होशियार सिंह को मिला राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान
-शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया है यह सम्मान
***********************************************
******************************************************
**********************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी लेखक एवं विज्ञान शिक्षक डा होशियार सिंह यादव को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया है। शिक्षा के कार्य क्षेत्र में उन्हें यह सम्मान दिया गया है। हमारी वाणी तथा राष्ट्रीय हिंदी साहित्य मीडिया मंच द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ होशियार सिंह यादव एक लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं। अब तक उनकी 36 पुस्तकें विभिन्न विषयों पर प्रकाशित हो चुकी हैं। यही नहीं श्री यादव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में विज्ञान शिक्षक पद कार्यरत है। पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं लेखन के क्षेत्र में भी उतना ही सम्मान मिला है। पूरे भारतवर्ष में विभिन्न प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान में भाग लिया था जिनमें उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में चुना गया है।
होशियार सिंह यादव राज्यपाल से भी सम्मानित हो चुके हैं। उनके तीन शोध भी प्रकाशित हो चुके हैं। विगत कई वर्षों से शिक्षा एवं लेखन क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उनको राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान मिलने पर डॉ रामानंद यादव पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी, पूर्व प्राचार्य कृष्ण सिंह, पूर्व अध्यापक नेता धर्मपाल शर्मा, अध्यापक नेता सुनील कुमार यादव, राजेश शास्त्री, सत्येंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य जनों ने उन्हें बधाई दी है।
फोटो कैप्शन एक: डा होशियार सिंह यादव को मिला हुआ सम्मान।
शिक्षक तबादलों से नाराज, सरकार तबादले करने पर अमादा
-पढ़ाई होने लगी है प्रभावित
************************************************
*************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षकों के तबादले खोल रखे हैं जिसके चलते करीब 20 दिनों से शिक्षक उधेड़बुन में लगे हुए हैं।
क्योंकि इस बार तबादला चाहने वाले ज्यादा है तथा पोस्ट कम है इसलिए मारामारी चल रही है। कभी शिक्षक 200 ऑप्शन पूरे हरियाणा के भरते हैं तो कभी 300 भरते हैं। यहां तक कि कुछ शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने पूरे हरियाणा के सभी ऑप्शन भर दिए हैं वास्तव में बहुत अधिक पोस्ट कट कर दी गई है या खत्म कर दी गई है जिसके चलते सेवानिवृत्ति के पास बैठे कर्मचारी भी मजबूरन 100-100 किलोमीटर दूर जाने को बाध्य हो रहे है। अब तो विभिन्न स्कूलों के दरवाजों पर पंचायतों ने भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जिस हिसाब से तबादलों का विरोध हो रहा है उससे लगता है कि तबादला होने से पहले ही जब शिक्षक इतने नाराज है तबादला होने के बाद उनकी हालात और भी बदतर होगी। वास्तविकता यह है कि तबादलों से खुशी होनी चाहिए क्योंकि शिक्षक अपने घर के पास पहुंच जाने चाहिए किंतु इन तबादलों से हर कोई नाराज नजर आ रहा है। वास्तविकता यह है कि हजारों शिक्षकों ने सोचा था कि वह घर के पास जाएंगे इसलिए 5 साल की अवधि पूरी होने से पहले ही उन्होंने तबादलों के लिए यस का ऑप्शन दबा दिया। अब वह बेहद पछता रहे हैं। उनके लिए नजदीक कोई स्टेशन नहीं नजर आ रहा। शिक्षा विभाग ने डेढ़ सौ बच्चों पर भी एक विज्ञान का शिक्षक नहीं दिया। अधिकांश पोस्ट खत्म या केप्ट कर दी हैं, गेस्ट की पोस्ट भी रिक्त नहीं दिखाई जा रही है। परिणामस्वरूप शिक्षक सुबह से शाम रात दिन हर समय तबादलों के ऑप्शन भरने में लगे हुए हैं। गाड़ी चालकों से स्टेशनों की दूरी पूछ रहे हैं ताकि नजदीक से नजदीक में कोई स्टेशन मिल जाए। वास्तव में इतने परेशान शिक्षक शायद ही कभी नजर आए हो।
अगर तबादलों का यही आलम कुछ दिन और चला या तबादले नहीं हुए या कोई निर्णय नहीं हुआ तो निश्चित रूप से पढ़ाई ठप हो जाएगी। अब तो पंचायतों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मांग की है कि तबादले तुरंत प्रभाव से रोके जाए या एक बार फिर से यस या नो दिया जाए ताकि 5 साल से कम अवधि वाले शिक्षक नो का ऑप्शन दबा सके। अब पाल गेंद सरकार के पाले में है। अगर सरकार उनको यस एवं नो का ऑप्शन उन्हें देती है तो हजारों शिक्षकों की समस्या हल हो सकती है या फिर जितने जिले में शिक्षक तबादला चाहते हैं उतनी पोस्ट खोल दी जाए तो हो सकता है शिक्षक खुश हो जाए।
अब पंचायतें करने लगी आंदोलन-
प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के तबादले छेड़कर एक नई समस्या मौल ले ली है। जहां शिक्षक नाराज थे वहीं जब पंचायतों को पता चलने लगा है कि उनके स्कूलों से अधिकांश पद खत्म कर दिये है तो अपने बच्चों की पढ़ाई चौपट होती नजर देख आंदोलन पर उतारू हो गए हैं। पूरे ही प्रदेश में जहां शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं वहां पंचायतें भी अब सामने आने लगी है। इन तबादलों का जमकर विरोध होने लगा है। जिस दिन स्कूल खुलते हैं उसी दिन स्कूलों के द्वार पर आंदोलन धरना प्रदर्शन हो रहा है। अब तो विपक्ष के नेता भी इस तबादला नीति का विरोध कर रहे हैं। जिस किसी के मुख से सुना जाए वह अध्यापकों के तबादले की बात कर रहा है, विरोध कर रहा है। ऐसे में शिक्षकों के तबादले इन परिस्थितियों में अगर होते हैं तो बेहद परेशान शिक्षक भविष्य में कोई भी नया आंदोलन कर सकते हैं। यही कारण है की शिक्षकों, विद्यार्थियों, पंचायतों, अभिभावकों में रोष पनपने लगा है। उनका कहना है कि उनके स्कूल के सभी पद भरे जाएं वरना यह तबादले रोके जाए। एक और जहां सरकार इन तबादलों को करने के लिए आमादा है वहीं शिक्षक आए दिन और तेज प्रदर्शन करते जा रहे हैं।
शिक्षामंत्री की नजर में कोई नाराज नहीं-
शिक्षामंत्री ने एक दिये गये साक्षात्कार में कहा है कि केवल अध्यापक यूनियन नाराज है, एक भी आदमी नाराज नहीं है। स्कूलों के ताले लगाये जाने, आंदोलन करने की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ी है किंतु सरकार की नजर में कोई आंदोलन नहीं हो रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर से स्वाति यादव ने की मुलाकात
********************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा एनजीओ प्रकोष्ठ की संयोजक स्वाति यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर से दिल्ली में मुलाकात की। ओम प्रकाश माथुर को केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया गया है । स्वाति यादव ने उन्हें बधाई दी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अपने गृह क्षेत्र अटेली के बारे में भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि उनसे मिलकर समाज के लिए समर्पित एवं निस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा मिली हाल ही में स्वाति यादव को महामहिम राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने सोसाइटी फॉर पर्सन विद हियरिंग एंड स्पीच इंपेयरमेंट के लिए मानद उपाध्यक्ष बनाया गया है।
फोटो कैप्शन 2: स्वाती यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात करते हुए।
भोजावास में बाबा जिंदा देव के महान धार्मिक मेले का आयोजन 28 से
***********************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। उपमंडल के गांव भोजावास में बाबा जिंदा देव का दो दिवसीय मेला 28 व 29 अगस्त को लगेगा। मेला कमेटी के प्रधान बुधराम सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 व 29 अगस्त को भादवा सुदी दूज को बाबा जिंदा देव का महान धार्मिक मेला भरा जाएगा। भंडारा सुबह 28 अगस्त से 29 अगस्त को रात्रि 9 बजे तक रहेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सीताराम यादव रहेंगे
कमेटी प्रधान ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाएगा। 28 अगस्त को कबड्डी डू एंड डाई 65 किलोग्राम तक की जाएगी। जिसमें पहला स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा व दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 81 सौ रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। 50 रुपये से लेकर 21 हज़ार रुपये तक की विभिन्न प्रकार की कुश्तियां करवाई जाएंगी। 21 हजार रुपये की कुश्ती जीतने वाले पहलवान को बाबा जिंदा देव केसरी पदक से सम्मानित किया जाएगा। 29 अगस्त को होने वाली कबड्डी डू एंड डाई प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 41 हजार रुपये व दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 31 हज़ार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। पुरुषों की 16 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपये व दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 15 सौ रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा। लंबी कूद प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 1500 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। ऊंची कूद प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 15 सौ रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के दौड़ में पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 15 सौ रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को 11 सौ रुपये व तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 750 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। कमेटी के उप प्रधान कैलाश पंडित, खजांची धर्म सिंह व सचिव प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि रेफरी व कमेटी का फैसला सर्वमान्य होगा। कबड्डी में खिलाड़ी एक ही ग्राम पंचायत को होंगे तथा अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। प्रवेश शुल्क मेले में कमेटी के पास सुबह 10 बजे तक जमा करवाना होगा। देरी से आने वाली टीमों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 2 हज़ार रुपये प्रति टीम दिए जाएंगे।
खेल के दौरान कोई भी खिलाड़ी तैलीय पदार्थ का प्रयोग नहीं करेगा। 16 सौ मीटर दौड़ सुबह 8 बजे गौशाला के पास करवाई जाएगी।
लम्पी बीमारी से बचाव के लिए भोजावास गौशाला में चला टीकाकरण अभियान
*****************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज। पशुओं में तेजी से फैल रही लम्पी बीमारी के रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया। गौवंश मेहंदी फैल रही इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की टीम पहले प्राथमिकता के आधार पर गौशालाओं और बड़े डेयरी फार्मिंग से जुड़े पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं। गौवंश के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के कारण पशुपालन विभाग से जुड़े डाक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई।
रविवार को छुट्टी होने के बावजूद विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों की टीम ने भोजावास कि बाबा हिमा दास गौशाला में गौवंश को टीकाकरण का कार्य किया। यह टीकाकरण अभियान डॉक्टर अरुण जैन तथा डॉक्टर इशांत गोयल की निगरानी में किया गया। डॉक्टर अरुण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में 2 दिन में 600 से भी अधिक गायों का टीकाकरण किया गया है। इस टीकाकरण अभियान में पशु चिकित्सालय भोजावास, खैराना, मुंडियाखेड़ा तथा दौंगडा अहिर के डाक्टरों और कर्मचारियों की टीम मिलकर लगातार कार्य कर रही है। इसमें डॉक्टर अरुण जैन, डॉक्टर इशांत गोयल, वीएलडीए कैलाश चंद, वीएलडीए अजीत, वीएलडीए रवि, वीएलडीए राहुल, वीएलडीए विजय कुमार के साथ मुरारीलाल, पारस, हरकेश यादव, अशोक आदि कर्मचारी भी लगे हुए हैं।
बीमारी के लक्षण-
लम्पी एक वायरस जनित संक्रमण बीमारी है। जिसके कारण गौवंश वह भैंस वंश में तेज बुखार, शरीर में दर्दनाक गांठे बनना, भूख नहीं लगना, दूध उत्पादन में कमी आना आदि बीमारी के लक्षण हैं। गौवंश में पशुओं में चमड़ी का रोग है परंतु संक्रमण अधिक होने पर पशुओं के आंतरिक अंग भी खराब हो जाते हैं। यह रोग गर्म और नम मौसम में तेजी से फैलता है लेकिन ठंडे मौसम में इसकी तीव्रता कम हो जाती है।
फैलाव के मुख्य कारण-
इस बीमारी का फैलाव मुख्यत: मक्खी- मच्छर व चींचड के माध्यम से होता है। इसके अलावा पशुओं की लार दूसरी चारा व पानी से भी फैलती है।
उपाय व बचाव-
लम्पी बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को बाहर चरने ना जाने दे। बीमारी आने पर बीमार पशु को स्वस्थ पशुओं से दूर रखें। बीमार पशु के उपचार हेतु नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें। पशु रखने वाले स्थान पर मक्खी मच्छर से बचाव के लिए नीम की पत्तियों एवं गूगल की धूनी करें। पशुओं को पौष्टिक आहार एवं पीने हेतु स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाएं।
फोटो कैप्शन 3: लंपी बीमारी के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलते डाक्टरों की टीम।
भाविप का कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित
***********************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। भारत विकास परिषद शाखा ने भारत विकास परिषद नारनौल व प्रगतिशील अध्यापक ट्रस्ट नारनौल के सहयोग से नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में शामिल आयोजित जिसमें मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव मन्त्री हरियाणा सरकार के माध्यम से अंग वितरण किया गया तथा शाखा कनीना के सदस्यों को पटका पहना कर सम्मानित किया। शाखा संरक्षक कंवरसेन वशिष्ठ ने 18 सितम्बर को कनीना में लगने वाले नि:शुल्क अंग माप- तोल शिविर के बारे में उपस्थित सभी को जानकारी दी। आगामी शिविर प्रेम कुमार सिंगला कोषाध्यक्ष की देखरेख में लाला शिव लाल धर्मशाला कनीना मण्डी में लगाया जाएगा।
इस मौके पर प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा व शिक्षक ट्रस्ट के प्रधान संजय शर्मा, कार्यकारिणी के सदस्य मोहन सिंह यादव अध्यक्ष, लखन लाल जांगड़ा कैमला सचिव ,प्रेम कुमार सिंगला कोषाध्यक्ष व कंवरसेन वशिष्ठ शाखा संरक्षक आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 4: भाविप का कृत्रिम अंग वितरण का नजारा।
आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता
************************************
******************************************
कनीना की आवाज। कनीना की बड़ी बणी में सिरस वाला जोहड़ पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 600 मीटर दौड़ में जॉनी, मोहित और धर्मेंद्र ने क्रमश: प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए वहीं 100 मीटर बुजुर्गों की दौड़ में गिरधारी, गजेंद्र और रोशन ने नाम कमाया। एक सौ मीटर बच्चों की दौड़ में नवीन, परी तथा विशाल में नाम कमाया वहीं 400 मीटर दौड़ में विकास, मनीष, संदीप ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर दौड़ में विपिन, अनिल और साहिल ने बाजी मारी 400 मीटर लड़कियों की दौड़ में पूजा एवं रेखा ने बाजी मारी। कबड्डी में बीकेडी प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर कबड्डी, कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रस्साकशी में अलवर प्रथम तथा बाबा रामेश्वर दास की टीम दूसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर अव्वल रहे खिलाडिय़ों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
फोटो कैप्शन 6: अव्वल रही टीमों को पुरस्कृत करते कमेटी के सदस्य।
कान्ह सिंह धर्मशाला में हवन आयोजित
-करीब डेढ़ लाख रुपये के बर्तन विवाह शादियों के लिए समर्पित
********************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना की कान्ह सिंह धर्मशाला में हवन आयोजित किया गया। हवन में यजमान प्राध्यापक विजयपाल यादव तथा उनकी पत्नी अनीता यादव रही। वह इस मौके पर दूर-दराज से आए लोगों ने यज्ञ में आहुति दी और मंगल कामना की कि सारे जग में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे। इस अवसर पर एक बैठक भी आयोजित की गई।
प्रधान लाल सिंह ने बताया कान्हसिंह धर्मशाला कमेटी ने करीब 1.55 लाख रुपये से विभिन्न प्रकार के विवाह शादियों में काम आने वाले बर्तन खरीद कर लोगों को समर्पित किए हैं। ये बर्तन कोई भी व्यक्ति प्रयोग कर सकता है जो कान्ह सिंह धर्मशाला में विवाह शादी कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि अब तक बर्तनों के अभाव में यहां विवाह शादी करने में परेशानी हो रही थी, अब यह समस्या भी दूर हो जाएगी। जल्द ही विवाह शादियों के लिए मंच भी तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कनीना नगर पालिका की जगह पर बनी हुई कान्ह सिंह धर्मशाला में लंबे समय से विवाह शादियां आयोजित होती आ रही है बर्तन आदि के अभाव में परेशानी हो रही थी जिसको लेकर के आखिरकार कमेटी ने बर्तन खरीद लिये और लोगों को समर्पित कर दिए हैं। इसी खुशी में हवन भी आयोजित किया गया था। फोटो कैप्शन 5: बर्तन दिखाते कान्ह सिंह धर्मशाला कमेटी के पदाधिकारी।







No comments:
Post a Comment