23 सालों से मोड़ी गांव के दो सूखे जोहड़ तरस रहे हैं पानी के लिए
-बरसाती नदी बीच में ही पानी पी गई, नहरों से पाइप जोड़कर नहीं लाया जा सका पानी
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। कहने को तो सरकार हर गांव में अमृत महोत्सव के तहत जोहड़ों में पानी भरवाने का प्रयास कर रही है किंतु कनीना उपमंडल के गांव मोड़ी में एक नहीं अपितु दो जोहड़ सूखे पानी का इंतजार कर रहे हैं जिनमें से एक बरसाती नदी के बीच में स्थित है तथा दूसरा नदी के किनारे पर। विगत 23 सालों से इनमें एक बूंद भी पानी नहीं आया है। वर्तमान सरपंच, वाटरशेड के पूर्व चेयरमैन गजराज मोड़ी, पूर्व सरपंच कृष्णा देवी आदि ने भरसक प्रयास किये है किंतु पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच पाई। जहां एक और करीब अढ़ाई किलोमीटर दूर नहर स्थित है जहां से पानी को पाइपों द्वारा लाया जा सकता है वही बरसाती नदी में पानी आ जाए तो भी जोहड़ों की कायाकल्प पलट सकती है। और यहां कम से कम मत्स्य पालन किया जा सकता है। यही नहीं जल आने से गांव के इस क्षेत्र के भूमिगत जल में भी सुधार हो सकता है परंतु मोड़ी गांव जोहड़ों को भरने में असफल हुआ है। पास पड़ोस में भारी संख्या में पशुपालक हैं जो परेशान हैं। अगर यहां पानी हो तो पशुपालक भी पशुओं को पानी पिला सकते हैं।
मोड़ी गांव के पास ही जहां बरसाती नदी की खुदाई विगत वर्षों हुई थी, जो मानपुरा गांव तक पहुंची है। इस नदी की खुदाई इसलिए करवाई गई थी ताकि वर्षा का जल द्वारा आसपास के जोहड़ों को भी भरा जा सके लेकिन लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी बरसाती नदी सूखी नदी बनी हुई है जिसमें एक बूंद पानी भी आज तक नहीं आया है। बरसाती नदी में पानी आया भी तो लोगों ने अपने स्वार्थ हित मोड़ी गांव से पहले ही रोक लिया है जिसके चलते मोड़ी गांव के जोहड़ सूखे पड़े हैं जिनमें से एक बेसहारा अनाथ आश्रम के पास तथा दूसरा मानपुरा के पास सूखे पड़े हैं।
क्या कहती है पूर्व महिला सरपंच कृष्णा देवी-
कृष्णा देवी पूर्व सरपंच ने बताया वर्ष 2000-2005 योजना में इस जोहड़ खुदाई की गई थी। ग्राम पंचायत की ओर से खुदाई की गई थी जिसे पानी से भरवाने के लिए भरसक प्रयास भी किए थे परंतु पानी की एक बूंद भी नहीं आ सकी।
क्या कहते वाटर शेड के पूर्व चेयरमैन-
वाटर शेड कमेटी के पूर्व चेयरमैन गजराज सिंह मोड़ी का कहना है कि पंचायत ने यह जोहड़ खुदवाया था किंतु इनको 10 फुट तक गहरा वाटर शेड विभाग द्वारा किया गया था। करीब 100 बाई 100 फीट के जोहड़ खुदाई करवा दिए गए हैं कि जिनमें एक बूंद भी पानी नहीं आया है। उन्होंने बताया कि वे भी इस संबंध में लंबे समय तक प्रयासरत रहे। उनकी इच्छा थी कि करीब ढाई किलोमीटर दूर दीवाना नहर से पाइप डालकर लाया जाए या फिर बरसाती नदी द्वारा भरा जाए परंतु उनके समय बरसाती नदी सूखी पड़ी है।
क्या कहते हैं वर्तमान सरपंच -
रामनिवास वर्तमान सरपंच मोड़ी का कहना कि उन्होंने इन दोनों जोहड़ों में एक बूंद भी पानी नहीं देखा है। जहां ढाई किलोमीटर दूर नहर से पानी पाइप द्वारा लाया जा सकता और उनको भरा जा सकता है या फिर बरसाती नदी जो विगत वर्ष खुदाई की गई है जिसके बीच में एक जोहड़ आता है तथा दूसरा जोहड़ बरसाती नदी के किनारे पर है किंतु दोनों ही जोहड़ बरसाती नदी में पानी आने का इंतजार कर थक गए हैं ।सरपंच ने बताया कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार दुष्यंत चौटाला, जिला उपायुक्त नारनौल तथा एसडीओ महेंद्रगढ़ को पत्र प्रेषित किए और उनके समक्ष जाकर मांग भी उठाई किंतु उनकी मांग आज तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। अब देखना है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृत महोत्सव या बरसाती नदियों में पानी छुड़वा कर भरा जाता है।
फोटो कैप्शन 5: मोड़ी में सूखे पड़े जोहड़ में खड़े झाड़ झंखाड़।
आर्य समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
-यज्ञ, भजनोपदेश के साथ संपन्न हुआ
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। आर्य समाज कनीना के तत्वावधान में चल रहा दो दिवसीय वार्षिक उत्सव राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुभारंभ हवन में यज्ञ से हुआ जिसमें यजमान विनोद आर्य एवं उनकी धर्मपत्नी उर्मिला देवी तथा दूसरे यजमान रविंद्र आर्य तथा उनकी अर्धांगिनी लता देवी रहे। हवन यज्ञ का आयोजन प्रसिद्ध भजन उपदेशक रामनिवास आर्य पानीपत ने पूर्ण आहुति देकर संपन्न करवाया।
यज्ञ का समापन यज्ञ प्रार्थना के साथ हुआ।
कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण पार्टी के संयोजक तथा सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डा. आनंद कुमार ने कहां कि आज समाज में वैचारिक परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है। हमें मैकाले की शिक्षा पद्धति की जंजीरें तोड़कर बच्चों को वैदिक ज्ञान की तरफ ले जाना होगा। प्रसिद्ध भजन उपदेशक व गायक दिनेश पथिक ने अपने मधुर देशभक्ति गीतों से श्रोताओं का मन मोहा।
आर्य जगत के विख्यात राष्ट्रीय कवि डॉ मोहन मनीषी कनीना ने श्रोताओं का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने तथा उन्हें राष्ट्रभक्त बनाएं। राष्ट्र सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा है। इस भावना को अंगीकार करके हमें अपने बच्चों को व शिक्षित व दीक्षित करना होगा। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि आर्य समाज का भारत के स्वाधीनता आंदोलन के साथ-साथ जागरण काल में अहम योगदान रहा है। भारत के स्वाधीनता आंदोलन में स्वामी दयानंद सरस्वती का योगदान बहुत अहम रहा है। घरौंडा से पधारी अंजली आर्य ने अपने ओजस्वी देशभक्ति गीतों से आर्य समाज के अनुयायियों में राष्ट्र भक्ति का संचार किया। अतिथियों स्वागत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक नरेश कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आर्य समाज के लोग बच्चों में संस्कार डालने के बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं इससे बच्चों में ने केवल अच्छे संस्कार पैदा हो रहे हैं बल्कि वह देश सेवा के लिए भी प्रेरित हो रहे हैं इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें अवनीश कुमार का नीट में तथा उसके भाई सचिन का आईआईटी में चयन हुआ है। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की दो छात्राएं खुशी व दया कुमारी को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में आर्य समाज कहना के प्रधान मोहर सिंह आर्य ,मनफूल आर्य ,विमला आर्य ,कृष्ण कुमार आर्य,बलवान सिंह आर्य ,संदीप कुमार ,राकेश कुमार डीपी ,खेड़ी के पूर्व सरपंच रामनिवास चौधरी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अतर सिंह कैमला ,राज सिंह यादव कनीना ,निगरानी समिति के सदस्य मनोज कुमार सहित कनीना के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो केप्शन 06: आर्य समाज उत्सव में उपस्थित अधिकारी एवं पदाधिकारी।
पुलिस कस्टडी में महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -महिला को फरार एटीएम फ्राड के मामले में दिल्ली से लाया गया था
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। नारनौल थाने में एक 25 वर्षीय हवालाती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को एटीएम फ्राड के मामले में दिल्ली पुलिस से लेकर आई थी। रात के समय महिला थाने में हवालात में बंद थी। फिलहाल पुलिस शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया है। उस महिला के मरने कारणों का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। मिली जानकारी अनुसार थाने में एक व्यक्ति ने उसके साथ हुये 5 हजार रुपये फ्राड का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक महिला को दिल्ली सदर बाजार, मेट्रो के पास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार की गई महिला का नाम पंचशील उर्फ शीला बताया जा रहा है। 25 वर्षीय इस महिला कि अब मौत हो चुकी है।
जी घबराने की कही थी बात-
गुरुवार की सुबह थाने की महिला ने पुलिसकर्मियों से करीब सुबह 5 बजे अचानक जी घबराने की बात कही थी और शौच के लिए जाने को कहा। इसके बाद वह महिला बैरक में जाकर लेट गई। लेटने के बाद करीब 1 घंटे तक हिली नहीं तो महिला थाने की कर्मियों ने उसे मृत पाया। महिला को करीब ढाई साल का बच्चा भी है। पुलिस ने जहां से महिला को गिरफ्तार किया था, उसके मकान मालिक को भी पकड़ा हुआ है।
कनीना खंड में 2 पंचों का चुनाव 9 जुलाई को
-दो पंच चुने गए निर्विरोध, एक मंच के लिए कोई नामांकन नहीं भरा गया
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। 9 जुलाई को कनीना ब्लाक में 5 पंचों के उपचुनाव 9 जुलाई को निर्धारित किए गए थे जिनमें से सेहलंग वार्ड 16 से आरती पंच निर्विरोध चुनी गई। वहीं मोहनपुर में वार्ड 2 से बीना देवी सामान्य महिला निर्विरोध पंच चुनी गई। कनीना के कपूरी गांव के वार्ड दो से उपचुनाव होना था किंतु किसी ने भी कोई नामांकन दाखिल नहीं किया जबकि मोहनपुर के ही वार्ड 7 से 2 नामांकन प्राप्त हुए हैं इसी प्रकार का वार्ड चार से 2 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनके लिए चुनाव 9 जुलाई को होगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कनीना अरुण कुमार ने विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त एवंजिला निर्वाचन अधिकारी नारनौल को भेज दी है ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।
कनीना क्षेत्र में हुई 2 एमएम वर्षा
-चार दिनों में हो चुकी है 38 एमएम वर्षा
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में गुरुवार को फिर से 2 एमएम वर्षा हुई। जहां अब तक 4 दिनों में 38 एमएम वर्षा हो चुकी है। बाजरे की अगेती फसल खेतों में बेहतर खड़ी और लहलहाने लगी है। किसान अपनी फसल को देखकर खुश है।
इस बार अभी तक बाजरे और कपास की फसल पर आब है। किसान सूबे सिंह, अजीत कुमार, कृष्ण सिंह, महेश कुमार आदि का मानना है कि इस बार अच्छी पैदावार होगी। ऐसे में किसान दिन-रात निराई करने एवं खाद देने एवं अन्य कृषि कार्यों में लगे हुए हैं। किसानों ने बताया कि इस बार बारिश समय पर हो गई जिसके चलते बिजाई भी समय पर कर दी गई थी और अब समय पर वर्षा हो जाने के चलते अच्छी पैदावार के आसार बन गए हैं। जहां 18000 हेक्टेयर पर बाजरे की वही 6900 सेक्टर पर कपास की बिजाई हुई है। दोनों फसलें फसलें अच्छी हैं। किसान रवि कुमार सुनील कुमार ,महेंद्र, दिनेश आदि ने बताया कि समय पर वर्षा होने से जून के तीसरे सप्ताह में ही बीजाई कर दी गई थी जो अब फसल बड़ी हो गई है। किसान मानते हैं कि इस बार समय पर बारिश होना उनके लिए लाभप्रद साबित हुआ है।
भागवत कथा का चौथा दिन
आत्मा के जन्म की कथा महत्वपूर्ण है-पूर्ण शास्त्री
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। आत्मा का जन्म कैसे होता है और वह सदा ईश्वर आधीन रहती है। जीव जैसे संसार को जानता इसी प्रकार आत्मा ही ईश्वर को जान सकती है। यह ज्ञान व्यास गद्दी पर विराजमान श्रीमद्भागवत के चौथे दिन ठाकुर जी के मंदिर स्वामी वाडा में आचार्य पूर्ण देव शास्त्री मथुरा वृंदावन वाले ने व्यक्त किए। आचार्य जी ने आज की कथा में बताया कि ऋषभदेव के पुत्र भरत के पुत्र रघुगण राज को उपदेश देते ब्रह्म ज्ञान द्वारा श्रीमद्भागवत सुनाई। ठाकुर जी के मंदिर कनीना स्वामीवाडा के पुजारी कवंरसेन वशिष्ठ ने बताया कि आज कि भागवत कथा में बताया कि आप शरीर नहीं आत्मा है और अपने आप को आत्मा मान लेना मुक्ति का साधन है। ठाकुर मंदिर में प्रहलाद चरित्र, नरसिंह भगवान का अवतार गजेंद्र मोक्ष की कथा संक्षेप रामायण, भगवान श्रीकृष्ण की जन्म उत्सव की झांकी का दृश्य देखते ही बनता था। कंवर सेन वशिष्ठ ने बताया कि कथा से पहले हवन पर तीन जोड़ें बैठे जिनमें रेखा पत्नी रविंद्र, सरोज शर्मा पत्नी पवन कुमार व विजय यादव जोड़े सहित हवन में शामिल हुए। ठाकुर जी सैकड़ों वर्षों से कनीना निवासियों का एकमात्र आराध्य देव रहा है। यहां के आम नागरिक सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखते हैं। श्रीमद्भागवत कथा का समय चार बजे तक रहा। कथा का कार्यक्रम 2 जुलाई 2023 तक चलेगा। इस मौके पर पूर्व मैनेजर दिलावर सिंह मंडी, सुरेंद्र सिंह प्राध्यापक ,पूर्व मुख्य अध्यापक छोटेलाल ,ओम प्रकाश वशिष्ट ,प्रतीक वशिष्ट ,बाबूलाल ,जितेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यापिका मधु शर्मा, विजय यादव ,रेखा, पुष्पा ,दिव्या शर्मा ,शकुंतला यादव, शकुंतला, लाली ,कृष्णा ,सरिता भारद्वाज, संतरा ,कमलेश यादव सैकड़ों भक्त मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 04: भागवत कथा सुनाते पूर्ण शास्त्री।
बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा देने में की जा रही देरी तथा टालमटोल रवैये के कारण पीडि़त किसानों में भारी रोष व्याप्त
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। बीमा कम्पनियों द्वारा किसानों को बीमित गेहूं तथा सरसों की फसल में हुए नुकसान का मुआवजा देने में की जा रही देरी तथा टालमटोल रवैये के कारण पीडि़त किसानों में भारी रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में बसपा नेता समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी.दलाल को ज्ञापन भेजकर प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।
अतरलाल ने कृषि मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र के किसानों ने बैंकों के द्वारा अपनी सरसों तथा गेहूं की फसल का बीमा करवाया था तथा सही समय पर प्रीमियम भर दिया था। इसके बावजूद बीमा कंपनियां ओलावृष्टि तथा बेमौसम भारी बरसात से सरसों तथा गेहूं की फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा देने में टालमटोल तथा तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। जिसके कारण किसानों को अब तक बीमित फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। बीमा कम्पनियों की इस तानाशाही तथा हट धर्मिता को लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसान कृषि व कल्याण विभाग बीमा कम्पनियों तथा जिला शिकायत निवारण कमेटी में भी गुहार लगा चुके हैं, परन्तु बीमा कंपनियां किसानों को बहाना बना -बना कर उनको मुआवजा न देने पर अड़ी हुई हैं। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि दस दिन के अंदर बीमा कंपनियों ने प्रभावित किसानों के खातों में मुआवजा राशि नहीं भेजी तो बसपा कार्यकर्ता जिला उपायुक्त कार्यालय नारनौल पर धरना देने पर मजबूर होंगे।
कट के लिए धरना 109वें दिन जारी
-विसम परिस्थितियों में धरना देने वाले अडिग
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर बाघोत-सेहलंग गांवों के बीच कट की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 109वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता महावीर प्रसाद शर्मा सेहलंग ने की।
धरना कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि आज धरने को 109 दिन हो गए है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से आश्वासन मिलने के बाद, धरना शांतिपूर्वक चल रहा है। संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र शास्त्री छिथरौली और पहलवान धर्मपाल सेहलंग ने बताया कि हमें बड़ी खुशी है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बाघोत -सेहलंग कट बनवाने की जिम्मेवारी ली है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि लोगों की पीड़ा को देखते हुए बाघोत -सेहलंग कट का काम जल्द शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक कट नहीं बनेगा तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर राम भक्त, भरत सिंह, शेर सिंह, प्यारेलाल, हेमराज साहब, कृष्ण प्रधान, पहलवान रणधीर, सोनू, जय सिंह पंच, थानेदार महेंद्र सिंह, रघुवीर पंच, राजेश कुमार सोनी, नरेश, नंबरदार लोकेंद्र, सूबेदार भूले राम, हंस कुमार, रोशन, वीरेंद्र सिंह, रामकिशन, रामकुमार, चेयरमैन सतपाल, राम सिंह, गौरी शंकर, सतनारायण, वेदप्रकाश व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 03: कट के लिए धरने पर बैठे हुये लोग।
मार पिटाई करने के मामले में 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। गांव खैराना निवासी जगरूप ने 5 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जगरूप ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह मेहनत मजदूरी करता है। 24 जून को सुबह हनुमान खैरानी निवासी उसके खेत से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। जिसे मना कर दिया गया। उसी दिन शाम को जब जगरूप अपने घर बैठा था तो रंजिशवश हनुमान, निहाल, सरोज, शर्मिला एवं तेजपाल आदि हाथों में लाठी-डंडे कुल्हाड़ी लेकर आए और हनुमान पर टूट पड़े। लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से चोट मारी। शोर सुनकर जगरूप के स्वजन आ गए जिन्होंने छुड़वाया। जगरूप बेहोश हो गया जिसको कनीना अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें नारनौल रेफर कर दिया। नारनौल से आकर जगरूप ने 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया है।
टेलर की की दुकान में सट्टा खाई वाला करते एक पकड़ा, मामला दर्ज
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव भोजावास में सट्टा खाईवाला करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है जो टेलर की दुकान में सट्टा खाई वाला कर रहा था। मिली जानकारी अनुसार गोविंद भोजावास अपनी टेलर की दुकान में सट्टा खाई वाला कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो बागस सट्टेबाज बनकर 100 रुपये का लघुहस्ताक्षरित नोट 51 नंबर पर सट्टा लगा दिया। फर्जी सट्टा लगाने वाले ने सट्टा खाईवाला से पर्ची प्राप्त करके हाथ ऊपर करके पुलिस को इशारा किया जिसके बाद पुलिस टेलर की दुकान पर पहुंची और गोविंद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जेब से 680 रुपये जिनमें एक 100 रुपये का लघुहस्ताक्षरित नोट बरामद किया। पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत गोविंद के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
बारिश के बाद और भी बदहाल हो चली है सड़कें
-हादसों को दे रही हैंं न्यौता
-टेंडर दिये हैं छोड़-सीताराम
-अटेली फाटक पर पुल निर्माण होगा जल्द ही, टेेंडर खुल चुके
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। यूं तो कनीना कस्बे की ही नहीं अपितु कनीना-अटेली टी-प्वाइंट, कनीना -रेवाड़ी टी प्वाइंट, होलीवाला जोहड़ मार्ग , कनीना मंडी मार्ग, अनाज मंडी से गुजरने वाली हर का मार्ग सभी जर्जर हो चले हैं। विगत दिनों का गंदा पानी भी अब तक नहीं सूखा है। किंतु सबसे अधिक आवागमन होने वाला कनीना बस स्टैंड से अटेली टीप्वांइट- तक का मार्ग अति गंदे पानी से भरे हैं। विगत दिनों जहां 44 एमएम वर्षा हो चुकी है जिसके बाद अब इस मार्ग से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। प्रशासन बार-बार रोड़ी एवं पत्थर आदि डालकर खानापूर्ति कर देता है किंतु चंद बूंदे आने पर फिर से गहरे गहरे गड्ढे बन जाते हैं। इन गड्ढों में पानी खड़ा हो जाता है जिसके चलते गुजरने वाले वाहन न केवल गंदे पानी के छींटे सड़क किनारे से जाने वाले लोगों के मुंह पर डाल देते हैं कोई भी हादसा हो सकता है। विगत दिनों से एक ईंट ट्राली इस मार्ग पर पलट चुकी है वहीं कई वाहन गंदे पानी के बीच में जाम हो चुके हैं। इनको ठीक करवाने के बार-बार महज आश्वासन मिलते हैं किंतु काम शुरू नहीं हो पाता। बार-बार धरना प्रदर्शन भी हो चले हैं। सरकार धरना प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध मामले तो दर्ज कर देती है किंतु सड़क की सुध नहीं लेती। बहरहाल क्षेत्रवासी बेहद तंग आ चुके हैं। मसलन लोग इस सड़क से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर रहे हैं।
क्या कहते हैं इधर से आवागमन करने वाले-
अजीत कुमार का कहना है कि उन्हें सबसे अधिक महेंद्रगढ़-रेवाड़ी की जरूरत होती है। दुपहिया वाहन तो इससे गुजर पाना भी कठिन हो जाता है। इतने गड्ढे हो गए हैं कि कभी भी दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने इस सड़क मार्ग की सुध लेने की मांग की है।
मुकेश नंबरदार का कहना है वर्षों पुरानी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। बहरहाल सड़क मार्गों से लोग बेहद परेशान है। गत दिनों की वर्षा के बाद जो गड्ढे बन गए हैं उनमें अनेकों वाहन गिर चुके हैं। कोई सुध लेने वाला नहीं है। वर्षा ने तो प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।
हरेंद्र शर्मा का कहना है कि कनीना बस स्टैंड से अटेली टी-प्वाइंट तक सड़क मार्ग तो खतरे की घंटी बन गया है। इस सड़क मार्ग पर पैदल तो चलना और भी मुश्किल काम है। दुपहिया वाहन के लिए मार्ग खतरे भरा है। वही चार पहियों की गाडिय़ां भारी परेशानी से गुजर रही है। मार्ग की सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आता। बार बार दुपहिया वाहन चालक गंदे पानी में गिर रहे हैं। जानकार लोग तो इन सड़क मार्गों से बचकर निकलने के वैकल्पिक मार्ग अपना रहे हैं।
उधर योगेश अग्रवाल का कहना है कि चाहे सारे विकास कार्य कनीना में ना हो पाए कम से कम इस प्रकार के सड़क मार्गों की तो हालात पर तरस आना चाहिए। कितने ही लोग प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं। न केवल उनका समय बर्बाद हो रहा है अपितु अधिक तेल खर्चा होता है। वाहन में टूट-फूट होती है। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क मार्ग की सुध ली जाए।
क्या कीहते हैं विधायक-
विधायक सीताराम से सड़कों के संबंध में फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि कनीना-रेवाड़ी, कनीना, अटेली, कनीना-महेंद्रगढ़, कनीना मंडी सहित कई सड़कों के टेंडर छोड़ दिये हैं जो एक पखवाड़े में काम शुरू हो जाएगा। नहर के साथ साथ बाइपास का निर्माण कार्य भी जल्द ही सिरे चढ़ाने का कार्य चल रहा है। पैसे आये हुये हैं। उन्होंने बताया कि अटेली फाटक कनीना पर पुल निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। टेंडर छोड़े जा चुके हैं तथा एजेंसी भी आ चुकी है जो काम शुरू करेगी।
फोटो कैप्शन 01 व 02: जर्जर सड़क मार्ग साथ में अजीत कुमार, मुकेश नंबरदार, हरेंद्र शर्मा, योगेश अग्रवाल
पालिका चुनाव अभी नहीे होने की संभावना
-2024 में है संभावना
************************************************************************
*************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना पालिका के चुनाव वर्ष 2024 में होने की संभावना से जिस कद्र उत्साह चुनाव लडऩे वालों में देखने को मिल रहा था वो ढ़ीला पडऩे लगा है। चुनाव तिथि भविष्य के गर्भ में हैं पर चुनाव लडऩे वाले जल्दी चुनाव चाहते हैं।
चुनाव लडऩा चाहने वाले लोग किसी प्रकार पीछे हटने वाले नहीं। यदि प्रधान पद के लिए उनके परिवार से वो स्वयं या परिवार से महिला आदि चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि प्रधान की शक्ति इस बार अधिक हो गई है, उसका चुनाव सीधा होने की वजह से उसे पार्षदों का काम कम हो गया है। भविष्य में प्रधान बनने के बाद किसी प्रस्ताव को पारित करते समय इन पार्षदों की जरूरत हो सकती है। ऐसे में बड़ा और सशक्त पद प्रधान का बना दिया गया है जिसको लेकर के दर्जनों लोग तैयार हैं। यह सत्य है कि चुनाव लडऩे वाले अब अपनी मां, बहन, बेटी या पत्नी को चुनाव लड़ा सकते हैं, स्वयं भी पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे के लिए तैयार हो रहे हैं। कनीना के पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे वाले महेश बोहरा एक है। उनके पिता राव सत्यवीर बोहरा भी पार्षद रह चुके हैं। अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्षद पद के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं क्योंकि उन्होंने तो कभी से ही पार्षद पद के की घोषणा की है और पालिका प्रधान बनने की इच्छा नहीं रही की? विजय चेयरमैन भी पार्षद पद के चुनावों के लिए तैयार हैं। बहरहाल अभी चुनाव होते नजर नहीं आ रहे हैं।
कनीना नगर पालिका चुनावों पर टिकी हैं नजरें---
कनीना पालिका 1952 से चली आ रही है। कनीना नगर पालिका के समय-समय पर अनेक प्रधान रह चुके हैं। सबसे अधिक समय तक पूर्व प्रधान मा. दलीप सिंह एवं उनके पिता स्व. चौ. बलबीर सिंह पालिका में प्रधान रह चुके हैं।
इस बार पालिका प्रधान के चुनाव सीधे होने हैं। अब तक पालिका प्रधान बनते आए वह किसी के रहमों करम पर होते थे या पार्षदों पर निर्भर रहे हैं। सभी की नजरें चुनाव पर टिकी हुई है।
चुनाव लडऩे के दावेदार-
अभी तक पार्षद के चुनाव के लिए
1. महेश बोहरा दावेदारी जता रहे हैं। उधर
2. वार्ड चार से योगेश कुमार
3. वार्ड एक से विजय चेयरमैन चुनाव लड़ेंगे। इस बार चेयरमैन पद का चुनाव डायरेक्ट होगा। जिसके चलते इस बार चेयरमैन पद के लिए अधिक लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रधान पद के लिए दावेदार--
1.कनीना के सज्जन सिंह बोहरा
2. कनीना के वर्तमान चेयरमैन सतीश जेलदार के पुत्र प्रीतम जोनू
3. मनोज कुमार रोहिल्ला वरिष्ठ पत्रकार
4. कनीना के वार्ड 12 का निवासी अमित नंबरदार
5. वार्ड 3 के निवासी राज सिंह
6. पूर्व प्रधान मा. दिलीप सिंह या उनके पुत्र दीपक चौधरी
7. पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा
8. एडवोकेट विनय यादव, एडवोकेट पंकज यादव, वर्तमान में
9. उप प्रधान पद पर आसीन अशोक ठेकेदार, मनीष पार्षद
10. सुमेर सिंह मैनेजर
घट गई हैं चुनावी चर्चाएं ---
दुकान हो या कोई चाय की दुकान, चुनावी चर्चा मिलने लगी थी वो अब गायब हो गई हैं। रातोंरात पार्षद और प्रधान पद के दावेदार ढूंढे जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग तो चुनाव तो लडऩा चाहते हैं ऐसे में चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं।
समय लग सकता है चुनाव होने में-
नगर पालिका के चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। यदि मतदाता उनको अच्छा रिस्पांस देते हैं तो भी अपने उम्मीदवारी पक्की समझ रहे हैं। अभी से ही मतदाताओं से वोट देने की हां या ना करवा रहे हैं। चुनावों में लग सकता है समय। ऐसे भी कहते सुने हैं कि मेरे लिए प्रधान पद के वोट दिलवा दो मैं तुम्हें पार्षद या तुम्हारे द्वारा अनुमोदित पार्षद को अपने क्षेत्र के वोट दिलवा दूंगा। 14 वार्डों में 14 पार्षद चुने जाने है लेकिन कुछ वार्डों में चुनाव लडऩे वाले मौन नजर आ रहे हैं।


















No comments:
Post a Comment