जानकारी
आज ईंधन की कोई कोई कद्र नहीं
- कभी ईंधन को खाना बनाने में लेते थे काम
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। एक वक्त था जब ईंधन की बहुत कद्र होती थी। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे सुबह और शाम ईंधन लाकर खाना बनाने का प्रबंध करते थे। यही नहीं उस वक्त गैस सिलेंडर का प्रचलन बहुत कम था। यही कारण है है कि लोगों ईंधन की कद्र करते थे, खेतों में जाते और ईंधन को उठाकर सिर पर लाते थे। कुछ लोग शाम को तो कुछ लोग सुबह ईंधन जरूर लाते थे और यह क्रम जारी रहा जब तक जब तक की गैस सिलेंडर की सुविधा नहीं हो गई।
आज के दिन गरीब तबके के लोग ही ईंधन का प्रयोग करते हैं क्योंकि उन लोगों के पास गैस सिलेंडर नहीं लगाये हुए। गैस सिलेंडर जिनके पास है वह ईंधन की कोई कद्र नहीं करता। उस वक्त विशेष रूप से उपले बनाये जाते थे। उपले बिकते भी थे। उपले से भी खाना बनाया जाता था। विशेष कर पशुओं का सांद्र चारा भी उपले से बनाया जाता था। उपलों की बहुत कद्र होने से उनके बिटोड़े भी लगाए जाते थे। आज के दिन कहीं बिटोड़े नजर नहीं आते और न ही कहीं ईंधन की कद्र है। ईंधन को तो इधर-उधर फेंक दिया जाता है। अगर आधुनिक महिला को ईंधन से खाना बनाने के लिए कहा जाए तो वह अनेक नखरे दिखाएगी क्योंकि ईंधन से खाना बनाना इतना आसान नहीं है। वैसे तो ईंधन से खाना बनाकर सेहत को बरकरार रखा जा सकता है, ऐसा वैज्ञानिक भी मानते हैं परंतु खाना बनाने में धुआं एवं प्रदूषण बहुत फैलता है जबकि गैस सिलेंडर से प्रदूषण न के बराबर होता है। इसलिए गैस सिलेंडर की ओर भागना पड़ रहा है। वैसे भी गैस सिलेंडर से खाना बहुत जल्दी पक जाता है और ईंधन से बहुत लंबे समय में खाना बनता है। लंबे समय तक ईंधन को जलाया जाता था। तब जाकर खाना बनता था लेकिन ईंधन से बनाई हुई रोटी सब्जी खाकर बहुत आनंद आता था। अब वह वक्त बदल गया है। हर घर के पास बने हुए प्लाट में ईंधन के ढेर लगे रहते थे। उपले लगे होते थे और जिसे खाना बनाने प्रयोग करते थे। आज के युवा और बच्चे को ईंधन से खाना बनाने के लिए कहा जाए तो उसे ऐसा लगेगा जैसे वह 16वीं शताब्दी की बातें कर रहा है। पर यही ईंधन इंसान एक जमाने में बहुत काम आता था। जब भी किसी घर में विवाह शादी होती थी तो खेत से जाटियां उखाड़ दी जाती थी उनको चीरकर सुखाया जाता था और विवाह शादी में भी इन्हीं लकड़ी से पकवान बनाए जाते थे। इसलिए ईंधन की बड़ी कद्र होती थी।
चोर साहब के कारनामे- 08
चोर साहब कैसे ले गया मंढ़ी की ईंटें उखाड़कर, लगाया पता
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट से जहां समय समय पर चोर साहब ईंटें, 3 ट्राली पत्थर, कृषि उपकरण ,गमले एवं अन्य सामान उठा ले गया। सबसे आश्चर्यजनक बात है कि पक्षियों के लिए बनाई जा रही, अपनी ही जमीन पर मंढ़ी की ईंटें भी उखाड़ कर ले गया। आज भी उस मंढ़ी के चारों तरफ ईंटें उखाडऩे के निशान अभी भी पड़े हुए हैं। ईंटें कैसे उखाड़ कर ले गया सभी आश्चर्यचकित रह गए। जिसको भी बताया वह सोच में पड़ गया कि मंड़ी की ईंटें उखाड़ कर ले गया तो ऐसा घटिया चोर कौन हो सकता है? परंतु कनीना के एक भाजपा नेता जिसने चोर साहब की जमकर धुनाई भी की थी, वास्तव में बहुत बुद्धिमान व्यक्ति है और उसे पुलिस में विशेष कर सीआईडी में होना चाहिए था। उन्होंने एक दिन मुझे बुलाया और पृथ्वी टेलर की चोर साहब द्वारा ईंटें उखाड़कर चोरी करते हुए दिखाया गया। शाम का समय था । आश्चर्य हुआ कि चोर कितने गिरे हुए हैं। उन्होंने फिर मुझे बताया कि आपकी ईंटें स्कूटी पर उठाकर ले गया है। उन्होंने एक स्कूटी दिखाई जिस पर ईंटे उठाकर ले जाने के निशान थे। उन्होंने स्कूटी पर ईंटों के रखने के निशान दिखाये और और कहा कि चोर साहब आपकी ईंटें स्कूटी पर ले गए हैं। स्कूटी पर निशान है। साथ में उन्होंने उन्होंने स्कूटी पर की फोटो खींचने के लिए बात कही। स्कूटी की फोटो भी खींची।
तब जाकर पता पता चला कि चोर साहब सभी ईंटें स्कूटी पर उठा कर ले गया है। बड़ा आश्चर्य हुआ और कई दिनों तक लोगों को मैंने बताया। लोग भी बड़े आश्चर्य में डूबे रहे कि वास्तव में चोर कितनी गिरावट पर आए हुए हैं।
कालर ट्यून बंद करवाने के लिए लगाई थी आरटीआई
-कोर्ट में जाने का लिया था निर्णय
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। अधिवक्ता पंकज यादव द्वारा लगाई गई आरटीआई व पत्र लिखकर अभिनेता अमिताभ बच्चन की 30 सेकंड आवाज वाली वाइस कालर ट्यून को बंद करके सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की।
सितम्बर 2024 में साइबर फ्राड को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हुए शुरू किया गया था। लेकिन इमरजेंसी कालिंग के दौरान लोग इससे परेशान थे। अधिवक्ता पंकज यादव ने बताया खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसी हफ्ते इंदौर में कहा था कि मैं भी इससे परेशान हो गया हू । पहले इमरजेंसी कालंस (पुलिस एंबुलेंस फायर ब्रिगेड) के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इसे पूरी तरह हटा दिया गया। काविड-19 के दौरान भी इस पर विवाद हुआ था। उस वक्त भी दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी।
अधिवक्ता पंकज यादव ने कहा इमरजेंसी में किसी को काल लगाना है तो पहले 30 अभिताभ बच्चन की आवाज वाली वाइस कालर ट्यून सुनो और यदि नेटवर्क फैल हो जाए या सामने वाले का फोन बिजी है तो फिर से नंबर डायल पर पुन: वही सुनो । खासकर इमरजेंसी काल के दौरान इसे देरी का कारण माना।
इस संदर्भ में अधिवक्ता पंकज यादव द्वारा वाइस कालर ट्यून हटाने के लिए दूरसंचार मंत्रालय में आरटीआई लगाई गई थी वहीं यदि फोन पर यह वाइस कालर ट्यून नहीं रुकती तो इसको लेकर कोर्ट जाने का फैसला किया था परंतु दूरसंचार मंत्रालय द्वारा ही है वाइस कालर ट्यून को बंद कर दिया गया है। अधिवक्ता पंकज यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस फैसले की सराहना की।
फोटो कैप्शन: अधिवक्ता पंकज कुमार
रेडक्रास सोसाइटी गरीब व असहाय व विकलांग लोगों के लिए 24 घंटे तैयार-शर्मा
-कनीना के माडल स्कूल में लगा जागरूकता शिविर
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में जिला रेडक्रास सोसाइटी ने लगाया जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. विश्वेश्वर शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी कनीना रहे वहीं मुख्य वक्ता के रूप में टेकचंद यादव डिवीजनल कमांडर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिला रेडक्रास सोसाइटी महेंद्रगढ़ व कनीना उप-मंडल कोआर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने की। उन्होंने बताया कि महेश जोशी महासचिव रेडक्रास सोसाइटी चंडीगढ़ हरियाणा के आदेश अनुसार तथा उपायुक्त डा. विवेक भारती, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार चौहान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव के सानिध्य में खंड महेंद्रगढ़ के निजी स्कूलों को जागरूकता शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मुख्य अतिथि डा. विश्वेश्वर शर्मा ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी गरीब व असहाय व विकलांग लोगों को उपकरण वितरित करती है, निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करती है। रेडक्रास नर सेवा नारायण सेवा के रूप में जानी जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जूनियर जेआरसी टीम तैयार करके प्रत्येक बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा ताकि जल्द से जल्द निजी स्कूल के बच्चों को भी ट्रेनिंग दी जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन में शिक्षा विभाग को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डिवीजनल कमांडर टेक चंद यादव ने बताया कि निजी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, उसके तुरंत बाद ट्रेनिंग की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी ताकि जिले के बच्चों को फस्टेड आदि की ट्रेनिंग देकर घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए एक टीम बनाई जाएगी वह जिले में काम करेगी।
राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि नशा मुक्ति, सिविल डिफेंस , सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण, पौधारोपण व विकलांग लोगों की सहायता करना परम धर्म है। उन्होंने जिला रेडक्रास सोसाइटी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का भी धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि जो भी हमें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे हम 100 प्रतिशत कामयाब करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला रेडक्रास सोसाइटी उप-मंडल कोआर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि उप मंडल महेंद्रगढ़ व कनीना के सभी निजी स्कूलों का 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन का कार्य होगा और आने वाले समय में सभी छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि जिले के बच्चों को समय-समय पर उस प्रमाण पत्र का लाभ हो और जरूरतमंद व असहाय लोगों की सहायता कर सके। उन्होंने सभी निजी स्कूलों के संचालकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर चेयरमैन हरीश भारद्वाज, प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव,सतपाल तवर ,नरेंद्र यादव, अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार, ब्रिगेड आफिसर विजय सिंह यादव, नरेश कुमार, विक्रम सिंह, महेंद्र सिंह, संजय कुमार ,रवि कुमार ,ईश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 02: कनीना में रेडक्रास जागरूकता शिविर में विभिन्न पदाधिकारी।
गांव रामबास मे मुक्तिधाम के पास पौधारोपण कर किया अभियान का शुभारंभ,
--लगाए जाएंगे 500 पौधे-मनोज रामबास
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए शुक्रवार को गांव रामबास मे मुक्तिधाम के पास पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई।
मनोज कुमार रामबास ने बताया कि उनका गांव लगातार 365 दिन लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं। प्रतिवर्ष वर्षा के मौसम में 500 पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हैं। जंगलात में लगभग 3 एकड़ जमीन पर छायादार फलदार व फूलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। इस मुक्तिधाम के आस पास व मुख्य सड़क के दोनों तरफ पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा।
शुक्रवार को अर्जुन, पापड़ी, टीकोमा, कनेर , पीपल आदि के पौधे लगाकर शुरुआत की है। वर्षा के समय हमने लगभग 500 पौधे लगाने की योजना बनाई गई है
मनोज कुमार ने कहा कि पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढिय़ों को स्वच्छ और हरित पर्यावरण देने की एक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की।
पौधों की देखरेख और संरक्षण के लिए भी जिम्मेदारी ली है उनकी टीम नियमित रूप से पौधों की निगरानी करेगी।
फोटो कैप्शन 01: पौधारोपण करते हुए पर्यावरणविद मनोज कुमार।
रेल किराया वृद्धि
की निंदा की
-किराया वापस लेने की मांग
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। बहुजन समाज पार्टी के नेता अतरलाल एडवोकेट ने केन्द्र सरकार द्वारा रेल किराए में वृद्धि करने पर रोष प्रकट करते हुए किराया वृद्धि को वापिस लेने की मांग की है।
अतरलाल ने किराया वृद्धि को जनविरोधी बताते हुए कहा सरकार ने साधारण डिब्बों की संख्या में कमी करके गरीब लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ट्रेन के साधारण डिब्बों की संख्या कम कर रही है और दूसरी और वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ा रही है। इससे सिद्ध होता है कि सरकार को गरीब लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि रेल किराया वृद्धि से गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इससे उनकी दिक्कतें बढ़ेंगी। उन्होंने केन्द्र सरकार को आगाह किया कि सरकार ने ट्रेन किराया वृद्धि को वापिस नहीं लिया तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी।






No comments:
Post a Comment