Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Friday, December 1, 2023



 
 विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस -2 दिसंबर
कंप्यूटर ज्ञान के बिन जीवन लगता है अधूरा सा
**************************************************************
*************************************************************************
****************************************
*************************
कनीना की आवाज। आज के प्रौद्योगिकी संचालित जगत में कंप्यूटर साक्षरता एक प्रमुख मुद्दा बन गया है। आज के डिजिटल युग में इसका बड़ा महत्व बन गया है और इसका महत्व भविष्य में और भी बढ़ता चला जाएगा। व्यक्तिगत और पेशेवर कार्यों से लेकर शिक्षा और संचार तक कंप्यूटर साक्षरता दैनिक जीवन का आधार देने महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर साक्षरता समय की मांग है। आज भी बुजुर्ग कंप्यूटर से कोसों दूर है। मोबाइल से उनका थोड़ा बहुत लगाव देखने को मिलता है परंतु कंप्यूटर से दूर है। उनको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देना इसी दिवस का अवश्य उद्देश्य है। लोगों को कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूक करना है ताकि वह कंप्यूटर के विषय में जानकारी हासिल कर सके। कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ कंप्यूटर के बुनियादी जानकारियों को और संचालन को समझना है , कंप्यूटर का उपयोग कैसे किया जाता है विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर हार्डवेयर का उपयोग करना सिखाया जाता है। कंप्यूटर साक्षरता दिवस के बारे में विभिन्न कंप्यूटर से जुड़े शिक्षकों, कर्मियों एवं अधिकारियों से चर्चा की गई।
***कंप्यूटर साक्षरता आज के समाज में महत्वपूर्ण कौशल है। कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में उपयोग की जाती है। साइबर, शिक्षा व्यवसाय, मनोरंजन हो कंप्यूटर साक्षर होने से ये लोग इन नई तकनीकों सीख सकते हैं, उनका लाभ उठा सकते हैं। कंप्यूटर साक्षरता नई तकनीक का लाभ उठाने अपने जीवन में सुधार करने में मदद करता है।
 -- वरिष्ठ कंप्यूटर शिक्षक  प्रदीप कुमार
कंप्यूटर साक्षरता दिवस की शुरुआत भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी एनआइआइटी ने अपने 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुरू की थी। यह वर्षगांठ 2001 में मनाई गई थी। इस आयोजन पर सुझाव दिया गया था कि कंप्यूटर उपयोग में अधिकांश लोग  पुरुष हैं। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस महिलाओं से कंप्यूटर सार्थक जोर देने का प्रयास करता है। महिलाएं विशेष कर  ग्रामीण काम काजी महिलाएं कंप्यूटर से दूर रहती है। उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
-- सूबे सिंह कंप्यूटर शिक्षक
विश्व कंप्यूटर साक्षरता का उद्देश्य लोगों को कंप्यूटर सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में शिक्षित करना, उनकी मूल बातें सीखाना है ।कंप्यूटर साक्षरता दिवस जैसे वार्षिक कार्यक्रम डिजिटल विभाग को जानने का अवसर प्रदान करता है। कंप्यूटर तक पहुंच महिलाओं बच्चों और लोगों तक जरूरी है। केवल सामूहिक प्रयासों के माध्यम से ही ऐसा संभव है।
---मनीराम कंप्यूटर शिक्षक
कंप्यूटर साक्षरता से व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य सामाजिक सेवाएं और सरकारी कामों में लाभ मिलता है। आजकल हर जगह कंप्यूटर की मांग है। बगैर कंप्यूटर की जानकारी के तो छोटी-छोटी नौकरी भी नहीं मिल सकती और कंप्यूटर के बारे में अज्ञानता निश्चित रूप से नुकसानदायक साबित हो सकती है। ऐसे में कंप्यूटर की जानकारी इंसानों के लिए बहुत लाभप्रद साबित होती है।  कंप्यूटर की शिक्षा आज के युग में बच्चों से वृद्ध तक होना जरूरी है तभी भारत आगे बढ़ सकता है।
-- श्रुति आर्य एबीआरसी
फोटो कैप्शन: मनीराम, सूबे सिंह, प्रदीप कुमार, श्रुति आर्य।


01 दिसंबर 2023 के गीता प्रशनोत्तरी के संभावित उत्तर -
***********************
अभी भी है मौका, प्रश्नोत्तरी में ले भाग करे रजिस्ट्रेशन
***
हरियाणा सरकार भगवदगीता का कार्यक्रम है जिसमें प्रतिदिन सही उत्तर देने वालों का ड्रा निकाला जाता है। सर्टिफिकेट भी प्रदान की जाएगी।
****
 मोटिवेटर में जरूर नंबर दे 9416348400 जो डा होशियार सिंह यादव के हैं
****
01 दिसंबर 2023 गीता प्रश्नोत्तरी के संभावित उत्तर निम्र हैं--
1- C   , 2- A  , 3- B  , 4- D ,   5- A                                                                                      *** 
 रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए या अधिक जानकारी के लिए अविलंब संपर्क करें 9416348400   (24 घंटे उपलब्ध) या 9306300700 पर संपर्क करें                              …
******
यदि कोई उत्तर गलत नजर आये तो कृपया बतलाने का कष्ट करें--
**                                                                        
1. आज भी इस प्रतियोगिता में जुड़ सकते हैं। इसके लिए कोई पैसा नहीं लगेगा।
2. नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करें। लाल रंग में रजिस्टर लिखा है उसे क्लिक करें।                            
रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न को क्लिक करें                                 
http://igmquiz.in/
3. पांच कालम आएंगे। विद्यार्थी/पब्लिक में से एक चुने, गांव का नाम, विद्यार्थी/पब्लिक का नाम, अपने फोन नंबर भरे,मोटिवेटर में केवल 9416348400 ही भरे
4. सबसे महत्वपूर्ण कालम मोटिवेटर का है जिसमें मेरे फोन नंबर 9416348400 भरें।
5. हरियाणा में मेरा नंबर 14 पर चल रहा है। अगर आप अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाओगे तो हो सकता है प्रदेशभर में टाप-10 में आ सकता हूं जिससे अपने क्षेत्र एवं जिले का नाम होगा। 
6- मोटिवेटर में मेरा नंबर 9416348400 भरकर सहयोग करें। 
7. 01 दिसंबर 2023 के प्रश्नोत्तरी के संभावित उत्तर निम्र हैं--
1- C   , 2- A  , 3- B  , 4- D ,   5- A   
इन उत्तरों को जांचकर भरें। रात 12 बजे तक कितनी बार उत्तर बदल सकते हैं। 
धन्यवाद,
डा होशियार सिंह, कनीना खास
9416348400.                 
रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न लिंक क्लिक करें
http://igmquiz.in/
Motivator- 9416348400
उत्तर देने के लिए भी निम्र लिंक को क्लिक करें 
http://igmquiz.in/
1 फोन नंबर भरे
2 ओटीपी ही पासवर्ड है उसे भरे
3 एक एक करके बारी बारी प्रश्रों के उत्तर दे,उत्तर देने के बाद नेक्सट दबाये इसी प्रकार आगे बढ़े पांचवें प्रश्र के उत्तर के बाद फाइनल सब्मिट करे। थैंक्स फार पार्टिसिपेशन लिखा आएगा जिसका अर्थ है आपने उत्तर दे दिये हैं


धुंध छाई हुई है किंतु धरना बरकार
-ग्राामीणों का 264वें दिन जारी रहा धरना
**************************************************************
*************************************************************************
***************************************
**************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए अनिश्चितकालीन धरना जारी है। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता पहलवान धर्मपाल यादव सेहलंग ने की और उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार किसानों की मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। लंबे समय से किसान धरना स्थल पर बैठे हुए हैं, लोगों में आक्रोश है,नाराज भी हैं और परेशान भी हैं। हम केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि आपके द्वारा की गई घोषणा और उसके बाद आश्वासन दिया गया कि जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत-सेहलंग के बीच कट का काम शुरू हो जाएगा।  लेकिन अब तक धरातल पर कट का कोई काम शुरू नहीं किया गया है,जब तक केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू नहीं करती है, तब तक हम यही डटे रहेंगे।
 धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 264 दिन हो गए हैं। धुंध छाई हुई है, लेकिन किसानों का जोश बरकरार है। किसानों का एक ही उद्देश्य है, कट बनना चाहिए। बीमार होने के बावजूद भी हौसला बढ़ता जा रहा है कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू नहीं होता है, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। हमारे 40- 50 गांवों का विकास इस कट पर निर्भर करता है।
 इस मौके पर  पहलवान रणधीर सिंह,  नरेंद्र कुमार शास्त्री छिथरोली, डॉ लक्ष्मण सिंह, चेयरमैन सतपाल, सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रामकुमार, मास्टर विजय सिंह, प्रधान तेज सिंह नौसवा, ओमप्रकाश, नंबरदार नथूराम, पूर्व सरपंच हंस कुमार, रामभज,  भरत सिंह, रामभक्त, इंस्पेक्टर सतनारायण,  प्रधान कृष्ण कुमार, दाताराम,  पंडित संजय कुमार, डॉ राम भक्त, शेर सिंह,पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, कृष्ण कुमार पंच,  सूबेदार हेमराज अत्रि,  रोशन लाल आर्य,  सीताराम,  प्यारेलाल,  बाबूलाल ,सूबे सिंह पंच , मुख्तार  यादव,  करतार, मनफूल व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 02: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान एवं ग्रामीण।







शुक्रवार की सुबह आई कोहरे के आगोश में लिपटी
--गत दिनों से बढ़ी है ठंड
**************************************************************
*************************************************************************
************************************
*****************************
कनीना की आवाज। ज्यों ज्यों रबी फसल बड़ी होती जा रही है वैसे वैसे ही मौसम अपने अलग-अलग तेवर दिखाने लगा है। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में धुंध पडऩे लगी है जो दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को धुंध एवं कोहरा बढ़ गया है।
कभी धुंध और कोहरा छाया रहा तो गत दिनों बादल छाये रहे। सर्दियों के मौसम में तीन बार वर्षा हो चुकी है और तीन बार में 16 एमएम वर्षा हुई है। इसके बाद शीत लहर चलने लगी है, बार-बार मौसम में बदलाव आया है। गत दिवस बूंदाबांदी होने के बाद एक बार फिर से शुक्रवार की सुबह कोहरे के आगोश में लिपटी मिली।
 यह पहला अवसर नहीं है जब मौसम इस प्रकार बदल रहा है। मौसम कई बार करवट बदल चुका है। यद्यपि कोहरा और ठंड फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाता। अपितु फसलों के लिए लाभप्रद माना जाता है किंतु लगातार कई दिनों तक सूर्य के दर्शन न होने पर फसल को नुकसान होने का अंदेशा बन जाता है।
किसान अजय, गजराज सिंह, सतीश कुमार कांता, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि लंबे समय से मौसम में बदलाव देख रहे हैं। मौसम बदलाव से अब तक उनकी फसलों को लाभ ही मिल रहा है। सिंचाई करने की जरूरत नहीं है वहीं गेहूं एवं सरसों दोनों ही फसलों को लाभ मिलेगा।
 कृषि विशेषज्ञ रहे डा देवराज तथा डा देवेंद्र एडीओ ने बताया कि फसलों के लिए कोहरा नुकसानदायक नहीं होता। ऐसे में किसानों को चिंता नहीं करनी चाहिए। अब फसल बड़ृी होने लगी है। इस बार अच्छी पैदावार के आसार बन गये हैं।
 फोटो कैप्शन : कनीना क्षेत्र में कोहरा और धुंध का नजारा।





राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस- 2 दिसंबर
प्रदूषण बनती जा रही है एक अहम समस्या
**************************************************************
*************************************************************************
**************************************
***************************
कनीना की आवाज। प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाना, हवा, पानी और मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाना, उनके प्रदूषित होने से होने वाले नुकसानों की रोकथाम के बारे में जानकारी देना, इसका प्रमुख उद्देश्य है। इस दिन उन लोगों को याद किया जाता है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गवा दी थी। दो और 3 दिसंबर 1984 की रात को भोपाल गैस त्रासदी हुई थी। भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र में मिथाइल आइसोसाइनेट/मिक नामक जहरीले रसायन एवं अन्य रासायनिक रिसाव हुआ था जिसके कारण लाखों लोगों की जान गई थी। 5 लाख से अधिक लोगों की जान जहरीली गैस के कारण तुरंत मृत्यु हो गई थी। कई लोगों ने गैस त्रासदी से संबंधित बीमारियों को झेलते हुए कुछ दिनों और महीना के बाद जान गवां दी थी। भोपाल गैस त्रासदी पूरे विश्व में इतिहास में सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रूप में जानी जाती है।
 इस संबंध में कुछ विशेषज्ञों से बात हुई और प्रदूषण के बारे में चर्चा की गई तो उनके विचार अलग-अलग थे।
*** प्रदूषण एक सबसे बड़ी समस्या है। दीपावली के आसपास तो वैसे भी बहुत अधिक पटाखे तोड़े जाते हैं जिनके कारण प्रदूषण बढ़ता ही चला जाता है। धरती, वायु, जल प्रदूषित होते जा रहे हैं उनके रोकथाम से ही जीवन संभव पाएगा वरना भविष्य में जीवन और भी कठिन हो जाएगा। उद्योग धंधों से जो दूषित जल निकलता है वहीं उनसे गंदा जल निकलता है, मोटर गाडिय़ों से धुएं से वायु में गैसों के रिसाव से वायु दूषित हो रही है। उनकी रोकथाम जरूरी है।
---राजेश कुमार शिक्षाविद
 2 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिक गैस के रिसाव से इतनी अधिक वायु दूषित हुई कि लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी। ऐसे कारखाने, फैक्ट्रियां, उद्योग धंधे, दूर स्थान पर स्थापित किए जाने चाहिए और हर प्रकार से उनकी में बचाव के तरीके अपनाने चाहिए। कहने को तो भोपाल में स्थित यह अमेरिका की कंपनी थी जहां गैस अमेरिका से आती थी और भारत में दवा बनाकर अमेरिका भेजी जाती थी जिसका दुष्परिणाम आज तक लोग झेल रहे हैं।
--- नरेश कुमार शिक्षाविद
 राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण के बारे में जागरूक करना है। पानी, हवा, मिट्टी, ध्वनि सब प्रदूषित होते जा रहे हैं। जिस रफ्तार से प्रदूषण बढ़ रहा हैं उन पर कोई काबू नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते आने वाले समय में एक बड़ी समस्या प्रदूषण की होगी। भोपाल गैस कांड ही नहीं अन्य ऐसी घटनाएं घट सकती हैं अगर जागरूकता नहीं बढ़ाई गई तो। ऐसे में उन पर नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने पेड़ पौधे लगाने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने, वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रानिक साइकिल , वाहन आदि चलने पर बल दिया है ताकि प्रदूषण से बचा जा सके।    ----पूनम मोरवाल शिक्षाविद
हमें सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए। वाहनों में कार्बन डाइऑक्साइड के अलावा अनेक गैसें निकलती रहती है, जो वायु को दूषित करती है। जहां तक के लोग कूड़ा कचरा इधर-उधर पटक देते हैं जिससे जल दूषित होता है। ऊंची आवाज में माइक से ध्वनि दूषित हो रही है। उन्होंने प्रदूषणों से बचने की सलाह दी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की आने वाली आपदा से बचा जा सके। वरना जीवन दुष्कर हो जाएगा। अधिक से अधिक पेड़ लगाने, साफ सफाई पर ध्यान देने, जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
--- रणवीर सिंह शिक्षाविद
फोटो कैप्शन: रणवीर सिंह, पूनम मोरवाल, राजेश कुमार, नरेश कुमार।






ताप में गिरावट, कोहरे की सफेद चादर फैली
---उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी भी हुई
**************************************************************
*************************************************************************
*****************************************
************************
कनीना की आवाज। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ तौर पर दिखाई दिया जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट और कोहरे की सफेद चादर ने अपने आगोश में ले लिया और साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय हुए जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिला सम्पूर्ण इलाके में हल्की से मध्यम बारिश/बूंदाबांदी और तेज गति की हवाएं और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया। साथ ही साथ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी भी हुई।  मौसम प्रणाली द्वारा बार बार  हवाओं की दिशा और गति में बदलाव देखने को मिला जिसकी वजह से तापमान और वायु गुणवत्ता सुचकांक में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला। आज मौसम प्रणाली हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गई है एक बार फिर से हल्की उत्तरी बर्फिली हवाएं सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में चलने लगी है साथ ही  पिछले तीन चार दिनों  बारिश/बूंदाबांदी की गतिविधियों और दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं ने की वजह से सम्पूर्ण इलाके में प्रचुर मात्रा में  आद्रता की वजह से दिसंबर महीने का स्वागत कोहरा से हुआ। कोहरे की सफेद चादर ने सम्पूर्ण इलाके और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ को अपने आगोश में ले लिया। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में रफ्तार पर ब्रेक लग गया। आज सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है । जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान क्रमश: 14.0डिग्री सेल्सियस और 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का अधिकतम तापमान क्रमश 23.6 डिग्री सेल्सियस और 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली के साथ सम्पूर्ण जिला महेंद्रगढ़ में ठंड अपने तीखे तेवरों से आगाज़ करेगी और सुबह के धंटो के दौरान कोहरा अपने रंग दिखाएगा। इस भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।  आमजन वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।





एक दिन का वर्क रखा सस्पेंड
**************************************************************
*************************************************************************
**********************************
*******************************
कनीना की आवाज। बार एसोसिएशन कनीना के अधिवक्ताओं की एक आम बैठक न्यायालय प्रांगण में प्रधान ओपी रामबास एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें  देशबंधु यादव एडवोकेट की दादी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया  व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और एक दिन का वर्क सस्पेंड रखा। इस अवसर पर उप प्रधान विक्रम यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश गुप्ता, कृष्ण यादव, कुलदीप कनीना सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।







बिजली कटौती से ग्रामीणों में रोष
**************************************************************
*************************************************************************
*********************************
********************************
कनीना की आवाज। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही बिजली कटौती पर ग्रामीणों में रोष है। बसपा ने बड़ा आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी है।
  मुंडिया खेड़ा, झिंगावन, सुन्दरह, दौंगड़ा अहीर, दौंगड़ा जाट गांवों में ग्रामीणों से शिकायत मिली है कि बिजली विभाग द्वारा घोषित तथा अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बिजली विभाग द्वारा रात को खाने के समय दो-तीन घंटे की बिजली कटौती करने से महिला, युवा तथा विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दिन में भी लंबे-लंबे कट लगाए जाते हैं। बार-बार शिकायत करने पर भी कर्मचारियों द्वारा कोई समाधान न किए जाने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बसपा ने बिजली कटौती के खिलाफ आगामी 10 दिसम्बर को सुन्दरह गांव में किसान, मजदूर पंचायत आयोजित करने का फैसला किया है। यदि सरकार, बिजली विभाग तथा जिला प्रशासन ने समय रहते बिजली कटौती पर तत्काल पाबंदी लगाकर ग्रामीणों को राहत नहीं दी तो पंचायत में बड़ा आंदोलन छेडऩे की रणनीति बनाई जाएगी।



















विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा गांव पोता व सेहलंग पहुंची
-प्रदेश का चहुमुखी विकास करवा रही हरियाणा सरकार - सीताराम यादव
**************************************************************
*************************************************************************
*****************************************************************
कनीना की आवाज। के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास करवा रही है। नागरिकों को घर बैठे योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जैसी व्यवस्था शुरू करके देश में एक नया उदाहरण पेश किया है। श्री यादव आज गांव पोता व सेहलंग विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा विकसित भारत यात्रा एक अनूठी पहल है। इसमें स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। सभी नागरिक इन मात्राओं में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि फैमिली आइडी के तहत अब राशन कार्ड व पेंशन अपने ही आप बन रही है। अब आम नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती।
  इस अवसर पर अतर सिंह मंडल अध्यक्ष, राजेंद्र भारद्वाज, जयप्रकाश अध्यक्ष ब्लॉक समिति, शक्ति यादव, पूर्व बीडीसी मेंबर हनुमान यादव, सरपंच हरि ओम पोता, सरपंच विनय सेहलग, बाबूलाल मुडिय़ा खेड़ा मौजूद थे।
  विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान आज विधायक लाभान्वित नागरिकों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए।
यह योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं।
इस मौके पर उन्होंने गांव पोता  के 5 नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ उठाया है।
फोटो कैप्शन 05: विकसित भारत की शपथ दिलाते विधायक सीताराम।



No comments: