Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, January 30, 2024


 
अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो ओर आरोपित गिरफ्तार
-पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
**************************************************************
*************************************************************************
***************************************
***********************
कनीना की आवाज। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई दिनांक 1 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर 79 पेटी पव्वे अवैध शराब बरामद की थी। गांव भडफ के ठेके से एक काली गाडी मे अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही थी। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान बस अडडा भडफ़ से पकड़ा था और एक आरोआत कुलदीप वासी सुढानी थाना बादली झज्जर को 79 पेटटी पव्वा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त ठेके में पार्टनर प्रदीप को गिरफ्तार किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दो ओर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जो शराब के ठेके में पार्टनर थे और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त थे। जिनकी पहचान संदीप वासी गाहड़ा और अनिल कुमार वासी इसराना के रूप में हुई। पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
    



गाजर की खेती करके कमा रहे हैं प्रति एकड़ 75 हजार रुपये
- 15 वर्षों से कर रहे खेती और गेहूं के मुकाबले मिल रहा है अच्छा लाभ
**************************************************************
*************************************************************************
***************************************
***********************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव मोड़ी का किसान गजराज सिंह विगत 15 सालों से गाजर की खेती कर रहा है। उन्हें गेहूं और सरसों जैसी फसलों के मुकाबले अधिक मुनाफा मिल रहा है। जिसके चलते हर वर्ष एक से दो एकड़ जमीन पर गाजर उगाता है। गाजर सितंबर माह में उगाई जाती है और दिसंबर माह तक उखाड़ ली जाती है। तत्पश्चात गेहूं की लेट किस्म उगाई जा सकती है।
 किसान गजराज सिंह से संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 1 से 2 एकड़ पर ही गाजर उगते हैं जो डेढ़ लाख रुपये तक आय देती है जिसमें से 50 से 60 हजार रुपये तक खर्चा लग जाता है। इस प्रकार शुद्ध आय एक लाख के करीब  प्रति एकड़ मिल जाती है जबकि गेहूं आदि से महज 50 हजार रुपये तक की आय होती है। यही कारण है कि गेहूं और सरसों के मुकाबले बेहतर पैदावार मिलती है। उन्होंने बताया कि गाजर में चार माह में तैयार हो जाती है जबकि गेहूं फसल करीब 6 माह का समय लग जाता है। परिवार का एक सदस्य तथा दो मजदूर प्रतिदिन लगाए जाते हैं। गाजर के ऊपरी भाग पत्ते आदि भी पशु चारे के रूप में काम में लाए जाते हैं। सबसे बड़ी बात है कि मजदूर उनके गाजर के ऊपरी भाग को ले जाते हैं तथा गाजर काटकर उनके पास छोड़ जाते हैं जिससे कुछ मजदूरी भी बच जाती है। परंतु सबसे बड़ी समस्या बिक्री की है। यदि अधिक भू- भाग पर गाजर उगा ली जाए तो खपत नहीं हो पाती है। यदि दर दराज ले जाया जाए तो लाभ कम होता है। उन्होंने बताया कि 5 से 40 रुपये  प्रति किलो अलग-अलग समय में गाजर की बिक्री हुई है। वर्तमान समय में 10 से 13 रुपये प्रति किलो गाजर के भाव मिल रहे हैं जिससे वह खुश नजर आते हैं।
 क्या कहते डीएचओ -
डीएचओ रेवाड़ी डा.मनदीप सिंह से संबंध में बात हुई उन्होंने बताया कि गाजर की पैदावार किसानों के लिए अच्छा मुनाफा दे सकती है। गाजर से प्रमुख लाभ यह है कि 4 माह में ही पूरी तैयार हो चुकी होती है और कैश क्राप के रूप में जानी जाती है।
 फोटो कैप्शन 9 व 10: गाजर का खेत और गाजर उखाड़ता हुआ किसान



सहारा इंडिया में फंसी रकम को वापिस दिलाने की मांग
-विभिनन गांवों के लोगों ने दिया एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना
**************************************************************
*************************************************************************
***************************************
***********************
कनीना की आवाज। सहारा इंडिया में जमा की गई अपनी रकम देय समय के बाद भी न मिलने से परेशान और क्षुब्ध पीडि़त इलाके के लोगों ने उपमंडल अधिकारी (ना.) कनीना के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। पीडि़त लोगो ने जोरदार नारेबाजी कर केन्द्र सरकार से सहारा इंडिया में फंसी रकम को तत्काल वापिस दिलाने की मांग की।
पीडि़त जमाकर्ता कृष्ण सिंह, गुरुचरण, भरत सिंह, ज्ञान सिंह, पूनम देवी, संगीता, नर्मदा देवी, मनीष, विनोद कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई अपनी लड़कियों की शादी, मकान बनाने तथा घर खर्च की भावी योजनाओं के लिए सहारा इंडिया में जमा करवाई थी। देय समय के बाद भी उनकी राशि न मिलने से जमाकर्ता परेशान तथा सदमे में हैं। उनकी बेटियों की शादियां रुक गई हैं। उनके मकान बनाने तथा भावी योजनाएं मिट्टी में मिल गई हैं। इसलिए परेशान होकर यह धरना दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि 15 दिन के अंदर केन्द्र सरकार ने उनकी राशि वापिस नहीं दिलवाई तो परेशान उपभोक्ता दिल्ली प्रधानमंत्री निवास तक पदयात्रा निकालकर वहां धरना देंगे। जमाकर्ताओं को राशि वापिस न मिलने के कारण लगभग चार हजार जमाकर्ता तथा कार्यकत्र्ता सदमे में आकर काल का ग्रास बन चुके हैं तथा अनेक जमाकर्ता सुध-बुध खो बैठे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब कई स्टेट्स में यह राशि वहा के उपभोक्ताओं को वापिस दी जा चुकी है तो महेन्द्रगढ़ के जमाकर्ताओं के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को प्रेषित तीन अलग-अलग ज्ञापन कनीना तहसीलदार को सौंपे। जिसे उन्होंने तत्काल सरकार को भेजने का भरोसा दिया। इस अवसर पर रवि कुमार,मनोज कुमार, मधु देवी, राजबीर, रामेश्वर, ब्रह्मदेव, जगदीश, राकेश, औमप्रकाश, गुरुचरण, मनीष, विनोद कुमार, प्रवीण यादव, नर्मदा देवी, प्रभातीलाल, रवि, रामकुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप, राजबीर, रामौतार, रामसिंह, संगीता, वेदपाल, पूनम देवी, राकेश, लक्ष्मीनारायण, लक्ष्मण सिंह, ज्ञान सिंह, भरत सिंह, करण सिंह आदि अनेक पीडि़त उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 07: फोटो कैप्शन  सहारा इंडिया में फंसी रकम को वापिस दिलाने की मांग को लेकर धरना देते जमाकर्ता तथा कार्यकर्ता।




महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद
**************************************************************
*************************************************************************
***************************************
***********************
कनीना की आवाज। कनीना और आसपास क्षेत्रों में महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों में 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। आज के ही दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। यही कारण की विभिन्न संस्थाओं में महात्मा गांधी को याद करते हुए मौन रखा।



 महाविद्यालय की विज्ञान प्रदर्शनी  प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
--प्राचार्य ने किया अवलोकन

*****************************************

******************************************

*********************************
कनीना की आवाज। उन्हाणी महाविद्यालय में  विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  भूगोल,रसायन व भौतिक विषय की अनेक छात्राओं ने भाग लिया  तथा अपने सृजनात्मक एवं बौद्धिक कौशल का प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी में विविध विषयों से संबंधित माडल प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रथम स्थान साक्षी और हितेशी  बीएससी द्वारा निर्मित माडल को मिला , जोकि अत्यंत ही तकनीकी विधि द्वारा तैयार किया गया था तथा द्वितीय स्थान आंचल  एवं अंजू बीए तृतीय वर्ष  द्वारा तैयार किए गए,मॉडल को मिला।
इस प्रतियोगिता में  निर्णायक मंडल की भूमिका डा.सुधीर यादव ,दिनेश कुमार व श्रीमती दीपिका ने  निभाई। प्राचार्य डा. विक्रम यादव ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों को समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर  नीतू कुमारी, डा. अंकिता यादव, अनिल कुमार, डा.सोमेशचंद,हरपाल  उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 08: विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्राचार्य विक्रम सिंह।




यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता-  सुषमा यादव,
-धनौंन्दा-खड़कड़ाबास में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ आयोजन
**************************************************************
*************************************************************************
*********************
*****************************************
कनीना की आवाज। राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी के सौजन्य से प्राचार्य डा.विक्रम सिंह यादव की अध्यक्षता व डा.सीमा देवी, तथा सीमा के निर्देशन में धनौंन्दा-खड़कड़ाबास में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिवस पर सुषमा यादव ने मुख्य वक्ता  के रूप में पहुंची। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा  कि राष्ट्र के विकास हेतु महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य भी है। आज महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, फिर भी कुछ महिलाएं आज भी पुरुष वर्ग द्वारा शोषित तथा पीडि़त हैं।
जिस जगह नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों व कानूनों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयं सेविका का यह कत्र्तव्य है कि वह अपने आस पास की अनपढ़ महिलाओं को शिक्षित कर विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपनी  सक्रिय भागीदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा उन्होंने गांधी जी द्वारा किये गए सामाजिक एवं राष्ट्र हित के कार्यों के बारे में व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सभी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर मौन व्रत धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम संयोजिका डा. सीमा ने प्राचीन विदुषी महिलाओं के बारे में प्रकाश डाला। जिससे प्रोत्साहित होकर स्वयं सेविकाओं ने अपने आस पास की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में फैली हुई खरपतवार को दूर कर निकटवर्ती स्थलों में फैली हुई गंदगी को दूर किया। इस अवसर पर डा.अंकिता यादव, नीतू कुमारी, नीरज व पवन उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: धनौंन्दा खड़कड़ाबास में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में संबोधित करते हुए विशेषज्ञ।






एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुन्दरह में 9 व 10 फरवरी को लगेगा होट एक्सपो-2024
-किसान बागवानी की नई तकनीक से होंगे रूबरू -उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस)
-सरकार बागवानी क्षेत्र बढ़ाने के लिए कर रही प्रयास
**************************************************************
*************************************************************************
**********************************
****************************
कनीना की आवाज। किसानों को परंपरागत खेती की बजाय बागवानी की तरफ ले जाने के लिए एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुन्दरह में 9 व 10 फरवरी को तीसरी होट एक्सपो (प्रदर्शनी) 2024 का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि हरियाणा सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से अनुदान दे रही है। इस होट एक्सपो में किसान न केवल सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं से रूबरू होंगे बल्कि वे आधुनिक उपकरणों को देख सकेंगे। सरकार जिला में बागवानी क्षेत्र बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस संबंध में एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुन्दरह की परियोजना अधिकारी एवं विशेष विषय विशेषज्ञ डा नेहा यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान एक हजार से अधिक किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जो स्टेकहोल्डर्स प्रदर्शनी के लिए अपनी स्टाल लगाना चाहता है, वह फोन नं 9728714706 तथा 8168368079 पर संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये रहेगी।
ये रहेंगे प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण-
 परियोजना अधिकारी एवं विशेष विषय विशेषज्ञ डॉ नेहा यादव ने बताया कि प्रदर्शनी में संरक्षित खेती, खुले क्षेत्र में सब्जी, आर्गेनिक खेती व विभागीय स्कीम पर सेमिनार, संरक्षित खेती के प्रकार के प्रदर्शन, हाई वैल्यू वेजिटेबल की खेती के तरीके, मिट्टी रहित मीडिया में हाई वैल्यू वेजिटेबल की पौध तैयार करना तथा एफपीओस प्रगतिशील किसान, सब्जी के बीज, कृषि यंत्र या बागवानी से जुड़े फर्म इत्यादि की स्टाल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि होट एक्सपो (प्रदर्शनी) 2024 स्कूल के लगभग 200 बच्चे भी भाग लेंगे।
फोटो कैप्शन 06: एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुन्दरह।








कोटिया में हुई चौथी बीबीसी क्रिकेट प्रतियोगिता
-क्रिकेट प्रतियोगिता में लावन की टीम रही विजेता
**************************************************************
*************************************************************************
************************************
**************************
कनीना की आवाज। मंगलवार को उप-मंडल के गांव कोटिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथी बीबीसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कमेटी के सदस्य रजत यादव ने बताया कि गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए बीबीसी क्रिकेट प्रतियोगिता की तरफ से हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया जो कि हरियाणा के विभिन्न जिलों से आई थी।  क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच मंगलवार शाम को लावन और कोटिया गांव के बीच हुआ। कड़ी टक्कर वाले इस मैच में लावन की टीम विजेता और कोटिया उपविजेता रही। कमेटी के प्रधान नरेश ने बताया कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है खेल में हार जीत होती रहती है इससे खिलाड़ी को कभी भी घबराना नहीं चाहिए जबकि अच्छी मेहनत करके दोबारा से फिर भाग लेकर जीतने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 20 जनवरी में इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान  धीरज, रजत, मंजीत, अमित, राज, देवेंद्र, सुरेंद्र, राज कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 03:विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कमेटी के सदस्य।



रामबास में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन एवं अटल भूजल द्वारा जल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
**************************************************************
*************************************************************************
*************************************
*************************
कनीना की आवाज। मंगलवार को उपमंडल के गांव रामबास में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन एवं अटल भूजल द्वारा जल जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सरोज देवी ने की। विभाग से खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ,अटल भूजल ट्रेनर पूजा उपस्थित रहे।
उन्होंने ग्राम वासियों जल संरक्षण ,ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया। वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे जल संकट के बारे में अवगत करवाया। ट्रेनर पूजा ने अटल भूजल द्वारा संचालित परियोजना के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर  युवा मित्र समाजशास्त्री संदीप कुमार ,राहुल कुमार, एडवोकेट रामनिवास शर्मा, राजेन्द्र पंच, संजीव, बनवारीलाल पंच, छोटेलाल, राजपाल पंच, जयपाल बिजेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 04: रामबास में ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए मोहित शर्मा।





9 दिन बीत जाने के बाद भी पिता का पता नहीं पुत्र परेशान
**************************************************************
*************************************************************************
*************************************
*************************
कनीना की आवाज। 9 दिन पूर्व घर से गायब हुए व्यक्ति का आज तक पता नहीं चलने पर परिजन परेशान है। पवन कुमार झाड़ली ने बताया मेरे पिता बाबूलाल कुमार लगभग 65 वर्ष जो रात को आराम से खाना खाकर सोए थे लेकिन सुबह वह नहीं मिले। जिसकी हमने काफी खोजबीन बीती लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। वही उक्त मामले के बारे में कनीना पुलिस को लिखित में शिकायत देकर मामले से अवगत भी कराया। जिस पर कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की लेकिन उसके बावजूद भी उनका कोई पता नहीं चला हैं । उन्होंने यह भी बताया आज मेरे पिता को 9 दिन भी जाने पर भी उनका कोई सुराख नहीं लगा है । वही थाना प्रभारी रामनाथ से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था की पीडि़त के बयान पर मामला दर्ज कर दिया है और पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है।





कैसे करें परीक्षा की तैयारी
मोबाइल से दूरी बनाकर मिल सकते हैंपरीक्षा में अच्छे नंबर- विनीता राव
**************************************************************
*************************************************************************
***************************************
***********************
कनीना की आवाज। परीक्षा का सिलसिला शुरू होने वाला है बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य कक्षाओं के बच्चे भी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में परीक्षा की तारीख पास आते ही विद्यार्थी  अक्सर तनाव का शिकार व चिंता से घिरने लगते हैं। परिवार और शिक्षकों की उम्मीदें भी कई बार बच्चों में तनाव का कारण बन जाती है।
वरिष्ठ प्राध्यापिका विनीता राव का कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी परीक्षा में अच्छे नंबर दिला सकती हैं क्योंकि अनेक बच्चे सोशल मीडिया पर अपना समय व्यर्थ जाया करते है। अक्सर परीक्षा की तैयारी करते हुए बच्चों को यह समझ नहीं आता है कि वह कहां से शुरुआत करें? परीक्षा की तैयारी करने से पहले एक टाइम टेबल जरूर बनाएं। टाइम टेबल को पालना करने से आप आराम से अपनी पढ़ाई भी कर पाएंगे और आपका आत्मविश्वास भी बना रहेगा।
एक बार दोहराई अवश्य करे। अगर आप परीक्षा से होने वाले तनाव को दूर रखना चाहते हैं, तो समय का उपयोग करते हुए रिवीजन शुरू कर दें, ताकि परीक्षा की तारीख नजदीक आने पर आपको घबराहट या तनाव महसूस ना हो। पढ़ाई के लिए अपना टाइम टेबल बनाते समय-समय पर ब्रेक को भी शामिल करे ताकि लगातार पढ़ाई करने से आपकी एकाग्रता में दिक्कत ना हो और साथ ही यह आपको शारीरिक और मानसिक तकलीफ भी ना दे सके।
अक्सर परीक्षा के दौरान बच्चे रात भर जाग कर तैयारी करते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। कोशिश करें कि परीक्षा की तैयारी करते समय 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें। अगर आप तनाव के बिना परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि आप शारीरिक और मानसिक तौर पर एक्टिव रहें। व्यायाम, एक्सरसाइज, वाकिंग करते रहें। साथ ही संतुलित आहार का भी सेवन करें।
 सभी परीक्षार्थी अपने महत्वपूर्ण प्रश्नों के नोट्स भी बनाकर रखें, ताकि दोहराई में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े तथा खुद को पहचानें, लक्ष्य तय करें,स्टूडेंट को अपनी ताकत और कमजोरी के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए। योग्यता के आधार पर जब कोई लक्ष्य निर्धारण किया जाता है तो यह वास्तविक होता है। इस लक्ष्य के पूरा होने में कोई संदेह नहीं रहता है।
किसी  भी परीक्षा कि तैयारी के लिए प्लानिंग जरूरी है। तय कर लें कि आप दिनभर में परीक्षा की तैयारी के लिए कितना समय दे सकते हैं और एक जगह बैठकर एक साथ कितनी देर सेल्फ-स्टडी कर सकते हैं।
आपके माता-पिता आपको सबसे बेहतर जानते और समझते हैं अत: परीक्षा की तैयारी के  बारे में वे अपने स्तर पर जो सुझाव देंगे उसको अवश्य मानना चाहिए क्योंकि उसमें आपके माता पिता के मार्गदर्शन के साथ साथ प्यार और प्रेरणा भी मिलेगी।
फोटो कैप्शन-विनीता राव





ठंड पड़े, धुंध पड़े, कोहरा पड़े लेकिन किसानों की मांग है कट बने
-- 324वें दिन जारी रहा धरना
**************************************************************
*************************************************************************
***************************************
***********************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वेद प्रकाश सेहलंग ने की और उन्होंने बताया कि मौसम में कोई सुधार नहीं हो रहा है, ठंड व कोहरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर भी विश्वास नहीं है कि कट की मंजूरी दे दी गई है लेकिन जब तक धरातल पर कट का काम शुरू नहीं होता है तब तक केंद्र सरकार पर विश्वास नहीं किया जा सकता।  हमारा एक ही उद्देश्य है, जब तक केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू नहीं करती है, हमारा धरना जारी रहेगा। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को हम बार-बार याद दिला रहे हैं कि इस क्षेत्र के किसानों की आवाज सुने और उनकी पीड़ा को समझें। इन 40 गांवों का विकास तभी होगा, जब यह कट बन कर तैयार हो जाएगा।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 324 दिन हो गए हैं किंतु कट को लेकर किसानों का जोश और उनका हौसला बरकरार है। किसानों ने प्रतिज्ञा ले रखी है जब तक केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच  चढऩे के लिए और उतरने के लिए मार्ग बनना शुरू नहीं होता है, तब तक  धरना स्थल पर अडिग रहेंगे।  
इस मौके पर डा लक्ष्मण सिंह, पहलवान रणधीर सिंह,  रामकिशन, चेयरमैन सतपाल,बाबूलाल, राजू,   मास्टर विजयपाल, इंस्पेक्टर सत्यनारायण, करतार,पहलवान धर्मपाल, प्रधान कृष्ण कुमार ,   सूबेदार हेमराज अत्रि,  सीताराम,पंडित संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर रामकुमार , कृष्ण कुमार पंच, ओमप्रकाश, डा राम भक्त,  रोशन लाल आर्य, बलबीर व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण।



पुलिस ने पकड़ी 300 ग्राम गांजा पत्ती, एक व्यक्ति गिरफ्तार
**************************************************************
*************************************************************************
****************************************
**********************
कनीना की आवाज। संवाद सहयोगी,कनीना। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने कनीना क्षेत्र से करीब 300 ग्राम गांजा पत्ती की बरामद।
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला भर में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध नशीला पदार्थ गांजा पत्ती सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसपी ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों, सीआइए और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने कनीना क्षेत्र से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर 300 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है।
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान भालखी नहर पुल के पास मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि जोगेंद्र वासी दौंगड़ा जाट नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है और बस अड्डा दौंगड़ा के सामने गांजा पत्ती लिए हुए किसी के इंतजार में बैठा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बतलाए हुए स्थान पर रेड कर एक शख्स को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम जोगेंद्र उपरोक्त बतलाया। जिसके पास से बरामद पालीथिन में करीब 300 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और नशीला पदार्थ गांजा पत्ती को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने दौंगड़ा जाट के एक व्यक्ति को गांजा पत्ती बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है तथा मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली कि दौंगड़ा जाट में जोगेंद्र सिंह गांजा बेचने काम करता है और अपनी चाय की दुकान, नजदीक बस स्टैंड काली प्लास्टिक की पन्नी में गांजा बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है।
पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर रेड की तो एक नौजवान चाय की दुकान के सामने अपने हाथ में काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी लिए बैठा था जिसे काबू कर लिया गया। नाम पूछने पर जोगेंद्र दौंगड़ा जाट बताया।  विक्रांत यादव ईटीओ नारनौल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने उनकी तलाशी तो उन्होंने हाथ में पकड़ी हुई प्लास्टिक रंग की पन्नी में पत्तियों जैसा पदार्थ बरामद हुआ जो गांजा पत्ती थी।  गांजा बेचने के बारे में लाइसेंस व परमिट मांगा तो कोई परमिट नहीं दे पाया। गांजा पत्ती का वजन करने पर करीब 300 ग्राम गांजा पत्ती पाई गई। पुलिस ने पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा मामला दर्ज कर लिया है।




दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा
-वाहन धीमी गति से चलाये
**************************************************************
*************************************************************************
**************************************
************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में जहां शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा, तेज धूप खिली किंतु रविवार से लगातार धुंध छाई रही। किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं। विगत एक माह से मौसम प्रतिकूल चल रहा है। कभी तेज शीत लहर ,कभी कोहरे का प्रकोप तो कभी पाला जमा है जिसके चलते फसल में नुकसान की पूरी संभावना है। कृषि वैज्ञानिक भी मानते हैं कि सरसों में नुकसान होगा वहीं गेहूं की फसल की भी वृद्धि रुक गई है। ऐसे में किसान चाहते हैं कि मौसम जितना जल्दी हो बदले वरना उनकी फसल पैदावार प्रभावित हो जाएगी। क्षेत्र के किसान पल पल मौसम और फसल को निहार रहे हैं। इस वक्त जहां खेतों में गेहूं और सरसों की फसल खड़ी है जिसको देखकर यह नहीं कहा जा सकता की सर्दी का कोई नुकसान हुआ है या नहीं परंतु पैदावार लेने पर ही पता चलेगा कि सर्दी आदि का कोई कु-प्रभाव पड़ा या नहीं? अभी जल्द ही सरसों की फसल पकने को जा रही है।
 इस बार अच्छी फसल पैदावार की संभावना को लेकर किसान खेतों में जुटे हुए थे किंतु एक माह से मौसम बदलाव ने सब आशाओं पर पानी फेर दिया है। किसान रमेश कुमार, रवि कुमार, सूबे सिंह, अनीता आदि ने बताया के फसल पैदावार कैसी हो पाती है वक्त आने पर ही पता चल पाएगा। वर्तमान में जहां धुंध छाई हुई है।
 फोटो कैप्शन 01: कनीना क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल























No comments: