अध्यापक-अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन
*******************************************************
*************************************************************
**********************************************************
कनीना। रविवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 980 अभिभावकों का इस बैठक में भाग लेना उनके उत्साह, छात्रों के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को दर्शाता है। सभी अभिभावकों ने अपनी व्यस्तता के चलते अपने बच्चों के भविष्य के लिए विद्यालय प्रबंधन व सभी संबंधित अध्यापकों के साथ अध्ययन संबंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व विषयों पर विमर्श किया। अभिभावकों ने शिक्षकों के अथक प्रयास की सराहना की। नई शिक्षा नीति व आधुनिक तकनीकों के तहत शिक्षा प्रदान करवाने के तरीकों को श्रेष्ठ बताया। सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की दिनचर्या उनके व्यवहार समय-सारिणी, रुचि आदि से संबंधित पहलुओं से प्रबंधन व संबंधित अध्यापकों से परिचित करवाया और अपने बच्चों की रिपोर्ट लेने में काफी रुचि दिखाई।
विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने इस बैठक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम अपने आपको गौरवशाली समझते हैं कि हमारे अभिभावक इतने सजग व जागरुक है कि अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को समझते है तथा छात्र के भविष्य निर्माण में प्रबंधन व अध्यापकों के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवहार, रुचिया सामथ्र्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित की जाती है। छात्र अभिभाव का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। आगे बताया कि शिक्षण एक त्रिआयामी प्रक्रिया है। ये तीन पक्ष हैं अध्यापक, अभिभावक व विद्यार्थी। इनमें से कोई दो अक्सर साथ रहते हैं परंतु तीनों एक साथ इस प्रकार के आयोजनों में होते हैं जिसका प्रमुख केन्द्र बिंदु छात्र ही होता हैं और बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम् भूभिका होती है। उन्होंने सभी अभिभावकों का धन्यावद कर बैठक का समापन किया।
बैठक के दौरान वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आर एस यादव, वरिष्ठ विभाग के मुखिया पूर्ण सिंह, कनिष्ठ विभाग के मुखिया नरेन्द्र यादव, शैक्षणिक विभाग के मुखिया सुनील यादव, सुरेन्द्र कुमार चौहान एवं समस्त स्टाफ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
फोटो साथ है
मारपीट से हुई मौत के मामले में 6 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज
***********************************************************
*************************************************************
कनीना। गत दिवस बवाना में एक व्यक्ति की हुई मार पिटाई के के बाद हुई मौत के मामले में छह विभिन्न लोग नामजद किये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त विवरण अनुसार गौरव बवाना निवासी अपने घर की ओर आ रहा था कि रास्ते में कुछ लोगों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया था। मार पिटाई के बाद में मौत हो गई थी। कनीना पुलिस ने छह विभिन्न लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। गांव के देवेंद्र नामक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी अनुसार गौरव अपने घर बवाना की ओर आ रहा था। मालड़ा की नहर के पास बदमाशों ने उसे पकड़ लिया जिनमें रवि उर्फ लंगड़ा, मोहन, अजय, प्रीतम, सुखदेव उर्फ भांजा, फुकरा प्रमुख हैं। बदमाशों की संख्या 10-11 बताई जा रही हैं। मृतक गौरव का फोन उसकी मां तक आया कि नहर के पास होटल के अंदर मालड़ा में उसे कुछ लोग मार पीट रहे हैं। जल्दी करते हुए मृतक का पिता देवेंद्र और उनके पिता कृष्ण पहुंचे। बदमाश मारने लगे हुए थे जैसे तैसे मृतक के परिजनों ने उसे छुड़ाया और महेंद्रगढ़ के सामान्य अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों की टीम ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। कनीना पुलिस ने 6 लोगों रवि उर्फ लंगड़ा, मोहन, अजय, प्रीतम ,सुखदेव उर्फ भांजा एवं फुकरा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
गैस एजेंसी से सिलेंडर चोरी करने वाला गिरफ्तार
-चोरी के सिलेंडर बरामद
**************************************************
**************************************************
कनीना। शहीद एके इंडेन गैस एजेंसी कनीना से विगत दिनों चोरी किये दस भरे गैस सिलेंडर मामले में जतिन नामक युवक को गिरफ्तार किया है जिससे 10 भरे हुए सिलेंडर भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति शहीद इंडेन गैस एजेंसी में ही यह व्यक्ति कार्यरत था।
लेखन प्रतियोगिता आयोजित
**********************************************
*************************************************
कनीना। सरस्वती शिक्षा निकेतन माजरा कलां में अंतर सदनीय इंग्लिश लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के चारों सदनों अशोका, प्रताप, शिवाजी व आजाद के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़.चड़कर भाग लिया। इस अवसर पर सदन सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें सदन अध्यापकों ने अपने.अपने सदन के बच्चों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना से आने वाले सभी अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कौशिक जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर आरआरसीएम ग्रुप के चेयरमैन रोशन लाल यादव ने बच्चों की प्रतिस्पर्धा की भावना की प्रशंसा की और कहा कि लेखन कला न सिर्फ बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाती है बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाकर उनके व्यक्तित्व का विकास करती है।
फोटो कैप्शन 01: अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करते रोशनलाल।
कनीना मंडी शिविर में पहुंचे 140 मरीज
**********************************************
*************************************************
कनीना। रविवार को सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा द्वारा 43वां हृदय रोग एवं नेत्र रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। विगत 42 शिविरों में लगातार सेवा दे मेट्रो अस्पताल एवं रोग संस्थान रेवाड़ी से डा राहुल सिंगला ने अपनी टीम सहित सेवा प्रदान की। इसी प्रकार डाक्टर आरबी यादव अस्पताल यादव रेवाड़ी से से डा प्राची जैन ने रोगियों की जांच की। शिविर में इसीजी, बीपी, शुगर की निशुल्क जांच की गई, चश्मे एवं दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर सेवा भारती कनीना के प्रधान सुरेश शर्मा, शिव कुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर बंसल, जगदीश आचार्य, नरेश पार्षद, सुनील कुमार, अमित कुमार ,योगेश अग्रवाल, योगेश गुप्ता, दयाराम मोहनपुर, प्रेम सिंगला सहित सेवा भारती के सदस्य उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 7: कनीना मंडी में आयोजित शिविर में जांच करते डाक्टर।
बाइक क्षतिग्रस्त कर चाकू एवं डंडों से हमला बोल एक को किया घायल
-कनीना पुलिस ने किया मामला दर्ज
***************************************************
***************************************************
कनीना,कनीना। मुंडिया खेड़ा निवासी संजय कुमार ने कनीना थाने में चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मार पिटाई का मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार संजय पुत्र धर्मवीर मुंडिया खेड़ा निवासी सेवानिवृत्त फौजी आठ अक्टूबर को रात के समय कनीना अस्पताल से पथरी के कारण पेट दर्द की दवा लेकर मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था। ज्यों ही वह अटेली सड़क मार्ग पर चेलावास गांव के पास पहुंचा पीछे से एक गाड़ी ने आकर रास्ता रोक लिया। जब जान बचाकर भागने लगा तो गाड़ी चालक ने रिवर्स गियर करके बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। सेवानिवृत्त फौजी ने कहा है कि गाड़ी में सवार संजय मुंडया खेड़ा, सरजीत तथा संजय लुला अहीर गाड़ी से अपने हाथों में चाकू ,डंडे आदि लेकर बाहर आए और उन्होंने सेवानिवृत्त फौजी पर हमला बोल दिया, जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।। सेवानिवृत्त फौजी ने अपने परिजनों को फोन पर सूचित किया जो उन्हें कनीना अस्पताल लेकर आए। कनीना अस्पताल डाक्टरों ने उन्हें घायल देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। 9 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही कनीना आकर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। कनीना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत संजय, सुमन, सरजीत तथा संजय के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विधि विधान से होनी चाहिए स्कंदमाता की पूजा
********************************************
*-************************************************
कनीना। नवरात्र के पांचवे दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप की पूजा की जाती है जिसका नाम स्कंदमाता है। कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता का नाम दिया गया है भगवान स्कंद बाल बाल रूप में माता की गोद में विराजमान है। ये विचार खाटू श्याम मंदिर कनीना के पुजारी पंडित प्रदीप शास्त्री ने मंदिर में व्यक्त किये।
माता की पूजा कैसे करें-
सबसे पहले माता के लिए चौकी पर स्कंदमाता की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करनी चाहिए इसके बाद शुद्धिकरण करने के लिए पंचगव्य तैयार करना चाहिए जिसके लिए हमें गोमूत्र गाय का गोबर गाय का घी गाय का दही गाय का दूध एक पात्र में एकत्रित करके पंचगव्य तैयार करें और उसे ग्रहण करें जिस स्थान में पूजा कर रहे उस स्थान में भी इसका छिड़काव करें और माता रानी के लिए चौकी के बगल में चांदी या मिट्टी के घड़े में जल भरकर कलश की स्थापना करनी चाहिए। इसके बाद हमें मन में संकल्प लेना चाहिए कि है माता यथाशक्ति यथा भक्ति पूजा कर रहे हैं। जो हमारा सामर्थ है उस हिसाब से हम आपकी सेवा में हाजिर हुए हैं, अपना बालक मानकर हमें क्षमा करें। वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों के द्वारा स्कंदमाता सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें माता का आवाहन करना चाहिए। जिसके लिए हमें आसन, आचमन,स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, बिल पत्र, दूर्वा, सिंदूर, आभूषण, पुष्प हरा पुष्प माता को प्रिय है। हरा पुष्प चढ़ाना चाहिए सुगंधित द्रव्य धूप में फल और माता से क्षमा याचना करनी चाहिए तत्पश्चात वितरण करके पूजा संपन्न करें पंचमी तिथि की अष्टधातु देवी स्कंदमाता हैं जिन व्यक्तियों को संतान का अभाव हो वे माता की पूजन अर्चन तथा मंत्र जाप कर लाभ उठाएं। स्कंदमाता संतान को प्राप्ति देने वाली हैं निश्चय ही स्कंदमाता की पूजा करने से हमारी मनोरथ सफल होती है। माता को भोग एवं प्रसाद स्कंदमाता को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद गौ ब्राह्मण को देना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है। हमारे मन को शांति मिलती है और माता रानी अति शीघ्र प्रसन्न होती हैं हमारे जीवन के सभी कष्टों को नाश करती हैं और हमारे परिवार का कल्याण करते हैं इसीलिए हमें स्कंदमाता की मन मानसिक शांत चित्त से स्थिर मन से माता की पूजा करनी चाहिए।
फोटो कैप्शन 3: प्रदीप शास्त्री।
No comments:
Post a Comment