शराब पीकर मारपीट की तथा मोटरसाइकिल छीन ली
*******************************************************
**************************************************
*******************************************************
कनीना। कनीना पुलिस ने रविंद्र कुमार मालड़ाबास ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके दो साथियों आकाश और अजय ने पहले शराब आदि पी तथा बाद में मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल छीन ली।
उन्होंने पुलिस में दी शिकायत में कहा गया है की उसकी मोटरसाइकिल अजय चला रहा था तथा खेड़ी के पास जब अपनी बाइक की चाबी मांगी तो झगड़ा हो गया अजय ने तथा आकाश ने डंडों से मारपीट की, 1200 रुपए नकदी, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल छीन ली और उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया। किसी ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उनके स्वजन पहुंचे। उन्होंने इलाज करवाया और उसे घर लेकर आए। कनीना पुलिस ने उनकी शिकायत पर आकाश और आकाश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना 23 अप्रैल की है।
आर्य समाज रसूलपुर का वार्षिकोत्सव 21 मई से
**************************************************
***************************************************
कनीना। आर्य समाज रसूलपुर का वार्षिकोत्सव 21 और 22 मई को रसूलपुर में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्षता भगत सिंह यादव प्रमुख समाजसेवी कनीना होंगे जबकि मुख्य अतिथि संतोष यादव पूर्व डिप्टी स्पीकर होंगी। विस्तृत जानकारी देते हुए सतीश आर्य ने बताया कि इस मौके पर भजन उपदेश, यज्ञ आदि आयोजित होंगे। इसमें ज्योति आर्या जयपुर डॉक्टर आचार्य सश्रुत सामश्रती पानीपत, सतपाल मधुर हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक, महाशय बंसीराम कलवाड़ी, वेदपाल शास्त्री महेंद्रगढ़ ,राम अवतार पुरुषार्थी तथा स्थानीय भजन उपदेशक होंगे।
कॉलेज के नाम के आगे पितामह कान्ह सिंह जुड़वाने के लिए बैठक का आयोजन
**************************************************************
***************************************************************
कनीना। कान्हसिंह मोर्चा द्वारा कनीना के कान्हसिंह पार्क में युवा पंचायत का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य एजेंडा राजकीय कॉलेज , कनीना पर केंद्रित था। जिसमे कनीना कॉलेज के सरकारीकरण के दौरान हटाये गए पितामह कान्हसिंह के नाम को दोबारा कॉलेज के नाम के आगे जुड़वाने के लिए आगामी कार्यवाही की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया ।
मोर्चा के संयोजक अनूप यादव ने बताया कि सरकारीकरण से पहले कनीना कालेज का नाम पितामह कान्हसिंह कॉलेज था , जिसे सरकार द्वारा सरकारी करने पर कालेज के नाम के आगे से पितामह कान्हसिंह का नाम हटा दिया गया , जिसकी मोर्चा निंदा करता है । संजीत प्रधान ने कहा कि अगर हमारे कॉलेज के नाम को दोबारा पितामह कान्हसिंह नही किया गया तो भविष्य में कनीनवासियो द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रीतम जेलदार , नितिन यादव , हरेंद्र शर्मा , विजय सिंह , नीरज चौधरी , शकील खान, राकेश कुमार , नवीन यादव , यश कुमार , बलदेव , मनीष मोरया , अशोक आदि युवाओ द्वारा अपने अपने विचार रखे।
फोटो कैप्शन 012: सरकारी कालेज का नाम पुन: पितामह कान्ह सिंह करने की मांग एवं बैठक हुई आयोजित।
धनौंदा में 97.86 लाख रुपए की लागत से बनेगा अमृत सरोवर
-सिंचाई के लिए 2500 फीट लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएंगी
******************************************************
*****************************************************
कनीना। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि धरती पर पानी को संरक्षित करने के लिए अमृत सरोवर योजना कारगर सिद्ध होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री की यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। श्री यादव आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला के गांव धनौंदा में लगभग 97.86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर के कार्य के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। वहीं राज्य स्तर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिले की नाहरा गांव से अमृत सरोवर मिशन का वेबकास्टिंग के जरिए शुभारंभ किया। एनआईसी की ओर से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
विधायक सीताराम यादव ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार सभी जिलों में 75-75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को विकसित करने के लिए अमृत सरोवर योजना शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि इस गांव में 7460 फीट लंबा नाला बनाकर जोहड़ में पानी लाया जाएगा। इसके अलावा दो हजार फीट आरसीसी पाइप लाइन दवाई जाएंगी। सिंचाई के लिए यहां पर पंप हाउस से लेकर खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए 2500 फीट लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएंगी।
विकास एवं पंचायत विभाग तथा हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्राधिकरण की ओर से आश्रम तालाब की शुरुआत में वेटलैंड बनाई जाएगी। इसमें पटेरा, बारू, कासेडा, नीलकल्मी, दिल्ला और गुडारी के पौधे लगाए जाएंगे जो पानी को शुद्ध करने में सहायक होंगे। ये पौधे पानी के अंदर लगते हैं। इसके साथ ही सेडिमेंटेशन चेंबर भी बनाया जाएगा जिसमें गंदगी वहीं पर रुक कर आगे साफ पानी जाएगा। तालाब में पशुओं को पीने के लिए घाट भी बनेगा। वही दो स्थान पर पौडिय़ां बनाई जाएंगी तथा इसके चारों तरफ नागरिकों को घूमने के लिए पाथ-वे बनाया जाएगा। तालाब के चारों तरफ पीपल, बरगद, अर्जुन, जामुन, नीम तथा गूलर के पौधे लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर एडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत धनौंदा गांव के दो तालाबों को जोड़ा गया है। तालाब के दो साइडों में सिढियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गांव की गलियों में बहने वाले पानी को शुद्धीकरण किया जाएगा तथा पशु पक्षियों के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।
इस मौके पर एसडीओ पंचायती राज विनोद यादव, जेई प्रवीन कुमार, जितेंद्र सिंह, रविंद्र डबास, सुरेश अत्री, जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश निशानियां, ओबीसी मोर्चा से देवदत्त जांगड़ा, एससी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास खेड़ी, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य मनोज यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतवीर यादव, धनौंदा गांव के सरपंच सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 07 : धनौंदा में बनने वाले अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ करते हुए सीताराम विधायक
08: विधायक सीताराम यादव संबोधित करते हुए।
सेवानिवृत्ति पर ओढ़ाया शाल, किया सम्मान
*******************************************
*******************************************
कनीना। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोका में एसएस अध्यापक बलवान सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अध्यापक सत्यदेव की अध्यक्षता में आयोजितए समारोह में विद्यालय स्टाफ, छात्र गांव तथा इलाके के मौजिजान ने पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर बलवान सिंह का सम्मान किया। मुख्याध्यापक सत्यदेव, शैलेंद्र कुमार, मुख्य शिक्षक रामकिशन, मास्टर दीपक, मास्टर प्रमोद, मास्टर मुकेश, समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट, लीलाराम व भाग सिंह चेयरमैन ने बलवान सिंह के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 27 साल की सेवा अवधि के दौरान अनेक विद्यालयों में लग्न, इमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर शिक्षा जगत में अपनी विशेष छाप छोड़ी। अनेक वक्ताओं ने उनको प्रेरक अध्यापक बताते हुए उनके व्यक्तित्व से सीख लेने की अपील की। दूसरी तरफ उनके पैतृक निवास स्थान गांव चेलावास में दावत तथा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों तथा आसपास के गणमान्यों ने उनका मालाएं पहनाकर उपहार भेंट कर, पगड़ी तथा शाल भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद, रघुवीर सिंह, रणसिंह, कैलाश सेठ, मनी राम, लीला राम, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र गुरु जी, पूनम शर्मा, सतीश, संजीत, कृष्ण कुमार, मदन कुमार, जगदीश, समय सिंह, ताराचंद, सहदेव, रामकिशन, दीपक, प्रमोद, मुकेश, पवन तथा सैकड़ों महिलाएं तथा पुरुष उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 13: सेवानिवृत्त अध्यापक बलवान सिंह को पगड़ी पहनाकर स्वागत करते अतरलाल एडवोकेट।
बिजली करंट लगने से व्यक्ति की मौत
***********************************************
************************************************
कनीना। लाइन बदलते समय बिजली करंट लगने से एक ही व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार खंड कनीना के निकटवर्ती ग्राम मालडा सराय निवासी लीलाराम जाति अहीर उम्र 53 वर्ष जो अपने खेतों में सुबह छह बजे लाइन बदलने गया था लाइन बदलते वक्त उसके खेत के ऊपर से जा रहे तारों में उसका पाइप टच हो जाने के कारण बिजली करंट लग गया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब घर वालों को इसकी सूचना लगी तो घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन कनीना को देकर मामले से अवगत कराया जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मौके का मुआयना किया तथा लीलाराम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए जांच आरंभ कर दी।
डा होशियार सिंह कनीना को मिली डीलिट की उपाधि
************************************************
*************************************************
कनीना। कनीना निवासी एवं लेखक डॉ होशियार सिंह यादव को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में डीलिट की उपाधि एक दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। इस मौके पर डा होशियार सिंह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ उपाधि लेने पहुंचे।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर रघुनाथ पाराकल डीन कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी अमेरिका प्रमुख रूप से हाजिर रहे। वही प्रोफेसर डॉक्टर केएस राणा मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, कादिर शाह अफगानिस्तान, केएल गंगू ब्रेन मवाले शाका सेक्रेेटरी हाई कमिश्नर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ जांबिया, गौरव गुप्ता प्रेजिडेंट आफ जीटीटीसीआई,कोल्लमली डी हार्वे एंबेसी ऑफ़ बुर्किना, जुंगवा किंग कोरिया, एनका वर्मा ओलिलिया आदि उपस्थित रहे।
डा होशियार सिंह यादव को उनके उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में यह उपाधि मिली डा होशियार सिंह बतौर लेखक 36 पुस्तकों की रचना की है जिनमें चार पुस्तकें हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा अनुमोदित हैं। वे वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में बतौर विज्ञान शिक्षक कार्यरत हैं। उनकी पत्नी आशा यादव की दो पुस्तकें हरियाणा साहित्य अकादमी से अनुदानित हैं तथा एक पुस्तक को अवार्ड भी मिल चुका है।
इस उपाधि मिलने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डा रामानंद यादव, डा राजेंद्र सिंह, प्राचार्य कृष्ण सिंह, पूर्व प्राचार्य कृष्ण सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक सुनील कुमार, प्राध्यापक सत्येंद्र सिंह, राजेश कुमार शास्त्री, कंवरसेन वशिष्ठ, वरिष्ठ कवि एवं गीतकार डा सीएस वर्मा, पा्रे डा हरिओम भारद्वाज, भीम सिंह यादव, पूर्व मुख्याध्यापक कृष्णप्रकाश यादव,सुरेंद्र यादव प्रवक्ता, देशराज यादव, विजयपाल वरिष्ठ प्राध्यापक सहित विभिन्न शिक्षकों एवं गणमान्य जनों ने बधाई दी है।
फोटो कैप्शन 01: डा होशियार सिंह यादव कनीना एवं अन्य को डीलिट की उपाधि प्रदान करते डीन एवं वाइस चांसलर।
मजदूर दिवस पर हेरिटेज स्कूल ने चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया
*-***************************************************************
*/********************************************************
कनीना। कनीना उपमंडल में स्थित हेरिटेज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर में मजदूर दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मजदूर दिवस पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए, साथ ही मजदूर दिवस पर बच्चों ने नाटक पेश किया जिसमें बताया कि हमें किसी भी मजदूर कर्मचारी के साथ किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं करना चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए क्योंकि इनकी सहायता से हम सभी अपने घर के आसपास सामाजिक स्थल व अन्य स्थानों पर सफाई रखने में पूर्ण सहयोग प्राप्त करते हैं। हमें केवल मजदूर दिवस पर ही नहीं हमें हमेशा हर समय इनकी सहायता करनी चाहिए और इनको पूर्ण सम्मान देना चाहिए। इस पूरे कार्यक्रम की जो रूपरेखा तैयार करने में सुजुकी ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश शर्मा ने सभी बच्चों को बताया कि विद्यालय प्रांगण में जो सफाई कर्मचारी कार्यरत है उनका सम्मान करना चाहिए और उन्हें बहुत ही सहज सरल स्वभाव से किसी भी कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए की यदि हमारे पास कोई भी रैपर है तो उसे डस्टबिन के अंदर डालना चाहिए जिससे विद्यालय प्रांगण में सफाई भी बनी रहे। इस अवसर पर सीईओ कैलाश शर्मा, मनीष कुमार डायरेक्टर, खुशीराम शर्मा प्रधानाचार्य, कृष्ण सिंह पीआरओ, भुवनेश, तेजपाल डीपी, प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर सुमन,सुरेंद्र कुमार, सुदेश कुमार व सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: मजदूर दिवस पर कर्मियों को सम्मानित करते ओमप्रकाश।
स्कूल बैग मेंटेनेंस प्रतियोगिता आयोजित
*************************************
******************************************
कनीना। आरआरसीएम पब्लिक स्कूल, कनीना में आज प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग मेंटेनेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माध्यमिक वर्ग तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग मे ंछात्रा चाहत, भव्या व छात्र हेमंत ने प्रथम स्थान तथा छात्र हार्दिक, हिन्द व मोनिक ने द्वितीय व छात्र दीपेन, अंकित व छात्रा कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
वही प्रतियोगिता के माध्यमिक वर्ग में छात्रा उमंग,अन्वि,अंशु,सोनम,अंशिता व आदित्य ने प्रथम व छात्रा अदिति,निधि व छात्र नवीन, जतिन व अनुज ने द्वितीय स्थान तथा छात्रा ज्योति व छात्र यश, दक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन रोशन लाल यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है ऐसे में हमें विद्यार्थियों में छोटी कक्षाओं से ही प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करनी चाहिए इसके लिए सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी,बैग मेंटेनेंस प्रतियोगिता आदि गतिविधियाँ बहुत मददगार साबित हो सकती है ।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र गौतम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओ में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की ।
फोटो कैप्शन 03: अव्वल रहे आरआरसीएम स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित करते रोशनलाल।
सात दिवसीय भागवत कथा हुई संपन्न
*****************************************
***********************************************
कनीना। ठाकुर जी के बड़ा मंदिर कनीना में श्रीभागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य पूर्ण देव शास्त्री द्वारा नियमित रूप से 1 सप्ताह श्रीकृष्ण भगवान की लीलाओं को अपनी अमृतवाणी से श्रोताओं का मन जीत लिया। भगवान श्रीकृष्ण का रुकमणी विवाह व अन्य सत्य भामा एवं 8 पटरानियां की शादी व 1600 भस्मासुर की चंगुल से छुड़ाई गई रानियों का विवाह वर्णन किया। वहा उपस्थित 300 महिलाओं के सामने जामवंत व श्रीकृष्ण के मल युद्ध का वर्णन किया। ठाकुर जी के मंदिर के पुजारी कंवर सैन वशिष्ठ ने बताया कि आचार्य जी के काम, क्रोध, मद ,लोभ, अहंकार यह शरीर के दोष हैं इनको काबू करने से मनुष्य में संतोष और विश्वास बढ़ता है। यही जीवन सफल बनाने का सफल मार्ग है। इस मौके पर चौधरी लाल सिंह ने अपनी मधुर वाणी से विषयों में फंस कर ,तुम मुस्कुरा रहे हो। पैसे की आड़ लेकर, सब कुछ छुपा रहे हो। प्रभु तो जानता है, तेरा येह सारा पर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवंर सैन वशिष्ठ ने बताया कि आचार्य पूर्ण देव शास्त्री व अन्य सभी साथी व साथी सेवा करने वालों को श्री ठाकुर जी मंदिर की तरफ से एक अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पुजारी कवर सैन वशिष्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर मंदिर में होने चाहिए इससे आम लोगों में सनातन धर्म के संस्कार भरे जाते हैं और अपनी पुरानी संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ता है और बच्चों को भी अच्छी प्रेरणा मिलती है आपस में मेलजोल बढ़ता है आत्मा शुद्ध होती है इस मौके पर मदनलाल शर्मा, सोनी जी बेवल, वेद प्रकाश, मनीष, प्रतीक, छोटिया, मुकेश, बिना, कांता, सरोज ,प्रवीण गुप्ता, गोदावरी, मधु अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 12: भागवत कथा कनीना का एक नजारा।
ताजा समाचार/विडियो/लेख का बेहतर ब्लाग Best Blog for News/Video & Lekh
Sunday, May 1, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)



.jpg)






.jpg)

.jpg)

No comments:
Post a Comment