Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Sunday, September 11, 2022

 
खेलों से होता है शरीर सुडोल-एसडीएम
*************************************
***************************************
************************************

कनीना की आवाज। शहीद शिव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया । इन प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, बालीबाल, खो-खो एवं एथलेटिक्स के मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में संपन्न हुए। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी नागरिक कनीना सुरेंद्र सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कनीना राज सिंह यादव ने की। विद्यालय प्राचार्य विजय पाल एवं समस्त स्टाफ व गांव के गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष का विद्यालय में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खेलों से शरीर का विकास एवं शरीर सुडोल बनता है।  
  जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न खंडों से आए हुए खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गांव की समाज सेवी संस्था एवं विद्यालय के सहयोग से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी डीपीइ, पीटीई एवं खिलाडिय़ों के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई थी। मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी श्री राज सिंह यादव ने खिलाडिय़ों को इसी जोश तथा जनून के साथ राज्य स्तरीय खेलों में भी जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विद्यालय में सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए विद्यालय प्राचार्य विजय पाल ने समस्त जिले से आए हुए डीपीई, पीटीआई , विभिन्न खेलों के कन्वीनर्स व ककराला गांव की स्वयंसेवी संस्थाओं व ग्राम वासियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ, गांव व आसपास के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।      
  प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों के नाम इस प्रकार हैं- कबड्डी अंडर-19 लड़के महेंद्रगढ़ ब्लॉक प्रथम अटेली ब्लॉक द्वितीय, अंडर-17 लड़के कनीना प्रथम महेंद्रगढ़ द्वितीय, अंडर-14 लड़के अटेली प्रथम कनीना द्वितीय, अंडर-19 लड़कियां नांगल चौधरी प्रथम नारनौल द्वितीय, अंडर- 17 लड़कियां नांगल चौधरी प्रथम नारनौल द्वितीय, अंडर-14 लड़कियां कनीना प्रथम महेंद्रगढ़ द्वितीय। खो-खो अंडर-19 लड़के कनीना ब्लॉक प्रथम महेंद्रगढ़ ब्लॉक द्वितीय, अंडर-17 लड़के अटेली प्रथम नारनौल द्वितीय अंडर-14 लड़के अटेली प्रथम कनीना द्वितीय। अंडर-19 लड़कियां अटेली प्रथम नारनौल द्वितीय, अंडर-17 लड़कियां अटेली प्रथम नारनौल द्वितीय, अंडर-14 लड़कियां नारनौल प्रथम अटेली द्वितीय। वॉलीबॉल अंडर-19 लड़के नारनौल ब्लॉक प्रथम अटेली ब्लॉक द्वितीय, अंडर-17 लड़के अटेली ब्लॉक तथा महेंद्रगढ़ ब्लॉक संयुक्त विजेता, अंडर-14 लड़के अटेली प्रथम महेंद्रगढ़ द्वितीय। अंडर-19 लड़कियां कनीना प्रथम अटेली द्वितीय अंडर-17 लड़कियां नारनौल प्रथम कनीना द्वितीय, अंडर-14 लड़कियां नारनौल प्रथम अटेली द्वितीय।
            100 मीटर दौड़ अंडर-19 लड़के बलजीत नांगल चौधरी ब्लॉक प्रथम, अंडर-19 लड़कियां कोमल नांगल चौधरी ब्लॉक प्रथम, 3000 मीटर दौड़ अंडर-17 लड़के अभिषेक महेंद्रगढ़ ब्लॉक प्रथम, अंडर-17 लड़कियां अदिति नारनौल ब्लॉक प्रथम।
फोटो कैप्शन 04: खेलों में अव्वल रही लड़कियों की टीम को सम्मानित करते एसडीएम कनीना।
05: छात्राओं को मंच सं सम्मानित करते एसडीएम सुरेंद्र सिंह एवं अन्य।





140 रोगियों ने 54वें कैंप का उठाया लाभ
*************************************
*****************************************

कनीना की आवाज। कनीना की लाला शिवलाल धर्मशाला में सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा कनीना द्वारा 54वां हृदय रोग, नेत्र रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेट्रो अस्पताल के हृदय रोग संस्थान रेवाड़ी से डा अश्वनी यादव तथा डा आरबी यादव मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल से तथा डा नेहा वत्स नेत्र रोग चिकित्सकों ने अपनी टीम के साथ सेवा प्रदान की। इस अवसर पर ईसीजी, बीपी, शुगर की जांच निशुल्क की गई। चश्मे दवाएं भी मुफ्त वितरित की गई। शिविर में 140 रोगियों ने लाभ उठाया।
 उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का शिविर हर महीने के दूसरे रविवार को आयोजित होता है। यह शिविर हर माह के दूसरे रविवार को आयोजित होता है।
 इस मौके पर सेवा भारती शाखा के प्रधान सुरेश शर्मा, जगदीश आचार्य, सचिव श्याम सुंदर बंसल, अमित, शिव कुमार अग्रवाल, सोमदत, दयाराम, नरेश कुमार शर्मा, डा वेद शर्मा, तेजपाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सेवा भारती कनीना आर्य समाज मंदिर कनीना में प्रतिदिन शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाता है।
 फोटो कैप्शन 6: कनीना में लगे शिविर में लाभ उठाते मरीज।



महेंद्रगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी, गैस एजेंसी से पैसे लूटने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात का किया खुलासा।
गैस एजेंसी गाड़ी के ड्राइवर ने ही बनाई थी अपने साथियों के साथ लूट की योजना।
पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया।
*******************************************************************
****************************
*****************************************
कनीना की आवाज। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा–निर्देशों में काम करते हुए स्पेशल स्टाफ कनीना की पुलिस टीम ने कनीना के भडफ़ में जय गुरुदेव इंडेन गैस एजेंसी से नकदी लूटने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित यशपाल भोजावास कनीना का रहने वाला है और गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली एक गाड़ी पर चालक था। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित यशपाल ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जय गुरुदेव इंडेन गैस एजेंसी भडफ़ में कंप्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदीप वासी मोहनपुर ने थाना शहर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 23 जुलाई को ड्राईवर रवि दत्त वासी भडफ़, ड्राईवर प्रवीन वासी बांस किरारोद और यशपाल वासी भोजावास एजेंसी पर हाजिर थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोपहर के समय बिना नंबर प्लेट की एक प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 लड़के आए और उन सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिनमें से दो लड़कों के हाथ में पिस्टल थी तथा एक लड़के के हाथ में चाकु था। उन्होंने आते ही ड्राईवर प्रवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी और शिकायतकर्ता को पिस्टल व चाकु दिखा कर गल्ले में रखे 1 लाख 75 हजार रुपए ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने एक आरोपित यशपाल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में छानबीन की गई तो सामने आया कि ड्राइवर यशपाल ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी। जिसे स्पेशल स्टाफ कनीना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है और न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
फोटो कैप्शन 03: पुलिस की गिरफ्त में भडफ़गैस एजेंसी में हुई लूट का एक आरोपित।



हेरिटेज स्कूल में पीटीएम की बैठक आयोजित
****************************************
************************************
******
कनीना की आवाज। हेरिटेज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर में अभिभावक तथा अध्यापक गण के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों की अध्यापकों से पढ़ाई संबंधित बातें की कि किस प्रकार से हमारे बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से चल रही है और बच्चों के पढ़ाई स्तर को और ऊंचा करने के लिए क्या क्या हमें प्रयास करने चाहिए? अध्यापकों ने अभिभावक गण को उनके बच्चे की पढ़ाई के बारे में अपने विचार साझा किए और अभिभावकों से उनके द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उन पर प्रतिदिन सुधार करने के लिए क्या क्या प्रयास किए जाएं उनको साझा किया। अभिभावकों ने भी बच्चों के पढ़ाई स्तर को और ऊंचा करने के लिए सुझाव दिए अभिभावक गण तथा अध्यापक गण की सभा में एलकेजी से 12वीं कक्षा तक के सभी अभिभावक गण उपस्थित हुए और अपने अपने विचार साझा किए। विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश शर्मा ने नए सुझाव दिए।
फोटो कैप्शन 01: हेरीटेज स्कूल में पीटीएम का एक नजारा।


एस डी स्कूल में अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन
*************************************************
***************************************
*********
कनीना की आवाज। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 1035 अभिभावको का इस बैठक में भाग लिया।
विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने सभी अभिभावकों ने अग्रिम सोच का परिचय देते हुए बच्चों के भविष्य के लिए विद्यालय प्रबंधन व सभी संबंधित अध्यापकों के साथ अध्ययन संबंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व विषयों पर विमर्श किया। सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की दिनचर्या उनके व्यवहार समय-सारिणी, रुचि आदि से संबंधित पहलुओं से प्रबंधन व संबंधित अध्यापकों से परिचित करवाया और अपने बच्चों की रिपोर्ट लेने में काफी रुचि दिखाई।
उन्होंने अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बैठक जागरूक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय विचार विमर्श करने व बच्चों के लिए सही मार्ग का चुनाव व सहयोग का आधार है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवहार, सामथ्र्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित की जाती है। अध्यापक एवं अभिभावकों  का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम भूमिका होती है।
फोटो कैप्शन 02: एसडी स्कूल में पीटीएम का नजारा।





रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
*************************************
***********************************
******
कनीना की आवाज। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से पूरे भारतवर्ष में चल रही मां लक्ष्मी जी दिव्य ज्योति रथ यात्रा का कनीना उपमंडल के गांव बाघोत, सेहलंग, खेड़ी-तलवाना तथा धनौन्दा में पहुंचने पर फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा कर श्रद्धापूर्ण स्वागत किया गया। रथ यात्रा के आचार्य नर्मदा शंकर गुरू  संयोजक मनोज गोयल गुडयानी, व्यापार मंडल के प्रधान रविन्द्र बंसल, संगठन मंत्री ओमप्रकाश लिसानिया, प्रेम कुमार सिंहला, सुरेन्द्र बंसल तथा राकेश सिंघला का धनौन्दा गांव में समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट जगदीश प्रसाद अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह नम्बरदार, सतनारायण पंच, कैलाश सेठ, परसराम गोयल सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सभी गांवों में अग्रवाल बन्धुओं ने 36 बिरादरी के साथ मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर आरती में भाग लिया। आचार्य नर्मदा शंकर गुरू जी ने अग्र भागवत कथा का सार कहते हुए श्रद्धालुओं से भगवान अग्रसेन महाराज के पद चिन्हों पर चलने की अपील की। समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने महाराजा अग्रसेन को सच्चा समावेशी तथा प्रजा पालक शासक बताते हुए उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर शोध के लिए केन्द्र व राज्य सरकार से हरियाणा की किसी यूनिवर्सिटी में शोध पीठ स्थापित करने की मांग की। यात्रा के दक्षिणी हरियाणा के प्रभारी तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज गोयल गुडयानी ने श्रद्धालुओं से अग्रवाल धाम में बन रहे मां लक्ष्मी देवी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु तन-मन-धन से सहयोग देने का आह्वान किया। सभी गांवों में रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
फोटो कैप्शन 07: गांव धनौंदा में रथ यात्रियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट व अन्य।


कनीना उपमंडल के गांवों में सर्व समाज के लोगों ने रथ यात्रा का किया भव्य स्वागत
*******************************************************************
****************************************
******************************
कनीना की आवाज। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में अग्रोहा की पावन धरती पर स्थापित अग्र-विभूति स्मारक ( अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल) से प्रारंभ होकर पूरे हरियाणा में जन-जन को अपना आशीर्वाद देने एवं विश्व शांति, सुख, समृद्धि के लिए घूम रहीं कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिलें में भ्रमण कर रही है।  कनीना उपमंडल के गांवों बाघोत, सेहलंग, तलवाणा , धनोंदा तथा बुचावास में सर्व समाज के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
 इस मौके पर ओम प्रकाश लिसानिया एवम पूज्य गुरुजी आचार्य नर्मदा शंकर ने पितृ भूमि अग्रोहा के पुन: निर्माण की बात की, रथ यात्रा के महत्व को समझाया, साथ ही वर्ष में एक बार जरूर अग्रोहा शक्तिपीठ के दर्शन करने का आग्रह किया और अग्रोहा में निर्माणाधीन आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी के मंदिर निर्माण में कम से कम एक ईंट का सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया की इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य शहर के साथ-साथ दूर-दराज में बैठे समाज के बंधुओं के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करना है और जन-जन को अग्रोहा से जोडऩा है।
प्रेम सिंगला एवम  ठाकुर अत्तरलाल एडवोकेट  ने निर्माणाधीन मंदिर में अधिक से अधिक हुंडी दान करने की अपील की।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं रथ यात्रा के दक्षिणी हरियाणा संयोजक मनोज गोयल गुडिय़ानिया ने बताया कि पूरे प्रदेश में ही यात्रा को लेकर पूरा जोश एवं उत्साह है, सर्वसमाज के लोग यात्रा को सफल बनाने में तन-मन-धन से अपना योगदान प्रदान कर रहे है और मां कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।
रविंद्र बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर बघोत गांव से सत्यनारायण मित्तल , सुरेश मित्तल, संजय मित्तल, खेराना से बंसीधर गर्ग,  महेश गुप्ता,  सेहलंग में महेश गोयल, पीतांबर गोयल, बाबूलाल गर्ग, मुकेश बंसल, तलवाना में राधेश्याम बंसल, रामनिवास सरपंच, ओम प्रकाश बंसल, धनौंदा गांव में रामचंद्र गोयल, परशुराम गोयल, महादेव गोयल, कैलाश सेठ, जगदीश अग्रवाल, पूर्व पंच बुचावास में प्रधान रामकिशन बंसल, अनिल बंसल, रमेश गोयल पवन बंसल सतीश बंसल, गुढ़ा से सुभाष चंद्र मित्तल , मुरलीधर अग्रवाल, कनीना से राकेश सिंगला सुरेंद्र बंसल आदि गण्यमान्य समाज के लोग उपस्थित थे। इससे पहले कुलदेवी का पूजन कर रथ यात्रा को पूरे गांवों में घुमाया गया।
फोटो कैप्शन 8: रथ यात्रा का स्वागत करते ग्रामीण लोग।









No comments: