Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, December 3, 2022

 
पंचों एवं सरपंचों ने अपने अपने गांवों में पद एवं गोपनीयता की ली शपथ
-लाइव शपथ ग्रहण समारोह भी दिखाया गया
*********************************************************
**************************************************************
*****************************************
************
कनीना की आवाज। कनीना के विभिन्न गांवों में नव निर्वाचित पंचों एवं सरपंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली तथा शपथ समारोह का लाइव प्रसारण भी देखा।
  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में नव निर्वाचित सरपंच बीनू देवी तथा 17 विभिन्न पंचों ने शपथ ली। इस मौके पर उन्हें शपथ प्राचार्य सतीश कुमार, प्राध्यापक विजय महक, वरिष्ठ शिक्षक सुरेश कुमार ने दिलाई। इस मौके पर सभी ने आपसी मतभेद भूलकर एकता एवं भाईचारे की मिसाल कायम करने पर बल दिया। इस मौके पर एलईडी पर शपथ समारोह का लाइव प्रसारण भी देखा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबोधित किया।
   तत्पश्चात स्कूल प्रशासन की ओर से नव निर्वाचित महिला सरपंच बीनू देवी को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्राचार्य ने उनके सुखद जीवन एवं नये पद ग्रहण करके विकास कार्यों की झड़ी लगाने की कामना भी की। इस मौके पर गांव के नव निर्वाचित पंच, मौजीजजान, स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
   नीना 3 दिसंबर पंचायत चुनाव के इतिहास में सबसे अंतराल के बाद हुए चुनाव में विजयी पंचो व सरपंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई इसी क्रम में ग्राम पंचायत तलवाड़ा की पंचायत को शपथ दिलाई गई शपथ प्रदाता अधिकारी नरेश कुमार कौशिक ने सभी  नवनिर्वाचित पंचों व सरपंच मोनिका बंसल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण से पूर्व पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली वह हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का संबोधन सभी उपस्थित लोगों को सुनाया गया इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामनिवास बंसल वह 8 नवनिर्वाचित पंचों सहित अधिकांश ग्रामीण व स्कूल स्टाफ उपस्थित था
तलवाना में दिलाई शपथ-
पंचायत चुनाव के इतिहास में सबसे अंतराल के बाद हुए चुनाव में विजयी पंचों व सरपंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इसी क्रम में ग्राम पंचायत तलवाना की पंचायत को शपथ दिलाई गई। शपथ प्रदाता अधिकारी नरेश कुमार कौशिक ने सभी  नवनिर्वाचित पंचों व सरपंच मोनिका बंसल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पूर्व पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली व हरियाणा के  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का संबोधन सभी उपस्थित लोगों को सुनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामनिवास बंसल वह 8 नवनिर्वाचित पंचों सहित अधिकांश ग्रामीण व स्कूल स्टाफ उपस्थित था। स्कूल स्टाफ की ओर से नव निर्वाचित सरपंच को स्मृति चिह्न भेंट किया। विभिन्न गांवों में भी इसी प्रकार का शपथ समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न शिक्षकों एवं अधिकारियों की तैनाती लगी हुई थी। प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
फोटो कैप्शन 01: धनौंदा में बीनू देवी को शपथ दिलाते हुए विजय महक
             02: बीनू देवी को स्मृति चिह्न भेंट करते प्राचार्य सतीश कुमार
             03: तलवाना में मोनिका बंसल को स्मृति चिह्न भेंट करते नरेश कौशिक।








जील के विभिन्न चैनलों का प्रसारण अनाधिकृत रूप से करने के चलते 5 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
**********************************************************************************
******************************************
*********************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव सुंदराह में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड(जील) की ओर से कॉपीराइट अधिनियम 1957 और भारतीय दंड संहिता 1807 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर सुंदराह के सतीश कुमार, रवि कुमार, हरजीवन, प्रवीण कुमार एवं रविंद्र कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। यह मामला पुनीत ढींगरा ने करवाया है। उन्होंने सुंदराह चौकी में कहा है कि
कि मैं पुनीत धींगड़ा मैसर्स मेंटर प्रोब रिस्क मैनेजमेंट के साथ काम कर रहा हूं जो नई दिल्ली में स्थित है। मैं मैसेज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा विधिवत रूप से अधिकृत व कंपनी अधिनियम 1956 के तहत निगमित कंपनी है जिसका पंजीकरण कार्यालय मुंबई में स्थित है। मैं दिल्ली कार्यालय में उल्लेखित शुल्कों के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ शिकायत दर्ज करने प्रस्तुत करने के लिए कंपनी व अन्य बातों के साथ-साथ उपग्रह आधारित चैनल सेवाओं के वितरण में लगे हुए हैं उन्हें विभिन्न चैनलों के सिग्नलों के विपणन और वितरण अधिकारों के लिए अधिकृत/अनुदान लाइसेंस/अधिकार दिया गया है और समनुदेशिती/वितरक के रूप में उनमें कॉपीराइट है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ ज़ी टीवी भी शामिल है।
उन्होंने विभिन्न चैनलों का नाम बताया है जिनके प्रसारण वे करते हैं। कंपनी दूरसंचार (प्रसारण और केबल) सेवा इंटरकनेक्शन (एड्रेसेबल सिस्टम) विनियमों के अनुसार निष्पादित सब्सक्रिप्शन समझौतों के आधार पर विभिन्न मल्टी सिस्टम आपरेटर (एमएसओ) और केबल ऑपरेटरों को एन्क्रिप्टेड मोड में उपग्रह के माध्यम से विभिन्न चैनलों को वितरित करती है। 2017 को कंपनी के साथ भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा अधिसूचित किया गया, जिसके द्वारा वे अधिकृत क्षेत्र में उपरोक्त चैनलों के सिग्नल प्राप्त करने और वितरित करने के लिए अधिकृत हैं।
 उन्होंने कहा है कि वह उनकी उसके संज्ञान में आया है कि सुंदराह के कुछ नेटवर्क सिग्नल प्रदान कर रहे हैं जो कॉपीराइट का उल्लंघन है। जिसके चलते विभिन्न धाराओं के तहत 5 लोगों के मामला दर्ज कर लिया है उन्होंने उनके सिग्नल प्रसारण भी बंद करवाने की बात कही है।








गोमला में ली पंचों एवं सरपंच ने शपथ
*******************************************
***********************************************
****************************************
********
कनीना की आवाज।  शपथ ग्रहण समारोह की कड़ी में गोमला में सरपंच सहित नौ पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
नियुक्त किए गए ग्राम-संरक्षक रूपराम यादव  ने सरपंच वेदप्रकाश उफऱ् मिंटु गोमला सहित वार्ड एक के लालाराम , वार्ड दो से ममता देवी , वार्ड तीन से देवीलाल , वार्ड चार से सोनु देवी , वार्ड पांच से सरजीत सिंह , वार्ड छह से सुधीर कुमार, वार्ड सात से मधु देवी वार्ड आठ से पूजा देवी व  वार्ड नौ से इन्द्रजीत यादव को हिन्दी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर गोमला के पूर्व सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत-राज विशेषज्ञ राधेश्याम गोमला ने शपथ लेने के बाद पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों को संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व सरपंच राधेश्याम गोमला , पूर्व सरपंच शान्ति देवी,  पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सीताराम, बिशनदयाल नंबरदार,  सूबेदार रामपत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
कोका में ली शपथ-
ग्राम पंचायत कोका में शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच  मिथिलेश , पंच राजेश ,गोविंद सिंह ,धर्मवीर सिंह, संदीप, पूजा , दीपा  पत्नी , ज्योति , सविता पत्नी रविंद्र आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 4: गोमला में सरपंच शपथ लेते हुए।








अगिहार में खुदीराम बोस को किया याद
*********************************************
***********************************************
***************************************
***********
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में शनिवार को विद्यालय की प्रार्थना सभा में भारतीय स्वतंत्रता के लिए फांसी चढऩेवाले सबसे युवा क्रन्तिकारी खुदीराम बोस को उनके जन्मदिन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए  कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या पूनम  यादव ने की। विद्यालय की छात्राओं वंदना प्रियंका  पूनम पिंकी  व संगीता ने महान क्रांतिकारी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने शहीद  खुदी राम बोस के क्रांतिकारी जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर  विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने महान  क्रन्तिकारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता राजेंद्र कटारिया निशा यादव,  अजय  बंसल राकेश  कुमार पवन कुमार, रतन  लाल, पूनम  कुमारी, प्रमोद कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 5: अगिहार में खुदीराम बोस को याद करता स्टाफ।















किरायेदारों का हो पुलिस वेरिफिकेशन-बोहरा
********************************************
**************************************
********
कनीना की आवाज।  बाहर से आए मजदूरों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन किराए पर मकान  दिए जा रहे हैं।किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा है।
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक महेश बोहरा ने प्रेस के नाम जारी अपने बयान में कहा है कि पूरे जिले में ही भारी तादात में अन्य राज्यों से मजदूर आकर जिले के विभिन्न कस्बों एवं गांवों में रह रहे हैं। इनमें से कुछ का तो ये भी पता नहीं है कि वे बांग्लादेशी हैं या रोहिंग्या।  ऐसे में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के उनको मकान में किराये पर रखना खतरे से खाली नहीं है। वे अगर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अगर रातों-रात गायब हो गए तो फिर बाद में महज खानापूर्ति ही रह जाएगी। महेश बोहरा ने कहा कि पुलिस विभाग को ऐसे किरायेदारों की जल्द से जल्द वेरिफिकेशन बारे प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहिए तथा जो बिना वेरिफिकेशन के अन्य राज्यों से आए लोगों को घर या दुकान किराए पर देता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महेश बोहरा ने कहा कि पिछले दिनों हुई हिन्दू जागरण मंच की बैठक में ये मामला युवा कार्य प्रांत प्रमुख संदीप मालड़ा के संज्ञान में भी लाया गया था। संदीप मालड़ा ने कहा कि जल्द ही अंजना स्तर पर युवाओं की टीम तैयार की जाएगी जो ऐसे लोगों की पहचान कर पुलिस विभाग को जरूरी कार्रवाई बारे तालमेल करेगी। संदीप मालड़ा ने कहा कि मामला प्रांत के अधिकारियों के भी संज्ञान में लाया जाएगा तथा प्रांत के अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार आगे की रूप रेखा अपनाई जाएगी। महेश बोहरा ने कहा है कि अगर पुलिस विभाग ने तुरंत इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी किसी बड़ी वारदात की संभावना है। महेश ने स्थानीय निवासियों से भी अनुरोध किया है कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के बाहर से आए लोगों को अपना मकान या दुकान किराए पर ना दें अन्यथा कब कोई आफताब महेन्द्रगढ़ में भी ऐसी ही कोई घिनौनी वारदात कर सकता है। लोगों को जागरूक करने के लिए हिन्दू जागरण मंच जल्द ही जन संपर्क अभियान चलाएगा।
फोटो कैप्शन: महेश बोहरा।

No comments: