बाछोद स्कूल की प्राचार्या बनी अनिता यादव
-गौशाला को दिया 5100 रुपये का दान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछोद में अनिता यादव ने प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यह पद जून माह में प्राचार्य भूप सिंह की सेवानिवृत्ति पर रिक्त हुआ था। नव नियुक्त प्राचार्य पदभार अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र यादव ने अनिता यादव को एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से स्कूल में शिक्षा का स्तर उन्नत होगा और स्कूल में नई ऊर्जा का संचार होगा । प्राचार्य अनिता यादव ने कहा कि वे स्कूल को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगी। प्राचार्य ने अपनी पदोन्नति पर 5100 रुपए गौशाला को भेंट किए । विद्यालय स्टाफ ने नए प्राचार्य के नेतृत्व में स्कूल को और भी बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मा.धर्मेंद्र यादव, प्राचार्य विजयपाल, मुख्याध्यापक रोशनलाल, सरिता ग्रोवर, नीलम, योगेश चौहान, ताराचंद, संजीव कुमार, सुरेश प्रधान व चन्दन सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो कैप्शन 04: अनिता यादव प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करते हुए
संत लालगिरी महाराज की प्रतिमा स्थापित
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। तीन दिनों से चली आ रही पूजा अर्चना के बाद आज विधि विधान से संत लालगिरी महाराज की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। यह मूर्ति कनीना के डिग्री कालेज के पास स्थित लालगिरी आश्रम में स्थापित की गई। उल्लेखनीय है कि कनीना के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा की मृत्यु दुर्घटना मौत के बाद प्रतिमा की कनीना कस्बा में परिक्रमा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और सीधे मूर्ति स्थापित कर दी गई है। अब तक आश्रम में लाल गिरी की मूर्ति नहीं थी।
फोटो कैप्शन 6: मूर्ति स्थापित करते हुए कनीना के लोग
सरसों और गेहूं की कर रहे हैं किसान सिंचाई
-एक बार में 20 किलो यूरिया खाद डालें- डा. अजय
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना ही नहीं पूरे जिला महेंद्रगढ़ में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले सरसों की अधिक बिजाई की गई है। जिला महेंद्रगढ़ में 112000 हेक्टेयर पर सरसों उगाई गई है जबकि 29000 हेक्टेयर पर गेहूं की फसल उगाई गई है। इसी क्रम में चना 5000 हेक्टेयर पर वही जौ करीब 125 हेक्टेयर पर उगाया गया है। जहां बरसीम 470 हेक्टेयर पर वहीं करीब 2000 हेक्टेयर पर चारा देने वाली फसले उगाई गई हैं।
इस समय गेहूं और सरसों की फसल बड़ी हो गई है। सर्दी पडऩे से फसलों में आब आ गई है। किसान सूबे सिंह ,कृष्ण कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार आदि ने बताया कि इस समय फसल लहलहाने लगी है। सर्दी कड़ाके की पड़ रही है जिससे फसल में भी आब आ गई है। उन्होंने बताया कि यदि मौसम सही रहा तो अच्छी पैदावार सरसों की मिल पाएगी। विगत वर्ष की तुलना में इस बार सरसों अधिक भूभाग पर उगाई गई है।
कनीना मंडी से रविंद्र बंसल ने बताया कि बार सरसों का एमएससपी 6200 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि गेहूं का एमएसपी 2585 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। इस बार सरसों के अच्छे भाव मिलने की उम्मीद को लेकर किसानों ने सरसों अधिक उगाई है। गेहूं के मुकाबले जिले में करीब चार गुना अधिक सरसों उगाई गई है। इस समय किसान सिंचाई कर रहे हैं और खेतों में खाद डाल रहे हैं। क्या कहते हैं एसडीओ कृषि विभाग-
एसडीओ कृषि विभाग डा. अजय यादव ने बताया कि किसान पहली सिंचाई गेहूं और सरसों की कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं उन्हें एक साथ यूरिया नहीं छिड़कना चाहिए। महज 20 किलो यूरिया एक बार में गेहूं में छिड़के। तत्पश्चात दोबारा से छिड़के। चूंकि यूरिया में नाइट्रोजन होता है जो फसलों को जितना मिल पाता है मिल जाता है बाकी हवा में उड़ जाता है। ऐसे में एक साथ यूरिया का पूरा बैग न डाले। ऐक साथ पूरा बैग छिड़क देने से फसल में कोई विशेष ताकत नहीं आती। उन्होंने कहा कि सरसों में सिंचाई जरूर करें किंतु जहां ढलान हो वहां पानी इक_ा न होने पाए। वरना और रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने का सर्दी से बचने के लिए हल्की सिंचाई करैने पर बल दिया।
फोटो कैप्शन 5: सरसों की फसल और साथ में डॉटर अजय एसडीओ
कनीना की राजनीति का बड़ा चेहरा राजेंद्र लोढ़ा नहीं रहे, रेवाड़ी-धारूहेड़ा रोड पर बस-कार भिड़ंत में मौत
- तीन बार लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव, वर्तमान में उनकी पुत्रवधू है नपा चेयरमैन
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना। :कनीना नगर पालिका के पूर्व में दो बार प्रधान रह चुके राजेंद्र सिंह लोढ़ा की रेवाड़ी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी पुत्रवधू कनीना नगर पालिका की मौजूद चेयरपर्सन हैं। हादसा गुरुवार शाम को हुआ था, जब वे शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपनी कार से जा रहे थे।
कनीना नगर पालिका के पार्षद करीब 79 वर्षीय राजेंद्र सिंह लोढ़ा गुरुवार को रेवाड़ी से राजस्थान की ओर एक शादी समारोह में अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक बस ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति दीपक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
निजी अस्पताल में कराया था भर्ती-
दुर्घटना के बाद राजेंद्र सिंह लोढ़ा को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका रेवाड़ी में पोस्टमार्टम करवा कनीना में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
घटना के बाद बाजार बंद-
लोगों को जब इस घटना की जानकारी लगी तो कनीना कस्बा के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख शोक जताया। वहीं अनेक प्राइवेट शिक्षण संस्थान भी बंद रहे।
वार्ड 14 से पार्षद
राजेंद्र सिंह लोढ़ा वर्तमान में कनीना नगर पालिका के वार्ड 14 के पार्षद भी थे। उनकी पुत्रवधू डा. रिम्पी यादव वर्तमान में नगर पालिका की प्रधान हैं। उनके तीन बेटे हैं। जिनमें होशियार सिंह, सुभाष और जेपी लोढ़ा शामिल हैं। इनमें होशियार व सुभाष जीएल स्कूल के नाम से कनीना में निजी स्कूल चलाते हैं। वहीं जेपी वकील हैं।
तीन बार लड़ा विधानसभा चुनाव
राजेंद्र लोढ़ा ने तीन बार जाटूसान विधानसभा का चुनाव भी लड़ा, मगर विधायक नहीं बन पाए। उन्होंने चौधरी देवीलाल की समता पार्टी से 1991, आईएनएलडी से 1996 तथा बसपा से 1996 में एमएलए का चुनाव लड़ा।
दो बार रहे चेयरमैन-
राजेंद्र लोढ़ा वर्ष 1987 से 1991 तथा बाद में 1995 से 2000 तक नगर पालिका कनीना के चेयरमैन भी रहे हैं। वहीं एक बार वे कनीना मार्केट कमेटी के चेयरमैन भी बने थे। कनीना के पूर्व प्रधान और वर्तमान नगर पार्षद राजेंद्र सिंह लोढ़ा का बृहस्पतिवार देर रात सड़क हादसे में निधन हो गया। बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेंद्र लोढ़ा कार में ही फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकालकर रेवाड़ी ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान राजेंद्र लोढ़ा ने दम तोड़ दिया। युवक दीपक का अस्पताल में अभी इलाज जारी है।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र सिंह लोढ़ा कनीना नगर पालिका के पूर्व प्रधान और वर्तमान में पार्षद थे। उनके पिता गणेशी लाल स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके नाम से जीएल पब्लिक स्कूल संचालित होता है। लोढ़ा करीब तीन दशक से अधिक समय तक कनीना की राजनीति का अहम हिस्सा रहे। शुरुआत में उनका झुकाव चौटाला परिवार की ओर रहा, लेकिन बाद में मतभेद बढऩे पर उन्होंने इनेलो छोड़ बसपा का दामन थाम लिया। एक मामले में चौटाला सरकार के समय उन्हें भिवानी जेल भेजा गया था, लेकिन कनीना में हुए जबरदस्त विरोध के बाद उनकी रिहाई हुई। वर्ष 2000 के निकाय चुनावों के दौरान इसी राजनीतिक तनातनी के बीच कनीना नगर पालिका को भंग कर ग्राम पंचायत का दर्जा दे दिया गया था, जिसके विरुद्ध उन्होंने जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया। उनके निधन से कनीना क्षेत्र में शोक की लहर है।
भारी भीड़ जमा-
राजेंद्र सिंह लोढ़ा के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ जमा हुई। उनका पार्थिव शरीर कनीना में घूमाया गया। सड़क मार्ग भी जाम रहे।
फोटो कैप्शन= राजेंद्र सिंह लोढ़ा फाइल फोटो
खंड स्तरीय मिशन बुनियाद एवं सुपर-100 कैंपेन कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
-एसडीएम रहे मुख्य अतिथि
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कनीना में खंड स्तरीय मिशन बुनियाद एवं सुपर-100 कैंपेन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनीना एसडीएम जितेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सुनील खुडानिया ने की।
यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग तथा विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विकल्प फाउंडेशन की ओर से दिव्या एवं यतेन्द्र ने विशेष रूप से सहभागिता की।
मिशन बुनियाद के अंतर्गत कनीना ब्लाक के प्रतिभावान छात्रों को नीट , जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मजबूत आधार प्रदान करना है। इस अभियान के माध्यम से कक्षा 9वीं से 10वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों की तैयारी को उन्नत एवं तकनीकी बनाना इसका मुख्य लक्ष्य है।
आयोजित कैंपेन में कक्षा 9वीं के लिए लगभग 350 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। यह कार्यक्रम सेशन 2026-28 के लिए संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत योग्य विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें उच्च स्तरीय आनलाइन तैयारी करवाई जाएगी। कनीना ब्लाक का मिशन बुनियाद केंद्र वर्तमान में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कनीना में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। यहां ब्लाक के मेधावी विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से नीट एवं जेईई स्तर की कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है।
इस मौके पर नरेश कौशिक, प्राचार्य, सत्य प्रकाश, मुख्य अध्यापक, शुभकरण,सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
मिशन बुनियाद टीम के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा कार्यक्रम, आनलाइन कक्षाओं, विषयवार आवश्यकताओं और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
फोटो कैप्शन 03: मिशन बुनियाद में भूमिका निभाने वाले शिक्षक
किसानों का प्रशिक्षण भोजावास में संपन्न
-जैविक और गो- आधारित खेती करने वालों ने लिया भाग
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। भारतीय किसान संघ जिला महेंद्रगढ़ के जैविक और गो- आधारित खेती करने वाले किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भोजावास में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में सुरेंद्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री तथा प्रांत के जैविक प्रमुख डा. देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला मंत्री मुकेश कुमार, संभाग संगठन मंत्री महेंद्र सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम, रेवाड़ी के महामंत्री वेद प्रकाश नंबरदार भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जगराम यादव, राधेश्याम शर्मा, मुनीम सिंह, शिवराज सिंह, संदीप शर्मा, पवन कुमार, मनोज कुमार आदि अनेकों किसानों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन दो: किसानों को प्रशिक्षण देते हुए देवेंद्र यादव
फिर से दर्ज हुआ डाक्
टर होशियार सिंह यादव कनीना का नाम विश्व रिकार्ड बुक में
-कई विश्व रिकार्ड बुकों में हो चुका है नाम दर्ज
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी डाक्टर होशियार सिंह यादव पूर्व शिक्षक, साहित्यकार ,लेखक एवं पत्रकार का नाम एक बार फिर से विश्व रिकार्ड बुक में दर्ज हो चुका हैद्ध 25 जनवरी 2026 को जयपुर में उन्हें विभूषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विदेशों तक विश्व बुक रिकार्ड में नाम दर्ज हो चुका है। इसी कड़ी में इनफ्लुएंस बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में भी नाम दर्ज किया जा चुका है। अब तक 43,80000 किलोमीटर के करीब साइकिल चलाने तथा 8000 किलोमीटर के करीब पैदल चलने के कारण उनका यह नाम विश्व रिकार्ड बुक में दर्ज हुआ है।
अब तक हजारों की संख्या में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त, डा. होशियार सिंह यादव के 3 शोध प्रकाशित तथा तीन बार राज्यपाल से, राज्य शिक्षक पुरस्कार तथा अनेकों अवार्डोंं से सम्मानित डाक्टर यादव लंबे समय से साइकिल चला रहे हैं। करीब 40 सालों से साइकिल चला रहे और ताउम्र चलने का संकल्प ले रखा है। यही नहीं कावड़ यात्रा, खाटू श्याम पदयात्रा ,जैतपुर पदयात्रा तथा अन्य किसी धाम की यात्रा पर पैदल जाकर नाम कमा चुके हैं। यही कारण है कि उनका नाम एक बार फिर से विश्व रिकार्ड बुक में प्रकाशित हो चुका है। आने वाली 25 जनवरी को पिंक सिटी में सम्मानित किया जाएगा।
फोटो कैप्शन: डा. होशियार सिंह













No comments:
Post a Comment