Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**: June 2025

Monday, June 30, 2025


 

नरेश कौशिक बने प्राचार्य
-एक जुलाई को कनीना मंडी में करेंगे कार्यभार ग्रहण
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उपमंडल के गांव खरकड़ाबास निवासी नरेश कौशिक प्राचार्य बन गये हैं। वे एक जुलाई को कनीना मंडी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
नरेश कौशिक की प्रारंभिक नौकरी की शुरुआत रेवाड़ी में साक्षरता विभाग में जिला परियोजना संयोजक के रूप में हुई। तत्पश्चात 1997 में टीजीटी पद पर नियुक्ति हुई तथा 10 वर्ष पश्चात 2007 में बतौर अंग्रेजी प्रवक्ता पदोन्नति मिली। मुख्याध्यापक के रूप में पदोन्नति 26 अप्रैल 2023 को हुई तथा 26 महीने बाद राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में मुख्याध्यापक के रूप में कार्य करने के बाद पदोन्नति राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में हुई है। क्षेत्र के अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
फोटो कैप्शन: नरेश कौशिक





एक्सप्रेस गाडिय़ों के ठहराव की मांग
-धरना प्रदर्शन एवं रेल रोको आंदोलन 4 को
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना खास रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव न किए जाने से कनीना उपमंडल के लोगों में भारी रोष है। अब आक्रोशित लोगों ने आगामी 4 जुलाई को कनीना स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडिय़ों के ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन धरना व रेल रोको आंदोलन करने की ठानी है।
                   आंदोलन के नेता अतरलाल का कहना है कि लोग बार-बार ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन, महापंचायत करके रेल प्रशासन से कनीना स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडिय़ों के ठहराव की मांग कर रहे हैं परन्तु रेल प्रशासन लोगों की मांग की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कितना दर्दनाक तथा अमानवीय है कि इलाके के लोगों ने इस रूट की रेलवे लाईन बिछाने के लिए अपनी जमीनें दी और उन्हें ही एक्सप्रेस ट्रेने पकडऩे के लिए रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व लोहारू जाना पड़ता है। आंदोलन के दूसरे नेताओं कर्णसिंह यादव, राजेन्द्र पंच, रघवीर मुकदम, हरीश यादव ने कहा कि जब राजस्थान, बिहार, यूपी में छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहर सकती हैं तो कनीना उपमंडल स्तरीय रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव होना इलाके के लोगों का हक है इसलिए 4 जुलाई को इलाके के लोग कनीना स्टेशन पर एक्सप्रैस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन रेल रोको आंदोलन करेंगे और एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव मंजूर करवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा रेल रोको आंदोलन को लेकर इलाके के लोगों में उत्साह है।





कनिष्क चौहान का अंडर 19 इंडिया क्रिकेट की टीम में चयन होने पर खुशी
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
झज्जर जिला के गांव कुलाना निवासी कनिष्क चौहान सुपुत्र श्री प्रदीप कुमार चौहान का अंडर 19 इंडिया क्रिकेट की टीम में चयन होने पर जिला के धनौन्दा, खेड़ी तलवाना, पाथेड़ा, कैमला, गुढ़ा, रसूलपुर, कोका, भोजावास, मोहलड़ा, राता कलां के लोगों में प्रसन्नता की लहर है। मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रतन सिंह तंवर, राजेन्द्र सिंह नम्बरदार, किशनपाल सिंह तंवर, मुकेश तंवर, सुनील शर्मा, करतार सिंह, पूर्व सरपंच राजू, संजय शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड में चल रही अंडर 19 इंग्लैंड वर्सेज इंडिया पांच मैंचों की एक दिवसीय सीरीज में कनिष्क चौहान का चयन पूरे दक्षिणी हरियाणा के लिए गर्व की बात है। कनिष्क ने अंडर 19 इंडिया क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर न केवल अपने जिला झज्जर का बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। रतन सिंह तंवर ने कहा कि गत 27 जून को इंग्लैंड के होवे कांउटी ग्रांउड पर आयोजित इंग्लैंड वर्सेज इंडिया द्विपक्षीय सीरीज के पहले मैच में खेलते हुए कनिष्क चौहान ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए और टीम इंडिया को जिताने में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि टीम के वापिस इंडिया आने पर गांव धनौन्दा में कनिष्क चौहान का जोरदार अभिनंदन किया जाएगा।
फोटो कैप्शन : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कनिष्क चौहान।


बादलों जमकर बरसों-किसान
 चंद बूंदे हर आती है रोजाना
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना क्षेत्र में बादल जमकर नहीं बरस रहे हैं। तीन दिनों से हल्की बूंदाबांदी होकर बादल गुजर जाते हैं। कनीना क्षेत्र में जून के प्रथम सप्ताह में अच्छी वर्षा हुई थी तत्पश्चात से अब तक मानसूनी वर्षा का लगातार इंतजार कर रहे हैं। वर्षा न होने से किसानों की चिंता बढ़ रही है। आए दिन काले-काले बादल छा जाते हैं और बिना बरसे ही गुजर जाते हैं। इस समय खेतों में बाजरे की फसल खड़ी हुई है। यदि वर्षा हो जाए तो बाजरे को बहुत अधिक लाभ होगा। किसानों का कहना है कि बादलों को जमकर बरसाना चाहिए ताकि गर्मी से भी राहत मिलेगी और फसलों को भी लाभ मिलेगा।



चोर साहब के कारनामे-11
दो लोगों ने किया फोन, दौड़ कर गया किंतु चोर साहब उठा ले गया गमला
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्डधारक के प्लाट से गमले उठाने का लगातार क्रम जारी रहा। बार-बार बढिय़ा दर्जे के गमले और बेहतरीन पौधे लगाए गए। सभी एक-एक करके उठा ले गया चोर साहब। कितने ही गमले एक के बाद एक उठा ले गया। गमले उठाने वालों का सुराग तो मिल गया था किंतु अपनी आंखों से नहीं देखा था।
जहां पहली बार बहुत बड़ा गमला रखा तत्पश्चात छोटे गमले रखने शुरू किये। सभी एक के बाद एक उठा लिये गये। आखिर का सोचा कि इतने गमले कहां से लाऊं? तो ताजा सीमेंट के कट्टे में पौधे लगाकर रखना शुरू कर दिया। लगातार तीन ऐसे गमले भी उठा लिये गये। चूंकि मैंने गांधी पर पीजी की हुई है और गोल्ड मेडल भी विश्वविद्यालय में प्रथम रहने पर मिला हुआ है। ऐसे में गांधी के पदचिह्नों पर चलता रहा कि आखिरकार एक दिन चोर साहब खुद-ब-खुद मान जाएगा, बाज आएगा। एक रात करीब 9 बजे थे, मैं अपने साथी से बात कर रहा था। दस मिनट तक बात चली। इसी दौरान दो साथियों के फोन आये। जब मेरी बात मेरे साथी से पूरी हुई तब एक नेता एवं साथी का फोन आया कि आपका गमला चोर साहब उठाकर ले जा रहे हैं तुरंत अगर आप आ जाओ तो रंगे हाथों पकड़ सकते हो। इतना सुनकर साइकिल उठाकर मौके पर जाना चाहा तो दूसरे साथी का फोन आ गया कि आपका गमला गया। उन्होंने बताया कि चोर साहब इस वक्त अपने प्लाट के पास नहर पर गमले को रखकर खड़े हुए हैं। मैं तुरंत दौड़कर पहुंचा लेकिन चोर साहब वहां से गायब हो चुके थे। मेरे दोनों साथियों ने बताया गमला तुम्हारे प्लाट के पास रखा था किंतु हम दोनों के आ जाने से चोर साहब दूर खड़ा हो गया था। उन्होंने बताया कि चोर साहब आपके गमले को इधर-उधर फेंक गया होगा। क्योंकि दो लोगों ने उसे चोरी करते देख लिया था इसलिए गमले को उठाकर नहीं ले गया। अपितु उसे फेंक गया। सुबह होने पर नहर पर तलाश की तो नहर पर गमला पड़ा मिला। मैंने अपना गमला फिर से उठाकर रख लिया और दिन के समय काम करते-करते पेड़ की छंगाई करते हुए गहरी धूप के कारण कुल्हाड़ी पास रखकर सो गया। दोपहर पश्चात करीब एक बजा था। तभी गमला उठाने की आवाज सुनाई दी। दौड़ कर देखा तो अपनी आंखों से वह नजारा देखा कि गमला कौन चोर साहब उठा रहा है। बहुत कहा सुनी हुई परंतु सब व्यर्थ गया क्योंकि मेरे पास सीसीटीवी फुटेज नहीं थी। अब उस सीसीटीवी फुटेज का प्रबंध कर लिया गया है। बुजुर्ग बताते हैं कि चोर चोरी से जाये परंतु हेरा फेरी से नहीं जाएर्।  एक दिन चोर साहब फिर से चोरी करते हुये पकड़ा जाएगा जिसका विडियो सभी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।





चिकित्सक दिवस-1 जुलाई
प्राइवेट अस्पतालों के कारण मरीजों के दिल में डाक्टरों के प्रति आदर भाव घाट
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 एक वक्त था जब डाक्टर को मरीज भगवान समझते थे। कई बार तो उसकी पूजा अर्चना भी करते थे। डाक्टर आने पर यह समझते थे अब मरीज की जान बच जाएगी किंतु दिनों दिन आबादी बढ़ गई, डाक्टरों की संख्या भी बढ़ गई और निजी अस्पताल भी बढ़ गए जिसके कारण मरीज और आम आदमी के दिल में पहले वाला आदरभाव नहीं रहा। इस संबंध में कनीना उप-नागरिक अस्पताल से विभिन्न डाक्टरों से उनके विचार जाने गये। जिनके विचार निम्न हैं-
नैतिक मूल्य गिर रहे हैं वहीं पढ़ाई महंगी हो गई इसलिए डाक्टरों का एक ही उद्देश्य होता है अधिक से अधिक पैसे कमाए जाए। वहीं उपभोक्ता भी जागरूक हो गए हैं। वे सरकारी डाक्टरों को तो अपना नौकर समझते हैं। इस वजह से उनके दिल में आदर भाव घटा है। वही निजी अस्पतालों में अधिक पैसे मिलते हैं इसलिए डाक्टर अधिक पैसे कमाने के चक्कर में निजी अस्पताल में चले जाते हैं और नैतिकता में गिरावट आना स्वाभाविक है। इसलिए आदर भाव कम होता जा रहा है जिसे दूसरा भगवान मानते थे अब ऐसा भाव दिल से घट गया है।
- डा. जितेंद्र मोरवाल चिकित्सक,कनीना
निजीकरण होने के कारण मरीज और आम आदमी के दिल में जो श्रद्धा और भाव डाक्टर के प्रति थे वे घट गए हैं। डाक्टर को व्यवसायी अधिक मानने लगे हैं जिसके कारण भी मरीज के दिल में वो आदर नहीं राहा। परंतु कोविड महामारी के बाद लोगों में डाक्टर के प्रति आदर बढ़ा है। वहीं मरीज जागरूक हो गए हैं उन्हें हर जानकारी विभिन्न प्लेटफार्म से मिल जाती है। इसलिए डाक्टर के प्रति वह आदरभाव कम देखने को मिलता है। -डा. सुंदरलाल उप-नागरिक अस्पताल, कनीना
यह तो अपने-अपने देखने का नजरिया है। जहां पुराने समय में इलाज सस्ता था वहीं मरीज कम थे। 10 से 15 मरीज पूरे गांव में होते थे वहीं मरीजों को अधिक समय दे पाते थे। परंतु अब बीमारी व मरीज बढ़ गए हैं। डाक्टर इतने बढ़े नहीं इसलिए इस समय में जो समय 20 मरीजों को देखने में लगता था अब उसी समय में डेढ़ सौ मरीजों को देखा जाता है। रही इलाज महंगा हो गया, खर्च बढ़ गए हैं। डाक्टर प्राइवेट बनते जा रहे हैं। छोटे-छोटे क्लीनिक में सस्ते में इलाज करते हैं और जब मरीज बड़े अस्पताल में चले जाते हैं तो उनका इलाज बहुत महंगा होता है जिसके कारण डाक्टर को उस भाव से नहीं देख पाते जो पहले था। -डा. विनय कुमार शर्मा उप-नागरिक अस्पताल, कनीना
जहां पहले डा. कम थे अब डाक्टर बढ़ गए हैं और डाक्टर अधिक होने से उनमें कुछ बुरे लोग भी आ गए हैं। जब बुरे लोग आ जाते हैं तो आस्था भी मरीज की घट जाती है। जहां लोगों को तुरंत इलाज चाहिए धैर्य नहीं रहा है इसलिए के डाक्टर को उस भावना से नहीं देखते। जहां निजी अस्पतालों के डाक्टर भारी फीस लेते हैं इसलिए उन्हें भगवान की बजाय लुटेरे समझते हैं। वह आदरभाव उनके दिल में नहीं है।
-- डा. अंकित शर्मा, उप- नागरिक अस्पताल कनीना
 फोटो कैप्शन: डा. जितेंद्र मोरवाल, डा. सुंदरलाल, डा. विनय कुमार शर्मा, डा. अंकित शर्मा



बीआर स्कूल में दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण का सफल समापन
शिक्षकों का सतत विकास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कुंजी - हरीश भारद्वाज
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
बीआर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेहलंग में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई मान्यता प्राप्त आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रशिक्षण अनुभवात्मक अधिगम विषय पर आधारित था, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन प्रसिद्ध शिक्षाविद्, शोधकर्ता और सीबीएसई प्रमाणित प्रशिक्षक डा. राज सांगवान द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन डा. सांगवान ने अधिगम पिरामिड, कोल्ब का अनुभव आधारित अधिगम सिद्धांत, प्रभावशाली पाठ योजना का निर्माण, कक्षा-कक्ष में गतिविधियों के माध्यम से प्रभावी शिक्षण और करके सीखने की विधियों पर शिक्षकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों के वास्तविक अनुभव से जुड़ी होनी चाहिए। कक्षा में गतिविधियों और संवाद के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों में रुचि जगा सकते हैं और अधिगम को स्थायी बना सकते हैं।
शिक्षकों ने पूरे प्रशिक्षण सत्र को अत्यंत उपयोगी, उत्साहवर्धक और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। दो दिन के दौरान आयोजित संवादात्मक सत्रों, अभ्यास कार्यों और प्रशिक्षण गतिविधियों ने शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि अब वे अपनी कक्षाओं में अधिक सजीव और नवाचारपूर्ण शिक्षण का प्रयास करेंगे।
विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है। आज के समय में शिक्षकों का सतत विकास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कुंजी है। उन्होंने डा. राज सांगवान जी तथा सीबीएसई प्रशिक्षण इकाई का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण का सकारात्मक प्रभाव विद्यालय की समग्र शिक्षण गुणवत्ता पर अवश्य दिखाई देगा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरण के साथ किया गया। आयोजन की समस्त व्यवस्था विद्यालय के शिक्षकों एवं समन्वयकों ने कुशलतापूर्वक संपन्न की।
फोटो कैप्शन 01:  प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिक्षकों के साथ मार्गदर्शन देते हुए डॉ. राज सांगवान।




हंसना,हंसाना एक कला है- अमृत सिंह
विश्व मजाक दिवस -1 जुलाई
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 हंसना और हंसाना दोनों कला हैं। यदि इंसान हंसना जानता है तो समझो उसके सभी रोग दूर हो जाते हैं। सभी अंग प्रफुल्लित हो जाते हैं और हंसाना भी एक कला है। हंसने एवं हंसाने के लिए अनेकों तरीके अपनाए जाते हैं किंतु सबसे आसान तरीका है जोक्स सुनाना। कुछ लोग बातें इस प्रकार से करते हैं कि उनकी हर बात में अंदाज हंसाने वाला होता है।
अक्सर खुशी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के चुटकुले जोक्स सुनाएं जाते हैं। जोक्स एक अच्छी दवा है इसलिए आसपास के लोगों के चुटकुले सुनाकर जोर से हंसाना चाहिए। एक चुटकुला प्रतियोगिता भी आयोजित होना चाहिए ताकि हंसते रहे। जितनी देर हंसा जाए उतना ही लाभ होगा। बाबा रामदेव तो हंसने पर जोर देते हैं और कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा हंसने से लाभ होता है। इसी प्रकार डाक्टर भी मानते हैं की हंसी खुशी से इंसान स्वस्थ रहता है। इस संबंध में कुछ गुदगुदाने वाले और हंसाने वाले लोगों से चर्चा की गई।
**हंसना बड़ी कला है। कई बार इस प्रकार से चुटकुले और जोक्स पेश किए जाते हैं कि अगला व्यक्ति हंसने को मजबूर हो जाता है। चुटकुला प्रतियोगिता भी आयोजित होनी चाहिए ताकि इस बहाने लोग हंस भी सके और अव्वल रहे चुटकुले को पुरस्कृत भी किया जाना चाहिए। चुटकुले वाली किताबें पढ़े और पसंदीदा चुटकुलों को परिवार दोस्तों के साथ साझा करना चाहिए। हंसना बहुत बड़ी कला है।
-- सूबे सिंह शिक्षक एवं जोक्स में माहिर
शिक्षण कार्य और रागिनी के लिए जाने जाने वाले अमृत सिंह का कहना है कि वे दिन रात हंसाने की कला एवं तरीके  सोचते रहते हैं कि सि प्रकार दर्शकों को हंसाया जाए। अक्सर रागिनी से पहले उनको हंसाया जाता है ताकि रागिनी पर अच्छी प्रकार ध्यान दें। विद्यार्थियों को भी पढ़ते समय बीच-बीच में हंसाना चाहिए ताकि पढ़ाई की निरसता दूर की जा सके। जोक्स अच्छी कला है और उसे कहने का अंदाज अच्छा हो तो सभी लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं। हंसाने में बहुत सोच विचार कर और अच्छी बातें एवं सामाजिक बातें ही बोलनी चाहिए ताकि माहौल बेहतरीन बन सके। परिवार के लोग भी बैठे होते हैं तथा छोटे-बड़े सभी बैठे होते हैं। इसलिए जोक्स ऐसे हो ताकि हर इंसान को गुदगुदाने के लिए मजबूर कर दे। हंसाना लंबे समय तक अभ्यास करने के बाद कला हासिल हो सकती है। यह कला शुद्ध भारतीय कला है और इससे हर इंसान को हंसाया जा सकता है।
-- अमृत सिंह शिक्षक एवं रागिनी गायक, हंसाने में मशहूर
फोटो कैप्शन: सूबे सिंह, अमृत सिंह













सेहत का राज छुपा है फलो में
अंतरराष्ट्रीय फल दिवस -1 जुलाई
*************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
फलों का नाम लेते ही खट्टे मीठे अनेक प्रकार के फलों की याद ताजा हो जाती है। अंतरराष्ट्रीय फल दिवस भी एक जुलाई को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय फल दिवस फलों के महत्व को दर्शाता है। प्राचीन समय से ही इंसानों का फलों से यह लगाव रहा है इसलिए जहां कहीं मधुर मधुर फिर मिलते हैं इंसान प्रसन्नचित मिलता है। यूं तो हर देश में अपने अलग-अलग प्रकार के फल होते हैं किंतु कुछ ऐसे फल है जो पूरे ही विश्व में पाए जाते हैं। इनमें से कुछ फल निम्र हैं।
 जिनमें केला एक फल है। केला हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है इसलिए से पूजा विधान तथा विभिन्न शहरों में वितरित किया जाता है इसमें पोटैशियम अधिक मिलता है जो हृदय को स्वस्थ रखता है। महाराष्ट्र केले के लिए मशहूर है जिसे भारत का केले का शहर नाम से जाना जाता है। अनार एक ऐसा फल है सभी फलों का शाही ताज कहलाता है। अनेक लोकोक्तियां भी इस आधार पर बनाई हुई हैं। प्राचीन समय से लोग भी अनार से परिचित थे। आम फलों का राजा आम पूरे विश्व में पाया जाता है। प्राचीन काल में इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता था। यह देवताओं पर अर्पित किया जाता रहा है।  अंगूर एक उर्वरता, प्रचुरता, धन का प्रतीक माना जाता है। अंगूर खाने के लिए सबसे अहम माना जाता है।  नारियल एक ऐसा फल है जो सिर्फ श्रीफला नाम से जाना जाता है। भगवान के प्रतीक का फल नारियल है।
 क्या कहते हैं लोग फलों के गुणों के बारे में ?  क्या कहते हैं वैद्य-
फलों में एंटी वायरल गुण पाया जाता है। विटामिन, खनिज लवण प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसके अतिरिक्त पोटैशियम भी मिलता है । फाइबर और पानी शरीर के लिए सेहतमंद होते हैं। फल शरीर को हर प्रकार से रोगों से बचाते हैं। दिल की बीमारी को केला, संतरा और खरबूजा बहुत लाभप्रद माने जाते हैं। फलों का भोजन में जरूर सेवन करना चाहिए। ऐसे में 1 दिन में कम से कम 2 फल और मौसमी सब्जियां भोजन में शामिल करनी चाहिए। रोजाना फल खाने चाहिए क्योंकि फलों में विटामिन खनिज, फाइबर बहुत अधिक मात्रा में मिलते हैं। फल दिल की बीमारी, कैंसर, मधुमेह आदि बीमारियों के जोखिम को कम करते हैं।
-वैद्य बालकिशन शर्मा
 फोटो कैप्शन: बालकिशन शर्मा वैद्य



Sunday, June 29, 2025


 




अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
-न्यायालय कनीना से पड़तल जा रहा था
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
 विक्रम सिंह अधिवक्ता पड़तल ने कनीना पुलिस में तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस में दिए गए बयान में कहा है कि वह कनीना न्यायिक परिसर में बतौर अधिवक्ता कार्य करता है। 27 जून को कोर्ट का काम करके अपने घर मोटरसाइकिल पर जा रहा था। साथ में विजय कुमार मुंशी पड़तल भी था। ज्यों ही चेलावास की नई अनाज मंडी से आगे निकले तभी अनिकेत और तीन अन्य साथी पहले ही घात लगाए बैठे थे। वह तथा उसके तीन साथियों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। अनिकेत ने अधिवक्ता के सिर पर डंडों का वार किया जिसके कारण चोट हेलमेट पर लगी। उन्होंने विजय कुमार को भी पीटना शुरू कर दिया। विजय कुमार ने जोर-जोर से शोर मचाया तो राहगीर दौड़े पास आये। लोगों को देखकर मारपीट करने वाले भाग खड़े हुए। पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल वीरेंद्र सिंह अधिवक्ता की गाड़ी में बैठकर कनीना अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने इलाज करके महेंद्रगढ़ रेफर कर दिया। अब उन्होंने कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।






मार पिटाई का मामला दर्ज
-करीब आधा दर्जन लोगों पर हुआ मामला दर्ज
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
सोमेंद्र कोका निवासी ने आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कनीना पुलिस में बताया कि वह कोका का निवासी है और जमीदार है साथ ममें जेसीबी भी रखता है। कोका में विकास ईंट भ_ा पर जेसीबी खड़ी रहती है जिनका आपरेटर ईंट भट्ठा पर ही सोता है। जिसका खाना सोमेंद्र अपने घर से बनवाकर रोजाना पहुंचाता है। ै 24 जून को जेसीबी के आपरेटर को खाना देकर सोमेंद्र अपनी मोटरसाइकिल कोका गांव से घर की ओर जा रहा था तब रात्रि 9:30 बजे से 10 बजे के बीच समय हुआ था। ज्यों ही गांव से अपने घर की और मनीष के घर के पास पहुंचा तभी ज्वार के खेत में खड़े मंदीप अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था और मोटरसाइकिल के सामने आकर पिस्तौल तानकर रुकने के लिए कहा वरना गोली मार देने की बात कही। तभी 4-5 अन्य लड़के लाठी, डंडा एवं राड लेकर आए और मार पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करते हुए सिर पर हाथ रखकर सोमेंद्र गांव की ओर भागने लगा। तभी मंदीप एवं अन्य  लाठी, डंडा लेकर पीछे भागे और पीट पीटकर गिरा दिया। गिरने के बाद बेहोश हो गया। जब होश आया तो उनका फोन गायब मिला। राकेश कोका के फोन से अपने घर पर सूचना दी तभी उनका पढ़ाई जितेंद्र वहां आया और घायल को उठाकर महेंद्रगढ़ अस्पताल ले गया। सुबह वारदात स्थल पर उनका फोन मिल गया। उनकी शिकायत पर मार पिटाई का मामला दर्ज कर लिया है।



चोर साहब के कारनामे-10
-चोर साहब वसूलो का पक्का है
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी डा. होशियार सिंह लेखक के प्लाट से चोर साहब गमले, ईंट, पत्थर और जो कुछ जो कुछ हाथ लगा सब  समय-समय पर चोरी कर ने गया। चोर साहब के नियम बड़े अजीब हैं।
चोर साहब का मानना है कि वह स्वयं चोरी कर सकता है परंतु दूसरा चोरी करेगा तो नहीं बख्शा जायेगा, अतिक्रमण कर सकता है परंतु दूसरा करेगा तो नहीं बख्शा जायेगा। चोर साहब अपनेघर के दरवाजे को सड़क पर खोल सकता है परंतु दूसरा कोई नहीं खोल सकता, चोर साहब अपने घर के द्वार पर गमले रख सकता है किंतु दूसरा कोई नहीं रख सकता, चोर बिजली चोरी कर सकता है किंतु दूसरा नहीं कर सकता। चोर साहब अपने अनाप शनाप बोर्ड सरकारी जमीन पर लगा सकता है किंतु दूसरी लगाएगा तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा। वास्तव में चोर साहब की बातें बहुत अजीब है और नियम अंग्रेजों की भांति लागू करना चाहता है। चोरी करने वाला शायद अंग्रेजों की संतान तो नहीं है?
  चोर साहब कर सब अपनी गाड़ी दूसरे के दरवाजे पर खड़ा कर सकता है परंतु वह बोलेगा तो पुलिस शिकायत कर दी जाएगी। चोर साहब दूसरे के द्वार से गमले उठाकर जा सकता है किंतु पीडि़त बोलेगा तो उसके विरुद्ध शिकायत होगी। चोर साहब जो कुछ करेगा यदि कोई व्यक्ति या कोई आदमी बोलेगा तो उसे गोली से उड़ाने की बात कहता है। सबसे बड़ी बात है चोर साहब के साथी भी चोर है। कहावत है कि शक्करखोरा को शक्करखोरा गंगा जी के घाट पर भी ढूंढ लेता है।






 प्लाट से चोरी करने वालों के लिए एक कैमरा लगाया
-जल्द ही दो कैमरे और लगेंगे
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना की श्रीमती सुमन यादव पत्रकार चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय बनकर तैयार है। इसके पास ही डा. होशियार सिंह का प्लाट है। इस प्लाटसे चोर चोरी करते आये हैं। इसलिए अब एक कैमरा प्लाट पर लगवा दिया है। विधिवत रूप से उसकी फोटो भी चेक की है जो अच्छी क्वालिटी का है। जल्द ही दो अन्य कैमरे प्लाट पर लगा दिये जाएंगे। कैमरे ट्रस्ट कार्यालय के बाहर भी लगा दिए जाएंगे और शिवरात्रि, जुलाई माह में इसके उद्घाटन की संभावना है। अब चोरों का पक्का इलाज किया जाएगा।








राष्ट्रीय शिविर में भाग लेकर लौटे युवाओं का किया स्वागत
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
भिवानी जिले के कलिंगा गांव में 22 जून से 28 जून तक आयोजित क्षत्रिय युवक संघ के राष्ट्रीय शिविर में भाग लेकर लौटे गौरव वर्धन सिंह तंवर और भानुप्रताप सिंह चौहान का धनौंदा गांव में ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। राजेंद्र सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने दोनों स्वयंसेवकों को फूलमालाएं पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। गौरव वर्धन सिंह व भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय शिविर में 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर में क्षात्र धर्म की महान विरासत, परंपराओं, गुण तथा विशेषताओं से स्वयंसेवकों को अवगत करवाया गया। शिविर में शारीरिक व्यायाम, जप-तप तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ ही गौरवशाली क्षत्रिय इतिहास, जुझार, संस्कृति, संविधान और सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों व मुद्दों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं को अपनी संस्कृति, धर्म, विरासत से जुडऩे तथा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह न केवल भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व को निखारता है बल्कि उन्हें समाज में बदलाव लाने की ताकत और प्रेरणा भी देता है। ऐसे शिक्षाप्रद शिविर आज के समय की जरूरत हैं।इसलिए युवाओं को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह नंबरदार, ठाकुर अतरलाल, डा. मुकेश पंच, रामवीर पंच, गुरुदत्त पंच, किशनपाल सिंह, मीर सिंह वैद्य, सुभाष कौशिक, अजय सिंह पहलवान, कैलाश सेठ, देशराज सिंह, मनोज सिंह सहित अनेक मौजीजान उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 02:  स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए ग्रामीण।





दिनभर छाये रहे बादल,हुई चंद बूंदे
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। 
कनीना क्षेत्र में मानसूनी वर्षा आने का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। खेतों में इस समय बाजरा खड़ा है। यदि समय पर मानसूनी वर्षा हो जाए तो फसल बच जाएगी।
रविवार को दिनभर आकाश में बादल बादल छाए रहे किंतु चंद बूंदे वर्षा की आई जिसको लेकर किसानों को निराशा हाथ लगी। आस-पास क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो चुकी है किंतु कनीना में किसान अभी भी वर्षा का इंतजार कर रहे हैं। जून माह के प्रारंभिक सप्ताह में बेहतर वर्षा हुई थी, तत्पश्चात  से अब तक अच्छी वर्षा का इंतजार है मानसून अभी तक क्षेत्र में नहीं आई है। परिणाम यह है कि खेतों में खड़ा बाजरा सूखने के कगार पर पहुंच चुका है। यदि वर्षा हुई तो बेहतर बाजरा होगा वरना बाजरे की फसल में नुकसान होने का अंदेशा बन जाएगा।



बीआर स्कूल सेहलंग में दो दिवसीय सीबीएसई इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
*******************************************************
*****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
बीआर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेहलंग में सीबीएसई द्वारा अनुमोदित दो दिवसीय आंतरिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में हुआ। प्रशिक्षण का विषय अनुभवात्मक अधिगम था, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय के चेयरमैन श्री हरीश भारद्वाज एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति भारद्वाज ने उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत किया एवं प्रशिक्षण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस प्रशिक्षण हेतु मुख्य प्रशिक्षिका के रूप में डा. राज सांगवान शैक्षणिक अधिष्ठाता, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी पधारीं, जो सीबीएसई द्वारा प्रमाणित मास्टर ट्रेनर हैं। डा. सांगवान ने शिक्षकों को अनुभवात्मक अधिगम के सिद्धांतों, गतिविधि-आधारित शिक्षण विधियों, विद्यार्थियों की सहभागिता एवं मूल्यांकन प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया, जिनमें व्याख्यान, समूह चर्चा, अध्ययन प्रकरण केस स्टडी तथा अनुभव साझा करने की गतिविधियां सम्मिलित रहीं। दिनभर चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चाय एवं दोपहर भोज की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई थी।
कार्यक्रम के समापन पर समीक्षा सत्र एवं आभार प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी, व्यावहारिक एवं प्रेरणादायक बताया।
विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि भविष्य में इस प्रकार के और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि शिक्षक समुदाय का सतत व्यावसायिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।
 फोटो कैप्शन 01: बीआर



आदर्श विद्यालय सेहलंग में आयोजित सीबीएसई इन-हाउस प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन करते हुए चेयरमैन श्री हरीश भारद्वाज, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति भारद्वाज एवं मुख्य प्रशिक्षिका डा. राज सांगवान




Saturday, June 28, 2025


 



श्री कृष्ण पुस्तकालय रामबास में करियर काउंसलिंग व प्रेरणा व्याख्यान का आयोजन
-मेजर देवेंद्र यादव रहे मुख्य अतिथि
*****************************************************
************************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज।
श्री कृष्ण पुस्तकालय, रामबास में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेजर देवेंद्र यादव ने बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग व प्रेरणा व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मेजर यादव ने बच्चों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी और उन्हें लक्ष्य निर्धारण, कठिन परिश्रम तथा अनुशासन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सेना में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार आत्मविश्वास और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
इनके साथ ही नितिन गुप्ता विशेषज्ञ भौतिक विज्ञान व राजेश कुमार प्रोफेसर उन्हानी कालेज , प्रोफेसर डा. कर्मवीर जी ने अपने जीवन के प्रायोगिक उदाहरणों के द्वारा  प्रतिभागियों को उत्साहित किया
छात्रों ने बड़े उत्साह से व्याख्यान में भाग लिया और विभिन्न करियर संबंधी सवाल भी पूछे, जिनका मेजर यादव ने सरल और प्रेरणादायक तरीके से उत्तर दिया।
इस दौरान पौधारोपण करके  र्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई
पुस्तकालय प्रबंधन और ग्रामीणजनों ने मेजर यादव का आभार प्रकट किया और ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की इच्छा जताई।
यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस मौके पर बीबीएसडी संस्था से ओमप्रकाश जी  , अभिषक ,निखिल , संकल्प संस्था ठाणा से डाँ इश्वर  , विनय ,मनोज रामबास ,ग्राम पंचायत रामबास से पंच राजेन्द्र , राकेश , कृष्ण साहब  ,हंसराज ,  पूर्व सरपंच बनवारी लाल, राम अवतार , मुकेश आदि  मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: व्याख्यान देते हुए मुख्य अतिथि








जाहरवीर गोगा की जयंती हर साल सरकारी स्तर पर मनाने की मांग
*****************************************************
************************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज।
बसपा के नेता अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार से जाहरवीर गोगा की जयंती हर साल सरकारी स्तर पर मनाने तथा गोगाजी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर शोध करने के लिए किसी विश्वविद्यालय में शोध पीठ स्थापित करने की मांग की है।
 अतरलाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है  कि राज्य सरकार ने देश के संत, महात्मा, गुरू, महापुरुष, शहीद सुरमाओं की जयंती  सरकारी स्तर पर मनाने का सराहनीय फैसला किया हुआ है। इसलिए सरकार इसी कड़ी में जाहरवीर गोगाजी को शामिल कर उनकी जयंती सरकारी स्तर पर मनाए। उन्होंने कहा कि जाहरवीर गोगाजी का जन्म भादो वदी नवमी संवत् 1003 में राजस्थान के ददरेवा गांव में प्रतिष्ठित चौहान क्षत्रिय परिवार में हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन असहाय, निर्बल, गरीब, पिछड़े, दलित वर्ग की भलाई में लगाया। वह महिला सशक्तिकरण के हिमायती थे। यही कारण है कि एक हजार वर्षों से भी ऊपर व्यतीत होने के बाद भी हर घर तथा हर परिवार में उनकी आस्था अक्षुण्ण बनी हुई है। हर साल भादो वदी नवमी को हर घर तथा परिवार में जाहरवीर गोगाजी की पूजा होती है तथा खीर चूरमा बनाया जाता है। देशभर में उनकी जयंती पर लखी मेले, भंडारे तथा खेल दंगल आयोजित होते हैं। उन्होंने  सरकार से तत्काल उनकी जयंती को सरकारी एजेंडे में शामिल करने तथा उनके नाम पर किसी विश्वविद्यालय में शोध पीठ स्थापित करने की मांग की है।


वर्षा का है बेसब्री से इंतजार
-मानसून ने कनीना में नहीं दी है दस्तक
*****************************************************
************************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना क्षेत्र में विगत कई दिनों से वर्षा नहीं हुई है। यहां तक कि मानसून की आसपास गांवों में वर्षा हो गई है किंतु कनीना क्षेत्र में एक बूंद भी नहीं हुई है। रोजाना तेज धूप खिलता है और गर्मी एवं उमस पूरे यौवन पर है। किसान प्रतिदिन आकाश की ओर देखते हैं और मायूस होकर बैठ जाते हैं। अभी तक खेतों में अच्छी बाजरे की फसल खड़ी हुई है। अगर वर्षा नहीं होती है तो फसल को नुकसान होने का अंदेशा बना जाता है। मौसम विभाग मानसून आने की बात तो कह रहा है किंतु कनीना क्षेत्र में लगता है कि मानसून अभी तक रूठा हुआ है। किसान सूबे सिंह, राजेंद्र सिंह अनिल कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि इस समय मानसूनी वर्षा का इंतजार है किंतु मानसूनी वर्षा नहीं आ रही है। किसानों का कहना है कि यदि वर्षा नहीं होती है तो उनकी फसल सूख जाएगी। अब मानसूनी वर्षा कब दस्तक देगी बेसब्री से इंतजार है।



 9 जुलाई की हड़ताल को लेकर नारनौल में बैठक
- अखिल भारतीय राज्य  पेंशनर्स फेडरेशन की है बैठक
*****************************************************
************************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य  पेंशनर्स फेडरेशन की एक अति महत्वपूर्ण बैठक 1 जुलाई 2025 को यादव धर्मशाला नारनौल में प्रात: 10 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह ,महासचिव रतन जिंदल ,राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा 9 जुलाई की हड़ताल   15 जुलाई को  उपायुक्त कार्यालय पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के धरने की तैयारी के लिए बैठक  को संबोधित करेंगे।  राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह को अखिल भारतीय राज्य सरकार पेंशनर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर जिला महेंद्रगढ़ की  जिला कार्यकारिणी  श्री घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम करेगी। राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा व जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने संयुक्त बयान में बताया की   रिटायर्ड कर्मचारी को लंबे समय से देश में हर वेतन आयोग की रिपोर्ट अनुसार कर्मचारियों के साथ-साथ रिटायर्ड कर्मचारियों को नियमानुसार पेंशन बढ़ोतरी मिलती आ रही है। कहीं कोई भेदभाव रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ नहीं हुआ। लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा मार्च में संसद में वित्त विधेयक 2025 पास किया है। जो 31 दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत कर्मचारियों को वेतन संशोधन के लाभ से वंचित करता है। उन्हें न्यायालय में भी अपील करने का अधिकार नहीं होगा ।रिटायर्ड कर्मचारियों की मुफ्त यात्रा व इलाज की घोषणा केवल आडंबर है। बल्कि पेंशनर्स पर सरकार की गिद्ध नजर है। विरोध स्वरूप देश के सभी जिलों में 22 अप्रैल को  भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन करके माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से सचेत किया गया था।केंद्र सरकार पहले ही 18 माह का महंगाई भत्ते का बकाया डकार चुकी है। ऐसी स्थिति में आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है ।इसलिए सभी रिटायर्ड साथियों सा अपील है कि संगठन के सदस्य बने व धरना-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में साथियों को शामिल करें। केंद्र सरकार ने अगर पेंशन संबंधी वित विधेयक वापस नहीं लिया तो 17 सितंबर को  नई दिल्ली में जंतर मंतर पर अखिल भारतीय  स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हम निम्नलिखित मांगों के लिए 15 जुलाई को धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। हमारी कोमूटेशन की गई राशि सभी राज्यों में 11 वर्ष तक ही काटी जाए।  कोरोना के दौरान रोका गया 18 माह का महंगाई भत्ते का एरियर ब्याज सहित दिया जाए।  एलटीसी ब्लॉक ईयर में 25 परसेंट हर वर्ष दी जाए।  सभी सरकारी  पैनल वाले अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए व मेडिकल भत्ता ?3000 प्रतिमाह दिया जाए। पहले की तरह रिटायर्ड  कर्मचारियों ,वरिष्ठ नागरिको को रेलवे ,हवाई जहाज यात्रा के किराए में छूट लागू की जाए ।न्यायालय के सभी लाभकारी निर्णय को सभी योग्य कर्मचारियों व पेंशनर्स पर लागू किया जाए ।आठवें वेतन आयोग बैठाकर रिपोर्ट समय पर लागू की जाए व पुराने पेंशनर्स से भेदभाव नहीं किया जाए ।मजदूर विरोधी सभी श्रम संहिताओं को समाप्त किया जाए ।सभी विभागों में रिक्त पदों पर स्थाई रूप में नियुक्ति की जाए व निजीकरण की नीति पर रोक लगाई जाए। पेंशनर्स की विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा कि बुढ़ापा पेंशन की लिमिट 5 लाख की जाए। उपरोक्त मांगों के लिए रिटायर्ड कर्मचारी संघ 9 जुलाई को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार कर्मचारी परिषद, जीएफ एवं राज्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर हड़ताल का पूर्ण रूप से समर्थन करेगा और 15 जुलाई को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा। यदि रिटायर्ड कर्मचारी पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग में शामिल नहीं किया गया तो 17 सितंबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर अखिल भारतीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।





 चोर साहब के कारनामे 09
- बड़ी सावधानी से करता है हाथ साफ चोर साहब
*****************************************************
************************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट पर चोर साहब ने बड़ी ही हाथ की सफाई से चोरी की। तीन ट्राली पत्थर जिनको उठना भी कठिन काम है और वो रातोंरात गुम हो गए। सबसे बड़ी बात है कि आसपास किसी को नहीं मालूम पड़ा, गमले चोरी हो गए किंतु किसी को मालूम तक नहीं हुआ कि किसने चोरी की। जब मेरे गमले और ईंट, पत्थर और सामान चोरी होते रहे तो लेखक ने देखा कि आस-पास सभी के घरों के दरवाजों पर गमले रखे हुए हैं जो चोरी नहीं हुये, यहां तक की घर के दरवाजे सड़क पर खुल रहे हैं, वो किसी नहीं तोड़े, यहां तक की होल्डिंग बोर्ड लगे हुए हैं जिनमें सरकारी बिजली प्रयोग की जा रही है, वह किसी ने बंद नहीं किये परंतु मेरे गमले आदि चोरी हो गए। उससे मुझे शक हुआ और आसपास सभी से पता किया। जितने भी पड़ोसी है किसी ने पड़ोसी है कि किसी ने कोई आवाज सुनाई दी सभी ने कहा कि उन्होंने नहीं देखा परंतु जब पत्थर पड़े हुए थे तो एक पड़ोसी मेरे पास आकर रुक मोटरसाइकिल रॉकी और कहा कि यह पत्थर तो उठाने होंगे मैंने कहा तुम कौन करने लगा मैं किराएदार अरे मैं किराएदारों से कोई परसों किया है क्या किराएदार कौन होते हैं मेरे को यह कहने वाले जब अपनी जमीन में मैंने पत्थर रख रखे हैं तभी से मुझे शक हो गया किसी को कानोंकान महसूस आवाज नहीं सुनाई दी जो आश्चर्यजनक बात है। एक पड़ोसी ने तो मुझे कहा कि नगरपालिका उठा ले गई। वैसे तो मैंने उत्तर दिया कि जब आसपास सभी के गमले रखे हुए हैं तो मेरे गमले चोरी करने के लिए नगर पालिका को क्यों आना पड़ा? खैर तुरंत नगर पालिका पहुंचा, सभी अधिकारियों से पूछा कि लेखक के प्लाट की ओर गए थे क्या? सभी ने साफ मना किया कि हमारे पास कहां फुर्सत है कि क्या हम तुम्हारे प्लाट की ओर जाए। तब शंका और भी बढ़ गई और ऐसे पत्थरों को उठाकर ले जाना सरल कार्य नहीं है। एक पड़ोसी में तो कहा की जरूर कोई शराबी-कबाबी होगा। लेखक ने उत्तर दिया कि शराबी कबाबी कैसे पत्थर उठा लेगा? उठाएगा तो उसके हाथ पैर टूटेंगे। उन्होंने कहा कि आपको नहीं मालूम शराब में वह दम है कि शराब पीकर दुनिया के सबसे घटिया से घटिया काम किये जा सकते हैं और शराब पीकर कुत्ता और बिल्ली भी शेर महसूस करने लग जाते है। इसलिए उठा ले गया होगा। एक पड़ोसी ने तो एक दिन मेरे पत्थरों को देखकर अपनी बाइक मेरे पास रोककर कहा-ये पत्थर तो आपने उठाने पडेंग़े? मैंने पूछा-भाई, तुम कौन हो जो यह बात कह रहे हो? उसका जवाब था कि मैं किरायेदार हूं। । खैर चोर की सफाई से में दंग रह गया क्योंकि शाम के समय मैं अपने प्लाट पर पत्थर एवं गमले आदि सभी चेक करके आया था और सुबह गायब मिले। एक ही रात में इतने पत्थर चोरी करना, गमले चोरी करना ताज्जुब की बात है। तत्पश्चात मेरे साथियों ने मुझे कहा कि आप सीसीटीवी कैमरे लगाइए। मैंने कहा कि वक्त आने पर वो भी लगा दिए जाएंगे और जल्दी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। परंतु एक बात स्पष्ट हुई कि चोर बहुत शातिर है। अगर चोर साहब कहीं नौकरी में रहा होगा तो जरूर वहां भी चोरी करने में माहिर रहा होगा? यह भी सत्य है कि चोर इतना शातिर है तो उसके मां-बाप भी बहुत शातिर रहे होंगे। वरना ऐसे अवगुण कभी अचानक पैदा नहीं होते। डार्विन, ले-मार्क और डिव्रिज जैसे जैव वैज्ञानिक हुए हैं जिन्होंने साफ लिखा है कि ऐसे गुण अचानक पैदा नहीं होते अपितु क्रमागत पीढ़ी दर पीढ़ी चलते रहते हैं। इससे साफ जाहिर है कि जो भी चोर साहब है उनके पूर्वज शातिर चोर लुटेरे, बदमाश रहे हैं। मुझे विश्वास है किसी से सीसीटीवी लगने के बाद एक दिन उस चोर को जरूर पकड़ कर सभी लोगों के सामने वीडियो प्रदर्शित की जाएगी कि यह रहा चोर साहब जो इतने समय से हमें तंग करता आ रहा है।










जुलाई या अगस्त में मिलेगी कोई शुभ सूचना -कावड़ लाने के बाद हर वर्ष लेखक को मिलती है शुभ सूचना
--16वीं कावड़ लाई जाएगी जुलाई में
*****************************************************
************************************************************
*****************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव पूर्व विज्ञान अध्यापक, विश्व रिकार्ड धारक, हरियाणा के राज्यपाल से बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित/ राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित, तीन बार राज्यपालों से सम्मानित को हर वर्ष कावड़ लाने के बाद कोई ना कोई शुभ सूचना मिलती है। जुलाई महीने में इस बार लेखक कावड़ लाने के लिए जाएगा और उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भी होने जरूर जुलाई, अगस्त या अधिकतम सितंबर महीने तक कोई बड़ी शुभ सूचना मिलेगी। वैसे भी होशियार सिंह के सभी लाभ कुछ निकृष्ट प्राचार्यों, घटिया मानसिक वाले अधिकारियों ने रोके हुए हैं, सभी लाभ मिलने की उम्मीद है। यहां तक की यह भी हो सकता है कि पुन: नौकरी मिले क्योंकि 2 साल पहले ही होशियार सिंह को सेवानिवृत्त कर दिया गया था और 2 साल मिले या नहीं मिले परंतु दोबारा से सेवा करने का मौका मिलने की शत प्रतिशत संभावना है। इस बार कावड़ लाने के पीछे तीन मनोकामनाएं है। क्योंकि शिव भोले त्रिनेत्रधारी है उनकी प्रत्येक आंख के सामने एक-एक मांग मनोकामना रखी जाएगी। मुझे पुन:नौकरी मिले वहीं मेरे ससुर बहुत बीमार चल रहे हैं, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं शिव भोले से प्रार्थना करूंगा कि वो स्वस्थ हो जाए और तीसरी अंतिम प्रार्थना शिव भोले के समक्ष रखी जाएगी कि जिस दुष्ट ने मेरा दिल दुखाया उस दुष्ट या उसके परिवार में एक व्यक्ति अंग भंग हो? मैं नहीं चाहता किसी दुष्ट मौत हो? मैं दुष्ट की मौत नहीं चाहता हूं और अब तक जिसने मुझे सताया है उसे भगवान शिव भोले ने इस जरूर बड़ी सजा दी है और मुझे यकीन है कि इस बार एक मनोकामना या दो या तीनों ही पूरी होगी क्योंकि करीब 20 सालों से शिव भोले का व्रत करते हुए और उनकी पूजा अर्चना करते हुए आ रहा हूं। यद्यपि मैंने हनुमान जी के भी व्रत एवं बहुत पूजा की परंतु मेरे इष्टदेव शिव भोले है। और उन्हीं की निमित्त अब तक 15 कावड़ ला चुका हूं और भविष्य में जब तक दम है कावड़ लाता रहूंगा। आने वाला समय मेरे लिए खुशियों भरा होगा, ऐसा मुझे विश्वास है। आज तक जिस भी कामना को लेकर शिव भोले के द्वारा पहुंचा हूं उन्होंने मुझे निराश नहीं लौटाया है। मैं सभी अपने साथियों से निवेदन करूंगा कि वो मेरी मनोकामना पूर्ण करने में मेरा सहयोग भी करें क्योंकि आज तक मैं किसी का चाहते हुए बुरा नहीं किया है।
 जिसने मेरा बुरा किया उनको भी सदा मैं माफ कर दिया है। ऐसे में भगवान कुछ दुष्ट बचे हुए उनको सजा भी निश्चित रूप से निकट भविष्य में देगा।

Friday, June 27, 2025


 
जानकारी
आज ईंधन की कोई कोई कद्र नहीं
- कभी ईंधन को खाना बनाने में लेते थे काम
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 एक वक्त था जब ईंधन की बहुत कद्र होती थी। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे सुबह और शाम ईंधन लाकर खाना बनाने का प्रबंध करते थे। यही नहीं उस वक्त गैस सिलेंडर का प्रचलन बहुत कम था। यही कारण है है कि लोगों ईंधन की कद्र करते थे, खेतों में जाते और ईंधन को उठाकर सिर पर लाते थे। कुछ लोग शाम को तो कुछ लोग सुबह ईंधन जरूर लाते थे और यह क्रम जारी रहा जब तक जब तक की गैस सिलेंडर की सुविधा नहीं हो गई।
आज के दिन गरीब तबके के लोग ही ईंधन का प्रयोग करते हैं क्योंकि उन लोगों के पास गैस सिलेंडर नहीं लगाये हुए। गैस सिलेंडर जिनके पास है वह ईंधन की कोई कद्र नहीं करता। उस वक्त विशेष रूप से उपले बनाये जाते थे। उपले बिकते भी थे। उपले से भी खाना बनाया जाता था। विशेष कर पशुओं का सांद्र चारा भी उपले से बनाया जाता था। उपलों की बहुत कद्र होने से उनके बिटोड़े भी लगाए जाते थे। आज के दिन कहीं बिटोड़े नजर नहीं आते और न ही कहीं ईंधन की कद्र है। ईंधन को तो इधर-उधर फेंक दिया जाता है। अगर आधुनिक महिला को ईंधन से खाना बनाने के लिए कहा जाए तो वह अनेक नखरे दिखाएगी क्योंकि ईंधन से खाना बनाना इतना आसान नहीं है। वैसे तो ईंधन से खाना बनाकर सेहत को बरकरार रखा जा सकता है, ऐसा वैज्ञानिक भी मानते हैं परंतु खाना बनाने में धुआं एवं प्रदूषण बहुत फैलता है जबकि गैस सिलेंडर से प्रदूषण न के बराबर होता है। इसलिए गैस सिलेंडर की ओर भागना पड़ रहा है। वैसे भी गैस सिलेंडर से खाना बहुत जल्दी पक जाता है और ईंधन से बहुत लंबे समय में खाना बनता है। लंबे समय तक ईंधन को जलाया जाता था। तब जाकर खाना बनता था लेकिन ईंधन से बनाई हुई रोटी सब्जी खाकर बहुत आनंद आता था। अब वह वक्त बदल गया है। हर घर के पास बने हुए प्लाट में ईंधन के ढेर लगे रहते थे। उपले लगे होते थे और जिसे खाना बनाने प्रयोग करते थे। आज के युवा और बच्चे को ईंधन से खाना बनाने के लिए कहा जाए तो उसे ऐसा लगेगा जैसे वह 16वीं शताब्दी की बातें कर रहा है। पर यही ईंधन इंसान एक जमाने में बहुत काम आता था। जब भी किसी घर में विवाह शादी होती थी तो खेत से जाटियां उखाड़ दी जाती थी उनको चीरकर सुखाया जाता था और विवाह शादी में भी इन्हीं लकड़ी से पकवान बनाए जाते थे। इसलिए ईंधन की बड़ी कद्र होती थी।



चोर साहब के कारनामे- 08
चोर साहब कैसे ले गया मंढ़ी की ईंटें उखाड़कर, लगाया पता
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट से जहां समय समय पर चोर साहब ईंटें, 3 ट्राली पत्थर, कृषि उपकरण ,गमले एवं अन्य सामान उठा ले गया। सबसे आश्चर्यजनक बात है कि पक्षियों के लिए बनाई जा रही, अपनी ही जमीन पर मंढ़ी की ईंटें भी उखाड़ कर ले गया। आज भी उस मंढ़ी के चारों तरफ ईंटें उखाडऩे के निशान अभी भी पड़े हुए हैं। ईंटें कैसे उखाड़ कर ले गया सभी आश्चर्यचकित रह गए। जिसको भी बताया वह सोच में पड़ गया कि मंड़ी की ईंटें उखाड़ कर ले गया तो ऐसा घटिया चोर कौन हो सकता है? परंतु कनीना के एक भाजपा नेता जिसने चोर साहब की जमकर धुनाई भी की थी, वास्तव में बहुत बुद्धिमान व्यक्ति है और उसे पुलिस में विशेष कर सीआईडी में होना चाहिए था। उन्होंने एक दिन मुझे बुलाया और पृथ्वी टेलर की चोर साहब द्वारा ईंटें उखाड़कर चोरी करते हुए दिखाया गया। शाम का समय था । आश्चर्य हुआ कि चोर कितने गिरे हुए हैं। उन्होंने फिर मुझे बताया कि आपकी ईंटें स्कूटी पर उठाकर ले गया है। उन्होंने एक स्कूटी दिखाई जिस पर ईंटे उठाकर ले जाने के निशान थे। उन्होंने स्कूटी पर ईंटों के रखने के निशान दिखाये और और कहा कि चोर साहब आपकी ईंटें स्कूटी पर ले गए हैं। स्कूटी पर निशान है। साथ में उन्होंने उन्होंने स्कूटी पर की फोटो खींचने के लिए बात कही। स्कूटी की फोटो भी खींची।
तब जाकर पता पता चला कि चोर साहब सभी ईंटें स्कूटी पर उठा कर ले गया है। बड़ा आश्चर्य हुआ और कई दिनों तक लोगों को मैंने बताया। लोग भी बड़े आश्चर्य में डूबे रहे कि वास्तव में चोर कितनी गिरावट पर आए हुए हैं।





कालर ट्यून बंद करवाने के लिए लगाई थी आरटीआई
-कोर्ट में जाने का लिया था निर्णय
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
अधिवक्ता पंकज यादव द्वारा लगाई गई आरटीआई व पत्र लिखकर अभिनेता अमिताभ बच्चन की 30 सेकंड आवाज वाली वाइस कालर ट्यून को बंद करके सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की।
सितम्बर 2024 में साइबर फ्राड को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हुए शुरू किया गया था। लेकिन इमरजेंसी कालिंग के दौरान लोग इससे परेशान थे। अधिवक्ता पंकज यादव ने बताया खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसी हफ्ते इंदौर में कहा था कि मैं भी इससे परेशान हो गया हू । पहले इमरजेंसी कालंस (पुलिस एंबुलेंस फायर ब्रिगेड) के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इसे पूरी तरह हटा दिया गया।  काविड-19 के दौरान भी इस पर विवाद हुआ था। उस वक्त भी दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी।
अधिवक्ता पंकज यादव ने कहा इमरजेंसी में किसी को काल लगाना है तो पहले 30 अभिताभ बच्चन की  आवाज वाली वाइस कालर ट्यून सुनो और यदि नेटवर्क फैल हो जाए या सामने वाले का फोन बिजी है तो फिर से नंबर डायल पर पुन: वही सुनो । खासकर इमरजेंसी काल के दौरान इसे देरी का कारण माना।
इस संदर्भ में अधिवक्ता पंकज यादव द्वारा वाइस कालर ट्यून हटाने के लिए दूरसंचार मंत्रालय में आरटीआई लगाई गई थी वहीं यदि फोन पर यह वाइस कालर ट्यून नहीं रुकती तो इसको लेकर कोर्ट जाने का फैसला किया था परंतु दूरसंचार मंत्रालय द्वारा ही है वाइस कालर ट्यून को बंद कर दिया गया है। अधिवक्ता पंकज यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस फैसले की सराहना की।
फोटो कैप्शन: अधिवक्ता पंकज कुमार






रेडक्रास सोसाइटी गरीब व असहाय व विकलांग लोगों के लिए 24 घंटे तैयार-शर्मा
-कनीना के माडल स्कूल में लगा जागरूकता शिविर
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में जिला रेडक्रास सोसाइटी ने लगाया जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. विश्वेश्वर शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी कनीना रहे वहीं मुख्य वक्ता के रूप में टेकचंद यादव डिवीजनल कमांडर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिला रेडक्रास सोसाइटी महेंद्रगढ़ व कनीना उप-मंडल कोआर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने की। उन्होंने बताया कि महेश जोशी महासचिव रेडक्रास सोसाइटी चंडीगढ़ हरियाणा के आदेश अनुसार तथा उपायुक्त  डा. विवेक भारती, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार चौहान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव  के सानिध्य में खंड महेंद्रगढ़ के निजी स्कूलों को जागरूकता शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
 मुख्य अतिथि डा. विश्वेश्वर शर्मा ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी गरीब व असहाय व विकलांग लोगों को उपकरण वितरित करती है, निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करती है। रेडक्रास नर सेवा नारायण सेवा के रूप में जानी जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जूनियर जेआरसी टीम तैयार करके प्रत्येक बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा ताकि जल्द से जल्द निजी स्कूल के बच्चों को भी ट्रेनिंग दी जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन में शिक्षा विभाग को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डिवीजनल कमांडर टेक चंद यादव ने बताया कि निजी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, उसके तुरंत बाद ट्रेनिंग की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी ताकि जिले के बच्चों को फस्टेड आदि की ट्रेनिंग देकर घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए एक टीम बनाई जाएगी वह जिले में काम करेगी।
  राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि नशा मुक्ति, सिविल डिफेंस , सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण, पौधारोपण व विकलांग लोगों की सहायता करना परम धर्म है। उन्होंने जिला रेडक्रास सोसाइटी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का भी धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि जो भी हमें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे हम 100 प्रतिशत कामयाब करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला रेडक्रास सोसाइटी उप-मंडल कोआर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि उप मंडल महेंद्रगढ़ व कनीना के सभी निजी स्कूलों का 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन का कार्य होगा और आने वाले समय में सभी छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि जिले के बच्चों को समय-समय पर उस प्रमाण पत्र का लाभ हो और जरूरतमंद व असहाय लोगों की सहायता कर सके। उन्होंने सभी निजी स्कूलों के संचालकों  का धन्यवाद किया। इस अवसर पर  चेयरमैन हरीश भारद्वाज, प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव,सतपाल तवर ,नरेंद्र यादव, अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार, ब्रिगेड आफिसर विजय सिंह यादव, नरेश कुमार, विक्रम सिंह, महेंद्र सिंह, संजय कुमार ,रवि कुमार ,ईश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 02: कनीना में रेडक्रास जागरूकता शिविर में विभिन्न पदाधिकारी।






गांव रामबास मे मुक्तिधाम के पास पौधारोपण कर किया अभियान का शुभारंभ,
--लगाए जाएंगे 500 पौधे-मनोज रामबास
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए शुक्रवार को गांव रामबास मे मुक्तिधाम के पास पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई।
मनोज कुमार रामबास ने बताया कि उनका गांव लगातार 365 दिन लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं। प्रतिवर्ष वर्षा के मौसम में 500 पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हैं।  जंगलात में लगभग 3 एकड़ जमीन पर छायादार फलदार व फूलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। इस मुक्तिधाम के आस पास व मुख्य सड़क के दोनों तरफ पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा।
शुक्रवार को अर्जुन, पापड़ी, टीकोमा, कनेर , पीपल आदि के पौधे लगाकर शुरुआत की है। वर्षा के समय हमने लगभग 500 पौधे लगाने की योजना बनाई गई है
मनोज कुमार ने कहा कि पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढिय़ों को स्वच्छ और हरित पर्यावरण देने की एक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की।
पौधों की देखरेख और संरक्षण के लिए भी जिम्मेदारी ली है उनकी टीम नियमित रूप से पौधों की निगरानी करेगी।
फोटो कैप्शन 01: पौधारोपण करते हुए पर्यावरणविद मनोज कुमार।






रेल किराया वृद्धि






 की निंदा की
-किराया वापस लेने की मांग
*************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
बहुजन समाज पार्टी के नेता अतरलाल एडवोकेट ने केन्द्र सरकार द्वारा रेल किराए में वृद्धि करने पर रोष प्रकट करते हुए किराया वृद्धि को वापिस लेने की मांग की है।
             अतरलाल ने किराया वृद्धि को जनविरोधी बताते हुए कहा सरकार ने साधारण डिब्बों की संख्या में कमी करके गरीब लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ट्रेन के साधारण डिब्बों की संख्या कम कर रही है और दूसरी और वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ा रही है। इससे सिद्ध होता है कि सरकार को गरीब लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि रेल किराया वृद्धि से गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इससे उनकी दिक्कतें बढ़ेंगी। उन्होंने केन्द्र सरकार को आगाह किया कि सरकार ने ट्रेन किराया वृद्धि को वापिस नहीं लिया तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी।

Thursday, June 26, 2025


 





रेल किराया वृद्धि की निंदा की
-किराया वापस लेने की मांग
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
बहुजन समाज पार्टी के नेता अतरलाल एडवोकेट ने केन्द्र सरकार द्वारा रेल किराए में वृद्धि करने पर रोष प्रकट करते हुए किराया वृद्धि को वापिस लेने की मांग की है।
             अतरलाल ने किराया वृद्धि को जनविरोधी बताते हुए कहा सरकार ने साधारण डिब्बों की संख्या में कमी करके गरीब लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ट्रेन के साधारण डिब्बों की संख्या कम कर रही है और दूसरी और वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ा रही है। इससे सिद्ध होता है कि सरकार को गरीब लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि रेल किराया वृद्धि से गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इससे उनकी दिक्कतें बढ़ेंगी। उन्होंने केन्द्र सरकार को आगाह किया कि सरकार ने ट्रेन किराया वृद्धि को वापिस नहीं लिया तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी।




चोर साहब के कारनामे-07
लोग करने लग जाते हैं घृणा
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। 
कनीना के लेखक डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट से जहां तीन ट्राली पत्थर, ईंटें, कृषि यंत्र, कृषि का सामान और न जाने क्या-क्या छोटी-छोटी चीजों की चोरियां करके ले गया है। वो गिरे हुए चरित्र का तो है परंतु जब लोग इसके बाबत सुनते हैं तो मुझसे एक ही बात पूछते हैं कि चोर इतनी गिरावट पर आ गए हैं? मैंने कहा ये तो 3 ट्राली पत्थर है, ये लोग गोबर भी चोरी कर ले जाते हैं और तो क्या उपले भी चोरी कर ले जाते हैं, ईंधन भी चोरी कर ले जाते हैं। क्योंकि इनको बस चोरी से काम होता है। इनके खून के एक-एक कण में चोरी- चोरी-चोरी लिखा होता है। यह लोग घृणा के पात्र तो होते ही है समाज को भी कलुषित करते हैं। ऐसे दुष्ट लोगों से बचकर रहना चाहिए। कई साथियों के फोन आये कि चोर को साहब क्यों कह रहे हो? मैंने उन्हें समझाया कि भारत ऐ ऐसा देश है जहां जी तो कुत्तों के लिए लगाया जाता है, राक्षसों के लिए भी लगाया जाता है। आदर भाव सत्पुरुषों के दिल में बसा होता है। ऐसे में चोर को साहब कहना कोई बड़ी बात नहीं है? मैं लेखक भगवान से अरदास करूंगा कि ऐसे चोर को भगवान जल्द से जल्द सजा दे। ऐसे मुझे पूर्ण विश्वास है कि ऐसे दुष्ट को बड़ी सजा मिलेगी। चोर तो कई बार इतनी गिरावट पर आ जाते हैं कि उनको कुछ नहीं सूझता। दूसरों को भी अनैतिक कार्यों में लगाने का प्रयास करते हैं। जिस भी जगह रहते हैं उस जगह का माहौल दूषित हो जाता है। किसी के पास पड़ोस में चोर साहब रहेंगे वहां का माहौल कलंकित हो जाता है। ऐसे कलंक से बचकर रहने में ही लाभ है क्योंकि कुछ इनकी आदत, व्यवहार, पूर्ण रूप से गिरा हुआ होता है। हां इनको सजा जरूर भगवान देता है।  चोरी करके चोर साहब खुश होते हैं वहीं दूसरे का अहित करके इनको बड़ी खुशी होती है। किंतु भगवान के घर में उनकी दिन घटते चले जाते हैं। उनकी जिंदगी छोटी होती चली जाती है और जल्द ही उनके परिवार पर आपदा आती है। विपत्तियां में फंसकर बहुत बुरा अंत होता है। ऐसे पापी निशाचर कि छाया जहां पड़ती है वह पेड़ भी नष्ट हो जाते हैं। जिन लोगों पर ऐसी छाया पड़ती है तो उन्हें भी नुकसान होने का की संभावना होती है।





कृष्ण जन्मोत्सव का कथा प्रसंग सुनाया
-अगिहार में भागवत कथा का चौथा दिन
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
अगिहार गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन व्यासपीठ पर विराजमान बालविदुषी पूर्णिमा ने कृष्ण जन्मोत्सव का कथा प्रसंग सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में श्रद्धालु खूब झूमे।  बालविदुषी पूर्णिमा ने कहा की भागवत के कृष्ण जन्मोत्सव कथा का सार यह है कि प्रभु कृपा के सामने सब अस्त्र शस्त्र पहरेदार ताले निष्क्रिय हो जाते हैं। कृष्ण जन्मोत्सव पर भी पहरेदार सो गए और कारागृह के ताले खुल गए और वासुदेव महाराज कृष्ण को गोकुल में नंद बाबा और यशोदा के पास छोडऩे में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से व्यक्ति को खुशहाली मिलती है। भागवत, मां के समान है जैसे मां बच्चे के सभी प्रश्नों का उत्तर देती है इसी तरह भागवत भी जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने में मदद करती है। इस अवसर पर मोनू, राजू सिंह, विक्की, प्रेम देवी, संतरा, रेशम, माया देवी, केला देवी ने सुंदर झांकियां प्रदर्शित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया।



वार्ड एक व दो के पार्षदों को किया एसपी ने सम्मानित
-दोनों वार्ड नशामुक्त चुने गये
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
नगरपालिका कनीना वार्ड 01 पार्षद मंजू यादव और वार्ड 02 पार्षद दीपक चौधरी को नशा मुक्त वार्ड होने पर जिला महेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ द्वारा नारनौल में समाधान शिविर में सम्मानित किया गया।
मंजू यादव एवं दीपक चौधरी ने बताया कि विगत दिनों कनीना पुलिस स्टेशन में विभिन्न वार्डों के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें बताया गया था कि दोनों ही वार्डों में कोई नशे में संलिप्त व्यक्ति नहीं है। जहां गत दिवस पुलिस ने उन्हें सूचित कर दिया था कि उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने खुशी जताई कि उनके वार्डों में कोई नशा में संलिप्त नहीं है।
फोटो कैप्शन 02: वार्ड दो के पार्षद दीपक चौधरी
  03: वार्ड एक की पार्षद मंजू यादव को सम्मानित करते हुए



नशा सभ्य समाज के नाम पर कलंक-मदनमोहन
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
नशा एक सभ्य समाज के नाम पर बहुत बड़ा कलंक है तथा जीवन में अंधकार के द्वार खोल देता है। यह न केवल सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करता है अपितु मानसिक व आर्थिक रूप से भी व्यक्ति को तबाह कर देता है। बड़े दुख की बात है कि आज  देश का एक बहुत बड़ा युवा वर्ग नशे का शिकार है तथा इसके मोहपास में फंसकर अपनी ही बर्बादी के द्वार खोल रहा है आज का युवा बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, जर्दा, गुटका,अफीम, गांजा, चरस, ई-सिगरेट आदि न जाने कितने ही प्रकार के नशे का शिकार है । नशा अनेक सड़क दुर्घटनाओं, जघन्य अपराधों के लिए  उत्तरदायी होने के साथ- साथ  व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है तथा फेफड़े, हृदय रोग तथा कैंसर जैसी अनेक गंभीर बीमारियों के लिए भी उत्तरदायी है। आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर युवाओं को यह प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए कि वे नशे का  त्याग करके जीवन में कभी नशा न करने की प्रेरणा लें तथा एक सभ्य समाज का निर्माण करके राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देंगे।
फोटो कैप्शन: मदनमोहन कौशिक प्रवक्ता अंग्रेजी


आहट सुनाई पडऩे लगी है विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्गठन की
-वर्ष 2026 में होगा पुनर्गठन
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
जब जब विधानसभा चुनाव आते हैं तब तब कनीना को अपने दुर्भाग्य पर तरस आता है। कभी कनीना भी विधानसभा क्षेत्र होता था और कनीना से चुना गया प्रतिनिधि क्षेत्र का विकास करवाता था। वर्ष 1972 के चुनावों के बाद भी कनीना विधानसभा क्षेत्र था। अब एक बार फिर से विधानसभा पुनर्गठन की आहट सुनाई पडऩे लगी है। वर्ष 2026 में विस का पुनर्गठन होना है। कनीना को इस बार विधानसभा का फिर से दर्जा मिलने की पूरी आश है।
उल्लेखनीय  कभी पंजाब सरकार में कनीना से सूबेदार ओंकार सिंह मंत्री हुआ करते थे जिन्होंने कनीना के पशु अस्पताल का निर्माण करवाया था। उस वक्त कनीना के सूबेदार ओंकार सिंह की धाक होती थी। तत्पश्चात 1962 कनीना सुरक्षित विधानसभा से बनवारीलाल जनसंघ से चुनाव लड़े और वे चुने गए। इसके बाद हरियाणा का गठन हुआ और कनीना विधानसभा से वर्ष 1967 में राव दिलीप सिंह, वर्ष 1968 के चुनावों में राव दिलीप सिंह और वर्ष 1972 के चुनावों में फिर से राव दिलीप सिंह चुने गए थे।
 वर्ष 1977 के चुनावों में कनीना विधानसभा क्षेत्र को तोड़कर जाटूसाना में मिला दिया गया था। इस प्रकार जिला महेंद्रगढ़ एवं सियासत रेवाड़ी जिला के तहत आती थी। वर्ष 1977 से 2008 तक कनीना जाटूसाना विधानसभा के तहत आता रहा किंतु वर्ष 2009 के चुनावों में इसे अटेली विधानसभा के तहत शामिल कर दिया गया और आज तक कनीना को उसका न्याय नहीं मिल पाया।
 कनीनावासियों ने हलकों के पुनर्गठन के वक्त जब जाटूसाना से कनीना को अटेली में मिलाया जाने लगा तो भारी संघर्ष किया। यहां तक की कनीना-अटेली नाम से विधानसभा का नाम दिए जाने की मांग उठी किंतु कनीना को उसका हक नहीं मिला। यह माना जाता था कि कभी कनीना विधानसभा होता था उसे पुन:बहाल किया जाएगा किंतु नांगल चौधरी को हलका बना दिया गया किंतु कनीना नहीं।
क्या कहते हैं कनीना के प्रमुख जन-
**कनीना को विधानसभा का हक मिलना जरूरी है। 2026 में हलकों को पुनर्गठन होना है तब कनीना एक विधानसभा क्षेत्र होगा क्योंकि हलकों की संख्या प्रदेश में बढ़ाने की पूरी संभावना है। कनीना का यह पुराना हक है।
--सज्जन सिंह,कनीना
कनीना हलका तोड़े जाने का बेहद मलाल है। कनीना हलका होता तो विकास कार्यों में तेजी आती और कनीना क्षेत्र से जीत हासिल करने वाला नेता आस पास का होता। कनीना को इस बार हक जरूर मिलना चाहिए।
जब प्रदेश में हलकों की संख्या बढ़ाकर 90 कर दी गई तो कनीना का हक क्यों छीन लिया गया। इसका हक इसे मिलना ही चाहिए जिसके लिए भरसक प्रयास किये जाएंगे। वैसे भी कनीना को इसका हक इस बार मिलने के पूरे आसार हैं।
--भीम सिंह, कनीना।
फोटो कैप्शन: भीम सिंह, सज्जन सिंह



उप प्रधान चुनाव की तिथि घोषित करने का इंतजार
-तीन बार हो चुके हैं चुनाव स्थगित
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना नगर पालिका के उप प्रधान के बनाए जाने की तिथि घोषित की जाने की मांग उठ रही है। अभी तक तीन बार चुनाव स्थगित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल को कनीना पालिका के चुनाव संपन्न हुये थे किंतु अभी तक उप प्रधान का चुनाव नहीं हो सका है। इससे पहले जहां 18 अप्रैल को पहली बार, 26 अप्रैल को दूसरी बार फिर 20 जून को तीसरी बार उप प्रधान पद के लिए तिथि घोषित हुई थी जो स्थगित कर दी गई। कनीना के 14 वार्डों से चुने हुए प्रतिनिधि तथा प्रधान पद का प्रतिनिधि  सहित 8 पार्षदों से कोरम पूरा होना है तथा उप-प्रधान पद को बहुत अधिक जरूरत समझी जा रहा है क्योंकि अभी तक प्रधान पद पर महिला काबिज है जो यादव समाज से है। ऐेसे में उप-प्रधान पुरुष के लिए अधिक उचित समझा जा रहा है। कनीना में उप प्रधान वही बनेगा जिसके सिर पर राव इंद्रजीत सिंह और आरती सिंह राव का हाथ होगा। अभी तक उप-प्रधान पद पूरा होने के बाद ही कनीना के अनेकों कार्य जो अधर में पड़े हैं को पूर्ण हो सकेंगे। अब देखा जाना है कि कब फिर से चुनावों की तिथि घोषित की जाएगी। कनीना के विकास कार्यों के दृष्टिगत भी तिथि घोषित किये जाने की मांग उठ रही है।







उन्हाणी महाविद्यालय की छात्रा ने किया विश्वविद्यालय टाप
--बीए छठवें सेमेस्टर का परिणाम
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा जारी बीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हानी की छात्रा नैंसी गुढ़ा ने 91.25 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय टाप किया व साथ ही छात्रा तनु ने विश्वविद्यालय वरिष्ठता सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में अनुशासन व शैक्षणिक माहौल के कारण ही छात्राएं दिन-प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रही है। इसका परिणाम है कि हर वर्ष विश्वविद्यालय की टाप-10 सूची में उन्हाणी महाविद्यालय की छात्राएं  शामिल होती हैं। यह सब महाविद्यालय के मेहनती प्राध्यापकों व कर्मचारियों के विशेष सहयोग से संभव होता है। महाविद्यालय में अनुशासन व शैक्षणिक माहौल को जारी रखने के लिए के लिए संपूर्ण महाविद्यालय परिवार अथक प्रयासरत है, जिस कारण से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में इस महाविद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसके कारण काफी दूर से छात्राएं यहां शिक्षा ग्रहण करने आ रही हैं। इस महाविद्यालय में सभी विषयों के कुशल व मेहनती प्राध्यापक कार्यरत हैं जिस कारण से महाविद्यालय नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्राचार्य ने बताया कि जो छात्राएं पहले कोचिंग की तरफ अग्रसित थी, अब नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के कारण उन्हें ये सब सुविधाएं महाविद्यालय में ही प्रदान की जा रही हैं। अभिभावकों से उन्होंने विशेष अनुरोध है कि वो छात्राओं को कोचिंग की तरफ न भेजकर महाविद्यालय में ही भेजें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस महाविद्यालय में सभी विषयों के कुशल प्राध्यापक इस दिशा में भी लगातार अच्छा प्रयास कर रहे हैं वही इसके साथ ही महाविद्यालय का पुस्तकालय छात्राओं के अध्ययन के लिए सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक प्रतिदिन खुला रहता है और कोई भी छात्रा महाविद्यालय में आकर बिना किसी व्यवधान के अध्ययन कर सकती है।
फोटो कैप्शन : नैंसी एवं तनु
















नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया
**********************************************************
*******************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
भोजावास आईटीआई में महेंद्रगढ़ पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना सदर कनीना की टीम ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशे के विरुद्ध जागरूक किया और जागरूक करते हुए कहा कि नशा हमारे शरीर, परिवार, समाज और देश का सबसे बड़ा दुश्मन है, इससे दूर रहें और दूसरों को भी दूर रखें। नशे की लत लगने के कारण व्यक्ति को अपना शरीर, परिवार इत्यादि उसको कुछ दिखाई नहीं देता, वह नशे के लिए अपराध करने से भी नहीं हिचकता और नशे के पीछे भाग कर अपनी जिन्दगी को बर्बाद कर लेता है, इसके साथ अपने परिवार को भी बर्बाद करता है। इसलिए घर के जिम्मेवार सदस्य होने के नाते अपने परिवार की तरफ ध्यान देकर नशे से बचें, नशा ना करने की शपथ लें।
फोटो कैप्शन 01: नशे से बचने के लिए शपथ लेते हुए विद्यार्थी।