दो लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज
******************************************
************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव बाघोत निवासी उमेद कुमार ने गांव के दो लोगों के विरुद्ध मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। कनीना पुलिस में उन्होंने बताया कि वह खेती का काम करता है और उसका सगा चाचा ईश्वर उर्फ पप्पू आर्मी से सेवानिवृत्त है। कई सालों से गांव से बाहर रह रहा था किंतु पिछले कुछ महीनों से गांव में ही रह रहा है। उम्मेद सिंह ने अपने खेत में डेरी का काम कर रखा है जिस पर ईश्वर उर्फ पप्पू और मुकेश रंजिश रखते हैं। कई दिनों से आरोपित घूम रहे थे कि चरण सिंह के दोनों लड़कों उमेद व सुनील दोनों को जान से मारकर वंश खत्म कर देंगे। उमेद व सुनील दोनों खेत से डेरी का काम करके वापस अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में ईश्वर उर्फ पप्पू , मुकेश और कुलदीप लाठी डंडे, तलवार एवं लाइसेंसी पिस्तौल लेकर दोनों भाइयों का रास्ता रोककर दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। सिर पर तलवार से वार किया और डंडे मारे। यहां तक की जान से करने के लिए लाइसेंसी पिस्टल से सीधी गोली चलाई जो उमेद के पैर को गोली लगी और एक गोली छूते हुए निकल गई। दोनों भाइयों को खूब चोट मारी और घर के बाहर पीडि़त की मां उसकी बीवी को पिस्तौल दिखाकर डराया धमकाया। घर के बाहर हवाई फायर किये। कनीना पुलिस में दोनों ईश्वर व मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नपा कनीना चुनाव के लिए नामांकन का 17 फरवरी होगा आखिरी दिन
-चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 01285 -298086 पर करें बात
-22 पार्षद एवं 3 प्रधान पद के दावेदारों ने नामांकन किया
******************************************
************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। कनीना नगर पालिका चुनाव के पार्षद पद लिए शनिवार को भी नामांकन भरे गए। 22 पार्षद एवं 3 प्रधान पद के दावेदारों ने नामांकन किया है जबकि तीन नामांकन गत दिवस हो चुके हैं। इस प्रकार पार्षद के लिए अब तक 25 तथा प्रधान के लिए तीन नामांकन हो चुके हैं।
यह जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन 17 फरवरी तक भरे जाएंगे। रविवार को अवकाश रहेगा।
उन्होंने बताया कि कनीना नगर पालिका चुनाव से संबंधित जानकारी व शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01285 -298086 पर संपर्क किया जा सकता है।
आज हुए नामांकन की सूची इस प्रकार है-
वार्ड एक- मंजू देवी, निर्मला देवी, स्वाती यादव, वार्ड 02- सुनील कुमार, वार्ड 03- ऊषा यादव, वार्ड 4 निशा, रेखा, वार्ड 5 कमल यादव,
वार्ड 6 हेमराज, संदीप कुमार, वार्ड 7 ऊषा, वार्ड 8 नीलम कुमारी,वार्ड 9 राजेश कुमार, सज्जन सिंह, नितेश गुप्ता, पूनम कुमारी, वार्ड 10 नितिन, योगेश कुमार, दीपक यादव वार्ड 13 ममता, प्रदीप यादव ,वार्ड 14 राजेंद्र सिंह ने नामांकन किया वहीं
चेयरमैन पद के लिए स्नेह लता, रिम्पी कुमार व सुमन ने पर्चा भरा है।
फोटो कैप्शन 05: नामांकन करने जाते हुए प्रत्याशी
मुख्य मुद्दा
अतिक्रमण सिर चढ़कर बोल रहा है कनीना में
--वाहन पार्कों का है अभाव
******************************************
************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। कनीना नगरपालिका के चुनाव 2 मार्च को होंगे। इन चुनावों में अतिक्रमण हटाना एक प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है। कहने को तो नगर पालिका के पास जगह का अभाव है किंतु सैकड़ों एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है जिसको छुड़वाया जाए तो पालिका की आय ही नहीं बढ़ेगी अपितु जमीन की कमी नहीं रहेगी। यदि यूं ही कनीना में अतिक्रमण चलता रहा तो कनीना के 6 जोहड़ों और आधा दर्जन बणियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
कनीना की सभी बणियों का आकार घटता ही जा रहा है। आधा दर्जन बणिया हैं जिनमें से कोई भी बणी अपने वास्तविक आकार से आधी भी नहीं बची है। सरकार एवं प्रशासन ने कभी इन बणिया की पैमाइश नहीं करवाई है। यही कारण है कि बणिया में पक्के मकान, ट्यूबवेल एवं अतिक्रमण करके पेड़ों को नष्ट कर दिया है वहीं जमीन को कब्जा लिया है। एक ऐसे प्रशासक की जरूरत है जो सभी बणियों के अवैध कब्जे हटवा सके ताकि अरबों रुपये की जमीन कनीना पालिका के पास होगी। कनीना का विकास तभी संभव होगा।
कनीना में करीब छह बणिया होती थी जिनमें से रणास, पीपलवाली, बड़ी बणी, छोटी बणी, मानका आदि प्रमुख थी। जहां बड़ी बणी में शिक्षण संस्थान, वाटर स्टोर केंद्र, गौशाला, आवास बनने के अतिरिक्त चारों ओर से अतिक्रमण के चलते बस नाम की बड़ी बणी रह गई है। इस बणी में पेड़ों को भारी क्षति हुई है और अभी भी अतिक्रमण जारी है। उधर छोटी बणी का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है। यहां मोलडऩाथ आश्रम स्थित है। रणास की बणी में कोई पेड़ नहीं बचा है यहां सीवर ट्रिटमेंट प्लांट लगा दिया गया है वहीं चारों ओर से अतिक्रमण हो चुका है। मानका एवं पीपलवाली बणी अब सिकुड़ती जा रही हैं। इन दोनों बणियों में तथाकथित साधु संत जमीन पर कब्जा करके पक्के घर बनाकर ठाठ से रह रहे हैं। एसटीपी भी इन दोनों बणियों में बना हुआ है। सबसे अधिक अतिक्रमण इन दोनो बणियों पर हुआ है और अभी भी जारी है। इन बणिया में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, ट्यूबवेल, आवास बनाने तथा किसानों द्वारा अतिक्रमण के चलते आधी से भी कम रह गई हैं। पीपलवाली बणी में तो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए गंदा जल स्टोर किया जा रहा है। नगरपालिका ने विगत दशकों से इन बणिया की न तो सुध ली है और न पैमाइश करवाई है। अगर सभी बणिया की सुध ली जाए तो प्राप्त जमीन को बोली पर छोड़कर करोड़ों रुपये की आय प्राप्त हो सकती है वहीं जंगली जीवों का संरक्षण हो सकता है।
कुछ जन अवैध पक्के मकान बनाकर बिजली कनेक्शन, पानी आदि सभी सुविधाएं लेकर के सरकार को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार कनीना पालिका के करीब 335 कनाल 16 मरला जमीन कृषि योग्य है वहीं कोटिया गांव के पास रणास की बेणी(जंगल)32 कनाल पांच मरला है जहां सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लग चुका है वहीं बड़ी बेणी करीब 800 कनाल की है जिसमें से 58 एकड़ डीएवी को 99 सालों के पट्टे पर, पांच एकड़ गौशाला के लिए तथा दस एकड़ वन विभाग एवं वाटर सप्लाई हेतु दिया हुआ है, 115 प्लाट भी बने हुए हैं। करोड़ों की लागत से कान्ह सिंह पार्क भी बना है। पीपलावाली बणी 125 कनाल, मानका वाली बणी 82 कनाल, दस मरला है। उधर धार्मिक स्थानों की होड़ भी बणियों में बढ़ गई है।
कनीना में हर गली और मोहल्ले अतिक्रमण पूरे यौवन पर है। जहां कनीना मंडी मार्ग, कनीना बस स्टैंड के समक्ष रेवाड़ी महेंद्रगढ़ भारी अतिक्रमण हो रहा है। प्रशासन जब भी अतिक्रमण हटाता है पीछे-पीछे दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है। सड़क मार्ग संकीर्ण बना दिए हैं। कहीं भी निकलने की जगह नहीं है। यहां तक की एसडीएम कार्यालय समक्ष एवं न्यायिक परिसर के बाहर अधिक संख्या में वाहन खड़े देखे जा सकते हैं। कहीं भी देखे अतिक्रमण सिर चढ़कर बोलता है। वाहन चालक भी परेशान है चूंकि वाहनों का सड़क से गुजरना कठिन हो गया है। पुलिस का कोई अधिकारी या कर्मचारी तैनाती पर नहीं होता है। मनमर्जी लोग इधर-उधर वाहनों को खड़ा कर देते हैं क्योंकि वाहन पार्किंग का प्रबंध नहीं है। निजी स्तर पर जरूर है परंतु वह बस स्टैंड के दूर पड़ता है और वहां अधिक वाहन नहीं खड़े किए जा सकते। ऐसे में नगर पालिका बनते ही कनीना में वाहनों के पार्कों की व्यवस्था होनी चाहिए, अतिक्रमण हटाना भी जरूरी बन गया है। इस संबंध में कुछ लोगों से बात की गई जिनके विचार इस प्रकार--
कम से कम कनीना बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के पास पार्कों की व्यवस्था सरकारी तौर पर की जाए। अधिक संख्या में जहां वाहन खड़े हो सके। जहां एसडीएम कार्यालय, न्यायिक परिसर के आसपास, बस स्टैंड के आसपास तथा रेलवे स्टेशन के आसपास इस प्रकार के पार्कों की व्यवस्था हो जाए तो लोग चैन से अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे। वरना वाहनों के चोरी होने का भी खतरा बना रहता है। सड़क संकीर्ण होती जा रही हैं। ऐसे में इधर-उधर वाहन खड़े करने तथा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
--मनोज कुमार एडवोकेट
कनीना की बणियों एवं जोहड़ अतिक्रमण के कारण खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में यह चुनावी मुद्दा बन गया है कि जो अतिक्रमण हटा पाएगा वहीं प्रधान पद के लायक होगा। प्रशासन को भी चाहिए कि अतिक्रमण को हटाने में मदद करे। समय समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।
--डा. अजीत शर्मा
कनीना के बस स्टैंड के समक्ष से गुजरने वाला महेंद्रगढ़-रेवाड़ी मार्ग अति व्यस्त मार्ग है। यहां पर कम से कम एक पुलिसकर्मी की हमेशा तैनाती होनी चाहिए जो वाहनों के आवागमन पर काबू कर सके। वाहन चालक इधर-उधर वाहनों को खड़ा कर जाते हैं उनको नियमित कर सके। इसी प्रकार कनीना में वाहन पार्क बनाना चाहिए जहां पर लोग अपने वाहनों को खड़ा कर सके। नगर पालिका की प्रमुख मुद्दे में यह दोनों बातें शामिल है और लोग इन को लेकर के चुनाव लड़ रहे हैं। इस समय प्रशासन को चाहिए कि वाहनों का पार्किंग स्थापना तथा एक पुलिसकर्मी बस स्टैंड पर तैनात की जाए किया जाए।
---महेश बोहरा,कनीना
कनीना में जहां भी कहीं अतिक्रमण है उसे तुरंत प्रभाव से हटना चाहिए क्योंकि अतिक्रमण के चलते प्रशासन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि अतिक्रमण हटा दिया जाए तो नगरपालिका की आय बढ़ेगी। अधिक आय होने का मतलब कनीना के विकास कार्यों पर विकास कार्य बढ़ पाएंगे। कनीना में जहां वाहन पार्किंग कम से कम दो होने चाहिए जिनमें एक बस स्टैंड और एक रेलवे स्टेशन पर स्थापित किया जाए। वहीं पुलिस कर्मी की तैनाती भी बस स्टैंड पर की जाए ताकि सड़कों से वाहनों का आवागमन सुचारु हो सके। अतिक्रमण बार-बार हटाया जाना चाहिए। नगरपालिका के प्रधान बनते ही इस कार्रवाई को अमल में लाना चाहिए।
-- संदीप कुमार, कनीना
आस पास के गांवों से जब लोग अपने वाहनों को लेकर कनीना में आते हैं तो उनको वाहन पार्किंग की बड़ी दिक्कत होती है वहीं सड़कों से गुजर पाना कठिन है। दुकानों के आगे विभिन्न प्रकार से अतिक्रमण किया हुआ होता है। वाहनों को कंट्रोल करने के लिए किसी पुलिस कर्मी की तैनाती जरूरी होनी चाहिए।
--अनिल परदेशी
फोटो कैप्शन 6: एसडीएम कार्यालय के आसपास खड़े वाहन
7: सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण साथ में एडवोकेट मनोज कुमार, अजीत शर्मा, अनिल परदेसी, महेश बोहरा और संदीप कुमार
सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
******************************************
************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन दो चरणों में किया गया। सभी विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग परीक्षा उपरांत टीमों का चयन किया गया। प्रथम चरण में कक्षा चौथी और पांचवीं के पांच टीमों का गठन किया गया जिसमें कार्तिक और विवेक की टीम बी 50 अंकों के साथ प्रथम रही, वहीं नव्या व नकुल टीम सी 45 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं तथा तृतीय स्थान पर लीना और मयंक की टीम रहीं ।
दूसरे चरण में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को पांच टीमों में वर्गीकृत किया गया जिसमें टीम मानवी सुपुत्री प्रवीण कुमार व मानवी सुपुत्री सतीश कुमार 80 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं और सवीना, समर और पुनीत व अन्नु की टीम संयुक्त रूप से 75 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं जबकि नेहा शर्मा, रिषि की टीम 70 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम बड़ा ही रोचक आकर्षक, ज्ञानवर्धक प्रेरणा दायक रहा स्कोरर की भूमिका मनवीर सिंह विज्ञान अध्यापक ने निभाई तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम बड़ा ही रोचक , मजेदार और मनमोहक रहा। वीरेंद्र सिंह मौलिक मुख्याध्यापक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि ऐसी छोटी-छोटी पाठ्यक्रम आधारित एक्टिविटी और सहगामी क्रियाकलापों पर आधारित प्रतियोगिताएं विद्यार्थी में आत्मविश्वास की भावना को जागृत करती हैं और सीखने की प्रवृत्ति के विकास में सहायक होती हैं। सीखना कभी जीवन में व्यर्थ नहीं जाता इसलिए हमें सभी प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए जिससे हमें बोध और ज्ञानवर्धन की वृद्धि होती हैं और सीखने की प्रवृत्ति का विकास होता है। इस अवसर पर मनवीर सिंह विज्ञान अध्यापक, देवेंद्र कुमार ,सुनील कुमार ,सुबे सिंह एसएमसी प्रधान ,राजेश कुमार ,भगत सिंह ,गरिमा रानी प्राथमिक शिक्षिका ,तारामणी , बल
बब्ली देवी, पिंकी देवी , सुनील कुमार डीटीएच चौकीदार आदि उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन 04: प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन करते हुए। फोटो स्कूल प्रबंधक
निकली कलश यात्रा, हवन आयोजित
- राधिका किशोरी ने किया प्रवचन
******************************************
************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। कनीना के लेखराम बाग में शनिवार केो विधिवत रूप से श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ हो गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए मनोज गुप्ता ने बताया कि भागवत कथा राधिका किशोरी 22 फरवरी तक करेगी। जहां भागवत कथा के प्रारंभ में हवन आयोजित किया गया जिसमें यज्ञमान विजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, योगेश गुप्ता, यश गुप्ता, अंकुर गुप्ता रहे। वहीं 50 महिलाओं ने कलश यात्रा लेखराम बाग से शुरू करके श्याम बाबा तक पहुंची, तत्पश्चात वापस लेखराम बाग में समापन हुआ। तत्पश्चात लेखराम बाग में ही राधिका किशोरी में भागवत कथा सुनाई। इस अवसर पर मीनाक्षी गुप्ता, मीनू गुप्ता सहित भारी संख्या महिलाएं मौजूद रही।
फोटो कैप्शन दो: कलश यात्रा
3: राधिका किशोरी भागवत कथा सुनाते हुए
हुजूम के साथ प्रत्याशी पहुंचे नामांकन करने
--मनोज रोहिल्ला की पत्नी ने भरा प्रधान का नामांकन
******************************************
************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। कनीना नगर पालिका के 2 मार्च को चुनाव होंगे। जहां सोमवार को अंतिम नामांकन दिवस होगा किंतु शनिवार को भारी संख्या में भीड़ के साथ बैंड बाजों के साथ विभिन्न धार्मिक स्थानों पर धोक लगाते हुए, बुजुर्गों का आशीर्वाद पाते हुए कई प्रत्याशी एक साथ नामांकन करने पहुंचे। अनेकों वाहनों के साथ नामांकन करने एसडीएम कार्यालय कनीना पहुंचे। विशेष कर संत मोलडऩाथ आश्रम पर सभी चुनाव लडऩे वाले धोक लगाकर फिर आगे की कार्रवाई करते हैं। भारी संख्या में धोक लगाने वाले नामांकन करने से पहले मोलडऩाथ से होकर गुजरे। सबसे बड़ा जुलुस के रामलीला मैदान से शुरू हुआ एक नहीं अनेक प्रत्याशियों ने एक साथ चलकर नामांकन किया।
इस भारी भीड़ में जहां सुमन रोहिल्ला प्रधान पद के लिए नामांकन करने पहुंची वहीं पार्षद पद के लिए सज्जन सिंह बोहरा वार्ड 9 से, नीलम वार्ड 8 से, डा. उषा वार्ड 7 से, नितिन वार्ड 10 से, कमल वार्ड 5 से, दीपक वशिष्ठ वार्ड 9 से नामांकन करने एक साथ एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। यह भीड़ संग बैंड बाजे रामलीला मैदान से चलकर जहां अंबेडकर चौराहे से होते हुए हनुमान मंदिर तत्पश्चात वाल्मीकि मंदिर, शिव भोले मंदिर, शहीद स्मारक, विभिन्न धार्मिक स्थानों पर धोक लगाते हुए संत मोलडऩाथ पहुंचे। तत्पश्चात वहां से यह नामांकन करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस भारी भीड़ को देखकर लगा की समुचित कनीना मंडी के लोग नामांकन करने जा रहे हैं।
फोटो कैप्शन एक: नामांकन करने जाते हुए भारी भीड़ में प्रत्याशी
चुनावी चश्मा
....कौन मर गया? शुभ-शुभ बोल ये नामांकन के लिए जा रहे हैं
******************************************
************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। कनीना में शनिवार को भारी संख्या में लोग ढ़ोल बैंड बाजों के साथ नामांकन करने पहुंचे जिनमें पार्षद और प्रधान के दावेदार रहे हैं। जब भारी संख्या में बैंड बाजे और ढोलक की आवाज सुनी तो कुछ दुकानदार दुकानों से बाहर आए और कहने लगे आज कौन मर गया है। राहगीरों से जब पूछा -आज कौन मर गया है?
राहगीरों ने कहा कहा कि शुभ-शुभ बोलो। मारा नहीं ये नामांकन करने जा रहे हैं।
....पर आज तो शनिवार है।
राहगीरों ने जवाब दिया-हां, शनिवार के दिन भी आज कार्यालय खुले हुए हैं। जब कोई बुजुर्ग मर जाता है तो इसी प्रकार ढोल और बैंड बजाए जाते हैं। राहगीर मौन हो गए और अपने रास्ते पर चलते बने।
पूछने वाले दुकानदार भी सहम गये।























.jpeg)

.jpeg)


No comments:
Post a Comment