किसान जुटे निराई कार्यों में, डाल रहे हैं खाद
-अगेती बाजरे की फसल हो गई है बड़ी
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में जहां बाजरे संबंधित कृषि कार्यों में लगे हुए हैं। अगेती की बिजाई की है वे निराई कार्यों में लगे हुए हैं तथा बाजरे में खाद देने का कार्य भी चल रहा है।
अगेती बिजाई करने वाले किसान खेतों में अवांछनीय पौधे, खरपतवार आदि को हटाने का कार्य कर रहे हैं। किसान सुरेश कुमार, सूबे सिंह और राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह आदि ने बताया कि खेतों में निराई का कार्य चल रहा है ताकि वर्षा के बाद फसल को अधिक लाभ हो सके। वर्षा होती तो उसे ज्यादा लाभ होगा। ऐसे में किसान अपने खेतों से निराई करके बाजरे की फसल में खाद आदि डाल रहे हैं। कुछ किसानों ने खाद अपने घरों में रख रखा है ताकि वर्षा के समय डाला जा सके। उल्लेखनीय है कि किसानों के खेतों में जंगली चौलाई,सांटी, बुई, घास सहित कई अवांछनीय पौधे फसल के साथ पैदा हो गए हैं और फसल को कमजोर कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि निराई करने के बाद पैदावार बढऩे की संभावना होती है।
जहां पछेती बिजाई के तहत कनीना और आसपास क्षेत्र में बाजरे की बिजाई गत दिनों संपन्न हुई हैं। किसान अगेती फसल उगा कर खुश है जो अब बड़ी हो चुकी है।
क्या कहते हैं एसडीओ कृषि-
एसडीओ कृषि विभाग डा. अजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब तक संभावित बाजरा 61116 हेक्टेयर, कपास 10823 हेक्टेयर, ग्वार करीब 500 एकड़ के अतिरिक्त मूंगफली, चरी, अरहर एवं चारा देने वाली फसलें उगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जल्दी बीजाई की गई है।
अच्छे भाव मिलेंगे-कनीना व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के उप प्रधान रविंद्र बंसल ने बताया किबाजरे का एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल का रखा गया है। विगत वर्षों से सरकारी तौर पर बाजरा खरीदा जा रहा है जिसके चलते भी किसान उत्साहित है और रुझान बाजरे की ओर है।
फोटो कैप्शन 01: कनीना क्षेत्र में निराई करते किसान परिवार।
साथ में डा. अजय यादव एसडीओ कृषि
चोर साहब की करनामें-06
-दुकानदार ने अपनी गाड़ी गली में खड़ी करनी बंद कर दी
(चोर साहब के कारनामों पर एक पुस्तक नंबर 44 प्रकाशित की जाएगी। किंतु पुस्तक में चोर साहब कौन है उसका असली नाम दिया जा रहा है।)
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के लेखक एवं साहित्यकार डा. होशियार सिंह यादव, विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट से चोर साहब ने लगातार चोरी की है। कभी गमले चोरी कर लिए, तीन ट्राली पत्थर चोरी कर लिएर्, ंटे चोरी कर ली और कई सामान चोरी कर ले गया। इसी गली में दुकानदार भरपूर सिंह अपनी गाड़ी लेकर आते रहे हैं। परंतु जब से उन्होंने यह मामला सुना तो अपने गाड़ी को लेकर नेता राजकुमार कनीनवाल के पास पुराने एसार पेट्रोल पंप के अंदर खड़ी करनी चाही। तभी उन्होंने देखा की सड़क टूटी पड़ी है, एक तरफ थोड़ा सा रास्ता था। उधर से गाड़ी निकलने लगा तो दो अवैध खड़े साइन बोर्ड तथा सरकारी बिजली चोरी करके अपना नाम चमकाने वाले एक व्यक्ति के बोर्ड से जा टकराया और उनके पिछला टायर खत्म हो गया और भारी नुकसान हो गया। उन्होंने झटपट मैकेनिक को बुलाया और 2 घंटे में उसकी गाड़ी ठीक हो पाई। तत्पश्चात से उन्होंने कभी अपनी गाड़ी इस गली में खड़ी नहीं की। जब ने पूछा कि अब तुम गाड़ी दूर खड़ी करने लग गये क्यों? उन्होंने लेखक से कहा कि जब तुम्हारे इतने बेशकीमती सामान साथ में पत्थर, ईंट आदि चोरी हो गए तो मेरी गाड़ी में रखा सामान चोर साहब कैसे बख्शेगा? कोई चोर साहब न जाने कब सेंध लगा दे। ऐसे में उन्होंने कहा मैं तो अपनी गाड़ी दूर खड़ी करने लग गया हूं किंतु गाड़ी में दूर खड़ी करने ले जाते वक्त नुकसान भी उठाना पड़ा। लेखक ने का कोई बात नहीं- वक्त सभी का आता है। आज चोर साहब कोई नुकसान कर रहा है तो भगवान तो देखता है। एक दिन जरूर सजा मिलेगी।
जिले में खूब हुई वर्षा किंतु कनीना में एक बूंद भी नहीं
--मानसून का बेसब्री से इंतजार
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। जिला महेंद्रगढ़ में विभिन्न गांवों में सोमवार को बादल खूब बरसे किंतु कनीना क्षेत्र में बादल छाए रहे लेकिन आश्चर्य एक बूंद भी वर्षा नहीं हुई। किसान बादलों की ओर देखते रह गए किंतु वर्षा नहीं हुई। सुबह से ही मौसम बहुत गर्म था। दोपहर पश्चात बादल छाने लगे। आशा थी कि जरूर वर्षा होगी किंतु वर्षा की एक बूंद भी नहीं आई। उसे देखकर आश्चर्य भी हुआ।
वार्ड एक की गली व जोहड़ बने राजनीति अखाड़ा
-पूर्व प्रधान नहीं बनने दे रहा गली-वार्ड पार्षद मंजू
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। वार्ड एक कनीना में जोहड़ों की सफाई एवं गली का निर्माण चुनावी राजनीति का शिकार होने के कगार पर है। नगरपालिका कनीना वार्ड में शिव मंदिर गली का टेंडर चुनाव से पहले का लगा हुआ है जिसका कार्य लंबित था। इस कार्य को करवाने में वार्ड एक की पार्षद मंजू यादव ने दिलचस्पी दिखाई किंतु काम में रुकावट डालने के कारण उन्होंने पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों को भी इस संबंध में उन्होंने एक शिकायत भेजी है।
वार्ड पार्षद मंजू यादव ने बताया कि कनीना के वार्ड एक में तीन जोहड़ों कालरवाली, होलीवाला एवं गुहली जोहड़ी की गाद निकालकर गंदा पानी दूर दराज तक फैलने से रोकने की योजना मंत्री आरती सिंह राव की है। उन्होंने बताया कि गली का निर्माण शुरू हुआ तो पहले ठेकेदार ने कई बार बनाने की कोशिश की लेकिन गली में कुछ लोगों ने रुकावट डाली। बाद में पार्षद ने उन्हें समझा बूझाकर इस कार्य को शुरू करवा रखा है तो भी वहीं परिवार और अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व प्रधान भी इस कार्य को उप-प्रधान के चुनाव की राजनीति से जोड़कर काम को नहीं होने नहीं दे रहा है जिससे ठेकेदार और उसकी लेबर को टिकने नहीं दिये जा रहे हैं। पार्षद का आरोप है कि पूर्व प्रधान का रिश्तेदार बड़े पद पर कार्यरत है जिसका दबाव डालकर गली के लेवल को ठीक नहीं करने दे रहे है। इसी प्रकार एक जोहड़ का जीर्णोद्धार चल रहा था जो कि वर्षा के पानी को समा लेता है को अब रुकवा दिया गया है। अब गली में पानी भरने की कोई समस्या है तो वो समस्या सीवर सिस्टम के ओवर फ्लो की है। जिसके कारण गली में पानी भरता है। उप प्रधान के चुनाव संपन्न हो जाते तो शायद यह समस्या नहीं आती। पार्षद ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि वार्ड एक की गली एवं जोहड़ों के काम को पूरा करवाया जाए।
फोटो कैप्शन : वार्ड एक मंजू यादव
कनीना के प्रमुख रंगकर्मी, हरियाणवी फिल्म निर्माता एवं निदेशक प्रताप विश्वासी का निधन
-कनीना में किया अंतिम संस्कार
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के प्रमुख रंगकर्मी एवं अनेक हरियाणवी एल्बम बनाने वाले, फिल्मी निर्माता निदेशक प्रताप सिंह विश्वासी का निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। कनीना में उनका अंतिम संस्कार अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति में किया गया।
उनके सानिध्य में आसपास के सैकड़ों गीतकार, संगीतकार, नाटककार शिक्षा पाकर आज नाम कमा रहे हैं। प्रताप सिंह विश्वासी ने कनीना की रामलीला में भी अपनी भूमिका निभाई थी। वे अपने समय के मशहूर डायलाग लेखक रहे हैं। विभिन्न स्कूलों में जब भी कोई प्रतियोगिता आयोजित होती थी तो उनको विशेषरूप से बुलाकर नाटक तैयार करवाये जाते थे। वे चार भाई हैं।
हरियाणवी टेली फिल्म का निर्माण, अनेक नाटक जिनमें खतरे में है भारत मां, एक और शहीद, आबरू-ए-वतन जैसे अनेक नाटक मंचन किए गए जो आज भी याद किये जाते हैं। बापू पढण चाल हरियाणवी नाटक में किसी समय धूम मचा दी थी। उनके डायलाग जब मंच पर बोले जाते थे तो श्रोता मंत्र मुक्त हो जाते थे।
फाइल फोटो: प्रताप सिंह विश्वासी
लड़के मुफ्त शिक्षा कहां से पाएं, कनीना में नहीं है कोई मुफ्त शिक्षा पाने का स्कूल
-जन संवाद में रखा गया था मुद्दा
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। सरकार जहां एक ओर गांवों में स्थित सरकारी उच्च विद्यालयों में विद्यार्थी की संख्या कम होने के कारण उन्हें पदावनत कर रही है वही कनीना में लड़कों के लिए कक्षा छह से 12 तक की मुफ्त शिक्षा पाने के लिए कोई स्कूल नहीं है। बच्चे गांवों में जाने को मजबूर हो गये हैं।
जहां मनोहर लाल खट्टर के कनीना में जन संवाद कार्यक्रम अगस्त 2023 में यह मुद्दा जोर-जोर से रखा गया। राजकीय कन्या स्कूल से शिक्षा विभाग ने विद्यालयों से समय समय पर विद्यार्थियों की संख्या मांगता रहा है ताकि स्कूलों को क्रमोन्नत किया जा सके। जहां कनीना के स्कूल की बात की जाए तो यह सबसे पुराना कनीना का स्कूल राजकीय कन्या उच्च विद्यालय है। वैसे भी कनीना में सरकारी स्कूल जहां मुफ्त 12वीं तक शिक्षा पा सके कोई सरकारी बाकी नहीं बचा है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी में स्थित है वहीं राजकीय माडल स्कूल में फीस लगती है। लड़कों के लिए कोई भी स्कूल नहीं होने से अब समस्त कनीना वासियों ने राज्य के कन्या उच्च विद्यालय में को-एजुकेशन शुरू करने और क्रमोन्नत करने की मांग की है। इस संबंध में मुख्य अध्यापक नरेश कुमार ने विगत वर्षों जहां मुख्यमंत्री के कनीना में संपन्न जन संवाद कार्यक्रम में यह मुद्दा रखा था। कनीना के सबसे अधिक लोग इस विद्यालय से पढ़कर निकले हैं और आज भी क्रमोन्नत के लिए गुहार चल रही है। यदि इसमें सह शिक्षा लागू कर दी जाए और उसे क्रमोन्नत कर दिया जाए तो विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि आसपास मुफ्त शिक्षा पाने के लिए कोई स्कूल नहीं है। इस संबंध में एक पत्र भी कनीना की एसएमसी एवं शिक्षा समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा था किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या कहते हैं बीआरसी-
कनीना बीआरसी दिलबाग सिंह ने बताया कि कनीना में लड़कों के लिए मुफ्त शिक्षा पाने के लिए कोई स्कूल नहीं है परंतु अभी तक उनके पास किसी संस्था या ग्रामीणों का इस संबंध में कोई पत्र भी नहीं आया है। ऐसे में अगर कोई मांग आती है तो वे उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर देंगे।
तीन शिक्षकों को मिली पदोन्नति, बने प्राध्यापक
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। हाल ही में हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग में पदोन्नति की सूची जारी की है जिसमें कनीना क्षेत्र से तीन शिक्षकों को पदोन्नति मिली है।
मिली जानकारी अनुसार सुभाष वर्मा कनीना निवासी जो राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में कार्यरत है को इतिहास प्रवक्ता पर पदोन्नति मिली है। वही संदीप जो कनीना के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में कार्यरत है को अंग्रेजी प्रवक्ता पद पर पदोन्नति मिली है। कनीना निवासी दीपक शर्मा जो खेड़ी स्कूल में कार्यरत है को प्राध्यापक अंग्रेजी पर्र पदोन्नति मिली है। यह तीनों शिक्षक अब प्राध्यापक बन गए हैं। क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।
अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक -कर्नल के संदीप
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। जिला चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, भिवानी व रेवाड़ी के जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकृत किया है, उन उम्मीदवारों की 30 जून से 10 जुलाई तक आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल के संदीप ने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र का नाम, पता, रिपोर्टिंग तिथि और समय एडमिट कार्ड में उल्लेख किया गया है। परीक्षा के दिन अभ्यर्थी अपने सभी अनिवार्य मूल दस्तावेज साथ लेकर जाएं।
कनीना की आवाज के स
माचार पढऩे के लिए तथा जुडऩे/एड के लिए संपर्क करे 9416348400
-लेफ्ट होना चाहे तो स्वयं लेफ्ट हो जाए
******************************************************
**********************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना की आवाज नामक गु्रप में प्रतिदिन तीन वर्षों से समाचार आ रहे हैं। यदि समाचार पाना चाहते हो तो कृपया मेरे फोन नंबर 9416348400 या 9306300700 पर संपर्क करें। अगर समाचार पसंद नहीं हैं तो स्वयं लेफ्ट हो जाए।





No comments:
Post a Comment