जिला स्तरीय खेलों में पड़तल स्कूल का रहा बेहतर प्रदर्शन
***************************************************
****************************************************
***********************************************
कनीना की आवाज। रावमावि ककराला में चल रहे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पड़तल के राजकीय माध्यमिक स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा अक्षरा ने अपना दमखम दिखाते हुए अंडर 14 की ऊंची कूद में प्रथम स्थान तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त करके नाम कमाया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक राजकुमार राव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाओं का टोटा होते हुए भी बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खो खो, कबड्डी डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, लंबी व ऊंची कूद आदि खेलों का स्कूल में पीटीआई द्वारा अभ्यास कराया जाता है। आज यह इसी अभ्यास का नतीजा हमें मिला है।
पिछले सप्ताह संपन्न हुए ब्लॉक स्तरीय खेलों में भी स्कूल की छात्रा प्रीति और भावना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान और लांग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
श्री राव ने आगे बताया कि जल्द ही स्कूल में इन बच्चों के हौसला अफजाई के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बच्चों की इस उपलब्धि की खुशी में स्कूल के समस्त स्टाफ, एसएमसी सदस्य, अभिभावक व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
फोटो कैप्शन 01: राजकुमार मिडिल हैड अव्वल रही छात्रा को सम्मानित करते हुए।
नवोदय स्कूल में पोषण-माह के अन्तर्गत आयोजित किए गए कई कार्यक्रम
************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव करीरा स्थित नवोदय विद्यालय में पोषण- माह, 2022 के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत डा. सुनील कुमार ने पोषण शपथ दिलाई व विद्यार्थियों को संतुलित आहार के बारे में बताया। इसी कड़ी में संजय कुमार सैनी ने एक प्रश्न-प्रपत्र तैयार किया जो छात्रों में पोषण जागरूकता पैदा करने में सहायक रहा। प्रश्न-उत्तर का संचालन कुमारी महक कक्षा 12वीं ने किया तथा नरेन्द्र कुमार ने छात्रों को जल प्रबन्धन के गुर बताए। उन्होंने कहा कि अपने जल संसाधनों, तालाब, नदियों-नहरों को प्रदूषित नहीं करना चाहिए। जल संग्रहण व जल संग्रहण यंत्र बनाना चाहिए। हमें जल का सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस मौके प्राचार्य राजीव सक्सेना ने भी अपने विचार रखे।
फोटो कैप्शन 02: नवोदय के विद्यार्थी विभिन्न कार्यक्रमों का पोस्टर दिखाते हुए।
कनीना की छात्राओं ने जिला स्तरीय हाकी में पाया नाम
**********************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। जिला स्तर पर खेलों को आयोजन एमआर पब्लिक स्कूल मित्रपुरा में किया गया जिसमें रामचन्द्र पब्लिक स्कूल कनीना की छात्राओं ने अंडर-17 हाकी में प्रथम स्थान प्राप्त किया । आरआरसीएम ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन रोशन लाल व सह संयोजक मनीषा यादव ने खिलाडिय़ों का अच्छा प्रदर्शन देखकर बधाई दी है। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद था।
उधर आरआरसीएम पब्लिक स्कूल कनीना में आज जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। जिसमें कुश्ती में भार वर्ग 61 किग्रा में शिवम, भार वर्ग 60 किग्रा में मंजीत, भार वर्ग 65 किग्रा में दिपेंद्र, भार वर्ग 71 किग्रा में मोहित, भार वर्ग 45 किग्रा में प्रतीक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए वही मुक्केबाजी में आयु वर्ग 14 में मयंक और विनय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबड्डी में राहुल और विशाल का और शाट पुट में हरीश का व डिस्कस थ्रो में नीतिश का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। दूसरी और मंदीप ने आयु वर्ग-19 में 400 मीटर में प्रथम, हरीश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
सेहलंग के राकेश कुमार की पुस्तक का हुआ विमोचन
************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। विवेकानंद पुस्तकालय में कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग निवासी राहुल आर्य की पुस्तक -जिंदा शहीद: पृथ्वी सिंह आजाद का लोकार्पण एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया। राहुल आर्य संस्कृत विभाग के शोधार्थी हैं।
सेहलंग निवासी राहुल आर्य महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के संस्कृत विभाग में शोध छात्र हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महान क्रांतिकारी पृथ्वी सिंह आजाद के जीवन पर इनकी पुस्तक प्रकाशित हुई है।
18 रथ महालक्ष्मी का दिव्य रूप, दिव्य ज्योति पहुंची कनीना, हुआ भव्य स्वागत
*****************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में पूरे भारत में चल रहे 18 रथ महालक्ष्मी का दिव्य रूप दिव्य ज्योति शनिवार को भोजावास व कनीना में पहुंची। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा प्रदेश के ओमप्रकाश लिसानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एक रथ भोजावास होते हुए कनीना में शिबू पंसारी के यहां पहुंचा जहां पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण के बाद राधा कृष्ण मंदिर कनीना पहुंचा। मंदिर परिसर में महालक्ष्मी की पूजा के पश्चात पूरी मंडी में भ्रमण कराया गया। तत्पश्चात मंडी गेट से बस स्टैंड होते हुए लाला गोवर्धनदास धर्मशाला कनीना पहुंचा। वहां पूजा-अर्चना के बाद रथ के साथ चल रहे आचार्य नर्वदा शंकर अग्रवाल भागवत कथा पर व्याख्यान किया। श्री लिसानिया ने बताया कि रथ 11 सितंबर को बुचावास व धनौंदा, सेहलंग, तलवाना,बाघोत आदि पहुंचेगा। इसका उद्देश्य महालक्ष्मी के बन रहे मंदिर के लिए खजाना इकट्ठा करना भी एक है।
फोटो कैप्शन 5: रथ यात्रा का स्वागत करते कनीनावासी।
करंट लगने से व्यक्ति घायल, अस्पताल में किया भर्ती
****************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव खेड़ी निवासी शिवकुमार के क्षेत्रों में लटकते हुए तार उनकी जान पर बन आये थे लेकिन खुशकिस्मती की एमसीबी गिरने से उनकी जान बच गई। करीब 15 मिनट तक बेहोश रहने के बाद उनके परिजन खेत में पहुंचे और उन्हें उठाकर कनीना अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी। शिव कुमार ने बताया कि वे बाजरे के खेत में पानी दे रहा था। उनके खेत से लटकते तार जिनमें 11000 वोल्ट विद्युत आपूर्ति हो रही थी। उन्होंने ज्यों ही फव्वारों के नोजल ऊपर की ओर उठाने चाहे तारों से छू गए, एक धमाका हुआ और एमसीबी गिर जाने से वह बेसुध बाजरे के खेत में पड़ा रहा। उनके परिजन वहां पहुंचे तो हमें बेहोश पाया। उसे उठाकर कनीना के उप नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार के घर के लिए घर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि कई बार बिजली विभाग से तारों की खिंचाई करने की मांग कर चुके हैं लेकिन उनके खेत के तार है झुकी हुई है।
फोटो कैप्शन 4: कनीना उप-नागरिक अस्पताल में भर्ती शिवकुमार किसान।
किसान अभी भी कर रहे हैं बाजरे की सिंचाई, बारिश होने का बेसब्री से इंतजार
******************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र के कुछ किसान बाजरे की लावणी में लगे हुए हैं वहीं कुछ किसान अभी भी बाजरे की फसल की सिंचाई कर रहे हैं। कनीना क्षेत्र में दो प्रकार की फसलें बाजरे की उगाई थी जिनमें अगैती और पछेती। अगैती फसल पक कर तैयार और किसानों की लावणी में लगे हुए हैं किंतु पछेती फसल में अभी भी पानी की जरूरत समझी जा रही।
किसानों ने बताया कि यदि इस वक्त बारिश हो जाए तो फसल अच्छी पैदावार की संभावना बन जाएगी। बहरहाल किसान फव्वारों द्वारा बाजरे की सिंचाई कर रहे हैं और मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर नजर टिकाए हुए ताकि कुछ बूंदाबांदी होना होने की सूचना शुभ संकेत साबित हो सके।
फोटो कैप्शन 7: बाजरे की सिंचाई करते किसान।
लक्ष्मी रथ का कनीना में हुआ भव्य स्वागत
*****************************************
*****************************************
कनीना की आवाज। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में चल रहे मां लक्ष्मी जी के दिव्य ज्योति रथ का जिला के गांव भोजावास व कनीना में पहुंचने पर जोरदार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के आचार्य नर्मदा शंकर गुरू तथा रथ यात्रा के दक्षिणी हरियाणा संयोजक मनोज गोयल गुडयानी का भोजावास बस अड्डे पर फूल मालाएं पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा संगठन मंत्री औमप्रकाश लिसानिया, समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट, विजय सेठ, भाग सिंह चेयरमैन के साथ सैकड़ों अग्रबंधु व श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। इसके बाद यात्रा गांव की परिक्रमा कर मंदिर में पहुंची। जहां आचार्य शंकर गुरु जी ने अग्र भागवत कथा का मर्म समझाया। यात्रा के संयोजक तथा अग्रवाल सम्मेलन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज गोयल, औमप्रकाश लिसानिया, भाग सिंह, विजय सेठ ने विचार व्यक्त करते हुए अग्रोहा में बनाए जा रहे दिव्य मां लक्ष्मी जी के मंदिर के लिए दान देने का आग्रह किया। ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने 51 हजार रुपये तथा उपस्थित अनेक श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर मां लक्ष्मी जी मंदिर के लिए सहयोग दिया।
भोजावास के बाद रथ यात्रा का कनीना पहुंचने पर शिबू पंसारी के प्रतिष्ठान पर फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद राधा कृष्ण मंदिर में माँ लक्ष्मी जी की सामूहिक आरती की गई। तथा आचार्य नर्मदा शंकर गुरू जी द्वारा अग्र भागवत कथा का संक्षेप रूप कहा गया। इस अवसर पर यात्रा संयोजक मनोज गोयल गुडयानी, व्यापार मंडल के प्रधान रविन्द्र बंसल, संगठन मंत्री औमप्रकाश लिसानिया, ठाकुर अतरलाल, पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल कैलाश गुप्ता, प्रेम सिंहल, नवीन अग्रवाल, शिबू पंसारी, गौरीशंकर गर्ग, शिवकुमार अग्रवाल, कैलाश सेठ सहित सैकड़ों अग्रवाल समाज के गणमान्य पुरुष तथा महिलाओं ने आरती तथा अग्र भागवत कथा में भाग लिया।
अध्यापक विदाई समारोह में दिये 5100 रुपये धर्मार्थ
**********************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कांटी में सेवारत गणित प्राध्यापक एवं पूर्व हसला जिला सचिव अनिल जांगडा के स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अनिल जांगडा को सम्मानित करते हुए प्राचार्य मोतीलाल गुनगुनावत ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री जांगडा सरल-सहज एवं रुचिकर तरीके से शिक्षण करवाने में सिद्धहस्त हैं। अनिल जांगडा ने कहा कि अध्यापक होना मेरे लिए गौरव का विषय है और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते रहेंगे। स्कूल-विदाई पर अनिल जांगडा ने 5100 रुपये धर्मार्थ तथा 500-500 रुपये सेवादारों को भेंट किए। विद्यालय प्रशासन की ओर से उनको फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंतर्गत प्रवक्ता सुंदरलाल सुबोध को स्टाफ सचिव चुन उनका भी अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर महामहिम राजपाल से सम्मानित अशोक पटिकरा, रावमावि नांगल चौधरी से जितेंद्र यादव, राजपाल नावदी व कार्यक्रम-संयोजक प्रवक्ता सुरेंद्र कुंअर सहित समस्त स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा ।
फोटो कैप्शन 9: शिक्षक को विदाई देता स्टाफ।
शिक्षाविद डा छतर सिंह वर्मा मेरिट सर्टिफिकेट राज्य पुरस्कार से विभूषित
**************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। चम्पादेवी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली में सेवारत हिंदी प्राध्यापक एवं कवि-गीतकार डॉ सी एस वर्मा प्रभाकर को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की गरिमामयी उपस्थिति में मेरिट सर्टिफिकेट राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। गांव गुजरवास निवासी डा वर्मा विगत 25 वर्षों से शिक्षा, साहित्य-लेखन एवं सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित हैं तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सेंट जॉन ब्रिगेड ऑफिसर के रूप में उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किया गया है। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ सी एस वर्मा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं और वर्ष 2005 में मरणोपरांत नेत्र-दान की भी घोषणा कर चुके हैं । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ वर्मा को 2001 में शिक्षक दिवस पर बैस्ट टीचर अवार्ड, साहित्य-संवर्धन हेतु सूर्यकांत त्रिपाठी निराला सम्मान, साहित्य-सुगन्ध व साहित्य-श्री जैसे साहित्यिक सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है जबकि सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए वर्ष 2011 में जिला प्रशासन नारनौल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है । समाज व राष्ट्रोत्थान कार्यों हेतु डॉ वर्मा को लाइफ शाइन अवार्ड, जयहिंद ह्यूमैनिटी अवार्ड तथा शान-ए-भारत अवार्ड जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी विभूषित किया जा चुका है । डा सीएस वर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार की उपलब्धि पर हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आजीवन साहित्य साधना पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार रोहित यादव, सुविख्यात कवि डॉ रामनिवास मानव, भारत विकास परिषद प्रधान कृष्ण कुमार यादव, हसला जिला प्रधान बीर सिंह यादव, प्राइवेट स्कूल संघ प्रधान विजयपाल रोहिल्ला, साहित्य-संस्कृति मंच महासचिव डॉ रणपाल चौहान, पूर्व एनसीसी अधिकारी अनूप यादव, प्रजापति हीरोज अध्यक्ष अजीत प्रजापति, मीडिया प्रभारी सुभाष सोनी, ओपी गुप्ता मेमोरियल सोसाइटी चेयरमैन राजेश गोयल, श्रीराम सेवा ट्र्स्ट प्रधान ओपी चौहान, स्वर्णकार संघ प्रतिनिधि सतीश सोनी, शिक्षाविद नेमीचंद शांडिल्य, हसला पूर्व सचिव अनिल जांगडा, साहित्यकार एस एल सुबोध, सभाचन्द सुभाष, डॉ अशोक मंगलेश, शिक्षाविद डॉ राजेन्द्र सिंह यादव, अशोक यादव ऐशली, स्टेट अवार्डी अरविंद यादव, वीरेंद्र जांगडा, प्राचार्य मोतीलाल गुनगुनावत, प्राचार्य कुसुम यादव, वरिष्ठ कवयित्री रोशनी शर्मा, कवयित्री किरण यादव व बेस्ट युवा अवार्डी मंजू कौशिक सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने डॉ सी एस वर्मा को बधाई सन्देश प्रेषित किए हैं ।
फोटो कैप्शन: डा सीएस वर्मा
महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर दी जानकारी
***********************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। कुपोषण को दूर भगाना है, घर घर जाकर महिला विभाग की सुपरवाइजर व वर्करों द्वारा बच्चों को कुपोषण के बारे में बताना है। यह कहना है महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मनीषा का।
उन्होंने कुपोषण को दूर करने के लिए कनीना खंड के गांव कोका तथा गाहडा में अलग-अलग कार्यक्रम कर गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर गांव की महिलाओं तथा बच्चों की ऊंचाई तथा वजन को लेकर उनको चैक किया तथा कुपोषण को दूर करने के लिए फल एवं सब्जी व अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे विभाग से सीडीपीओ शालू यादव द्वारा समय-समय पर हमें जानकारी दी जाती है और कुपोषण के बारे में बताया जाता है, जिनके आदेश की पालना करते हुए हम गांव-गांव जाकर सभी सुपरवाइजर अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर इनके साथ दोनों सेंटरों की वर्कर व हेल्पर उपस्थित थी।
फोटो कैप्शन 10: कुपोषण के बारे में जानकारी देते हुए महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मनीषा
जज का किया स्वागत
********************************
************************************
कनीना की आवाज। पंजाब एंड हरियाणा के न्यायमूर्ति नरेश सिंह शेखावत का हाई कोर्ट चंडीगढ़ का जज बनने के बाद पहली बार महेंद्रगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया। कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक चौधरी और बार एसोसिएशन के अधिवक्ता साथियों ने महेंद्रगढ़ सैनिक रेस्ट हाउस पहुंचने पर गुलदस्ता और फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक चौधरी ने बताया कि नरेश सिंह शेखावत ने अपने जीवन बहुत मेहनत और परिश्रम किया है। उन्होंने अनेक पदों पर रहकर वकालत के क्षेत्र में नाम कमाया और उसी मेहनत की बदौलत वो पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के जज के पद पर सुशोभित हुए है। वहां मौजूद सभी इलाके के लोगों ने और अधिवक्ता साथियों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बार प्रधान दीपक चौधरी के साथ पूर्व प्रधान श्रीकिशन यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश चंद गुप्ता, विजेंद्र यादव पूर्व प्रधान, ओपी रामबास,सचिव सुनील राव,राकेश मानपुरा,अनिल शर्मा, भास्कर चौधरी ,परमिंदर छितरौली ,सतीश करीरा, सुनील चौधरी,नरेश कनीनवाल,विजय कलस्यान, संत कुमार,सुषमा तंवर,सुधीर यादव आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 11: जज को सम्मानित करते कनीना के अधिवक्ता।
प्रभु को पुकारने पर दौड़े चले
आते हैं- कृष्णानंद
******************************************
*******************************************
कनीना की आवाज। सच्चे दिल से प्रभु को पुकारने पर भगवान एक पल भी नहीं लगाते और भगत की बात सुनकर उसकी हर समस्या का समाधान करते हैं। ये विचार कृष्णानंद महाराज ने धनौंदा की बणी में पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर यज्ञ उपरांत व्यक्त किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान भावना के भूखे होते हैं उन्हें धन दौलत और पैसे की आवश्यकता नहीं होती। वह तो मानव के विचारों से ही प्रसन्न हो जाते हैं क्योंकि मानव जैसे विचार करता है उसको वह वैसा ही स्वरूप दिखा देते हैं। जिस प्रकार महाभारत में दुर्योधन के विचार उनके प्रति सही नहीं थे तो उनको वैसा ही रास्ता दिखाया तथा पांडवों के विचार उनके प्रति अच्छे थे तो उनको सही मार्ग दिखाते हुए हर समस्या से निजात दिलाई। जो परमात्मा को याद करता है वह गलत काम करने से बच जाता है और जो भगवान उसको याद नहीं करता वह हमेशा गलत काम करता है। इस मौके पर भारी संख्या में भक्त मौजूद थे।












No comments:
Post a Comment