रिटायर्ड कर्मचारी सरकार की पेंशनर्स विरोधी नीति के विरुद्ध गरजे - धर्मपाल शर्मा
-बैठक में लिये कई निर्णय
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। रिटायर्ड कर्मचारी संघ खंड नारनौल की बैठक खण्ड प्रधान सुवालाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता धर्मपाल शर्मा राज्य सचिव एवं प्रभारी तथा जगनलाल निनानिया पूर्व राज्य उपप्रधान थे । बैठक का संचालन खण्ड सचिव ताराचंद सैनी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा धर्मपाल शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की नियत ठीक नही है। सरकार का यह कहना कि पेंशन अन फनडीड है नान कंट्रीब्यूट्री है अर्थात बजट का अभाव बताया जाना यह मंशा सही नहीं है। इसके विरोध में पूरे भारत मैं जिला मुख्यालयों पर अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फैडरेशन के आह्वान पर तथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के निर्देशन पर 17 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से 1तक कर उपायुक्त महेन्द्रगढ़ के माध्यम से राज्यपाल हरियाणा के नाम केंद्र सरकार द्वारा वित्त विधेयक 2025 पारित के विरोध में अन्य मांगो सहित ज्ञापन सौंपा जाएगा। क्योंकि पेंशनर्स विरोधी वित्त विधेयक 2025 का प्रभाव स्पष्ट रूप से सरकार द्वारा अधिसूचित आठवां वेतन पुनरीक्षण आयोग के लिए स्वीकृत विचारणीय बिंदु में देखने को मिला है। पेंशन पुनरीक्षण की चर्चा किए बिना इसमें गैर अंशदायी पेंशन पर होने वाले खर्च का आकलन करने हेतु कहा गया है। यह शब्दावली बिल्कुल नया और अभूतपूर्व है। इससे सरकार की मंशा स्पष्ट और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विपरीत है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पेंशन सेवानिवृत्त कर्मियों का मौलिक अधिकार है जिसे अर्थाभाव का बहाना बनाकर रोका नहीं जा सकता है। सरकारी कर्मचारियों के साथ ही इनका पेंशन पुनरीक्षण होना है। पेंशनर्स के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव पैदा नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि केंद्रीय कर्मियों के विभिन्न संगठनों के साथ राज्य सरकारी कर्मचारी का सबसे बड़ा संगठन अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ इसका विरोध कर रहा है। सरकार की वक्रदृष्टि पड़ चुकी है जिसकी लूट पेंशन की समाप्ति/अवरोध से सुगम हो जायगी।हम इसका पुरजोर विरोध करते है तथा कड़े शब्दों में निन्दा एवं भत्र्सना करते हैं। जगनलाल निनानिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को कैशलेस इलाज की सभी अस्पतालों में मुफ्त इलाज व मेडिकल भत्ता 3000 हजार रुपए कम्युटेशन की वसूली 11 साल तक की जाए। 65 वर्ष की आयु 75 वर्ष की आयु पर मूल पेंशन में 10 प्रतिशत व 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। रेलवे यात्रा व हवाई यात्रा के लिए पूर्व की भांति 50त्न प्रतिशत की छूट दी जाए। सुवालाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सरकार द्वारा वित्त विधेयक भाग द्ब1 को तुरन्त वापिस लिया जावे सभी मांगों पर सरकार सहानुभुतिपूर्वक विचार करके पूर्व की तरह ही पेंशनर्स को राहत दी जाए। क्योंकि ये सब देश की धरोहर हैं। इन्हीं की मेहनत, लग्न, कत्र्तव्यनिष्ठा से देश इस मुकाम पर हैं।
बैठक में सतपाल शर्मा, गुरूदयाल सिंह नाहर ,ओमप्रकाश दायमा, राममेहर, मामन राम, कंवल सिंह, राम सिंह, कमल सिंह ,राजकुमार, बनाराम, राम सिंह, सुखचैन सिंह, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 06: सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक
महेंद्रगढ़ पुलिस की तत्परता
- करीब 100 जवानों ने कड़ाके की ठंड और अंधेरे में जंगल छानकर बरामद किया मासूम का शव
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व में महेंद्रगढ़ पुलिस ने मानवीय संवेदना और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए, हिट एंड रन के एक अति संवेदनशील मामले का त्वरित पर्दाफाश किया है। पुलिस ने न केवल रात के घनघोर अंधेरे में घंटों की मशक्कत के बाद 7 वर्षीय मासूम बच्ची का शव बरामद किया, बल्कि आधुनिक तकनीक के सहारे आरोपी चालक की पहचान कर उसको भी ट्रेस कर लिया है।
घटनाक्रम 8 दिसम्बर देर शाम का है, जब फ्रेंड्स ईंट भट्टा, बचीनी निवासी राजेंद्र कुमार ने थाना सदर में सूचना दी कि एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने उसकी बेटी (उम्र करीब 6-7 साल) को टक्कर मार दी है और घायल अवस्था में बच्ची को अपने साथ लेकर फरार हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत प्रभाव से थाना सदर महेंद्रगढ़, थाना सतनाली, थाना शहर महेंद्रगढ़ और सीआईए की संयुक्त टीमों का गठन किया। जांच में सामने आया कि आरोपी चालक ने एक्सीडेंट के बाद साक्ष्य मिटाने और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से बच्ची को माधोगढ़ चौकी से आगे जंगल में फेंक दिया था।
शव की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 100 पुलिसकर्मियों ने माधोगढ़ चौकी से आगे माधोगढ़–सतनाली रोड पर लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। कड़ाके की ठंड और रात के अंधेरे में पुलिस के जवान टॉर्च की रोशनी में चप्पा-चप्पा छानते रहे। यह कार्रवाई इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण थी क्योंकि जंगल का क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों द्वारा शव को नुकसान पहुंचाने की प्रबल आशंका थी। पुलिस की अथक मेहनत रंग लाई और रात करीब 11 बजे बच्ची का शव बरामद कर लिया गया।
इसके साथ ही, पुलिस ने तकनीकी जांच में भी तेजी दिखाई, सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच से आरोपी के कैंटर का नंबर पता चला। इसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक से संपर्क कर आरोपी चालक की पहचान की। पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है और आरोपी को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
कनीना में टीजीटी अध्यापकों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
--कनीना मंडी में आज खंड स्तरीय टीजीटी अध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में आज खंड स्तरीय टीजीटी अध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले करीब 150 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेस्ट प्रैक्टिस, शिक्षण में आने वाली बाधाओं की पहचान, हरियाणा विशेष एनसीईआरटी पुस्तक अध्ययन तथा विद्यालय प्रदर्शन में सुधार के लिए रणनीतियाँ विकसित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों की तैयारी में नवाचारी तकनीकों, रचनात्मक कार्यों और गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियों को प्राथमिकता दें ताकि बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने की। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी शैक्षणिक माहौल में कक्षा 6 से 8 का शिक्षण अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य तभी प्राप्त किए जा सकते हैं जब अध्यापक विद्यार्थियों को पारंपरिक पद्धतियों के स्थान पर नवाचार, प्रयोगात्मक अधिगम और कौशल आधारित ज्ञान प्रदान करें।
कार्यशाला में डाइट महेंद्रगढ़ से विशेषज्ञ राजेश कुमार गुप्ता, प्रवक्ता अजय कुमार, मनोज यादव, गुलशन कुमार, अनुराधा, मोनिका, तथा डाइट स्टाफ उपस्थित रहा। प्रशिक्षण तीन समूहों में संचालित किया गया—पहले समूह में गणित व विज्ञान के अध्यापक, दूसरे समूह में हिंदी व संस्कृति विषय के अध्यापक तथा तीसरे समूह में सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के अध्यापकों ने भाग लिया।
अध्यापकों ने विषयवार चर्चाओं, मूल्यांकन तकनीकों, नवीन शिक्षण पद्धतियों, विद्यालय प्रदर्शन सुधार उपायों तथा कक्षा प्रबंधन कौशल पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों ने अपने अनुभव साझा किए तथा शिक्षण में आने वाली बाधाओं के समाधान पर विस्तृत विमर्श किया।
फोटो कैप्शन 05: टीजीटी अध्यापकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते बीइओ
संत ज्ञानगिरी महाराज का चौथा विशाल भंडारा आयोजित
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। बाबा ज्ञानगिरी सेवा समिति के तत्वावधान में बरसावल धाम खेड़ी तलवाना पर सिद्ध संत ज्ञानगिरी महाराज का चौथा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। प्रात: हवन यज्ञ कर भंडारा का शुभारंभ किया। अतरलाल एडवोकेट ने बाबा ज्ञानगिरी की मूर्ति पर चादर चढ़ाकर इलाके में सुख शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि भंडारा, कीर्तन, जागरण जैसी सनातन परंपराओं से भाई-चारा मजबूत होता है व समाज में सुख शांति बढ़ती है। उन्होंने विशाल भंडारा आयोजित करने के लिए ग्रामीणों व शिब्बू पंडित का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर कनीना पंचायत समिति के चेयरमैन जयप्रकाश यादव ने भंडारा में पहुंचकर बाबा ज्ञानगिरी की मूर्ति पर धोक लगाई। इस अवसर पर ठाकुर रोतान सिंह, शिब्बू पंडित, मंजीत, राजेन्द्र सिंह नम्बरदार, सम्पत सिंह, कुलदीप, आनंद, निक्कू, गौरव, सिट्टू, विष्णु, सुन्दर , बजरंग हलवाई, गौरव भाया सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 04: संत ज्ञानगिरी की प्रतिमा पर चादर चढ़ाते हुए
7 व्यक्ति जुआ खेलते पकड़े
-2940 रुपए बरामद
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। सदर कनीना की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव सेहलंग में टाइल फैक्ट्री के पीछे कुछ लड़के जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से रेड करते हुए मौके से 7 नौजवानों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मबीर, धर्मबीर, रवि, आकाश, रामकिशन, सतीश और विपिन के रूप में हुई।
पुलिस ने मौके से 2,940 रुपए नकद और ताश के 104 पत्ते बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ थाना सदर कनीना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
दूर तक पीली नजर आने लगी है धरती
-मधुमक्खी पालने वाले आने लगे
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में सरसों पर पीले फूल खिलने लगे। खेतों में चारों ओर सरसों पर खिले फूल एवं मंडराती मधुमक्खियां तथा मधुमक्खी पालन करने वालों के लिए सुंदर स्थल खेत आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।
हालांकि इस वर्ष धुंध एक दिन भी नहीं पड़ी है किंतु सर्दी के बीच कहीं हरे भरे गेहूं के खेत तो कहीं पीली फूलों से लदी सरसों अति सुंदर लगने लगी है जो प्रकृति के रमणीक होने को इंगित करती है। सूर्य की किरणों में प्रकृति अपनी छटा को बिखेरकर जन को आकर्षित कर रही है।
20 हजार हेक्टेयर पर सरसों-
कनीना क्षेत्र में करीब 20 हजार हेक्टेयर पर सरसों उगाई गई है। जबकि गेहूं महज 8 हजार हेक्टेयर पर उगाया गया है। सरसों का एमएसपी 6200 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। यही कारण है कि किसानों की नजरें अच्छी पैदावार लेने पर टिकी हुई है।
पाला जमने की घटना जारी-
कनीना क्षेत्र में कुछ दिनों से सुबह सवेरे पाला जमा देखा गया है। आए दिन पाला जमता है किंतु यह फसल के लिए अभी हानिकारक नहीं बताया जा रहा। चूंकि दिन में धूप खिलती है। किसान पाले पर नजर टिकाये हुए हैं।
मधुमक्खी पालने वाले आये-
कनीना में जहां सरसों के फूलों की बहार आ गई है वही मधुमक्खी पालन करने वाले दूसरे प्रांतों से भारी संख्या में लोग आए हुए हैं। ये लोग मधुमक्खियां के बक्से साथ रखते हैं जहां कहीं उचित जगह मिलती है वहीं पर स्थापित कर देते हैं और मधुमक्खियों द्वारा बनाया हुआ शहद विभिन्न कंपनियां खरीद कर ले जाती है जो प्रोसेस करके महंगे दामों पर बेचती है।
मधमक्खी पालकों ने बताया कि जब सरसों के पीले फूल खिल जाते हैं तो वे हर वर्ष अपने मधुमक्खियां के बक्से लेकर आते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है और रोटी रोजी अच्छी प्रकार कमा लेते हैं। जब सरसों के फूल खत्म हो जाते हैं तो पंजाब में सफेदा के पौधों से मधुमक्खियां शहद बनाती है और उनका यह कार्यक्रम चलता रहता है परंतु अधिक ठंड के कारण उनकी मधुमक्खियां मरने का खतरा बना रहता है। वही जब फूल नहीं होते तो इन मधुमक्खियां को जीवित रखने के लिए चीनी का घोल देना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन बेहतर व्यवसाय है किंतु वर्ष भर उनका यह व्यवसाय नहीं चल पा रहा है।
फोटो कैप्शन 02: दूर दराज तक पीले सरसों के खेत।
03: कनीना क्षेत्र में जमा पाला
पुलिस की जुआ के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 11 आरोपी गिरफ्तार,
--13 हजार से अधिक की नकदी बरामद।
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। जिले में आपराधिक गतिविधियों और सार्वजनिक स्थानों पर जुआ-सट्टे जैसी सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व और सख्त दिशा-निर्देशों पर महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आपरेशन हाटस्पाट डामिनेशन चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुआ के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की है।
महेंद्रगढ़ पुलिस ने बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दांव पर लगी कुल 13,052 रुपए की नकदी बरामद की है।
थाना सदर महेंद्रगढ़ - शमशान घाट के पास जुआ खेलते 4 काबू-
थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव निहालावास की बनी में शमशान घाट के पास कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर रेड की।
पुलिस ने मौके से घेराबंदी कर 4 व्यक्तियों को काबू किया, जिनकी पहचान अजीत, रणसिंह, मुकेश कुमार और जितेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से कुल 10,112 रुपए की नकदी और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उधर थाना सदर कनीना - टाइल फैक्ट्री के पीछे चल रहे जुआ का भंडाफोड़
थाना सदर कनीना की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव सेहलंग में टाइल फैक्ट्री के पीछे कुछ लड़के जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से रेड करते हुए मौके से 7 नौजवानों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मबीर, धर्मबीर, रवि, आकाश, रामकिशन, सतीश और विपिन के रूप में हुई।
पुलिस ने मौके से 2,940 रुपए नकद और ताश के 104 पत्ते बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ थाना सदर कनीना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
विशाल भंडारे भजन कीर्तन और श्रद्धांजलि सभा पोता में दस को
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। संत चंदपुरी की याद में दस दिसंबर को कनीना उपमंडल के गांव पोता में विशाल भंडारे भजन कीर्तन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, सत्यवीर सिंह यादव सेहलंग वरिष्ठ भाजपा नेता अनेक साधु-संत उनके शिष्य पहुंचेंगे।
गांव बडा झोझू कला के मंदिर के महन्त श्री श्री 1008 स्व 0 चंद पूरी महाराज का स्वर्गवास हों गया !
पूर्व बीडीसी सदस्य एवं भाजपा कनीना मंडल अध्यक्ष,किसान मोर्चा शक्ति सिंह यादव पोता ने बताया कि संत चंदपुरी महाराज का बड़ा झोझूकलां गांव में स्वर्गवास हो गया था। दस दिसंबर को उन्हें पोता गांव में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्रद्धयंजलि सभा में राजेश प्रधान भारत विकास परिषद कनीना, कवरसैन वशिष्ठ, संरक्षक भारत विकास परिषद कनीना, लखनलाल जांगड़ा कैमला, मोहरलाल, संतलाल अनेक गांवों के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
महंत चंदपुरी महाराज का पैतृक जन्म स्थान गांव पोता है जहां 8 दिसंबर को संत का सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में गांव पोता के वर्तमान सरपंच हरिओम आर्य, गांव झोझुकला के सरपंच सत्यवीर सिंह सांगवान, रामफल सिंह सांगवान,महन्त के अनेक शिष्य दीपक कुमार, कृष्ण कुमार, झोझूकला मन्दिर कमेटी के प्रधान, गांव पोता के पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह तंवर,सत्यवीर सिंह यादव, प्रवक्ता धर्मवीर सिंह यादव, प्रवक्ता हिम्मत सिंह तंवर, हनुमान सिंह,मा. रामपत सैन पोता, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार पुजारी, लोकगायक राम खिलाड़ी तंवर, नरेश कुमार यादव, डा. बलराज आर्य, हिमांशु भारद्वाज पोता आदि उपस्थित रहे।
दस दिसंबर को मानव अधिकार दिवस
--पूरे देश में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है मानव अधिकार दिवस
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। दस दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। वास्तव में इन अधिकारों की वैश्विक घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार 10 दिसंबर 1948 का संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी। मानव अधिकार दिवस के औपचारिक स्थापना 4 दिसंबर 1950 को की गई थी। इस दिन को आमतौर पर मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। मानव अधिकार दिवस किसी भी व्यक्ति का जीवन, आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकारी, मानव अधिकार के अंतर्गत आता है लेकिन ज्यादातर लोग अधिकारों के विषय में अच्छे से नहीं जानते। इन अधिकारों से रूबरू कराने के लिए मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस संबंध में
शिक्षाविद, प्राचार्य एवं राजनीतिशास्त्र के ज्ञाता से बात की गई जिनके विचार इस प्रकार रहे--
****भारत सरकार ने 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया। 28 सितंबर 1993 से यह कानून अमल में लाया गया आयोग के अंतर्गत नागरिक राजनीतिक के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार भी आते हैं। 1993 से लगातार यह दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है।
मानव अधिकार सभी को बराबर एवं समान रूप से जाति, धर्म, लिंग आदि के भेदभाव के बिना मिले हुए हैं। किसी भी दूसरे कार्य के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता। प्रत्येक व्यक्ति को अधिकार प्राप्त है। इसमें आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, अधिकारों के समक्ष समानता का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार, नागरिक और राजनीतिक अधिकार भी शामिल किए गए हैं। मानव अधिकार को कानून के माध्यम से स्थापित किया जा सकता है। मानव अधिकार मानव अधिकारों का संरक्षण न्यायालय से विभाग किया जा सकता है। मानव अधिकार 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषणा की गई अधिकारों के बारे में जागरूकता की याद दिलाता है।
---विजयपाल शिक्षाविद, प्राचार्य
फोटो कैप्शन:विजयपाल









No comments:
Post a Comment