शुक्रवार को पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह नारनौल में करेंगे संबोधित
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। सज्जन सिंह बोहरा प्रदेश कोआर्डिनेटर कांग्रेस ओबीसी सेल ने बताया कि 16 जून को पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस, नारनौल की यादव धर्मशाला में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और एक सम्मेलन आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में राहुल गांधी के अध्यक्षता में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन ओबीसी में पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपेंगे। इस मौके पर नारनौल में रमेश सैनी प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह, चंद्रप्रकाश, जिला एवं ब्लाक के सभी पदाधिकारी पहुंच रहे हैं।
आधुनिक ढंग से कृषि करता है आधुनिक किसान
-बढ़ा है आर्गेनिक खेती की ओर रुझान
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। धरती का सीना चीरकर अन्न पैदा करके धरा के इंसान का पेट पालने वाला किसान अब पुरानी परंपरागत कृषि पद्धतियों से मुक्त होकर नई कृषि पद्धतियों का सहारा लेकर कृषि करने लगा है। हल से लेकर बैल गाड़ी तक को ही बदल लिया है। कृषि करने की आधुनिक तकनीकों से लेस होकर कृषि करने लगा है।
एक जमाने में देशी एवं लकड़ी का हल ही काम में लेता था। वह हल को खिंचने के लिए वह दो बैलों की जोड़ी प्रयोग में लाता था। बाद में बेहतर हल आ जाने से किसान ने लोहे का बेहतर हल प्रयोग करना तत्पश्चात ट्रैक्टर का प्रयोग करना सीख लिया। किसान की आवश्यकताएं बढ़ी और उसने फिर फसल पैदावार बढ़ाने की ओर ध्यान देना शुरू किया। जहां खेतों में गोबर का खाद की जगह रासायनिक खाद प्रयोग करने लग गया। फसल चक्रण विधि से आधुनिक कृषि पद्धतियों का सहारा लेना शुरू कर दिया। किसान के खेत में पैदावार पहले से दोगुनी होने लगी। आज खेत में किसान के पास पैदावार बढ़कर दो गुना से भी अधिक हो चुकी है।
उसका ध्यान आधुनिक कृषि की ओर गया। आधुनिक कृषि में जहां नकदी फसलों की मांग बढ़ी तो उसने नकदी फसल उगानी शुरू कर दी और जब परंपरागत कृषि के स्थान पर दूसरी फसलों की मांग बढ़ी तो पीछे नहीं हटा। किसान ने अपने खेत में सब्जी उगाने तत्पश्चात आर्गेनिक कृषि करना ही शुरू कर दिया। यही कारण है कि जिन खेतों में धान उगाना कठिन है वहां पर भी धान उगा डाली। किसान किसी वक्त गेहूं, जौ, ज्वार, मक्का एवं चने के अलावा दलहन जाति की फसलें अधिक उगाता आ रहा था किंतु अब तो किसान ने उन फसलों के स्थान पर सरसों, मटर,ग्वार, मूंगफली, सरसों की फसल अधिक उपजाना शुरू कर दिया है। अब तो मिश्रित फसल पर पहुंच गया है।
किसान कृषि कार्यक्रमों से जानकारी लेता हुआ अपने खेत पर नए-नए प्रयोग करने में लगा रहता है। यही कारण है कि किसान ने सभी आधुनिक कृषि यंत्रों से लेकर उन्नत किस्म के बीज तक प्रयोग करने लगा है। किसान आधुनिक कृषि के साथ-साथ आधुनिक यंत्रों का उपयोग भी करता आ रहा है। किसान ने आधुनिक कृषि करके बेहतर आय प्राप्त हुई है।
क्या कहते हैं किसान एवं कृषि अधिकारी -
अजी इसराना जिन्होंने आर्गेनिक सब्जियां उगाकर लाखों रुपए कमाए हैं और विगत 3 वर्षों से इस कार्य में लगा हुआ है। उनका कहना है कि वे परंपरागत खेती से बेहद तंग आ चुके इसलिए 6 एकड़ जमीन में सब्जियां उगा रहे हैं और सब्जी की बेहद मांग है। जिसके चलते उन्होंने मुनाफा कमाया है। परंपरागत खेती की तुलना में यह अधिक लाभप्रद है।
गजराज सिंह मोड़ी जिन्होंने आर्गेनिक सब्जियों के साथ साथ मटर तथा आर्गेनिक गेहूं उगाया है। वे कुछ वर्षों से इस काम में लगे हुये हैं। उनका कहना है कि वे फसलों पर किसी प्रकार की दवा का छिड़काव नहीं करते तथा अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं। इसलिए उनकी सब्जी की अधिक मांग है। वे बागवानी की ओर भी ध्यान दे रहे हैं।
सूबे सिंह कनीना के एक ऐसे किसान है जो लंबे समय से आर्गेनिक खेती कर रहे हैं। इन्होंने आर्गेनिक खेती के साथ-साथ देसी फल, सब्जियां उगाने में भी नाम कमाया है। इनका कहना है कि परंपरागत खेती करते करते थक चुके हैं, अब बदलाव की जरूरत है। ऐसे बदलाव करके उन्होंने न केवल अच्छा मुनाफा भी कमाया है अपितु वे चाहते कि सभी किसान आर्गेनिक खेती की ओर ध्यान दें।
महावीर सिंह करीरा किशान एकमात्र ऐसे किसान है जिन्होंने कृषि के साथ-साथ बागवानी और बागवानी पर आधारित विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे आचार, मुरब्बा, बाजरे के बिस्कुट, बेर की कैंडी, आंवला के लड्डू आदि बनाए हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के काम से बेहद खुश हैं तथा अच्छी खासी आय हुई है। अपने खेत से फल सब्जियां उगाकर उनसे विभिन्न उपयोगी पदार्थ बना रहे हैं। प्रगतिशील किसान एवं सरकार द्वारा सम्मानित महाबीर सिंह का कहना है कि किसानों को बागवानी की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
कृषि सलाहकार डा देवराज यादव का कहना है कि आपके साथ जागरूक हो गया है। परंपरागत खेती करते-करते किसान का मन ऊबने लगा तो आजकल बागवानी एवं सब्जी उगाना तथा और फल सब्जियों की ओर ध्यान गया है। अब तो फूलों की भी खेती करता है। इस प्रकार जहां कैश क्राप से बेहतर नाम कमा रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक किसान वास्तव में अपनी सेहत का ध्यान देता है जिसके चलते आर्गेनिक खेती की ओर ध्यान दे रहा है। निसंदेह उनका भविष्य उज्ज्वल बनता जा रहा है। परंपरागत खेती की बजाया आधुनिक खेती तथा आधुनिक यंत्रों से खेती करता है।
फोटो कैप्शन: अजय इसराणा, डा देवराज यादव, गजराज सिंह मोड़ी, महावीर करीरा, सूबे सिंह कनीना।
एसडीएम सुरेंद्र सिंह बने कनीना पालिका के प्रशासनिक अधिकारी
-पालिका प्रधान सतीश जेलदार को नहीं चला पता
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना नगर पालिका का वर्तमान कार्यकाल पूर्ण हो गया है और एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया है।
उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही कहा कि पूरी नगरपालिका की टीम को साथ लेकर जो कमियां हैं उनको पूरा किया जाएगा। चाहे ये कमियां सड़क मार्ग हो या फिर सफाई व्यवस्था का मसला हो। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि कनीना के दो मुख्य मार्ग कनीना मंडी तथा अनीता की कोठी के समक्ष गुजरने वाला सड़क मार्ग हैं उनका टेंडर का कार्य 99 फीसदी पूर्ण हो गया है और जल्द ही टेंडर खोले जाएंगे और जिस भी कंपनी को कार्य दिया जाएगा वह सड़क निर्माण कार्य शुरू कर देगी।
उन्होंने कहा कि कनीना में चार पांच पार्क हैं जिनमें कान्ह सिंह, नेताजी क्लब, धोकलमल शहीद पार्क प्रमुख हैं। उनमें जो भी चीजें या सुविधा की कमी है उनको दुरुस्त किया जाएगा। इन कमियों में प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेड़ पौधे, पानी आदि सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। जिस किसी ने भी अतिक्रमण कर रखा है उनको सूचित कर दिया गया है अगर वो नहीं हटाएंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कनीना कूड़ा कचरा उठान के कार्य को दुरुस्त किया जाएगा। नगरपालिका के जो भी स्टाफ और अधिकारी है उन सभी को बैठाकर कमियों को देखा जाएगा, विशेषकर सफाई व्यवस्था ठीक की जाएगी। अगर सही तरीके से काम चला तो एक महीने में सभी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कनीना में सफाई के लिए बड़ी मशीन उनके संज्ञान में नहीं है कि कोई बड़ी मशीन सफाई के लिए थी। आज कनीना के लिए कोई सफाई मशीन नहीं परंतु हम दूसरे संसाधनों से सफाई का काम करवाएंगे। कनीना नगर पालिका के कूड़ा उठाने के टेंपो दो-तीन थे वो खराब हो गए हैं उनको जगह दूसरा खरीदे जाएंगे।
क्या कहते हैं नगर पालिका के निवर्तमान प्रधान-
निवर्तमान प्रधान सतीश जेलदार से बात हुई उन्होंने बताया कि उन्हें तो मालूम भी नहीं है कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है और एसडीएम ने ले लिया है। मैं घर पर हूं और मुझे किसी ने सूचना नहीं दी।
फोटो कैप्शन 5: कनीना नगरपालिका का कार्यभार संभालते हुए एसडीएम सुरेंद्र सिंह।
97 विद्यार्थियों ने नीट क्वालिफाई किया
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। यूरो इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नीट में शानदार प्रदर्शन किया है। चेयरमैन सत्यवीर यादव ने बताया कि साक्षी पुत्री जितेंद्र ने 659 का स्कोर कर विद्यालय में नीट क्वालीफाई बच्चों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रियंका पुत्री राजीव शर्मा ने 649, चेतना पुत्री मुकेश कुमार 641, लक्षिता पुत्री हरिकृष्ण ने 608 , योगिता पुत्री ताराचन्द ने 602, सहित यूरो ग्रुप के विद्यालयों के लगभग 97 बच्चों ने नीट परीक्षा में क्वालीफाई किया है। इस मौके पर प्रिसिपल अनिल कुमार, सुनील कुमार, मीनू दुबे, निर्देशक स्वाति यादव, नितिन यादव, डा राजेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों को बधाई दी।
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन के बाद गांव आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। उपमंडल महेन्द्रगढ़ के गांव बचीनी के एक युवा का चयन एनडीए के तहत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है जिससे गांव व आसपास में हर्षोल्लास का माहौल है गांव बचीनी निवासी मिलताराम यादव के पुत्र मलकीत का चयन एनडीए के तहत हुई परीक्षा में हुआ एवं उसने आइएमए देहरादून में अपनी ट्रेनिंग पूरी करके सेना में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ जिस पर गांव पहुंचने पर गांव वाले आसपास के लोग परिवार रिश्तेदारों ने धूमधाम से उसका स्वागत किया। मिलताराम ने बताया कि उनके पुत्र का चयन छठी कक्षा में सैनिक स्कूल कुंजपुरा में हो चुका था जिसमें उन्होंने 12वीं के बाद एनडीए की परीक्षा दी और उसमें उनके पुत्र मलकीत का चयन हो गया। जिसकी ट्रेनिंग उपरांत उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित किया गया। उनके पुत्र काफी मेहनती रहे हैं। शुरुआत से ही और उनकी मेहनत का फल आज आखिरकार मलकीत को मिल ही गया ।इस खुशी के माहौल पर मलकीत के दादाजी रूपचंद ने भी उनको काफी बधाई दी एवं जिंदगी में और बड़े मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्रामवासी प्रियजन माता-पिता एवं रिश्तेदार आदि मौजूद थे। मलकीत को उसके जीवन में और सफल होकर अच्छी मुकाम पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी एवं इस अवसर पर मलकीत ने भी अपने माता-पिता और प्रिय जनों से आशीर्वाद शुभकामनाएं ली एवं अपने साथियों का धन्यवाद किया एवं बताया कि कैसे उनके माता-पिता ने उनके लिए काफी मेहनत की है। उन्हें पढ़ाई में सहायता की है। इस अवसर पर मलकीत ने अपने युवा साथियों को संबोधित करते हुए बताया कि हर कोई बच्चा अगर मेहनत करें तो हर मुकाम हासिल कर सकता है एवं वह इस पद को पाकर काफी खुश है एवं देश की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहेगा। एवं गांव की माटी को चूमते हुए उसने देश की सेवा करने की शपथ ली ।
फोटो कैप्शन 7: लेफ्टिनेंट मलकीत का गांव में स्वागत करते लोग।
भगवान का साक्षात स्वरूप है श्रीमद भागवत - शास्त्री
-7 दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन
- शुक्रवार को हवन के बाद किया जाएगा प्रसाद वितरण
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। उप-मंडल कनीना के गांव गाहड़ा के शिव मन्दिर में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का गुरुवार को समापन कर दिया गया। सातवें दिन रामबीर धर्मपत्नी श्यालू देवी संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह के यज्ञमान रहे।
अंतिम दिन गुरुवार को कथावाचक आचार्य सत्येन्द्र शास्त्री ने भगवान के स्वधाम गमन कथा सुनाते हुए कहा कि जो मनुष्य पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से श्रीमद भागवत कथा का श्रवण व पठन करेगा उसका मोक्ष अवश्य होगा। श्रीमद् भागवत भगवान का साक्षात स्वरूप है। उन्होंने कहा कि जब भगवान स्वधाम जाने लगे तब उनके परम मित्र उद्धव ने चरण पकड़कर पूछा कि प्रभु आपके जाने के बाद संसार के मनुष्यों का कल्याण कैसे होगा। मनुष्यों को आपके दर्शन किस प्रकार होंगे। तब भगवान ने अपना एक रूप श्रीमद भागवत भागवत में स्थापित कर कहा कि हे उद्धव, यह भागवत मेरा साक्षात रूप है। हर पन्नो और हर श्लोक में मेरे पूर्ण दर्शन होंगे। सात दिन में परीक्षित को मोक्ष मिला। पंडित शास्त्री ने कहा कि कथाएं कभी भी समाप्त नहीं होती, सिर्फ विश्राम होता है। मन्दिर कमेटी के प्रधान सुरेश चंद्र ने बताया कि कथावाचक आचार्य सत्येंद्र शास्त्री के सान्निाध्य में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का गुरुवार को समापन हुआ। कथा के पश्चात महिला समिति की सदस्यों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से हवन यज्ञ, कन्यापूजन, कन्याभोज के साथ भंडारा आयोजित किया जायेगा। कथा के दौरान
पंडीत पुरुषोतम दास शर्मा, मनोज कुमार, मुकेश शास्त्री, भविष्य शास्त्री, हेमंत शास्त्री, संगीत वादक विनोद, संगीता, सोनम, प्रियंका, रचना, पूनम, रेखा, अंकित, नरेन्द्र, मंजू, सुनीता, शानू, भगवती, सरस्वती, वंदना, रजनी, होशियारी, कमलेश, पुष्पा, खजानी, मुन्नी, उषा, रामरती, मूर्ति, कैलाश, सावत्रि , संतोष सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 06: सत्येंद्र शास्त्री भागवत कथा सुनाते हुए।
जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना में दोनों भाइयों ने सुनहरे सपनों को उड़ान दी
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। आइआइटी-2022 में सचिन एवं 2022-23 में कक्षा 12वीं में कनीना ब्लॉक में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले भवनीश ने नीट में भी उच्च स्थान से उत्तीर्ण हुये हैं।
दोनों भाइयों ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक स्कूल में निरंतर पढ़ाई करके विजय प्राप्त की। चेयरमैन विजयपाल ने बताया कि विद्यालय में कुल 19 बच्चों ने नीट की परीक्षा में अर्हता हासिल की। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विजयपाल यादव व प्रधानाचार्य जेपी पांडे ने बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि निरंतर प्रयास से मंजिल मिल ही जाती है। बच्चों के माता-पिता ने भी विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाइयां दी।
फोटो कैप्शन: सचिन एवं भवनीश
आमरण अनशन एक सप्ताह के लिए टाला
-धरने का रहा 95वां दिन
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव बाघोत एवं सेहलंग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण विगत 95 दिनों से धरने पर बैठे हैं। धरने की अध्यक्षता रवि प्रधान ने की अध्यक्षता में सेहलंग ने की। गुरुवार धरना स्थल पर आर्य समाज द्वारा हवन का आयोजन किया गया। संघर्ष समिति ने राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर उनका स्वागत किया।
संघर्ष समिति के चेयरमैन विजय सिंह एवं बुजुर्ग शेर सिंह ठेकेदार से कहा कि आप अपना आमरण अनशन एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दें क्योंकि हमें आश्वासन मिला हुआ है कि आपके कट का निर्माण जल्दी ही हो जाएगा। हम सोमवार को मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिलेंगे। उनसे मिलने के बाद कट के निर्माण में चल रही गतिविधियों का पूर्ण विवरण देंगे। यदि कट बनने के लिए जल्दी ही कुछ होता है तो आप को आमरण अनशन करने की जरूरत नहीं है। यदि हमें सोमवार को ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो उसके बाद बुजर्ग मिलकर फैसला ले सकते हैं। वहां पर मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने शेर सिंह से विनती की। तब शेर सिंह ने एक हफ्ते के लिए अपने अनशन को टालने के लिए राजी हो गए। पर उन्होंने कह. यदि 1 हफ्ते के अंदर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो आप मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं डालेंगे, मैं आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा। इस पर सभी लोग सहमत थे।
इस मौके पर रणधीर पहलवान ने कहा कि
मैं भी एक बुजुर्ग हूं। मुझे भी पता है कि यह कट क्यों जरूरी है। क्योंकि आने वाली पीढिय़ों को इसका फायदा होगा। हम तो अपनी जिंदगी जैसे तैसे काट चुके हैं, इलाके को मुख्यधारा में लाने के लिए कट का निर्माण शीघ्र से शीघ्र होना चाहिए। क्योंकि इस एरिया को बहुत से अवसर है। इस मौके पर मुख्य रूप से विजय सिंह चेयरमैन, धर्मपाल पहलवान, रणधीर पहलवान, बाबू लाल यादव, मास्टर धर्मपाल, मास्टर विजयपाल, प्यारेलाल, एडवोकेट केपी यादव, आर्य समाज के प्रचारक, नौजवान, बच्चे आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 4: धरना स्थल पर कट की मोंग करते लोग।
सीएमओ ने आधी रात को किया कनीना उप-नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण
-स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। बुधवार आधी रात को नारनौल सीएमओ रमेश चंद्र आर्य ने कनीना उप नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल में उपस्थित कर्मियों के बारे में जानकारी ली तथा उनकी बायोमैट्रिक अटेंडेंस चेक की। साथ ही अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस के ड्राइवर स्वीपर आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएमओ ने आपातकालीन ओपीडी रूम का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था में कमी पाई । उन्होंने ओपीडी तथा रजिस्ट्रेशन काउंटर की जांच की तथा वहां कमियां पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य औजार व्यवस्थित तरीके से नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि कोई आपातकालीन मरीज आयेगा तो उसे कैसे हैंडल करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी चेक की और पीएनएम रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं के स्टॉक संबंधित जानकारी भी ली। इसके साथ ही अस्पताल में रखरखाव और सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कर्मचारी अस्पताल में उपस्थित मिले और जो कुछ कमियां मिली होने सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए यहां कुछ संख्या कम मिली है, उसे सुधारने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए गए हैं। उप नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन के बारे में पूछे सवाल पर कहा कि अभी अस्पताल में मशीन स्थापित भी नहीं हुई है साथ ही यहां टेक्नीशियन की भी कमी है। उन्होंने बताया कि हर महीने गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा यही उपलब्ध कराई जा रही है और उसके लिए प्राइवेट अल्ट्रासाउंड हायर किए हुए हैं।
फोटो कैप्शन 01 से 03: सीएमओ नारनौल कनीना अस्पताल की आधाी रात को जांच करते हुए।
2 ट्यूबवेलों से बिजली की केबल चोरी का मामला दर्ज
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव छितरोली के ट्यूबवेलों से अज्ञात चोर बिजली केबल काट ले गए। सुरेंद्र सिंह छितरोली निवासी ने मामला दर्ज करवाते हुए कहा है कि उनका ट्यूबवेल उच्चत गांव की सीमा पर है। 13-14 जून की रात को अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल के बोर पर लगी 150 मीटर बिजली केबल काट ली। साथ में शिकायतकर्ता के चाचा अजीत के ट्यूबवेल से 50 मीटर बिजली केबल काटकर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। उनकी शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
लोन की किस्त लेने आए कर्मी पर चोरी करने का मुकदमा दर्ज
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज।खैराणा में लोन की किस्त लेने आए कर्मी पर चोरी करने का मुकदमा दर्ज
। खैराणा निवासी सत्यवीर सिंह ने पुलिस ने कहा है कि उसकी पत्नी रोहतास देवी फाइनेंस से ग्रुप लोन लिया हुआ है। आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से 17 मई को ग्रुप लोन की किस्त लेने के लिए आया था। उस समय शिकायतकर्ता की पत्नी घर पर नहीं थी किंतु उसकी पुत्रवधू मोनिका घर में अकेली थी। आरोपी ने मोनिका से लोन की किस्त 1880 रुपये की मांग की तो मोनिका ने 1000 के फोन पे आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए और 900 रुपये अपनी अलमारी के ऊपर से चाबी लेकर अलमारी खोल कर दे दिए। आरोपी के सामने ही अलमारी का ताला बंद करके चाबी वही रख दी। तत्पश्चात आरोपी ने 20 रुपये अपने फोन पे से वापस मोनिका के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि दो व्यक्ति घर पर आये थे जिनमें से एक गांव का था। आरोपी ने मोनिका तो कहा कि हमें फार्म भरना है यदि इजाजत दो तो घर में बैठकर फार्म भर ले। मोनिका ने कहा कि हमारे घर पर और कोई नहीं है। यदि आपको फार्म भरना है तो भर लो क्योंकि गांव का एक व्यक्ति आपके साथ है जिसे जानती हूं। उसके बाद मोनिका खेत में पशुओं का चारा लेने चली गई। 3 जून को मोनिका अपने मायके किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने लगी तो अलमारी से अपने सोने के आभूषण निकालने लगी। अलमारी से 5000 रुपये, सोने का हार एक जोड़ी, सोने की झुमकी, सोने का बिस्कुट, सोने की कंठी, तीन अंगूठी सोने की, 2 जोड़ी सोने के टोपस, चांदी के हाथों के कडूले, सोना की चांद पातरी अलमारी में नहीं थे। अलमारी से सोने के आभूषण गायब होने के बाद मोनिका ने शिकायतकर्ता एवं उसके पुत्र को बताया। पूरी तसल्ली करने पर पता चला कि 17 मई के बाद घर पर उन दोनों के अलावा कोई नहीं आया था। मोनिका ने यह भी कहा कि उन दोनों के सामने अलमारी का ताला खोलकर रुपये दिए थे और ताला बंद करके चाबी रख दी थी। उसने संदेह व्यक्त किया कि चोरी ग्रुप लोन किस्त लेने वाले ने की है। तत्पश्चात मोनिका गांव के उस व्यक्ति के पास गई जो लोन की किस्त लेने वाले के साथ आया था। उन्होंने कहा कि घर से चली जा, तेरे से जो बनता है वह कर लो, दोबारा घर पर मत आना वरना जान से मार दूंगा। इस प्रकार बैंक कर्मचारी द्वारा घर में आकर ग्रुप लोन की किस्त लेने के बहाने 5000 सोने के आभूषणों की चोरी कर ली है। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार सदमे में है। उसके बाद गांव के व्यक्ति से पूछताछ की तो कहा कि हम आपके घर पर बैठे थे लेकिन चोरी नहीं की और साथ में झगड़े पर उतारू हो आया। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर आभूषण एवं 5000 रुपये नकदी वापस दिलवाने की मांग की है। सत्यवीर की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
चुनाव लडऩे की चाहत बढ़ी
- चुनाव 2024 में होने की संभावना
-अभी तो कई समीकरण बनेंगे एवं बिगड़ेंगे
********************************************************
******************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। पालिका प्रधान पद पर टिकी हैं सभी की नजरें। महिला और पुरुष प्रधान पद के आतुर हैं। पार्षद पद के हैं कम दावेदार हैं। पालिका के चुनाव वर्ष 2024 में होने की संभावना है।
चुनाव लडऩा चाहने वाले लोग किसी प्रकार पीछे हटने वाले नहीं। यदि प्रधान पद के लिए उनके परिवार से वो स्वयं या परिवार से महिला आदि चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे भी पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे वाले अभी तक बहुत कम लोग आगे आ रहे हैं क्योंकि प्रधान की शक्ति इस बार अधिक हो गई है, उसका चुनाव सीधा होने की वजह से उसे पार्षदों का काम कम हो गया है भविष्य में प्रधान बनने के बाद किसी प्रस्ताव को पारित करते समय इन पार्षदों की जरूरत हो सकती है। ऐसे में बड़ा और सशक्त पद प्रधान का बना दिया गया है जिसको लेकर के दर्जनों लोग तैयार हैं। यह सत्य है कि चुनाव लडऩे वाले अब अपनी मां, बहन, बेटी या पत्नी को चुनाव लड़ा सकते हैं, स्वयं भी पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे के लिए तैयार हो रहे हैं। कनीना के पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे वाले महेश बोहरा एक है। उनके पिता राव सत्यवीर बोहरा भी पार्षद रह चुके हैं। अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्षद पद के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं क्योंकि उन्होंने तो कभी से ही पार्षद पद के की घोषणा की है और पालिका प्रधान बनने की इच्छा नहीं रही की? विजय चेयरमैन भी पार्षद पद के चुनावों के लिए तैयार हैं। बहरहाल अभी चुनाव होते नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि जून महीना बाकी है। यदि चुनाव दिसंबर 2023 तक होने की संभावना है। अब सभी की नजरें इन चुनावों पर टिकी हुई हैं।
कनीना नगर पालिका चुनावों पर टिकी हैं नजरें---
कनीना पालिका 1952 से चली आ रही है। कनीना नगर पालिका के समय-समय पर अनेक प्रधान रह चुके हैं। सबसे अधिक समय तक पूर्व प्रधान मा. दलीप सिंह एवं उनके पिता स्व. चौ. बलबीर सिंह पालिका में प्रधान रह चुके हैं।
इस बार पालिका प्रधान के चुनाव सीधे होने हैं। अब तक पालिका प्रधान बनते आए वह किसी के रहमों करम पर होते थे या पार्षदों पर निर्भर रहे हैं। सभी की नजरें चुनाव पर टिकी हुई है और बेहतर से बेहतर प्रत्याशी ढूंढने की तैयारियों में जुटे हुये हैं।
चुनाव लडऩे के दावेदार-
अभी तक पार्षद के चुनाव के लिए
1. महेश बोहरा दावेदारी जता रहे हैं। उधर
2. वार्ड चार से योगेश कुमार
3. वार्ड एक से विजय चेयरमैन चुनाव लड़ेंगे। इस बार चेयरमैन पद का चुनाव डायरेक्ट होगा। जिसके चलते इस बार चेयरमैन पद के लिए अधिक लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रधान पद के लिए दावेदार--
1.कनीना के सज्जन सिंह बोहरा
2. कनीना के वर्तमान चेयरमैन सतीश जेलदार के पुत्र प्रीतम जोनू
3. मनोज कुमार रोहिल्ला वरिष्ठ पत्रकार
4. कनीना के वार्ड 12 का निवासी अमित नंबरदार
5. वार्ड 3 के निवासी राज सिंह
6. पूर्व प्रधान मा. दिलीप सिंह या उनके पुत्र दीपक चौधरी
7. पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा
8. एडवोकेट विनय यादव, एडवोकेट पंकज यादव, वर्तमान में
9. उप प्रधान पद पर आसीन अशोक ठेकेदार, मनीष पार्षद
10. सुमेर सिंह मैनेजर
बढऩे लगी है चुनावी चर्चाएं ---
दुकान हो या कोई चाय की दुकान, चुनावी चर्चा मिलने लगी है। विशेषकर जब से मतदाता सूचियों का प्रकाशन हुआ है तब से चुनावी गर्मी बढ़ती ही जा रही है। रातोंरात पार्षद और प्रधान पद के दावेदार ढूंढे जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग तो चुनाव तो लडऩा चाहते हैं किंतु आगे नहीं आना चाहते हैं वो ऐन मौके पर आगे आएंगे। ऐसे में चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं।
गर्मी और चुनावी गर्मी साथ--
एक और जहां गर्मी बढ़ती जा रही है वहीं चुनावी चर्चा बढऩे लगी है। कुछ तो ऐसे भी संभावित प्रत्याशी हंै जो किसी का आशीर्वाद पाने की चाहत लिए बैठे हैं तो कोई चुनाव लडऩे का इच्छुक किसी मंत्री, संतरी और सत्तापार्टी के नेताओं से आशीर्वाद पाकर वोट पाने के जुगाड़ में है। रातोंरात समीकरण बदल रहे हैं।
प्रधान पद जीतना तलवार की धार---
इस बार चुनाव जीतना आसान नजर नहीं आता। क्योंकि अब तक पार्षदों के सहारे नैया पार होती रही है किंतु इस बार प्रधान को पार्षद नहीं बनाएंगे। उन्हें तो सीधे ही वोट मिलेंगे।
समय लग सकता है चुनाव होने में-
नगर पालिका के चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। यदि मतदाता उनको अच्छा रिस्पांस देते हैं तो भी अपने उम्मीदवारी पक्की समझ रहे हैं। अभी से ही मतदाताओं से वोट देने की हां या ना करवा रहे हैं। चुनावों में लग सकता है समय। ऐसे भी कहते सुने हैं कि मेरे लिए प्रधान पद के वोट दिलवा दो मैं तुम्हें पार्षद या तुम्हारे द्वारा अनुमोदित पार्षद को अपने क्षेत्र के वोट दिलवा दूंगा। तेजी से आपसी गठबंधन बनता जा रहा है और रातों-रात चुनाव लडऩे वाले आगे आ रहे हैं। 14 वार्डों में 14 पार्षद चुने जाने है लेकिन कुछ वार्डों में चुनाव लडऩे वाले मौन नजर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment