Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Friday, April 26, 2024


 
नीट की परीक्षा होगी महेंद्रगढ़ में भी
-हरियाणा में 19 केंद्र बनाए हैं नीट के लिए
***********************************************
********************************************************
***********************************
*************
कनीना की आवाज। पूरे देश में प्रसिद्ध नीट की परीक्षा इस बार महेंद्रगढ़ जिला के अतिरिक्त हरियाणा के 19 जिलों में होगी। अब तक नीट के लिए परीक्षा केंद्र गुरुग्राम, दिल्ली तथा बड़े शहरों में होती रही है किंतु लंबे अरसे के बाद पहली बार हरियाणा के 19 केद्रों पर परीक्षा निर्धारित की गई है। पांच मई को यह परीक्षा आयोजित होगी।
 मिली जानकारी अनुसार एनटीए/नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह परीक्षा करवाती है। देश भर के कई लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं और अंकों के आधार पर डाक्टर और मेडिकल लाइन के कोर्स करते हैं। मिली जानकारी अनुसार फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, भिवानी, हिसार, झज्जर जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर 19 केद्रों पर परीक्षा होगी। एनटीए ने शहरों की सूची जारी कर दी है तत्पश्चात उनके परीक्षा केद्रों की सूची जारी होगी। फिलहाल परीक्षा के लिए शहरों की घोषणा हुई है। हर वर्ष एनटीए परीक्षा से कुछ समय पहले शहरों की सूची जारी करती है जहां परीक्षा आयोजित होगी। तत्पश्चात सेंटर निर्धारित किए जाते हैं। इस परीक्षा में जहां हरियाणा के 50 हजार के करीब विद्यार्थी बैठने की उम्मीद है। प्रत्येक 10 + 2 मेडिकल/बायोलाजी से पास विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं।
 विनीत कुमार ने बताया कि उनका परीक्षा केंद्र महेंद्रगढ़ जिले में होगी। अभी हाल ही में शहरों के नामों की सूची जारी की जिनमें उनको महेंद्रगढ़ शहर मिला है।
 उधर अमीश कुमार ने भी बताया कि उनका नीट की परीक्षा के लिए महेंद्रगढ़ जिला निर्धारित हुआ है। इसी प्रकार रेवाड़ी जिले अमन का रेवाड़ी जिला निर्धारित हुआ है। विभिन्न जिलों से सूचना मिल रही है। जल्द ही परीक्षा केंद्र जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग यह परीक्षा मिलकर आयोजित करवाएगा।
उधर अभिभावक संतोष देवी, विनोद कुमार, रणवीर, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि उनके बच्चों को जिला महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शहर नीट के लिए मिले हैं। अब कुछ दिन पश्चात उनको सेंटर मिल जाएंगे, तत्पश्चात आगे कार्रवाई हो पाएगी।
 फोटो कैप्शन:
 विनीत कुमार एवं अमीश कुमार






सुंदरह के सेवानिवृत्त कमांडो राजेंद्र सिंह का हुआ निधन
***********************************************
********************************************************
*************************************
***********
कनीना की आवाज। शुक्रवार को उप मंडल के गांव सुंदरह के सेवानिवृत्त कमांडो राजेंद्र सिंह 66 वर्ष की उम्र में हुआ निधन। राजेंद्र सिंह काफी दिनों से लम्बी बीमारी से जूझ रहे थे लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त कमांडो पद पर रह चुके हैं। राजेंद्र सिंह के पुत्र मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता 1980 मे राजस्थान पुलिस में कमांडो पद नौकरी ज्वाइन हुई थी। 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हो गए। उसके बाद राजेन्द्र सिंह गांव में आकर समाज सेवा के कार्य करने शुरू कर दिए। इन्हीं के पद चिन्ह पर चलते हुए मनोज कुमार भी समाज सेवा में जुटे हुए हैं। राजेन्द्र सिंह ने गांव के मन्दिर में धर्मार्थ कमरों का निर्माण, प्याऊ, पौधारोपण का कार्य भी किया। मनोज कुमार ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन हुआ है। राजेन्द्र सिंह अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ कर गए हैं। जिनमें उनकी पत्नी, उनके दो पुत्र, पुत्र वधु, पौत्र, पौत्रियां हैं। उनकी अन्तिम यात्रा में डीएसपी कल्याण सिंह यादव राजस्थान पुलिस, एसपी आनंद शर्मा, जगदीश प्रसाद, अनिल कुमार, अमर सिंह, अमर सिंह, शमशेर सिंह, सुरेश कुमार, थानेदार बिरजू, सरपंच सत्यवीर, पूर्व सरपंच सत्यपाल, पूर्व सरपंच अधिवक्ता देश राज, सूबेदार बाबूलाल यादव, हवलदार सुजान सिंह, सुरेंद्र कुमार, ग्रामीण मौजूद रहे।




गांव गाहड़ा में बणी के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
***********************************************
********************************************************
**********************************
**************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव गाहड़ा में बनी के पास कड़वी का बच्चा हुआ भूसा पास में लगी कड़वी में आग लग गई। डायल 112  से फायर स्टेशन सूचना मिली। फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आसपास की ईंधन और कड़बी को बचा लिया गया। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, सुनील कुमार और देवेंद्र कुमार फायरमैन उपस्थित रहे। मिली जानकारी अनुसार बस्ती राम की कुछ कड़वी जलकर राख हो गई।





कनीना क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई गमलों में भी जम गए भारी मात्रा में ओले,
--जमीन सफेद हो गई, 5 मिनट तक पड़ते रहे लगातार ओले
--5 एमएम बारिश और तेज आंधी भी आई
***********************************************
********************************************************
*************************************
***********
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में शाम के वक्त भारी ओलावृष्टि हुई जिसके चलते फलदार फूलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ। गमले में खड़े हुए पौधों को तो पूर्णतया नष्ट कर दिया गया। खेतों में सफेद चादर ओला की बिछ गई। देखते-देखते किसान चिंतित हो गए परंतु सौभाग्य यह था कि इस वक्त कोई फसल खेतों में नहीं खड़ी है और इक्का दुक्का किसान की फसल पड़ी है। खेतों में खड़े पेड़ पौधों को भारी नुकसान हुआ वही पक्षियों को भी क्षति पहुंचाई है। पहली बार इस क्षेत्र में इतनी भारी ओलावृष्टि देखकर किसान चिंतित है हरे पेड़ पौधों के पत्ते पूर्णतया काटकर धरती पर पटक दिए। सब्जी उगाने वाले बेहद परेशान है। सब्जी बैंगन, टमाटर, मिर्च आदि के पौधों को भी क्षति पहुंची है जिसको लेकर के सब्जी उगाने वाले बेहद परेशान है। इस वक्त खेतों में कपास उगा रखी है वह अभी या तो उगी नहीं है या बहुत छोटी है। फोटो साथ हैं






गेहूं की खरीद नहीं, उठान जारी, हुई बूंदाबांदी
-नई अनाज मंडी से 78 बैग सरसों के चोरी
***********************************************
********************************************************
***********************************
*************
कनीना की आवाज। कनीना की पुरानी अनाज मंडी में गेहूं की आवक धीमी पडऩे लगी हे। शुक्रवार को खरीद नहीं हुई किंतु उठान जारी है। शुक्रवार तक 47507 बैग गेहूं का उठान हो चुका है। अब तक कुल गेहूं की खरीद 39 हजार क्विंटल हो चुकी है। नई अनाज मंडी स्थित चेलावास सरसों की खरीद अब तक करीब 141997 क्विंटल पहुंच गई है। शुक्रवार को उठान 8588 बैग सरसों का हुआ तथा अब तक  उठान करीब 135300 बैग का हो चुका है। गेहूं 2275 रुपए प्रति क्विंटल जबकि 5650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जारी है।
 इस संबंध में वेयरहाउस खरीद एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र सिंह से बात हुई। उन्होंने बताया कि सरसों एवं गेहूं की खरीद जारी है। व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के उप-प्रधान रविंद्र कुमार बंसल ने बताया कि उठान कम हो रहा है, इसे तेज किया जाए। गेहूं को महेंद्रगढ़ ले जाया जा रहा है।
मौसम से परेशान-
कनीना में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके चलते आढ़तियों ने तिरपालों से गेहूं को एक दिया। रविंद्र बंसल ने बताया कि मौसम के तेवर बदलने से वे बेहद परेशान हैं। बार बार मौसम बदलने से उनके दिलों की धड़कन बढ़ जाती हे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब गेहूं का उठान करवाया जाए।
78 बैग सरसों के चोरी-
चेलावास स्थित नई अनाज मंडी से गुरुवार की रात को महावीरा ट्रेडिंग कंपनी के 78 बैग सरसों के चोरी हो गये। श्रीभगवान ककराला ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है। उन्होंने रात को बैग लगाये थे, शुक्रवार को पाया कि 78 बैग गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं महावीरा कंपनी को करीब दो लाख रुपये की मार पड़ गई है।
फोटो कैप्शन 08: बूंदाबांदी के समय कनीना अनाज मंडी में गेहूं को ढ़का हुआ।



चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार
***********************************************
********************************************************
**************************************
**********
कनीना की आवाज। कनीना पुलिस को मुखबिरी के आधार पर सूचना मिली कि रोहित मालड़ा निवासी चोरी की बाइक लेकर सीहोर में हाजिर है। पुलिस ने छापेमारी की और एक व्यक्ति युवक को सीहोर में मोटरसाइकिल सहित पकड़ा जिससे कागज मांगने पर प्रदान नहीं कर पाया किंतु जब उससे अधिक पूछताछ की तो उसने बताया कि भिवानी से यह बाइक चोरी की थी। युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।






अगिहार में ट्यूबवेलों से केबल चोरी
-कई किसानों के ट्यूबवेलों से हुई चोरी
***********************************************
********************************************************
*******************************
*****************
कनीना की आवाज। कनीना मंडल के गांव अगिहार में रामेश्वर दयाल ने कनीना पुलिस में उनके ट्यूबवेल से केबल चोरी का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि उनका ट्यूबवेल तलवाना फीडर के अंतर्गत आता है। दोपहर 12 से एक बजे के बीच अज्ञात चोर करीब  60 मीटर केबल चोरी कर ले गया। उन्होंने केबल की क्षतिपूर्ति करवाने की मांग करते हुए कहा कि सिंचाई और बुवाई के समय बहुत जरूरी है। यही नहीं जय राम अगिहार की 50 मीटर दिलबाग  60 मीटर तथा रिछपाल के ट्यूबवेल से भी केबल चोरी हो गई है। कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।






राव दान सिंह को टिकट मिलने पर खुशी
***********************************************
********************************************************
************************************
************
कनीना की आवाज। राव दान सिंह को लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर कनीना में लड्डू बाटकर खुशी जताई।  इसमें उपस्थित आशुतोष यादव, राजेश कुमार, जीतू यादव, मनीष यादव नितिन यादव प्रदीप यादव अन्य सभी साथी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 07: लड्डू बांटकर खुशी मनाते हुए कनीना के लोग।





कट की मांग को लेकर, 411वें दिन जारी रहा धरना
-ग्रामीणों की है एकमात्र मांग
***********************************************
********************************************************
*************************************
***********
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए अनिश्चितकालीन धरना जारी है। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता चेयरमैन सतपाल सेहलंग  ने की और उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट की घोषणा करने के बाद भी आधिकारिक तौर पर धरातल पर कार्यवाही शुरू नहीं की गई है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जितना जल्दी हो सके कट का निर्माण करना चाहिए।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 411 दिन हो गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से ढ़ीलाई होने के कारण किसानों में आक्रोश है, केंद्र सरकार से नाराज हैं, हमारी उचित मांग है, क्षेत्र को कट की जरूरत है, कट बनने के बाद ही इस इलाके का विकास हो सकता है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को हम बार-बार याद दिला रहे हैं कि किसानों की पीड़ा को समझें और जितना जल्दी हो सके राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच चढऩे और उतरने का मार्ग जल्द शुरू करवाया जाए।
इस मौके पर ठेकेदार शेर सिंह, डा. लक्ष्मण सिंह, पहलवान रणधीर सिंह, चेयरमैन सतपाल,मास्टर विजय पाल, प्रधान कृष्ण कुमार, प्रधान तेज सिंह, करण सिंह, पूर्व सरपंच हंस कुमार, डॉ राम भक्त,पंडित मनीराम, सत्य प्रकाश, सूबेदार हेमराज अत्री, शेर सिंह, मास्टर विजय सिंह,  मुंशी राम, बाबूलाल, पहलवान धर्मपाल,  दाताराम, प्यारेलाल,  सीताराम, पंडित संजय कुमार, कृष्ण,  ओमप्रकाश, रोशन लाल आर्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 04: कट की मांग को लेकर धरना देते ग्रामीण।





युवती गुम,तीन लोगों पर अगवा करने का आरोप, मामला दर्ज
***********************************************
********************************************************
**********************************
**************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल  के एक गांव से आठवीं तक पढ़ी हुई एक 21 वर्षीय युवती 24 अप्रैल से गुम हो गई। उसके पिता ने कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रात को लड़की सोई थी सुबह उठकर देखा तो नहीं मिली। अपने साथ फोन और जेवरात 30000 रुपये की नकदी ले गई। उन्होंने आस पड़ोस तलाश की, कहीं नहीं मिली। उन्होंने भीम सिंह, वीर सिंह व राजेश राजस्थान पर शक जारी करते हुए पुलिस में आरोप लगाया कि वे लड़की को अगवा कर ले गए। उन्होंने लड़की की तलाश करने की मांग की है।


गुढ़ा के प्रसिद्ध समाजसेवी राव भगवान सिंह की मूर्ति अनावरण 4 को
***********************************************
********************************************************
************************************
************
कनीना की आवाज। कनीना एवं आसपास क्षेत्र में समाज सेवा बतौर जाने जाने वाले तथा मुख्य अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए स्व. राव भगवान सिंह की प्रतिमा का अनावरण गुढ़ा में 4 मई को किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी धर्मपत्नी संतरा देवी ने बताया कि राव भगवान सिंह को गुजरे हुए करीब 6 माह बीत गए हैं। अब उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। इस मौके पर प्रसाद का कार्यक्रम होगा।





जागो वोटर जागो
 वोट का प्रयोग जरूर करें-अमृत लाल
***********************************************
********************************************************
************************************
************
कनीना की आवाज। विशेष शिक्षक अमृत लाल ने वोट जरूर डालने की वोटरों से अपील की है।  उनका कहना है कि वोट जरूर डालना चाहिए। वोट डालने का अधिकार चुनाव आयोग ने दिया हुआ है। वोट से अपनी मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव कर सकते हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग समय-समय पर वोट बनाने का कार्य करता है और ऐसे समय वोट जरूर बनवा लेना चाहिए। वोट बनवाना ही नहीं वोट डालना भी जरूरी बन जाता है। वोट डालते समय किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए अभी तो अपने मनपसंद के नेता का चुनाव किया जा सकता है और मनपसंद का नेता चुनाव करने में वोटिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जब भविष्य में सरकार में अपनी भूमिका निभाते। वोट डालने अपने बूथ पर जाना चाहिए और वोट डालना चाहिए। इससे सरकार में अपनी भागीदारी बढ़ जाती है।
फोटो कैप्शन: अमृत लाल






चार बच्चों को वितरित की गई साइकिल
--सरकार की है साइकिल देने की नीति
***********************************************
********************************************************
***********************************
*************
कनीना की आवाज।  राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में छठी  कक्षा की चार छात्राओ को विद्यालय प्रबंध समिति की तरफ से नई साइकिल वितरित की गई। चार छात्राओ गुंजन ,खुशी,परी और प्राची  विद्यालय में 2 किलोमीटर दूर से आने वाली छात्राएं है जो गत वर्ष छठी कक्षा की छात्राएं थी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य दीपचंद यादव ने कहा कि इस विद्यालय का इतिहास बहुत ही सुनहरा रहा है तथा यहां से बड़ी हस्तियां पढ़कर निकली है और आज विद्यालय की जो प्रगति हो रही है निश्चित रूप से यहां की छात्राएं और छात्र देश में प्रदेश में अपने माता-पिता में कनीना का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यालय के मुख्य अध्यापक नरेश कुमार कौशिक को आज के दिन इस विद्यालय में 1 वर्ष पूरे होने पर उनके द्वारा की गई विद्यालय की उपलब्धियां पर शुभकामनाएं दी तथा बताया कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे विद्यालय का साउंड सिस्टम सुंदर पार्क तथा बच्चों के के बेहतर शिक्षण के लिए मनोहरी शैक्षणिक चित्र विद्यालय की सुंदरता को चार चांद लगाते हैं।
 इस अवसर पर सेवानिवृत्ति हेडमास्टर रतन लाल शर्मा ने छात्राओं को उनकी बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई दी इस अवसर पर मुख्य अध्यापक नरेश कुमार कौशिक ने बताया की विद्यालय की 12 छात्राओं का चयन शिमला स्थित तारा देवी शिक्षण संस्थान में गर्ल्स गाइड के कार्यक्रम के लिए किया गया है जिसमें विद्यालय की दो  अध्यापिकाएं छात्रों के साथ उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक चलेगा । आज के कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान सावित्री देवी, वरिष्ठ अध्यापक संदीप कुमार ,राकेश कुमार डीपी सुभाष चंद्र कैलाश चंद कश्मीरी निर्मल सुनीता मेहरा शीतल चौहानबाबू लाल यादव,अंकिता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
फोटो कैप्शन 06: बच्चों को साइकिल वितरित करते हुए।






























































कट की मांग को लेकर, 411वें दिन जारी रहा धरना
-ग्रामीणों की है एकमात्र मांग
***********************************************
********************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए अनिश्चितकालीन धरना जारी है। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता चेयरमैन सतपाल सेहलंग  ने की और उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट की घोषणा करने के बाद भी आधिकारिक तौर पर धरातल पर कार्यवाही शुरू नहीं की गई है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जितना जल्दी हो सके कट का निर्माण करना चाहिए।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 411 दिन हो गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से ढ़ीलाई होने के कारण किसानों में आक्रोश है, केंद्र सरकार से नाराज हैं, हमारी उचित मांग है, क्षेत्र को कट की जरूरत है, कट बनने के बाद ही इस इलाके का विकास हो सकता है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को हम बार-बार याद दिला रहे हैं कि किसानों की पीड़ा को समझें और जितना जल्दी हो सके राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच चढऩे और उतरने का मार्ग जल्द शुरू करवाया जाए।
इस मौके पर ठेकेदार शेर सिंह, डा. लक्ष्मण सिंह, पहलवान रणधीर सिंह, चेयरमैन सतपाल,मास्टर विजय पाल, प्रधान कृष्ण कुमार, प्रधान तेज सिंह, करण सिंह, पूर्व सरपंच हंस कुमार, डॉ राम भक्त,पंडित मनीराम, सत्य प्रकाश, सूबेदार हेमराज अत्री, शेर सिंह, मास्टर विजय सिंह,  मुंशी राम, बाबूलाल, पहलवान धर्मपाल,  दाताराम, प्यारेलाल,  सीताराम, पंडित संजय कुमार, कृष्ण,  ओमप्रकाश, रोशन लाल आर्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 04: कट की मांग को लेकर धरना देते ग्रामीण।







No comments: