गली में खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की
****************************************************
**********************************************************
*****************************************************
कनीना। कनीना थाने के तहत पडऩे वाले गांव सिगड़ी के एक व्यक्ति ने गली में खड़ी बाइक को जानबूझकर क्षतिग्रस्त करने की शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी उसकी बाइक काम पर जाने के लिए रविवार को सुबह घर के बाहर गली में खड़ी थी। गांव के ही एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति ने जानबूझकर बाइक को अपनी बाइक से टक्कर मारी। बच्चे गली में खेल रहे थे बाल बाल बचे। बाइक को पटकने के बाद चुपचाप अपनी बाइक को लेकर वहां से चलता बना। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी व्यक्ति के परिवार की महिलाएं पहले भी कई बार घर पर हमला करने आई है। सभी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
दौंगड़ा अहीर में लगाये 350 पौधे
************************************************
*****************************************************
कनीना। आदर्श ग्राम दौंगड़ा अहीर में आज युवाओं द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव तथा महावीर दास महाराज ने त्रिवेणी लगाकर शुरुआत की तथा युवाओं ने लगभग 350 पौधे लगाए और उनकी देखरेख का जिम्मा लिया। गांव के विशाल एवम प्रसिद्ध खेल मैदान में पूर्व विधायिका एवं डिप्टी स्पीकर सन्तोष यादव बहनजी ने इस कार्यक्रम में युवाओं के मन की बात एक वार्ता सभा कर जानी और उनको पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की पौधों से हमें जीवन के लिए सबसे जरूरी आक्सीजन मिलती है। हम सबका कर्तव्य बनता है की हम अधिक से अधिक पौधे लगा उनकी उचित देखभाल करें।
ग्रामीणों ने पेयजल की निर्बाध आपूर्ति एवं गांव के जोहड़ में पानी भरने की मांग की वही युवा शक्ति संघ दौंगड़ा अहीर की तरफ से अनिल फौजी एवं अन्य परिश्रमी युवाओं ने खेल ग्राउंड में पानी की टंकी बनवाने की मांग की।
श्रीमती यादव ने कहा की आला अधिकारियों को इन मांगो से अवगत कराकर जल्द ही पूरा किया जाएगा,वही स्टेडियम में पानी की टंकी का निर्माण कार्य अगले 15 दिनों में शुरू कराने की घोषणा ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री होशियार सिंह ने बहनजी की सहमति से की।
इससे पूर्व अपने कार्यकाल में कराए गए मुख्य रूप से विकास कार्यों का बहनजी ने जिक्र किया जिनमें गांव को सांसद द्वारा गोद लेने,पीएचसी बनाने और गांव के मार्ग पक्के करवाना प्रमुख रहा। इस अवसर पर बहनजी के साथ मंच पर मुन्नीलाल शर्मा सुन्दरह चेयरमैन निगरानी कमेटी, जिला महामंत्री लख्मी चौहान,जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजेश कुमार,राजकुमार पूर्व चेयरमैन,बाबूलाल सरपंच,पुखराज कलवाड़ी, ओमप्रकाश सरपंच दौंगड़ा जाट थे।इस वार्ता सभा में मामन सिंह प्रधान दौंगड़ा,श्री महावीर दास महाराज दौंगड़ा अहीर अध्यक्ष षड् दर्शन साधु समाज, इंजीनियर अशोक यादव,जयवीर सिंह,होशियार सिंह सरपंच प्रतिनिधि,प्रवक्ता भगवान सिंह,वीर सिंह,महेंद्र सिंह ठेकेदार,ढिल्लू खोश्या,रवि यादव महेंद्र दिनेश पंच ,महिपाल मास्टर,दिनेश प्रधान,विक्की,गजेंद्र एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 8: दौंगड़ा अहीर में पौधारोपण करते संतोष यादव एवं अन्य पदाधिकारी।
अटेली विधायक ने किया पौधारोपण
-बताया पौधों का महत्व
*******************************************************************
******************************************************************
कनीना। रविवार को रेलवे वाटिका कनीना मंडी में भारतीय जनता पार्टी कनीना मंडल ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें संयोजक ओमप्रकाश लिसानिया रहें। मुख्य अतिथि अटेली के विधायक सीताराम रहे। उनके साथ जिला के सचिव अमित भारद्वाज ने नीम, पीपल ,अमरूद ,आंवला, जामुन आदि के पेड़ लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया।
ओमप्रकाश लिसानिया ने बताया कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है।
जिसमें विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संदेश दिया कि हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। जिसे प्रदेश हरा भरा होगा। पेड़ों की कमी दूर होगी और आक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होगी। जिससे हमारा जीवन खुशहाल बनेगा। इस कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी दीपक कुमार वशिष्ठ, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतवीर सहंलगिया,
कनीना नगर पालिका चेयरमैन सतीश जेलदार, जिला मंत्री उमेद सिंह, भाजपा नेता सुरेश वशिष्ठ, दिनेश नौताना,भोजावास मंडल अध्यक्ष थान सिंह,मुन्नी लाल शर्मा मंडल प्रभारी , पूर्व जिला उपाध्यक्ष कंवरसेन वशिष्ठ, रोशनी, प्रताप विद्या,विनोद करीरा, बाबूलाल मुंडिया खेडा,सीहोर, छितरौली, पोता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन 6: रेल वाटिका में पौधारोपण करते विधायक अटेली सीताराम यादव।
तेज आंधी तूफान के साथ आई बारिश में बिजली के पोल टूटे
*******************************************************
***********************************************************
कनीना। क्षेत्र में शनिवार रात को तेज आंधी तूफान के साथ आई बारिश के कारण धनोरा से सेलम मुख्य रास्ते पर बिजली के खंभे में भारी मात्रा में पेट टूट कर गिर गए। कनीना दादरी सड़क मार्ग पर बिजली की लाइन गिरने से रास्ता बंद हो गया। रास्ता बंद होने के कारण वाहनों की लंबी लाइन से जाम की स्थिति बन गई। बिजली विभाग को इस बात की सूचना दी गई। मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी सुरजीत लाइनमैन जयकरण एल एम अजीत एल एम ने पहुंचकर रास्ते में गिरे हुए बिजली के पोलो को हटाने का कार्य किया।
फोटो कैप्शन 9: चरखी दादरी मार्ग पर अंधड़ से टूटे पोल।
हिन्दू इको सिस्टम के कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
**********************************************************
***************************************************************
कनीना। रविवार को देशभर में हिंदू इकोसिस्टम द्वारा मंदिर स्वच्छता सेवा अभियान चलाया गया। खंड के गांव सेहलंग की कुलदेवी माता खीमज धाम पर मंदिर स्वच्छता सेवा अभियान चलाएगा। संस्था से जुड़े हुए लोगों ने मंदिर परिसर की साफ सफाई की। इस अवसर पर हिंदू इको सिस्टम के सदस्य क्रांति हिंदू ने बताया कि हिंदू इकोसिस्टम देश के हर हिस्से पर पहुंचकर हिंदू धर्म को मजबूत करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि संस्था के संस्थापक कपिल मिश्रा द्वारा मंदिर स्वच्छता सेवा अभियान का एक पूरे देश के युवाओं किया गया। सदस्य क्रांति ने बताया कि सनातन संस्कृति की नींव है हमारे मंदिर। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्था सभी लोगों को साथ लेकर काम करेगी और इसमें सभी अपनी भागीदारी निभाएंगे।
मरम्मत के चलते रेलवे फाटक रहा बंद, वैकल्पिक मार्गों से निकले वाहन
**************************************************************
*****************************************************************
कनीना। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कनीना अटेली रोड स्थित फाटक संख्या 87-सी मरम्मत के चलते रविवार को बंद रहा। उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रैक की आप आप मरम्मत का कार्य कर रहा है। इसके चलते हुए शनिवार रात 11 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक रेलवे फाटक यातायात के लिए बंद रहा। रेलवे फाटक के बंद होने के कारण सड़क पर वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ से आने वाले वाहन चालक गांवो के वैकल्पिक मार्गो से होते हुए कनीना पहुंचे। मरम्मत कार्य के चलते हुए बंद किए गए फाटक के कारण मोहनपुर मोड़ के पास ट्रालों और डंपरों को रोकने से वहां जाम की स्थिति बनी रही। दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक चेलावास और ककराला गांव के वैकल्पिक रास्तों से कनीना की तरफ पहुंचे। वही कनीना से अटेली जाने वाले वाहन चालक भी इन्हीं रास्तों से अपने मंजिल की ओर प्रस्थान किया। इसी बीच दो पहिया वाहन चालक रेलवे ट्रैक के साथ-साथ चेलावास अंडरपास से होते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंचे।
बोलरो ने किया पिता एवं पुत्र को घायल
************************************************
***************************************************
कनीना। कनीना उप-मंडल के गांव मोड़ी बस स्टैंड पर बोहका की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने पिता-पुत्र को घायल कर दिया। घायलों को नारनौल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बोहका से आ रहे तेज गति से बोलेरो ने मोड़ी बस स्टैंड पर भोजावास की तरफ से आ रहे पिता सुशील हेड कांस्टेबल हरियाणा पुलिस व पुत्र पीयूष 13 वर्ष को घायल कर दिया। सुशील मोटरसाइकिल चलाकर भोजावास की तरफ से आ रहा था साथ में उसका 13 वर्षीय लड़का साइकिल चलाकर साथ-साथ आ रहे थे। तेज गति से आ रही बोलेरो बस स्टैंड पर पलट गई जिसकी वजह से पिता-पुत्र घायल हो गये। ग्रामीणों ने दोनों को राजकीय अस्पताल नारनौल भर्ती करवाया वहीं पीछे से आ रहे ट्रक वालों ने बोलेरो में सवार लोगों को निकाला। तत्पश्चात ग्रामीणों ने उनको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बस स्टैंड के पास सब्जी विक्रेेता खुशीराम ने बताया कि सुबह बोहका की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो पलट गई जिसकी वजह से पिता-पुत्र घायल हो गए वहीं दूसरी तरफ पुलिस को पलटी हुई बोलेरो के नजदीक खेत से एक फर्शी हथियार भी मिला है। ग्रामीण प्रवीण ने बताया कि गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे। जिनको भी चोटें आई।
पेड़ पौधों पर आ गई आब, फसल लहलहाने लगी
*******************************************************
************************************************************
कनीना। विगत दिनों क्षेत्र में बारिश के बाद पेड़ पौधों पर आब भा गई है। चारों ओर हरियाली बढऩे लगी है।
जुलाई माह में 10 एमएम बारिश हुई है किंतु पेड़ पौधे इतनी बारिश से ही हरे भरे नजर आने लगे हैं। किसान अधिक बारिश का इंतजार कर रहे हैं। आए दिन बारिश जैसा मौसम बनता है बादल हट जाते है।
उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी पडऩे के बाद पेड़-पौधे सूखे सूखे नजर आने लग जाते हैं। जब बारिश आती है तो पौधों पर बाहर आ जाती है। यही कारण है कि बारिश होने के बाद अब पेड़-पौधे तेजी से वृद्धि कर रहे हैं तथा बहार आ गई है। पेड़ पौधे के साथ-साथ सावन माह 26 जुलाई से शुरू हो जाएगा। विगत वर्ष सावन माह में कोई कांवड़ नहीं आई और इस वर्ष भी संभावना क्षीण है।
किसान सूबे सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि विगत दिनों से बारिश का बेसब्री से इंतजार था। यद्यपि बारिश हुई है किंतु अच्छी बारिश का अभी भी इंतजार है। बारिश से फसल लहलहाने लगी है। पेड़ पौधों पर आब आ चुकी है।
फोटो कैप्शन 3: किसान लहलहाती बाजरे की फसल के साथ।
ट्राला घुसा घर में, बाल बाल बचे लोग
********************************
***********************************************
कनीना। कनीना से रेवाड़ी की ओर जा रहे सुबह सवेरे करीब चार बजे एक ट्राला घर की दीवार से जा टकराया यद्यपि दीवार को कोई नुकसान नहीं हुआ किंतु ट्राले को भारी नुकसान हुआ वहीं चालक घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार सुबह करीब 4 बजे एक ट्राला रेवाड़ी की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि चालक को झपकी आ गई जिसके चलते ट्राला सड़क के पास एक घर की दीवार से जा टकराया। रेवाड़ी का यह मार्ग अति व्यस्त मार्ग है। सौभाग्यवश इस इस मार्ग पर कोई वाहन आगे पीछे नहीं था। मा कंवर सिंह ने बताया कि उनकी दीवार बच गई। अगर दीवार गिर जाती तो नुकसान निश्चित था।
फोटो कैप्शन 1:घर की दीवार से टकराया ट्राला।
किसान फसल विविधीकरण अपनाए-शर्मा
********************************************
**************************************************
कनीना। इस खरीफ सीजन में सरकार द्वारा बाजरा फसल की जगह मूंग फसल की बिजाई करने पर चार हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि फसल की वेरिफिकेसन उपरान्त किसान के बैंक खातों में सीधे दी जाएगी। यह जानकारी डा गजानंद शर्मा खंड कृषि अधिकारी कनीना ने दी।
उन्होंने बताया कि इसमें शर्त यह है कि उसी कि़ला नम्बर में पिछले साल बाजरे की फसल का मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए तथा इस बार फसल हरियाणा के वेबसाइट पर आन लाइन करने पर एक एकड़ के लिए मूंग का बीज 90 प्रतिशत सब्सिडी पर खण्ड कार्यालय से परमिट लेकर हरियाणा बीज विकास निगम कनीना के बिक्री केन्द्र से किसान ले सकते हैं। मगर वह सब्सिडी का बीज न बोने की सूरत में पीएम किसान स्कीम का लाभ बन्द कर दिया जाएगा तथा अन्य कोई विभागीय स्कीम में लाभार्थी नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि परमिट लेने से पहले किसान अपने कि़ला नम्बर का सही पता करके ही आए जिसमें बिजाई करनी है। उन्होंने कहा कि मूग की बिजाई एमएच 421 किस्म की 15 जुलाई तक कर सकते हैं तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 15 जुलाई 2021 है। उन्होंने बताया कि मूंग के अनुदान के लिए किसान एग्रीहरियाणा के वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण की अन्तिम तिथि 15 जुलाई है।
इस मौके पर डा शर्मा ने बताया कि मूंग एक दलहनी फसल है जिसके भाव भी 7200 रुपये प्रति क्विंटल के हैं वहीं दलहन पौधे खेत में उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं।







No comments:
Post a Comment