विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची खरखड़ाबास व धनौंदा
मोदी-मनोहर सरकार योजनाओं को गरीब के घर द्वार तक पहुंचा रही - सीताराम यादव
-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प लिया
******************************************************
**************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार योजनाओं को गरीब के घर द्वार तक पहुंचा रही है। भाजपा हमेशा विकास की राजनीति करती है और इसका असर रविवार को विधानसभा चुनावों के परिणाम में देखने को भी मिला है। श्री यादव आज गांव खरखड़ा बास व धनौंदा में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के दौरान नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। खरखड़ा बांसगांव की सरपंच मनीषा ने मुख्य अतिथि के पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई।
उन्होंने कहा कि साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं उन्हें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास इस यात्रा के माध्यम से किया जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है। ऐसे में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक देशवासी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने के लिए प्रयास करने हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए शुरू की गई है ताकि लोगों को जागरूक करके विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके और साथ ही लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिए--
यात्रा के दौरान कार्यक्रम में एलइडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया। इस दौरान मौके पर ही विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए तथा 5 लोगों की बुढ़ापा पेंशन बनाई गई। इस कार्यक्रम में 20 परिवारों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा खरखड़ाबास व धनौंदा गांव में हेल्थ चेकअप, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, चिरायु कार्ड, जिला बागवानी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला समाज कल्याण विभाग,आयुष विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र , कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग परिवार पहचान पत्र बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए गए। इसके अलावा भी विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर आमजन को योजनाओं का लाभ दिया। इन कैंपों से आम नागरिकों ने बीपी, शुगर, एचबी, हाइट व वेट से संबंधित स्वास्थ्य जांच भी कराई।
इस अवसर पर बीडीपीओ नवदीप, मंडल अध्यक्ष अतरलाल, ब्लॉक समिति अध्यक्ष जयप्रकाश, कृषि विभाग से योगेश,खरखड़ा सरपंच प्रतिनिधि सूबेदार राजेंद्र, धनौंदा सरपंच प्रतिनिधि वीर सिंह, प्राचार्य सतीश कुमार, राजेश नेताजी, समस्त स्कूल स्टाफ, रीटा रानी के अलावा अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 10:-लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान करते हुए विधायक सीताराम यादव।
प्रतियोगिता में भाग लेने के बचे हैं अंतिम दो दिन
****************
********************
*******************
04 दिसंबर 2023 के गीता प्रशनोत्तरी के संभावित उत्तर -
1- A , 2- C , 3- A , 4- B , 5- D
**
अभी भी है मौका, प्रश्नोत्तरी में ले भाग करे रजिस्ट्रेशन
*
हरियाणा सरकार भगवदगीता का कार्यक्रम है जिसमें प्रतिदिन सही उत्तर देने वालों का ड्रा निकाला जाता है। सर्टिफिकेट भी प्रदान की जाएगी।
**
मोटिवेटर में जरूर नंबर दे 9416348400 जो डा होशियार सिंह यादव के हैं
**
04 दिसंबर 2023 गीता प्रश्नोत्तरी के संभावित उत्तर
*******
*******
04 दिसंबर 2023 गीता प्रश्नोत्तरी के संभावित उत्तर निम्र हैं--
1- A , 2- C , 3- A , 4- B , 5- D *
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए या अधिक जानकारी के लिए अविलंब संपर्क करें 9416348400 (24 घंटे उपलब्ध) या 9306300700 पर संपर्क करें …
**
यदि कोई उत्तर गलत नजर आये तो कृपया बतलाने का कष्ट करें--
**
1. आज भी इस प्रतियोगिता में जुड़ सकते हैं। इसके लिए कोई पैसा नहीं लगेगा।
2. नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करें। लाल रंग में रजिस्टर लिखा है उसे क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न को क्लिक करें
http://igmquiz.in/
3. पांच कालम आएंगे। विद्यार्थी/पब्लिक में से एक चुने, गांव का नाम, विद्यार्थी/पब्लिक का नाम, अपने फोन नंबर भरे,मोटिवेटर में केवल 9416348400 ही भरे
4. सबसे महत्वपूर्ण कालम मोटिवेटर का है जिसमें मेरे फोन नंबर 9416348400 भरें।
5. हरियाणा में मेरा नंबर 12 पर चल रहा है। अगर आप अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाओगे तो हो सकता है प्रदेशभर में टाप-10 में आ सकता हूं जिससे अपने क्षेत्र एवं जिले का नाम होगा।
6- मोटिवेटर में मेरा नंबर 9416348400 भरकर सहयोग करें।
7. 04 दिसंबर 2023 के प्रश्नोत्तरी के संभावित उत्तर निम्र हैं--
1- A , 2- C , 3- A , 4- B , 5- D
इन उत्तरों को जांचकर भरें। रात 12 बजे तक कितनी बार उत्तर बदल सकते हैं।
धन्यवाद,
डा होशियार सिंह, कनीना खास
9416348400.
रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न लिंक क्लिक करें
http://igmquiz.in/
Motivator- 9416348400
उत्तर देने के लिए भी निम्र लिंक को क्लिक करें
http://igmquiz.in/
1 फोन नंबर भरे
2 ओटीपी ही पासवर्ड है उसे भरे
3 एक एक करके बारी बारी प्रश्रों के उत्तर दे,उत्तर देने के बाद नेक्सट दबाये इसी प्रकार आगे बढ़े पांचवें प्रश्र के उत्तर के बाद फाइनल सब्मिट करे। थैंक्स फार पार्टिसिपेशन लिखा आएगा जिसका अर्थ है आपने उत्तर दे दिये हैं।
कनीना में रह रही किन्नर के घर किन्नरों ने की तोडफ़ोड, वार्ड वासियों में भय का माहौल
-भारी संख्या में मौके पर पहुंचे थे अज्ञात किन्नर
***********************************************
**********************************************************
***********************************************
कनीना की आवाज। कनीना कस्बा में रह रही एक किन्नर के घर भारी संख्या में गाडिय़ों में सवार होकर आई किन्नरों ने हंगामा किया एवं तोडफ़ोड ़की। किन्नरों में सीमा विवाद का मामला सामने आया है।
कनीना के वार्ड 5 में किन्नरों में सीमा विवाद के चलते किन्नर रुखसार के घर पर पत्थराव व तोडफ़ोड़ की गई। जिसके बाद से आस-पास के लोगों में भय का माहौल है। जिनके खिलाफ रुखसार किन्नर ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। रुखसार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब एक-डेढ बजे के आस-पास करीब तनीशा व बुलबुल 15-20 किन्नरों को साथ लेकर उनके घर के बाहर आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उसके घर के बाहर लगी नाम प्लेट को पत्थरों से तोड़ दिया व घर के बाहर सीसी टीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने उसे घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी तथा किन्नर जाते-जाते घर के बाहर दरवाजे को ताला लगा गए। कनीना के लोगों का कहना है कि रुखसार ने कनीनला की गौशाला में टीनशेड लगवाएं हैं तथा समय समय पर समाजसेवा का काम भी किया है। कनीनावासियों में भी घटना को लेकर रोष है।
तनीशा ने भी दी पुलिस में शिकायत-
वहीं बुलबुल प्रधान की शिष्य तनीशा ने भी कनीना में रह रही रुखसार किन्नर के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। किन्नर प्रधान बुलबुल की शिष्यों ने बताया कि यह बुलबुल महंत का इलाका है जबकि रुखसार का इलाका रेवाड़ी है। वह बुलबुल महंत के इलाके में बधाई मांगने का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि बिरादरी ने भी यह फैसला सुना दिया है कि कनीना शहर बधाई क्षेत्र पर बुलबुल किन्नर का हक है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में रेवाड़ी जिले के किन्नर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है।
इस हंगामे के बाद से कस्बे के आस-पास के लोगों में भी काफी भय बना हुआ है। कस्बावासियों का कहना है कि रुखसार रजनी महंत की शिष्या है जो पिछले काफी समय से कनीना में रह रही है व काफी समय से बधाई मांगती आ रही है। जो कनीना क्षेत्र के सामाजिक कार्यो व गरीब कन्याओं के विवाह आदि में भी अपनी तरफ से सहयोग करती है। इसके अलावा रुखसार किन्नर ने कनीना गौशाला में गायों की भलाई के लिए एक टीन शेड भी बनवाया था। इसके अतिरिक्त भी रुखसार अपनी गुरु रजनी महंत के नाम पर गोसेवा करती रहती है। कस्बावासियों ने कहा कि कस्बे में पत्थराव व अन्य अशांति प्रिय घटना को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कनीनावासी जल्द ही इस संबंध में एक बैठक का आयोजन कर सकते हैं।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी-
उधर सोमवार के किन्नरों के मामले में सिटी थाना प्रभारी कमलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है। जिसकी जांच कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कस्बे में किसी भी प्रकार की अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फोटो कैप्शन 08: कनीना में रह रही किन्नर रुखसार के घर की गई तोडफ़ोड़
09: किन्नरों द्वारा किया जा रहा हंगामा।
हर हर महादेव के जयकार के साथ, 267वें दिन जारी रहा
---अनिश्चितकालीन धरने पर हैं ग्रामीण
*******************************************************
***************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए धरने कि अध्यक्षता सूबेदार सुखबीर सिंह छिथरोली ने की और उन्होंने बताया कि सोमवार के दिन बाघेश्वर धाम में बाबा शिव भोले के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बाघेश्वर धाम और राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी का गहरा संबंध है, इनकी बीच की दूरी एक किलोमीटर है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेशों से बाबा शिव भोले के दर्शन करने के लिए बाघेश्वर धाम पहुंचते हैं। बाहर से आने वाला प्रत्येक शिवभक्त राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर जरूर पहुंचता है, जब उन्हें चढऩे का रास्ता नहीं मिलता, निराश होकर वापस आना पड़ता है। बाबा शिव भोले के प्रति हमारी आस्था और श्रद्धा है। हमें पूरा विश्वास है कि बाबा भोले भक्तों की मन्नत अवश्य पूरी करते हैं। हम राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट के लिए धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बाबा शिव भोले हमारी प्रार्थना को अवश्य स्वीकार करेंगे। इसका फायदा केवल 50 गांवों के लिए ही नहीं है,बल्कि बाहर से बाघेश्वर धाम आने वाले प्रत्येक आदमी को इसका लाभ मिलेगा। यहां पर एनटीपीसी प्लांट झाड़ली, सीमेंट प्लांट चिडिय़ा, आईएमटी खुडाना, सेंट्रल यूनिवर्सिटी पाली भी राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के नजदीक पड़ते हैं। बाघेश्वर धाम में वर्षों पुराना शिव मंदिर है, शिव भक्त बाबा के दर्शन करके जो भी मन्नत मांगते हैं,वह अवश्य पूरी होती है। हमें पूरा विश्वास है कि बाबा शिव भोले ही राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम अवश्य पूरा करवाएंगे और जो रास्ते में रुकावटें आएंगी उसको भी सही दिशा दिखाएंगे।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 267 दिन हो गए हैं किंतु कट निर्माण का आश्वासन भी मिला हुआ है फिर भी कट निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार की तरफ से अब तक धरातल पर कोई काम शुरू नहीं किया गया है। जब तक कट का काम शुरू नहीं होगा, हमारा धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर सरपंच हरिओम पोता, पूर्व सरपंच बेड़ा सिंह , पहलवान रणधीर सिंह, नरेंद्र कुमार शास्त्री छिथरोली, चेयरमैन सतपाल, पहलवान धर्मपाल, जिला पार्षद लीलाराम, सूबेदार भोले राम, पंडित मनीराम अत्रि, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार पंच, सब इंस्पेक्टर रामकुमार, मुख्तार, प्रकाश वीर, नथूराम, पंडित हीरालाल, बाबूलाल, इंस्पेक्टर सत्यनारायण, मास्टर विजय सिंह, मनफूल, डॉ लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच हंस कुमार, रामभज, डॉ राम भक्त,पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, रोशन लाल आर्य, संजय, सुंदर, सीताराम, प्यारेलाल, सूबे सिंह पंच, करतार व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 01: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण।
विश्व मृदा दिवस -5 दिसंबर
मृदा पौधे को सबसे अधिक पोषक करती है प्रदान
*******************************************************
***************************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज। मिट्टी और पानी जीवन के स्रोत माने जाते हैं। 95 प्रतिशत से अधिक पोषक दो मूलभूत संसाधनों मिट्टी और पानी से पौधे को प्राप्त होते हैं। जलवायु परिवर्तन, मानव गतिविधियों के कारण मिट्टी खराब हो रही है, जल संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, पानी की घुसपैठ हो जाती हैं। फसल चक्रण मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करती है कटाव और प्रदूषण को कम करती है, जल घुसपैठ और भंडारण को बढ़ाती है। मृदा दिवस 2023 का मिट्टी और पानी के महत्व और संबंध के बारे में जागरूक करना है। मिट्टी स्वास्थ्य सुधार के लिए दुनिया भर में नागरिकों को संलग्न भी करती है। मृदा से संबंधित पूर्व कृषि कृषि अधिकारियों से बात की जिनके विचार निम्र रहे-
हमारा भोजन का 95प्रतिशत भाग मिट्टी से आता है। एक घन मीटर स्वास्थ्य मिट्टी में ढाई सौ लीटर से अधिक पानी बरकरार रह सकता है। अनुचित मिट्टी और जल प्रबंधन मिट्टी के कटाव मिट्टी की जैव विविधता मिट्टी उर्वरता और पानी की गुणवत्ता और मात्रा को प्रभावित करती है। स्वास्थ्य मिट्टी ही प्राकृतिक फिल्टर के रूप में जल प्रदान करने में भूमिका निभाती है। मिट्टी को हमें साफ सुथरा रखना चाहिए, स्वस्थ रखना चाहिए वरना आने वाले समय में पैदावार घटती चली जाएगी और जीवन की अहम चीज भोजन भी प्राप्त नहीं हो पाएगा। यदि मिट्टी खराब करेंगे तो तेजी से कटाव होगा जो दुनिया भर में गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बन जाएगा। करीब 45 साल पहले भारत में मिट्टी बचाओ आंदोलन की शुरुआत हुई थी। मिट्टी के क्षरण से कार्बनिक पदार्थ को नुकसान होता है और उर्वरता में गिरावट आती है। ऐसे में 2013 में मृदा दिवस मनाने की घोषणा हुई थी तब से यह दिवस मनाया जा रहा है।
--- डा देवराज
मिट्टी यानी मृदा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मिट्टी के महत्व के बारे में लोगों को बताने और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। मिट्टी की उर्वरता में कमी आ रही है। ऐसे में लोगों को इस बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है। मिट्टी में अधिक मात्रा में उर्वरक पीड़कनाशी डालने से मिट्टी खराब हो जाती है। मिट्टी जब तक स्वस्थ होगी फासले अच्छी पैदावार देगी जो हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने में अहम योगदान देती हैं। मिट्टी का सीधा संबंध हमारे सेहत से है। यह मिट्टी खराब होगी तो पैदावार का प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा जिसके कारण हमारा स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा। मृदा की देखरेख करनी चाहिए, बार-बार फसल पैदावार लेने से मिट्टी की गुणवत्ता खत्म हो जाती है, ऐसे मिट्टी उर्वरता बढ़ाए रखना चाहिए। मिट्टी में 18 प्रमुख तत्वों में से 15 तत्व प्राप्त होते हैं। जिनकापौधे की वृद्धि विकास में अहम योगदान है। मृदा प्रदूषण खाद्यान्न एवं जलवायु पर भी प्रभाव डालता है, प्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
---अग्रणी किसान सुबह सिंह
जीवन का प्रारंभ मृदा से होता है और अंत भी मृदा में हो जाता है। भोजन, वनस्पतियां, शोधित भूमिगत जल का यह प्रमुख रूप से मुख्य स्रोत है। स्वस्थ स्थिति की और मानव कल्याण के लिए मृदा प्रबंध किया जाना जरूरी है। मृदा प्रबंधन की जानकारी देनी चाहिए। खेतों में रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक खाद डालने चाहिए ,मिट्टी की जांच करवानी चाहिए, गंदे प्रवाह को रोकना चाहिए। मल्टी लेयर प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग किया जाना चाहिए। लोगों को स्वच्छ वायु ेएवं जल की तरह स्वच्छ मृदा के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
-----अजीत सिंह किसान
फोटो कैप्शन:अजीत सिंह, सूबे सिंह किसान एवं पूर्व कृषि अधिकारी देवराज
सुनील ककराला चुने गए उप-प्रधान बार एसोसिएशन कनीना
-प्रधान पद का चुनाव 15 को
***********************************************
****************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना बार एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। चुनाव अधिकारी कृष्ण यादव एवं उप- चुनाव अधिकारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि उप- प्रधान में सुनील ककराला एडवोकेट, सचिव पद पर संदीप यादव सेहलंग, सह सचिव के लिए भागीरथ यादव कनीना, खजांची पद के लिए बबीता चौहान एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। परंतु प्रधान पद के लिए अब मैदान में 7 प्रत्याशी बचे हैं जिनमें संदीप यादव कनीना एडवोकेट, सतीश ढाणा एडवोकेट ,राकेश मानपुर एडवोकेट, सुनील रामबास एडवोकेट, अखिल अग्रवाल एडवोकेट, ओमप्रकाश रामबास एडवोकेट तथा रमेश कौशिक एडवोकेट प्रमुख हैं। प्रधान पद के लिए नाम वापस लेने की तिथि 6 दिसंबर है जबकि चुनाव 15 दिसंबर को कराए जाएंगे।
फोटो कैप्शन 07: निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
किन्नरों ने किया कनीना में हंगामा, की तोडफ़ोड़
*************************************************
************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। किन्नर समाज ने कनीना रह रही है किन्नर के घर पर शोर शराबा एवं हंगामा किया वहीं उनके घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया।
मिली जानकारी अनुसार तनीषा किन्नर अपने आप को गुरु बुलबुल किन्नर भिवानी, महेंद्रगढ़,अटेली मंडी प्रधान की शिष्या बता रही है। पुलिस में दी एक शिकायत में उन्होंने कहा है कि काफी कनीना मेें रह रही रुखसार कनीना एवं इसके 47 गांवों बधाई क्षेत्र पर कब्जा किए हुए है। काफी बार बिरादरी द्वारा बहिष्कार के बावजूद भी कनीना शहर में बधाई मांग कर रही है। पूरी बिरादरी में यह फैसला सुना दिया कनीना शहर बधाई क्षेत्र पर बुलबुल किन्नर का है। ऐसे में उन्होंने पुलिस में एक शिकायत भी दी है कि रुखसार किन्नर कनीना में रह रही है उससे हमें बचाया जाए। उधर कनीना के लोग रुखसार को बेहतर बता रहे हैं जिन्होंने कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला में बहुत दान भी दिया है।
फोटो कैप्शन 08: रुखसार के घर पर की हुई तोडफ़ोड़ का नजारा
एसडीएम कनीना के नेतृत्व में चलाया सफाई अभियान
-अतिक्रमण भी हटाया गया
******************************************
*******************************************
**********************************************
कनीना की आवाज। कनीना नगर पालिका के प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने कनीना में सफाई अभियान चलवा दिया है। जहां कनीना में एक दो स्थानों से अतिक्रमण हटाया वही कनीना के भैया वाला पार्क का निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। वही कनीना बस स्टैंड के पीछे फुटबॉल ग्राउंड की सफाई करवा दी है। सबसे बड़ी बात है कि यहां सफाई से निकला हुआ कूड़ा कचरा एवं मिट्टी आदि कनीना बस स्टैंड के सामने खाली जगह में डलवाना शुरू कर दिया है। अब तक कनीना बस स्टैंड के सामने विलायती कीकरों का राज है तथा गड्ढे बने हुए हैं जहां लोग मल मूत्र त्याग कर पास में स्थित संत शिरोमणि मोलडऩाथ पर एक कलंक बना रहे हैं। अभी गड्ढों को कूड़े कचरे से भरा जाएगा तत्पश्चात यहां की गंदगी से कुछ निजात पाया जा सकता है। यही नहीं कनीना में कई स्थानों पर पड़ा हुआ कूड़ा कचरा जेसीबी उठवाया। आने वाले समय में कनीना के अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाए जाने तथा कूड़ा कचरा हटाए जाने की संभावना है। फिलहाल कई ट्रैक्टर ट्रालियों से फुटबॉल ग्राउंड के पास से निकला गया कचरा एवं मिट्टी द्वारा कनीना बस स्टैंड के समक्ष भरत किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन 5 और 6: कूड़ा कचरा उठाते हुए तथा भरत करते हुए ट्रैक्टर ट्राली।
विवाहित गुम, एक व्यक्ति पर पर छुपाने का मामला दर्ज
-दो दिसंबर से गुम है महिला
**************************************
*************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव से एक विवाहित अचानक गुम हो गई। महिला के ज्येष्ठ ने कनीना पुलिस में एक व्यक्ति पर शक व्यक्त करते हुए मामला दर्ज करवाया है।
महिला के ज्येष्ठ ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वे दो भाई है। छोटे भाई की पत्नी 2 दिसंबर को शाम के समय से गायब है जिसकी उम्र 25 वर्ष है। उसे हर जगह तलाश किया किंतु कहीं नहीं मिली। उन्होंने नवीन कुमार नामक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है और कहा कि वह हमारे घर आता जाता था। उसने उसे कहीं छुपा रखा है। कनीना पुलिस ने गुम हुई महिला के ज्येष्ठ की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
दूर तक नजर आने लगे हैं सरसों पर पीले फूल
-मौसम ले रहा है करवट
***************************************
****************************************************
****************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में मौसम लगातार बदल रहा है। प्रतिदिन नये रूप में मौसम के नजारे नजर आते हैं। सोमवार को एक बार फिर से मौसम साफ रहा, कोई धुंध और कोहरा कनीना क्षेत्र में नहीं पड़ा। यहां तक की पूरे कनीना की सिंचित भूमि पर सरसों के फूल और गेहूं के खेत नजर आते हैं। सरसों में फूल आने से अब किसान प्रसन्नचित नजर आने लगे हैं वही फूलों का आना बसंत पंचमी का द्योतक है। इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को पड़ रही है। कहने को तो बसंत पंचमी पर सबसे अधिक फूल खिलते हैं किंतु अभी से सरसों के भारी मात्रा में फूल आ गए जिससे नहीं लगता कि बसंत पंचमी तक ये फूल टिक पाएंगे। उधर गेहूं की फसल भी अब खेतों में खड़ी दिखाई देने लगी है जिसको लेकर किसान खुश है। किसानों का मानना है की मौसम अनुकूल चल रहा है, जहां ठंड भी पड़ रही है तो कभी-कभी धुंध एवं कोहरा भी पड़ रहा है। ऐसे में आने वाले समय में यदि मौसम अनुकूल रहा तो अच्छी पैदावार होने की संभावना हैं।
कनीना क्षेत्र में इस बार जहां सरसों के अच्छे भाव मिलने के कारण अधिक क्षेत्रफल पर सरसों उगाई है। करीब 20000 एकड़ पर सरसों की फसल उगाई गई है जबकि गेहूं के प्रति किसानों का रुझान घटना ही जा रहा है। इस बार गेहूं 10 हजार एकड़ से भी कम है। ऐसे में किसानों का रुझान सरसों की ओर है। सरसों में इस समय खेतों में पीले फूलों से लगने लगे है, जहां मधुमक्खी पालन करने वाले लोग भी दूर दराज से आने लगे हैं। विगत वर्ष मधुमक्खी पालने वाले बेहद परेशान रहे क्योंकि अधिक ठंड पडऩे के कारण उनकी बहुत सी मधुमक्खियां मर गई थी किंतु अभी तक मौसम अनुकूल चल रहा है। दिसंबर में का पहला सप्ताह है किंतु अभी तक महज तीन दिनों तक ही धुंध और कोहरा पड़ा है। धुंध एवं कोहरा पडऩा भी किसान और कृषि वैज्ञानिक अच्छा मानते हैं ताकि खेत में नमी कायम रहे। यदि धुंध और कोहरा नहीं पड़ते तो सूखी ठंड फसल के लिए घातक साबित हो सकती है।
पूर्व कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर देवराज का कहना है कि अभी तक मौसम अनुकूल चल रहा है जिसके चलते सरसों की अच्छी पैदावार होने के संकेत है। उन्होंने बताया कि किसान इस समय किसान पूरे वेग से खेतों में निराई का काम कर रहे हैं, वहीं खेतों में खाद डाल रहे हैं जिससे फसल में आब आ गई है। जहां विगत दिनों 15 एमएम वर्षा होने के कारण भी सभी खेतों में पानी की आपूर्ति हो गई है, इससे भी फसल को लाभ हुआ है। किसान राजेंद्र सिंह, अजीत कुमार, कृष्ण कुमार, महेंद्र सिंह, देवेंद्र, सुनील एवं सूबे सिंह आदि ने बताया कि खेतों में अच्छी फसल लहलाने लगी है और आने वाले समय में अच्छी पैदावार होने के संकेत मिल रहे हैं।
फोटो कैप्शन 01: खेतों में पीले फूलों वाली सरसों की खड़ी फसल।
























No comments:
Post a Comment