण करेंगे जबकि शिक्षक प्रात: 9:30 बजे से शाम 2:30 बजे तक रहेंगे। यह समय सरकारी एवं निजी सभी स्कूलों के लिए लागू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है विभिन्न शिक्षक नेता समय बदलने की मांग कर रहे थे जिसके चलते अब समय सोमवार से बदल दिया गया है।




कोहरे ने दी दस्तक
********************************
***********************************
**
कनीना। जहां वर्ष समापन की ओर है किंतु इस बार कोहरा देरी से क्षेत्र में दस्तक दे रहा है। गत दिनों से हल्का कोहरा दिखाई दे रहा ैथा किंतु शुक्रवार को गहरा कोहरा दिखाई दिया। कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित होता रहा है।




नहर








का पुल किया सीधा
-दुर्घटनाओं की बनी रहती थी आशंका
*********************************************
************************************************
 कनीना। कनीना मंडी से गुजरने वाली रामगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी कनीना-चरखी दादरी सड़क मार्ग को काटते हुए गुजरती है जहां पर नहरी पुल वर्षों से टूटा पड़ा था। अब उसकी मरम्मत कर दी गई है। वर्तमान में बेहतर ढंग से सड़क के समानांतर बना दिया है। इससे पूर्व जहां नहर अब तक सीमेंट से नहीं बनाई बनाई थी उसे सीमेंटेड कर दिया गया है। इसी नहर को कनीना में जाकर भूमिगत करने की कार्रवाई चल रही है जिसके तहत ही पुल को दुरुस्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से नहर पर पुल टूटा पड़ा था जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई थी। वैसे भी कनीना चरखी-दादरी मार्ग व्यस्त बन गया है जिसके चलते शहर की पुलिया को ठीक कर देने से लोगों ने राहत की सांस ली है। रात के समय तथा कोहरे के समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता था।
फोटो कैप्शन एक: नहर का दुरुस्त किया हुआ पुलिया।

No comments: