भोजावास गौशाला को सौंपा करीब 12 लाख का चेक
-बिहाली गौशाला को दिया आठ लाख का चेक
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। अटेली विधायक सीताराम यादव ने भोजावास स्थित स्थित बाबा हेमादास गौशाला समिति को 1237500 रुपये का चेक सौंपा। वहीं बिहाली स्थित श्रीकृष्ण बाल गोपाल गौशाला को 839250 रुपये का चेक सौंपा।
इस मौके पर विधायक ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा जनहित कार्यों में अपना सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौशालाओं के विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू कर रखी है। हरियाणा सरकार गायों और गौशालाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से भी गौशाला में अधिक से से अधिक सहयोग करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर सीताराम सरपंच, सोमदत, महेंद्र सिंह थानेदार, विजय सरपंच, मोहित, सचिन भोजावास, कंवर सिंह नंबरदार आदि सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 09: अटेली विधायक गौशाला भोजावास के प्रधान को चेक सौंपते हुए।
घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत राव नरेंद्र सिंह ने गांवों में किया जनसंपर्क
-शनिवार को किया एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कनीना क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौ उदयभान ने नववर्ष पर घर घर कांग्रेस अभियान का ऐलान किया था और उसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र अटेली के गांवों में कांग्रेस की नीतियों को घर घर और जन जन तक पहुंचाने का काम किया है।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिले भारी जनसमर्थन के बाद अब जन आक्रोश रैली और घर घर कांग्रेस अभियान के तहत कांग्रेस लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई है।
फोटो कैप्शन 08: घर घर कांग्रेस अभियान के तहत पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ।
मिलजुलकर कार्य करने से ही बनती है पहचान - राजेश कुमार
-धनौंदा में चल रहा है एनएसएस कैंप
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। मिलजुल कर काम करने से ही इंसान की पहचान बनती है। किसी भी काम को छोटा न समझ कर उसे पूरी तन्मयता से पूरा करना ही इंसान की इच्छा होनी चाहिए। तभी वह नाम कमा सकता है। ये विचार सहायक प्रोफेसर राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हानी राजेश कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, आपसी भाईचारा, कर्तव्य परायणता आदि गुणों की जानकारी इस प्रकार के कैंप द्वारा प्राप्त होती है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए हर कार्य में अपनी तत्परता और तन्मयता का समावेश करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो इंसान किसी काम को छोटा या बड़ा समझकर करता है वह उसकी पराकाष्ठा तक नहीं पहुंच पाता और यही कारण है कि वह दैनिक जीवन में सफल नहीं हो पता। इस मौके पर उन्होंने अधिकार और कर्तव्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए 10 + 2 के बाद कैरियर संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी 10 + 2 की परीक्षा पास करके एक ऐसे मोड़ पर खड़े हो जाते हैं कि यह नहीं समझ पाए की कौन सा विषय चुनना चाहिए जिससे भविष्य उज्ज्वल बन सके।
उधर एनएसएस प्रभारी राजेश कुमार प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान धन होंडा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगामी दिनों में की जाने वाली गतिविधियों की सूचना दी और कहा कि इस प्रकार के कैंप से एकता और भाईचारा जो पैदा होता है वह जीवन भर काम आता है। उन्होंने जी लगाकर हर काम में को करने की अपील की। इस अवसर पर प्रीति यादव डीपी, मधुबाला प्रवक्ता, सूबे सिंह जगदीश आदि अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो कैप्शन 06: धनौंदा एनएसएस कैंप को संबोधित करते हुए सहायक प्रोफेसर राजेश कुमार।
चार दिनों से नहीं हुये हैं सूरज के दर्शन
-बढ़ गई है ठंड, चल रही है शीतलहर , पौधों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में लगातार 4 दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुये हैं। लगातार ठंड पड़ रही है किंतु कोहरा गायब हो गया है। सूरज न निकलने के कारण कंपकंपाने वाली ठंड का कहर जारी है तथा विभिन्न स्थानों पर बहुत कम लोग इधर-उधर घूमते नजर आए। ठंड के चलते जहां लोग घरों में दुबके बैठे रहे वहीं किसानों की नजरें उनकी फसलों पर टिकी हुई है। अगर लंबे समय तक सूरज के दर्शन नहीं होंगे तो फसल को नुकसान हो सकता है। दिनभर शनिवार को बादल छाए रहे। दिसंबर माह से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है।
अभी तक ऐसी स्थिति नहीं मानी जा रही है जब जब फसल को कोई नुकसान हो सके। बहरहाल ठंड बढ़ गई है। ऊनी कपड़ों में लिपटे हुए लोग नजर आ रहे हैं। जहां भी देखे बस ठंड से बचने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस वक्त गेहूं की करीब 10 हजार एकड़ तो सरसों की करीब 20 हजार एकड़ पर फसल खड़ी है। सर्दी के कारण फसल की वृद्धि रुक सकती है।
क्या कहते हें कृषि अधिकारी--
पूर्व कृषि अधिकारी डा देवराज ने बताया कि प्रतिदिन फसली पौधों को चार पांच घंटों तक सूरज का प्रकाश मिलना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होगा तो फसल की वृद्धि रुक जाएगी। फसल पीली पडऩे के भी आसार बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि फसल को सूरज की रोशनी में अपना भोजन बनाना होता है किंतु लंबे समय तक सूरज नहीं दिखाई देगा तो फसल पर कुप्रभाव पड़ेगा। विगत 4 दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुये हैं और मौसम विभाग आगामी चंद दिनों भी बादल छाये रहने की बात कह रहा है। ऐसे में फसल को नुकसान की संभावना बन जाएगी।
फोटो कैप्शन 02:खेतों में खड़ी गेहूं की फसल
प्रतिभा खोज कार्यक्रम संपन्न
मेहनत के बल पर पा सकते हैं मुकाम- चौहान
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुपर-100 और बुनियाद जैसी सरकारी स्कूलों में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार चौहान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नारनौल रहे।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नारनौल ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन प्रतिस्पर्धा का युग है। प्रत्येक विद्यार्थी को जी- जान से मेहनत करनी चाहिए ताकि वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुपर-100 और बुनियाद जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हुई है उनके लिए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि परीक्षा में बैठकर वो अपना नाम हासिल कर सके। उन्होंने बताया कि सुपर-100 के लिए 25 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है जबकि बुनियाद के लिए 31 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सुनहरा अवसर है ताकि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकें। उन्हें विद्यार्थियों का आगे आने और बढ़ चढ़कर इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही।
रविंद्र कुमार जिला विज्ञान स्पेशलिस्ट ने समस्त कार्यक्रम की जानकारी दी और एक-एक बात को विद्यार्थी और अभिभावक को समझाया। संजीव मिश्रा ने सवाल जवाब पूछ कर विद्यार्थियों को दोनों ही योजनाओं की जानकारी दी तथा इनके भावी लाभों के विषय में जानकारी के बारे में भी बताया। खंड स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में खंड भर के सभी सरकारी स्कूलों से 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और साथ में उनके अभिभावक भी पहुंचे। प्रत्येक स्कूल की आठवीं और दसवीं कक्षा से टापर रहने वाले तीन-तीन विद्यार्थियों का चयन भाग लेने के लिये किया गया।
इस मौके पर सुप्रिया राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की बुनियाद में टॉपर रहने वाली छात्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डा. विश्वेश्वर कौशिक खंड शिक्षा अधिकारी, दिलबाग सिंह खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, सुनील कुमार प्राचार्य, यादवेंद्र प्राचार्य, दीपक लाटा प्राचार्य, रामेश्वर कुमार प्राचार्य, जगबीर सिंह भोजावास, हीरालाल मुख्य अध्यापक, नरेश कौशिक मुख्य अध्यापक, विकल्प फाउंडेशन से संजीव, अरविंद एवं पल्लवी, मुख्याध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ कैमला, प्रसिद्ध लोक गायक अमृत राघव, सुरेश शर्मा प्रवक्ता,विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया।
फोटो कैप्शन 3: जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबोधित करते हुए
फोटो कैप्शन 4:उपस्थित विभिन्न अधिकारी
विभिन्न पर्वों के दृष्टिगत बाजार में आई मूंगफली,रेवड़ी, तिल एवं गजक की बहार
-13 जनवरी से चलेंगे पर्व
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। विभिन्न पर्वों के दृष्टिगत बाजार में मूंगफली,रेवड़ी, तिल एवं गजक,शकरकंदी,तिल आदि की बहार आ गई है। बाजारों में जहां भी देखे ठेलों पर तथा सब्जी की दुकानों पर ये पदार्थ सजे मिलते हैं। 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व आ रहा है जब रेवड़ी एवं मूंगफली जमकर खाई जाती हैं। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर गुड़, मूंगफली, शक्कर, शकरकंदी, गजक जमकर खाई जाती हैं वहीं 30 जनवरी को तिल कुटनी का व्रत आ रहा है जब महिलाएं व्रत रखती हैं तथा तिल कूटकर खाती हैं।
लोहड़ी-
13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व पंजाबी समुदाय के विशेष होता है।
इस पर्व से जुड़ी यादों के बारे में सुभाषचंद धींगड़ा ने बताया कि पर्व लोहड़ी से पंजाब में दुल्ला भट्टी का नाम जुड़ा है। इनका जिक्र लोहड़ी से जुड़े हर गीत में भी किया जाता है। कहा जाता है कि मुगल काल में बादशाह अकबर के समय में दुल्ला भट्टी नाम का एक युवक पंजाब में रहता था। कहा जाता है कि एक बार कुछ अमीर व्यापारी कुछ समान के बदले इलाके की लड़कियों का सौदा कर रहे थे। तभी दुल्ला भट्टी ने वहां पहुंचकर लड़कियों को व्यापारियों के चंगुल से मुक्त कराया। और फिर इन लड़कियों की शादी हिन्दू लड़कों से करवाई। इस घटना के बाद से दुल्ला को भट्टी के नायक की उपाधि दी गई और हर बार लोहड़ी पर उसी की याद में कहानी सुनाई जाती है।
लोहड़ी के दिन आग जलाने को लेकर माना जाता है कि यह अग्नि राजा दक्ष की पुत्री सती की याद में जलाई जाती है। एक बार राजा दक्ष ने यज्ञ करवाया और इसमें अपने दामाद शिव और पुत्री सती को आमंत्रित नहीं किया। इस बात से निराश होकर सती अपने पिता के पास आकर पूछा कि उन्हें और उनके पति को इस यज्ञ में निमंत्रण क्यों नहीं दिया गया। इस बात पर अहंकारी राजा दक्ष ने सती और भगवान शिव की बहुत निंदा की। इससे सती बहुत आहत हुईं और क्रोधित होकर खूब रोईं। उनसे अपने पति का अपमान देखा नहीं गया और उन्होंने उसी यज्ञ में खुद को भस्म कर लिया। सती के मृत्यु का समाचार सुन खुद भगवान शिव ने वीरभद्र को उत्पन्न कर उसके द्वारा यज्ञ का विध्वंस करा दिया। तब से माता सती की याद में लोहड़ी को आग जलाने की परंपरा है।
मकर संक्रांति-
14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व पर गजकए शकरकंदी एवं मूंगफली अधिक मांग रहती है तथा रात भर लोग ईंधन जलाकर उस के समीप बैठे इन पदार्थों का सेवन करते हैं।
कनीना के बाजार में मूंगफली, गजक और रेवड़ी का भी बोल बाला है। मूंगफली, गजक, रेवड़ी जैसे पदार्थ 13 जनवरी 14 जनवरी को जम कर खाए जाते हैं। पूरी रात लोग आग के पास बैठे रहते हैं और इन पदार्थों का उपयोग करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सुबह सवेरे जल्दी उठकर स्नान किया जाना भी बेहद लाभकारी हैं। इस दिन दान पुण्य की परंपरा चलती रहती है। इस पर्व पर दिनभर गुड़ का चूरमा एवं दाल खाई जाती है जो पुराने समय से चली आ रही है।
मूंगफली,रेवड़ी, तिल एवं गजक बेचने वाले रोहित कुमार तथा योगेश कुमार ने बताया कि पर्वों को ध्यान में रखते हुए इन पदार्थों को अधिक मात्रा में रखा जाता है ताकि उनकी बिक्री हो सके और वे अपनी रोटी रोटी कमा सके। इस बार विगत वर्ष की तुलना में मूंगफली,रेवड़ी, तिल एवं गजक करीब 20 रुपये किलो महंगी हैं। मूंगफली 150 रुपये प्रति किलो तक बेच रहे हैं।
तिल कुटनी-
क्षेत्र में 31 जनवरी को तिल कुटनी का व्रत आ रहा है जिसमें तिल एवं गुड़ की मांग अधिक होती है। इस पर्व पर तिलों को कुटकर तथा चासनी में डालकर बनाई गई विशेष प्रकार की केक खाकर मनाया जाता है। अविवाहित महिलाएं अपने सुपति की कामना से तो विवाहित महिलाएं अपने पुत्र एवं भाई एवं पति की मंगलकामना के लिए व्रत करती हैं। चांद को देखकर तथा उसे अघ्र्य देकर ही इस व्रत का समापन किया जाता है। ऐसे में बाजार में तिल आ गये हैं जो विवाहित लड़कियों तक उसके परिजन पहुंचाने जा रहे हैं जिसे त्योहारी नाम से जाना जाता है।
ठेले एवं दुकानों पर सजे सामान.
जहां सब्जी की दुकानों पर शकरकंदी भारी मात्रा में आ रही हैं जो 35 रुपये किलो तक बिक रही हैं। विगत वर्ष 20 रुपये किलो तक भाव था। ठेले पर रेवड़ी लगाने वाले शिव कुमार, देवेश कुमार, नरेश कुमार ने बताया कि 160 रुपये किलो तक रेवड़ी बेची जाती हैं। रेवड़ी एवं गजक के लिए रेवाड़ी एवं रोहतक मशहूर हैं जहां से बनकर आती हैं। मार्केट में वर्तमान में कुछ दिनों तक इन्हीं पदार्थों का जोर रहेगा। ग्राहक भी खूब आ रहे हैं। इनसे रोटी रोजी भी सैकड़ों ठेले वाले कमा रहे हैं।
फोटो कैप्शन 7: मूंगफली,रेवड़ी, तिल एवं गजक तिल बेचते हुए।
कट की मांग को लेकर 300वें दिन जारी रहा धरना
-ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर हैं
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना 300वेंं दिन जारी रहा। शनिवार को धरने की अध्यक्षता पहलवान रणधीर सिंह बाघोत ने की और उन्होंने बताया कि धरने को चलते पूरे 10 महीने हो गए है। सर्दी के चलते बुजुर्ग किसानों की हालत खराब हो रही है परंतु सर्दी और बीमारी की परवाह न करते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच उतरने और चढऩे के मार्ग की दिल में इच्छा रखते हैं। केंद्र सरकार ने कट की घोषणा की हुई है और जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर चढऩे उतरने का मार्ग नहीं बनेगा तब तक इस क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हो सकता।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच उतरने और चढऩे का मार्ग न बनने के कारण किसानों में केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है। आश्वासन भी दिया गया था कि जल्द ही कट का काम शुरू किया जाएगा किंतु अभी तक कट का काम शुरू नहीं हुआ है। सरकार बुजुर्ग किसानो की पीड़ा को समझें और कट के बारे में अति शीघ्र कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर नरेंद्र कुमार शास्त्री, डॉ लक्ष्मण सिंह, नंबरदार नाथूराम, मास्टर विजयपाल, पूर्व सरपंच बेड़ा सिंह, कृष्ण कुमार पंच, प्रधान तेज सिंह, सीताराम, इंस्पेक्टर सतनारायण, सब इंस्पेक्टर रामकुमार,पूर्व सरपंच हंस कुमार, पंडित संजय कुमार, दाताराम, बाबूलाल, पूर्व सरपंच सत्यवीर,मास्टर विजय सिंह, करतार, ओम प्रकाश, प्रधान कृष्ण कुमार, सूबेदार हेमराज अत्रि, रोशन लाल आर्य, सूबेदार भूले राम, शेर सिंह, पहलवान धर्मपाल, रामभज, सज्जन सिंह व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 05: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान।
बोलोरो गाड़ी से शराब बरामद,मामला दर्ज
--59 बोतल शराब बरामद
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। कनीना पुलिस को मुखबिरी के आधार पर सूचना मिली की कारोली ठेके से एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी शराब भरकर ले जा रही है। पुलिस ने कोसली मार्ग पर कारोली टी-प्वाइंट से आगे चलकर नाकाबंदी की तो सफेद बोलोरो गाड़ी को रुकवाया। चालक का नाम प्रदीप मांडोला, सतनाली बताया। गाड़ी को चेक करने पर पांच गट्टा पेटी रखी मिली जिनको चेक किया चार पेटियों में देसी शराब 48 बोतल तथा एक पेटी में अंग्रेजी शराब की 11 बोतल बरामद की, मामला दर्ज कर लिया है।
तीन लोगों के विरुद्ध मार पीट का मामला दर्ज
--गाड़ी के शीशे
तोड़ डाले
**************************************************
***************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव गोमला के दिलावर ने तीन लोगों के विरुद्ध मार पीट करने का मामला दर्ज करवाया है। कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दिलावर ने पुलिस में कहा है कि वह ड्राइवर का कार्य करता है और पशुओं का चारा एवं कड़बी आदि एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का कार्य भी करता है। ठोलिया नामक व्यक्ति को कई बार अपने साथ अपनी गाड़ी पर मजदूरी के लिए लेकर जाता रहा है। 10 दिसंबर को गोमला से कड़वी भरकर कुचामन सीटी राजस्थान ले गया था। 13 दिसंबर को रात्रि करीब 8 बजे अपनी गाड़ी खड़ी करके सो रहा था तभी ठोलिया ने शिकायतकर्ता का फोन उठाकर किसी को फोन किया। शिकायतकर्ता की आंख खुली तो ठोलिया से पूछा कि फोन किसको किया था, उन्होंने घर का नाम लिया।
प्रार्थी ने फोन नंबर देखा और अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि ठोलिया किसी से स्मैक खरीदने की बात कर रहा था। फोन पर बात को लेकर कहा सुनी हुई।
16 दिसंबर को शिकायतकर्ता सुबह मजदूरों को लेने के लिए गया था। तभी वह ठोलिया के घर से कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ा कर मजदूरों को आने का इंतजार कर रहा था ठोलिया, गोलू, बीणी ने जो अपने हाथों में हाथ डंडा लिए हुए थे मार पिटाई की। गाड़ी शीशे तोड़ डालें। किसी की सहायता से मुश्किल से बचाव किया। कनीना अस्पताल भर्ती करवाया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब उन्होंने मामला दर्ज करवा दिया है।
























No comments:
Post a Comment