Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Thursday, September 29, 2022

 मोदी द्वारा लिये गये फैसलों पर भाजपा ने बांटे लड्डू
***************************************************
*************************************************************
*****************************************
********
कनीना की आवाज। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा लिए गए एतिहासिक फैसलों पर  कनीना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बांटकर खुशी मनाई। यह पीएफआई पर बैन व  भारतीय सेना का नया सीडीएस अनिल चौहान के नियुक्ति करने पर मोदी का आभार जताया। इस मौके पर बोलते हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य कवंरसैन वशिष्ठ ने कहा कि मोदी है तो सब कुछ संभव है और साहसिक कार्य करने के लिए दुनिया में अग्रणीय है। इस मौके पर कवर सैन वशिष्ठ मंडल अध्यक्ष अतर सिंह कैमला, देवदत्त अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, हनुमान जिला महामंत्री किसान मोर्चा, अनिल जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, प्रदीप कुमार प्रधान, राहुल मित्तल मंडी, सतीश उर्फ बंटी सेहलंग, कृपाराम यादव करीरा, कृपाराम यादव करीरा, लख्मी चंद चौहान जिला महामंत्री आदि कार्यकर्ता आदित्य आदि कार्यकर्ता हाजिर रहे।
फोटो कैप्शन 02: भाजपा कार्यकर्ता लड्डू बांटते हुए।





 विधि विधान से होनी चाहिए स्कंदमाता की पूजा-सुरेंद्र शर्मा
****************************************************
******************************************
************
कनीना की आवाज। नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप की पूजा की जाती है जिसका नाम स्कंदमाता है। कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता का नाम दिया गया है भगवान स्कंद बाल बाल रूप में माता की गोद में विराजमान है। ये विचार सुरेंद्र शर्मा ज्योतिषाचार्य ने व्यक्त किये।
माता की पूजा कैसे करें-
सुरेंद्र शर्मा बताते हैं कि सबसे पहले माता के लिए चौकी पर स्कंदमाता की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करनी चाहिए। इसके बाद शुद्धिकरण करने के लिए पंचगव्य तैयार करना चाहिए जिसके लिए हमें गोमूत्र गाय का गोबर गाय का घी गाय का दही गाय का दूध एक पात्र में एकत्रित करके पंचगव्य तैयार करें और जिस स्थान में पूजा कर रहे उस स्थान में भी इसका छिड़काव करें और माता रानी के लिए चौकी के बगल में चांदी या मिट्टी के घड़े में जल भरकर कलश की स्थापना करनी चाहिए। इसके बाद हमें मन में संकल्प लेना चाहिए कि है माता यथाशक्ति यथा भक्ति पूजा कर रहे हैं। जो हमारा सामर्थ है उस हिसाब से हम आपकी सेवा में हाजिर हुए हैं, अपना बालक मानकर हमें क्षमा करें। वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों के द्वारा स्कंदमाता सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें माता का आवाहन करना चाहिए। जिसके लिए हमें आसन, आचमन,स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, बिल पत्र, दूर्वा, सिंदूर, आभूषण, पुष्प हरा पुष्प माता को प्रिय है। हरा पुष्प चढ़ाना चाहिए सुगंधित द्रव्य धूप में फल और माता से क्षमा याचना करनी चाहिए तत्पश्चात वितरण करके पूजा संपन्न करें पंचमी तिथि की अष्टधातु देवी स्कंदमाता हैं जिन व्यक्तियों को संतान का अभाव हो वे माता की पूजन अर्चन तथा मंत्र जाप कर लाभ उठाएं। स्कंदमाता संतान को प्राप्ति देने वाली हैं निश्चय ही स्कंदमाता की पूजा करने से हमारी मनोरथ सफल होती है।  माता को भोग एवं प्रसाद स्कंदमाता को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद गौ ब्राह्मण को देना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है। हमारे मन को शांति मिलती है और माता रानी अति शीघ्र प्रसन्न होती हैं हमारे जीवन के सभी कष्टों को नाश करती हैं और हमारे परिवार का कल्याण करते हैं इसीलिए हमें स्कंदमाता की मन मानसिक शांत चित्त से स्थिर मन से माता की पूजा करनी चाहिए।
फोटो कैप्शन : सुरेंद्र शर्मा।




छोटी बच्चियों का अनोखा खेल है सांझी
--नौ दिन चलता है मां के संग बच्चियों का खेल
*****************************************
***************************************
****
कनीना की आवाज। ग्रामीण क्षेत्र में दशहरे तक चलने वाला सांझी का पर्व नवरात्रि प्रारंभ के साथ ही शुरू हो चुका है। एकता और भाईचारे का पर्व सांझी छोटे बच्चों का मां के संग खेल चलता है। दुर्गा मां की प्रतिमूर्ति दीवार पर बनाई जाती है।
 गांवों में गोबर तथा सरकंडों से सांझी दिवार पर बनाई जाती है जिसे बच्चियां सिंझा कहती हैं। प्रतिदिन गीत गाकर और भोजन कराकर बच्चियों का समूह अपने घर चला जाता है। नौ दिनों तक शाश्वत चलने वाली क्रिया का अंत दशहरे पर होता है। राजस्थान का गणगौर का बहुत करीबी पर्व है।
    सांझी को देवी मां की संज्ञा दी जाती है जो नवरात्रों में नौ रूपों में पूजी जाती है। गांवों में तो सांझी मनोरंजन का अच्छा साधन बन गया है। भाद्रपद अमावस्या के दिन गांवों में छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियां मिलकर गोबर, चूड़ी के टुकड़े, कपड़ों की कतरन व कई साजोसामान से देवी मां की  झलक देने वाली सांझी दिवार पर बना देती हैं। तत्पश्चात प्रतिदिन शाम के वक्त पास पड़ोस की बच्चियां इक_ïी होकर सांझी को खाना खिलाती हैं तथा गीत गाती हैं।
    सांझी के निर्माण में बच्चियां अपनी बुद्धि व कौशल का परिचय देती हैं। जिस प्रकार सांझी मां के हाथ व पैरों को सजाया और संवारा जाता है।  बाल कलाकारों की यह अनोखी कलाकारी मन को मोह लेती है। भोजन कराने की क्रिया दशहरे तक चलती है। दशहरे के दिन सांझी को भोजन कराकर एक मटकी में डाला जाता है और जोहड़ में बहा दिया जाता है। जब बच्चियां सांझी को जोहड़ में प्रवाहित करने ले जाती हैं तो लड़कों का समूह मटकी को छीनकर तोडऩे का प्रयास करते हैं। यहां तक कि जोहड़ में तैरती हुई मटकी को भी तोडऩे का प्रयास किया जाता है।
         एक अनोखी परम्परा के अनुसार सांझी के समक्ष जितने भी बच्चे एवं बच्चियां मिलकर गीत गाते हैं वे प्रतिदिन अपनी बारी के अनुसार गीत समाप्त होने के बाद बाकली या बतासे बांटते हैं। बारी-बारी से प्रत्येक घर का बच्चा यह प्रसाद लाता है और बांटकर खाते हैं। सांझी को जोहड़ में प्रवाहित करने का फैसला भी सामूहिक होता है।  
 इस पर्व से जुड़ा है बच्चों का मनोरंजन तथा साथ में उन्हें एकता, सहयोग एवं गीतीकेय के गुण पैदा होते हैं। कनीना की संतरा देवी का कहना है कि बच्चियां मिलकर खाना खिलाते हैं और मां के गुणगान करते हैं इससे धार्मिक आस्था बढ़ती है वहीं सहयोग की ताकत पैदा होती है।
फोटो कैप्शन 01: दीवार पर बनी हुई सांझी।




समाजसेवी अनूप कुमार प्रवक्ता को मातृ शोक
******************************************
***************************************
********
कनीना की आवाज। गाहड़ा निवासी प्रसिद्ध समाज वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप कुमार की माता फूलपती का देहांत हो गया। वे 74 वर्ष की थी। अपने पीछे 2 पुत्र 2 पुत्रियां तथा भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके उनका अंतिम संस्कार गांव गाहड़ा में किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित थे। शोक व्यक्त करने वालों में भक्त डा मुंशीराम, मिथिलेश कुमार, महिपाल सिंह, आरडी शास्त्री, प्रदीप कुमार राजेश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता,  मनीराम एवं अन्य
 गणमान्य जन मौजूद थे।
 फोटो कैप्शन :फूलपती ।


केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 30 को कनीना में
***************************************
***************************************
***
कनीना की आवाज। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में मंत्री डा ओमप्रकाश एडीओ तथा विधायक अटेली सीताराम यादव एक शोरूम का उद्घाटन करेंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए मुकेश कुमार नंबरदार ने बताया कि उनका नया शोरूम कोसली मार्ग पर बना है। इसका उद्घाटन मंत्री करेंगे।




रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त किया इकट्ठा
-सेवा पखवाड़े के तहत लगा शिविर
************************************************
***************************************
***********
कनीना की आवाज। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल अस्पताल कनीना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर  रक्तदाताओं द्वारा 55 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अटेली  विधायक सीताराम यादव के द्वारा किया गया। और फूल देकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर के संयोजक चेयरमैन वीरेंद्र दीक्षित जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा ने सभी रक्तदाता ओं का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है । इस अवसर पर डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करना पुण्य का काम है। इस मौके पर शिविर के सह संयोजक पंकज करीरा लख्मीचंद चौहान अतर सिंह कैमला धीरज कनीनवाल राजेश मुंडिया खेड़ा थान सिंह भोजावास मनोज कनीना हनुमान सेहलंग दीपक वशिष्ठ आदि उपस्थित थे
फोटो कैप्शन 07: रक्तदान
शिविर में सीताराम विधायक।




केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 30 को करेंगे सैनिक फार्म का उद्घाटन
*******************************************************
**************************************
***************
कनीना की आवाज। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में मंत्री डा ओमप्रकाश एडीओ तथा विधायक अटेली सीताराम यादव सैनिक फार्म का उद्घाटन करेंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए सतपाल साहब ने बताया कि उनका नया फार्म हाउस रेवाड़ी मार्ग पर बना है। इसका उद्घाटन मंत्री करेंगे।


नेताजी सुभाषचंद्र बोस शौर्य पुरस्कार से शहीद के पिता को नवाजा
***************************************************
****************************************
**************
कनीना की आवाज। सुंदराह के शहीद कण सिंह के घर विभिन्न नेता जाकर शोक जता रहे हैं।
पूर्व एसडीएम कनीना संदीप सिंह ने शहीद करण सिंह यादव सुंदराह के घर जा कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा परिवार वालों को सांत्वना दी। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस शौर्य सम्मान तथा 51 हजार रुपये शहीद करण सिंह के नाम पर शहीद के पिता प्रदीप कुमार को सौंपे तथा गांव में उनके नाम से पीपल का पेड़ लगाया ताकि वर्षों तक उन्हें याद रखा जाए।
फोटो कैप्शन 8: शहीद के पिता को शौर्य अवार्ड सौंपते पूर्व एसडीएम कनीना संदीप सिंह।






No comments: