Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Friday, April 19, 2024


 

फायर सेफ्टी की दी गई जानकारी
-अग्रिशमन सप्ताह मनाया गया
********************************************
**************************************************
**************************************
********
कनीना की आवाज। फायर एंड सेफ्टी विभाग द्वारा आज स्थानीय उप नागरिक अस्पताल कनीना में अग्निशमन सुरक्षा दिवस पर अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर फायर एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने सैकड़ों मरीजों तथा अस्पताल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आग लगने पर तुरंत 101 बाय 112 नंबर पर काल करके सूचना दें उन्होंने बताया यह न सोचे कि कोई दूसरा पहले सूचना दे चुका होगा।
   उन्होंने यह भी बताया आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी फायर अलार्म को सक्रिय रखें फिर बहुत जोर-जोर से आग आग जलाकर लोगों को सचेत करें चेतावनी में कम शब्दों में ही नहीं तो लोगों को घटना की गंभीरता से समझाने में ज्यादा समय नहीं लगाए जाएगा। उन्होंने यह भी बताया आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न करें केवल सीढिय़ों का प्रयोग करें, धुएं से गिरे होने पर अपने नाक तथा मुंह को गीले कपड़े से ढक ले, अगर आप धुएं से  भरे हुए कमरे में फंस जाए तो बाहर निकलने का रास्ता हो तो दरवाजे को बंद कर ले और सभी दरारों और सुराखों को गीले कपड़े  या चादरों से सील कर दें जिसे दुआ अंदर न आए। अगर आग आपकी अपनी इमारत में लगी है और वही रुककर 112 पर अग्नि  सेवा की घटना की सूचना दें, अपने घर और कार्यालय में धुआं डिटेक्टर अवश्य लगाए क्योंकि अपनी सुरक्षा के उपाय करना सदैव भी बेहतर होता है। निश्चित अंतराल पर इमारत में लगे फायर अलार्म धुआं डिटेक्टर, पानी के स्रोत सार्वजनिक प्रणाली की जांच करवाए। इस अवसर पर विकास कुमार, फायरमैन प्रदीप कुमार, फायरमैन अमरजीत यादव,  राम सिंह के अलावा अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर जितेंद्र मोरवाल, डाक्टर नेहा, डा विनय शर्मा,  लैब एलटी सुरेंद्र कुमार के अलावा अन्य स्टाफ उपस्थित था।
फोटो कैप्शन 04: फायर सेफ्टी की जानकारी देते हुए फायर अधिकारी।






गेहूं का उठान न होने से बढ़ती जा रही है परेशानी
-गेहूं की कुल खरीद 32449 क्विंटल तो सरसों की 83695 क्विंटल हो चुकी है खरीद
********************************************
**************************************************
*************************************
*********
कनीना की आवाज। कनीना की पुरानी अनाज मंडी में गेहूं अधिक आने से अनाज मंडी गेहूं से अट चुकी है किंतु उठान के रूप में एक दाने का भी नहीं हुआ है। अब तक कुल गेहूं की खरीद 32449 क्विंटल हो चुकी है, आढ़ती बेहद परेशान है शुक्रवार को गेहूं की खरीदी हुई और 10200 क्विंटल गेहूं खरीदा गया जबकि सरसों की खरीद नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में 11455 क्विंटल की ुई है। गेहूं खरीद अब तक 83695 क्विंटल पहुंच गई है। गेहूं 2275 रुपए प्रति क्विंटल जबकि 5650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है।
 इस संबंध में वेयरहाउस खरीद एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र सिंह से बात हुई। उन्होंने बताया कि सरसों की उठान जारी है किंतु गेहूं का उठान नहीं हुआ है। शनिवार तक गेहूं के उठान की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी के आसपास एक गोदान देखा गया है, उच्च अधिकारियों के आदेश आते ही तुरंत उठान शुरू कर दिया जाएगा। उधर आढ़ती बेहद परेशान है। रविंद्र कुमार बंसल ने बताया कि उठान न होने से जगह का अभाव हो चला है। यदि उठान शुरू हो जाए तो एक बार फिर से किसान अपने गेहूं को यहां  बेच पाएंगे। मार्केट कमेटी लगातार टोकन जारी कर रही जिससे गेहूं की आवक बढ़ती ही जा रही है, वहीं गेहूं का उठान न होना अपने आप में एक समस्या बनता जा रहा है। उच्च अधिकारी भी शनिवार को जिले का दौरा कर रहे हैं जिसके चलते संभावना बन रही है कि कोई उचित कदम उठाते हुए गेहूं का उठान शुरू करवा सकेंगे।
 फोटो कैप्शन 5: कनीना की पुरानी अनाज मंडी में गेहूं की आवक।






सुरक्षा के प्रति आशंकित सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए हो रहे हैं प्रेरित
********************************************
**************************************************
**************************************
********
कनीना की आवाज। कनीना प्रदेश में शिक्षा का नया सत्र शुरू होते ही एक तरफ जहां अभिभावक  अपने बच्चों की विद्यालयों में सुरक्षा के प्रति आशंकित अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं वही राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के स्टाफ ने अलग पहल की है तथा विद्यालय में कक्षा छठी से आठवीं तक लड़कों के दाखिले करने का भी जिम्मा उठाया है।
   क्योंकि कनीना कस्बे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित लड़कों की पढ़ाई के लिए कोई विद्यालय नहीं है यहां का एकमात्र बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अब माडल संस्कृति स्कूल बन चुका है तथा उस विद्यालय में अब सीबीएसई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत पढ़ाई होती है तथा दाखिला फीस के अलावा विद्यार्थी को हर महीने फीस भी देनी पड़ती है तथा प्रदेश सरकार का हर बच्चे को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने का कार्य भी कहीं हद तक प्रभावित हुआ है।
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना गत सत्र में खंड का मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्य पुरस्कार प्राप्त विद्यालय है इसलिए विद्यालय शिक्षा तथा विद्यालय प्रबंध समिति ने नया सत्र शुरू होते ही एक प्रस्ताव पास कर इस सत्र में कक्षा 6 से 8 तक छात्रों के दाखिले करने का अभियान चलाया है तथा इसमें 15 छात्रों का दाखिला किया जा चुका है इसके अलावा विद्यालय में सुंदर बाल वाटिका उद्यान हर कक्षा में सीसी टीवी कैमरे , केंद्रीय कृत साउंड सिस्टम तथा स्मार्ट बोर्ड से कक्षाओं में शिक्षक प्रदान करना व आकर्षक प्रात:कालीन प्रार्थना सभा  बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जिसमें बुनियाद ,एनएमएमएस , इंस्पायर अवार्ड की तैयारी सुरक्षित विद्यालय परिसर का वातावरण तथा विद्यालय का विशेष स्लोगन है  भय और आंसुओं के बिना शिक्षा टीचिंग विदाउट टियर्स एंड फीयर्स  मुख्य रखा गया है।
उल्लेखनीय है यह विद्यालय इस क्षेत्र का सबसे पुराना विद्यालय है लेकिन समकालीन राजनीति का शिकार होने के कारण जहां अन्य विद्यालयों का दर्जा बढ़ा इस विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से कन्या उच्च विद्यालय  का दर्जा प्रदान किया गया विद्यालय प्रबंधन समिति  प्रयास कर रही है की विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या सरकार के निर्धारित मापदंड पूरा करके पुन :विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाया जाए इस बारे में गत दिनों मुख्यमंत्री  के कनीना जन संवाद कार्यक्रम में एक मांग पत्र भी दिया गया था तथा नए सत्र से छात्रों का दाखिला करने के लिए  खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व महानिदेशक मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा को भी एक मांग पत्र भेजा गया है जिसमें शीघ्र कक्षा 6 से 8 तक कक्षाओं में छात्रों के दाखिले करने की अनुमति दिए जाने की मांग शामिल है।
क्या कहते हैं मुख्याध्यापक-
मुख्याध्यापक नरेश कौशिक का कहना है कि हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिले और वो भी अपने घर के आस पास, इसी उद्देश्य को लेकर वे इस स्कूल में छात्रों के प्रवेश दिलाने के लिए दिनरात प्रयासरत हैं। वे चाहते हैं कि बच्चे पढ़ लिखकर महान बन सके।
फोटो कैप्शन: नरेश कौशिक मुख्याध्यापक






यूरो स्कूल में रैड कलर डे व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ
********************************************
**************************************************
**************************************
********
कनीना की आवाज। यूरो स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ता जा रहा है। कुछ ही समय की कड़ी मेहनत के बल पर इसने अपने आपको इस प्रतियोगिक समाज में एक मजबूत स्तम्भ बनकर दिखाया है। यह एक बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कर्तव्यबद्ध है। आज स्कूल प्रांगण में कक्षा मांटेसरी से दूसरी तक रैड कलर डे व कक्षा तीसरी से पांचवीं तक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। कक्षा मांटेसरी से दूसरी तक के बच्चों ने लाल रंग के परिधान धारण कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अंतर सदनीय स्तर पर हुई। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी बुद्धि कौशल से सफलता भी प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में एडिसन सदन प्रथम स्थान, आईंस्टीन सदन द्वितीय स्थान, डार्विन सदन तृतीय स्थान तथा न्यूटन सदन चतुर्थ स्थान पर रहा। इस शुभावसर पर प्रधानाचार्य सुनील यादव ने विजेता सदन को हार्दिक बधाई दी और सभी सदनों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता हमें बहुत कुछ सिखाती है। हमें जीवन जीने का सही अर्थ समझाती हैं। इस अवसर पर उप-प्राचार्य मंजू यादव, का-डिऱ्नेटर संजू यादव, तनू गुप्ता, सुमन यादव, बिरेन्द्र सिंह और सभी अध्यापकण उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 03: यूरो स्कूल के अव्वल रहे विद्यार्थी।









उठान न होने से बढ़ी परेशानी
********************************************
**************************************************
******************************
****************
कनीना की आवाज। जिला की अनाज मंडियों में सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूं तथा सरसों उठान की धीमी गति के कारण किसान तथा आढ़तियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। फसल का उठान नहीं होने के कारण फसलों की खरीद प्रक्रिया बार-बार रोकनी पड़ रही है। जिसके कारण किसान तथा आढ़तियों में भारी रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह से अनाज मंडियों से खरीदी गई फसलों का जल्द से जल्द उठान करवाने की मांग की है। ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए अतरलाल ने कहा कि अनाज मंडियों में फसलों का उठान नहीं होने से पूरी मंडियां गेहूं तथा सरसों की फसल से अटी पड़ी हैं। इससे  किसानों तथा आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धीमे उठान को लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने फसलों का उठान कर रही एजेंसियों से लेबर बढ़ाकर शीघ्र मंडियों से फसल उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसान तथा आढ़तियों को परेशान नहीं होने देगी। चाहे इसके लिए उन्हें सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करना पड़े। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि जल्दी उठान नहीं किया गया तो वे मार्केट कमेटियों के सामने धरना प्रदर्शन शुरू करेगी। उन्होंने ज्ञापन में सुझाव दिया है कि यदि कोई किसान तथा अन्य व्यापारी छोड़े गए ठेके में दिए गए रेट पर उठान कार्य उपलब्ध करवाने की मांग करता है तो उसे भी उठान कार्य की इजाजत दी जाए जिससे उठान कार्य जल्द हो सके।








जागो वोटर, जागो
मतदान करने से होता है अच्छे प्रत्याशी का चुनाव-बाल किशन
********************************************
**************************************************
**************************************
********
कनीना की आवाज। लोकसभा चुनाव भविष्य में होने वाले हैं।  समय समय पर नये वोटर कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उन्होंने अपने वोटर कार्ड बनवा लिये है।
बालकिशन शर्मा मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहते हैं कि वोट जरूर बनवाना है, वोट बनवाने के लिए घर बैठे भी आनलाइन वोट बनवा सकते हैं। परंतु वोट बनवा लेने से ही काम पूरा नहीं होता वह डालना भी जरूरी होता है और अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करना होता है। एक-एक वोट की कीमत अमूल्य होती है। ऐसे में वोट डालना जरूरी हो जाता है, वह डालकर हम परोक्ष रूप से अपनी सरकार को चलाते हैं। यदि वोट नहीं डालेंगे तो अपनी मनपसंद का नेता नहीं चुना जा सकता। परिणाम यह निकलता है कि चुना गया प्रत्याशी हमारी भावनाओं पर खरा नहीं उतर पाएगा। वोट डालने के लिए भी जरूर जाए, जिनके वोट नहीं बन पाए हैं वह अभी भी वोट बनवा सकते हैं।
अपनी मनपसंद के प्रत्याशी को बिना किसी लोभ लालच के वोट देना चाहिए, जो हमारी मांगों को सत्ता में रहते हुए पूरा कर सके। हर एक वोट की कीमत होती है, वोट डालकर प्रत्याशी का चुनाव किया जाता है।
 चुनाव आयोग द्वारा घर के आसपास नजदीक पोलिंग बूथ बनता है, बनाए गये बूथ पर  जाकर निर्धारित समय और तिथि पर ही वोट डालने चाहिए। वह डालते समय अपनी पसंद को ध्यान में रखना चाहिए और उसे वोट देना चाहिए।  सभी नेता आपका वोट पाने के लिए आते हैं, जिसका निर्णय भी स्वयं करना होता है कि वह किसे पसंद करते हैं।
 फोटो कैप्शन: बाल किशन करीरा समाजसेवी




चुनावों के वक्त याद आता है कनीना विधानसभा क्षेत्र
********************************************
**************************************************
***************************************
*******
कनीना की आवाज। जब जब विस चुनाव आते हैं तो कनीना विधानसभा की याद आती है। कनीना विधानसभा से चुना गया प्रत्याशी मंत्री पद तक पहुंचता था और क्षेत्र का विकास करवाता था। कनीना विधानसभा को तोड़े 52 वर्ष बीत गए हैं। कनीना विधानसभा को पेप्सू, पंजाब विधानसभा तथा हरियाणा विधानसभा में अपने प्रतिनिधि भेजने का श्रेय प्राप्त है।
   कनीना के सबसे पहले पेप्सू(पटियाला एंड ईस्ट पंजाब स्टेट यूनियन) में वर्ष 1952 के चुनाव लडऩे का गौरव हासिल हुआ। उस वक्त पेप्सू में 50 विधानसभा क्षेत्र आते थे। 27 मार्च 1952 को हुए पहले आम चुनाव में सूबेदार ओंकार सिंह ने  भारतीय जनसंघ की टिकट से चुनाव लड़कर कांग्रेसी नेता मातादीन को 1464 मतों से हराया था। उस वक्त कनीना विधानसभा में 12436 वोट पड़े थे। वे 1952 में सरदार ज्ञान सिंह रारेवाला मु यमंत्री काल में मंत्री बने। तत्पश्चात 1954 के उप-चुनावों में वे चुनाव हार गए। तत्पश्चात 1972 में भी उन्होंने राव दलीप सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़ा किंतु असफल रहे। आज वो इस दुनिया में नहीं है।
  कनीना निवासी एवं कनीना विधानसभा से जो पेप्सू के तहत आती थी, ने 1954 के चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा। उस वक्त 48 सीटों पर चुनाव हुआ और 18 फरवरी 1954 को हुए चुनाव में 18447 वोट पड़े। लाल सिंह को 13522 तो आजाद प्रत्याशी सूबेदार ओंकार सिंह को 3593 वोट मिले थे। लाल सिंह 9929 मतों से विजयी रहे किंतु आज वो भी इस दुनिया में नहीं हैं।
पेप्सू को 31 अक्तूबर 1956 को पंजाब विधानसभा में विलय कर दिया गया। तत्पश्चात दूसरा आम चुनाव 1957 को हुआ। 1957 के चुनावों में कनीना विधानसभा न होकर दादरी में मिला दिया गया था। दादरी विधानसभा क्षेत्र से एक नहीं अपितु दो विधायक चुने जाते थे। पहले विधानसभा से शिशराम भारतीय जनसंघ 23248 वोट मिले थे और उन्होंने कनीना के सूबेदार ओंकार सिंह आजाद प्रत्याशी को हराया था। ओंकार सिंह को 18671 वोट मिले थे। दादरी नामक दूसरी सीट से अतर सिंह भारतीय जनसंघ ने 29383 वोट पाकर विजय प्राप्त की थी और उन्होंने चंद्रावती कांगे्रसी को हराया था। उन्हें 21548 वोट मिले थे।
  वर्ष 1962 में कनीना पंजाब विधानसभा के तहत आता था। यहां से पड़तल गांव के निवासी बनवारीलाल(एससी) जनसंघ से 12195 वोट पाकर विजयी हुए थे। उन्होंने शिशराम कांग्रेसी को हराया था जिन्हें 5850 वोट मिले थे। बनवारीलाल भी आज इस दुनिया में नहीं है। तत्पश्चात एक नवंबर 1966 को हरियाणा की स्थापना हुई। हरियाणा का पहला चुनाव 1967 में हुआ था।
कनीना निवासी राव दलीप सिंह ने वर्ष 1967, उप-चनाव 1968 तथा 1972 के चुनावों में कनीना विधानसभा से जीत हासिल की थी। 1967 में राव दलीप सिंह आजाद प्रत्याशी ने 16381 वोट मिले जबकि हारने वाला प्रत्याशी कांगे्रस के बंशीधर थे जिन्हें 12236 वोट मिले थे। उप चुनाव 1968 में विशाल हरियाणा पार्टी से राव दलीप सिंह ने 18413 वोट मिले थे तथा उनसे हारने वाला प्रत्याशी कांग्रेस के लाल सिंह थे जिन्हें 9700 वोट मिले थे। कनीन विधानसभा से वर्ष 1972 के चुनावों में राव दलीप सिंह ने हैट्रिक बनाई और विशाल हरियाणा पार्टी की टिकट पर 20261 वोट मिले थे। उनसे हारने वाले प्रत्याशी कांगे्रस के ओंकार सिंह ने 17134 वोट मिले थे और वे 8713 मतों से हार गए थे। राव दलीप सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। उस वक्त हरियाणा में 81 विधानसभा क्षेत्र होते थे।
1977 के चुनावों के वक्त कनीना के विधानसभा क्षेत्रों की सं या बढ़ाकर 90 कर दी गई थी किंतु कनीना विधानसभा को तोड़ दिया गया था। इसके बाद कनीना को जाटूसान विस के तहत गुजार बसर करना पड़ा और 2009 के चुनावों में कनीना को अटेली विस क्षेत्र में मिला दिया गया।


चुनावी चर्चाओं के बीच, 404वें दिन जारी रहा धरना
-अनिश्चितकालीन है धरना
********************************************
**************************************************
*******************************
***************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए ग्रामीणों का धरना जारी है। धरने की अध्यक्षता शेर सिंह पोता ने की और उन्होंने बताया कि चुनावी माहौल के बीच राज्य सरकार और केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच एग्जिट और एंट्री मार्ग  की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। ग्रामीणों को धरना स्थल पर बैठे 13 महीने से ज्यादा समय हो गया है, हमें लग रहा है कि केंद्र सरकार हमारी मांग को अनदेखा कर रही है। युवा वर्ग को कट की जरूरत है, नारनौल और चंडीगढ़ आने -जाने का काम आम आदमी का हो गया है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर कट का काम जल्द शुरू नहीं किया गया, तब इसका  खामियाजा  सरकार को भुगतना पड़ेगा।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 404 दिन हो गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से  राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू न होने के कारण ग्रामीणों में निराशा है लेकिन पक्के इरादे के साथ धरना स्थल पर बैठे हुए हैं, जब तक केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर  बाघोत -सेहलंग के बीच चढऩे उतरने का मार्ग शुरू नहीं होता है, तब तक धरना स्थल पर  अडिग रहेंगे।
इस मौके पर पहलवान रणधीर सिंह,  सतपाल चेयरमैन, नरेंद्र शास्त्री,डा लक्ष्मण सिंह, सब इंस्पेक्टर रामकुमार, सूबेदार भोले राम, दाताराम, मास्टर विजय सिंह, रामकिशन,  महेंद्र सिंह, नंबरदार नाथूराम, प्यारेलाल,पूर्व सरपंच हंस कुमार, ओमप्रकाश,  सीता राम, महेंद्र सिंह, डाक्टर राम भक्त,  इंस्पेक्टर सत्यनारायण,  सूबेदार हेमराज अत्रि, रोशन लाल आर्य  व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 02: धरने पर बैठे ग्रामीण।






सीगड़ी में जल जागरूकता अभियान चलाया
********************************************
************















**************************************
**********************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव सिगड़ी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जल जागरूकता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने बताया की गांव सीगड़ी में नहर आधारित पेयजल सप्लाई प्रदान की जाती है। जिसके तहत पानी को अच्छी तरह से  से उपचारित करके पीने योग्य बनाकर लोगों को घर घर तक पहुंचाया जाता है। ताकि आमजन को गुणवत्ता परक अच्छा पानी उपलब्ध हो सके। जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे क्योंकि दूषित पानी या कम गुणवत्ता का पानी अगर पिया जाता है तो जल जनित रोग होने का डर बना रहता है।
विभाग द्वारा समय समय पर आम जन को जीवाणु परीक्षण विधि समझाई जाती है
 गर्मी के मौसम में पानी की आवश्यकता अधिक होती है इसलिए घर-घर जाकर लोगों से भी अपील की गई की सभी नलों पर टोंटी लगाए एवं पानी को व्यर्थ ना बहाए ताकि सभी घरों तक सुचारू रूप से निर्बाध रूप से सप्लाई प्रदान की जा सके।
 इस दौरान उनके साथ मोटर चालक संजय ,पुष्पेंद्र व यशपाल भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: सीगड़ी में पेयजल जागरूकता की जानकारी देते मोहित कुमार।

No comments: