अमरबेल से किसान अभी भी है अनभिज्ञ
-परपोषी जीव कहलाता है अमरबेल
*******************************************************
******************************************************************
******************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में विभिन्न पेड़ पौधों पर अमरबेल तेजी से फैल रही है। जहां बबूल, कीकर एवं बेरी आदि पर भारी मात्रा में लिपटी दिखाई देती है। यह एक परपोषी पौधा है जिसमें परमहरित नहीं पाया जाता तथा यह पौधा अपना भोजन स्वयं नहीं बना सकता है। इस पौधे की जडऩुमा आकृतियां दूसरे पौधे के अंदर घुसकर उसे खत्म कर देती है। यह अपने पोषक पौधे को धीरे-धीरे नष्ट कर देती है। बेशक कुछ लोग इसे फोड़े फुंसी पर प्रयोग करें किंतु पेड़ पौधों के लिए घातक साबित होती है।
क्या कहते हैं किसान--
इस संबंध में मोड़ी के अग्रणी एवं सरकार से सम्मानित किसान गजराज सिंह बताते हैं कि यह अमरबेल जिस पौधे पर फैलती है उसे धीरे-धीरे झुका देती है। वह पेड़ नष्ट हो जाता है और अंत में पौधा सूख जाता है। उन्होंने बताया कि इस पौधे को कभी भी किसी पौधे पर नहीं डालना चाहिए। कनीना क्षेत्र में भारी मात्रा में लोग इस अमरबेल को दूसरे पौधों पर डाल देते हैं। कुछ लोग जानबूझकर इसे तोड़कर दूसरे पौधे पर डाल देते ताकि वह पौधा सुखाया जा सके। परंतु ऐसा करना अनुचित है। इस क्षेत्र में कांटेदार पौधे विशेषकर कीकर, बबूल एवं बेरी भारी मात्रा में पाए जाते हैं जिन पर यह पौधा तेजी से विकसित होता है और यह पौधे खत्म करके ही दम लेता है। तत्पश्चाप इसके बीज दूसरी जगह अंकुरित होकर किसी अन्य पौधे पर चले जाते हैं। उनका कहना है कि यदि ऐसी अमरबेल किसी पौधे पर नजर आए तो उस पौधे की टहनियों की छंगाई कर देनी चाहिए और कोई भी अमरबेल की शाखा उस पेड़ पर नहीं रहनी चाहिए। तत्पश्चात काटी हुई टहनियों को दूर दराज गाड़ देना चाहिए या फेंक देनी चाहिए ताकि ये सूख जाए परंतु पास में कोई अन्य पौधा नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से पौधा फिर से हराभरा हो जाएगा।
फोटो कैप्शन 07: पौधे पर फैली अमरबेल तथा किसान गजराज मोड़ी
गोवा मुक्ति दिवस -19 दिसंबर
गोवा को इस दिन किया गया था मुक्त
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। गोवा मुक्ति दिवस भारत में हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है। गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन भारत यूरोपियन शासन से पूर्णत मुक्त हुआ था।
1961 में पुर्तगाल के 450 सालों के शासन को भारतीय सशस्त्र बलों ने गोवा को मुक्त कराया था। इसलिए कई आयोजन आयोजित होते हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए विजयपाल शिक्षाविद ने बताया कि पुर्तगालियों ने 1510 में भारत के कई हिस्सा में शासन स्थापित किया परंतु 19वीं सदी के अंत तक भारत में गोवा, दमन दीव, दादर नगर हवेली तक सीमित रह गया। गोवा मुक्ति आंदोलन जिसमें गोवा में पुर्तगाली शासन को समाप्त करने की मांग उठी। छोटे स्तर पर युद्ध चला किंतु पुर्तगाली नहीं मानने पर विद्रोह के साथ शुरू हुआ गोवा मुक्ति संघर्ष। 15 अगस्त 1947 को जब भारत स्वतंत्र हुआ तब गोवा में पुर्तगाली शासन था। इसके बाद पुर्तगालियों ने गोवा अन्य भारतीय क्षेत्र में अपनी पकड़ छोडऩे से इनकार कर दिया। पुर्तगालियों के साथ असफल वार्ता के बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने फैसला किया कि अब सैन्य हस्तक्षेप ही एकमात्र विकल्प है। 18 दिसंबर 1961 से 36 घंटे तक सैन्य अभियान ऑपरेशन विजय चलाया गया। जिसमें भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय सेवा के हमले शामिल है। इसके बाद ही पुर्तगालियों के शासन से मुक्ति मिली थी। उन्होंने बताया कि गोवा 30 मई 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया और दमन और दीव को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश मनाया गया। 30 मई का दिन गोवा का स्थापना दिवस माना जाता है।
फोटो कैप्शन: विजयपाल शिक्षाविद।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा पहुंची भडफ़ व ककराला
-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 महिलाओं को गैस कनेक्शन का लाभ दिया
-स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग ने 322 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। भारत विकसित जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आज गांव भडफ व ककराला में कार्यक्रम हुए। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में आम नागरिकों को कहा भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार हरियाणा सरकार का उद्देश्य है अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गांव भडफ में
प्रियंका, निहाली, मीरा, सीमा, संगीता ,उर्मिला, पवित्रा ,व गांव ककराला में कृष्णा देवी ,ज्योति, मनी ,सुनीता, कृष्णा देवी, महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए।
महिला बाल विकास की तरफ से भडफ़ गांव में विजेता, व लक्ष्मी, की गोद भराई रसम, जानवी का कुआं पूजन व महक का जन्मदिन मनाया गया। ककराला गांव में अर्चना ,आरती,की गोद भराई रसम व सुदेश कुमारी, की बिटिया का कुआं पूजन ,वह तनीषा बच्ची का जन्मदिन मना कर आशीर्वाद दिया। कल्याण विभाग ने गांव भडफ के महावीर प्रसाद स्वामी, व ककराला गांव के मुनीलाल,नरेश कुमार, रामहेर, कमला देवी, पूनम कुमारी, वह दीपक कुमार ,दिव्यांग की पेंशन मौके पर बना कर लाभ दिया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ग्राम पंचायत ककराला व भडफ को हर घर नल से जल द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया ।
पशुपालन विभाग ने ककराला गांव के राकेश कुमार को 98000 बकरियों का लोन व निर्मला देवी को भैंस का 80000 का लोन देकर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर लख्मीचंद जिला के महासचिव, व प्रवीण यादव, संकल्प यात्रा के सह संयोजक प्रदीप यादव सराय, प्रदेश कार्यकारिणी एससी मोर्चा के सदस्य चौधरी रामनिवास खेड़ी ब्लॉक समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश, मंडल अध्यक्ष अतर सिंह कैमला, शक्ति प्रमुख सुरेश कुमार वशिष्ठ, सरपंच पूनम शास्त्री ,भडफ ककराला गांव की सरपंच नीलम देवी, डॉ विक्रम एस एम ओ, डॉ जितेंद्र मोरवाल, रोशन लाल , कृष्ण सिंह, डॉक्टर अंकित शर्मा, डॉक्टर योगेश कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग से मोहित कुमार गांव के सभी नागरिक व अधिकारी कर्मचारी हाजिर है।
फोटो-लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान करते एसडीएम सुरेंद्र सिंह।
-ग्रामीणों को शपथ दिलाते एसडीएम सुरेंद्र सिंह
सीएमओ डा. रमेश चंद आर्य ने उप नागरिक अस्पताल कनीना का किया औचक निरीक्षण
-एक्सरे मशीन पहुंची कनीना उप-नागरिक अस्पताल में
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। सोमवार को उप नागरिक अस्पताल कनीना का सीएमओ डॉ. रमेश चंद आर्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. रमेश चंद आर्य ने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के रिकार्ड की जांच की व अस्पताल परिसर में गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी का रिकार्ड भी जांचा। उन्होंने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे में जानकारी देकर भविष्य में इस प्रकार की गलतियों को ना दोहराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में डिलिवरी के केसों की संख्या देखते हुए महिलाओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की नार्मल डिलीवरी करवाने के लिए यहीं पर इंतजाम करें। ताकि सभी गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिल सके व प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले भारी खर्च से बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने आमजन को भी जागरूक नागरिक बनने व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि शनिवार को एक-रे मशीन अप नागरिक अस्पताल में पहुंच चुकी है अब इसका इंस्टालेशन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही कर्मचारी की नियुक्ति करके अस्पताल में एक्सरे मशीन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में ही मोर्चरी मशीन रखवाने के लिए देखा जा रहा है। इस दौरान सीएमओ डॉ. रमेश चंद आर्य ने एम्बुलेंस ड्राइवर को भी गाड़ी के आस-पास रहने के निर्देश दिए। सफाई कर्मचारियों को समय पर आने और काम करने के दिशा निर्देश दिए वहीं सीएमओ डॉ. रमेश चंद आर्य ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय-समय पर किए जाते हैं। ताकि अस्पताल परिसर में दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया जा सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में रिकार्ड के अनुसार सारा स्टाफ उपस्थित मिला है। कुछ छोटी-मोटी कमियां पाई गई है। जिनमें सुधार को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या से नहीं जूझने दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन 05: अस्पताल परिसर में जायजा लेते सीएमओ डॉ. रमेश चंद आर्य।
गांव मोड़ी में चलेगा नशा मुक्ति अभियान
-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी दिया जाएगा जोर
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप- मंडल के गांव मोड़ी में सरपंच एवं पूर्व सरपंच गजराज सिंह की अध्यक्षता में गांव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच गजराज सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक बैठक मोड़ी में आयोजित हुई जिसमें रामनिवास सरपंच, करण सिंह कमेटी सदस्य, धर्मपाल समाजसेवी, चंदगीराम नशा विरोधी सदस्य, अशोक कुमार समाजसेवी, राजेंद्र जोगी नशा निवारण कमेटी सदस्य, जगन पूर्व पंच, रामावतार पूर्व सर्विसमैन, धर्मपाल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। जिसमें निर्णय लिया कि सरपंच रामनिवास एवं पूर्व सरपंच गजराज सिंह की अध्यक्षता में अभियान चलाया जाएगा ताकि गांव की बच्चियों का विकास हो सके वही नशे से मुक्ति दिलाई जा सके।
इस मौके पर 20 पौधे भी स्कूल परिसर, पंचायत घर, शमशान घाट में लगाए गए। पूर्व सरपंच गजराज सिंह ने बताया कि जल्द ही यह अभियान चलाया जाएगा जिसकी तिथि निर्धारित कर दी जाएगी तथा इस अभियान को पूरे जोर शोर से पूरे गांव मोड़ी में चलाया जाएगा ताकि मोड़ी गांव दूसरों के लिए एक उदाहरण बन सके।
फोटो कैप्शन 6: मोड़ी गांव की शमशान भूमि पर पौधारोपण करते कमेटी के सदस्य।
80 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित
-बीइओ रहे मुख्य अतिथि
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माध्यमिक कैमला में रणधीर सिंह सेवानिवृत्ति नौसेना अधिकारी की ओर से 80 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा विश्वेश्वर शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी कनीना रहे जबकि अध्यक्षता कैप्टन महावीर सिंह ने की। मौलिक अध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ ने बताया कि रणधीर सिंह ढाणी गुढ़ा (मेघनवास वाले) ने स्वेच्छा से कक्षा प्रथम से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को गरम स्वेटर वितरित किये हैं। इस पुण्य और नेक कार्य के लिए विद्यालय की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को लड्डू स्वरूप प्रसाद वितरित किये गये। बलवान सिंह फौजी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने बच्चों को देश सेवा के प्रति प्रेरित किया बताया कि शिक्षा और अच्छे संस्कार आज अति आवश्यक है। मेरा सपना है कि हर घर से फौजी तैयार होकर देश सेवा करें ताकि हमारा देश सुरक्षित रह सकें। अगर सैनिक मजबूत है तो देश खुशहाल और समृद्ध है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि आज के आधुनिक युग में शिक्षा अति महत्वपूर्ण है। शिक्षा के बिना मनुष्य उन्नति नहीं कर सकता और ना ही एक अच्छा इंसान बन सकता है। आज भौतिकवादी युग में संस्कारवान इंसान होना अपने-अपने बड़ी विशेषता है। इस विद्यालय के विद्यार्थी सभी प्रकार की पाठ्यक्रम आधारित गतिविधियों में अव्वल रहते हैं। विद्यालय में मुख्याध्यापक के द्वारा किए जा रहें सभी कार्यों की प्रशंसा की और सभी विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित करने पर रणवीर सिंह नौसेना अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार से जो बिना स्वार्थ भावना से समाज में कार्य हर इंसान को करना चाहिए सेवा भाव भी सबसे बड़ा दान है।
इस अवसर पर चौधरी होशियार सिंह, महावीर सिंह रिटायर्ड अध्यापक, बलवान सिंह फौजी ,धर्मपाल पूर्व सरपंच ,सतवीर सिसोठिया, कर्मवीर यादव ,रमेश दूलोठिया, सत्य प्रधान उन्हानी , सूबे सिंह , सूबे सिंह पंच, राजकुमार सीनियर पंच,सतपाल साहब, गंगाराम शिक्षाविद् , होशियार सिंह वरिष्ठ अध्यापक पड़तल, सुनील कुमार डीपीई, मनवीर सिंह, सुनील शास्त्री, भगत सिंह ,राजेश कुमार, सूबे सिंह प्रधान ,सुनील कुमार आदि गणमान्य जन उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन 03: विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्रों को दिया योजनाओं का लाभ
-करोड़ों रुपये का बजट मंजूर
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा व विकसित संकल्प यात्रा के सहसंयोजक प्रदीप यादव सराय ने ककराला एवं भडफ़ गांवों में बताया कि इस यात्रा के माध्यम से आयोजित कार्यक्रमों में लोगों के जो भी कार्य जैसे बुढ़ापा पेंशन, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान योजना, विश्वकर्मा योजना जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13000 करोड़ का बजट मंजूर कर रखा है, उज्ज्वला योजना, हर घर में नल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुद्रा का लाभ दिया जा रहा है। लोन योग्य लाभार्थियों को मौके पर आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन, पेंशन संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के महामंत्री भाजपा लख्मीचंद चौहान मुख्य वक्ता रामनिवास सरपंच खेड़ी, मंडल अध्यक्ष अतर सिंह कैमला, देवदत्त जांगड़ा, अनिल यादव उपाध्यक्ष, कृष्ण जांगिड़, देशराज यादव महामंत्री, जयप्रकाश पंचायत समिति, अध्यक्ष वेद बोहरा, कृपाराम महामंत्री उपाध्यक्ष, प्रवीण सजापुर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, पंचायत राज एसईपीओ कृष्ण पाल में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 06: विकसित संकल्प यात्रा के तहत संबोधित करते प्रदीप यादव।
बुजुर्ग किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश 281वें दिन जारी रहा धरना
--अनिश्चितकालीन धरने पर हैं किसान
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 281वें दिन जारी रहा। सोमवार को धरने की अध्यक्षता पहलवान रणधीर सिंह बाघोत ने की और उन्होंने बताया कि हमने कट की मंजूरी को राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पहुंचा दिया है, लेकिन हमारे कट के काम पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। केंद्र सरकार विकास की बात करती है, लेकिन विकास के नाम पर दक्षिणी हरियाणा के क्षेत्र के लोगों के साथ सरेआम भेद-भाव हो रहा है। इन 40 -50 गांवों के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी गुजर रहा है, चढऩे- उतरने के लिए मार्ग नहीं है, इस क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग का कोई फायदा नहीं मिला। केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट के लिए गंभीरता से सोच विचार करके जल्द कार्रवाई की जाए। जब तक केंद्र सरकार कट का काम शुरू नहीं करती है, धरना जारी रहेगा।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 281 दिन हो गए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा 9 मार्च 2022 को पचगांव गुरुग्राम रैली में राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट की घोषणा की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा यह घोषणा करवाई गई थी। कट की घोषणा के बाद लोगों ने लड्डू बाटकर खुशी मनाई थी। पचगांव ,गुरुग्राम रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, महेंद्रगढ़-भिवानी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, अटेली विधायक सीताराम यादव शामिल थे। धरना संघर्ष समिति की तरफ से सभी को राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट के लिए ज्ञापन दे दिया गया है, लेकिन अब तक सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
किसानों में केंद्र सरकार के प्रति बाहरी आक्रोश है यदि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट के लिए केंद्र सरकार ने जल्दी संज्ञान नहीं लिया गया, तब हमें मजबूरन सरकार के विरोध में आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।
इस मौके पर जिला पार्षद लीलाराम, भीम सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह, पूर्व सरपंच बेड़ा सिंह, सरपंच हरिओम पोता, ओम प्रकाश, मुंशीराम, धर्मपाल, करण सिंह, डॉक्टर राम भक्त,प्रधान कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर सतनारायण, पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, प्रधान तेज सिंह,मुख्तार सिंह, बाबूलाल,वेद प्रकाश, सूबेदार हेमराज अत्री, एसआई रामकुमार, रोशन लाल आर्य, पूर्व सरपंच हंस कुमार, सीताराम,सूबे सिंह पंच, करतार, सूबेदार भूले राम व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 01: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान एवं ग्रामीण।
काकोरी कांड में क्रांतिकारियों को मिली थी सजा
-19 दिसंबर को किया
जाता है याद
*******************************************************
******************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। भारत की आजादी की लड़ाई में काकोरी ट्रेन एक्सन का प्रमुख स्थान है। क्रांतिकारियों के पास हथियार खरीदने के लिए एक-एक पैसे की कमी रहती थी इस कमी को पूरा करने के लिए चंद्रशेखर आजाद व राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में सरकारी खजाना लूटने की योजना बनाई गई तथा रात के अंधेरे में सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेन के गार्ड रूम से उस जमाने के 8600 लूट लिए गए।
इस अभियान में ठाकुर रोशन सिंह,राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खान,कुंदन लाल, योगेश चंद्र चटर्जी,मन्नत नाथ गुप्त, रामकृष्ण खत्री तथा राम दुलारे त्रिवेदी के अलावा आठ अन्य क्रांतिकारी भी शामिल थे। परंतु दुर्भाग्य से राम प्रसाद बिस्मिल की चादर वहां छूट गई जिस पर धोबी का टैग लगा हुआ था। उसके कारण चंद्रशेखर आजाद तथा कुंदन लाल को छोड़कर सभी क्रांतिकारी पकड़ लिए गए तथा आनन-फानन में मात्र 2 साल में ही कायर अंग्रेज सरकार ने चार क्रांतिकरियों राम प्रसाद बिस्मिल ,ठाकुर रोशन सिंह,, तथा राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को अलग-अलग जेलों में 19 दिसंबर 1927 को फांसी की सजा तथा दूसरे क्रांतिकारियों को काला पानी आजीवन कारावास तथा 10-10 साल की सजा सुनाई गई। चंद्रशेखर आजाद एकमात्र ऐसे क्रांतिकारी थे जो अपने जिंदा रहते हुए अंग्रेज पुलिस के हाथों नहीं पकड़े गए। लखनऊ से 20 किलोमीटर दूर काकोरी के पास बाज नगर गांव में उन क्रांतिकारियों का काकोरी शहीद मंदिर बना हुआ है जहां उन क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों लोग आते हैं। काकोरी में ही एक बहुत सुंदर शहीद स्मृति उद्यान भी बनाया गया है जहां पर इन सभी क्रांतिकारियों बड़े बड़े चित्र अंकित हैं।
फोटो कैप्शन 02: काकोरी में क्रांतिकारियों की याद दिलाता शहीद स्मृति उद्यान।

























No comments:
Post a Comment