अब कनीना पालिका में होंगे 14 वार्ड?
****************************
**************************** *******
कनीना की आवाज। कनीना पालिका में होंगे 14 वार्उ। अब तक 13 वार्डों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है ऐसे समय में सरकार का आदेश है कि जहां जनसंख्या दस हजार से अधिक है वहां वार्ड 14 होंगे। ऐसी परिस्थितियों में कैसे बढ़ाया जाएगा एक वार्ड?
मानसून आएगा जुलाई माह में
-9 से 15 जून तक चलेंगी लूं
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव जारी है साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस बार मानसून की एंट्री जुलाई महीने में होने की संभावना बन रही है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री जुलाई में होने की संभावना बन रही है। केरल तट तक मानसून करीब सप्ताह भर की देरी से बुधवार तक दस्तक देने की प्रबल संभावना है। मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में उलटफेर और बदलाव देखने को मिल रहा है । इस बार नौतपा ठंडा बना रहा और पिछले तीन सप्ताह से तेज गति से हवाएं अंधड़ चलने और हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं और भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट वेव लूं हरियाणा एनसीआर दिल्ली से नदारद है। इसके अलावा लगातार बन रहें चक्रवातीय तूफान से मानसून की चाल को सुस्त कर दिया है । ऐसे में मानसून के आगे बढ़ऩे की रफ्तार भी प्रभावित होने की संभावना बन रही है। इस प्रकार की गतिविधियों में भी मानसून की दस्तक भी लेट होना तय माना जा रहा है। वर्तमान समय में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली तेज़ गति से हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज हो रही है इस मौसम प्रणाली का प्रभाव आज और आने वाले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। 8 जून को मौसम प्रणाली हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल जाएगी जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से मरुस्थलीय पश्चिमी शुष्क और गर्म हवाएं आगाज करने लगेंगी । सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 9-15 जून के दौरान भीषण गर्मी का छोटा दौर देखने को मिलेगा। सप्ताह भर तक प्रदेश में हीट वेव लूं चलने और पारा 40 -45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना बन रही है। सम्पूर्ण इलाके में भीषण गर्मी अपने प्रचण्ड रूप दिखाने लगेगी क्योंकि अरब सागर पर बना चक्रवातीय तूफान से नमी और पश्चिमी हवाओं के मिश्रण से सम्पूर्ण इलाके में उमसभरी पसीने छुड़ाने वालीं गर्मी से आमजन को रुबरु होना पड़ेगा । हालांकि इस बीच राहत की खबर भी है कि प्रदेश में माह के दूसरे पखवाड़े में मानसून पूर्व बारिश की शुरू होने वाली हलचल से गिरने वाली राहत की बौछारें गर्मी की तपिश से थोड़ी़ राहत देने में मददगार साबित हो सकती हैं। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ो़तरी होने की संभावना बन रही है। वहीं सप्ताह भर हरियाणा एनसीआर दिल्ली समेत समेत कई जिलों में सतही गर्म हवाएं चलने की संभावना है। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम प्रणाली का प्रभाव साफ तौर पर दिखाई दिया सुबह उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश और तेज गति की हवाएं अंधड़ चलने और दोपहर बाद हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में तेज़ गति से हवाएं अंधड़ चलने और हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। आज भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कम बनें हुए हैं। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से 40.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस से 24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। आज जिला महेंद्रगढ़ में दोपहर बाद तेज़ गति से हवाएं अंधड़ चलने और हल्की बारिश और बुंदाबांदी को दर्ज किया गया है। जिला महेंद्रगढ़ में मौसम सुहावना बना हुआ है। आज जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान क्रमश 24.0डिग्री सेल्सियस और 236डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का अधिकतम तापमान क्रमश 24.0डिग्री सेल्सियस और 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिला महेंद्रगढ़ में रात्रि और दिन के तापमान सामान्य से क्रमश: 3.0 डिग्री सेल्सियस और 5.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है।
कभी पिता इस स्कूल के मुख्याध्यापक रहे, अब उनका पुत्र है मुख्याध्यापक
-दिन रात अवकाश के दिनों में भी स्कूल को चमकाया जा रहा है
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। चाहे स्कूलों में अवकाश चल रहे हैं किंतु यह के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में मुख्याध्यापक नरेश कौशिक दिनरात एक करके बाहर भीतर से चमकाने में लगे हुये हैं। उन्हें विश्वास है कि इस बार यह स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में नाम कमाएगा। उनके पिता कुछ काम नहीं कर पाये उसे उनका पुत्र पूरा करेगा।
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के मुख्याध्यापक नरेश कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में 64 वर्ष पूर्व मेरे पिताजी नंदकिशोर कौशिक मुख्याध्यापक थे। क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उनके शिष्य रहे जिनमें कनीना के पूर्व नगर प्रधान मास्टर दलीप सिंह, पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, सदा सुख स्कूल के संस्थापक प्रोफेसर सतनारायण यादव ,भगतराम खत्री, मास्टर सेडाराम ,सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी बीके सचदेवा ,रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी नत्थू राम सहित अनेक नामचीन लोग स्कूल में उनके शिष्य रहे। उनकी स्मृति में पूज्य माता आनंदी देवी ने विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती की स्थापना करवाई है जिसका अनावरण ग्रीष्मावकाश के पश्चात होना है। इस क्षेत्र का सबसे पुराना शिक्षण संस्थान होने के साथ-साथ हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राव दलीप सिंह ,कनीना के पूर्व विधायक चौधरी बनवारीलाल पड़तल ,मुख्य रूप से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में शामिल रहे हैं।
फोटो कैप्शन 14: नरेश कौशिक मुख्याध्यापक स्कूल में रंग पेंट करवाते हुए।
रेतीले क्षेत्र में बह रही है ईख की बयार
दो एकड़ में बेचे हैं 4 लाख के गन्ने
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। कनीना के रेतीले क्षेत्र में गन्ना पैदा कर किसान ने बेहतर आय प्राप्त की है जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है। हर वर्ष दो एकड़ में ईंख उगाकर चार लाख रुपये कमाता है। अभी भी दो एकड़ में ईंख खड़ी हैं तथा दीपावली पर पककर तैयार हो जाएगी।
कनीना के किसान विजयपाल ने बताया कि पहली बार झज्जर के पास गवालीसन गांव से नर्सरी लाया था तथा एक एकड़ में 30 क्विंटल की जरूरत हुई थी। उत्तर प्रदेश के एक मजदूर के कहने पर उन्होंने पहली बार गन्ने की पैदावार की थी। दो लाख रुपये प्रति एकड़ से धन कमाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ये गन्ने जूस के काम आ रहे हैं। किसान बहुत प्रसन्न है। उनके पड़ोसी किसान सूबे सिंह और राजेंद्र सिंह ने भी खुशी जताई और कहा कि किसान ने बेहतरीन कार्य किया है।
गाहड़ा रोड पर अशोक ठेकेदार उप प्रधान कनीना की कोठी के पास ईख उगाई है। किसान विजयपाल ने कहा कि पहली बार गन्ना उगाकर बेहतर आय हुई थी और अब अधिक भूभाग पर गन्ना पैदा की है। ईख अन्य फसलों की बजाय बेहतर आय देती है। उधर कृषि विभाग के पूर्व अधिकारी डा देवराज आदि ने बताया कि कनीना क्षेत्र में रेतीली मिट्टी होने से ईख पैदा करना कठिन कार्य है। इसके लिए लोम क्ले जरूरत होती है जिसे टाइट तथा उपजाऊ मिट्टी की भी कहा जाता है। गन्ना 3 सालों तक लगातार फसल पैदावार देता है तथा नकदी फसल है।
फोटो कैप्शन 15: गन्ने की पैदावार दिखाता किसान विजयपाल।
मानसून से पहले पहले बनाया जाए कनीना का मिनी बाईपास
-नहर को पहले ही भूमिगत कर दिया है
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। अटेली सड़क मार्ग को रेवाड़ी सड़क मार्ग से मिलाने वाला मिनी बाईपास बनाने की मांग तेज हो गई है। यहां से गुजरने वाली नहर को भूमिगत कर दिया है। अब सड़क निर्माण कर दोनों तरफ से आवागमन बाईपास के रूप में किया जा सकता है। इसके लिए लंबे समय से कार्रवाई चल रही है किंतु अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। करीब 3 किलोमीटर है रास्ता पहले ही नगर पालिका द्वारा आधी दूरी तक पक्का किया हुआ है। अब इस मार्ग को मिनी बाईपास बनाया जा सकता है क्या होगा लाभ यदि मिनी बनाने की बात चल रही हे। अगर मिनी बाईपास बन जाये तो रेवाड़ी से अटेली अटेली से रेवाड़ी जाने वाली लोगों को भारी लाभ होगा। एक और यह छोटा रास्ता है वही कनीना बस स्टैंड से होकर रेवाड़ी मार्ग पर चलना अधिक दूरी तय करनी पड़ती है जिसके कारण धन और समय भी बर्बाद भी बर्बाद होता है। मिनी बाईपास बनाने के लिए पहले नहर का भूमिगत करना जरूरी था जिसे अब तक को भूमिगत कर दिया है, जिसमें विधायक सीताराम, नगर पालिका कनीना सतीश जेलदार तथा अधिकारियों का बड़ा योगदान रहा है क्योंकि नगरपालिका प्रधान का कार्यकाल 14 जून तक का है ऐसे में सभी कार्य आधार में पड़े हैं। माना जा रहा है एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह 14 जून को कनीना नगर पालिका का कार्यभार ग्रहण कर लेंगे इसके बाद ही मिनी बाईपास बनाने की गति तेज हो जाएंगी। मिनी बाईपास बनने से कनीना मंडी के लोगों को विशेष राहत मिलेगी परंतु अभी तक कोई भावी कार्रवाई नहीं हुई है जिसके चलते लोगों की भावी कार्रवाई करने के मुद्दे पर टकटकी लगी हुई है।
क्या कनीना के लोग कनीना क्षेत्र के लोग-
महेश कुमार का कहना है कि अगर मिनी बाईपास बन जाता है तो सोने पर सुहागा। एक और जहां कनीना मंडी के लोगों को बस स्टैंड नहीं जाना पड़ेगा वही अटेली नारनौल जाने वाले लोगों को रेवाड़ी जाने के लिए कनीना बस स्टैंड नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय और धन की बचत होगी वही नहर को भूमिगत करने का मसला करीब 6 माह पहले ही पूर्ण हो गया था। अब आगामी कार्रवाई पर लोगों की नजरें टिकी है।
उधर रवि कुमार का कहना है कि अगर मिनी बाईपास बन जाता है तो सबसे अधिक लाभ कनीना को ही होगा बाद में दूसरे गांव को एवं गांवों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कनीना में विलंब बाईपास बनाया जाए
उधर थान सिंह का कहना है कि यदि यह मिनी बाइपास बन जाता है तो आम आदमी को भी लाभ मिलेगा तथा समय एवं धन की बचत हो पाएगी। यह रास्ता छोटा भी होगा।
क्या क्या करते नगर पालिका प्रधान- नगर पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि उनकी दिली इच्छा थी यह मिनी बाईपास उनके कार्यकाल में बन जाए किंतु उनके कार्यकाल में नहीं बन पाया। अब 14 जून को एसडीएम कनीना प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एसडीएम की देखरेख में यह मिनी बाईपास बन जाएगा मिनी बायपास बनता है तो हर इंसान को ही लाभ होगा।
फोटो कैप्शन 13: नहर के साथ वो मार्ग जिससे मिनी बाइपास बनाया जाना है।
फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 और आरोपित गिरफ्तार
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राममूर्ति उर्फ तरुण वासी सांवड, महेश्वर वासी सुंदरह और आशु वासी कासनी के रूप में हुई है। आरोपितों ने फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सनोज वासी भोजावास ने थाना सदर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 26 मई को समय करीब 3 बजे उसके जनरल स्टोर पर 8-10 लड़के आए और कहा कि पैसे लेने के लिए हमे क्रांति ने भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मारने में समय नहीं लगता, पैसे भेज देना नही तो मारपीट भी हो जायेगी और वारदात भी हो जायेगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वो सभी धमकी देते हुए चले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले क्रांति का भाई भी आया था और इस तरह की बात कहते हुए खुद के फोन से क्रांति से बात कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन ओर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपित क्रांति को पहले गिरफ्तार किया गया था।
फोटो कैप्शन: पकड़े गये आरोपित
पिकअप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने पिकअप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जोल उर्फ जाहुल वासी टुंडलाका पुन्हाना नूह के रूप में हुई है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोमली गांव में घर के सामने से पिकअप चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पवन वासी गोमली ने थाना कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी पिकअप गाड़ी को रात के समय घर के सामने खड़ा किया था। सुबह उठकर उसने देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचवें आरोपित को कल गिरफ्तार किया है।
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस-7 जून
हजारों लोगों का खाना महज शादी समारोह में हर वर्ष खराब कर दिया जाता है
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। हजारों लोगों का खाना विभिन्न तरीकों से बर्बाद कर दिया जाता है। यहां तक कि गरीब तबके के लोग घटिया और खराब खाने को खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, एक-एक दाने के मोहताज हैं। एक और जहां हमें खाद्य पदार्थों की सुरक्षा करनी चाहिए उसे नष्ट नहीं होने देना चाहिए वहीं पर गरीब लोगों को खाद्य पदार्थों की जानकारी उपलब्ध करवाने में कसर नहीं छोडऩी चाहिए। कुछ खाद्य पदार्थ बाजार में उपलब्ध होते हैं जो निर्धारित मानदंडों के अनुसार नहीं मिलते जो रोगों का कारण बनते हैं। एक शोध के अनुसार हर साल खाने से होने वाली बीमारियोंं से करीब 42 लाख लोग मौत के शिकार हो जाते हैं। खाद्य मानक जीवन को बचाते हैं, उन मानकों भुला देने से भी खाद्य पदार्थ खराब मिलते हैं जो जिंदगी के लिए खिलवाड़ करना होता है। खाद्य पदार्थों को खराब करने में चूहे, गिलहरी, रोडेंट पक्षी तथा कुछ आवारा जंतुओं का हाथ होता है। चूहा को जितना भोजन चाहिए उससे कहीं अधिक कुतरकर खराब कर देता है जिससे प्लेग जैसा रोग हो जाता है।
कभी बारिश में खाद्य पदार्थ खराब हो जाता है तो कभी सही ढंग से संरक्षित न करने करने से भी खाद्य पदार्थ खराब हो जाता है। सबसे अधिक खाद्य पदार्थ खराब होने के पीछे विवाह समारोह स्थल हैं। कभी घरों में विवाह शादियां होती थी किंतु अब विवाह शादियों के लिए शादी समारोह स्थल बनाए गए हैं।
प्रत्येक समारोह में 30-35 से लेकर 70 से 80 सादियां ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न हो जाती है जबकि शहरी क्षेत्रों में इनकी संख्या और भी अधिक है। न केवल शादी अपितु विभिन्न कार्यक्रम जैसे जन्म उत्सव, किसी नेता का आगमन, विभिन्न खुशियों पर कार्यक्रम आदि शादी समारोह स्थल पर आयोजित किए जाते हैं जहां देखा जाए तो खाद्य पदार्थों को भारी मात्रा में खराब किया जाता है। क्या कहते हैं शादी समारोह स्थल संचालक-
अकेले कनीना में 5 समारोह स्थल हैं जहां शादियां आयोजित होती हैं इसके अतिरिक्त धर्मशालाएं है, अपने घरों पर शादी का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक गांव से प्रतिवर्ष सैकड़ों शादियां होती हैं। शादियों में खाने को बहुत बर्बाद किया जाता है।
कनीना में शादी समारोह संचालक कृष्ण प्रकाश ने बताया कि प्रतिवर्ष उनके यहां 30-35 शादियां होती है और वर्षभर में करीब 70 आदमियों का खाना पत्तलों में उठा कर फेंक देते हैं। जिनमें कुत्ते झपटते रहते हैं और दुर्घटनाएं बढ़ती है। उन्होंने बताया कि यदि सही ढंग से खाने का वितरण किया जाए तो कम भोजन पत्तल में बचने की संभावना होती है। बिठाकर उचित ढंग से खाना खिलाया जाए।
उधर विजय चेयरमैन शादी समारोह संचालक ने बताया उनके नाम प्रतिवर्ष 100 से अधिक शादियां हो जाती है। प्रत्येक शादी में करीब 50 व्यक्तियों का खाना खराब कर दिया जाता है जिसे कूड़ेदान में डाल दिया जाता है। लोग अधिक मात्रा में खाना ले लेते हैं और फिर खाया नहीं जाता, उसे कूड़ेदान में फेंक जाते हैं। यदि उचित ढंग से खाना खिलाया जाए तो खाने की बर्बादी से बचा जा सकता है।
हनुमान सिंह शादी समारोह संचालक ने बताया कि उनके यहां एक सौ के करीब शादियां तथा 50 विभिन्न उत्सव मनाये जाते हैं। सभी उत्सवों पर खाना बनाया जाता है किंतु करीब 150 व्यक्तियों का खाना तो लोग बिना खाए ही कूड़ेदान में फेंक जाते हैं। उनका कहना है कि भोजन को खराब होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
कनीना के राजेंद्र सिंह, अजीत कुमार, रवि कुमार, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि लोगों को खाद्य पदार्थों को खराब होने के प्रति जागरूक किया जाए। पुराने नियमानुसार धरती पर बिठा कर खाना खिलाया जाए तो खाना कम बर्बाद होगा, वहीं आम व्यक्ति को पौष्टिक तत्वों की जानकारी देनी चाहिए। बाजार से स्टैंडर्ड की खाद्य वस्तुएं खरीदनी चाहिए। तथा पौष्टिक तत्वों की लोगों को जानकारी दी जानी चाहिए ताकि लोग रोगों से बच सके।
खाद्य खाद्य पदार्थों को चूहे, गिलहरी, रोडेंट आवरा जंतुओं से बचाना चाहिए, खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाना चाहिए।
फोटो कैप्शन: विजयपाल चेयरमैन, हनुमान सिंह, कृष्ण प्रकाश
संघ का लक्ष्य राष्ट्र को आगे ले जाने का है-पाली
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। संघ का लक्ष्य राष्ट्र को आगे ले जाने का है इसके लिए वैचारिक मतभेद होने के बाद भी संवाद करने की वृत्ति की आवश्यकता है देश की रक्षा का संकल्प राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में सिखाया जाता है। यह बात राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के संघ परिचय वर्ग को संबोधित करते हुए ग्राम धोली के सरपंच अमित कुमार ने कहीं आज ग्राम धोली झाखड़ी के शिव मंदिर में आयोजित संघ परिचय वर्ग में उन्होंने कहा भारत के लिए हिंदुओं का संगठन आवश्यक है देश का भाग्य और भविष्य हिंदुओं से जुड़ा है हिंदू राष्ट्र का नाम है, राष्ट्र का प्राण है , राष्ट्र का रूप है हिंदुओं की दुर्बलता भारत की दुर्बलता है हिंदू शक्तिशाली होता है तो राष्ट्र शक्तिशाली होता है यदि हिंदू किसी हिस्से में अल्पसंख्यक बनता है तो वह हिस्सा अपने देश से कटने का खतरा पैदा होता है अमित ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांप्रदायिक नहीं है और ना ही हिंदू संप्रदाय है। यह दोनों सभी को अपने आप में समाहित करने वाले हैं ।वर्ग का संयोजन यज्ञदत्त ने किया उन्होंने कहा की संघ की शाखा में जाकर अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ा जा सकता है। संघ एक सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है। इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख कैलाश पाली के अलावा हरज्ञान पंच, बंसीलाल, प्रवेश पंच, संदीप, मास्टर संदीप, फौजी संजय, पंच राजकुमार, राकेश, अनिल, प्रदीप, बिसंबर तथा संदीप पंच भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 11: संघ की चर्चा करते जन।
सेहलंग-बाघोत कट के लिए धरना 86वें दिन भी जारी
- लोगो में भारी आक्रोश
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152- डी पर गांव सेहलंग एवं बाघोत के बीच कट की मांग को लकर धरना 86वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता दाताराम बाघोत ने की। मांग पूरी न किये जाने के चलते रोष पनप रहा है।
कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन नौताना ने बताया कि आज धरने को 86 दिन हो गए है। सरकार तक हम अपनी बात कई बार पहुंचा चुके है, परंतु सरकार ने अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही की है। लोगों की परेशानी को समझते हुए इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक काम शुरू नही होगा तब तक धरना जारी रहेगा। संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र शास्त्री छिथरोली ने बताया कि लोग परेशान हैं, और युवाओं में भारी आक्रोश है क्योंकि हरियाणा में बेरोजगारी दर पहले ही 35 प्रतिशत है। युवाओं को पहले ही रोजगार नहीं है ,यदि यहां रोजगार के अवसर होंगे तो युवा कुछ अपना काम धंधा शुरू कर पाएंगे क्योंकि कट के बनने से लोकल इकोनामी खुलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इस मौके पर सूबे सिंह , मक्खन लाल बसई, मातादीन पंच, धर्मपाल, चेयरमैन सतपाल, रामकुमार,भीम, पंडित मांगेराम, सतनारायण, रघुवीर पंच, बाबूलाल, महेंद्र साहब , भरत सिंह, मातादीन पंच, , सत्यवीर एक्स सरपंच नौसवा,मांगेराम शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मण,
व विभिन्न गांवों के वर्तमान, पूर्व सरपंच , बीडीसी सदस्य आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 10: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग।
बेमौसमी बारिश से खराब फसल का दिया जाये मुआवजा
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। बसपा नेताअतरलाल एडवोकेट ने राज्य सरकार द्वारा घोषित मुआवजा वितरण में अनेक गांवों के किसान वंचित कर दिये हैं जिसका रोष है।
उन्होंने बताया कि जिला के अनेक गांवों स्याणा, नौताना, पोता, बाघोत, सेहलंग, खेड़ी तलवाना, गांवों के अनेक किसानों से शिकायत मिली है कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। इन गांवों के किसानों को मुआवजा से वंचित कर दिया है। किसानों ने बताया कि उन्होंने किसान क्रेडिट योजना के तहत दो-दो, तीन-तीन एकड़ फसल का बीमा करवाया हुआ था और काश्त ज्यादा एकड़ में की हुई थी परन्तु सरकारी कर्मचारियों ने बिना बीमा करवाई हुई फसलों को भी बीमित फसल दिखाकर उनको मुआवजा से वंचित कर दिया। जबकि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर बिना बीमा की फसलों का उन्हें अन्य किसानों की तरह मुआवजा मिलना चाहिए। अनेक किसानों ने बताया कि उन्हें वास्तविक फसल मुआवजा नहीं मिला है। जबकि वे मुआवजा के लिए पूर्ण रूप से अधिकृत हैं।
अतरलाल ने राज्य सरकारवंचित सभी किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार ने 10 दिन के अंदर वंचितों को मुआवजा राशि देने की कार्यवाही शुरू नहीं की तो बसपा के कार्यकर्ता वंचित किसानों के साथ एसडीएम कनीना के कार्यालय के समक्ष धरना देने पर मजबूर होंगे।
अजीबोगरीब पेड़ पौधों एवं फलदार पौधों से भरा है डा. ऋषिराज का घर-आंगन
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। जिला महेंद्रगढ़ के खेड़ा गांव के डा ऋषिराज का घर-आंगन अजीबोगरीब पेड़ पौधों और फल सब्जियों से भरा हुआ है। विश्व पर्यावरण दिवस पर 101 पौधे घर आंगन में लाकर अपने गमलों में लगाकर सिद्ध कर दिया है कि घर आंगन को भी महकाया जा सकता है।
करीब 32 सालों से से फल सब्जी और पेड़ पौधे अपने घर में ही लगा रहे हैं। सर्दियों के वक्त उनके यहां जहां 3 फुट लंबा पत्तों वाला पालक पैदा किया वही मूली को मारते समय पांच फुट का फीता भी छोटा पड़ गया। उनके घर आंगन में खड़े हुए करीब 25 फुट ऊंचे मनी प्लांट के अढ़ाई फुट लंबे तक पत्ते लगे हुए हैं। उनके घर में सिल्वर आक तथा अशोका के दो पेड़ छत से बाहर है तथा इनके तने एवं जड़ कमरे में हैं। डा ऋषिराज आयुर्वेद में विश्वास करते हैं तथा पेड़ पौधों से अपने घर को सजा रखा है। उनके घर के कमरे में दो बड़े-बड़े पेड़ों के तने दिखाई देते हैं किंतु टहनियां एवं पत्ते नहीं दिखाई देते हैं किंतु उनके ऊपरी भाग टहनियां और पत्ते फूल आदि लेंटर से बाहर दिखाई पड़ते हैं। करीब 40 फुट ऊंचे पेड़ों को 20 वर्षों से अधिक समय से सींचते आ रहे हैं। जब उन्हें पानी देना होता है तो कमरों के अंदर जाकर पानी देते हैं। उन्होंने बताया कि वे देशी खाद प्रयोग करते हैं तथा आयुर्वेद में गहन आस्था रखते हैं। लंबे समय तक उन्होंने आयुर्वेद से लोगों की सेवा की है। उनकी पत्नी गीता उनका पुत्र सुजल आर्य तथा उनके सेवानिवृत्त पिता बलबीर सिंह पूर्व शिक्षक भी इस कार्य में उनकी मदद करते हैं तथा उनके घर आंगन को देखने के लिए दूर-दराज तक के लोग आते हैं।
फोटो कैप्शन 01: गमले में पौधे लगाते ऋषिराज
02: घर में लाकर रखे 101 गमले के पौधे।
मानसून सिर पर, गंदे नाले पड़े हैं अटे
- जोहड़ हुए लबालब, मानसून में का बन गया है कनीना वासियों के लिए खतरा
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। कनीना नगर पालिका के तहत इस बार गंदे नालों की सफाई के लिए कोई अभियान नहीं चलाया है क्योंकि अभी तक कनीना नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा डीएमसी नारनौल को पत्र लिखकर चलाए जाने वाले विशेष अभियान के लिए कोई ग्रांट नहीं प्राप्त की है। जोहड़ गंदे पानी से लबालब भरे खड़े हैं। हालात यह है कि जोहड़ों का पानी अभी भी घरों के आसपास दीवारों को खराब कर रहा है। एक और जहां जोहड़ों के सौंदर्यीकरण के लिए अभियान चलाया जाना था वह भी अभी अधर में पड़ा हुआ है। बहरहाल हर वर्ष कनीना कस्बे के दोनों जोहड़ों से गलियों में भारी गंदा पानी जमा होता रहा है वो इस बार अगर समय रहते गंदे नालों की विशेष सफाई अभियान नहीं चलाया तो भविष्य में मानसून के वक्त कस्बे के लिए खतरा और भी बढ़ा देंगे।
विगत वर्ष जहां जोहड़ों का गंदा पानी इंजनों द्वारा निकालकर शिविर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचा दिया था, तब जाकर कुछ हालात सुधरी थी। उससे पहले भी कनीना कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया था किंतु इस बार वह अभियान चलाना तो दूर उसके लिए ग्रांट भी नहीं उपलब्ध हो पाई है, पत्र भी नहीं लिखा गया है।
डीएमसी से कोई ग्रांट नहीं-
कनीना पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि हर वर्ष डीएम को पत्र लिखकर विशेष ग्रांट प्राप्त की जाती है जिसके चलते इन गंदे नालों की सफाई करवाई जाती है किंतु अभी तक कोई पत्र नहीं भेजा है जिसके चलते कोई ग्रांट भी नहीं आई है। ऐसे में भविष्य में कनीना वासियों के लिए डूबने के खतरे की संभावना बढ़ी है। जोहड़ों के सौंदर्यीकरण की राशि करीब 5 करोड़ आई हुई है किंतु उपयोग नहीं किया गया है। यही कारण है हल्की बारिश के चलते गलियों में गंदा पानी भर जाता है। अगर मानसून में अधिक बारिश हुई तो गलियों के जलमग्र होने व मोहल्ले डूबने का खतरा बन जाएगा।
घरों में भी आ रही है दरारें-
घरों की दीवारों के साथ-साथ गंदे नाले और नालियां बनाई गई है जिसके चलते चौड़े गंदे नाले में लगातार गाद खड़ी रहती है और गंदा पानी भरा रहता है जिससे घर की दीवारों में दरारें आने लग गई है। बहुत से घरों की लिपाई पुताई ही खराब हो गई है।
दोनों जोहड़ों में जाता है कनीना का पानी- कनीना कस्बे का गंदा पानी होलीवाला और कलरवाली दो जोहड़ों में ही गंदे नाले एवं नालियों से पहुंचाया गया है और यह नाले एवं नालियां अभी तक सफाई न होने से जगह-जगह गाद से भरी खड़ी हैं।
एसडीएम से उम्मीद-
14 जून को कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी बन जाएंगे जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि इन गंदे नालों एवं नालियों की सफाई, कनीना की 49 सड़क मार्गों का पुन. नवीकरण, नहर के साथ बाइपास बन जाएगा।
फोटो कैप्शन 03: घरों के साथ खड़ा जोहड़ों का गंदा पानी
04: गंदे पपानी से भरे खड़े नाले
05: गंदे चौड़े नारे दीवार के लिए खतरा
06: सड़कों पर फैला गंदा जल
07:कनीना का लबालब भरा जोहड़
08: अंटे पड़े कनीना के नाले
आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा 8 जून को -लोगों में उत्साह-एडवोकेट
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। आम आदमी पार्टी 8 जून को तिरंगा यात्रा निकालेगी जिसको लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान भी आ रहे हैं।
सतनारायण यादव एडवोकेट अध्यक्ष ने बताया कि वो सभी नौ विधानसभाओं को का दौरा करेंगे और 10 जून से लेकर 15 जून के बीच में लोगों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वो गांव गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं और आम आदमी पार्टी लोगों को जींद पहुंचने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। इस रैली के बाद 10 जून और 15 जून के बीच में आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष सतनारायण यादव एडवोकेट व जिला प्रधान महेंद्र सिंह राता ने मिलकर हर विधानसभा में 4 ब्लाक बनाए हैं । इन चारों ब्लाकों के 2-2 के नाम ब्लॉक प्रधान के लिए सिफारिश के लिए भेजे जाएंगे।
स्कूलों में करवाया गया दूसरे दिन भी योग
- बुधवार तक चलेगा कार्यक्रम
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में 3 दिनों तक अवकाश के दौरान स्कूलों में योग सिखाने की प्रक्रिया का आदेश दिया है। जिसके तहत विभिन्न स्कूलों में दूसरे दिन भी योग के गुर सिखाये गये। उल्लेखनीय है कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर, खंड स्तर तथा स्कूली स्तर पर योग मनाया जाएगा। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि शिक्षक तथा विद्यार्थी 3 दिन उपस्थित रहेंगे और योग सीखेंगे ताकि योग दिवस पर बेहतर ढंग से योग कर सके। दूसरे दिन भी विभिन्न स्कूलों से योग सिखाई जाने की सूचना मिली है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में प्राचार्य सतीश कुमार के निर्देशन में प्रीति डीपीई ने विद्यार्थियों को योग क्रियाएं सिखाई। उन्होंने विभिन्न योग क्रियाओं के साथ-साथ आसन और मुद्रा, ध्यान भी सिखाया। उन्होंने कहा कि योग रोगों से बचाने का एक रामबाण नुसखा है इसलिए योग नियमित रूप से जीवन में अपनाना चाहिए। योग द्वारा असाध्य रोगों को दूर करने में भी महत्वपूर्ण बताया है। इस मौके पर राजेश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता तथा हिंदी शिक्षक नरेश कुमार ने भी मंच से योग किया।
उधर राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में भी योग दिवस की तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न स्कूलों में योग दिवस की तैयारियां चल रही है तथा आगामी 7 जून तक योग सिखाने की प्रक्रिया चलेगी।
फोटो कैप्शन 09: स्कूल में योग करवाती डीपीई प्रीति।
पालिका प्रधान पद पर टिकी हैं सभी की नजरें
-महिलर अरैर पुरुष प्रधान पद के आतुर
-पार्षद पद के हैं कम दावेदार
**********************************
***************************************
************************************
कनीना की आवाज। नगर पालिका कनीना के चुनाव आगे की ओर बढऩे लगे हैं। नगरपालिका की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। कुल 9626 वोट 13 वार्डों में है जबकि 2018 में संपन्न चुनाव में 9135 वोटर थे। 5 साल उम्र 491 वोट बढ़े है। जहां वर्ष 2018 में कनीना नगर पालिका के 13 वार्डों में 4741 पुरुष और 4394 महिलाएं थी जबकि वर्ष 2023 में पुरुष 4966 जबकि महिलाएं 4660 पहुंच गई है। कनीना के केवल 2 वार्डों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है जिनमें वार्ड नंबर वार्ड नंबर 11 और 12 हैं।
वार्ड 11में महिला वोटर 307 हैं जबकि पुरुष 306 वोटर है। इसी प्रकार वार्ड 12 में महिलाएं 398 वोटर है जबकि पुरुष वोटर 395 है। वार्ड नंबर 10 में महिला और पुरुष वोटरों का अंतर कम है, पुरुष वोटर 306 दिन की महिला वोटर 301
हैं।
सरकार का आदेश-
सरकार के एक आदेशानुसार हरियाणा प्रदेश की 22 पालिकाओं और 4 परिषदों में अब चक्रानुक्रम से मिलेगा अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग को प्रधान पद का आरक्षण।
समान अनुपात की स्थिति में ड्रा आफ अलाट से होगा प्रधान पद की स्थिति का निर्णय। प्रधान पद के ड्रा आफ अलाट के इंतजार के बीच सरकार ने जारी की अधिसूचना।निकाय चुनाव में प्रधान पद निर्धारित करने के लिए पहली बार अपनाया जाएगा चक्रानुक्रम शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने उपायुक्तों, पालिका आयुक्तों, कार्यकारी अधिकारियों और नगर पालिका सचिवों को जारी किया पत्र
परिवार सूचना डाटा के आधार पर अनुसूचित और बीएस-ए वर्ग की आबादी का पूरा ब्यौरा मांगा।
अध्यक्ष पद के लिए सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जातियों, बीसी-ए से संबंधित व्यक्तियों-महिलाओं में से चक्रानुक्रम से तय होगा प्रधान पदअ हरियाणा प्रदेश में अंबाला सदर, थानेसर, सिरसा और पटौदी मंडी में परिषद के चुनाव होने हैं। जबकि नगर पालिका सूची में कलायत, बराड़ा, रादौर, इंद्री, नीलोखेड़ी, कलानौर, खरखौदा, बेरी, बवानी खेड़ा, लौहारू, सिवानी, हथीन, तावडू, फरुखनगर, कनीना, अटेली मंडी, आदमपुर, नारनौंद, कालांवाली, जुलाना और सीवन शामिल है।
नगरपालिका के प्रधान सतीश जेलदार का कार्यकाल 14 जून तक-
पालिका प्रधान सतीश जेलदार से भी बात हुई है किंतु अभी तक उनके पास उनके कार्यकाल समापन का पत्र आ चुका है। स्पष्ट है कि उनका कार्यकाल भी अब 14 जून 2023 तक की रखा गया है। चुनाव लडऩा चाहने वाले लोग किसी प्रकार पीछे हटने वाले नहीं। यदि प्रधान पद के लिए उनके परिवार से वो स्वयं या परिवार से महिला आदि चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे भी पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे वाले अभी तक बहुत कम लोग आगे आ रहे हैं क्योंकि प्रधान की शक्ति इस बार अधिक हो गई है, उसका चुनाव सीधा होने की वजह से उसे पार्षदों का काम कम हो गया है भविष्य में प्रधान बनने के बाद किसी प्रस्ताव को पारित करते समय इन पार्षदों की जरूरत हो सकती है। ऐसे में बड़ा और सशक्त पद प्रधान का बना दिया गया है जिसको लेकर के दर्जनों लोग तैयार हैं। यह सत्य है कि चुनाव लडऩे वाले अब अपनी मां, बहन, बेटी या पत्नी को चुनाव लड़ा सकते हैं, स्वयं भी पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे के लिए तैयार हो रहे हैं। कनीना के पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे वाले महेश बोहरा एक है। उनके पिता राव सत्यवीर बोहरा भी पार्षद रह चुके हैं। अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्षद पद के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं क्योंकि उन्होंने तो कभी से ही पार्षद पद के की घोषणा की है और पालिका प्रधान बनने की इच्छा नहीं रही की? विजय चेयरमैन भी पार्षद पद के चुनावों के लिए तैयार हैं। बहरहाल अभी चुनाव होते नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि जून महीना बाकी है। यदि चुनाव दिसंबर 2023 तक होने की संभावना है। अब सभी की नजरें इन चुनावों पर टिकी हुई हैं।
कनीना नगर पालिका चुनावों पर टिकी हैं नजरें---
कनीना नगर पालिका में सतीश जेलदार ने 13 मई 2018 को प्रधान पद की शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 14 जून 2023 तक का निर्धारित कर दिया गया है। नगरपालिका के लिए जहां प्रधान पद के लिए आरक्षण भी घोषित हो चुका है।
कनीना पालिका 1952 से चली आ रही है। कनीना नगर पालिका के समय-समय पर अनेक प्रधान रह चुके हैं। सबसे अधिक समय तक पूर्व प्रधान मा. दलीप सिंह एवं उनके पिता स्व. चौ. बलबीर सिंह पालिका में प्रधान रह चुके हैं।
इस बार पालिका प्रधान के चुनाव सीधे होने हैं। अब तक पालिका प्रधान बनते आए वह किसी के रहमों करम पर होते थे या पार्षदों पर निर्भर रहे हैं। सभी की नजरें चुनाव पर टिकी हुई है और बेहतर से बेहतर प्रत्याशी ढूंढने की तैयारियों में जुटे हुये हैं।
चुनाव लडऩे के दावेदार-
अभी तक पार्षद के चुनाव के लिए
1. महेश बोहरा दावेदारी जता रहे हैं। उधर
2. वार्ड चार से योगेश कुमार
3. वार्ड एक से विजय चेयरमैन चुनाव लड़ेंगे। इस बार चेयरमैन पद का चुनाव डायरेक्ट होगा। जिसके चलते इस बार चेयरमैन पद के लिए अधिक लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रधान पद के लिए दावेदार--
1.कनीना के सज्जन सिंह बोहरा
2. कनीना के वर्तमान चेयरमैन सतीश जेलदार के पुत्र प्रीतम जोनू
3. मनोज कुमार रोहिल्ला वरिष्ठ पत्रकार
4. कनीना के वार्ड 12 का निवासी अमित नंबरदार
5. वार्ड 3 के निवासी राज सिंह
6. पूर्व प्रधान मा. दिलीप सिंह या उनके पुत्र दीपक चौधरी
7. पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा
8. एडवोकेट विनय यादव, एडवोकेट पंकज यादव, वर्तमान में
9. उप प्रधान पद पर आसीन अशोक ठेकेदार, मनीष पार्षद
10. सुमेर सिंह मैनेजर
बढऩे लगी है चुनावी चर्चाएं ---
दुकान हो या कोई चाय की दुकान, चुनावी चर्चा मिलने लगी है। विशेषकर जब से मतदाता सूचियों का प्रकाशन हुआ है तब से चुनावी गर्मी बढ़ती ही जा रही है। रातोंरात पार्षद और प्रधान पद के दावेदार ढूंढे जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग तो चुनाव तो लडऩा चाहते हैं किंतु आगे नहीं आना चाहते हैं वो ऐन मौके पर आगे आएंगे। ऐसे में चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं।
गर्मी और चुनावी गर्मी साथ--
एक और जहां गर्मी बढ़ती जा रही है वहीं चुनावी चर्चा बढऩे लगी है। कुछ तो ऐसे भी संभावित प्रत्याशी हंै जो किसी का आशीर्वाद पाने की चाहत लिए बैठे हैं तो कोई चुनाव लडऩे का इच्छुक किसी मंत्री, संतरी और सत्तापार्टी के नेताओं से आशीर्वाद पाकर वोट पाने के जुगाड़ में है। रातोंरात समीकरण बदल रहे हैं।
प्रधान पद जीतना तलवार की धार---
इस बार चुनाव जीतना आसान नजर नहीं आता। क्योंकि
अब तक पार्षदों के सहारे नैया पार होती रही है किंतु इस बार प्रधान को पार्षद नहीं बनाएंगे। उन्हें तो सीधे ही वोट मिलेंगे।
समय लग सकता है चुनाव होने में-
नगर पालिका के चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। यदि मतदाता उनको अच्छा रिस्पांस देते हैं तो भी अपने उम्मीदवारी पक्की समझ रहे हैं। अभी से ही मतदाताओं से वोट देने की हां या ना करवा रहे हैं। चुनावों में लग सकता है समय। ऐसे भी कहते सुने हैं कि मेरे लिए प्रधान पद के वोट दिलवा दो मैं तुम्हें पार्षद या तुम्हारे द्वारा अनुमोदित पार्षद को अपने क्षेत्र के वोट दिलवा दूंगा। तेजी से आपसी गठबंधन बनता जा रहा है और रातों-रात चुनाव लडऩे वाले आगे आ रहे हैं। 13 वार्डों में 13 पार्षद चुने जाने है लेकिन कुछ वार्डों में चुनाव लडऩे वाले मौन नजर आ रहे हैं।
मोदीका मोहल्ले से लड़ेंगे कम से कम दो प्रत्याशी--
मोहल्ला मोदीका से किसी भी पूर्व पालिका योजना में कोई प्रत्याशी पार्षद या प्रधान पद पर नहीं रहा। हर बार इस मोहल्ले को आश्वासन मिलता रहा है कि अगली योजना में तुम्हारे क्षेत्र का एक प्रतिनिधि चुनने में हम मदद करेंगे। यह बात सज्जन सिंह बोहरा ने यहां विभिन्न घरों में जाकर आयोजित बैठक में बताई है। ऐसे में इस बार मोहल्ला मोदीका से कम से कम एक प्रत्याशी प्रधान पद के लिए तथा एक प्रत्याशी पार्षद चुनाव के लिए खड़ा होगा। आगामी रणनीति बनाई जा रही है सज्जन सिंह बोहरा प्रमुख भूमिका निभाते हुए हर वार्ड से एक-एक पार्षद खड़ा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने इस पत्रकार को बताया कि इस बार मौका नहीं चूकने देंगे। हर बार जो भी वार्ड एक से प्रत्याशी बना है वह यह आश्वासन देकर मोहल्ले से वोट ले चुका है कि अगली बार तुम्हारे क्षेत्र से किसी प्रतिनिधि को हम चुनाव में खड़ा होने पर वोट देंगे। अब वो समय आ गया है। ऐसे में इस बार इस मोहल्ले के लोग भी आश्वस्त हैं और चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। अब ऐसे सशक्त प्रत्याशी की तलाश जारी है किंतु प्रधान पद के लिए सज्जन सिंह बोहरा पहले ही आगे आ चुके हैं। केवल पार्षद चुनाव के लिए सशक्त प्रत्याशी इस मोहल्ले से ढूंढा जा रहा है। अब तक चार लोगों के नाम सामने आये हैं।































No comments:
Post a Comment