Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, September 17, 2022

 
एनजीटी की गाइडलाइन के संबंध में रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा संचालकों के साथ की बैठक
************************************************************************
******************************************************************
*****************************************
******************************
कनीना की आवाज। नगर पालिका कनीना के सचिव मुकेश कुमार ने नगर पालिका कार्यालय में पालिका क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्टोरेन्ट, बैंकेट हाल, ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर एनजीटी के आदेशों की पालना करने के दिशा निर्देश दिए।
सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों एनजीटी की हिदायतों के संबंध में जिला उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेकर एनजीटी की हिदायतों का पालन करवाने के निर्देश दिए थे। इसी की अनुपालना में नगर पालिका क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्विट हाल व ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर एनजीटी की पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सभी संचालकों को अपने-अपने भवन निर्माण संबंधित जानकारी नगर पालिका को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के नियमों के तहत कचरे का निष्पादन करें एवं गीले कचरे की कंपोस्ट पीट के माध्यम से खाद बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी एनजीटी द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। अगर भविष्य में एनजीटी के हिदायतों की अवहेलना होती है तो नगर परिषद की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा एवं परिसर को सील किया जाएगा। उन्होंने शादी समारोह में डीजे को सरकार की निर्धारित समय सीमा के अनुसार ही बजाने एवं पार्किंग एरिया में ही वाहनों की पार्किंग करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा जो एकल प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया जाएगा उसको 500 से लेकर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लिया जाएगा। इस अवसर पर अकाउंटेंट मनोज कुमार, नरेश, पवन, विजय, सोमवीर, कृष्ण प्रकाश, अशोक कुमार एवं विभिन्न संचालक मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 7:नगर पालिका सचिव मुकेश कुमार, विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्विट हॉल व ढाबा संचालकों के साथ बैठक लेते हुए।





भगोड़ा घोषित ने किया पुलिस पर हमला एक को आई चोट
- कनीना पुलिस ने किया मामला दर्ज
********************************************************
*****************************************
**************
कनीना की आवाज। मुखबिरी के आधार पर पुलिस को सूचना मिली की बाघोत निवासी दारा सिंह पुलिस आरोपित0बैलगाड़ी में बैठकर अपने खेतों में  उच्चत की ओर जा रहा है। पुलिस ने रेड की तो बैलगाड़ी में एक व्यक्ति बैलगाड़ी में सवार होकर उच्चत की ओर जा रहा था। नाम पता किया तो हाथ में ली हुई दरांती से पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस पार्टी पर बार-बार दरांती से जानलेवा हमला किया। भूपेंद्र सिंह सिपाही को चोट आई। टी शर्ट फट गई। भूपेंद्र सिंह बाल-बाल बचे हैं। उसने थप्पड़ मुक्के मारे। साथी कर्मचारियों ने बचाने एवं उसको काबू करने की कोशिश की तो उनके भी कपड़े फाड़ दिए। लात घुस्सा से मारता रहा। मुश्किल से काबू कर आरोपी से नाम पूछा तो नाम बताने से इंकार कर दिया। बल्कि गाली गलौज पुलिस को देता रहा। बार-बार नाम पता किया तो उसने नाम दारा सिंह बताया। उसके हाथ में ली हुई तरह थी तथा डंडे आदि बरामद किए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दारा सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।




हेरिटेज स्कूल में अंतर सदन विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
***********************************************************
***************************************
*******************
कनीना की आवाज। हेरिटेज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर में अंतर सदन विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग सदन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। एंपियर सदन में गूंजन, कोमल, खुशी, रजत ने हिस्सा लिया। जेनर सदन दिव्या, प्रियांशु, मनजीत गीतांजलि ने हिस्सा लिया। न्यूटन सदन दिव्या पंकज, साइना, पुष्पा ने हिस्सा लिया। जूल सदन से सुधीर, साक्षी, पारुल, नीरज ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर बच्चों ने दिया। प्रतियोगिता में कुछ वैज्ञानिकों तस्वीर बच्चों को दिखाई गई और उनसे उस वैज्ञानिक का नाम पूछा गया जिनका उत्तर बच्चों ने दिया और उनकी तस्वीर को पहचाना प्रतियोगिता में चार राउंड बनाए गए चारों राउंड में प्रतियोगिताओं में उत्साह रहा।  
 प्रतियोगिता में जेनर हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया, एंपियर हाउस ने द्वितीय स्थान हासिल किया जूल हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा न्यूटन हाउस में चौथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश शर्मा ने प्रथम स्थान पर रहे सदन को सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो कैप्शन 1: हेरीटेज स्कूल के अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते ओमप्रकाश एवं अन्य।





गाहड़ा में छात्रा का किया सम्मान
********************************
************************************
*
कनीना की आवाज। गाहड़ा गांव की छात्रा अनुष्पा यादव द्वारा जेईई एडवांस परीक्षा में आल इंडिया 1066 वां रैंक लेकर गौरवशाली सफलता प्राप्त करने पर ग्राम वासियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने गणमान्य लोगों के साथ अनुष्पा यादव को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सतबीर सिंह ने की।
    मुख्य अतिथि अतरलाल ने अनुष्पा यादव उनके परिवार तथा ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए अनुष्पा यादव ने अपनी लगन और मेहनत के बलबूते पहले प्रयास में जेईई एडवांस परीक्षा में गौरवशाली सफलता प्राप्त कर नाम रौशन किया है। उन्होंने अनुष्पा यादव को युवाओं को ऑइकॉन बताते हुए उनकी सफलता से सबक लेने का आह्वान किया। गोपाल यादव कनीना, दान सिंह प्रजापत, पूर्व मत्स्य अधिकारी लालाराम, कैलाश सेठ ने छात्रा अनुष्पा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रा के दादा अमरसिंह, पिता जयभगवान, चाचा तेजेन्द्र, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, पंच सुमेर सिंह, राजेन्द्र सिंह, विजय कुमार, योगेन्द्र, कृष्ण कुमार, श्रीपाल, पवन कुमार, नंदलाल सहित सैकड़ों मौजीजान उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 02: छात्रा अनुष्का को पुरस्कृत करते अतरलाल।।





एनएसएस स्वयंसेवकों की मेरिट सर्टिफिकेट वितरण समारोह का किया आयोजन
*****************************************************************
*****************************************
************************
कनीना की आवाज। राजकीय महाविद्यालय कनीना में एनएसएस स्वयंसेवकों की मेरिट सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक अशोक सिंघल वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गुरुग्राम के अशोक दिवाकर उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ कांता यादव, डॉ हरिओम भारद्वाज, डॉ घनश्याम तथा एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर संदीप ककरारिया एवं डा भारती यादव  द्वारा किया गया।
डा दिवाकर ने संस्कार आधारित शिक्षा पर बल दिया उन्होंने बताया कि जीवन में विपरीत परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करना चाहिए एवं उतार-चढ़ाव के साथ सामान्य स्तर के आगे बढऩा चाहिए स्वयंसेवकों से सामाजिक सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हर विद्यार्थी को माता-पिता गुरु जन एवं शहीदों के प्रति विशेष सम्मान रखना चाहिए। और उन्होंने बताया कि शिक्षा वही है जो सफल होने से पहले आप को सार्थक बनाएं। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं  सेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
एनएसएस अधिकारी संदीप ककरालिया ने सभी का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर डा यतेंद्र, डा मनीषा, डॉ अनीता, डा बलराज, डॉ सोमवीर, डा प्रीति, डॉ मंजू, डा संदीप, देवन, छोटेलाल सहित पूरा  स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन 3:एनएसएस स्वयंसेवकों की मेरिट सर्टिफिकेट वितरण करते हुए।
 




पुराने मामले में फरार चल रहे ग्राम बाघोत निवासी दारा सिंह को किया सीआईए ने गिरफ्तार
*************************************************************************
****************************************
********************************
कनीना की आवाज। बीते दिवस देर शाम महेंद्रगढ़ सीआईए पुलिस टीम ने कनीना सिटी थाना में दर्ज एक पुराने मामले में फरार चल रहे ग्राम बाघोत निवासी दारा सिंह को काफी मशक्कत उपरांत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अदालत से भगोड़ा घोषित इस अपराधी ने सीआईए टीम पर अपने हाथ में ली हुई दरांती से हमला कर जहां एक सिपाही को घायल कर दिया वही दूसरे सिपाही को शर्ट दरांती के वार से कट गई और सौभाग्यवश वह बाल बाल बच गया।
सीआईए टीम पर हमला कर अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करने वाले दारा सिंह के खिलाफ महेंद्रगढ़ सीआईए प्रभारी गोविंद सिंह उप निरीक्षक की शिकायत पर दारा सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 225, 332, 353 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।



जीआर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

***************************************

***************************************
कनीना। जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9  से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए लेखन प्रतियोगिता, कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सुलेख प्रतियोगिता और कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए कला एवं शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लेखन प्रतियोगिता में  कक्षा 12वीं से आदित्य ,कक्षा 11वीं से जय और श्वेता , कक्षा दसवीं से भूमिका, कक्षा 9वी से साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से महिमा, कक्षा सातवीं से जीविका, कक्षा छठी से दीया, कक्षा पांचवीं से अदम्य , कक्षा चौथी से वंश वीर, कक्षा तीसरी से माही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला और शिल्प प्रतियोगिता में कक्षा एल के जी से हर्षित और सार्थक ,कक्षा यू के जी से नव्या और स्वासिका, कक्षा पहली से प्रियांशी  और कक्षा दूसरी से दिव्या और हैप्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य त्रिभुवन राठौड़ सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


कनीना पावर हाउस कनीना एवं बवानिया की बिजली सप्लाई रहेगी 6 घंटे बंद
****************************************************************
****************************************
***********************
कनीना की आवाज। रविवार को 132 केवी सब स्टेशन कनीना की पावर हाउस कनीना तथा 32 के बवानिया कि बिजली स्प्लाई प्रात: 9 बजे से शाम 3 बजे तक बाधित रहेगी यह जानकारी निगम के जेई व सुभाष रोहिल्ला एवं एसडीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि लाइन पर मोनो पोल खड़ा करना है और लाइनों की देखरेख करने इस कारण 132 केवी सब स्टेशन कनीना से एवं 33केवी बवानिया से चलने वाले सभी फीडर प्रात: 9 बजे से शाम 3 बजे तक बाधित रहेंगे एवं संपूर्ण बंद रहेगी।





गौशाला में लम्बी बीमारी से बचाव के लिए दवाई छिड़कवाई दवाई
******************************************************
*****************************************
******************
कनीना की आवाज। बाघोत धाम में चल रही गौशाला में शनिवार को लम्बी बीमारी से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव करवाया गया। बाघेश्वरी धाम मन्दिर कमेटी के
प्रमुख सदस्य व गौशाला सदस्य महीपाल नम्बरदार बाघोत ने बताया प्राचीन शिव मंदिर महादेव गौशाला बागेश्वर धाम में लंपी बिमारी से बचाव के लिए बागेश्वर धाम के मठाधीश महादेव गौशाला बागोत के संस्थापक महंत रोशन पुरी महाराज के दिशा निर्देश पर गौ-सेवकों द्वारा दवाई छिड़कवाई गई। इस दौरान गायों को काढ़ा आदि पिलाया गया। महंत रोशन पुरी महाराज ने बताया कि इस समय गऊ माता में लंपी वायरस फैली हुई है और हिन्दू का धर्म है गऊ माता कि रक्षा करना और गऊ सेवा से बढ़कर कोई सेवा धर्म नहीं है। महंत रोशन पुरी महाराज ने समाज सेवकों से अपिल की है कि वो आगे बढ़कर सरकार के सहयोग से अपने अपने छेत्र में गऊशालाओं में व लावारिस गायों की सेवा करे उनको दवाई काढ़ा बनाकर दे। इस अवसर पर महेन्द्र, गिनीया गुर्जर, हजारी, प्रवीण गऊ सेवक, मोनू पहलवान, मिंटू पहलवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  
फोटो कैप्शन 4:गौशाला में दवाई का छिड़काव करते महिपाल नंबरदार व अन्य।






विश्वकर्मा पूजा दिवस धूमधाम से मनाया
***************************************
***************************************
****
कनीना की आवाज। कनीना में विश्वकर्मा पूजा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और इसमें खंड कनीना के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज की तरफ से यज्ञ हवन व भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसने भारी संख्या में आए लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महेंद्रगढ़ जांगिड़ सभा के प्रधान रोहतास नंबरदार ने की कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ द्वारा की गई ताकि समाज को शुभ संदेश दिया गया यज्ञ का कार्य संतलाल आर्य धनौदा द्वारा संपन्न कराया गया भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन रोहतास  ग्यारसी लाल ठेकेदार ओमप्रकाश आर्य राजेंद्र प्रसाद कृपाराम प्रदीप कुमार विशु के अलावा समाज के अन्य  व्यक्तियों द्वारा किया गया समाज की बैठक को संबोधित करते हुए सत्यप्रकाश आर्य कारोली ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान विश्वकर्मा सतयुग में प्रधान शिल्पकार थे जिन्होंने विश्व में अनेक प्रकार के भवन एवं रचनाएं कर  यह सुंदर संसार बसाया तथा अस्त्र शास्त्र का निर्माण किया जिसका अनुसरण आज समूचा देश कर रहा है और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है वही विश्वकर्मा पूजा पर संतलाल आर्य ने वेद महिमा एवं भगवान विश्वकर्मा के महान लक्ष्य का वर्णन किया और कहा आज संसार में जो भी कुछ नजर आ रहा है।  भगवान विश्वकर्मा के बनाए हुए हैं जिसे हम कभी भुला नहीं सकते और ऐसा कभी बना नहीं सकते।
 वहीं राजेंद्र प्रसाद कनीना ने समाज के आए लोगों को जांगिड़ ब्राह्मण भवन का कनीना में निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा जिसको सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश नंबरदार, महेंद्र भडफ़, राधेश्याम अशोक पैकन, श्री राम बाग संतलाल ककराला सुबह अशोक कुमार गुढ़ा, घीसाराम झाड़ली ,मदन कोटिया रामविलास  धनौंदा विजेंद्र सिंह कैमला सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन 5: कनीना में विश्वकर्मा पूजा करते लोग।





No comments: