2377 विद्यार्थियों ने दी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
-2956 ने करवाया था रजिस्ट्रेशन, 579 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
--जिला महेंद्रगढ़ में बनाये गये थे 10 परीक्षा केंद्र
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। जिला महेंद्रगढ़ के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा की कक्षा छठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा जिला महेंद्रगढ़ के दस परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। जिला महेंद्रगढ़ के पांच खंडों में 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे तथा 2956 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। किंतु 2377 विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठे। 579 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य राजीव सक्सेना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु जिले के पांच खंडों में प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी आयोजित हुई जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली मंडी में , राजकीय वरिष्ठ माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली मंडी , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में , राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल)कनीना में , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में , राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में , राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) नारनौल में , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी में तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) नांगल चौधरी में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस बार हर खंड में दो दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे तथा कोई प्राइवेट स्कूल परीक्षा केंद्र के लिए नहीं बनाया गया था।प्राचार्य नवोदय राजीव सक्सेना ने स्वयं कनीना एवं नारनौल परीक्षा केंद्रो का दौरा किया।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है तथा जिला उपायुक्त की ओर से फ्लाइंग, नवोदय की ओर से पर्यवेक्षक एवं तैनाती, बीईओ तथा जिला शिक्षा अधिकारी आदि केंद्रों पर दौरा कर रहे थे। इस बार 80.41 फीसदी बच्चों ने परीक्षा दी है जिसमें से 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है जो सह-आवासीय मुफ्त बेहतरीन विद्यालय करीरा में बारहवीं तक की शिक्षा पाएंगे।
विद्यार्थियों की घट रही है रुचि-
नवोदय विद्यालय के प्रति कभी बड़ा क्रेज होता था किंतु अब क्रेज घटता ही जा रहा है। करीरा का यह विद्यालय 1988-89 में शुरू हुआ था तब से लेकर आज तक आंकड़ों पर नजर डाले तो कम विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में 4801, वर्ष 2019 में 4085, वर्ष 2021 में 3890, वर्ष 2022 में 2631 तथा वर्ष 2023 में 2169 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
फोटो कैप्शन 05: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देते विद्यार्थी।
आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की बैठक 23 के कनीना में
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना ब्रांच के प्रधान कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ब्रांच 681 संबंधित महासंघ का चुनाव आने वाली दिनांक 23 जनवरी 2024 बार मंगलवार को बूस्टर कनीना रेवाड़ी रोड़ पर समय 11 होना निश्चित हुआ है।
श्री पूनिया ने टर्म रेगुलर व कौशल के कर्मचारियों के ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस मौके पर कार्यकारिणी के चुनाव भी होने हैं। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में राज्य कार्यकारिणी के महासचिव नरेंद्र धीमान व राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष सुभाष यादव होंगे। कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि यह चुनाव हर 3 वर्ष में किए जाते हैं प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर दिनांक 23 जनवरी 2024 को बूस्टर रेवाड़ी रोड़, कनीना पर बाडी के चुनाव किए जाएंगे जिसमें सभी ब्रांच कनीना के पदाधिकारी चुने जाएंगे।
रामलला स्थापना को लेकर कनीना में जोश
--विभिन्न धार्मिक स्थानों पर चलेंगे कार्यक्रम
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। 22 जनवरी को जहां अयोध्या में राम मंदिर में रामलला स्थापना हो रही है जिसको लेकर विभिन्न क्षेत्रों में हर वर्ग में जोश है। इस संबंध में कुछ लोगों से चर्चा की गई जिनके विचार निम्र हैं--
22 जनवरी को अपने गांव के मंदिर में सभी राम भक्तों को इक_ा करके एलइडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम ग्रामीणों को दिखाकर प्रसाद वितरण करेंगे। उस दिन घर में शाम को घी के दीपक जलाकर व दीप माला सजाकर दीपावली की तरह खुशी मनाएंगे। उस दिन हम सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ व विजय मंत्र श्री राम जय राम ,जय जय राम का जाप करेंगे।
---प्रवक्ता विजय यादव
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने गांव के मंदिर में दिन के समय भजन कीर्तन करेंगे व श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करके प्रसाद वितरण का कार्य करेंगे। शाम को देवताओं की प्रसन्नता के लिए अपने-अपने घर व मंदिर में घी के दीपक जलाकर खुशी मनाएंगे। पूनम शर्मा ने कहा कि उस दिन अपने घर में भी 51 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा।
--- पूनम शर्मा गागड़वास
22 जनवरी को अपने मोहल्ले के मंदिर में एकत्रित होकर भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण करेंगे। ार में भी परिवार के साथ हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। घर में दीपावली की तरह घी के दीपक जलाकर पूरे घर को दीपमाला से सजाकर भगवान श्री राम की पूजा करेंगे।
---प्रमिला जांगड़ा समाजसेविका
अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिन में अपने मोहल्ले के मंदिर में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करेंगे। उस दिन मोहल्ले की महिलाओं को एकत्रित करके मंदिर में भजन कीर्तन करेंगी व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
---योगिता कादयान प्रवक्ता
22 जनवरी को अपने मोहल्ले के मंदिर में एकत्रित होकर भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण करेंगे। उसने कहा कि अपने घर में भी परिवार के साथ हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करूंगी। हम शाम को ेंखुद भी दीपक जलाएंगे तथा दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी।
--प्रवक्ता रेनू यादव
फोटो कैप्शन:पूनम,प्रमिला,योगिता,रेनू, विजय यादव।
22 जनवरी के दृष्टिगत हो रहे हैं विभिन्न उत्सव
-सफाई अभियान चलाकर होंगे दीप प्रज्वलित
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। कनीना प्रखंड के सह संयोजक मोहन सिंह पूर्व पार्षद ने बताया कि मंदिरों में रामायण पाठ करवाये जा रहें हैं जगह जगह एक मुठ्ठी अनाज के लिए कलशों की स्थापना की जा रही है। मोहन सिंह यादव ने बताया कि हर तरफ जय श्री राम के नारों की गूंज सुनाई देती है। सभी मंदिरों में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने की तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही है। कई जगह बड़ी टीवी स्क्रीन पर लाइव कार्यक्रम देखने का उत्साह बना हुआ है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बाबा मोलडनाथ आश्रम, बाबा लालगिरी महाराज आश्रम ठाकुर बड़ा मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा चुका है। ठाकुर जी मंदिर के पुजारी कंवरसैन वसिष्ठ ने कहा कि 22 जनवरी को दोपहर भण्डार में ज्यादा से ज्यादा राम भक्त पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। मोहन सिंह यादव राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सहसंयोजक के अनुसार कनीना प्रखंड के गांवों में रामलला के अक्षत,राम मंदिर का फोटो व पत्रक निमंत्रण का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के कनीना प्रखंड के सहसंयोजक होने के नाते आज गांव के बाबा राधेदास मंदिर में सफाई कर श्रमदान किया। मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना करके रात्रि को दीपक जलाएं जायेंगे। हर घरों और मंदिरों में जगह जगह दीपक जलाकर इस अवसर को दीपावली कि तरह उत्सव मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। लोगों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रति एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं।
प्रोफेसर रोशन लाल भाजपा नेता संत मोलडऩाथ मंदिर में सफाई अभियान चलाया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश कुमार, रमेश कुमार, मोहर सिंह साहब, लाल सिंह, अशोक डीपी, शिवकुमार, संजय, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील नंंबरदार पवन कुमार, सोनू यादव, सुनील यादव, मुकेश शर्मा, ओम प्रकाश, लीलू यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 06: मोलडऩाथ आश्रम पर प्रो. रोशनलाल सफाई अभियान चलाते हुए।
कनीना बार एसोसिएशन की नव नियुक्त कार्यकारिणी का शनिवार को शपथ समारोह का हुआ आयोजन।
-वकील किसी भी पीडि़त को न्याय दिलाने में सबसे बड़ा माध्यम होता है-ओम प्रकाश यादव
-मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कनीना बार को दिया 11 लाख रुपये का अनुदान।
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना बार एसोसिएशन की नव नियुक्त कार्यकारिणी का शनिवार को शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अटेली के विधायक सीताराम यादव ने की। इस मौके पर जिला सत्र एवं न्यायाधीश डीएन भारद्वाज एवं जज मानक सिंह भी मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान प्रधान सुनील रामबास, उपप्रधान सुनील ककरालिया, सचिव सन्दीप यादव, सह सचिव भगीरथ यादव व कोषाध्यक्ष बबीता चौहान को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वकील किसी भी पीडि़त को न्याय दिलाने में सबसे बड़ा माध्यम होता है इसलिए वे वकीलों से आह्वान करते हैं कि जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय दिलाने में अपना फर्ज निभाई साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं से यह भी आह्वान किया कि गरीब व बेसहारा व्यक्ति को न्याय दिलाने अगर उन्हें फीस से समझौता करना पड़े तो जरूर करें। इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि पीडित व्यक्ति के लिए वकील भगवान का रूप होता है जो जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करता है। कार्यक्रम में मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कनीना बार एसोसिएशन को 11 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री ओम प्रकाश यादव व अटेली के विधायक सीताराम यादव का कनीना बार की तरफ से पगड़ी फूल माला पहनकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। वहीं कनीना बार एसोसिएशन ने मंत्री ओम प्रकाश यादव को मांग पत्र सौंपा जिस पर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बार को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई मांगों पर जरूर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामावतार यादव, कैलाश गुप्ता, पूर्व प्रधान दीपक चौधरी, ओ पी यादव रामबास, अधिवक्ता मीनाक्षी, वीरेंद्र दीक्षित, कुलदीप यादव सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 16: कनीना बार एसोसिएशन के अधिकारी पदाधिकारी मंत्री ओम प्रकाश यादव को मांग पत्र सौंपते हुए।
22 जनवरी को लगेंगे 1 घंटे के लिए स्कूल
---अवकाश घोषित किया जाए
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। एक और जहां हरियाणा सरकार ने सभी कार्यालयों में 22 जनवरी को आधा दिन का अवकाश घोषित करते हुएअ ढाई बजे बाद संस्थान खोलने का आदेश दिया है वही सरकारी स्कूलों का समय शाम 3:30 बजे तक है। ऐसे में महज 1 घंटे के लिए स्कूल खुलेंगे।
शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग परेशान है कि 1 घंटे के लिए दूर दराज सेे स्कूल आना होगा तत्पश्चात वापस अपने घर पर लौटना होगा। सर्दी के मौसम में जहां उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी क्योंकि अधिकांश विद्यालयों में विद्यार्थी न के बराबर पहुंच पाएंगे। ऐसे में सरकार से मांग की है कि सरकारी विद्यालयों का उस दिन अवकाश घोषित किया जाए ताकि दीपोत्सव जैसे माहौल में वो भाग ले सके।
धनौन्दा में चल रही 15वीं शहीद महेशपाल फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को होंगे सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले
-फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। उप मंडल के गांव धनौन्दा में चल रही 15वीं शहीद महेशपाल फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले करवाए गए।
दिन का पहला मैच गोल्डन स्टार क्लब खेड़ी व दुल्हेड़ा के बीच हुआ जिसमें दुल्हेड़ा की टीम विजेता रही। शिवा फुटबाल क्लब पानीपत व खेड़ला के बीच हुए मैच में खेड़ला की टीम ने बाजी मारी। जाटु लुहारी और बाबा रूपदास क्लब, बलम्भा के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें बलम्भा की टीम ने जीत दर्ज की। बादली और दुल्हेड़ा के बीच हुए रोमाचंक मुकाबले में दुल्हेड़ा की टीम विजयी रही। बाबा ख्याली नाथ फुटबाल क्लब बलम्भा और खेड़ला के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में बलम्भा की टीम विजेता बनी। समयाभाव के कारण शनिवार को सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले नहीं करवाए जा सके। प्रतियोगिता का फाइनल 21 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा। यह जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच रूपेन्द्र सिंह व मास्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता में विभिन्न दौड़ों के मुकाबले भी करवाए गए। 100 मीटर दौड़ में खेतानाथ भाकली प्रथम व साहिल खेड़ी दूसरे स्थान पर रहा। 800 मीटर दौड़ में मोहन आदमपुर ने पहला तथा दीपेन्द्र धनौन्दा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर दौड़ में मोहन आदमपुर प्रथम तथा महेश धनौन्दा द्वितीय रहा। 100 मीटर लड़कियों की दौड़ में अंतिम दूधवा प्रथम तथा निशा खेड़ी दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर लड़कियों की दौड़ में अंतिम दूधवा प्रथम तथा खुशी कोसली द्वितीय स्थान पर रही। बुजुर्गों की 100 मीटर की दौड़ भी करवाई गई जिसमें रोशनलाल कनीना ने पहला तथा रामभगत पालवास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ. विनयपाल सिंह तंवर धनौन्दा ने मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचकर विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। आयोजन समिति की तरफ से डॉ. विनयपाल सिंह तंवर को साफा पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन 03: धनौन्दा में चल रही 15वीं शहीद महेशपाल फुटबाल प्रतियोगिता के फुटबॉल खेलते हुए खिलाड़ी।
गुढ़ा निवासी दीपिका डागर ने कंप्यूटर साइंस विषय से की नेट की परीक्षा उत्तीर्ण
--एचटेट पास हैं दीपिका
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 का परिणाम 18 जनवरी को घोषित हुआ। 83 विषयो में हुई राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में पूरे देश से 9 लाख अभ्यर्थियों ने सहायक प्रोफेसर पात्रता परीक्षा दी। इसमें गांव गुढ़ा निवासी दीपिका डागर पुत्री प्रोफेसर डीएस यादव अहीर कॉलेज रेवाड़ी ने कंप्यूटर साइंस विषय में ओबीसी कैटेगरी से होते हुए जनरल कैटेगरी से नेट की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की। दीपिका ने बताया 2011में उनकी शादी टींट निवासी लवली यादव से हुई। उसके बाद से ही वे वही के सरकारी स्कूल में कंप्यूटर टीचर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान उन्होंने 2021 में एचटेट पीजीटी परीक्षा पास की ओर अब नेट की परीक्षा पास की। उन्होंने इसका सारा श्रेय अपने ससुर प्रोफेसर गजराज सिंह यादव अहीर कॉलेज को दिया। उन्होंने बताया किस प्रकार मेरे ससुर ने मुझे पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। एक पिता जो कर सकते है उससे कही ज्यादा मेरे ससुर ने मेरे संघर्ष में मेरा साथ दिया। इसके साथ ही दीपिका ने अपने स्कूल के सभी स्टाफ गण का धन्यवाद किया कि उनके साथ और प्रेणना से ही मैं आगे बढ़ पाई। सरोज यादव प्राइमरी मुख्याध्यापिका और मुख्य अध्यापक लालाराम राजकीय उच्च विद्यालय टींट का तहेदिल से धन्यवाद किया।
फोटो कैप्शन: दीपिका
शांति कुंज अनाथ बेसहारा आश्रम मोड़ी में पहुंचे जापान से प्रतिनिधि
--कंपनी के सीएमडी पहुंचे मौके पर
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। शांति कुंज अनाथ बेसहारा आश्रम मोड़ी में हिताची एस्ट्मो कंपनी के सीएमडी जुनरो उत्सुमी व
अत्सुशी काटायामा जापान से पहुंचे। आश्रम में रह रहे आश्रित लोगों के लिए कंपनी ने इस बार 45 बैड, गद्दे और कंबल दिए हैं। पिछली बार कंपनी के द्वारा 26 सोलर लाइट दी थी जो पूरी संस्था में जगमगाती हैं। कंपनी द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट के माध्यम से दो साल से संस्था में सहायता कर रही है। आज दोनो सीएसआर प्रोजेक्ट का उद्घाटन हिताची कंपनी के सीएमडी ने किया। कंपनी के सीएमडी ने बताया की मैं इस जगह आकार बहुत खुश हूं, यहां के स्थानीय लोगों के साथ जुड़कर मैं भारत को डेवलप करने में पूर्ण सहयोग करूंगा। भविष्य में संस्था के साथ मिलकर ही कंपनी से होगा हम पूर्ण सहयोग करेंगे। बेसहारा लोगों के लिए हमारी कंपनी और पूरी टीम हमेशा तैयार हैं। साथ में आए कंपनी एचआर हेड प्रदीप ने कहा की यहां आकर असली जिंदगी का पता चलता है। संस्था ने आए हुए सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी का मान सम्मान किया।
सीएमडी और साथ में आए हुए सभी ने, हरियाणा का देशी खाना खा कर बहुत खुश हुए और काफी तारीफ की।
संस्था की तरफ से सभी का दिल से आभार किया और भविष्य में होने वाली संस्था के काम की रूप रेखा बताई। इस मौके पर कंपनी से प्रदीप, राजेश, देशराज, अभिषेक जैन, टुना माझी, धीरज और संस्था के गणमान्य व्यक्ति घनश्याम पंडित, देशराज पंच, रामोतार जोगी, प्रतीक, श्रद्धानंद, बलवान, राजेंद्र, अमृत मास्टर, संदीप प्रधान बचिनी, सतीश राता, उपदेश, मोहित इसराना व बहुत सारे गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 13: जापानी प्रतिनिधि मोड़ी में प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए।
1100 दीप प्रज्वलित किये जाएंगे
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। भक्ति मन्दिर कनीना के पुजारी घनश्याम हरीतस ने बताया श्री राम लला के अयोध्या विराजमान होने की खुशी में 1100 दीपक भगवान राम की कृपा से प्रज्वलित किये जायेंगे। बाबा ने सभी भक्तों से अपील की सभी जन घर घर दीप जलायें भजन करें इस शुभ अवसर पर प्रभु राम का ध्यान करें अपने देश दुनिया को राममय बनाए जय श्रीराम। मन्दिर कमेटी के प्रधान श्री शिवनाथ ने बताया कि मन्दिर परिसर में पिछले 15 दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया गया। 22 जनवरी को प्रसाद वितरित किया जाएगा व महिलाओं द्वारा भजन किये जायेंगे।
फोटो कैप्शन: घनश्याम पुजारी
बेटी सृष्टि का आधार - वर्षा राठौड़
ग्राम पंचायत गुजरवास ने बेटी के कुआं पूजन पर माता को सम्मान-पत्र व शगुन राशि भेंट कर किया सम्मानित ।
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।बेटी सृष्टि का आधार है । बेटी के बिना संतुलित समाज की कल्पना करना भी असंभव है । आदर्श समाज व राष्ट्र-निर्माण हेतु बेटियों को बचाना और उनको शिक्षित करना जरूरी है । उक्त विचार गांव गुजरवास की सरपंच वर्षा राठौड़ ने विजय शर्मा की तीसरी पुत्री के कुआं पूजन पर बेटी की मां सीता शर्मा को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए । पुत्री जन्मोत्सव कार्यक्रम में नवजात बेटी की मां को पुष्प हार, सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न तथा शगुन राशि भेंट कर सम्मानित करते हुए सरपंच वर्षा ने कहा कि कम होती जा रही बेटियां और गिरता हुआ लिंगानुपात चिंता का विषय है । यदि लिंगानुपात इसी तरह ही गिरता रहा तो सामाजिक संतुलन बिगड़ जाएगा और समाज में अराजकता फैल जाएगी । इसलिए बेटियों को बचाना और पढ़ाना बहुत जरूरी है । शर्मा दंपत्ति की प्रशंसा करते हुए वर्षा राठौड़ ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में तीसरी बेटी को जन्म देना और धूमधाम से कुआं पूजन जैसी संस्कारिक रस्मों का निर्वहन किया जाना शर्मा दंपत्ति का साहसिक एवं सराहनीय कार्य है । ऐसे लोगों का मान सम्मान बरकरार रखने के लिए ग्राम पंचायत गुजरवास सदैव ही तत्पर रहेगी । नवजात बेटी विधि के जन्म पर पिता विजय शर्मा तथा माता सीता शर्मा ने कहा कि संतान ईश्वर का दिया हुआ एक सुंदर तोहफा है । बेटियां ओस की बूंद की तरह होती हैं जो माता पिता की हमदर्द बनी रहती हैं । अगर बेटा आंख है, तो बेटियां पलक होती हैं । इसलिए हमे बेटा-बेटी को एक समान समझना चाहिए और उनको सांस्कारिक शिक्षा देनी चाहिए । इस अवसर पर मा. ओमप्रकाश चौहान, राजेंद्र वर्मा, सुनिल चौहान, सुधीर राठौड़, रतनलाल शर्मा, मनोज तंवर, गायत्री शर्मा, संतोष वर्मा, तारा शर्मा, रामरती, सरोज, मंजूबाला सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
बेटी सृष्टि का आधार - वर्षा राठौड़
फोटो कैप्शन 11:ग्राम पंचायत गुजरवास ने बेटी के कुआं पूजन पर माता को सम्मान-पत्र व शगुन राशि भेंट कर किया सम्मानित ।
कांटी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर पंचायत ने जताया बोर्ड चैयरमेन का आभार
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांटी को बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर आसपास की ग्राम पंचायतों ने बोर्ड चेयरमैन डॉ वीपी यादव का पगड़ी पहनाकर आभार जताया । ग्राम पंचायत कांटी के सरपंच देवी सिंह,नावदी के सरपंच राकेश कुमार, खेड़ी के सरपंच सत्यनारायण ने पंचायत सदस्यों एवं प्राचार्य सुभाष यादव , दिनेश कुमार, प्रवक्ता सुंदरलाल सुबोध व रोहताश के साथ मिलकर डॉ वी पी यादव को पगड़ी पहनाकर उनका आभार जताया । ग्राम पंचायत मुखियाओं ने कहा कि कांटी स्कूल के परीक्षा केंद्र बनने से छात्राओं को सुदूर विद्यालयों में परीक्षा हेतु नही जाना पड़ेगा तथा सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या में बढ़ोतरी होगी । मुखियाओं ने बोर्ड चेयरमैन को नकल रहित परीक्षा केंद्र का आश्वासन भी दिया।
फोटो कैप्शन 12:बोर्ड चेयरमैन का सम्मान करते कांटी के लोग।
330 मरीजों ने करवाई जांच
--युवा पीढ़ी रहे नशे से दूर-आभीर
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल की ग्राम पंचायत ढाणा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 330 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जय कृष्णा आभीर रहे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कृष्णा आर्या व डॉक्टर कर्मवीर यादव रहे।
डॉ जय कृष्ण आभीर ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया सामाजिक कार्यों में लगातार भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया । बच्चों को परिवारिक संस्कारों का महत्व बताया।
डॉ कृष्णा आर्या ने जल संरक्षण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला
डाक्टर कर्मवीर यादव ने गांव ढाणा के युवाओं के द्वारा किए जा रहें सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
शिविर में मेदांता अस्पताल गुरुग्राम से व सेंटर फॉर साइट से डाक्टर की टीम ने ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर,शुगर , हड्डियों में कैल्शियम की जांच, श्वास संबंधित जांच की गई
इस अवसर पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान से अनूप रिवाशा, मुकेश राता,सतीश, पवन राठौड़, सूर्यकांत यादव,बलराम,बिशंबर दयाल,सलैंद्र,पिंकू प्रधान, सरपंच राधेश्याम,महंत प्रेमदास महाराज, योगेश, साकेत राव, कुलदीप, डॉ ईश्वर,उदय सिंह, हेडमास्टर हर्ष , संजय, उपेंद्र चेयरमैन,प्रताप सेठ, सुधांशु, सुधीर, हिमांशु, रणबीर सिंह,विनय कुमार, अंकित, मोहित इसराणा आदि रहे।
फोटो कैप्शन 09: डा आभीर का सम्मान करते ग्रामीण।
प्रसाद वितरण 22 जनवरी को
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। निहाल सिंह मार्केट में आज सभी दुकानदारों ने एक बैठक की। बैठक में अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को हो रही भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर निहाल मार्केट में भी एक विचार गोष्ठी व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कुमार गौतम ने की।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गौतम ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को सुबह 9 बजे मार्केट में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी नेताजी अतर लाल होंगे। गोष्ठी के पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी किया जाएगा। बैठक में डा. प्रदीप,डा. रुपांश शर्मा, पंकज हिन्दू सरपंच, भोपाल सिंह,अजीत तंवर,पवन यादव,राजेश, वेदप्रकाश, योगेश, ललित सोनी, पवन कुमार, पंकज, जीतु डागर, उमेद, अनिल, रामावतार शर्मा, प्रवीण इत्यादि शामिल रहे।
फोटो कैप्शन 10: बैठक का नजारा
रामलला के दृष्टिगत चलाया सफाई अभियान
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। प्रधानमंत्री के आह्वान तथा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर धनौंदा व सिहोर गांव के मंदिरों तथा तीर्थ स्थलों में एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने सिहोर के बाबा ब्रह्मचारी मंदिर तथा धनौंदा के बाबा चंदनपुरी आश्रम और गौशाला में स्वच्छता अभियान चलाया । इस अवसर पर धनौंदा के सरपंच बीर सिंह और गौशाला प्रधान पूर्ण सिंह सिहोर से रतिराम यादव और भीम सिंह स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा दांगी वह स्कूल के डायरेक्टर अजमेर सिंह दांगी और गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता अभियान में बच्चों का सहयोग किया । धनौंदा के सरपंच वीर सिंह ने संस्था के इस कदम की सराहना करते हुए बताया कि विद्यालय में किताबी ज्ञान के साथ-साथ धर्म के धर्म के प्रति आचरण भी सिखाया जाता है और बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल होकर बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया तथा बच्चों ने गायों को गुड व अनाज भी खिलाया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा दांगी ने बताया कि हिंदू धर्म में गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने घर व पड़ोस में सफाई अभियान चलाएं और राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन पर्व को उत्साह पूर्वक मनाएं । इस मौके पर सत्यपाल संकेत परमजीत रमेश परवीन प्रमिला मंजू आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन : सफाई अभियान चलाते एसडीएम स्कूल के विद्यार्थी।
जब तक कट का काम शुरू
नहीं होगा धरने से नहीं हटेंगे-ग्रामीण
**************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए अनिश्ख्तिकालीन धरने पर हैं। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता रामकिशन बाघोत ने की और उन्होंने बताया कि जब हमें पता चला राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा नेशनल हाइवे और कट की मंजूरी दे दी गई है, हमें बड़ी खुशी हुई, ऐसा महसूस हुआ कि हमारी बीमारी खत्म हो गई और हमें नई ताकत मिल गई। जब तक राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच चढऩे और उतरने का मार्ग बनना शुरू नहीं होता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया किकट को लेकर उनका जोश बरकरार है। धरना संघर्ष समिति की तरफ से नायब तहसीलदार हरिओम की मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन दिया गया, जिसमें बताया गया है कि मृतक पंडित गौरी शंकर के परिवार को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दी जाए।
इस मौके पर पूर्व सरपंच बेड़ा सिंह, चेयरमैन सतपाल पोता,सरपंच बलवान सिंह छिथरौली, नरेंद्र कुमार शास्त्री, डॉ लक्ष्मण सिंह,पहलवान रणधीर सिंह,पहलवान धर्मपाल, सूबेदार हेमराज अत्रि,पंडित मनीराम, दाताराम, बाबूलाल, सीताराम, प्यारेलाल, मास्टर विजय सिंह, सब इंस्पेक्टर रामकुमार , प्रधान कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच हंस कुमार ,सुरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार पंच, इंस्पेक्टर सतनारायण, वेद प्रकाश, मनोज कुमार करीरा, ओमप्रकाश, रामभज, डॉ राम भक्त, रोशन लाल आर्य, मनोज व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 01 कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण






































No comments:
Post a Comment