Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, June 7, 2021


सुनील कुमार को मिला योद्धा रतन अवार्ड
*************************************************
**********************************************************
***********************************
***************** 


 कनीना। कनीना उप-नागरिक अस्पताल में कार्यरत सुनील कुमार एमपीएचडब्ल्यू को योद्धा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड ने आईसीटीएम सोशल ग्रुप द्वारा उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया गया है। पवन कुमार राठौर आईसीटीएम ग्रुप फाउंडर द्वारा दिए गए कोरोना योद्धा सम्मान में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग, आमजन की सुरक्षा एवं जरूरी व्यवस्था को बनाए रखने में इनका सहयोग अहम रहा है। जिसके चलते उन्होंने कोरोना काल में योद्धा के रूप में कार्य किया है। ऐसे में उन्हें यह सम्मान दिया जाता है।







भोजावास पीएचसी में 66 लोगों को लगा टीका
-कनीना में लगे 35 डोज
*******************************************************
************************************
***********************
कनीना। कनीना उप नागरिक अस्पताल तथा भोजावास पीएचसी केंद्र पर सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। पीएचसी केंद्र पर सोमवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए। इस विषय में जानकारी देते हुए पीएचसी इंचार्ज डाक्टर नवीन ने बताया कि सोमवार को 66 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के 41 लोगों को कोरोना का दूसरा टीकाकरण किया। 9 लोगों को पहली बार कोरोना से बचाव के टीके लगे। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के 16 लोगों को भी पहली बार टीकाकरण किया गया। डॉक्टर नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। सोमवार को कोविशील्ड का टीकाकरण किया गया। पीएचसी केंद्र पर सोमवार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के टीकाकरण का कार्यक्रम नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर राजकुमार के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान चला। टीकाकरण के कार्य में एएनएम मुकेश बाई, एएनएम बीना, एमपीएचडब्ल्यू विनोद तथा राजवीर आइए शामिल रहे।
उधर कनीना उप नागरिक अस्पताल में 45 प्लस के लोगों को 35 डोज दी गई। विस्तृत जानकारी देते हुए एसएमओ डा धर्मेंद्र यादव तथा कंप्यूटर आपरेटर पवन कुमार ने बताया कि 45 प्लस के लोगों को मंगलवार को डोज लगने की संभावना है।
फोटो कैप्शन 8: डोज लगवाती एक महिला।






खेड़ी सड़क मार्ग पर भरा है गंदा जल, हो रही है परेशानी
*****************************************************
**********************************
********************
कनीना। कनीना उपमंडल के गांव खेड़ी तलवाना में घुमावदार मोड़ के पास बरसात के पानी के एकत्रित हो जाने पर मार्ग की हालात बदतर हो गई है। गंदा पानी सदा जमा रहता है।
खेड़ी के पास सड़क के बीच में ही तालाब बना हुआ हैं। जब बारिश होती है तो यह सड़क बहुत अधिक पानी से भर जाती हैं। कई बार तो गंदे पानी के नाले के ओवर फ्लो होने के कारण घरों के गंदे पानी से भी यह लबालब भर जाती हैं।  इधर से गुजरने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, विशेषकर किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इस मार्ग पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चल पाना भी कठिन है। खेड़ी के आसपास गांवों के राजेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, राजू शर्मा, खुशी राम, विजय पाल आदि ने बताया कि उन्हें अक्षर इस मार्ग से आवागमन करना पड़ता है किंतु बरसात के समय में मेन सड़क पर जलभराव अधिक हो जाता है जिसके कारण कई बार तो दो पहिया वाहन चालक गिर जाते हैं।
  रात के समय में अनजान व्यक्तियों के लिए यह पानी बहुत ही खतरनाक होता है बिना लाइट के अधिक पानी भरा होने की वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।  इस मार्ग की लंबे समय से कोई सुध नहीं ले रहा है। बार-बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, कोई सुध नहीं लेता है।
फोटो कैप्शन 9: गांव खेड़ी में भरा गंदा जल।







नगरपालिका में ठेकेदारी पर काम कर रहे सफाई को तनख्वाह न मिलने पर कर्मियों ने दिया सांकेतिक धरना
*************************************************************************
*******************************************************************************
**********************************
***********************************
 कनीना। कनीना नगर पालिका में ठेके पर लगाए गए अस्थाई कर्मचारियों ने सोमवार को सांकेतिक धरना दिया। उनका समर्थन पक्के सफाई कर्मी भी कर रहे हैं। करीब 54 धरने पर बैठे हैं। एसडीएम कनीना दिनेश कुमार ने दस दिन में वेतन देने का आश्वासन दिया था किंतु अभी तक उनको वेतन नहीं मिला है। इस बारे में सफाई दरोगा राकेश ने बताया कि नगर पालिका कनीना में ठेके पर लगाए गए 13 अस्थाई कर्मचारियों को पिछले चार-पांच महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है। नगर पालिका के पार्क में माली का काम करने वाले सुभाष ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से जनवरी से अभी तक तनख्वाह नहीं दी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ठेके पर लगाए गए सफाई कर्मचारियों के साथ दो माली भी हैं जिन्हें पिछले चार-पांच माह से तनख्वाह नहीं मिली है। सफाई कर्मचारी ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से ठेके पर लगाए गए कर्मचारियों का पीएफ का पैसा भी उनके खाते में नहीं डाला गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पालिका सचिव और प्रधान से काफी बार मिल चुके हैं और अनुरोध कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी तनखा और पीएफ का पैसा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे खाने पीने की सभी सामानों के रेट दुगने हो रहे हैं। तनखा नहीं मिलने से उन्हें अपने घर परिवार और बच्चों का पालन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मांग की है कि उनकी बकाया तनखा और पीएफ का पैसा तुरंत डलवाया जाए। इस धरने मे सतीश, सुरेंद्र, प्रवीण कुमार, प्रमोद, नीरज, जोगेंद्र, प्रदीप, विद्यानंद, राजकुमार, कैलाश, अजय, सचिन, जितेंद्र, अमित, पूनम, ममता,  शिवा, प्रदीप, केशव आदि मौजूद रहे।
क्या कहते हैं नगरपालिका प्रधान-
 नगर पालिका प्रधान सतीश जैलदार ने बताया कि उन्होंने एसडीएम कनीना दिनेश सिंह तथा उच्चाधिकारियों से बात की है जिसमें उन्होंने दो चार दिन का आश्वासन दिया है किंतु वेतन न निकाले जाने के पीछे वे सचिव नगरपालिका को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। श्री जेलदार ने बताया कि उन्होंने डीएमसी को लेटर लिखकर उसके बारे में अवगत करवा दिया है । डीएमसी ने सभी कर्मचारियों के हिस्ट्री भेजने को कहा था। वो भी भेज दी गई है।  सभी कर्मचारियों को तनख्वाह मिलनी चाहिए।
बहरहाल अधिकारियों एवं पालिका कर्मियों की अकर्मण्यता के चलते कच्चे कर्मियों का पांच माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। वे दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। वे मजबूर होकर धरने पर बैठे हैं और प्रतिदिन धरने पर बैठते रहेंगे जब तक उनका वेतन नहीं दिया जाता।
उनका यह धरना करीब 15 दिन पहले भी दो दिन चला था किंतु एसडीएम ने उनके बीच आकर दस दिनों में वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया था। 15 दिन बीत जाने के बाद रोषित कर्मी फिर धरने पर बैठे हैं।
फोटो कैप्शन 7: धरने पर बैठे कनीना पालिका में सफाई कर्मी।






महाराणा प्रताप सिंह की स्टेचू लगाने को लेकर राजपूत बिरादरी हुुई एक
*************************************************************
***********************************
*******************************
कनीना। महाराणा प्रताप सिंह शिरोमणि की स्टेचू लगाने को लेकर आज खंड के गांव भोजावास में क्षेत्र के राजपूत बिरादरी के लोगों की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ठाकुर रतन सिंह तंवर ने की। बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने युवा साथियों के साथ अपनी हाजिरी दी। वही बैठक में  विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया गांव भोजावास  के चौराहे पर महाराणा प्रताप सिंह की एक स्टेचू लगाई जाए। जिसको लेकर क्षेत्र के सैकड़ों युवा साथियों ने एक ही आवाज में रतन सिंह तंवर का समर्थन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप सिंह राजपूत बिरादरी की आन बान और शान थे जिनको हमें अब जल्दी ही भोजावास के इस चौराहे पर उनकी स्टेचू लगाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर बोलते हुए ठाकुर अतरलाल ने कहा कि क्षेत्र के राजपूत बिरादरी का यह अच्छा निर्णय है। जिसको एसडीएम कनीना दिनेश कुमार तथा जिला उपायुक्त अजय कुमार के माध्यम से सरकार से मांग करेंगे कि वह हमें यह मूर्ति लगाने के लिए जगह प्रदान करें तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति स्थापना कराई जाए। ठाकुर रतन सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज हमने मूर्ति स्थापना के लिए विभिन्न जगह का निरीक्षण किया है जल्द ही इस कार्य को नई दिशा दी जाएगी। वही ठाकुर अतरलाल ने भी लोगों से कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसको हम सब बिरादरी के लोग मिलकर उठाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों गणमान्य युवा साथी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 5: महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने को लेकर राजपूत समाज के लोग। फोटो सौजन्य ठाकुर रतन सिंह






कोरोना काल में जान गंवाने वाले किये भाजपा ने याद
-एक एक पौधा लगाया उनके नाम के साथ
*************************************************************
************************************
******************************
कनीना। भाजपा कनीना के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश लिसानिया ने कोरोना काल में बिछुड़े सभी लोगों की याद में एक एक पौधा पार्कों में लगवाया। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भी यह काम पूरा किया।
 विधायक सीताराम यादव एवं जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के दिशा निर्देशानुसार 2 पौधे कनीना मंडी रेलवे स्टेशन पार्क में हरीश गेरा व हरिराम मित्तल की स्मृति में लगाए वहीं 4 पौधे शहीदी   पार्क मोलडऩाथ आश्रम के सामने लगाये जिनमें प्रदीप शास्त्री संस्कृत शिक्षक, बिमला देवी,  मैनेजर विजेंद्र कुमार, प्रताप सोनी के स्मृति में लगाए। एक पौधा गांव कैमरा नरेंद्र सिंह की याद में, एक पौधा गांव कोटिया में राज की स्मृति में लगाया गया।
कोरोना महामारी के कारण बिछड़ गए लोगों को भारतीय जनता पार्टी की योजना के अनुसार ये पौधे लगाये गये ताकि उनकी याद ताजा रहेगी और पर्यावरण को शुद्धि मिलेगी। इस मौके पर मनोज, भूप सिंह, अरुणा कौशिक, सरिता भारद्वाज , कंवर सेन वशिष्ठ,नंबरदार अमित कुमार के सहयोग से पूरा किया जिसमें परिजन मनीष गेरा, मुरारीलाल राहुल कुमार, अमित कौशिक, बेबी विधि,  सुयश, दीपिका, सुरेंद्र सोनी, मनोज कुमार, सतीश यादव, दुलीचंद साहब, देशबंधु एडवोकेट, मैनेजर रवि कुमार आदि सभी परिजन भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 6: कोरोना काल में बिछुड़ों की याद में पौधारोपण करते भाजपा के पदाधिकारी। सौजन्य ओमप्रकाश लिसानिया









स्कूटी चालक को मारी गाड़ी ने टक्कर घायल, मामला दर्ज
******************************************************
***********************************
**************************
 कनीना। मैंना बहाला निवासी ने कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघोत में एएनएम पद पर कार्यरत है। बीते 28 मई को उच्चत से बाघोत सब सेंटर पर जब जा रही थी और जब गांव सीहोर के नजदीक चौराहे पर पहुंची तो पीछे से लाल रंग की तेज रफ्तार की गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मैंना सड़क पर स्कूटी सहित गिर गई। हाथ, पैर एवं सिर पर चोट आई। पीछे से आ रहे राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें संभाला तथा इसी दौरान टक्कर मारने वाला चालक अपनी गाड़ी सहित भाग खड़ा हुआ। राजेंद्र नामक व्यक्ति मैना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनीना लाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआईएमएस रोहतक भेज दिया किंतु इसी दौरान उन्हें रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके चलते मामला दर्ज नहीं हो पाया। अब मैना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है इसके चलते कनीना पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।





केंद्र व प्रदेश की सरकार कोरोना महामारी को रोकने में असफल -राव दान सिंह
*****************************************************************
************************************
******************************
कनीना। वर्तमान सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर कोरोना महामारी रोकने में असफल हुये हैं। ये विचार महेंद्रगढ़ के लोकप्रिय विधायक राव दान सिंह एवं नांगल चौधरी से विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव बहादुर सिंह ने रविवार को कनीना में स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार अपनी कमियों को छुपा रही है। कोरोना ने यह साबित कर दिया देश व प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। अगर सरकार नाम की चीज होती तो कोरोना महामारी से अब तक लाखों लोगों की जान नहीं जाती। दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के मुखियाओं को चेताया है कि अब तक जो कुछ हुआ वह तो हो चुका है लेकिन आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर आने के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी है लेकिन वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने अब तक कोई इंतजाम नहीं किया है जिसके कारण लाखों लोगों का जीवन एक बार फिर मौत के मुंह में जाता हुआ नजर आ रहा है। दोनों नेताओं ने गुहार लगाई है कि आने वाले समय में कोरोना महामारी की जहां तीसरी लहर आने के लिए तैयार खड़ी है इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां व साधन तथा अस्पतालों की व्यवस्था कराई जाए ताकि देश का वृद्ध युवा तथा बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बच सकें। इस अवसर पर इनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 9: राव दान सिंह एवं राव बहादुर सिंह कनीना पेट्रोल पंप पर विचार व्यक्त करते हुए।







कनीना क्षेत्र में मिले 3 कोरोना संक्रमित
***********************************************
************************************
*****************
 कनीना। कनीना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित घटते जा रहे हैं। रविवार को 2 गांवों में तीन संक्रमित पाए गए जिनमें मुंडियाखेड़ा से एक तथा सुंदराह से दो संक्रमित मिले हैं। मिली जानकारी अनुसार 4 जून को सैंपल लिया था जिनकी रिपोर्ट रविवार को आई है जिसमें तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर धर्मेंद्र यादव ऐसएमओ ने फिर से दोहराया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करने से महामारी को रोको जा सकता है।




नई शिक्षा नीति शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती-बाबूलाल यादव
********************************************************
***********************************
**********************
कनीना। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ के प्रधान बाबूलाल यादव ने नई शिक्षा नीति को बेहतर नहीं ेबताया। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति सबको शिक्षा, समान शिक्षा, सस्ती शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती। नई शिक्षा नीति लागू होने से व्यवसायीकरण को बढ़ावा मिलेगा तथा सरकारी शिक्षा में कोई व्यापक सुधार नहीं होगा।
 उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के सकारात्मक पहलुओं को बताया जा रहा है, नकारात्मक पहलुओं को छुपाया जा रहा है। यह नीति जल्दबाजी में की गई है जो की पूरी तरह से प्राइवेट शिक्षण संस्थान संचालकों को हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। नई शिक्षा नीति में 3 वर्ष की प्राथमिक कक्षा शुरू करना स्वागत योग्य कदम है। लेकिन 3 वर्ष की पूर्व प्राथमिक एवं पहली व दूसरी कक्षा को मिलाकर फाउंडेशन स्तर बनाना व इसे बिना कोई आधारभूत ढांचे के आंगनबाड़ी को सौंपना बच्चों के साथ धोखा है।
 इस फाउंडेशन स्तर को मुख्य स्कूली शिक्षा का ही हिस्सा बनना चाहिए। 9 से 12 ,4 वर्ष में 8 सेमेस्टर इक_े करना भी आम विद्यार्थी विशेषकर गरीब दलित विद्यार्थियों के लिए हानिकारक है। दसवीं कक्षा सदियों से समस्त भारत में एक मान्यता प्राप्त मानक है, इसकी बोर्ड परीक्षा पहले की भांति होनी चाहिए। वर्तमान व्यवस्था में ड्रापआउट बहुत बढ़ेगा, छठी कक्षा से व्यवसायिक कोर्स देना व इंटरशिप लागू करना एक तरफ से बाजार के लिए सस्ती बाल मजदूरी उपलब्ध करवाना है। 11 से 12 वर्ष का नादान बच्चा तय नहीं कर पाता कि उसे आगे क्या करना, इस नीति का सीधा सा मतलब वंचित तबकों के बच्चों को उच्च शिक्षा से दूर रखना है। पूंजीपतियों के लिए सस्ते मजदूर पैदा करना है। प्राथमिक स्तर तक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना स्वागत योग्य कदम है परंतु यह स्पष्ट नहीं है कि यह नियम सरकारी विद्यालयों तक लागू होगा या सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू करवाया जाएगा।
   उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम जारी रहा तो अमीर गरीब के बच्चों में भेदभाव की खाई और बढ़ जाएगी। शिक्षा में 6 प्रतिशत जीडीपी का खर्च करने का वादा किया गया है परंतु यह वादा आज का नही 50 वर्ष से चल रहा है। वास्तविकता तो यह है कि शिक्षा पर 3.5 परसेंट खर्चे किया जा रहा है। बढ़ती आबादी नई  टेक्निक व अन्य विकसित संसाधनों की आवश्यकता अनुसार यह खर्चे जीडीपी का 10 प्रतिशत होना चाहिए। नई शिक्षा नीति में विदेशी विश्वविद्यालयों को खुला निमंत्रण दिया गया है इससे शिक्षा और महंगी होगी। यह शिक्षा नीति विद्यालय से बाहर दो करोड़ बच्चों को स्कूल लाने का लक्ष्य देती है परंतु वास्तविकता यह है कि विद्यालय से बाहर दस करोड़ बच्चे हैं।




दुख-सुख मानव-जीवन के दो पहलू--डॉ ललित मोहन जोशी
*********************************************************
***********************************
**********************
कनीना। साहित्य-संस्कृति मंच, हरियाणा के तत्वावधान में कोरोना काल की दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान हेतु -जो लौट के घर ना आये- आनलाइन श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मंच-संयोजक डा सीएस वर्मा प्रभाकर  के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इंदिरा गुप्ता यथार्थ ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष अधिकारी डा ललित मोहन जोशी ने की । मंच-संचालन वरिष्ठ कवि एवं फि़ल्म-निर्देशक शैलेन्द्र सिंह शैली एवं कवयित्री डा रेखा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखण्ड व कर्नाटक के 24 कवि-कवयित्रियों ने अपनी काव्य-प्रस्तुति द्वारा सामाजिक समरसता का सकारात्मक संदेश दिया ।
   कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद ओ पालनहारे, निर्गुण ओ न्यारे- ईश-वंदना से किया गया । आयुष अधिकारी डॉ ललित मोहन जोशी ने कहा कि 'मृत्यु अटल सत्य है तथा दुख-सुख, मानव-जीवन के दो पहलू हैं । इसलिए हमें काल-चक्र से होने वाली क्षति को नजरअंदाज कर   शेष बचे को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए । कायक्रम में आशा और उमंग पैदा करते हुए भिवाड़ी की कवयित्री करुणेश राघव ने कहा कि- माना विकट घड़ी है फिर भी मन को मत मारो । नारनौल के कवि अशोक योगी ने संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि दुख के बादल छट जाएंगे ।  जीवन की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए रेवाड़ी के युवा कवि मनोज कौशिक ने कहा कि काम आना दूसरों के..जिंदगी है । नैनीताल उत्तराखण्ड की वरिष्ठ कवयित्री बीना भट्ट ने परिजनों से बिछुडऩे के असह्य पीड़ा को कुछ यूँ  बयां किया- 'गमों के दौर में मुस्कुराना भूल गए । रेवाड़ी के कवि अरविंद भारद्वाज ने पलभर में तन्हा छोड़ गए' भावपूर्ण प्रस्तुति द्वारा मन के अहसासों को समानानुभूति बनाने का प्रयास किया । रेवाड़ी के कवि शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि- खुशबू उनके आने की..छू जाती मेरा मन । पिता से बिछुडऩे के दुख को बयां करते हुए कर्नाटक की वरिष्ठ कवयित्री डॉ वसुधा कामत छवि ने सूरज डूबा फिर आया पर.. पापा घर ना आये' ।  गुरुग्राम की वरिष्ठ कवयित्री सुशीला यादव ने निराश मनों में आशा की किरण पैदा करने का प्रयास करते हुए कहा कि-  यह बुरा वक्त भी कट जाएगा-गर्दिश का बादल छँट जाएगा जबकि अटेली के वरिष्ठ कवि सभाचन्द यादव ने लिख दे उनकी अमर कहानी' कविता द्वारा श्रेष्ठजनों को सदा याद रखने की भावाभिव्यक्ति की । इसके अतिरिक्त दिल्ली से कवि सुधीर सिंह सुधाकर, कर्नाटक से वरिष्ठ कवयित्री डॉ बी निर्मला, पंचकूला से कवयित्री रेणु अब्बी रेणू, तथा कवयित्री आभा मुकेश साहनी, नारनौल से डा तकदीर सिंह, चंडीगढ़ से कवयित्री नीरजा शर्मा एवं संगीता शर्मा कुंद्रा, कनीना से कवि विजयपाल सेहलंगिया, गनियार, अटेली से कवि सुंदरलाल उत्सुक अंबाला से कवयित्री मंजीत तुर्का एवं कर्नाटक से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुनील परीट ने भी अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों द्वारा दिवंगत आत्माओं को काव्य-सुमन अर्पित किए । आकाशवाणी रोहतक के पूर्व निदेशक डा केसी वर्मा ने अपने मधुर कंठ से संगीतमयी देशभक्ति रचना प्रस्तुत कर आंखें नम कर दी ।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक पंडित नेमीचंद शांडिल्य ने कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत करते हुए निराश मनों में आशा की नई किरण जगाने के प्रति किये जा रहे  प्रयासों  की सराहना की । मंच-संरक्षक परमानन्द दीवान ने सभी कार्यक्रम- प्रतिभागियों एवं आयोजक-मण्डल का आभार व्यक्त किया । राष्ट्र-गान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ ।





कनीना मंडी से मोटरसाइकिल चोरी
***********************************************
***********************************
*******************
 कनीना। कनीना मंडी में आए एक युवक ने की मोटरसाइकिल उस वक्त किसी ने चोरी कर ली जब उन्होंने शराब के ठेके से शराब पी ली और नशे के कारण कोई उनकी जेब से चाबी निकालकर और मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अपनी मोटरसाइकिल से कनीना मंडी आया था शराब के ठेके शराब पी ली और नशा होने के कारण दुकानों के पास खड़ी मोटरसाइकिल की चाबी किसी अनजान व्यक्ति ने निकालकर मोटरसाइकिल चोरी कर ली। कनीना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

 

 

 

जिला अध्यक्ष प







र नियुक्त हुए पवन कुमार

*****************************************************

**************************************************************
कनीना। जिला महेंद्रगढ़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यों से जुड़े पवन कुमार राठौर को विशाल हिंदू युवा वाहिनी ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पवन कुमार की जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों एवं विशाल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दीं है। और कहा कि आप अपनी कार्य की कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से आगे बढ़ाते रहे एवं समाज के लिए सदैव तत्पर रहें। पवन कुमार राठौर ने कहा की हिंदू युवा वाहिनी ने कहा कि मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है उसको बखूबी से निभाऊंगा।

  

No comments: