Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Sunday, November 6, 2022

 
16 नवंबर को नसीबपुर में शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
************************************************
******************************************************
****************************************
****************
कनीना की आवाज। नेताजी मेमोरियल क्लब कनीना में अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए। उसके बाद एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें 16 नवंबर को नसीबपुर में आयोजित होने वाले शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 1857 में 7000 वीर अहीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
 इस मौके पर वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील की राव अजीत सिंह ने बोलते हुए कहा कि कनीना वीरों की धरती है यहां जमादार भैरु सिंह जैसे वीर जांबाज हुए हैं। उन्होंने मेजर भवानी सिंह अशोक चक्र प्राप्त सूबेदार सज्जन सिंह सहित अनेकों वीर शहीदों की चर्चा करते हुए इस पावन धरती को नमन किया। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को भी दूर करने की लोगों से अपील की। कर्नल घीसाराम ने बोलते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है। हमारे जांबाज सैनिकों ने अपने देश के लिए कुर्बानियां दी है। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को नसीबपुर में लाखों की तादाद में पहुंच कर शहीदों को नमन करते हुए अहीर रेजिमेंट की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। कर्नल भूप सिंह ने अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सूबेदार मोहर सिंह ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में नसीबपुर पहुंच कर शहीदों को पुष्प अर्पित करने का काम करेंगे और हम सब तन मन धन से अहीर रेजिमेंट बनवाने में सहयोग करेंगे। इस मौके पर एलएन यादव, मास्टर इन्द्रजीत, डाक्टर यतेन्द्र, डाक्टर यदवन्द, सुबेदार बलवंत सिंह सूबेदार मेजर अमर सिंह,धरमु जेई, पुर्व प्रधान मास्टर दलीप सिंह, पूर्व पार्षद मोहन सिंह यादव, कंवरसेन वशिष्ठ, मास्टर कृष्ण सिंह, ठाकुर अतर लाल, प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह, मास्टर रामप्रताप, धनपत, दिलावर सिंह, सत्यप्रकाश सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 5: अहीर रेजिमेंट की मांग करते अजीत सिंह।



पुलिस प्रशासन की मदद से परीक्षार्थियों को पहुंचाया उनके परीक्षा केंद्रों पर
*************************************************************
****************************************
*******************
कनीना की आवाज। कनीना बस स्टैंड पर सीईटी परीक्षा के लिए बसों की बुकिंग करने का कार्य शुरू होने के बाद विद्यार्थियों ने राहत ली तथा लगातार दो दिनों तक परीक्षार्थियों ने सीईटी की परीक्षा के लिए बुकिंग करवाई। यही नहीं सुबह करीब पांच बजे तथा शाम की पारी के लिए करीब आठ बजे बसों को उनके गंतव्य मार्गों पर पुलिस प्रशासन की मदद से भेजा गया। बहुत अधिक विद्यार्थी बसों के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। विभिन्न रूटों पर बसों का अभाव रहा किंतु परीक्षार्थियों के लिए कनीना बस स्टैंड पर विभिन्न केंद्रों पर पहुंचने के लिए लोग पूरी मदद करते नजर आए। यही कारण है कि पहली बार प्रशासन की मदद से गंतव्य स्थानों तक पहुंच पाये। विद्यार्थी शिक्षा केंद्र अपने गृह जिले में बनाने की मांग करते आ रहे किंतु दूरदराज परीक्षा देने के लिए जाते हुए विद्यार्थी परेशानी महसूस कर रहे थे।
 फोटो कैप्शन तीन:कनीना बस स्टैंड पर परीक्षा देने जाते हैं परीक्षार्थी






मजदूर चौक बना कनीना का शिवालय चौक
*******************************************
****************************************
***
कनीना की आवाज। कनीना के संत शिरोमणि बाबा मोलडऩाथ आश्रम के पास शिवालय चौक अब मजूदर चौक में तबदील होने लगा है। जहां सुबह सवेरे भारी संख्या में मजदूर बैठ जाते हैं। जिस किसी को मजदूर लेने होते हैं वो वहां पहुंच जाता है। ऐसे में यह चौक मजदूर चौक बनकर रह गया है।
 यूपी, बिहार, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश आदि से भारी संख्या में मजदूर आये हुये हैं जो विभिन्न किराये के घरों में रहते हैं। ये मजदूर चिनाई, कटाई, आइसक्रीम बेचना, कबाड़ी का काम, मजदूरी एवं अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं। जिस किसी को मांग होती है वह इस चौक से उन्हें वाहन में बैठाकर काम पर छोड़ देता है। अब तो हर शहर में इसी प्रकार की हालात बन गई है।
फोटो कैप्शन 2: मजदूर मजदूरी का इंतजार करते हुये।






स्वयंसेवक संघ ने की परीक्षार्थियों की दो दिनों तक सेवा
************************************************
*****************************************
********
कनीना की आवाज। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा में महेंद्रगढ़ के सामान्य बस स्टैंड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महेंद्रगढ़ नगर शाखा द्वारा 5 और 6 नवंबर को परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नए हो इसके लिए एक सहायता केंद्र बनाया गया।
 इसके बारे में जानकारी देते हुए संघ के विभाग प्रचार प्रमुख कैलाश पाली ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने जो पात्रता परीक्षा आयोजित की उसने इन दिनों में रोहतक, दादरी, भिवानी, हिसार आदि जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देने हेतु महेंद्रगढ़ पहुंचे। संघ के स्वयंसेवकों ने इन्हें असुविधा से बचाने के लिए सहायता केंद्र की स्थापना की जिसमें इन 2 दिनों में लगभग 11,000 परीक्षार्थियों ने इस सुविधा केंद्र का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों ने महेंद्रगढ़ से जाने वाले परीक्षार्थियों को गंतव्य थानों की बसों की जानकारी देते हुए उन्हें उपयुक्त साधन तक पहुंचाने में मदद की वही परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को नगर के विविध विद्यालयों तक जाने वाले रास्तों और साधनों से अवगत कराया। साथ ही आने जाने वाले सभी विद्यार्थियों को स्वयंसेवकों ने जलपान करवाया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पाली ने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल से ही नर सेवा नारायण सेवा में विश्वास रखता है और संघ सेवा विभाग केवल सेवा कार्य ही करता है तथा समय-समय पर समाज को जो आवश्यकता होती है उसी प्रकार के सेवा कार्य में लग जाता है। दो दिनों तक  सहायता केंद्र में नगरपालिका के चेयरमैन रमेश सैनी, जिला संघचालक सुभाष डागर, नगर संघचालक मनोहर लाल झुकिया, रामजीवन मित्तल, बालमुकुंद, कमल सैनी, सुरेश, संजय अग्रवाल, महेश, महावीर, राजेश झाड़ली,  बिशनदयाल, सुभाष झकिया,  राजू मिस्त्री ने सहयोग दिया। परीक्षार्थियों के लिए जो जलपान उपलब्ध कराया गया, उसमें नगर के कुछ गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सहयोग दिया। परीक्षा देने वालों आए लोगों संघ के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
फोटो कैप्शन 4: स्वयंसेवक संघ परीक्षा देने जाते विद्यार्थियों की सहायता करते हुए।





हनुमान मंदिर का शीशा तोड़कर हजारों रुपए की चोरी
-अज्ञात चोर ने की रात को चोरी
*******************************************
****************************************
*****
कनीना की आवाज। कनीना सिटी थाने के पास हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा की फ्रेम के रूप में लगा शीशा तोड़कर उसमें डाले गए करीब 2000 रुपये की चोरी हो गई। पवन उर्फ पोंडा चाय वाले ने चोरी के बारे में बताया कि सुबह जब पूजा अर्चना करने पहुंचे तो शीशा टूटा मिला। इसके पास ही एक पत्थर भी पड़ा है जिससे शीशा तोड़ा गया और उससे पैसे निकाल लिए गए हैं। अज्ञात चोर ने मंदिर को निशाना बनाया। लोगों की मांग है कि अज्ञात चोर पकड़ा जाए और चोरी बरामद की जाए।
फोटो कैप्शन 01:हनुमान मंदिर में तोड़ा शीशा तथा उसके नीचे पड़ी हुई ईंट को दिखाता पवन उर्फ पोंडा।




विशाल शर्मा ने प्रथम प्रयास में पर्यावरण विज्ञान में पास की नेट की परीक्षा
************************************
*********************
***************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में निजी प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर अजीत शर्मा के छोटे पुत्र विशाल शर्मा ने अपने प्रथम प्रयास में नेट की परीक्षा पास की।
 विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ अजीत शर्मा ने बताया बताया कि उनके पुत्र विशाल शर्मा ने जहां दसवीं और बारहवीं की परीक्षा यदुवंशी शिक्षा निकेतन से 12वीं परीक्षा पास की तथा मुरथल के दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय से बीटेक की। तत्पश्चात उन्होंने इसी विश्वविद्यालय  से एमटेक की परीक्षा पास की। उन्होंने पर्यावरण विज्ञान में नेट की परीक्षा दी थी और प्रथम ही प्रयास में सफल रहे। उनकी इस सफलता पर विभिन्न लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
 फोटो कैप्शन: विशाल शर्मा।




करुणा ने की नेट की परी














क्षा पर्यावरण विषय में की पास
*********************************************
****************************************************
कनीना की आवाज। कनीना मंडी से मुकेश नंबरदार की पुत्री करुणा ने अपने प्रथम प्रयास में नेट की परीक्षा पास की है। पर्यावण विज्ञान में उन्होंने यह परीक्षा पास की है।
 विस्तृत जानकारी देते हुए मुकेश नंबरदार ने बताया कि उनकी पुत्री करुणा ने जीआर इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की थी तत्पश्चात बीएससी आनर्स रसायन शास्त्र में आईआईएस विश्वविद्यालय जयपुर से तत्पश्चात एमएससी की परीक्षा पर्यावरण विज्ञान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा से पास की। अब उन्होंने नेट की परीक्षा  प्रथम प्रयास में पास की है। उनकी सफलता पर विभिन्न लोगों ने बधाई दी है।
फोटो कैप्शन: करुणा।



No comments: