जीएल स्कूल बस दुर्घटना कांड
- पांच अधिकारियों और कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
-अभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
****************************************************************
**********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के जीएल पब्लिक स्कूल बस दुर्घटना हादसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई कर दी है तथा शिक्षा विभाग के कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।
कनीना उपमंडल के गांव उन्हाणी के पास जीएल स्कूल कनीना की बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन कार्यालय नारनौल के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत कार्रवाई की हैं।
मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कनीना जीएल पब्लिक स्कूल बस दुर्घटना पर विधानसभा में भी आश्वासन दिया था कि इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी। इसी कड़ी में जांच होने के बाद पांच अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त दुर्घठना में सात बच्चों की मौत हो चुकी है तथा कई घायल हुए थे। अभी भी पीडि़त अभिभावक स्कूल एवं अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करवाने के लिए कटिबद्ध हैं तथा कार्रवाई अमल में ला रहे हैं।
कनीना में उस वक्त जिला परिवहन अधिकारी के रूप में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार व मनोज कुमार, सहायक सचिव प्रदीप शर्मा, मोटर व्हीकल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार तथा परिवहन उप निरीक्षक नवीन के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है और निकट भविष्य में शिक्षा विभाग के अधिकारी और चपेट में आने की संभावना है।
परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बाटी गई जिम्मेवारियां
-रविवार को मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
****************************************************************
**********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के नेताजी मेमोरियल क्लब पार्क में श्रीगौड़ सभा कनीना की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डा. रविंद्र कौशिक ने की। 11 मई रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां बांटी गई। कार्यक्रम में वि_ल गिरी महाराज गौशाला बूचावास उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे । मुख्य अतिथि खेल मंत्री एवं युवा सशक्तिकरण मंत्री गौरव गौतम रहेंगे । वहीं अति विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा विधायक गुरुग्राम, जितेंद्र भारद्वाज कार्यकारिणी अध्यक्ष रहेंगे। विशिष्ट अतिथि राकेश मेहता जिला प्रधान बोर्ड सभा नारनौल, मोहन मनीषी राष्ट्रीय कवि, अश्वनी शर्मा समाजसेवी, विनीत शर्मा बहल वाले, डा. मनीष शर्मा, मोहन शर्मा, अमित मिश्रा महामंत्री महेंद्रगढ़, महेश जोशी सचिव रेडक्रास हरियाणा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें कक्षा 10 से डिग्री तक 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले ब्राह्मण विद्यार्थियों व विशेष पद पर आसीन विप्र जनों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि रविवार को सुबह 9:30 बजे राव झूथर सिंह बोहराजी मैरिज पैलेस गाहड़ा रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सबसे पहले भगवान परशुराम के मूर्ति पर पोस्ट अर्पित कर उनको नमन किया जाएगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
दोपहर को भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान बताया कि भगवान परशुराम शास्त्र व शास्त्र के ज्ञाता थे। उन्होंने संपूर्ण सृष्टि को ज्ञान का पाठ पढ़ाया था। भगवान परशुराम स्वालंबी होने के लिए प्रेरित करते थे। इस दौरान बैठक में संरक्षक कंवर सैन वशिष्ठ, उप प्रधान बुद्धि प्रकाश शर्मा, उप प्रधान सुरेश शर्मा, नवीन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा धनौंदा, मोहित कुमार, दीपक वसिष्ठ, सुरेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 04: भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर जिम्मेवारी सौंपते हुए।
मेरा शिक्षा का सफर पुस्तक से साभार-140
-शिक्षा विभाग जिसमें नहीं की अपनी भूल सुधार, लाख प्रयास किये
****************************************************************
**********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव मास्टर कम प्राध्यापक पद से 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वो शिक्षक कम प्राध्यापक पद से सेवा में रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक शिक्षा विभाग में सेवा दी है। यूं तो शिक्षा विभाग अनेक बातों के लिए जाना जाता है लेकिन एक कारनामा ऐसा भी है कि जिसके तहत होशियार सिंह को न तो प्राध्यापक बनाया और न ही मास्टर बनाया। अभी तक मामला अधर में लटका हुआ है। मास्टर वर्ग की नई सीनियरिटी में नाम नहीं है किंतु पुरानी सीनियरटी में नाम है। उधर 2022-23 की प्राध्यापक सीनियरटी में नाम चला आ रहा है। चूंकि मैं कहा हूं इसके लिए आखिरकार न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है। आइये सुनते हैं होशियार सिंह की कहानी उन्हीं की जुबानी--
जब मैं मास्टर पद पर कार्यरत था तो पदोन्नति दी गई और मुझे कैथल भेज दिया गया था क्योंकि कैथल दूरी अधिक होने तथा बच्चे छोटे होने साथ में पत्नी के लंबे समय से बीमार रहने पर पदोन्नति लेने से इनकार कर दिया। लेकिन शिक्षा विभाग ने नहीं माना। विभाग ने एक साल बाद पदोन्नति लेने की बात कही। ठीक एक साल बाद फिर कहा कि आप पदोन्नति लो, फिर से लिखा गया कि अभी पदोन्नति नहीं लेना चाहता तो भी शिक्षा विभाग ने एक साल तक और इंतजार कर करने के बाद पदोन्नति लेना जरूरी कर दिया। आखिर ऐसा करते-करते सेवानिवृत्त हो गया परंतु सबसे बड़ी समस्या आई कि न तो प्राध्यापक रहा और न ही अध्यापक क्योंकि यदि सीनियरिटी देखी जाए तो उसमें प्राध्यापक में वर्ग में मेरा नाम था और भविष्य में भी रहेगा किंतु मास्टर वर्ग में कहीं भी कोई नाम नहीं है। आश्चर्यजनक यह है कि मास्टर वर्ग से सेवानिवृत्त हो गया लेकिन शिक्षा विभाग के रिकार्ड में मास्टर वर्ग में मेरा नाम नहीं है। बार-बार लिखा,सीनियरिटी फिक्स करने की बात कही गई किंतु शिक्षा विभाग टस से मस नहीं हुआ। सीएम विंडो तथा प्रधानमंत्री तक लिखा परिणाम शून्य रहा। आखिरकार सेवानिवृत्त हो गया किंतु मास्टर वर्ग में मेरा नाम देखना चाहे तो कहीं नहीं मिलेगा, पुरानी सीनियरटी में जरूर नाम है। सेवानिवृत्ति के लाभों पर इसका असर होने की संभावना थी जिसके चलते आखिरकार न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। वर्तमान में मेरा नाम प्राध्यापक वर्ग में चला आ रहा है और चलता रहेगा लेकिन सेवानिवृत्ति मास्टर वर्ग से हुआ हूं। ऐसे में यह अनोखा केस मास्टर कम प्राध्यापक के रूप में जाना जाता रहूंगा।
अब यह फैसला आएगा कि मैं सेवानिवृत्त किस पद से हुआ हूं क्योंकि शिक्षा विभाग की माने तो 2022-2023 से मुझे प्राध्यापक वर्ग में शामिल किया हुआ है और अभी भी 2022- 23 नाम प्राध्यापक वर्ग में चल रहा है।
डैम से पंजाब पुलिस का कब्जा छुड़वाकर, हरियाणा को दिलवाएं पानी
-बसपा नेता ने कई गांवों में की चर्चा
****************************************************************
**********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। बसपा के नेता अतरलाल एडवोकेट ने पंजाब पुलिस द्वारा भाखड़ा डैम पर कब्जा किए जाने को असंवैधानिक, गैर वाजिब तथा अधिनायकवादी कदम बताते हुए केन्द्र सरकार से तत्काल डैम को तत्काल पंजाब पुलिस के कब्जे से मुक्त करवाकर केन्द्रीय सुरक्षा बलों को डैम पर तैनात करने की मांग की है।
अतरलाल ने मोहनपुर, सुन्दरह, झिंगावन गांवों में लोगों से बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तानाशाही के कारण हरियाणा में जलसंकट खड़ा हो गया है। 200 से ज्यादा जल घर सूख गए हैं। पीने का पानी के लिए टैंकरों से काम चलाया जा रहा है। इसलिए केन्द्र सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करके हरियाणा को पानी दिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बसपा ने मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार के स्टैंड का पूरा समर्थन किया है। उन्होंने राज्य सरकार से हरियाणा के हिस्से का पानी लेने के लिए कड़े कारगर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने बीबीएमबी में बड़े पदों पर हरियाणा के अधिकारी नियुक्त करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि जब बोर्ड में हरियाणा का पक्ष रखने वाले अधिकारी ही नहीं होंगे तो हरियाणा को न्यायोचित हिस्सा कैसे मिलेगा।
फोटो कैप्शन 01: ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बसपा नेता अतरलाल।
छात्र मनीष कुमार देश की सबसे बड़ी पंचायत को करेगा संबोधित
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर का है विद्यार्थी
****************************************************************
**********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दौंगड़ा अहीर का छात्र मनीष का आगामी 9 मइको गुरुवार रविन्द्र नाथ टैगोर के जन्मोत्सव पर सेंट्रल हाल आफ पार्लियामेंट, नई दिल्ली में भाषण देने में चयन होने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्राचार्य अमर सिंह निमहोरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देशभर के इकतीस प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों में कड़े मुकाबले में मनीष ने अपनी जगह बनाई। प्राचार्य ने बताया कि पार्लियामेंटरी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी लोकसभा सचिवालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की गरिमामयी उपस्थित में मनीष को मंच सांझा करने व संबंधित करने का गौरव हासिल होगा। प्राचार्य अमर सिंह निमहोरिया ने कहा कि मनीष ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता, गुरू जनों, गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व भी राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में मनीष द्वारा निर्मित माडल सराहना की गई।
इस शानदार उपलब्धि पर सरपंच सुनीता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, खंड शिक्षा अधिकारी डा. विश्वेश्वर कौशिक, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह, नरेश कौशिक हेड मास्टर,मनीष की एस्कोर्ट टीचर मधु मरोडिय़ा, मनीष के पिता रमेश कुमार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र सिंह यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता मामन प्रधान, एसएमसी के प्रधान रामानंद यादव, पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार यादव, हरपाल सिंह थानेदार, आर्य समाज प्रधान रघुबीर सिंह, महाशय भरत सिंह, धर्मेंद्र यादव, पूर्व कप्तान महादेव प्रसाद, सतबीर पंच, राजकुमार पंच, सूबेदार दलिप सिंह, प्रवक्ता देवव्रत, पवन जांगड़ा, नीरज शर्मा, सुरेन्द्र यादव, अजय यादव,अशोक कुमार जांगिड, राजकौर यादव, रेणु यादव, मीना कुमारी, महिपाल गौरा, मंजू कुमारी, कैलाश यादव, बाबू रूपेश, डीपीई करण सिंह यादव, कला अध्यापक रामगोपाल, एबीआरसी कविता चिनानिया, मनोज कुमारी, विकास, लक्ष्मी देवी, धनसराज ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।
सरपंच सुनीता यादव ने कहा कि मनीष की राष्ट्रीय स्तर पर इस शानदार उपलब्धि ने दौंगड़ा अहीर गांव को फिर से गौरवान्वित किया है इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य व समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस स्कूल के विद्यार्थी भविष्य में इसी प्रकार हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करेंगे।
फोटो कैप्शन 01: मनीष कुमार छात्र का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए महिला सरपंच एवं अन्य
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आंगनबाड़ी बच्चों का किया स्वस्थ निरीक्षण-डा. विनय शर्मा
-कुछ बच्चों को किया रेफर
****************************************************************
**********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। जिस प्रकार हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं ठीक हमें इस तरह अपने घर के बच्चों का भी ध्यान रखना चाहिए। तब जाकर बच्चे आने वाली बीमारियों से बच सकते हैं तथा स्वस्थ रह सकते हैं। ये विचार डा. निकिता शर्मा व डा.विनय शर्मा ने कनीना उपमंडल के ग्राम ककराला के आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर वहां आंगनवाड़ी में आने वाले 55 बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई जिन में15 बच्चों में खून की कमी पाई गई तथा एक बच्चे को जन्मजात पैर की विकृति के कारण उसे जीएच नारनौल रेफर किया गया। वही तीन बच्चों में चर्म रोग तथा दो में कोल्ड कफ वह फीवर के कारण आंगनबाड़ी के इन बच्चों को उप-नागरिक अस्पताल कनीना रेफर किया गया। वही डा. निकिता शर्मा व डा. विनय शर्मा ने बताया कि हमारी टीम आए दिन आंगनबाड़ी स्कूलों तथा अन्य जगह पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करती है तथा उनमें मिलने वाली बीमारियों को दूर करने के लिए संबंधित अस्पतालों में भेजा जाता है ताकि कोई भी बच्चा बीमार ना हो।
फोटो कैप्शन 02: आंगनबाड़ी में डाक्टर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए।
पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान चोरीशुदा बाइक के साथ एक पकड़ा
-मुंडिया खेड़ा के व्यक्ति की हुई थी बाइक चोरी
****************************************************************
**********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रामबीर वासी ताजपुर के रूप में हुई है। आरोपित ने दौंगड़ा अहीर बस अड्डा से बाइक चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान चोरीशुदा बाइक के साथ पकड़ा और चोरी की बाइक को जब्त कर लिया।
शिकायतकर्ता देव प्रकाश वासी मुंडिया खेड़ा ने थाना सदर कनीना में बाइक चोरी की शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 01 मई को समय करीब 8:10 पीएम पर वह उसके गांव से दौंगड़ा अहीर बस अड्डा गया था, जो मोटरसाइकिल को बस स्टैंड पर साइड में खड़ी करके सब्जी की दुकान पर चला गया और जब वह सब्जी लेकर वापिस लौटा तो उसकी बाइक वहां पर नही मिली। मोटरसाइकिल को कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।





No comments:
Post a Comment