Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Friday, September 18, 2020

धोखाधड़ी  का मामला दर्ज

*****************************

*****************************
-इकरारनामा कर दिया किंतु लिया हुआ था लोन
 कनीना। कनीना उपमंडल के गांव रामबास निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन विजय कुमार ने कनीना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अक्टूबर 2015 में कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुआ है और उनके खेत की कास्त 2008 से 2018 मार्च तक सत्यवीर ढाण हाल आबाद रामबास करता था। इस दौरान
कैप्टन से उन्होंने घर खर्च एवं मुर्गी फार्म चलाने के लिए काफी रुपए लिए जिसके बदले में चेक तथा रसीद देता रहा। नवंबर 2019 को उन्होंने रुपए मांगे किंतु उनकी तरफ कर्जा अधिक होने से रुपए देने से इनकार कर दिया उन्होंने जालसाजी करते हुए अपनी जमीन का इकरारनामा बय नकद रुपए 11 लाख 80 हजार के बदले कोर्ट में 26 दिसंबर 2019 को लिख कर दिया। जब सत्यवीर को रुपए की जरूरत थी सतवीर अपनी जमीन की फर्द वर्ष 2014-15 तथा तथा इस्यु कॉपी 22 दिसंबर 2017 लेकर आया और कैप्टन से इकरारनामा के बल पर 11 लाख 80 हजार रुपए ले गया।  3 अगस्त 2020 को किसी व्यक्ति ने कैप्टन को बताया कि उनके साथ धोखा हो गया क्योंकि सत्यवीर ने जमीन पर कर्जा ले रखा है। जब कैप्टन पटवारी के पास गया तो पटवारी ने कहा कि तुम्हारे साथ धोखा हो गया है। अपने रिकॉर्ड का मिलान कर बताया कि जमीन पहले से एक्सीस बैंक महेंद्रगढ़ से रजिस्ट्री हो चुकी है तथा इसे जमीन पर 10 लाख रुपए 1 जनवरी 2019 को ले रखा है। केवल जब सत्यवीर के पास गया तो उन्होंने धमकी दी कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है और न ही जमीन का इकरारनामा किया है, सब बकवास है साथ में धमकी दी कि किसी जुर्म में उन्हें फंसा देगा। कनीना पुलिस ने जांच करने पर पाया कि 5 कनाल 4 मरला जमीन की जमाबंदी  2014-15 दिखाकर एक्सिस बैंक से दस लाख का लोन लिया हुआ है। यह जानते हुए कि पर पहले ही लोन लिया हुआ है इकरारनामा कर दिया। कनीना पुलिस ने भादस की धारा 420 सहित अन्य धाराओं केतहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एएसआई कुलदीप मामले की जांच कर रहे हैं।


दी कनीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की प्रबंधन कमेटी के चुनाव 13 अक्टूबर को 

****************************

******************************
 कनीना। कनीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड कनीना की प्रबंधन कमेटी के चुनाव आगामी 13 अक्टूबर को होने जा रहे हैं। इस संबंध में शुक्रवार को 36 नामांकन भरे गए
यह चुनाव करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बनी प्रबंधन कमेटी में किसी त्रुटि की वजह से रद्द हो गए थे इसलिए पुन: कराए जा रहे हैं। इन चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पैक्स प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया की एक सितंबर से 10 सितंबर तक सूचियां प्रदर्शित की गई थी, 14 सितंबर को आपत्तियों की सुनवाई की गई और शुक्रवार 18 सितंबर को कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां महेंद्रगढ़ कार्यालय में नामांकन भरे गए।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का कार्य भी 18 सितंबर को ही किया गया है। वैध नामांकन पत्रों की सूची 21 सितंबर को महेंद्रगढ़ कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति में चस्पा दिया जाएगा। नामांकन पत्रों की वापसी 28 सितंबर तक हो सकेगी, 28 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। यदि आवश्यकता हुई तो 13 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि कनीना की धर्मशाला निवास धर्मशाला में बूथ नंबर 1 बनाया गया है जहां 1211 वोटर मतदान करेंगे वहीं गोविंद बाई धर्मशाला कनीना मंडी में बूथ नंबर दो जहां भडफ़, कोटिया करीरा कपूरी के वोटर अपना मतदान कर सकेंगे। जहां 1381 वोटर मतदान करेंगे। बिक्री केंद्र सीहोर में बूथ नंबर 3 बनाया गया है जहां सीहोर, छितरोली, गाहड़ा और झाड़ली के 1151 मतदाता अपना वोट डालेंगे। बिक्री केंद्र ककराला बूथ नंबर 4 बनाया गया है जहां 1393 वोटर ककराला, रामबास, इसराणा के वोटर मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सहकारी समिति अधिनियम 1984 और रूल 1989 के अंतर्गत 2 महिलाएं एक अनुसूचित जाति एवं एक पिछड़ा वर्ग के लिए निदेशक मंडल में स्थान आरक्षित रहेगा।
  उन्होंने बताया कि 12 गांवों से कुल 36 नामांकन भरे गये जिनमें महेंद्र कुमार सीहोर, सविता देवी कनीना, कुसुमलता भडफ़, हरकेश इसराना, संतरा देवी इसराना, काशीराम भडफ़, अजीत कुमार ककराला, विकास कुमार ककराला, धर्मपाल काटिया, सुरेश कुमार भडफ़,सुभाष शर्मा करीरा, विनय सिंह यादव कनीना, मंजीता कनीना, ओमप्रकाश कनीना, राजेंद्र सिंह ककराला, लीलाराम झाड़ली, प्रदीप यादव कनीना, होशियार सिंह पुत्र जगतराम कनीना, जगदीश रामबास, कांता देवी कनीना, होशियार सिंह पुत्र बलबीर कनीना, दलीप सिंह गाहड़ा, रोशनी देवी छीथरोली, मोहन सिंह कनीना, करण सिंह कनीना ,महेश कुमार बोहरा कनीना, रविंद्र कुमार ककराला, मंजू देवी गाहडा ,जसवंत सिंह गाहड़ा,मुनेश देवी सीहोर सोमबीर छितरौली, बाबूलाल सीहोर, सुरेंद्र सिंह कनीना, विजेंद्र सिंह कनीना ,ओमप्रकाश ककराला ,धर्मचंद ककराला प्रमुख हैं।



कनीना क्षेत्र में आए नौ कोरोना संक्रमित केस
*********************************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में कोरोना के नौ केस सामने आए हैं। डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रसूलपुर में तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जो की सभी कंपनी में काम करते हैं। गुढ़ा में एक प्राइवेट जॉब करने वाला जो की पेट्रोल पंप पर रहता है, वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोका, सुंदराह और पड़तल में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। दूसरी तरफ सेहलंग गांव में दो संक्रमितमिले हैं जिसमें एक 87 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिला है डॉ प्रभा ने बताया कि यह बुजुर्ग तकरीबन 15 दिन पूर्व आचीणा गांव में अपनी किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था। वहां से आते ही उसने सेहलंग स्वास्थ्य केंद्र में अपना सैंपल 16 सितंबर को जमा करवाया था। जिसकी रिपोर्ट 18 सितंबर को पॉजिटिव आ गई। सेहलंग में दूसरा केस सिविल अस्पताल नारनौल में फार्मासिस्ट का मिला है । फार्मासिस्ट की ड्यूटी नारनौल सिविल हॉस्पिटल में है उसको तकरीबन 10 दिन पूर्व टाइफाइड हो गया था जिसका इलाज सिविल अस्पताल नारनौल में ही चल रहा था। फार्मासिस्ट ने स्वास्थ्य केंद्र में 16 सितंबर को अपना सैंपल जमा करवा जिसकी 18 सितंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई । सेहलंग के दोनों संक्रमितो को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
सावधानी बरते--
डा धर्मेंद्र एसएमओ ने कहा कि कोरोना जल्द ही हार जाएगा और हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि बस थोड़ी सी सावधानी की जरूरत है। अगर सभी अनलाक-4 के नियमों का पालन करेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना हार जाएगा। उन्होंने हाथों में ग्लव्ज, मुंह पर मास्क तथा सेनिटाइजर प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने से ही इस रोग पर काबू पाया जा सकता है।

बाजरे की हो रही है बंपर पैदावार, कपास में हुआ है भारी नुकसान 

***************************************
 कनीना। कनीना बावनी भूमि (कुल 52000 हेक्टेयर) भूमि में से 21300 हेक्टेयर पर बाजरे की बीजाई की गई है जबकि  करीब 6000 हेक्टेयर पर कपास की बिजाई की गई है। बार-बार मौसम परिवर्तन रोग आदि के चलते फसलों में भारी नुकसान का अंदेशा था किंतु अब जब किसानों की पैदावार ले रहे हैं तो बंपर पैदावार हो रही है। किसान खुश है किंतु कपास की पैदावार बहुत कम होने से हालात यह बन गए हैं कि भविष्य में कपास बोने से किसान डरते नजर आएंगे।
करीरा के महिपाल सिंह ,कनीना के सूबे सिंह राजेंद्र सिंह आदि ने बताया की प्राय प्रति एकड़ 20
मन बाजरा पैदा होता है किंतु 35 मन अर्थात 14 क्विंटल प्रति एकड़ तक हो रहा है। किसान बेहद प्रसन्न हैं। अजीत कुमार कनीना ने बताया कि बाजरे की पैदावार अच्छी हुई है। कुछ गांव में पैदावार अधिक है तो कुछ गांव में पैदावार कम हुई है परंतु जिस अनुमान से नुकसान होने का अंदेशा था वह बाजरे की पैदावार में नहीं देखने को मिल रहा है।
कपास की पैदावार भविष्य में और घटने की संभावना है क्योंकि दिनों दिन कपास में भारी नुकसान होता चला जा रहा है। कृषि विभाग 70 फीसदी कपास फसल नुकसान होने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है। कपास 4 से 5 क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार हो रही है एक ओर जहां बाजरे का समर्थन मूल्य 2150 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि कपास का समर्थन मूल्य 5600 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि खुले बाजार में कपास 4000 रुपये तो बाजरा 1300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है।
क्या कहते कृषि अधिकारी-
 कृषि वैज्ञानिक डॉ देवराज ने बताया कि कपास में 70 फीसदी नुकसान होने की रिपोर्ट विभाग को भेजी जा चुकी है जबकि बाजरे में कोई नुकसान नहीं है। बेहतर पैदावार हुई है। किसान खुश हैं। फोटो कैप्शन 5: बाजरे की पैदावार का नजारा।
बढ़ता ही जा रहा तापमान भाभी फसल को



ताप बढऩे से भावी रबी फसल पर नुकसान होने का अंदेशा

**********************************

**********************************************
कनीना। क्षेत्र में सितंबर माह में भी इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है कि बगैर कूलर ठहरना भी कठिन हो गया है। इन दिनों तापमान कम होता चला जाना चाहिए किंतु तापमान कम न होने से रबी की फसल को नुकसान होने का अंदेशा है।
 उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच सरसों की बिजाई की जाती है। इसके लिए उचित तापमान 28 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड होना चाहिए जबकि गेहूं की पैदावार लेने के लिए 22 डिग्री सेंटीग्रेड ताप होना चाहिए। गेहूं की बीजाई 10 नवंबर से 25 नवंबर के बीच में की जाती है।
कनीना क्षेत्र में गेहूं की पैदावार कम और सरसों की पैदावार अधिक की जाती है यदि ताप यूं ही बढ़ता रहा तो बिजाई पर कुप्रभाव पड़ेगा। सरसों की बिजाई करते ही धोलिया नामक रोग लग जाएगा।
 क्या कहते कृषि वैज्ञानिक और कृषि अधिकारी। कृषि वैज्ञानिक मानते हैं कि तापमान अभी तो अधिक है किंतु धीरे-धीरे तापमान घट जाएगा। उनका कहना है कि जब खेतों की सिंचाई होगी और सरसों की को बोया जाएगा उस वक्त तापमान धीरे-धीरे घटता चला जाएगा। वैसे भी तो फव्वारा सेट लगाए जाते हैं जो तापमान को घटा देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि तापमान नहीं घटता है तो कुछ संभावना बनती है की फसल को नुकसान होगा।




एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदरह किसानों को दे रहा है उच्च गुणवत्ता की बागवानी का प्रशिक्षण 

*********************

***************************
कनीना। एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदरह किसानों को दे रहा है उच्च गुणवत्ता की बागवानी का प्रशिक्षण।
15 जुलाई 2016 को शिलान्यास किया गया था। जो की लगभग पूर्ण हो गया है । इस एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदरह का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 सितंबर 2019 को किया था । एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदरह किसानों के लिए अद्भुत जीवन रेखा है। जिसको संकल्प लेकर पूरा किया है। इससे किसान का जीवन खुशहाली की ओर बढ़ेगा और उनका जीवन सुदृढ़ होगा।  इस अवसर पर जिला बागवानी परियोजना अधिकारी डॉ मनदीप ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की इस एकीकृत बागवानी केंद्र से किसान अच्छी खेती  की जानकारी लेकर खेत में अधिक उपज प्राप्त करें। एकीकृत बागवानी केंद्र से  उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी का उत्पादन करने के लिए जानकारी प्राप्त करें। एकीकृत बागवानी केंद्र में किसानों को खेती की  नवीनतम टेक्नॉलजी सिखाई जा रही हैं। किसानी जानकारी लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। एकीकृत बागवानी केंद्र
 किसानों को पॉली हाउस की खेती और सूक्ष्म सिंचाई की नवीनतम तकनीकों को अपनाने में मदद करेंगे । हर सीजन की सब्जियां उगाने और पूरे साल गुणवत्तापूर्ण सब्जियां उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे । इस केंद्र में किसानो को संरक्षित खेती,जाल पर खेती व नए नए तरीके से सब्जियों व बाग की खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है । यहाँ पर किसानो को 50 प्रतिशत आईएचडी स्कीम के तहत पौध तैयार करके दी जाती है । इसके साथ ही अलग अलग तरीके से ट्रायल करके किसानों को सिखाया जाता है । यहाँ अलग अलग बीजों से समय से पहले और बेमौसमी फ़सलो की ट्रायल भी करवाया जाता है । इस केंद्र से पिछले साल 5 बैच बनाए गए हैं । जिसमें हर बैच में 20 किसानों को कुल मिलाकर 100 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है । जहां बीते वर्ष कुल 10 लाख पौध तैयार की थी। वहीं इस वर्ष 30 लाख पौध तैयार करने का अनुमान है। यह पौध किसानो को सब्सिडी के आधार से मुहैया कराई जाती है।
संतोष यादव ने किया दौरा-
एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदरह का पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने दौरा किया। वे बागवानी अधिकारी से मिली और विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर निगरानी समिति के चेयरमैन मुन्नी लाल शर्मा, भाजपा के जिला सचिव श्रीराम, मार्केट कमेटी अटेली के चेयरमैन कर्मवीर यादव, मार्केट कमेटी कनीना के चेयरमैन राजकुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष लख्मीचंद, शमशेर सरपंच सलेमपुर, शांति स्वरूप, संतलाल भोजावास, सचिन महायच, डॉक्टर मनदीप, डॉक्टर शमशेर, डॉक्टर रोहित सोनी,  सहित बागवानी केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 3 व 4: एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदराह का निरीक्षण करती पूर्व डिप्टी स्पीकर                   संतोष यादव।

मंदिर सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

*******************************

***********************************************
कनीना। शिव मंदिर बाघोत  के महंत रोशनपुरी महाराज  की अध्यक्षता में मंदिर कमेटी के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई जिसमें 2 वर्ष पूर्व हुई मंदिर में डकैती को लेकर वह मंदिर की सुरक्षा को लेकर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
  रोशनपुरी ने कहा कि मंदिर की निगरानी की व्यापक व्यवस्था की जरूरत है। विगत समय में घटित डकैती की घटना को लेकर आज तक लोग संशय में हैं। अभी तक पुलिस मामले में डकैतों का पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने मंदिर की देखरेख बेहतर ढंग से करने की अपील की। इस दौरान 31 गांव की महापंचायत द्वारा पांच सदस्य कमेटी चुनी गई थी उसके सदस्य महिपाल नंबरदार बाघोत, महाराज संजयपुरी जूना अखाड़ा,  कैलाश चंद, सुशील, मास्टर  विनोद  आकोदा,  वेदा शर्मा, सुनील शर्मा ,करण सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बाघोत का बाघेश्वरी धाम पूरे ही भारत में प्रसिद्ध है जहां सावन माह में कांवड़ अर्पित की जाती है। लाखों भक्त पहुंचते हैं।  
 11 जनवरी 2018 को हुई थी डकैती  -   
बाघोत स्थित शिवालय से करीब 60 लाख रुपये की डकैती हुई थी जिसमेेेेेेेेेेेेेेेेेेें सोने का छत्रक ले उड़े थे। दो बार महापंचायत आयोजित की गई थी किंतु आज तक चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। उस घटना को लेकर सुरक्षा की जरूरत समझी जा रही है।
फोटो कैप्शन 1: रोशनपुरी महंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक।   

पंखे के करंट से बुजुर्ग की मौत

*****************************************







कनीना। कनीना थाना क्षेत्र के सीहोर गांव  में बृहस्पतिवार की शाम पंखा चालू करने गया 55 वर्षीय व्यक्ति करंट की चपेट में आकर पंखे की राड से चिपक गया। बेसुध होकर गिरे व्यक्ति की हालत देखकर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कनीना थाना क्षेत्र के सीहोर  निवासी अशोक कुमार पुत्र बनवारी लाल 55 वर्षीय अविवाहित था । पुलिस में दिए बयान में राजकुमार जो कि मृतक के ताऊ का लड़का है उसने बताया कि अशोक कुमार के माता पिता का स्वर्गवास हुए काफी समय हो गया। उनके स्वर्गवास होने के बाद अशोक कुमार उनके पास रहने लग गया। राजकुमार व अशोक कुमार रात्रि तकरीबन 11 बजे अपने घर में कपास टिंडों से रुई चुगाई का कार्य कर रहे थे। उसके बाद अशोक कुमार पशुओं वाले नोहरा में चला गया । कमरे में लगे पंखे को चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इसी बीच पंखे में लगे तार का कटे हिस्सा अशोक के शरीर से छू गया और करंट की चपेट में आने से अशोक उसी में चिपक गया। आनन-फानन परिजन उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अशोक के शव का पोस्पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अशोक का शव गांव पहुंचते ही माहौल बेहद गमगीन हो गया था। देर शाम परिजनों ने अशोक के शव को का अंतिम संस्कार कर दिया।

एक्षन से हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
संवाद सहयोगी,कनीना। एससी/बीसी पावर कॉरपोरेशन यूनियन की एक्शन  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम महेंद्रगढ़ के साथ लंबित मांगों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सज्जन सिंह यूनिट प्रधान एससी/बीसी पावर कॉरपोरेशन ने की।
यूनिट प्रधान सज्जन सिंह ने बताया एक्शन से मंडल के अधीन पार्ट टाइम स्वीपर कर्मचारियों की ईपीएफ/ ईएसआई काटा जाए। उनके ईएसआई कार्ड बनवाया जाए। मंडल के अधीन सभी कार्यालयों में उचित फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाए ,मंडल के अधीन सभी 33 केवी पावर हाउस में उचित फर्नीचर एवं प्रकाश व्यवस्था की जाए, तकनीकी कर्मचारियों को उपयुक्त टूल एंड प्लायर उपलब्ध करवाई जाए से पहले आधी अधूरी टीएंडपी उपलब्ध करवाई गई थी जिसे तकनीकी कर्मचारियों को लाइन पर कार्य करते समय भारी दिक्कत आती रही है, सब आफिस  सतनाली गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
उपमंडल कनीना को नई हाइड्रोलिफ्टर दिलवाई जाए। जब तक नहीं हाइड्रोलिफ्ट नहीं मिलती तब तक उपलब्ध हाइड़ोलिफ्टर 2 दिनों के लिए कनीना में लगवाया जाए। इस मौके पर सत्यवीर एलडीसी की सर्विस बुक नारनौल भिजवाने हकीकत राय  का एरियर बनवाये जाने ,कर्मचारियों की फाइलें लंबित पड़ी है उनका निपटारा करवाने तथा शिकायत केंद्रों पर तकनीकी कर्मचारियों की फील्ड में ड्यूटी लगाई जाने संबंधी बातों पर चर्चा हुई। इस मौके पर भिवानी से रामेश्वर, राजेंद्र सिंह  राजेंद्र सिंह कपूरी, पवन कुमार, श्रवण कुमार सतवीर सिंह, प्रकाश, वीर सिंह, धर्मपाल आदि हाजिर थे।
फोटो कैप्शन 2: एक्षन से चर्चा करते कर्मी।

No comments: