Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Sunday, June 6, 2021

 स्कूटी चालक को मारी गाड़ी ने टक्कर घायल, मामला दर्ज
***********************************************
******************************************************
************************************
***********
 कनीना। मैंना बहाला निवासी ने कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघोत में एएनएम पद पर कार्यरत है। बीते 28 मई को उच्चत से बाघोत सब सेंटर पर जब जा रही थी और जब गांव सीहोर के नजदीक चौराहे पर पहुंची तो पीछे से लाल रंग की तेज रफ्तार की गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मैंना सड़क पर स्कूटी सहित गिर गई। हाथ, पैर एवं सिर पर चोट आई। पीछे से आ रहे राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें संभाला तथा इसी दौरान टक्कर मारने वाला चालक अपनी गाड़ी सहित भाग खड़ा हुआ। राजेंद्र नामक व्यक्ति मैना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनीना लाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआईएमएस रोहतक भेज दिया किंतु इसी दौरान उन्हें रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके चलते मामला दर्ज नहीं हो पाया। अब मैना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है इसके चलते कनीना पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।








केंद्र व प्रदेश की सरकार कोरोना महामारी को रोकने में असफल -राव दान सिंह
*****************************************************************
***********************************
************************************
कनीना। वर्तमान सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर कोरोना महामारी रोकने में असफल हुये हैं। ये विचार महेंद्रगढ़ के लोकप्रिय विधायक राव दान सिंह एवं नांगल चौधरी से विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव बहादुर सिंह ने रविवार को कनीना में स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार अपनी कमियों को छुपा रही है। कोरोना ने यह साबित कर दिया देश व प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। अगर सरकार नाम की चीज होती तो कोरोना महामारी से अब तक लाखों लोगों की जान नहीं जाती। दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के मुखियाओं को चेताया है कि अब तक जो कुछ हुआ वह तो हो चुका है लेकिन आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर आने के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी है लेकिन वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने अब तक कोई इंतजाम नहीं किया है जिसके कारण लाखों लोगों का जीवन एक बार फिर मौत के मुंह में जाता हुआ नजर आ रहा है। दोनों नेताओं ने गुहार लगाई है कि आने वाले समय में कोरोना महामारी की जहां तीसरी लहर आने के लिए तैयार खड़ी है इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां व साधन तथा अस्पतालों की व्यवस्था कराई जाए ताकि देश का वृद्ध युवा तथा बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बच सकें। इस अवसर पर इनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 9: राव दान सिंह एवं राव बहादुर सिंह कनीना पेट्रोल पंप पर विचार व्यक्त करते हुए।








कनीना क्षेत्र में मिले 3 कोरोना संक्रमित

**************************

****************************
 कनीना। कनीना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित घटते जा रहे हैं। रविवार को 2 गांवों में तीन संक्रमित पाए गए जिनमें मुंडियाखेड़ा से एक तथा सुंदराह से दो संक्रमित मिले हैं। मिली जानकारी अनुसार 4 जून को सैंपल लिया था जिनकी रिपोर्ट रविवार को आई है जिसमें तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर धर्मेंद्र यादव ऐसएमओ ने फिर से दोहराया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करने से महामारी को रोको जा सकता है।





नई शिक्षा नीति शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती-बाबूलाल यादव
*********************************************************
***************************************************************
*******************************
******************************
कनीना। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ के प्रधान बाबूलाल यादव ने नई शिक्षा नीति को बेहतर नहीं ेबताया। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति सबको शिक्षा, समान शिक्षा, सस्ती शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती। नई शिक्षा नीति लागू होने से व्यवसायीकरण को बढ़ावा मिलेगा तथा सरकारी शिक्षा में कोई व्यापक सुधार नहीं होगा।
 उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के सकारात्मक पहलुओं को बताया जा रहा है, नकारात्मक पहलुओं को छुपाया जा रहा है। यह नीति जल्दबाजी में की गई है जो की पूरी तरह से प्राइवेट शिक्षण संस्थान संचालकों को हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। नई शिक्षा नीति में 3 वर्ष की प्राथमिक कक्षा शुरू करना स्वागत योग्य कदम है। लेकिन 3 वर्ष की पूर्व प्राथमिक एवं पहली व दूसरी कक्षा को मिलाकर फाउंडेशन स्तर बनाना व इसे बिना कोई आधारभूत ढांचे के आंगनबाड़ी को सौंपना बच्चों के साथ धोखा है।
 इस फाउंडेशन स्तर को मुख्य स्कूली शिक्षा का ही हिस्सा बनना चाहिए। 9 से 12 ,4 वर्ष में 8 सेमेस्टर इकट्ठे करना भी आम विद्यार्थी विशेषकर गरीब दलित विद्यार्थियों के लिए हानिकारक है। दसवीं कक्षा सदियों से समस्त भारत में एक मान्यता प्राप्त मानक है, इसकी बोर्ड परीक्षा पहले की भांति होनी चाहिए। वर्तमान व्यवस्था में ड्रापआउट बहुत बढ़ेगा, छठी कक्षा से व्यवसायिक कोर्स देना व इंटरशिप लागू करना एक तरफ से बाजार के लिए सस्ती बाल मजदूरी उपलब्ध करवाना है। 11 से 12 वर्ष का नादान बच्चा तय नहीं कर पाता कि उसे आगे क्या करना, इस नीति का सीधा सा मतलब वंचित तबकों के बच्चों को उच्च शिक्षा से दूर रखना है। पूंजीपतियों के लिए सस्ते मजदूर पैदा करना है। प्राथमिक स्तर तक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना स्वागत योग्य कदम है परंतु यह स्पष्ट नहीं है कि यह नियम सरकारी विद्यालयों तक लागू होगा या सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू करवाया जाएगा।
   उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम जारी रहा तो अमीर गरीब के बच्चों में भेदभाव की खाई और बढ़ जाएगी। शिक्षा में 6 प्रतिशत जीडीपी का खर्च करने का वादा किया गया है परंतु यह वादा आज का नही 50 वर्ष से चल रहा है। वास्तविकता तो यह है कि शिक्षा पर 3.5 परसेंट खर्चे किया जा रहा है। बढ़ती आबादी नई  टेक्निक व अन्य विकसित संसाधनों की आवश्यकता अनुसार यह खर्चे जीडीपी का 10 प्रतिशत होना चाहिए। नई शिक्षा नीति में विदेशी विश्वविद्यालयों को खुला निमंत्रण दिया गया है इससे शिक्षा और महंगी होगी। यह शिक्षा नीति विद्यालय से बाहर दो करोड़ बच्चों को स्कूल लाने का लक्ष्य देती है परंतु वास्तविकता यह है कि विद्यालय से बाहर दस करोड़ बच्चे हैं।







दुख-सुख मानव-जीवन के दो पहलू--डॉ ललित मोहन जोशी
******************************************************
***********************************
**********************
कनीना। साहित्य-संस्कृति मंच, हरियाणा के तत्वावधान में कोरोना काल की दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान हेतु -जो लौट के घर ना आये- आनलाइन श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मंच-संयोजक डा सीएस वर्मा प्रभाकर  के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इंदिरा गुप्ता यथार्थ ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष अधिकारी डा ललित मोहन जोशी ने की । मंच-संचालन वरिष्ठ कवि एवं फि़ल्म-निर्देशक शैलेन्द्र सिंह शैली एवं कवयित्री डा रेखा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखण्ड व कर्नाटक के 24 कवि-कवयित्रियों ने अपनी काव्य-प्रस्तुति द्वारा सामाजिक समरसता का सकारात्मक संदेश दिया ।
   कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद ओ पालनहारे, निर्गुण ओ न्यारे- ईश-वंदना से किया गया । आयुष अधिकारी डॉ ललित मोहन जोशी ने कहा कि 'मृत्यु अटल सत्य है तथा दुख-सुख, मानव-जीवन के दो पहलू हैं । इसलिए हमें काल-चक्र से होने वाली क्षति को नजरअंदाज कर   शेष बचे को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए । कायक्रम में आशा और उमंग पैदा करते हुए भिवाड़ी की कवयित्री करुणेश राघव ने कहा कि- माना विकट घड़ी है फिर भी मन को मत मारो । नारनौल के कवि अशोक योगी ने संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि दुख के बादल छट जाएंगे ।  जीवन की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए रेवाड़ी के युवा कवि मनोज कौशिक ने कहा कि काम आना दूसरों के..जिंदगी है । नैनीताल उत्तराखण्ड की वरिष्ठ कवयित्री बीना भट्ट ने परिजनों से बिछुडऩे के असह्य पीड़ा को कुछ यूँ  बयां किया- 'गमों के दौर में मुस्कुराना भूल गए । रेवाड़ी के कवि अरविंद भारद्वाज ने पलभर में तन्हा छोड़ गए' भावपूर्ण प्रस्तुति द्वारा मन के अहसासों को समानानुभूति बनाने का प्रयास किया । रेवाड़ी के कवि शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि- खुशबू उनके आने की..छू जाती मेरा मन । पिता से बिछुडऩे के दुख को बयां करते हुए कर्नाटक की वरिष्ठ कवयित्री डॉ वसुधा कामत छवि ने सूरज डूबा फिर आया पर.. पापा घर ना आये' ।  गुरुग्राम की वरिष्ठ कवयित्री सुशीला यादव ने निराश मनों में आशा की किरण पैदा करने का प्रयास करते हुए कहा कि-  यह बुरा वक्त भी कट जाएगा-गर्दिश का बादल छँट जाएगा जबकि अटेली के वरिष्ठ कवि सभाचन्द यादव ने लिख दे उनकी अमर कहानी' कविता द्वारा श्रेष्ठजनों को सदा याद रखने की भावाभिव्यक्ति की । इसके अतिरिक्त दिल्ली से कवि सुधीर सिंह सुधाकर, कर्नाटक से वरिष्ठ कवयित्री डॉ बी निर्मला, पंचकूला से कवयित्री रेणु अब्बी रेणू, तथा कवयित्री आभा मुकेश साहनी, नारनौल से डा तकदीर सिंह, चंडीगढ़ से कवयित्री नीरजा शर्मा एवं संगीता शर्मा कुंद्रा, कनीना से कवि विजयपाल सेहलंगिया, गनियार, अटेली से कवि सुंदरलाल उत्सुक अंबाला से कवयित्री मंजीत तुर्का एवं कर्नाटक से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुनील परीट ने भी अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों द्वारा दिवंगत आत्माओं को काव्य-सुमन अर्पित किए । आकाशवाणी रोहतक के पूर्व निदेशक डा केसी वर्मा ने अपने मधुर कंठ से संगीतमयी देशभक्ति रचना प्रस्तुत कर आंखें नम कर दी ।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक पंडित नेमीचंद शांडिल्य ने कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत करते हुए निराश मनों में आशा की नई किरण जगाने के प्रति किये जा रहे  प्रयासों  की सराहना की । मंच-संरक्षक परमानन्द दीवान ने सभी कार्यक्रम- प्रतिभागियों एवं आयोजक-मण्डल का आभार व्यक्त किया । राष्ट्र-गान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ ।








कनीना मंडी से मोटरसाइकिल चोरी
*********************************************
***********************************
***************
 कनीना। कनीना मंडी में आए एक युवक ने की मोटरसाइकिल उस वक्त किसी ने चोरी कर ली जब उन्होंने शराब के ठेके से शराब पी ली और नशे के कारण कोई उनकी जेब से चाबी निकालकर और मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अपनी मोटरसाइकिल से कनीना मंडी आया था शराब के ठेके शराब पी ली और नशा होने के कारण दुकानों के पास खड़ी मोटरसाइकिल की चाबी किसी अनजान व्यक्ति ने निकालकर मोटरसाइकिल चोरी कर ली। कनीना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।






जिला अध्यक्ष पर नियुक्त हुए पवन कुमार
********************************************
**********************************
*************
कनीना। जिला महेंद्रगढ़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यों से जुड़े पवन कुमार राठौर को विशाल हिंदू युवा वाहिनी ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पवन कुमार की जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों एवं विशाल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दीं है। और कहा कि आप अपनी कार्य की कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से आगे बढ़ाते रहे एवं समाज के लिए सदैव तत्पर रहें। पवन कुमार राठौर ने कहा की हिंदू युवा वाहिनी ने कहा कि मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है उसको बखूबी से निभाऊंगा।






ब्लाक स्तर पर 8 को करेंगे प्रदर्शन
***********************************************
**********************************
*
****************
कनीना। श्रम विभाग की नाकामी की मार झेल रहे हैं निर्माण के मजदूर 8 जून को तहसील ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। ये विचार भवन निर्माण कामगार यूनियन की ब्लाक की आन लाइन मीटिंग की अध्यक्षता कमरेड  महाबीर सिह की।ऑन लाईन मीटिंग
 में राज्य अध्यक्ष कामरेड देशरसज व राज्य कोषाध्यक्ष कामरेड रामहेर  कामरेड शिवकुमार ने सयुक्त रूप से व्यक्त किये।
 उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कामगार यूनियन की ओर से आने वाली 8 जून को पूरे प्रदेश में  जिला ब्लाक मुख्यालयों पर विरोध कार्रवाई की जाएगी व निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर आवाज उठाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को यूनियन का राज्य प्रतिनिधिमंडल राज्य के उपमुख्यमंत्री से मिला था उस समय निर्माण मजदूरों की मांगों के संबंध में चर्चा करते हुए अनेक सहमति बनी थी। किंतु ऊंट के मुंह में जीरे के समान पूरी की।
 उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के निर्माण मजदूर 8 जून को सभी जिला ब्लॉक मुख्यालयों पर विरोध कार्रवाइया करेंगे। और अपने हकों की आवाज बुलंद करेंगे ओर शिवकुमार ने कहा  प्रशासन समय रहते इन मांगों का समाधान नहीं करता है तो अगस्त माह में पंचकूला चंडीगढ़ में बोर्ड कार्यालय का घेराव  व प्रदेश में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।






बजरंग दल का पांच दिवसीय वर्चुअल कैंप पूर्ण
******************************************
**********************************
***********
कनीना। विहिप के भिवानी विभाग मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा प्रांत का बजरंग दल का पांच दिवसीय वर्चुअल कैंप जो दो जून से 6 जून तक चला इसमें पूरे हरियाणा से सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें कार्यकर्ताओं का शारीरिक बौद्धिक मानसिक विकास हुआ। कोराोना काल के चलते फिजिकल रूप से कैंप लगाना संभव नहीं था इसलिए केंद्र की योजना से यह वर्ग वर्चुअल माध्यम से लगाया गया। इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद का वर्ग भी वर्चुअल माध्यम से 7 जून से 11 जून तक कैंप  लगेगा जिसमें महेंद्रगढ़ जिले से 34 कार्यकर्ता भाग लेंगे। भिवानी विभाग के जिला भिवानी दादरी महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस वर्ग में शामिल होंगे।
कनीना प्रखंड के अध्यक्ष दिलावर सिंह ने बताया कि इस वर्ग में कनीना प्रखंड से 17 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिससे कार्यकर्ताओं का शारीरिक और बौद्धिक क्षमताओं का विकास करने के लिए यह एक अच्छा माध्यम बना आगे 7 जून से 11 जून तक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का वर्ग शुरू होगा जिसमें कनीना प्रखंड से 15 कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह कैंप भी वर्चुअल माध्यम से ही होगा। इन वर्गों के माध्यम से कनीना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक प्रशिक्षित टीम विकसित होगी।







आर्य समाज का हवन संपन्न
********************************
***********************************
*****
कनीना। कनीना आर्य समाज मंदिर में पर्यावरण शुद्धता और करो ना कॉल में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक हवन का आयोजन किया गया जिसमें कनीना आर्य समाज के प्रधान राव मोहर सिंह ने इस हवन का आयोजन कर पर्यावरण शुद्धता और करोना महामारी की वजह से भगवान को प्यारे होने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
 आर्य समाज प्रधान ने कहा कि हम भगवान से हवन के माध्यम से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को प्रभु अपने चरणों में स्थान दे और जिन परिवारों ने सब जनों को खोया है उन्हें भगवान सुख शांति व समृद्धि दे इस अवसर पर बहन सरला लता ओम प्रकाश आर्य विहिप के विभाग मंत्री सुरेंद्र सिंह, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष दिलावर सिंह, रविंद्र आर्य, प्रेम राकेश आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 4: हवन करते हुए आर्य समाज कनीना के लोग।




हृदय गति रुकने से सूबेदार मेजर की मौत
-सम्मान के साथ की अंतिम विदाई
***************************************************************
*********************************
***********************************
 कनीना। कनीना उपमंडल के गांव मोहनपुर में सूबेदार मेजर शुभराम की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वे 49 वर्ष के थे तथा एआरओ विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में कार्यरत थे। महज 8 माह पहले इस स्थान पर तैनाती के लिए आए थे। 4 जून को उनका हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। उनकी हृदय गति रुकने से पहले अपने परिजनों से बात हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अब पंजाब के पठानकोट में तैनाती देंगे। सूबेदार मेजर शुभराम के साथ आए उनके साथी नेत्रपाल ने बताया कि वह 4 जून को अचेत अवस्था में पाए गए थे जिसके चलते उन्हें कल्याणी अस्पताल अंदर विशाखापट्टनम में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हृदय गति रुकने से देहांत हो गई। पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे एक लड़का तीन लड़कियां जिनमें से दो शादीशुदा छोड़ गए हैं। 1989 में मोहनपुर निवासी शुभराम दादरी में खुली भर्ती प्रतियोगिता में भर्ती हुए थे। अब तक 30 साल 5 महीने की नौकरी कर चुके थे। 1991 में उनकी शादी हुई थी। जब वे महज 10 वर्ष के थे तभी उनके पिता फूल सिंह का देहांत हो गया था। मां ने पाल पोषकर बड़ा किया था। वह अपनी चार बहनों पर एक भाई था। उनकी पत्नी सरोज कि उनके हृदय का आपसे पहले बात हुई थी। इससे पहले 19 दिनों की छुट्टी मार्च महीने में लेकर आए थे। प्रशासन की ओर से तथा सेना की ओर से उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किया तथा सजल नेत्रों से अंतिम विदाई दी।
फोटो कैप्शन: सूबेदार मेजर शुभराम।





कनीना क्षेत्र में हुई 16 एमएम बारिश
-किसान जुटे खरीफ की बीजाई  में
********************************************
*********************************
*****************
 कनीना। कनीना क्षेत्र में शनिवार दोपहर पश्चात 13 एमएम बारिश हुई। 3 एमएम शुक्रवार की रात को तो 13 एमएम शनिवार को दोपहर पश्चात बारिश हुई। किसान त्वरित गति से खरीफ की बीजाई में जुट गये हैं। यदि विगत वर्षों पर जून माह की बारिश पर नजर डालें तो वर्ष 2018 में जून माह में 70 एमएम बारिश हुई थी 2019 में 25 एमएम बारिश हुई थी किंतु वर्ष 2020 में 68 एमएम बारिश हुई थी किंतु वर्ष 2021 में अभी से ही 16 एमएम बारिश हो चुकी है। जो लगता है कि जून माह में अच्छी बारिश होगी और किसान पूर्ण रूप से बिजाई कर डालेंगे। अभी तक किसानों ने बाजरा, ग्वार की कोई फसल नहीं उगाई है लेकिन संभावना है कि रविवार से किसान बाजरे की बिजाई में जुट जाएंगे। कनीना खंड के किसान अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार जरूर कर रहे हैं। कनीना की कुल भूमि 52000 हेक्टेयर मानी जाती है जिसमें खरीफ की फसल मानसून आने पर ही की जाती है। खरीफ बतौर बाजरा किसान चारे के रूप में अधिक उगाते हैं खाने के रूप में कम उगाते हैं किंतु विगत वर्षों से बाजरे की सरकारी खरीद होने से किसानों का रुझान बाजरे की ओर बढ़ता जा रहा है। अभी भी क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है। विगत दिनों हल्की बूंदाबांदी हुई थी अब 16 एमएम बारिश हो गई है जिसका सकारात्मक प्रभाव नजर आ रहा है।
क्या कहते हैं बीज विक्रेता-
बीज विक्रेता महेश कुमार, कुलदीप बोहरा, बिजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि बारिश के बाद बीज खरीदने के लिए किसान आ रहे हैं तथा बीजाई के काम में लग गये हैं। बीजाई के योग्य बारिश हो चुकी है यही कारण है कि अब अच्छे दर्जे के बीज खरीद बीजाई शुरू कर दी है।
 क्या कहते कृषि अधिकारी-
 
कृषि विस्तार अधिकारी देवराज यादव ने बताया कि 20 एमएम बारिश बाजरे की पैदावार के लिए बेहतर होती है। बाजरा झकड़ा जड़ वाला होता है, रेशेदार जड़ होती जो भूमि के ऊपर से पानी को सोखती है, गहराई पर नहीं जाती। उनका कहना है कि कनीना क्षेत्र में 20000 हेक्टेयर पर बाजरा उगाया जाता है। शनिवार बारिश के चलते 8000 हेक्टेयर उगाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बाजरा उगाने का समय आ गया है और किसान बाजरे की बिजाई में जुट जाएंगे।
फोटो कैप्शन 19: बीज की दुकानों पर हलचल।









No comments: