Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, October 5, 2021



 

कनीना में फैमिली कोर्ट का शुभारंभ जिला सेशन जज रवि कुमार सोंधी ने किया
*******************************************************************
*************************************************************************
*******************************
************************************
कनीना।  फैमिली कोर्ट के मामलों को लेकर अब किसी को भी नारनौल हेडक्वार्टर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे उक्त विचार जिला सेशन जज साहब रवि कुमार सोंधी ने आज कनीना में स्थित न्यायालय के प्रांगण में फैमिली कोर्ट का शुभारंभ करने के उपरांत नयाल के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ताओं को कहा कि आपके आग्रह पर सरकार ने फैमिली कोर्ट को कनीना में स्थापित किया है जिसमें आने वाले सभी मुकदमों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यहां आने वाले मुकदमों को भाईचारे के नाते से निपटाने के पूरे प्रयास करने चाहिए ताकि जल्द उन लोगों को न्याय मिल सके और उनका पैसा और समय की भी बचत हो वही उन्होंने यह भी बताया कि फैमिली कोर्ट को प्रिंसिपल जज वीरेंद्र सिंह मलिक द्वारा संभाला जाएगा इस अवसर पर बोलते हुए बार के प्रधान कुलदीप यादव ने बताया की कुछ समय पहले ही बार की तरफ से यहां फैमिली कोर्ट बनाने की डिमांड जिला सेशन जज रवि कुमार सोंधी के सामने रखी थी जिस पर उन्होंने मात्र कुछ समय में ही कार्रवाई करते हुए कनीना बार की समस्या को गहराई से लेते हुए आज थोड़े से समय में ही कनीना को फैमिली कोर्ट दिया जिसके लिए कनीना बार ही नहीं बल्कि यहां के क्षेत्रवासी व समाजसेवी प्रबुद्ध जन प्रबुद्ध जन लोगों ने भी सेशन जज श्री रवि कुमार सोंधी जी का हार्दिक धन्यवाद किया है वही इस खुशी के मौके पर सेशन जज श्रीमान रवि कुमार सोंधी जी को बार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश चंद गुप्ता व निहाल सिंह खटाना द्वारा पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया वही प्रिंसिपल जज साहब वीरेंद्र मलिक को रामनिवास शर्मा देशबंधु एडवोकेट द्वारा बुक का वेट कर उनका स्वागत किया गया वहीं एसडीजेएम मेनका सिंह को भी अधिवक्ताओं द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया तथा जेएमआईसी वीरेन कादियान को भी वकीलों द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया वही बार के अधिवक्ताओं ने इस मौके पर आए उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह को भी मान सम्मान रूपी गुलदस्ता भेंट किया इस अवसर पर कनीना बार प्रधान कुलदीप यादव वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता रामअवतार कनीना, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार कनीनवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास शर्मा रामबास, कैलाश चंद गुप्ता, निहाल सिंह खटाना, पवन गोमला, गिरवर लाल कौशिक विक्रम ककराला, विनोद कनीना, विचित्र, संदीप सेहलंगिया, जयवीर यादव, भास्कर चौधरी, भूदेव शर्मा उप प्रधान, मीनाक्षी यादव, ममता तंवर, दलीप सिंह शशि कुमार सोलंकी एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 6: सेशन जज रवि सोंधी कनीना में फैमिली कोर्ट शुरू करते हुये।




पुलिया की हालात है खराब
********************************************
*************************
*********************
कनीना।  महेन्द्रगढ़ रेवाड़ी वाया कनीना रोड की जर्जर हालत से लोग परेशान हो रहे हैं। उन्हाणी पुलिया से लेकर रेवाड़ी मोड़ तक सड़क की हालत अत्यधिक खराब है।
 इस सम्बन्ध में बसपा के नेता अतरलाल ने जनता की परेशानी का संज्ञान लेकर सड़क की बदहाली का जायजा लिया। मौका निरीक्षण के दौरान अतरलाल ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर सड़क की ठोस व कारगर मरम्मत नहीं की गई तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकत्र्ता उपमंडल अधिकारी नागरिक कनीना के कार्यालय धरना देकर आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हाणी पुलिया से लेकर रेवाड़ी मोड़ तक सफर करना बहुत ही पीड़ादायक बन गया है। गड्ढे में वाहन खराब हो रहे हैं। आये दिन हादसे हो रहे हैं। अटेली टी-प्वाइंट से लेकर रेवाड़ी मोड़ तक पहुंचने में आधा घंटा से लेकर एक घंटा तक समय लग जाता है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब दो तीन बार इस सड़क पर जाम नहीं लगता हो। रात के समय चालको को गड्ढे दिखाई नहीं देते जिसके कारण हादसे हो रहे है। सड़क पर धूल उड़ती है आसपास के दुकानदारों, न्यायिक परिसर के अधिवक्ता व व राहगीरों को धूल से परेशानी हो रही है। लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो गया है। उन्होंने सरकार से एक सप्ताह के अंदर इस बदहाल सड़क की ठोस मरम्मत करने की मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन तथा सरकार के संज्ञान में कई बार इस सड़क की बदहाली ला चुके हैं परन्तु समस्या जस की तस बनी हुई है उन्होंने चेतावनी दी की एक सप्ताह के अंदर यदि सड़क की ठोस मरम्मत नहीं की गई तो बसपा आंदोलन करेगी और आंदोलन की शुरुआत उपमंडल अधिकारी नागरिक कनीना के समक्ष धरना देकर की जाएगी।
 फोटो कैप्शन 7:  महेन्द्रगढ़ रेवाड़ी वाया कनीना सड़क की बदहाली का जायजा लेते बसपा नेता ठाकुर अतरलाल एडवोकेट।




विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
************************************************
**********************************
***********************
कनीना। रामचंद्र पब्लिक स्कूलकनीना में आयोजित हुए खेल  महोत्सव में विजेता रहे विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरआरसीएम ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन रोशन लाल ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी रुचि रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि खेलों से भाईचारे एवं विकास के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलना  भी  जरूरी है। प्राचार्य राकेश कौशिक ने कहा कि खेल तनाव व चिंता से मुक्ति हैं तथा नियम - पालन के स्वभाव का विकास होता है , मन एकाग्र होता है। सह - संयोजक मनीषा यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल भी उतने ही आवश्यक है जितना की पढ़ाई।  रोशन लाल जी ने विजेता विद्यार्थियों को पदक व अन्य पुरस्कार प्रदान करके उनको सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन 8: विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते रोशनलाल।





कनीना की लड़की की हत्या करने वाले सेवानिवृत्त फौजी ने खाई फांसी
***************************************************************
******************************
***********************************************
*************************************************************
 कनीना। कनीना की लड़की सुनीता यादव सहित चार हत्याओं के मामले में आरोपी गुरुग्राम निवासी सेवानिवृत्त फौजी राव राय सिंह ने भोंडसी जेल में आत्महत्या कर ली है। इस मामले को लेकर कनीना में भी विगत दिनों पालिका प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा, मा दलीप सिंह, सतीश जेलदार सहित सैकड़ों लोगों ने कनीना में आंदोलन किया था तथा गिरफ्तारी की मांग की गई थी। एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा था। आखिरकार सेवानिवृत्त फौजी को गिरफ्तार कर उनसे जेल में डाल दिया था। उसने जेल में आत्महत्या कर ली है।



नवोदय का परीक्षा परिणाम घोषित
-80 विद्यार्थियों का हुआ जवाहर नवोदय में चयन
***********************************************************************
*********************************
*************************************
 कनीना। जिला महेंद्रगढ़ के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में 80 विद्यार्थियों के चयन के लिए अगस्त माह में आयोजित परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। विद्यार्थियों को प्रवेश देना प्रारंभ कर दिया है प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को 12 परीक्षा केंद्रों पर 2314 अभ्यर्थी बैठे थे। जिले भर के विद्यार्थियों में से 80 विद्यार्थियों का चयन कर लिया है। उनके प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है चुने गए विद्यार्थियों के रोल नंबर निम्र हैं-
आई-1482548, के-1483740,एम-483837, ओ-1483843, ए-1483907, आई-1483910, बी-484044, बी-484058,एम-484666, एम-484803, के-1483316, के-1483778, ओ-1483854, ओ-1483762, जे-1482616,जे-1482811, एफ-1482833, बी-483858, जे-1484051, एल-484796, आई-1482594, आई-1482603
आई-1482699, आई-1482709, जे-1482775, जे-1482779, जे-1482942,
एन-1483009, एम-1483165,एम-483262
जे-1483399, जे-1483479, के-1483693
जे-1483710, के-1483736, के-1483742
ओ-1483779,  आई-1483799, एम-1483839, आई-1483881, एन-1483918
आई-1483940, आई-1483964, एन-1484075, जे-1484346,आई-1484577
एम-1484694,जे-1484786,आई-1484809 ,ओ-1482765, के-1482877,के-1483265, के-1483577,ओ-1483635,के-1483798,ओ -1483826,ओ-1484334,के-1484404
ओ-1484464,जे-1482663,जे-1482673
जे-1482717,जे-1482888,जे-1482993
एन-1483699,जे-1483711,जे-1483723
जे-1483841,जे-1483842,जे-1483867
जे-1483888,जे-1484336,जे-1484418
एन-1484482,एन-1484631,ओ-1482704
ओ-1483563,ओ-1483830,केे-1484307
ओ-1484560

SELECT LIST FOR STATE- 07 HARYANA                         DISTT- 09 MOHINDERGARH                                             DATE :24/09/2021 PAGE- 1

 

SRNO BL.

CD.

CN.

CD.

ROLNO

NAME

SEX

CATEGORY

AREA

DATE OF

BIRTH

 

***OPEN

 

UR SEATS***

 

1

 

01

 

01

 

I1482548

 

VANEDYA SANGHI

 

BOY

 

GENERAL

 

RURAL

 

20/12/2010

2

03

02

K1483740

HIMANSHU

BOY

SCHED. CASTE

RURAL

01/01/2010

3

03

02

M1483837

HIMANI

GIRL

GENERAL

RURAL

25/02/2010

4

03

02

O1483843

ANJALI

GIRL

SCHED. CASTE

RURAL

06/07/2010

5

04

01

A1483907

AYUSH

BOY

GENERAL

URBAN

14/10/2010

6

04

01

I1483910

DEV

BOY

GENERAL

RURAL

23/03/2009

7

04

01

B1484044

JASMINE SHIMALWAL

BOY

O B C

URBAN

09/02/2009

8

04

02

B1484058

VAIBHAV YADAV

BOY

O B C

URBAN

24/08/2009

9

05

03

M1484666

KANISHKA

GIRL

GENERAL

RURAL

05/05/2010

10

05

03

M1484803

EKTA

GIRL

GENERAL

RURAL

21/01/2010











 

NO. OF CANDIDATE : 10

 

***OPEN SCHEDULED CASTE QUOTA SEATS***

 

11

02

02

K1483316

NITIN KUMAR

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

23/02/2010

12

03

02

K1483778

CHAHAT KUMAR

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

27/07/2010

13

03

02

O1483854

AARTI

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

10/08/2010

 

NO. OF CANDIDATE : 3

***OPEN DISABLED QUOTA SEATS***

 

14   03 02 O1483762 MUSKAN     GIRL     SCHED. CASTE     RURAL 26/02/2010


SELECT LIST FOR STATE- 07 HARYANA                         DISTT- 09 MOHINDERGARH                                             DATE :24/09/2021 PAGE- 2

 

SRNO BL.

CN.

ROLNO

NAME

SEX

CATEGORY

AREA

DATE OF

CD.

CD.

 

 

 

 

 

BIRTH

 

NO. OF CANDIDATE : 1

 

***OPEN BACKWARD CLASS QUOTA SEATS***

 

15

01

01

J1482616

JAYESH

RAO

BOY

O

B

C

RURAL

03/02/2011

16

01

02

J1482811

DEEPAK

FAGANA

BOY

O

B

C

RURAL

20/01/2011

17

01

02

F1482833

JAREEN

YADAV

GIRL

O

B

C

URBAN

05/01/2011

18

03

02

B1483858

KARTIK

YADAV

BOY

O

B

C

URBAN

01/09/2009

19

04

02

J1484051

JATIN

 

BOY

O

B

C

RURAL

01/09/2009

 

NO. OF CANDIDATE : 5

 

 

 

 

***OPEN SCHEDULED TRIBE QUOTA SEATS***

 

20   05 03 L1484796 VASHU     BOY     SCHED. TRIBE     RURAL 04/11/2010 NO. OF CANDIDATE : 1

***RURAL OPEN SEATS***

 

21

01

01

I1482594

AMAN

BOY

GENERAL

RURAL

20/02/2011

22

01

01

I1482603

RAHUL CHOUDHARY

BOY

GENERAL

RURAL

14/10/2010

23

01

01

I1482699

TANNU

BOY

GENERAL

RURAL

13/06/2011

24

01

02

I1482709

PRIYANSHU CHOUDHARY

BOY

GENERAL

RURAL

09/09/2010

25

01

02

J1482775

NAITIK

BOY

O B C

RURAL

04/01/2010

26

01

02

J1482779

BHUPESH

BOY

O B C

RURAL

27/06/2010

27

02

01

J1482942

SAURAV YADAV

BOY

O B C

RURAL

13/12/2010


SELECT LIST FOR STATE- 07 HARYANA                         DISTT- 09 MOHINDERGARH                                             DATE :24/09/2021 PAGE- 3

 

SRNO BL.

CD.

CN.

CD.

ROLNO

NAME

SEX

CATEGORY

AREA

DATE OF

BIRTH

 

***RURAL

 

OPEN SEATS***

 

 

 

 

 

28

 

02

 

01

 

N1483009

 

NIDHI

 

GIRL

 

O B C

 

RURAL

 

30/01/2011

29

02

02

M1483165

DIPIKA

GIRL

GENERAL

RURAL

23/07/2010

30

02

02

M1483262

CHAHAK

GIRL

GENERAL

RURAL

23/09/2010

31

02

03

J1483399

ANKIT

BOY

O B C

RURAL

27/09/2010

32

02

03

J1483479

FARIYAD

BOY

O B C

RURAL

27/12/2010

33

03

02

K1483693

VINIT

BOY

SCHED. CASTE

RURAL

16/11/2009

34

03

02

J1483710

DIPESH

BOY

O B C

RURAL

11/08/2009

35

03

02

I1483736

BHARAT RAGHAV

BOY

GENERAL

RURAL

25/10/2009

36

03

02

K1483742

PRIYANSHU

BOY

SCHED. CASTE

RURAL

05/10/2010

37

03

02

O1483779

MANSHI

GIRL

SCHED. CASTE

RURAL

17/06/2010

38

03

02

I1483799

ACHINT

BOY

GENERAL

RURAL

20/02/2010

39

03

02

M1483839

DIVYA

GIRL

GENERAL

RURAL

14/12/2010

40

04

01

I1483881

DINESH DALAL

BOY

GENERAL

RURAL

15/02/2009

41

04

01

N1483918

RITIKA DOOMROLIYA

GIRL

O B C

RURAL

05/03/2010

42

04

01

I1483940

DIPENDER

BOY

GENERAL

RURAL

27/11/2009

43

04

01

I1483964

JATIN DUDHYAN

BOY

GENERAL

RURAL

20/02/2010

44

04

02

N1484075

KAREENA

GIRL

O B C

RURAL

23/06/2009

45

05

01

J1484346

KAPIL

BOY

O B C

RURAL

22/11/2009

46

05

02

I1484577

AKSHAY

BOY

GENERAL

RURAL

09/03/2009

47

05

03

M1484694

NIKITA

GIRL

GENERAL

RURAL

22/10/2009

48

05

03

J1484786

TINKU

BOY

O B C

RURAL

30/07/2009

49

05

03

I1484809

AAKANSHA

BOY

GENERAL

RURAL

08/02/2011

 

NO. OF CANDIDATE : 29


SELECT LIST FOR STATE- 07 HARYANA                         DISTT- 09 MOHINDERGARH                                             DATE :24/09/2021 PAGE- 4

 

SRNO BL.

CD.

CN.

CD.

ROLNO

NAME

SEX

CATEGORY

AREA

DATE OF

BIRTH

 

***RURAL

 

SCHEDULED CASTE QUOTA SEATS***

 

 

 

 

 

50

 

01

 

02

 

O1482765

 

MADHU

 

GIRL

 

SCHED.

 

CASTE

 

RURAL

 

06/10/2010

51

01

02

K1482877

NAMAN

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

17/08/2010

52

02

02

K1483265

ANKIT

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

05/04/2011

53

03

01

K1483577

VANSH

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

27/10/2010

54

03

01

O1483635

JYOTI

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

19/06/2011

55

03

02

K1483798

NATIN

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

17/08/2010

56

03

02

O1483826

SWEETY

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

17/09/2010

57

05

01

O1484334

POONAM

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

15/12/2010

58

05

01

K1484404

NITIN

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

13/04/2009

59

05

02

O1484464

ALKA

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

26/09/2010

 

NO. OF CANDIDATE : 10

 

***RURAL BACKWARD CLASS QUOTA SEATS***

 

60

01

01

J1482663

DEEPANSHU

BOY

O

B

C

RURAL

26/11/2009

61

01

01

J1482673

KAMAL SINGH

BOY

O

B

C

RURAL

29/04/2009

62

01

02

J1482717

KAJAL

BOY

O

B

C

RURAL

23/04/2010

63

01

02

J1482888

ASHIF

BOY

O

B

C

RURAL

07/01/2009

64

02

01

J1482993

DIVY YADAV

BOY

O

B

C

RURAL

15/12/2010

65

03

02

N1483699

MUSKAN

GIRL

O

B

C

RURAL

26/09/2008

66

03

02

J1483711

MAYANK

BOY

O

B

C

RURAL

01/06/2009

67

03

02

J1483723

SAHIL

BOY

O

B

C

RURAL

20/09/2009

68

03

02

J1483841

PRIYANSHU

BOY

O

B

C

RURAL

10/12/2009

69

03

02

J1483842

DHEERAN

BOY

O

B

C

RURAL

17/11/2010

70

04

01

J1483867

JAI YADAV

BOY

O

B

C

RURAL

25/04/2011


SELECT LIST FOR STATE- 07 HARYANA                         DISTT- 09 MOHINDERGARH                                             DATE :24/09/2021 PAGE- 5

 

SRNO BL.

CD.

CN.

CD.

ROLNO

NAME

SEX

CATEGORY

AREA

DATE OF

BIRTH

 

***RURAL

 

BACKWARD CLASS QUOTA SEATS***

 

 

 

 

71

 

04

 

01

 

J1483888

 

ABHIJEET

 

SINGH

 

BOY

 

O

 

B

 

C

 

RURAL

 

20/05/2008

72

05

01

J1484336

ISHWAR

 

BOY

O

B

C

RURAL

14/08/2009

73

05

01

J1484418

GAURAV

 

BOY

O

B

C

RURAL

03/06/2010

74

05

02

N1484482

CHINKI

 

GIRL

O

B

C

RURAL

26/10/2009

75

05

03

N1484631

PRIYANSHI

YADAV

GIRL

O

B

C

RURAL

07/10/2010

 

NO. OF CANDIDATE : 16

***RURAL SCHEDULED TRIBE QUOTA SEATS***

 

76

01

01

O1482704

JYOTI

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

23/05/2011

77

03

01

O1483563

APEKSHA

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

07/10/2010

78

03

02

O1483830

KASHIS

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

01/10/2010

79

05

01

K1484307

JEEVAN

BOY

SCHED.

CASTE

RURAL

05/10/2011

80

05

02

O1484560

PALAK

GIRL

SCHED.

CASTE

RURAL

27/07/2010

 

NO. OF CANDIDATE : 5

TOTAL SELECTED CANDIDATE : 80






अंडरपास में पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान
-152 डी ग्रीन कॉरिडोर रोड की वजह से रास्ता नहीं मिलने से भी किसानों को हो रही है परेशानी
********************************************************************************
*******************************
*********************************************
कनीना। दौंगड़ा अहीर गांव में से गुजरने वाले प्रदेश के 152-डी ग्रीन कारिडोर रोड की वजह से ग्रामीणों की समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां ग्रामीणों को खेतों में जाने के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण पहले से ही परेशान है वही अब अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से किसानों को खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों के लिए यह समय अपने खेतों में बाजरे की फसल निकालने, कड़बी को खेतों से लाने व ईंधन के लिये पेड़ों की लकडिय़ा लाने का समय होता है। ऐसे समय में पहले से ही 152-डी ग्रीन कारिडोर रोड की वजह से खेतों में जाने के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण जद्दोजहद कर रहे किसानों के सामने अब अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दौंगड़ा अहिर के किसानों ने बताया कि आपसी भाईचारे की वजह से वह लोग एक दूसरे के खेतों में से अपने कृषि संबंधी कार्य करने के लिए वाहनों को एक दूसरे के खेतों में से ले जा रहे हैं क्योंकि 152 डी ग्रीन कॉरिडोर रोड बनाने की वजह से जो उनके खेतों में रास्ता जाता था वह रास्ता एक्वायर कर लिया गया है और अभी उनके लिए खेतों में जाने की सरकार ने कोई भी व्यवस्था नहीं की है।यह समय  किसानों के लिए रबी की फसल की बुवाई का समय होता है। जिसमें किसानों को अपने खेतों में बुवाई से संबंधित कार्य करने होते हैं । इसी समय जो अंडरपास बने हुए हैं उन में पानी भर गया है इसकी वजह से वो कृषि संबंधित कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
फोटो कैप्शन 10: अंडरपास में भरा बारिश का पानी।





दो छात्राओं का हुआ नवोदय में चयन
-जेईई मेंस रिजल्ट में भी दी छात्राओं ने पाई थी सफलता
**********************************************************
***********************************
****************************
कनीना। सरकारी स्कूल दौंगड़ा अहीर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता जा रहा है जहां जेईई मेंस में यहां की छात्राओं ने सफलता पाई थी वहीं अब जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोंगड़ा अहीर की दो छात्राओं दीपिका तथा चहक ने सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय,परिवार व शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इस परिणाम की जानकारी वाइस प्राचार्य पवन जांगड़ा ने दी। इस अवसर पर प्राचार्य देवव्रत ने प्राइमरी हेड मनोज कुमारी तथा विजय पाल सिंह को उनके फलदायक मेहनत व प्रोत्साहन के लिए बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ने जानकारी दी की सम्पूर्ण दौंगड़ा अहीर स्कूल स्टाफ बच्चों को उच्चतम मंच प्रदान कर रहा है।इसी कड़ी में अजय यादव,सुनीता यादव व नरेंद्र कुमार ने बताया अभी कुछ दिन पहले उनके मार्गदर्शन में कुमारी रेणु व पायल ने जेईई मेंस में सफलता पाई। प्राचार्य देवव्रत ने पवन जांगड़ा का आभार भी प्रकट किया कि उन्होंने अपनी बच्चों व भाई के बच्चों का भी सरकारी विद्यालय में दाखिला करवाया। इस अवसर पर जसवंत,रामगोपाल,मीना, राजबाला,संजीव,भीम सिंह,करण सिंह,मधुजी,रूपेश बाबूजी व अन्य स्टाफ सदस्यों तथा प्रिंसिपल देवव्रत ने उप प्राचार्य पवन जांगड़ा को उनकी पुत्री निहारिका के स्टेट लेवल एनटीएसई परीक्षा पास करने पर शुभ कामनायें दी तथा निहारिका को उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव मदद तथा अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को आश्वाशन दिया।दौंगड़ा अहीर के ग्रामीणों ने बताया कि इस समय गांव के स्कूल में सारा स्टाफ बहुत ही मेहनती है तथा दिन रात मेहनत करके  स्कूल के बच्चों का सिलेक्शन आईआईटी जैसे परीक्षा में करवा रहे हैं वहीं एनटीएससी परीक्षा में भी बच्चों ने सफलता पाई है तथा अभी जवाहर नवोदय में भी दो छात्राओं का भी चयन हुआ है।
फोटो कैप्शन: चहक एवं दीपिका।




क्षेत्र में हुई 6 एमएम बारिश
-सड़क मार्ग पर आवागमन में परेशानी
**********************************
*********************
/***********************************************************************
 कनीना। कनीना क्षेत्र में एक बार फिर से छह एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण सड़क मार्ग के गड्ढे भर गये हैं। आवागमन में परेशानी रही। अटेली मोड़ के पास तो इतने गड्ढे बन गए हैं कि जैसे तैसे भारी वाहन गुजर रहे हैं किंतु जब हल्की बारिश हो जाती है तो समझो समस्या बन गई है। वाहनों का गुजारना बहुत कठिन हो जाता है। कोई भी बड़ा हादसा किसी भी समय हो सकता है।
मंगलवार को एक एमएम बारिश कनीना क्षेत्र में हुई जिसके पश्चात सड़क मार्ग का नजारा देखने लायक था। खेतों में पानी जमा हो गया। किसान बारिश को अगली फसल के लिए बेहतर मान रहे हैं।
 राहगीर रमेश कुमार, दिनेश कुमार, महेंद्र शर्मा सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र आदि ने बताया कि मजबूरी में वे वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर रहे हैैं। कनीना कस्बे के अधिकांश लोग मजबूरी के कारण कनीना मंडी से गुजरने वाली नहर के रास्ते होकर अटेली या महेंद्रगढ़ की ओर जा रहे हैं क्योंकि बस स्टैंड के सामने से इस मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। कनीना पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक प्रोजेक्ट अटेली टी-प्वाइंट से रेवाड़ी टी-प्वाइंट तक के सड़क मार्ग को फोरलेन मार्ग बनाने का है।
फोटो कैप्शन 9: बारिश का खेतों में खड़ा पानी।





संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग ने कनीना क्षेत्र के कई स्कूलों का किया दौरा
-पाई गई अनियमितताएं, दी गई चेतावनी
****************************************************************
****************************
**********************************************
कनीना। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजय कुमार यादव ने कनीना क्षेत्र के कई स्कूलों में औचक निरीक्षण किया, छापेमारी की जिसमें अनेक अनियमितताएं पाई गई। मौके पर ही चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और भविष्य में सतर्क रहने का सख्त आदेश दिया। स्वयं स्कूलों में जाकर ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया और विद्यार्थियों से प्रश्र किये।
विभिन्न स्कूलों में प्राचार्यों एवं स्टाफ से समस्याएं भी जानी और अविलंब हल करने का आश्वासन दिया। विभिन्न स्कूलोंमें हड़कंप मचा रहा। समय अभाव में उन्होंने बवानियां स्कूल का दौरा रद्द करना पड़ा।
    मिली जानकारी अनुसार संयुक्त निदेशक ने कनीना, गुढ़ा, बूचावास, झगड़ोली, माडल स्कूल महेंद्रगढ़ तथा कनीना खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। कनीना के माडल स्कूल में शिक्षण कार्य बेहतर नहीं मिला वहीं माडल स्कूल होते हुये भी टायलेट की सफाई नहीं की हुई थी। बूचावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित एवं सामाजिक विज्ञान से निदेशक संतुष्ट नहीं हुये वहीं टायलेट भी साफ नहीं मिले। किंतु गुढ़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जाकर प्रसन्नता जाहिर की। शैक्षणिक कार्य विशेषकर दसवीं का गणित विषय से प्रसन्न हुये। झगड़ोली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्य बेहतर पाया गया। माडल संस्कृति विद्यालय महेंद्रगढ़ में विद्यालय के स्टाफ की बैठक लेकर उनकी समस्याएं जानी और कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य किया। अंत में कनीना के खड़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समस्त स्टाफ की समस्याएं सुनी तथा बीआरपी को दिशा निर्देश दिये। विभिन्न स्कूलों में न केवल स्वयं पढ़ाया अपितु विद्यार्थियों से पुस्तक पढ़वाकर देखी।
   इस मौके पर उन्होंने कहा कि  शिक्षकों को स्कूल में समय पर हाजिर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य विद्यार्थियों को ज्ञान देना है। ऐसे में विद्यार्थियों ज्ञान वृद्धि के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देना चाहिए तभी शिक्षक का सम्मान ऊंचा होगा। कोई कार्य पेंडिंग नहीं रहने का आदेश दिया तथा कहा कि समय-समय पर भी अपने प्रगति रिपोर्ट निदेशालय को भेजते रहेंगे।
अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के चलते पहले विद्यार्थी अच्छी प्रकार पढ़ नहीं पाए। ऐसे में शिक्षकों को जी जान एक करके पढ़ाने की हिदायत दी। किसी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित अधिकारी को अवगत करवाना चाहिए ।अधिकारी उच्च अधिकारियों को सूचित करेगा ताकि  कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव, डीइइओ बिजेंद्र श्योराण, डीपीसी राजबाला, बीइओ महेंद्रगढ़ अल्का लांबा, बीइओ कनीना अभयराम यादव, राज्य प्रशिक्षण संयोजक देवेंद्र जांगड़ा, बाबूलाल प्रधान आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन- केएनएन एक से पांच: कनीना, गुढा, बूचावास, झगड़ोली, महेंद्रगढ़ स्कूलों में संयुक्त निदेशक विजय कुमार यादव।




 पर्यावरण संस्कार यात्रा एक अच्छी पहल - सुरेंद्र
****************************************************************
***********************************
**********************************
 कनीना। वन विभाग हरियाणा के द्वारा शुरू की गई ,पर्यावरण संरक्षण यात्रा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण पर पूरे हरियाणा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कनीना ब्लॉक के मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना ,गर्ल हाई स्कूल कनीना, गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कनीना मंडी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला आदि विद्यालयों में कनीना ब्लॉक की एबीआरसी ओमरती यादव की अगवानी में गुरुग्राम के रेंज ऑफिसर नरेंद्र धनखड़, इस अभियान की डायरेक्टर रीटा रंजन, ज्योति और इनकी टीम ने इन विद्यालयों में बड़े ही सुंदर ढंग से नाटक के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा ,पौधारोपण ,जैविक खेती के महत्व को बच्चों और विद्यालय स्टाफ सदस्यों को अवगत कराया। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी विद्यालयों में बच्चों ने इसे बहुत ध्यान से देखा और पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्प लिया ।इस विषय में गर्ल हाई स्कूल कनीना के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे निश्चित रूप में समाज में जागरुकता आएगी और बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी और उनमें पर्यावरण से लगाव होगा । आधुनिक काल में पर्यावरण को हो रहे नुकसान और जहरीली खेती ,सब्जियों अधिक में रसायनिक खाद व दवाइयों के प्रयोग के बारे में जानकारी मिली है । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में सभी बच्चों के साथ सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 2: कनीना के राजकीय उच्च विद्यालय में नरेंद्र धनखड़ संबोधित करते हुये।






उन्हाणी की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन के प्रयोग का प्रशिक्षण
*********************************************************************
********************************
********************************************
कनीना। राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा अंकिता यादव के निर्देशन में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने इस मशीन के  उचित प्रयोग के लिए भी छात्राओं को प्रेरित किया तथा इससे मिलने वाले उत्पाद की गुणवत्ता के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता  का पालन  न कर छात्राएं अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाती है । अत: सभी छात्राओं को  मासिक धर्म के समय स्वच्छता का पालन अवश्य करें क्योंकि  जैसा कि हमारे पूर्वजों ने कहा है पहला सुख निरोगी काया। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे भी अपने आस -पास की महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करें । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. सीमा देवी ने भी मासिक धर्म के दौरान  पौष्टिक आहार तथा सफाई के महत्व के बारे में ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। इस अवसर पर नीतू,कविता, पूनम  उपस्थित रही।
फोटो कैप्शन 3: राजकीय महिला हाविद्यालय उन्हाणी में नेपकिन एवं वेंडिंग मशीन का प्रशिक्षण देते हुए।





एसडीएम कनीना ने धनौंदा स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी किया अवलोकन
-कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
******************************************************************
**********************************
******************************************
 कनीना। विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में भरती वैज्ञानिक गुण। ये विचार एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह ने कनीना उपमंडल के धनौंदा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक की विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत व्यक्त किये। इस मौके पर 31 विभिन्न माडल प्रस्तुत किए। तत्पश्चात धनौंदा के राजकीय प्राथमि स्कूल का भी दौरा किया और कमियों को सुधारने की बात कही।
 इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने विभिन्न माडल ने केवल देखें अपितु विद्यार्थियों से गहन प्रश्न पूछे जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने दिया। इस मौके पर एसडीएम कनीना ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में विज्ञान पढ़ाने का सरल जरिया है जो विद्यार्थियों के दिल में गहन जगह बना लेते हैं।  प्रयोग द्वारा आसानी से सीख सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में सभी विद्यार्थी कक्षा 6 से 8 के विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले तो सबसे सुंदर कार्य होगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को न केवल कला अपितु विज्ञान के प्रति रुचि जागृत की है जो उनके मन पर अंतर्मन पर गहन प्रभाव छोड़ जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्यापकों से अधिक से अधिक प्रश्र पूछने पर बल दिया। कक्षा कक्ष भी चेक किये और बेहतर शिक्षा देने पर बल दिया।
इस मौके पर एसडीएम ने न केवल गहनता से अध्ययन किया अपितु उनसे जुड़े सभी  अनेक सवाल पूछे। इस मौके पर निर्णायक मंडल ने योगेंद्र सिंह का वाटर कूलर माडल सर्वश्रेष्ठ  घोषित किया जो केवल कम खर्च में बनाया हुआ था।  उन्होंने आरओ में लगी हुई नलियों का उपयोग करके बनाया था।
दूसरे स्थान पर दिव्या चुना गया जिनका इलेक्ट्रानिक स्पाइडर तथा ड्रिप सिस्टम था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की ड्रिप सिंचाई न केवल कम पानी वाले क्षेत्रों में उपयोगी है अपितु किसानों के लिए वरदान भी साबित हो रही है। हरियाणा देश क्षेत्रों में पानी की कमी है वहां यह विधि सर्वोत्तम मानी जाती है। उधर कक्षा 6 से रितिका का दाब पर आधारित प्रयोग अति सराहनीय रहा। उन्होंने गुब्बारे की सहायता से दाब का प्रभाव प्रदर्शित कर रखा था। इस मौके पर हाइड्रोलिक सिस्टम, स्वच्छ वातावरण, सोलर सिस्टम, पवन चक्की, पवन चक्की से बनने वाली बिजली को बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया था। सभी माडलों की एसडीएम ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण माडल पर यश को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ दिन में  इस मौके प्राचार्य कृष्ण सिंह, मुख्याध्यापक महिपाल सिंह, प्राध्यापक हंसराज, प्राध्यापक रविंद्र कुमार, प्राध्यापक सतन सिंहप्राध्यापक अनूप कुमार प्राध्यापक,  महिपाल सिंह,राजवीर सिंह, सूबे सिंह, महिपाल सिंह करीरा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।
फोटो कैप्शन 4 व 5: विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह।





नवरात्रों की तैयारी में जुटे दुकानदार
*************************************************
***********************************
*******************
 कनीना। सात अक्टूबर से शारदीय नवरात्रे शुरू हो रहे जिनकी तैयारी में दुकानदार जुट गए हैं। अक्सर नवरात्रों में फल और सब्जियां महंगी होती है। प्याज, अंडे, मीट आदि की बिक्री बंद हो जाती है। ऐसे में नवरात्रों की तैयारियों में जुट गए हैं। यहां तक कि मंदिरों को भी सजाया जा रहा है। शारदीय नवरात्रों में जहां पूजा अर्चना, फल एवं सब्जियों का महत्व अधिक होता है। दुकानदार कृष्ण, रवि, योगेश ने बताया कि मां की अर्चना एवं पूजा से संबंधित विभिन्न सामान सजा दिया गया है। बुधवार से बिक्री बढ़ जाएगी। विगत वर्ष कोरोना काल के  कारण व्रत एवं नवरात्रों का प्रभाव फीका रहा है।



नवरात्रे 07 से---
नौ रूपों में पूजा होती है दुर्गा की
***************




















***************************************
*****************************************************************
कनीना। सात अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्रों में माता के मंदिरों को सजाया जाता है वहीं दिनभर व्रत आदि करके नौ दिनों तक माता की पूजा की जाती है।  
 इन नवरात्रों का सौभाग्यवती महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है। प्राचीन ग्रंथों में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती आ रही है। ये नौ रूप महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, योगमाया, रक्तदंतिका, शाकुंभरी देवी, दुर्गा, भ्रामरी देवी तथा चंडिका प्रमुख हैं। इन नौ रूपों को शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री नामों से जाना जाता है। इन नौ रूपों के दर्शनों के लिए मंदिरों में जाकर पूजा की जाती है।
  वासंतीय नवरात्र चैत्र माह में आते हैं। इन नवरात्रों में वसंत ऋतु आती हैं और सर्दी से गर्मी के मौसम में प्रवेश होता है वहीं शारदीय नवरात्रों में गर्मी से सर्दी में प्रवेश किया जाता है साथ में फसल पैदावार लेने के बाद ये पर्व दो बार मनाए जाते हैं। खरीफ एवं रबी की फसल पैदावार के बाद उन्हें शरीर में ग्रहण करने से पूर्व पुराने अन्न को पूर्णरूप से शरीर से निकाला जाता है इसलिए व्रत किए जाते हैं। नौ दिनों में पुराना अन्न शरीर से निकल जाता है और नया अन्न ग्रहण किया जाता है जो एलर्जी आदि रोग नहीं करेगा।
क्या कहते हैं वैद्य-
वैद्य बालकिान एवं हरिकिशन करीरा ने बताया कि वैसे भी नवरात्रों में रातों में परिवर्तन आ जाता है। शारदीय नवरात्रों में गर्मी से सर्दी के मौसम में प्रवेश होना माना जाता है। नवरात्रों में जहां नौ रूपों में मां दुर्गा ने राक्षसों का संहार किया था उन नौ रूपों में नौ कन्याओं को नवरात्रे पूर्ण होने पर भोजन कराया जाता है। साथ में नवरात्रों में जौ उगाए जाते हैं जो समृद्धि के प्रतीक होते हैं। गंगा में जौ उगाना एक कहावत भी है। वैसे भी नौ दिनों में उगे हुए जौ को ऊपर से काटकर ज्वारे रस का पान किया जाए तो घातक रोगों में भी लाभकारी माना जाता है।
पर्व से जुड़ा है सांझी का पर्व-
  ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर अति प्रसन्नता होती है वहीं दुकानदार सामान बेचने को लालायित रहते हैं। छह माह के बाद नवरात्रे आने से उनके सामान की बिक्री छह माह बाद ही नवरात्रों के सामान की हो पाती है। मंदिरों को ग्रामीण क्षेत्रों में सजाकर पूजा अर्चना करने का विशेष प्रावधान होता है। नवरात्रों में शुभ काम करने की प्रथा भी चली आ रही है। इसी के साथ ही शुरू हो जाती है सांझी पूजा। बच्चियां दीवार पर सांझी बनाकर उसकी नौ दिनों तक पूजा करती हैं। दशहरे के दिन सांझी को पानी में बहाया जाता है।

No comments: