दहेज रहित विवाह समारोह का आयोजन समाज के लिए एक आदर्श एवं सकारात्मक संदेश
-जगदेव यादव की, की गई प्रसंशा
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। दक्षिण हरियाणा के प्रतिष्ठित संस्थान एसडी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन जगदेव यादव ने अपने सुपुत्र राजकुमार के विवाह में दहेज न लेकर समाज को एक अनुकरणीय एवं सशक्त संदेश प्रदान किया है।
एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककराला के प्रांगण में आयोजित इस विवाह समारोह में हरियाणा प्रांत एवं देशभर से हजारों की संख्या में बुद्धिजीवी, शिक्षक, समाजसेवी, पर्यावरणविद तथा अभिभावकों ने उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाई। सभी ने जगदेव यादव के दहेज रहित विवाह के संकल्प की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि दहेज प्रथा के कारण अनेक माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा एवं उचित परवरिश पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते और दहेज जैसी सामाजिक कुरीति को निभाने के कारण आर्थिक दबाव में जीवन व्यतीत करते हैं, जो किसी भी परिवार एवं समाज के लिए अभिशाप बन जाता है।
उन्होंने उपस्थित हजारों अभिभावकों एवं अतिथियों से आग्रह किया कि वे भी दहेज रहित विवाह को बढ़ावा देकर इस महान मिशन को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर अनेक विधायक, पूर्व विधायक, अधिकारी , विभिन्न स्कूलों के संचालक मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न गौशालाओं को एक लाख 21 हजार रुपये तक दान दिया।
उल्लेखनीय है कि जगदेव यादव के पुत्र राजकुमार की सिगड़ा की मनीषा से शादी 11 दिसंबर को होगी जिसका लगन समारोह रविवार को आया था। लड़की पक्ष से भारी दापन दहेज देने की बात ही नहीं कही अपितु लेकर भी आये थे। जगदेव यादव ने दहेज लोभियों को चोंट पहुंचाते हुए सारा दान दहेज भरी सभा में लौटा दिया तथा एक रुपये लेकर शादी करने की बात कही। लड़की पक्ष वाले अति प्रसन्न हुए। सभा ने जमकर प्रसंशा की।
फोटो कैप्शन 04: लगन समारोह का नजारा
श्रीकृष्ण गौशाला में दिया 51 हजार रुपए का दान, दस गायें ली गोद
-गौशाला में किया उनका अभिनंनदन
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। अशोक कुमार ककराला निवासी ने अपने पौत्र कृशिव के कुआं पूजन के अवसर पर कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला में स परिवार आकर दस गायें गोद ली तथा 51 हजार रुपये का दान भी दिया।
इस मौके पर प्रधान गौशाला भगत सिंह ने कहा कि गौमाता और कृष्ण भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इनका परिवार फले फूले और इसी प्रकार उन्नति करता रहे ताकि वह गौ माताओं की इसी प्रकार सेवा करते रहे।
उल्लेखनीय है कि कनीना में चल रही गौशाला में गौशाला प्रधान भगत सिंह यादव व उनकी टीम तथा क्षेत्र वासियों की कड़ी मेहनत के कारण श्रीकृष्ण गौशाला कनीना दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रही है। जिसके कारण गौशाला में हजारों गायों की सेवा उनके द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में गौशाला प्रधान भगत सिंह यादव अपने सारे निजी कार्य को छोड़कर गौ सेवा में लगे हुए हैं तथा क्षेत्र के लोगों वह गौशाला में आने वाले को भक्तों को गायों की महिमा के बारे में बताते हैं और उनको गौ सेवा करने की प्रेरणा भी देते हैं। जिसके कारण
सैकड़ों गाये गोद लेने के लिए लोग घरों से चलकर आये हैं। न केवल कनीना अपितु आस पास के गांवों के लोग भी गौशाला में आकर गायों को गोद ले रहे हैं और दान दे रहे हैं। श्रीकृष्ण गौशाला कनीना के प्रधान भगत सिंह यादव ने बताया कि राज सिंह लंबे समय से गौशाला से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर निरंतर सहयोग करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि राज सिंह पहले भी चार गायों को गोद ले चुके हैं और गौसेवा को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे प्रेरणादायी कदम दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और गौसेवा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर संतरा देवी, बबली यादव, अनिल कुमार, अनिता, गंगा देवी आदि ने गायों को गुड़ खिलाया। इस मौके पर भगत सिंह प्रधान, दिलावर सिंह, कृष्ण कुमार गुरुजी, रविंद्र बंसल,रामपाल,कप्तान रामप्रताप शिक्षक, मुकेश नंबरदार, सुरेंद्र सोनी, रामपाल, ओमप्रकाश, नवीन कुमार, नरेंद्र सिंह, बलवान आर्य आदि अनेकों गौसेवक मौजूद थे। इस मौके पर राज के परिवार को सम्मानित किया गया।
फोटो कैप्शन 05: गायों की सेवा करता राज परिवार
नवोदय विद्यालय करीरा में पूर्व छात्र मिलन समारोह संपन्न
-राजेश बंसल ने बांधा समा
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा, महेंद्रगढ़ में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ प्राचार्य बृज मोहन रावत, उप-प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र आर्य व सभी पूर्व छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद छात्राओं की गणेश वंदना व स्वागत गीत के साथ प्राचार्य श्री बृज मोहन रावत जी ने सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। कक्षा सातवीं व आठवीं की छात्राओं तथा छात्रों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। पूर्व छात्र सुमेर सिंह ने बताया कि नवोदय का महत्व नवोदय से निकलने के बाद पता चलेगा। एक और पूर्व छात्र श्री राम निवास जी ने कालेज में दाखिले की प्रक्रिया एवं स्कालरशिप की जानकारी दी।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं ने रजनी माला नृत्य से सभी का मन मोहा। लगभग 30 छात्र छात्राओं ने वाद्य-यंत्र वादन से समां बांध दिया। पूर्व छात्र श्री राजेश गुप्ता जी ने अपने गीत -मैं नवोदय बोल रहा हूं से नवोदय में प्राण डाल दिए। नवोदय ने विद्यार्थियों के जीवन को इस कद्र बदल दिया है कि आज भी नवोदय उनकी नस नस में बसा है। यह पूर्व छात्र मिलन समारोह का एक दिन उन्हें एक बार फिर से छात्र जीवन जीने का मौका देता है। वर्तमान छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य से सभी को भाव विभोर कर दिया। पूर्व छात्र डा. एडवोकेट सुनीता सांगवान ने बताया कि विद्यालय ने हमारे लिए बहुत ही शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा इनकी शानदार प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया है। इस दिन का हम एक त्यौहार की तरह हर साल इंतजार करते है और यह विशेष दिन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन चुका है। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व शिक्षक डा. होशियार सिंह यादव भी उपस्थित रहे व पूर्व छात्र-छात्राओं ने उन्हें जो सम्मान दिया, वह शायद किसी शिक्षक की पूरे जीवन की कमाई है। पूर्व विद्यार्थियों ने डा. होशियार सिंह को गदगद कर दिया। पूर्व विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के अंत में सभी पूर्व छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक साथ नृत्य किया व मैस में भोजन कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम का मंच संचालन11वीं की छात्रा कुमारी प्रीती व 12वीं के छात्र मास्टर रोबिन ने किया। पर्दे के पीछे से विद्यालय के सभी शिक्ष्कों व छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में उप-प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर डॉ सुनीता सांगवान, डॉ हवा सिंह, डॉक्टर रामनिवास, अशोक कुमार, प्रोफेसर राजेश बंसल, डॉक्टर हवा सिंह, सरोज सांगवान सुरेंद्र सिंह, सुमेर सिंह सहित अनेक पूर्व विद्यार्थी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: नवोदय स्कूल करीरा में पूर्व छात्र मिलन समारोह
महेंद्रगढ़ पुलिस ने गाव सेहलंग में चलाया व्यापक जन-जागरूकता अभियान
-नशा, साइबर अपराध और महिला सुरक्षा पर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद।
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशानुसार, समाज को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाने की कड़ी में आज महेंद्रगढ़ पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गांव सेहलंग में दस्तक दी। थाना सदर कनीना के अंतर्गत आयोजित इस विशेष जागरूकता शिविर में पुलिस टीम ने गाँव की धर्मशाला में सभी वर्गों के नागरिकों को एकत्रित कर नशा, महिला विरुद्ध अपराध, साइबर फ्रॉड, पोक्सो एक्ट और यातायात नियमों जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा की और उन्हें कानून व्यवस्था में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्त अभियान टीम की इंचार्ज निरीक्षक शारदा देवी ने युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए एक संवेदनशील पहल की शुरुआत की। उन्होंने युवाओं को नशे के अंधेरे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और स्पष्ट किया कि पुलिस न केवल अपराधियों पर सख्ती कर रही है, बल्कि जो लोग नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए भी प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो पीडि़त स्वेच्छा से नशा छोडऩा चाहते हैं, पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी। साथ ही, उन्होंने मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के विषय को आगे बढ़ाते हुए महिला थाना नारनौल से एसआई मनीषा ने उपस्थित जनसमूह, विशेषकर महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने डायल 112 व ट्रिप मॉनिटरिंग की उपयोगिता, पोक्सो एक्ट और महिला विरुद्ध अपराधों पर विस्तार से बात की। उन्होंने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे अपने साथ घटी किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत निडर होकर दर्ज करवाएं, ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इसी क्रम में, थाना सदर कनीना के प्रबंधक अफसर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने आज के डिजिटल दौर की चुनौती साइबर फ्राड से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामवासियों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि एक सुरक्षित समाज के लिए पुलिस और जनता का समन्वय बेहद जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गांव में नशा बेचने वालों और इसका सेवन करने वालों की सूचना तुरंत थाने में दें, ताकि समय रहते उन पर उचित कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा का आधार बताते हुए यातायात थाना नारनौल के प्रबंधक अफसर निरीक्षक अनिल कुमार ने ग्रामीणों को ट्रैफिक संकेतों और नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की अनमोल जिंदगी बचाने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय नियमों को अपनी आदत में शुमार करें। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने भी अपने विचार रखे और पुलिस की इस मुहिम की सराहना की।
फोटो कैप्शन 02:सेहलंग में पुलिस जानकारी देते हुए।
36 वर्ष पुरानी याद फिर हुई ताजा
-जवाहर नवोदय विद्यालय में जाकर हुआ गदगद, पूर्व विद्यार्थियों ने याद दिलाई उस समय के विज्ञान शिक्षण की
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। जिला महेंद्रगढ़ के एकमात्र पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आज पूर्व छात्र मिलन समारोह संपन्न हुआ। वैसे तो हर वर्ष यह समारोह चलता है जिसमें अनेक पुराने विद्यार्थियों से मिलकर बहुत प्रसन्नता होती है। डाक्टर होशियार सिंह यादव पूर्व विज्ञान शिक्षक ने कभी इस विद्यालय में शिक्षण कार्य किया था। जब भी कभी डा. होशियार सिंह नवोदय विद्यालय करीरा में प्रवेश करते हैं तो वहां पुरानी यादें तरोताजा हो जाती है। वे विद्यार्थी जिनको देखकर मन खुश हो जाता है। वैसे तो एक अच्छा शिक्षक वही है जो चाहता है कि उसके विद्यार्थी उससे हजारों गुणा ऊंचाइयों को छुए। वास्तव में वो विद्यार्थी जब सामने आते हैं जो कक्षा 6, 7 एवं 8 में पढ़ते थे तो मन प्रसन्न हो जाता है। वह मंच, वह माटी, वो स्कूल, वो क्षेत्र, वो लोग आज भी याद आते हैं। डा. होशियार सिंह यादव ने अपने जीवन में करीब 40 वर्षों तक शिक्षण कार्य किया और इस अवधि में करीब 29 हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया है। परंतु नवोदय का शिक्षण उन सभी से भारी है। वो सदा याद रहेगा, याद है और याद था। यूं कहें कि ताउम्र याद रहेगा तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि विद्यार्थियों से वह लगाव, वह प्रेम तथा विद्यार्थियों की शिक्षा में रुचि, काबिलियत, आज भी रह रहकर याद आती है। कितने ही विद्यार्थी ऊंचे पदों पर आसीन हैं, उनको देखकर मन गदगद हो जाता है। आज संपन्न पूर्व छात्र मिलन समारोह में जब प्रोफेसर राजेश बंसल, प्राचार्या एवं एडवोकेट डा. सुनीता सांगवान, अधिकारी अशोक कुमार और कितने विद्यार्थियों ने उस समय की याद दिलाई जब डा. होशियार सिंह यादव शिक्षण कार्य करता था। उन्होंने तारीफ के पुल बांध दिए ,वाकई मन खुश हो गया। यूं लगा कि आज जीवन सफल हुआ, शिक्षण कार्य बेहतर रहा।
उल्लेखनीय है कि डा. होशियार सिंह यादव ने भी नवोदय विद्यालय में बतौर विज्ञान शिक्षक वह मेहनत और लगन दिखाई जो शायद फिर कभी अगले ही जन्म में दिखा पाएगा। जब-जब विभिन्न स्कूलों में शिक्षण कार्य किया तो डा. होशियार सिंह को नवोदय विद्यालय जरूर याद आया और नवोदय विद्यालय की जरूर चर्चा उन विद्यालयों में की जहां-जहां उन्होंने शिक्षण कार्य किया। बड़ी खुशी होती है कितने ही प्राचार्य नवोदय करीरा से बदल चुके हैं परंतु जैसे तैसे सभी से मुलाकात हो जाती है। वाकई ऐसा बेहतरीन विद्यालय नवोदय विद्यालय कनीना उपमंडल में खोला गया है। आज होशियार सिंह को बड़ी प्रसन्नता हो रही है और कहते हुए फक्र है कि कितने बुद्धिमान विद्यार्थी इस विद्यालय से निकले जिन्होंने क्षेत्र में, दूर दराज, देश एवं विदेश तक नाम किया है और कर रहे और करते रहेंगे। ऐसे विद्यालय खोलकर सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है, जहां प्रतिभावान विद्यार्थियों को पढऩे का मौका मिलता है। प्राचार्य श्री बृजमोहन रावत मिलनसार तो है पर उनसे दो-तीन बार मुलाकात भी हो चुकी है।
यूरो स्कूल कनीना ने मनाया वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह
--विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। यूरो स्कूल कनीना में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भगत सिंह प्रधान श्रीकृष्ण गौशाला,कनीना, विशिष्ट अतिथि कैप्टन अशोक कुमार, डा.जसवंत सिंह, प्राचार्य विजयपाल यादव, शिक्षाविद् मनीलाल यादव, शिक्षाविद्, राम प्रताप सिंह, शिक्षाविद् डा. होशियार सिंह, चेयरमैन यूरो ग्रुप आफ स्कूल सत्यवीर यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमूर्ति के पावन चरणों में दीप प्रज्ज्वलित करके तथा पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ मे गणेश वंदना प्रस्तुत की गई तथा उसके पश्चात बच्चों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध करते हुए तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति, देशभक्ति की भावना, ईश्वर के प्रति आस्था, विज्ञान क्षेत्र में अपार सफलता आदि विषयों पर अपनी सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी। बच्चों की ऐसी प्रतिभाएँ देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। प्राचार्य सुनील यादव ने विद्यालय की वार्षिक परीक्षा परिणाम तथा स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से स्कूल को चार चांंद लगा दिए। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में महारत हासिल करने मे सक्षम हैं। आज के प्रतियोगिता के युग में हमारे विद्यार्थियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने इस सत्र में आईआईटी., जेईई की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें प्रियांशु सुपुत्र जितेन्द्र कुमार ने आई.आई.टी., मद्रास, कुसुम सुपुत्री अनिल कुमार ने आई.आई.टी.,बड़ोदरा, मनिष सुपुत्र विजय कुमार ने आई.आई.टी., जम्मू, रोनक सुपुत्री अनिल कुमार ने एन.आई.टी., कुरुक्षेत्र, रीया सुपुत्री नगेन्द्र ने एन.आई.टी., कुरुक्षेत्र, खुशी सुपुत्री सुनील कुमार ने एन.आई.टी., कुरुक्षेत्र, समीर सुपुत्र कृष्ण कुमार ने वाई.एम.सी.ए., फरीदाबाद में प्रवेश प्राप्त कर स्कूल के नाम को गौरवांवित किया। इसी कड़ी में मैडि़कल प्रवेश परीक्षा नीट में कुल 21 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जिसमें दीया सुपुत्री हवा सिहँ ने एम्स,जम्मू, प्रदीप सुपुत्र राजकुमार ने एम्स, गुवाहाटी, शुभम सुपुत्र धर्मेंद्र ने पी.जी.आई.एम.एस., रोहतक में प्रवेश पाकर अपने स्कूल का ही नहीं अपने क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है। इसी तरह एन.ड़ी.ए. प्रवेश में भी हमारे विद्यालय के 4 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है जिसमें आरजू सुपुत्री सत्यप्रकाश, अदिती सुपुत्री नरेश सिहँ, आर्यन सुपुत्र ऋषिराज, मान्या सुपुत्री नरेश ने सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। इसी तरह सत्र 2024-25 में कुल 86 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने स्कूल के नाम को चार चाँद लगाऐ हैं। साथ ही आयूष सुपुत्र राकेश कुमार व सुधन्य सुपुत्र नरेन्द्र ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयनित होकर अपने स्कूल के नाम का मान बढ़ाया है। यूरो स्कूल ने शैक्षणिक के साथ-साथ जिला स्तर व राज्य स्तर पर खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही आई.आई.टी, नीट, एन.ड़ी.ए., सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, आदि प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बोडऱ् परीक्षा में विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये। इनकी सफलता में अहम् भूमिका निभाने वाले अध्यापकों को भी नकद राशि एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस शुभावसर पर यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव, चेयर पर्सन सरला यादव, निर्देशिका स्वाति यादव,निर्देशक नितिन यादव , अकादमी डीन मीनू दुबे, प्राचार्य सुनील यादव व उप-प्राचार्या संजू यादव ने आये हुए सभी अतिथिगण व अभिभावकों का तहेदिल से आभार प्रकट किया और कहा कि आज के युग मे अगर हमें जीवन में कुछ पाना है तो सच्ची लगन, कड़ी मेहनत व बेहतर दिशा-निर्देश की अत्यधिक आवश्यकता है और यह सब एक अध्यापक और अभिभावक के सामंजस्य से संभव है। इन्हीं दोनों के प्रयास से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यार्थी बिना कोचिंग संस्था में जाये आई.आई.टी, मेडिकल, एन.डी.ए, सैनिक एवं मिलिट्री स्कूल में प्रवेश पा रहे हैं। यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी बात है। चैयरमेन सत्यवीर यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम बच्चों को ग्लोबल लीडर बनाने का काम कर रहें हैं ताकि हमारे बच्चे देश-विदेश में अच्छे काम कर सकें। इसके लिए हम क्म्यूनिकेशन स्किल्स पर अधिक जोर देते हैं। आज हम अपने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्च पदों को प्राप्त करने के लिए उत्तम शिक्षण व्यवस्थाओं के माध्यम से उनके लक्ष्य तक पहुँचाने का कार्य भी निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं।
इस अवसर पर अनिल यादव प्राचार्य यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी, अनामिका गौड़ प्राचार्या यूरो इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी, राज
, कल्पना यादव प्राचार्या यूरो इंटरनेशनल स्कूल, धारूहेड़ा, कॉडिऱ्नेटर नवनीत लावणिया, रितू तंवर, तन्नू गुप्ता, सुमन यादव व गतिविधि प्रभारी मधू यादव, अभिभावकगण,अध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04: मुख्य अतिथियों को सम्मानित करते हुए






















No comments:
Post a Comment