मिला हरियाणा में 14वां स्थान
-बतौर गीता प्रश्रमाला किया मोटिवेटर बतौर काम
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक हरियाणा सरकार की गीता प्रश्रमाला के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने तथा मोटिवेट करने में डा होशियार सिंह यादव को 14वां स्थान मिला है। उनके मोटिवेटिड 6 लोगों को एक एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। पहली बार इस काम में उतरे और 879 लोगों के रजिस्ट्रेशन किये। सभी बधाई के पात्र हैं।
हृदय, नेत्र रोग एवं सामान्य रोग चिकित्सा का 69वां शिविर 10 दिसंबर को
-- सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा कनीना की ओर से है कैंप
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना अनाज मंडी स्थित लाला शिवलाल धर्मशाला में सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा कनीना की ओर से 69वां हृदय, नेत्र रोग, जांच एवं परामर्श शिविर 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस मौके डा अश्विनी यादव हृदय रोग तथा डा. राहुल नेत्र रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
विस्तृत जानकारी देते हुए सेवा भारती के योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर इसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं बीपी आदि की जांच की जाएगी। वही हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। उल्लेखनीय की लंबे समय से सेवा भारती की ओर से इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक 68 निशुल्क शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें हजारों लोगों ने लाभ उठा लिया है। उन्होंने बताया कि सेवा भारती लगातार जन सेवा में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि प्राय हृदय रोगों की जांच उन लोगों को करवानी चाहिए जिनकी सांस फूलती हो, अत्यधिक मोटापा, अत्यधिक पसीना आता हो, उम्र 40 वर्ष से अधिक हो, तंबाकू-धूम्रपान सेवन करने वाले, रक्तचाप से पीडि़त, अत्यधिक घबराहट बेचैनी, हृदय संबंधित पारिवारिक रोग प्रवृत्ति, आलसी जीवन शैली वाले जरूर इस शिविर का में जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि यह शिविर हर माह के दूसरे रविवार को आयोजित होता है।
उन्होंने बताया कि सेवा भारती की शाखा कनीना के सौजन्य में आर्य समाज मंदिर में प्रतिदिन शाम 4 से 5:30 बजे तक निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व महिला सिलाई केंद्र चलता है।
बुजुर्ग किसानों के जोश के साथ, 270वे दिन जारी रहा धरना
--अनिश्चितकालीन है किसानों का धरना
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए अनिश्चितकालीन धरना 270वें दिन जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सूबे सिंह पंच सेहलंग ने की और उन्होंने बताया कि हमें धरने पर बैठे आज पूरे 9 महीने हो गए। केंद्र सरकार से हम बहुत आस लगाए बैठे हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम जल्द शुरू हो जाएगा। नो महीने बीत गए, लेकिन धरातल पर कट का काम शुरू नहीं किया गया है। केंद्र सरकार किसानों की तकलीफ को समझे और जितना जल्दी हो उसके राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग बीच कट का काम शुरू किया जाए। जिससे किसान चैन की सांस ले सके।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 270 दिन हो गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू न होने के कारण बुजुर्ग किसान निराश है, उदास है और सरकार के प्रति उनका आक्रोश भी है। ज्यादा समय बीतने से किसान और मजबूत हो गए हैं, उन्होंने अब पक्का इरादा बना लिया है कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू नहीं होता है, तब तक हम उत्साह और जोश के साथ यहीं पर डटे रहेंगे, काम शुरू होने के बाद ही दम लेंगे।
बुजुर्ग किसान सोनारायण जांगड़ा चलने में असमर्थ होने के बावजूद भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि आप नेक काम के लिए यहां पर बैठे हुए हो, मांग जायज है, केंद्र सरकार आपकी लगन और मेहनत को देखते हुए इस काम पर जल्द कार्रवाई करेगी और हमारी दुआएं आपके साथ हैं।
इस मौके पर पहलवान रणधीर सिंह, नरेंद्र कुमार शास्त्री , डा. लक्ष्मण सिंह, प्रधान कृष्ण कुमार, मास्टर विजय सिंह, पहलवान धर्मपाल, वेद प्रकाश,पंडित मनीराम अत्रि, हवा सिंह, पवन कोच नौताना, नाथूराम, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार पंच, सब इंस्पेक्टर रामकुमार, मुंशी राम, ओम प्रकाश, बाबूलाल, इंस्पेक्टर सत्यनारायण, मास्टर विजयपाल, मनफूल, पूर्व सरपंच हंस कुमार, पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, रामभज, दाताराम, रोशन लाल आर्य, सीताराम, करतार व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 03: कट की मांग को लेकर धरना स्थल पर बैठे लोग।
दो होनहारों द्वारा पदक प्राप्त करने पर गांव में सम्मान समारोह आयोजित
--पाथेड़ा गांव में समारोह आयोजित
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। 25 से 27 नवम्बर को जींद में आयोजित पांचवीं हरियाणा स्टेट जूनियर ताइक्वांडों चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता में पाथेड़ा गांव के छात्र नैतिक वर्मा तथा सुशांत शेखावत द्वारा स्वर्ण, रजत, तथा कांस्य पदक प्राप्त करने पर गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पूर्व सैनिक समिति तथा ग्राम पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्वर्ण पदक विजेता नैतिक वर्मा तथा रजत तथा कांस्य पदक विजेता सुंशात शेखावत को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र तथा नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने नैतिक वर्मा के दादा, पिता तथा माता और सुशांत शेखावत के नाना सूबेदार प्रताप सिंह, माता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व सैनिक समिति के पदाधिकारियों ने दोनो विजेता छात्रों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कप्तान बनवारी सिंह ने की।
इस अवसर पर सरपंच जर्मन सिंह ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को 5 किलो घी देने, पूर्व सरपंच दलीप सिंह ने 1100-1100 रुपये खिलाडिय़ों को देने तथा ग्रामीण बिल्लू 2500-2500 रुपये पदक विजेताओं को भेंट किए। समारोह को लालचंद शर्मा, इंद्रलाल शर्मा, भाग सिंह चेयरमैन, बनवारीलाल, सूबेदार प्रताप सिंह ने सम्बोधित करते हुए पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सरपंच जर्मन सिंह, पूर्व सरपंच दलीप सिंह, राजबीर सिंह ठेकेदार, रविन्द्र, सूबेदार मेजर प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर महिपाल सिंह, रूपेश सिंह, पवन कुमार, सोमबीर, डालू सिंह नम्बरदार, रामौतार, प्रताप सिंह, राजपाल, रामौतार, सीताराम, चित्रसिंह, शिशराम, औमप्रकाश, सुबेदार सुखदेव सिंह, धर्मपाल, अशोक, श्यामसुन्दर, कर्णसिंह, मुकेश, बाबूलाल, सुरेश, भजनलाल, चित्रपालसिंह, इन्द्रसेन, राजेन्द्र सिंह शेखावत, कृष्ण सिंह शेखावत, सुबेदार मामन सिंह, करतार सिंह, ठेकेदार अनूप सिंह, रविन्द्र कुमार, जोगेन्द्र सिंह आदि सैकड़ों आस-पास गांवों के लोग उपस्थित थे।
फोटो कँैप्शन 04: बच्चों को सम्मानित करते पाथेड़ा के लोग।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-
-गरीब व पिछड़ों के उत्थान के लिए धरातल पर हो रहा काम - सीताराम यादव
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि सरकार शासन में पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प एक शब्द मात्र नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबके बराबर लाने का एक पुनीत विचार है। विगत नौ वर्षों से हरियाणा में गरीब, पिछड़ो के उत्थान के लिए धरातल पर काम कर रही है। श्री यादव वीरवार को खंड कनीना के गांव गुढ़ा व कैमला में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जागरूक किया व शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत चार महिलाओं को गैस सिलेंडर निशुल्क प्रदान किया गया। आयुष्मान भारत के तहत 20 लोगों को लाभ दिया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 120 महिला बच्चों को बुजुर्गों को निशुल्क दवाई दी व स्वास्थ्य की जांच की।
दो नई पेंशन बनाई गई। पशुपालन विभाग ने 32 लोगों की शिकायत सुनी व दो को भैंसों का लोन दिया।
आयुष विभाग की तरफ से 159 लोगों को आयुर्वेदिक दवाई दे कर स्वास्थ्य लाभ दिया। बागवानी विभाग 23 लोगों की समस्याएं सुनी कृषि विभाग ने 19 लोगों की समस्याएं सुनी। 11 आधार कार्डों की विसंगतियां ठीक की। आंगनबाड़ी विभाग ने एक कन्या का जन्म दिन मनाया व तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म विधायक के हाथों से करवाई।
इस मौके पर निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मुनीलाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष अतर सिंह कैमला, ब्लॉक समिति अध्यक्ष जयप्रकाश, गुढा के सरपंच वीरेंद्र, डिंपल सरपंच कैमला, बीडीपीओ कार्यालय से एसईपीओ कृष्णपाल सिंह, कृषि विभाग से एसडीओ अजय कुमार यादव, कृषि विज्ञान ज्ञान केंद्र से डॉक्टर नरेंद्र, डा योगेश, आयुष विभाग से डॉ नेहा यादव, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अंकित, डॉ जितेंद्र मोरवाल, मत्स्य विभाग से सतीश कुमार, बागवानी से राजकुमार व सैनिक कल्याण बोर्ड से रोशन लाल के अलावा विभागों से अधिकारी वह कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 05: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित करते अटेली के विधायक सीताराम यादव।
कनीना पालिका द्वारा चलाया गया सफाई सप्ताह
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। नगर पालिका कनीना द्वारा सरकार के आदेश अनुसार सफाई सप्ताह बनाया गया जो की एक दिसंबर से सात दिसंबर तक चला। जिसमें वार्ड वाइज सफाई करवाई गई। जिसमें लगभग 150 टन कचरा निकल गया जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया। वह समस्त स्टाफ ने इसमें अपनी देखरेख की एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सचिव नगर पालिका समय पाल सिंह, दिनेश कुमार एमई, अकाउंटेंट मनोज कुमार, सफाई इंचार्ज सुरेंद्र कुमार लिपिक व मनीष कंप्यूटर ऑपरेटर, अनूप कंप्यूटर ऑपरेटर, रविंद्र लिपिक, संदीप सैनी लिपिक, श्यामलाल,केशव शर्मा लिपिक आदि सभी ने अपनी निगरानी में कार्य करवाया।
फोटो कैप्शन 08: सफाई करवाते कर्मी।
अभियुक्त नहीं पहुंचा न्यायालय में
- किया भगोड़ा घोषित, मामला दर्ज
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना एसडीजेएम ने एक अभियुक्त को भगोड़ा घोषित करते हुए कनीना पुलिस में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। जिस पर कनीना पुलिस ने रविकांत के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार निर्धारित समय पर रविकांत न्यायालय नहीं पहुंचा, कई बार उसे बुलाया गया किंतु हाजिर नहीं हो पाया जिसके चलते अपने भगोड़ा घोषित कर दिया है और कनीना पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है।
एक व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। बाबड़ोली निवासी वेदपाल ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस में दी गई शिकायत में वेदपाल ने कहा है कि एक दिसंबर को वह और राजू चालक महेंद्रगढ़ से अपने गांव रोड़वेज की बस से जा रहे थे। तभी नरेंद्र नामक व्यक्ति बस में चढ़ा जिसने शराब पी रखी थी। नरेंद्र राजू के साथ गाली गलौज किया जो बीच बचाव कर दिया। जब हम दोनों कनीना टी-प्वाइंट पर उतर तो नरेंद्र भी वहीं उतर गया। नरेंद्र ने गाली गलौज की किंतु राजू ड्राइवर ने बीच बचाव कर दिया। जब नरेंद्र एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने लगा तो पास पड़ी बियर की बोतल उठा कर मेरे सिर पर दे मारी जिससे बेहोश हो गया। इसी दौरान 19700 रुपये गायब हो गए और नरेंद्र बाइक पर बैठकर चला गया। मुझे राजू ने कनीना अस्पताल भर्ती करवाया किंतु अधिक चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजनों ने इलाज करवाया है और अब नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।
लाखों रुपये की चोरी, अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज
-सेवानिवृत्त नायब सूबेदार के घर हुई चोरी
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव अगिहार निवासी सूरजभान एक्स सर्विसमैन के घर अज्ञात करीब आधा दर्जन चोरों ने लाखों रुपये की नकदी एवं लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिये। घर के सदस्यों के जाग जाने से अज्ञात चोर छत पर चढ़कर छत से कूदकर भाग खड़े हुए। सूरजभान ने अज्ञात चोरों के चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूरजभान ने पुलिस में कहा कि बुधवार 6 दिसंबर की रात को 5-6 चोरों ने घर में घुस कर चोरी कर ली। उन्होंने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा है कि एक लाख 50 हजार रुपये नकद, पांच सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो सोने के नाक के कांटे, चार जोड़ी चांदी के पाजेब, दो चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी चांदी के बिछवा, दो जोड़ी चांदी के छल्ले, दो सोने की कान की बाली चोरी कर ले गये। उन्होंने छानबीन करने की तथा जांच के लिए कुत्तों को बुलाने की मांग की है। उनके बयान पर कनीना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
सूरजभान ने फोन पर बताया कि वह अपनी पत्नी सहित बैठक में सो रहा था तथा उसका लड़का हरीश दूसरे कमरे में सो रहा था। जिस कमरे से चोरी हुए वहां कोई भी नहीं था। अज्ञात चोरों ने बैठक को सभी ओर से सांकल लगाकर बंद कर दिया। कमरे में रखी अलमारियों एवं संदूक आदि से सारा सामान चोरी कर लिया । उस वक्त लाइट बंद दी। इसी दौरान हरीश की आंखें खुल गई जिसने शोर मचाया और लाठी लेकर दौड़ा तब तक वे छत पर चढ़ गये और वहां से कूदकर भाग गये।
फोटो कैप्शन एक व दो: अगिहार में लाखों रुपये की चोरी के बाद बिखरा सामान।
एनएसएस के राज्यस्तरीय साहसिक शिविर धर्मशाला में -
आईजीयू मीरपुर के स्वयंसेवकों ने किया सराहनीय प्रदर्शन
*********************************************************************
********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा राज्य के स्टेट एनएसएस अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार के निर्देशन में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के आठ स्वयंसेवको ने भाग लिया। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर करण सिंह के मार्गदर्शन में शिविर चला।
राजकीय महाविद्यालय कनीना के कार्यक्रम अधिकारी संदीप ककरालिया ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज जिला कांगड़ा में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश से 50 स्वयंसेवको तथा चार कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वयंसेवकों ने ट्रैकिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइमिंग, जुमएरिंग, रिवर क्रोसिग तथा लंबी पैदल यात्रा में भाग लिया। सबसे महत्त्वपूर्ण त्रिउंड चोटी की चढ़ाई थी, जोकि 2875 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । यह मैकलोडगंज से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इसमें स्वयंसेवकों ने पूरी दिलचस्पी के साथ भाग लिया। ट्रेकिंग के साथ ही स्वयंसेवकों को व्याख्यान जैसे रस्सी में गांठ बांधना, पर्वत पर चढऩे के नियम आदि पर चर्चा की गई। सभी स्वयंसेवकों ने हिमाचल सरकार के क्षेत्रिय पर्वतारोही केंद्र मैकलोडगंज (धर्मशाला) में ठहराव, खाना-पीना तथा वहां के प्रशिक्षको की तारीफ की। राजकीय महाविद्यालय कनीना से भारततेंदु, राजकीय महाविद्यालय अटेली से परमजीत, राजकीय महाविद्यालय नारनौल से कौशल , राजकीय महाविद्यालय छिलेरो, नांगल चौधरी, कृष्णनगर, बावल से क्रमश: हेमंत,चिराग, दीपक,अमन तथा आरपीएस कॉलेज से केशवदीप आदि स्वयंसेवकों ने शिविर में साहसिक प्रदर्शन किया।
शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट आफ माउंटेरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स सेंटर मनाली के प्रभारी लुधीर सेन ने शिरकत की तथा सभी स्वयंसेवकों को बैज लगाकर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन 05: बैठे एनएसएस स्वयंसेवक

















No comments:
Post a Comment