हेरिटेज स्कूल मोहनपुर में मातृ दिवस महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया
*********************************************************************
*******************************************************************
****************************************************************
कनीना। कनीना उपमंडल में स्थित हेरिटेज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर में मातृ दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर दीपिका ग्रुप -मेरी मा मेरा रब गाने पर एक बड़ा ही सुंदर व भावुक नृत्य पेश किया। साक्षी ग्रुप में पास बुलाती है कितना रुलाती है गाने पर एक मनमोहक नृत्य पेश किया। दुर्गा ग्रुप ने यह बंधन तो प्यार का बंधन है गाने पर बड़ा ही खूबसूरत नृत्य पेश किया योग्या ग्रुप ने तेरी उंगली पकड़ के चला गाने पर एक बड़ा सुंदर नृत्य पेश किया अंत में चंचल ग्रुप में वृद्ध आश्रम पर एक नाटक पेश किया। सभी बच्चों तथा अध्यापक गणों की आंखें नम कर दी प्रधानाचार्य किशन सिंह ने भी बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश शर्मा ने सबसे पहले बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें उनके महत्व के बारे में बताया कि मां कैसे अपने पूरे जीवन को अपने बच्चों के लिए समर्पित करती है मां वह भगवान का रूप है जो हमें इस संसार में लाती है और पूरे जीवन में समय-समय पर हमें जीने के तौर तरीके सिखाती है कभी प्यार से तो कभी डांट लगाकर हमें समझ आती है चेयरमैन ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मां जब हमें गुस्से से समझ आती है तो उसके अंदर भी एक प्यार की भावना छुपी होती है। यदि हम उसको समझते हैं तो हमें एहसास हो जाता है कि यह हमारे भलाई के लिए ही हमें गुस्से से डाटा जा रहा है। अंत में विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश शर्मा ने बच्चों तथा सभी अध्यापक गणों को शुभकामनाएं दी और समझाया कि हमें अपनी मां को पूर्ण सम्मान देना चाहिए जिस प्रकार से हम देखते हैं कि जो वृद्धाश्रम बने हुए हैं, कुछ लोग अपनी मां को वहां पर रहने के लिए छोड़ देते हैं जबकि जिस मां ने आपको आपके परिवार को पूरे जीवन भर संभाला है आज वह मां आप पर बोझ बन गई है। जिसे आप सब मिलकर नहीं संभाल पा रहे हैं तो सोचिए उनके दिल पर क्या बीतेगी। विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि यदि हम सभी अपनी मां को पूर्ण सम्मान देते हैं तो यह सम्मान भगवान के सम्मान के बराबर है।
कार्यक्रम के दौरान सीईओ कैलाश शर्मा, मनीष कुमार, डायरेक्टर खुशीराम शर्मा, प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह, पीआरओ भुवनेश, तेजपाल डीपी ,प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर सुमन मैम, सुरेंद्र कुमार, सुदेश कुमार व सभी समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: हेरिटेज स्कूल में मदर्स डे की प्रस्तुति देते हुए।
वेस्ट से बेस्ट सामग्री प्रतियोगिता का किया आयोजन
*************************************
****************************************************
कनीना। रामचन्द्र पब्लिक स्कूल गाहडा रोड़ कनीना में अपशिष्ट सामग्री से उपयोगी पदार्थ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया व काफी रुचि दिखाई । कक्षा तीसरी के कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों में राशी व मोक्ष प्रथम स्थान पर वैष्णवी द्वितीय स्थान पर तथा शुभम व पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों में दिव्या प्रथम , साक्षी द्वितीय व सुखराज तृतीय स्थान पर रहें ।
आरआरसीएम ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन रोशनलाल जी ने बताया कि अपशिष्ट सामग्री प्रतियोगिता शिक्षा के क्षेत्र महत्वपूर्ण स्थान है। इस के साथ ही समन्वयक मनीषा यादव ने बताया कि अपशिष्ट सामग्री को प्रयोग में लाना आज की सबसे प्रसिद्ध कला है। इस कार्य पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 02:आरसीएम में वेस्ट से बेस्ट पदार्थ प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करता स्टाफ।
मरीजों की मदद के लिए उन्हाणी महाविद्यालय की पहल अस्पताल में लगाई हेल्प डेस्क
******************************************************************
***********************************************************
कनीना। उन्हाणी महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में उपमंडल कनीना के सिविल अस्पताल में प्राचार्य डा. विक्रम यादव की अध्यक्षता में हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस सामाजिक कल्याण के पावन कार्य का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुंदर लाल यादव व डॉ.मोरवाल द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं की इस विशेष पहल का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान का संचय नहीं, अपितु उनमें सामाजिक कल्याण एवं विश्व बंधुत्व की भावना का विकास करना है, महाविद्यालय की इस पहल के लिए उन्होंने विशेष रूप से महाविद्यालय का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्राओं की इस दौरान यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य डॉ. विक्रम यादव ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर सामाजिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस योजना के तहत दो महत्वपूर्ण अभियानों का संचालन कराया जा चुका है इइजागरूकता अभियान और वृद्ध प्रतिगृहीत अभियान। जागरूकता अभियान के तहत लोगों पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं महिलाओं की समस्याओं की जानकारी एवं निदान, महिलाओं के अधिकारों आदि के बारे में अवगत कराने के लिए अनेक विविध कायक्रमों का आयोजन करवाया गया है । जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करके उन्हें अपने साथ सम्मिलित करके राष्ट्र के संवर्धन में अपनी भूमिका का निर्वहन के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के तहत महाविद्यालय की प्रत्येक स्वयंसेविका द्वारा अपने आस -पास के जरूरतमंद वृद्धों को प्रतिगृहीत किया गया है। स्वयं सेविका प्रतिदिन अपने द्वारा प्रतिगृहीत वृद्ध का यथासंभव सहयोग करती हैं तथा इसकी रिपोर्ट अपनी डायरी में लिखती है। इस रिपोर्ट का प्रति सप्ताह निरीक्षण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा देवी द्वारा किया जाता है । इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि बुजुर्ग समाज पर बोझ नहीं, अपितु आशीर्वाद है तथा समाज में बुजुर्गों के गिरते हुए सम्मान का पुनर्जागरण कराना है । तीसरा अभियान हेल्प डेस्क का संचालन अब इस योजना द्वारा किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज के बुजुर्ग ,विकलांग, अनपढ़ व महिलाओं को यथासंभव अस्पताल की और से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देकर उनका सहयोग करना है, ताकि वे जानकारी के अभाव में इधर-उधर ना भटके तथा सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की दो स्वयंसेविकाएं रोस्टर सिस्टम के अनुसार अस्पताल में आकर अपना यथासंभव सहयोग देंगी, क्योंकि शिक्षा का महत्वपूर्ण उद्देश्य उनमें संस्कार ग्रहण करवाना है, क्योंकि संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है ।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ सुधीर यादव, डॉ. अंकिता यादव, पवन कुमार, श्री नीरज व अस्पताल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 3 व 4: उन्हाणी कालेज द्वारा कनीना के एसडीएच में हेल्प डेस्क स्थापना के वक्त उपस्थित अधिकारी एवं जन।
कनीना बार ने याद किया महाराणा प्रताप को
*****************************************
*********************************************
कनीना। बार एसोसिएशन कनीना में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई जिसमें महाराणा प्रताप को याद किया गया और उनकी वीर गाथाओं का पूर्व प्रधान गिरवर लाल कौशिक ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि ऐसे योद्धा सदैव याद किए जाएंगे। प्रधान दीपक चौधरी ने कहा वीर योद्धा को भारत के इतिहास में सदैव याद किया जाएगा जिन्होंने मुगल साम्राज्य के पतन के बीज बोए। ऐसे महान योद्धा को शत शत नमन किया जाएगा। अवसर पर पूर्व प्रधान रमेश कौशिक, पूर्व प्रधान गिरवर लाल कौशिक, वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुमार करीरा, अनिल रसूलपुर, हरीश गाहड़ा, सुनील राव ककरालिया, सुभाष शर्मा, अखिल अग्रवाल, वीरेंद्र दीक्षित, नवीन कौशिक, पवन छितरौली, भागीरथ, शिवचरण दीक्षित, मनजीत कोटिया, भास्कर चौधरी, मीनाक्षी यादव ,योगेश गुप्ता, उषा शर्मा, मनोज शर्मा, दिनेश जासावास, प्रविंद्र छीथरोली आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 6: अधिवक्ता कनीना महाराणा प्रताप को याद करते हुए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में मनाया गया शौर्य एवं पराक्रम दिवस
**************************************************************
*/************************************************************
कनीना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। विद्यालय की प्रार्थना सभा में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सुनील कौशिक समाजसेवी मुख्य अतिथि थे ।उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे महाराणा प्रताप के जीवन से शिक्षा ग्रहण करें तथा उनके बताए हुए आदर्शों पर चलें। विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक, भूगोल के प्रवक्ता सूर्य प्रकाश यादव तथा गणित के प्रवक्ता अजय बंसल ने महाराणा प्रताप के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से जुड़े हुए अनेक प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों को बताए। विद्यालय की छात्रा निकिता ने अपने भाषण में महाराणा प्रताप की वीरता का बखान किया विद्यालय की छात्राओं पल्लवी अर्चना उसकी सहेलियों ने देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबा भैया स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष अनिल गौड़, मनोज गौड़ एवं विद्यालय की प्रवक्ता अनीता देवी, सुषमा यादव, मनबीर सिंह, सुरेंद्र पाल, राकेश कुमार, रतनलाल, चंद्रशेखर, कुलदीप डीपी, प्रमोद कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 5: अगिहार स्कूल में पराक्रम दिवस पर उपस्थित जन।
एसडी विद्यालय ककराला के आर्यन ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग में जीता रजत पदक
****************************************************************
****************************************************
कनीना। खेल निदेशालय एवं एडहाक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम झांसी में राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एस डी विद्यालय ककराला के कक्षा 10वीं के छात्र आर्यन यादव ने 64 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग कर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झांसी के मुक्केबाज को हराया। सेमीफाइनल में गोरखपुर के मुक्केबाज को हराया। फाइनल में वाराणसी के साथ संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा अपने मुक्कों की ताकत दिखाते हुए रजत पदक पर अपना कब्जा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया बाक्सिंग खिलाड़ी आर्यन यादव प्रतिदिन सुबह-शाम एस डी स्पोट्र्स अकादमी ककराला में बाक्सिंग कोच प्रवीन कुमार की देख-रेख में अभ्यास करता है खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आर एस यादव, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, सी. ए. ओ. नरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार चौहान, देवव्रत, संदीप कुमार, विवेक, प्रवीन कुमार, सोनपाल व राजकुमार उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 7: आर्यन को सम्मानित करते हुए।
बाइक से पटाखे चलाने वाले तथा बिना कालजात के शहर में घूमने वालों को बख्शा नहीं जाएगा मूलचंद
***********************************************************************
*******************************************************
कनीना। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह बात कनीना सिटी थाना प्रबंधक मूलचंद ने कस्बा कनीना में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी जारी रहेगी क्योंकि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले गाड़ी चालक बाइक चालक तथा अन्य विभिन्न प्रकार के वाहन चालकों के चालान कर उनको सबक सिखाया गया। मूलचंद ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से स्वयं चालक परिचालक व उनके साथ आई सवारियों का ही फायदा होता है जिसके लिए सरकार तथा पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पब्लिक को ट्रैफिक नियम बता कर आगाह किया जाता है ताकि कम से कम दुर्घटनाएं घटे और किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए उन्होंने कई वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत के उपरांत छोड़ दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ बाई के ऐसी थी जिन पर नंबर प्लेट नहीं थी और ना ही कोई डॉक्यूमेंट थे जिसमें एक बाइक एमपी की थी जिसका लगभग 23500 रुपये का चालान काटा गया तथा बाइक को इंपाउंड कर दिया गया वही सिटी प्रबंधक मूलचंद की इस कार्रवाई से बिना कार्य बाइक इधर-उधर घूमने वाले तथा बाइकों से पटाखे चलाने वाले लड़के कस्बे से गायब हो गए वही कस्बा वासियों ने सिटी प्रबंधक की इस कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा की है। इस अवसर पर इनके साथ रमेश कुमार उप निरीक्षक तथा अन्य टीम मौजूद थी।
फोटो कैप्शन 08: कनीना सिटी थाना प्रबंधक मूलचंद व उनकी टीम अवैध रूप से चल रहे वाहनों का चालान काटते हुए
11वीं कक्षा के छात्र को जान से मारने की नियत से प्रयोग किया गया अवैध हथियार देशी कट्टा किया बरामद
********************************************************************
**********************************************************************
कनीना। उप मंडल के गांव पोता में 11वी कक्षा के छात्र को जान से मारने की नियत से अवैध हथियार से फायर करने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित से पुलिस ने रिमांड के दौरान अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। गांव पोता में जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित शुभम वासी पोता को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपित को कनीना के उन्हानी मोड़ से पकड़ कर गिरफ्तार किया। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने संज्ञान लेते हुए आरोपितों को पकडऩे के लिए तीन टीमों का गठन किया था। जिनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि शिकायतकर्ता के साथ आपसी लड़ाई झगड़े को लेकर चल रही रंजिश को लेकर आरोपित शुभम ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पता लगाया कि वारदात से पहले आरोपित और शिकायतकर्ता के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित शुभम ने अवैध हथियार से फायर किया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपित से वारदात में प्रयोग किया गया अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव पोता में गुरुवार देर शाम को एक युवक पर गोली चलने का मामला प्रकाश में आया था। गांव पोता निवासी लोकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव पोता के स्कूल में कक्षा 11वीं का विद्यार्थी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे वे लोग गांव के सरकारी स्कूल के ग्राउंड में बास्केटबॉल खेल रहे थे, इस दौरान उसके साथ गांव के अन्य लड़के भी उपस्थित थे। उसी समय शुभम भी ग्राउंड में आ गया, शुभम ने ग्राउंड में आते ही उसे गालियां देनी शुरू कर दी और बोला की उसे गोली मारेगा। लोकेश ने बताया कि इसके बाद वह अपने घर आ गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ समय बाद ही शुभम और अन्य उनके घर के सामने आ गए, शुभम के हाथ में देशी कट्टा था। जिससे उसने जान से मारने की नियत से फायर किया। लोकेश ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लोकेश की शिकायत के आधार पर 4 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कनीना के डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि गांव पोता में गोली चलने की सूचना के बाद से ही पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा आरोपितों को पकडऩे के लिए विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। जिसके चलते पुलिस टीम ने अवैध हथियार से फायर करने वाले आरोपित शुभम को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान आरोपित से अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है।
कनीना कम्युनिटी सेंटर में फस्र्ट एड होम नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए पहला बैच शुरू
********************************************************************
*********************************************************************
कनीना। उपायुक्त एम प्रधान रेड क्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में कनीना उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में फस्र्ट एड होम नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र सिंह ने किया। इस ट्रेनिंग में कनीना व आसपास के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उपमंडल स्तर पर पहली बार फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की गई है। जिससे युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले ट्रेनिंग के लिए लोगों को नारनौल जाना पड़ता था परंतु अब कोई भी युवा कनीना उपमंडल में फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग कर सकता है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग कंडक्टर लाइसेंस के साथ-साथ विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्यों में भी काम में लाई जाती है इसलिए युवाओं को फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करनी चाहिए। इस अवसर पर रेड क्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि जि़ला उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी उपमंडल और खंड स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की उप शाखाएं शुरू की गई हैं। जहां दिव्यांगजन के लिए निशुल्क पंजीकरण किया जाता है इसके साथ ही होम नर्सिंग की ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है। इस अवसर पर रेट को सोसाइटी के कर्मचारी घनश्याम सहित विभिन्न ने गांव के युवा उपस्थित थे।
उप नागरिक
अस्पताल कनीना के समाने 1 सप्ताह से चल रहे धरने का एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किया समाप्त
***************************************************************
*****************************************************************
कनीना। कनीना में उप-नागरिक अस्पताल में सुविधाओं के आभाव को लेकर एक सप्ताह से चल रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर धरने को समाप्त कर दिया। वहीं हरियाणा सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। आप कार्यकर्ताओ ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानती है तो अनिश्चितकाल धरना करेंगे। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुकेश दीवान ने बताया कि कनीना में उप नागरिक अस्पताल में सुविधाओं के आभाव को लेकर अस्पताल के बाहर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जा रहा था। पार्टी द्वारा सोमवार को सरकार को एक निश्चित समय देकर अपना धरना को समाप्त किया गया। उन्होने कहा कि उप-नागरिक अस्पताल का भवन
तो बहुत अच्छा है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। न तो यहां डॉक्टर हैं और ना ही यहां एक्सरे मशीन ईसीजी अल्ट्रासाउंड मशीन है। गरीब आदमी महंगे इलाज के लिए मजबूर है। यह अस्पताल तो केवल रेफर करने का है यहां कोई भी मरीज आता है तो उसे दूसरे अस्पतालों में भेज दिया जाता है। इसलिए आज आम आदमी पार्टी इस बात को लेकर धरना दे रही है की सरकार हमारी बात माने और यहां सुविधाएं उपलब्ध करवाए। यहां हर प्रकार की सुविधा दी जाए ताकि गरीब आदमी अपना इलाज करवा सके। अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो यह धरना अनिश्चित काल चलेगा। इस दौरान जिला प्रवक्ता अधिवक्ता सत्यनारायण यादव, भागमल, रघुवीर, महेंद्र, अरविंद, मुकेश यादव, राकेश सहित अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।










No comments:
Post a Comment