अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
-न्यायालय कनीना से पड़तल जा रहा था
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। विक्रम सिंह अधिवक्ता पड़तल ने कनीना पुलिस में तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस में दिए गए बयान में कहा है कि वह कनीना न्यायिक परिसर में बतौर अधिवक्ता कार्य करता है। 27 जून को कोर्ट का काम करके अपने घर मोटरसाइकिल पर जा रहा था। साथ में विजय कुमार मुंशी पड़तल भी था। ज्यों ही चेलावास की नई अनाज मंडी से आगे निकले तभी अनिकेत और तीन अन्य साथी पहले ही घात लगाए बैठे थे। वह तथा उसके तीन साथियों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। अनिकेत ने अधिवक्ता के सिर पर डंडों का वार किया जिसके कारण चोट हेलमेट पर लगी। उन्होंने विजय कुमार को भी पीटना शुरू कर दिया। विजय कुमार ने जोर-जोर से शोर मचाया तो राहगीर दौड़े पास आये। लोगों को देखकर मारपीट करने वाले भाग खड़े हुए। पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल वीरेंद्र सिंह अधिवक्ता की गाड़ी में बैठकर कनीना अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने इलाज करके महेंद्रगढ़ रेफर कर दिया। अब उन्होंने कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।
मार पिटाई का मामला दर्ज
-करीब आधा दर्जन लोगों पर हुआ मामला दर्ज
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। सोमेंद्र कोका निवासी ने आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कनीना पुलिस में बताया कि वह कोका का निवासी है और जमीदार है साथ ममें जेसीबी भी रखता है। कोका में विकास ईंट भ_ा पर जेसीबी खड़ी रहती है जिनका आपरेटर ईंट भट्ठा पर ही सोता है। जिसका खाना सोमेंद्र अपने घर से बनवाकर रोजाना पहुंचाता है। ै 24 जून को जेसीबी के आपरेटर को खाना देकर सोमेंद्र अपनी मोटरसाइकिल कोका गांव से घर की ओर जा रहा था तब रात्रि 9:30 बजे से 10 बजे के बीच समय हुआ था। ज्यों ही गांव से अपने घर की और मनीष के घर के पास पहुंचा तभी ज्वार के खेत में खड़े मंदीप अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था और मोटरसाइकिल के सामने आकर पिस्तौल तानकर रुकने के लिए कहा वरना गोली मार देने की बात कही। तभी 4-5 अन्य लड़के लाठी, डंडा एवं राड लेकर आए और मार पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करते हुए सिर पर हाथ रखकर सोमेंद्र गांव की ओर भागने लगा। तभी मंदीप एवं अन्य लाठी, डंडा लेकर पीछे भागे और पीट पीटकर गिरा दिया। गिरने के बाद बेहोश हो गया। जब होश आया तो उनका फोन गायब मिला। राकेश कोका के फोन से अपने घर पर सूचना दी तभी उनका पढ़ाई जितेंद्र वहां आया और घायल को उठाकर महेंद्रगढ़ अस्पताल ले गया। सुबह वारदात स्थल पर उनका फोन मिल गया। उनकी शिकायत पर मार पिटाई का मामला दर्ज कर लिया है।
चोर साहब के कारनामे-10
-चोर साहब वसूलो का पक्का है
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी डा. होशियार सिंह लेखक के प्लाट से चोर साहब गमले, ईंट, पत्थर और जो कुछ जो कुछ हाथ लगा सब समय-समय पर चोरी कर ने गया। चोर साहब के नियम बड़े अजीब हैं।
चोर साहब का मानना है कि वह स्वयं चोरी कर सकता है परंतु दूसरा चोरी करेगा तो नहीं बख्शा जायेगा, अतिक्रमण कर सकता है परंतु दूसरा करेगा तो नहीं बख्शा जायेगा। चोर साहब अपनेघर के दरवाजे को सड़क पर खोल सकता है परंतु दूसरा कोई नहीं खोल सकता, चोर साहब अपने घर के द्वार पर गमले रख सकता है किंतु दूसरा कोई नहीं रख सकता, चोर बिजली चोरी कर सकता है किंतु दूसरा नहीं कर सकता। चोर साहब अपने अनाप शनाप बोर्ड सरकारी जमीन पर लगा सकता है किंतु दूसरी लगाएगा तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा। वास्तव में चोर साहब की बातें बहुत अजीब है और नियम अंग्रेजों की भांति लागू करना चाहता है। चोरी करने वाला शायद अंग्रेजों की संतान तो नहीं है?
चोर साहब कर सब अपनी गाड़ी दूसरे के दरवाजे पर खड़ा कर सकता है परंतु वह बोलेगा तो पुलिस शिकायत कर दी जाएगी। चोर साहब दूसरे के द्वार से गमले उठाकर जा सकता है किंतु पीडि़त बोलेगा तो उसके विरुद्ध शिकायत होगी। चोर साहब जो कुछ करेगा यदि कोई व्यक्ति या कोई आदमी बोलेगा तो उसे गोली से उड़ाने की बात कहता है। सबसे बड़ी बात है चोर साहब के साथी भी चोर है। कहावत है कि शक्करखोरा को शक्करखोरा गंगा जी के घाट पर भी ढूंढ लेता है।
प्लाट से चोरी करने वालों के लिए एक कैमरा लगाया
-जल्द ही दो कैमरे और लगेंगे
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना की श्रीमती सुमन यादव पत्रकार चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय बनकर तैयार है। इसके पास ही डा. होशियार सिंह का प्लाट है। इस प्लाटसे चोर चोरी करते आये हैं। इसलिए अब एक कैमरा प्लाट पर लगवा दिया है। विधिवत रूप से उसकी फोटो भी चेक की है जो अच्छी क्वालिटी का है। जल्द ही दो अन्य कैमरे प्लाट पर लगा दिये जाएंगे। कैमरे ट्रस्ट कार्यालय के बाहर भी लगा दिए जाएंगे और शिवरात्रि, जुलाई माह में इसके उद्घाटन की संभावना है। अब चोरों का पक्का इलाज किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिविर में भाग लेकर लौटे युवाओं का किया स्वागत
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। भिवानी जिले के कलिंगा गांव में 22 जून से 28 जून तक आयोजित क्षत्रिय युवक संघ के राष्ट्रीय शिविर में भाग लेकर लौटे गौरव वर्धन सिंह तंवर और भानुप्रताप सिंह चौहान का धनौंदा गांव में ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। राजेंद्र सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने दोनों स्वयंसेवकों को फूलमालाएं पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। गौरव वर्धन सिंह व भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय शिविर में 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर में क्षात्र धर्म की महान विरासत, परंपराओं, गुण तथा विशेषताओं से स्वयंसेवकों को अवगत करवाया गया। शिविर में शारीरिक व्यायाम, जप-तप तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ ही गौरवशाली क्षत्रिय इतिहास, जुझार, संस्कृति, संविधान और सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों व मुद्दों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं को अपनी संस्कृति, धर्म, विरासत से जुडऩे तथा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह न केवल भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व को निखारता है बल्कि उन्हें समाज में बदलाव लाने की ताकत और प्रेरणा भी देता है। ऐसे शिक्षाप्रद शिविर आज के समय की जरूरत हैं।इसलिए युवाओं को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह नंबरदार, ठाकुर अतरलाल, डा. मुकेश पंच, रामवीर पंच, गुरुदत्त पंच, किशनपाल सिंह, मीर सिंह वैद्य, सुभाष कौशिक, अजय सिंह पहलवान, कैलाश सेठ, देशराज सिंह, मनोज सिंह सहित अनेक मौजीजान उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 02: स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए ग्रामीण।
दिनभर छाये रहे बादल,हुई चंद बूंदे
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में मानसूनी वर्षा आने का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। खेतों में इस समय बाजरा खड़ा है। यदि समय पर मानसूनी वर्षा हो जाए तो फसल बच जाएगी।
रविवार को दिनभर आकाश में बादल बादल छाए रहे किंतु चंद बूंदे वर्षा की आई जिसको लेकर किसानों को निराशा हाथ लगी। आस-पास क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो चुकी है किंतु कनीना में किसान अभी भी वर्षा का इंतजार कर रहे हैं। जून माह के प्रारंभिक सप्ताह में बेहतर वर्षा हुई थी, तत्पश्चात से अब तक अच्छी वर्षा का इंतजार है मानसून अभी तक क्षेत्र में नहीं आई है। परिणाम यह है कि खेतों में खड़ा बाजरा सूखने के कगार पर पहुंच चुका है। यदि वर्षा हुई तो बेहतर बाजरा होगा वरना बाजरे की फसल में नुकसान होने का अंदेशा बन जाएगा।
बीआर स्कूल सेहलंग में दो दिवसीय सीबीएसई इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। बीआर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेहलंग में सीबीएसई द्वारा अनुमोदित दो दिवसीय आंतरिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में हुआ। प्रशिक्षण का विषय अनुभवात्मक अधिगम था, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय के चेयरमैन श्री हरीश भारद्वाज एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति भारद्वाज ने उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत किया एवं प्रशिक्षण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस प्रशिक्षण हेतु मुख्य प्रशिक्षिका के रूप में डा. राज सांगवान शैक्षणिक अधिष्ठाता, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी पधारीं, जो सीबीएसई द्वारा प्रमाणित मास्टर ट्रेनर हैं। डा. सांगवान ने शिक्षकों को अनुभवात्मक अधिगम के सिद्धांतों, गतिविधि-आधारित शिक्षण विधियों, विद्यार्थियों की सहभागिता एवं मूल्यांकन प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया, जिनमें व्याख्यान, समूह चर्चा, अध्ययन प्रकरण केस स्टडी तथा अनुभव साझा करने की गतिविधियां सम्मिलित रहीं। दिनभर चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चाय एवं दोपहर भोज की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई थी।
कार्यक्रम के समापन पर समीक्षा सत्र एवं आभार प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी, व्यावहारिक एवं प्रेरणादायक बताया।
विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि भविष्य में इस प्रकार के और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि शिक्षक समुदाय का सतत व्यावसायिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।
फोटो कैप्शन 01: बीआर
आदर्श विद्यालय सेहलंग में आयोजित सीबीएसई इन-हाउस प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन करते हुए चेयरमैन श्री हरीश भारद्वाज, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति भारद्वाज एवं मुख्य प्रशिक्षिका डा. राज सांगवान



No comments:
Post a Comment