केंद्र व राज्य सरकार ने क्षेत्र में एम्स, सड़क, यूनिवर्सिटी जैसे अनेक विकास कार्य करवाए-राव इंद्रजीत सिंह
****************************************************************
*********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। लोकसभा चुनावों में क्षेत्र से चौधरी धर्मबीर सिंह की जीत होने पर शनिवार को केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह उपमंडल के गांव सेहलंग में लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय योजना व सांख्यिकी राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि आपने चौधरी धर्मबीर सिंह को लोकसभा में भेजने का ही काम नहीं किया बल्कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ताकत को बरकरार रखने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार ने क्षेत्र में एम्स, सड़क, यूनिवर्सिटी व अन्य अनेक विकास कार्य करवाए हैं। इसी का नतीजा है कि आज विकास में यह क्षेत्र किसी भी क्षेत्र से कम नहीं है। बीजेपी सरकार ने सड़कों का ऐसा नेटवर्क बिछाया है जहां पहले दिल्ली चंडीगढ़ जाने के लिए 6 से 7 घंटे का समय लगता था अब वही तीन से चार घंटे में दिल्ली व चंडीगढ़ पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अच्छी सड़क बनने के कारण अब रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि देश में गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी अनेक नदियां बहती हैं लेकिन सारी नदियां समुद्र में जाकर एक हो जाती हैं। इसलिए हमें भी देश व प्रदेश की उन्नति के लिए सबको मिलकर इस वर्ष हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनानी है। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आप के सहयोग से ही मैं एक बार फिर सांसद बना हुं। इसके लिए मैं क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करता हूं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव के अलावा पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 07: राव इंद्रजीत सिंह संबोधित करते हुए।
धौला कुआं, मोड़ी की कालोनीवासियों की पहल
-एक दर्जन घरों का सारा वर्षा का पानी पहुंचेगा डीप बोर में
****************************************************************
*********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। भूमिगत जल कम होता जा रहा है और सरकार इस बाबत लोगों को जागरूक कर रही है जिसके चलते कुछ लोगों में जागरूकता आने लगी है।
कनीना उपमंडल के गांव मोड़ी की धौला कुआं नामक कालोनी के लोगों ने एक पहल की है। पुराने बोर में समस्त कालोनी का जल डालकर रिचार्ज किया जाएगा।
सतीश कुमार पूर्व मुख्य अध्यापक, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, अजय कुमार,कांता देवी, मनीष आदि बताया कि उन्होंने एक पुराने 400 फुट डीप बोर को चुना है जिसकी मोटर निकाल ली गई हैं। कालोनी का बरसात का पानी इसमें डालने की योजना आपसी सहमति से बनी और आज उसे अंजाम दे दिया है। अब समस्त घरों का वर्षा का पानी, आसपास बहने वाला पानी चौड़े पाइपों द्वारा होकर डीप बोर किए हुए पुराने कुएं में जाकर गिरेगा। उन्होंने बताया कि 70 फुट गहरा है तत्पश्चात उसके नीचे 300 फुट डीप बोर की हुई थी, जिसमें तीन मोटर लगी हुई थी। अब सभी मोटर निकल गई हैं और इस कुएं को ऊपर से ढक दिया गया है और इस कुएं में अब बरसात का सारा पानी बहकर जाएगा जिससे न केवल भूमिगत जल को लाभ मिलेगा अपितु बरसात का पानी इधर-उधर नहीं बहेगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से बरसात के पानी को रोक कर उसके उपयोग करने पर जोर दे रहे हैं। लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं जिसका परिणाम यह निकला कि अब समस्त कालोनी ने अपने पैसों से पाइप लाकर सभी की छतों को पाइपों से जोड़कर कुएं से जोड़ दिया गया है। जब भी बरसात की चंद बूंदे भी पड़ेंंगी वो सीधी इस कुएं में चली जाएगी। उनका कहना है कि हर कालोनी में इस प्रकार की गतिविधियों की जाए तो निश्चित रूप से भूमिगत जल को और गिरने से रोका जा सकता है।
उनके इस कार्य के प्रशंसा की जा रही है। जहां आसपास के लोग भी उनके इस कार्य को देखने के लिए आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि कार्य लगभग पूर्ण हो गया है और अब निकट भविष्य में आने वाली वर्षा का पानी सीधा बोर में जाएगा।
फोटो कैप्शन 3: मोटे पाइपों से घरों को जोड़ा गया
04: वह बोर जिसमें पानी जमा होगा
मानवता की मिशाल की पेश,
घायल मोर का किया उपचार बाद में विभाग की टीम को सौंपा
****************************************************************
*********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव मोड़ी के युवाओं ने मोड़ी बोहका जाने वाले सड़क मार्ग के साथ लगते एक खेत में घायल हुए मोर देखा जो चोट लगने के कारण उडऩे में असमर्थ था जिसके पीछे कुछ कुत्ते लगे हुए थे। कुत्तों की आवाज सुनकर गांव के युवा पंच दिनेश, कुलदीप, आकाश, प्रदीप, दिनेश जाखड़ आदि युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों के हमले से बचाकर तुरंत सरपंच परिवार में रामनिवास के घर लेकर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने स्तर पर घायल मोर की मरहम पट्टी की ओर दाना पानी की व्यवस्था की। उसके बाद युवाओं की टीम ने वाइल्ड लाइफ टीम को सूचना दी। सूचना के आधार पर वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची ओर घायल हुए मोर को अपने साथ ले गई।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास, पंच भूप सिंह, समाजसेवी सूबेदार रणवीर सिंह, सतीश, रामावतार आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: घायल मोर का उपचार करते हुए ग्रामीण।
जल चौपाल का किया आयोजन
-जल बचत की जानकारी देते हुए
****************************************************************
*********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव सुंदरह में सरपंच कबूल बाई की अध्यक्षता में जल चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग से खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने पेयजल सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मोहित कुमार ने पानी की शुद्धता व गुणवत्ता की एफटीके के माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे जांच कैसे करें,गन्दे पानी से होने वाली बीमारियों के बचाव ,जल संरक्षण, जल जीवन मिशन, खुले चल रहे नलों पर टोंटी लगवाने,पानी की बर्बादी को रोकने,पीने के पानी के उचित रखरखाव की जानकारी दी गई व डायरिया रोग की रोकथाम के लिए स्वच्छता पर जोर दिया।
इस अवसर पर अटल भूजल योजना मास्टर ट्रेनर संगीता ने अटल भूजल योजना के तहत चल रही है स्कीमों के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया जिससे किसान कम लागत और कम समय में अधिक उत्पादन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सी आर पी हेमंत ,सहायक ट्रेनर भगवती देवी मोटर चालक कैलाश चंद ,जल सहेली कविता देवी, संदीप, मनजीत ,ममता ,संतोष ,सौरभ सिंह, शर्मीला ,कांता ,सुबोध, रूपेश, संदीप आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: जल संरक्षण की जानकारी देते हुए सरपंच।
विवाहिता हुई लापता,गुमशुदगी का मामला दर्ज
- घर से परीक्षा परिणाम देखने के लिए गई थी वापस नहीं लौटी
****************************************************************
*********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के एक गांव से एक 20 वर्षीय विवाहिता परीक्षा परिणाम देखने के लिए घर से निकली थी किंतु वापस नहीं लौटी, स्वजनों ने बार-बार उसके फोन पर फोन करने पर भी फोन नहीं मिला और बाद में फोन बंद कर दिया। महिला की सास ने कनीना पुलिस में अपनी पुत्रवधू के लापता होने का मामला दर्ज करवाते हुए कहा है कि उसकी पुत्रवधू के केवल 8 महीने की एक लड़की है जबकि उसका पति जेल में बंद है। वह परीक्षा परिणाम देखने के लिए घर से निकली थी अपने साथ जरूरी कागजात तथा आभूषण भी ले गई और अपनी 8 महीने की पुत्री को घर पर ही छोड़ गई। सास के बयान पर उसकी पुत्रवधू के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है, जहां तलाश जारी है।
लड़की हुई लापता
-पिता ने पुत्री की गुमशुदगी का मामला करवाया दर्ज
--अपने साथ ले गई नकदी व कागजात
****************************************************************
*********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के एक गांव से एक 18 वर्षीय युवती घर से बिना बताए 11 जुलाई को सुबह दो -तीन बजे के बीच सभी कागजात तथा 50 हजार रुपये लेकर कहीं चली गई। कहीं भी उसका अता पता नहीं चल रहा है। उसके पिता के बयान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। पिता ने कहा है कि उसके 6 लड़कियां और एक लड़का है। यह एक लड़की अविवाहित है जो 11 जुलाई को किसी को बिना बताए कहीं नकदी व कागजात लेकर चली गई। रिश्तेदारियों में पता किया कहीं पता नहीं चल पाया। उन्होंने एक फोन नंबर पर शक जाहिर किया है कि एक फोन नंबर से पहले फोन आया था। उन्होंने इस फोन नंबर वाले व्यक्ति की तलाश करने तथा अपनी लड़की को बरामद करने की मांग की है। कनीना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
अभी भी टमाटर के भाव 80 रुपये किलो
-वर्षा ने बर्बाद कर दिया है फसल को
****************************************************************
*********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। प्याज और टमाटर अभी भी ऊंचाइयों को छू रहे है। टमाटर एक सौ रुपये किलो तक बिक चुके हैं। सब्जी के भाव प्रतिदिन के होते हैं। आज के दिन 80 रुपये किलो बिक रहे हैं। टमाटर और प्याज की इस बार विवाह शादी अधिक होने से मांग भी अधिक रही है जिसके चलते भाव में सदा ही वृद्धि रही है। टमाटर पिछले चंद दिनों से महंगे दामों पर बिक रहे हैं।
किसान सूबे सिंह, महाबीर सिंह, राजेंद्र सिंह बताते हैं कि वर्षा के कारण टमाटर की फसल खत्म हो जाती है जिसके कारण टमाटर महंगा रहता है। जब तक टमाटर की नई फसल नहीं आती तब तक यही हालात बनी रहेगी।
क्या कहते हैं दुकानदार-
सब्जी विक्रेता से इस संबंध में बात की। सब्जी विक्रेता इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि आज के दिन बेंगलुरु नामक टाप क्वालिटी के टमाटर कम से कम 80 रुपये किलो बिक रहे हैं जबकि हल्के एवं सामान्य रूप से सब्जियां काम में लेते हैं कम से कम 60 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि थोक में ही टमाटर महंगे भाव में मिल रहे हैं। 1600 रुपये प्रति 25 किलो के भाव सिंह थोक में मिलते हैं जिसके बाद उनको लाने ले जाने का खर्चा आता है। महंगे दामों पर बेचना मजबूरी हो जाती है। कनीना के पास सब्जी मंडी 17 किलोमीटर दूर महेंद्रगढ़ या फिर 35 किलोमीटर दूर रेवाड़ी पड़ती है। जहां से सब्जी को लाने का खर्चा बढ़ जाता है। परिणामस्वरूप टमाटर महंगे दामों पर बेचे जाते हैं और भाव 80 रुपये प्रति किलो से अधिक चल रहे हैं।
-- इंद्रजीत शर्मा सब्जी विक्रेता
किसानों से भी टमाटर की महंगाई पर बात हुई जिनके विचार निम्र हैं-
टमाटर वर्ष में दो बार उगाया जाता है क्योंकि हर वर्ष वर्षा के मौसम में टमाटर के पौधे नष्ट हो जाते हैं। पौधे गल जाते हैं दोबारा से नई प्योद लगाने मजबूरी हो जाती है जिसके कारण मार्केट में टमाटर नहीं मिल पाते और कोल्ड स्टोरेज आदि से रखे हुए टमाटर की नसीब होते हैं। यही कारण है कि टमाटर महंगे होते हैं।
- निरंजन किसान
टमाटर को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रख सकते क्योंकि टमाटर मई महीने में पैदावार देना बंद कर देते हैं और जून की गर्मी के कारण पौधे नष्ट हो जाते हैं तत्पश्चात कुछ दिन टमाटर बचते हैं और किसान का स्टाक खत्म हो जाता है। तत्पश्चात कोल्ड स्टोरेज के ही टमाटर बाजार में उपलब्ध होते हैं जो महंगे मिलना स्वाभाविक है। इसका कोई समाधान भी नजर नहीं आ रहा है। किसान कोल्ड स्टोर का काम नहीं कर सकता।
-- सुंदर सिंह किसान करीरा
क्या कहते हैं अधिकारी-
जिला उद्यान अधिकारी डा प्रेम कुमार ने बताया कि टमाटर की फसल पैदावार मई माह तक समाप्त हो जाती है जिसके कारण टमाटर महंगा हो जाता है। अब नई प्योद लगाई जा रही है जो दिसंबर माह में पैदावार देने लग जाएगी। तब तक भाव महंगे मिलेंगे।
--प्रेम सिंह डीएचओ नारनौल
फोटो कैप्शन 06: टमाटर बेचते हुए एक दुकानदार।
साथ में इंद्रजीत सिंह, सुंदर सिंह, निरंजन एवं डीएचओ प्रेम सिंह



















No comments:
Post a Comment