पेपर देकर आ रहे हैं युवक के हाथ पर मारा डंडा
-70 हजार रुपये का फोन गिरा, मामला दर्ज
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी सुभाष वर्मा का पुत्र आकाश नोएडा में दिल्ली पुलिस का एएसआई का पेपर देकर जब ट्रेन से आ रहा था तो लड़कों के गैंग ने हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल छीन लिया। पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।
हुआ यूं कि गुरुग्राम की ओर से कनीना के लिए आकाश ट्रेन से आ रहे था। तभी गुरुग्राम के पास बसई धनकोट गांव में 5-6 लड़कों के गैंग ने दरवाजे पर खड़े आकाश के हाथ पर जोर से डंडा मारा। जिससे 70 हजार रुपये का एप्पल आईफोन गिर गया तथा हाथ पर गहरी चोट आई। उन्होंने रेवाड़ी आकर के रेलवे पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।
आकाश ने बताया कि किसी व्यक्ति का फोन लेकर उन्होंने अपने फोन पर बात की तो गैंग के लड़कों ने बताया कि यह आइफोन है जो हमारे किसी काम का नहीं। आप इस फोन को लेने के लिए बसई धनकोट आ जाओ। क्योंकि गैंग का मसला है इसलिए आकाश धनकोट नहीं जा सके बल्कि उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
कनीना में सीवर का पानी आया सड़कों पर
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में कान्हा पार्क के पीछे बस्ती में सीवर का पानी पिछले पांच महीनों से बाहर आ रहा है जिस से आस पास रहने वाले बस्ती के लोगों का रहना काफी मुश्किल हो गया है । सीवर का पानी साथ लगते पार्क की दीवार में जा रहा है जिस से दीवार के गिरने की आशंका ज्यादा हो रही है। आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने बार बार इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया ।
सुनीता देवी, पिंकी , सरोज, अंकित, दुष्यंत , ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सीवर का पानी बाहर आ रहा है।
फोटो साथ है
भारतीय ज्ञान पद्धति एक समग्र और प्राचीन प्रणाली है-डा. होशियार सिंह
-दो सत्रों में चला 3 घंटों का व्याख्यान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। भारतीय ज्ञान पद्धति एक समग्र और प्राचीन प्रणाली है जो वेदों, उपनिषदों और अन्य शास्त्रों पर आधारित है। जिसमें दर्शन, विज्ञान ,गणित, खगोल, आयुर्वेद, रसायन, कला, संस्कृति और आध्यात्मिकता शामिल हैं, जिसका उद्देश्य समग्र मानव कल्याण और आध्यात्मिक उन्नति है। जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के माध्यम से आधुनिक शिक्षा में एकीकृत किया जा रहा है। यह केवल सैद्धांतिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान है जो गुरु-शिष्य परंपरा से पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होता रहा है। ये विचार पूर्व विज्ञान शिक्षक एवं लेखक डा. होशियार सिंह यादव ने पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में भारतीय ज्ञान पद्धति/इंडियन नालेज सिस्टम पर दो सत्रों में चले 3 घंटों के व्याख्यापन में व्यक्त किये।
श्री यादव ने कहा कि इस ज्ञान को समग्र एवं अनुभव और प्रयोग पर आधारित दो भागों में बांटा गया है। समग्र को भी आध्यात्मिक और लौकिक दो भागों में बांटकर दोनों के संतुलन पर जोर देता है, जिससे व्यक्ति आत्मिक शांति और भौतिक सुख दोनों प्राप्त कर सके जबकि अनुभव और प्रयोग पर आधारित विज्ञान और जीवन दर्शन की प्रणालियां प्रयोग, अवलोकन और गहन विश्लेषण से विकसित हुई हैं, जैसे योग, ज्योतिष, आयुर्वेद, गणित, खगोल विज्ञान प्रमुख हैं।
शास्त्रीय आधार पर वेद, उपनिषद, पुराण, रामायण, महाभारत, अर्थशास्त्र, चरक संहिता, सुश्रुत संहिता जैसे ग्रंथ इसके आधार हैं, जो जीवन के हर पहलू का मार्गदर्शन करते हैं। ज्ञान का हस्तांतरण गुरु के माध्यम से होता था, जिससे यह परंपरा जीवित रही।
उन्होंने बताया कि भारतीय ज्ञान पद्धति में
सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा, वेदांत,आयुर्वेद, ज्योतिष, गणित, खगोल विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान,भारतीय कला, वास्तुकला, साहित्य,राजनीति, समाजशास्त्र आदि शामिल किये गये हैं।
भारतीय ज्ञान पद्धति केवल अतीत की विरासत नहीं, बल्कि एक जीवंत प्रणाली है जो वर्तमान और भविष्य के लिए प्रासंगिक है, जो मानव जीवन को समग्रता और संतुलन प्रदान करती है। वेदों की संख्या चार है जिनमें ऋग्वेद यह वेदों में सबसे प्राचीन और मंत्रों का संग्रह है,यजुर्वेद में यज्ञ और कर्मकांड से संबंधित नियम हैं। सामवेद में गेय और संगीत से संबंधित मंत्र हैं और अथर्ववेद में जादू-टोने, स्वास्थ्य, और तंत्र-मंत्र जैसी बातें हैं।
श्री यादव ने कहा कि आयुर्वेद, जिसका अर्थ है जीवन का विज्ञान, भारत की एक प्राचीन और समग्र चिकित्सा पद्धति है जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन पर केंद्रित है, वात, पित्त और कफ नामक तीन दोषों के संतुलन के माध्यम से स्वास्थ्य को बनाए रखती है और रोग को जड़ से खत्म करने के लिए जड़ी-बूटियों, आहार, योग और जीवनशैली का उपयोग करती है। यह केवल बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि दीर्घायु और पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करने का एक विज्ञान है, जो प्राकृतिक उपचारों पर आधारित है।
शरीर के तीन मूलभूत ऊर्जाएं (वात,पित,कफ) जो संतुलन में होने पर स्वास्थ्य देती हैं और असंतुलित होने पर रोग का कारण बनती हैं। माना जाता है कि शरीर पांच मूल तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) से बना है।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति के दोष और प्रकृति के अनुसार संतुलित भोजन। करना चाहिए।
स्वस्थ जीवन जीने के लिए दैनिक और मौसमी दिनचर्या का पालन होना चाहिए।
श्री यादव ने पोलैंड के एक गणितज्ञ, गैलीलियो गैलिली की मेहनत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे पेंडूलम घड़ी, आवर गिलास आदि खोजी गई।
भारत के वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने क्रेस्कोग्राफ नामक यंत्र से पौधों की वृद्धि और बाहरी उत्तेजनाओंके प्रति उनकी प्रतिक्रियाओं को रिकॉर्ड करके साबित किया कि पौधे सजीव होते हैं, दर्द महसूस करते हैं और उनमें जीवन चक्र होता है। उन्होंने दिखाया कि पौधे भी जंतुओं की तरह विद्युत संकेतों के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हैं। इस मौके पर पत्रकारिता, लेखन के पहुलुओं को भी छुआ और प्राचीन कवियों एवं लेखकों के अलावा नारद मुनि, गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के जरिये अव्वल रहे विद्यार्थियों को श्री यादव ने पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। प्राचार्य बृजमोहन रावत के मार्गदर्शन में उप-प्राचाय धर्मेंद्र आर्य , सोमवीर, देवेंद्र, पूजा सिंह और विद्यालय के छठी सातवीं आठवीं के समस्त बच्चे हाजिर रहे। शिक्षिका पूजा सिंह एवं उप प्राचार्य धर्मेंद्र आर्य ने विशेष भूमिका निभाई।
फोटो कैप्शन 06 व 07: भारतीय शिक्षा पद्वति पर व्याख्यान देते डा. होशियार सिंह यादव
बाजरा बोर्ड गठित करने की मांग
-अतरलाल ने उठाई मांग
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने केन्द्र व राज्य सरकार से बाजरा उत्पादक किसानों के कल्याण के लिए बाजरा बोर्ड गठित करने की मांग की है।
अतरलाल ने बाघोत, उच्चत, छिथरोली गांवों में किसानों की समस्याएं सुनते हुए उक्त मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बाजरा उत्पादक किसानों की अनदेखी कर रही है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि सरकार ने इस सत्र में बाजरा की सरकारी खरीद नहीं की। जिसके कारण भावांतर राशि जोड़कर भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से 400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हर्जाना उठाना पड़ा है। घोषित बाजरा भावांतर राशि दो माह व्यतीत होने के बाद भी किसानों के खातों में नहीं आई है। भावांतर राशि के भुगतान व देरी से किसानों में भारी रोश व्याप्त है। समय पर भावांतर राशि न मिलने से किसानों को अगले सत्र की खेती के लिए खाद, बीज, कीटनाशक खरीदने व अन्य जरूरी खर्च पूरे करने में मुश्किल उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद करना किसानों का सबसे बड़ा शोषण है। बाजरा उत्पादक किसानों को इस शोषण से बचाने के लिए बाजरा बोर्ड गठित करना समय की मांग है। किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य मिलना ही किसानों के विकास की सीढ़ी है। इस अवसर पर उन्होंने किसानों, मजदूरों की भलाई के लिए होली के बाद किसान, मजदूर, अधिकार यात्रा निकालने की घोषणा की।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठे 2222 विद्यार्थी, 355 रहे अनुपस्थित
-कनीना ,अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल और नांगल चौधरी में बनाये गये थे दो-दो केंद्र
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा की कक्षा 6 में प्रवेश पाने हेतु आयोजित जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा/जेएनवीएसटी-2026 परीक्षा जिला महेंद्रगढ़ के 10 केंद्रों पर आयोजित हुई। कनीना, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल एवं नांगल चौधरी में दो -दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य बृजमोहन रावत पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा ने बताया कि अटेली के दोनों परीक्षा केंद्रों पर 470 में से 407 उपस्थित तथा 61 अनुपस्थित रहे, कनीना के के दोनों परीक्षा केंद्रों पर 573 में से 509 उपस्थित रहे जबकि 64 अनुपस्थित रहे। वहीं महेंद्रगढ़ के दोनों परीक्षा केंद्रों पर 505 में से 412 उपस्थित तथा 93 अनुपस्थित रहे, नारनौल के दोनों परीक्षा केंद्रों पर 430 में से 345 उपस्थित तथा 85 अनुपस्थित रहे। नांगल चौधरी के दोनों परीक्षा केंद्रों पर 599 में से 549 उपस्थित तथा 50 अनुपस्थित रहे। विभिन्न अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया तथा परीक्षा का संचालन अति शांतिपूर्वक चला। अब भविष्य में परीक्षा का परिणाम आएगा जिनमें से 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य ने बताया कि सह शिक्षा वाले इन विद्यालयों में जहां लड़के और लड़कियों के अलग-अलग हास्टल की सुविधा है वही मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है ।एक दूसरे की संस्कृति समझने के लिए विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों में भी माइग्रेट किया जाता है वहीं एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड ,खेलकूद आदि की विशेष सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।
फोटो कैप्शन 05: जेएनवीएसटी की परीक्षा की तैयारी करता स्टााफ
साथ में प्राचार्य बीएम रावत
17 दिसंबर को रिटायर्ड कर्मचारी संघ मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजेगा राज्यपाल को
-अटेली में आयोजित हुई बैठक
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड अटेली में खण्ड प्रधान बलबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में धर्मपाल शर्मा राज्य सचिव एवं जिला प्रभारी तथा जगनलाल निनानिया पूर्व राज्य उपप्रधान, किसान नेता एवं सर्वकर्मचारी संघ जिला महेन्द्रगङ के पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र यादव व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान घनश्याम दास शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन खण्ड सचिव ओमप्रकाश वर्मा ने किया। बैठक में खण्ड के दिवंगत साथी रामकुमार प्रजापत राता कला ,धर्मपाल शर्मा राता कला, हर फूल सिंह जी यादव बिहाली ,सुबेसिंह सिंह हेड टीचर गनियार तथा
13 दिसम्बर 2001 को जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के संसद पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा वह श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक सम्बोधित करते हुए कहा धर्मपाल शर्मा ने कहा भारत सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों के को पेंशन समाप्त करना चाहती है। भारत सरकार की नियत ठीक नही है। सरकार का यह कहना कि पेंशन अन फनडीड है नान कन्टीब्यूट्री है अर्थात् बजट का अभाव बताया जाना यह मंशा सही नहीं है इसके विरोध में पूरे भारत में जिला मुख्यालयों पर अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फैडरेशन के आव्हान पर तथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के निर्देशन पर 17 दिसम्बर 2025 को धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से 1तक कर उपायुक्त महेन्द्रगढ़ के माध्यम से राज्यपाल हरियाणा के नाम केंद्र सरकार द्वारा वित्त विधेयक 2025 पारित के विरोध में अन्य मांगो सहित ज्ञापन सौंपा जायगा। क्योंकि पेंशनर्स विरोधी वित्त विधेयक 2025 का प्रभाव स्पष्ट रूप से सरकार द्वारा अधिसूचित आठवां वेतन पुनरीक्षण आयोग के लिए स्वीकृत विचारणीय बिंदु में देखने को मिला है।
जगनलाल निनानिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को कैशलेस इलाज की सभी अस्पतोलो में मुफ्त इलाज व मेडिकल भत्ता 3000 हजार रुपये कम्युटेशन की वसुली 11. साल तक की जावे 65 वर्ष की आयु 75 वर्ष की आयु पर मूल पेंशन में 10 प्रतिशत व 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए रेलवे यात्रा व हवाई यात्रा के लिए पूर्व की भांति 50 प्रतिशत की छूट दी जाए । खण्ड
बैठक मे छोटेलाल बी ई ओ, नन्दराम ,बृजलाल, किशोरीलाल, सुमेरसिंह यादव , हंसराज ,रोहतास सिंह, जय सिंह ,मुरारी लाल ,रामानंद, ताराचंद, गजानन, लालाराम ।लाल सिंह जयचंद, नेमीचंद गुप्ता। हरि सिंह। संतोष कुमार ,बलवंत शर्मा ,दिनेश कुमार, राम अवतार यादव ,शेर सिंह, महावीर प्रसाद, बुधराम ,रामस्वरूप, रामावतार प्रवक्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 04: बैठक आयोजित करते हुए रिटायर्ड कर्मी
लोक अदालत बैच में सुनवाई के दौरान कुल रखे गए 1388 मामले
-98 वादो का मौके पर ही किया निपटारा
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना न्यायालय में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कनीना न्यायालय के जेएमआईसी विशेष गर्ग द्वारा की गई। लोक अदालत बैच में सुनवाई के दौरान कुल 1388 मामले रखे गए। जिसमें से आपसी सहमति से 98 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जिसमें बैंक रिकवरी के 6,अनआइ एक्ट के 5, क्रिमिनल के 48 मामले, सिविल के 13 व 26 अन्य केसों सहित कुल , 98 वादो का मौके पर ही निपटारा किया गया। और सेटलमेंट अमाउंट 3206907 रुपए रही।
इस अवसर पर कनीना न्यायालय के जेएमआईसी विशेष गर्ग ने कहा कि लोक अदालत में विवादों का निपटारा करने से लोगों के समय और धन की बचत होती है। इसलिए लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले मिल बैठकर निपटाना चाहिए। पूर्व प्रधान ओम प्रकाश रामबास ने कहा कि लोक अदालत में किसी भी पार्टी की ना हार होती है ना जीत होती है इससे हमेशा के लिए रंजिश भी समाप्त होती है। इस अवसर पर बार प्रधान मंजीत यादव पूर्व प्रधान संदीप यादव पूर्व प्रधान ओ पी रामबास पूर्व प्रधान हरीश गाहड़ा, सुमन यादव, मीनाक्षी यादव, योगेश गुप्ता, दिनेश यादव, विक्रम ककराला, राकेश मानपुरा , देशबंधु यादव, दिनेश कुमार नाजीर, गोविंद वशिष्ठ रीडर, सुदेश अहलमद, विशाल अहलमद जसवंत अमित व दिनेश सहित अनेक अधिवक्ता व आमजन मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: कनीना में न्यायाधीश लोक अदालत में केसों की सुनवाई करते हुए
स्वयं सेवकों को सिखाये खुश रहने के गुर
-भोजावास में आयोजित एनएसएस शिविर
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एसएमसी उपप्रधान राकेश कुमार ने की।
इस एक दिवसीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में दयानंद प्रवक्ता अंग्रेजी , रावमावि सुन्दरह ने शिरकत की। उन्होंने अपनी संबोधन में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत , दूरदृष्टि और पक्का इरादा को जीवन में अपनाने पर बल दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने बुरी संगति तथा नशाखोरी से भी बचने का आह्वान किया । कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश बालवान ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया कि जीवन में खुश रहना किसी अन्य कारक पर निर्भर नहीं करता बल्कि हमारे अंदर ही निहित है। किस तरह से हम हर परिस्थिति में खुश रह सकते हैं। किस तरह सभी परिस्थिति अनुकूल होने के बावजूद भी हम खुद ही दुखी रहते हैं । समापन के समय विभिन्न वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को सहयोग की भावना , सहानुभूति , देश-प्रेम , नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर बुधराम सिंह प्रवक्ता इतिहास व सुरेंद्र सिंह प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी उपस्थित जनों का मनोरंजन किया एवं प्रेरणादायक संदेश दिया ।
इस अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक एवं इको क्लब प्रभारी श्री परमानंद जी एवं शिवकुमार आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया।
फोटो कैप्शन 02: गतिविधियां करते हुए छात्राएं
बेवल स्कूल में चला एक दिवसीय एनएसएस शिविर
-प्राचार्य रहे मुख्य अतिथि
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेवल में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य प्यारेलाल कटारिया ने एकदिवसीय एनएसएस कैंप का उद्घाटन सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने बच्चों को एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। एनएसएस प्रभारी विक्रांत सेन प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने बच्चों को एनएसएस के महत्व को समझते हुए कहा की उनका योगदान समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण है विद्यार्थियों को अपने समाज में फैली बुराइयों के प्रति समाज को जागरूक करके उनको दूर करने का आह्वान किया। एनएसएस प्रभारी ने विद्यार्थियों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर उनको क्या-क्या कार्य करने हैं उनका विस्तार से समझाया। मंच का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता दीपक शर्मा ने किया उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस के बारे में जानकारी देते हुए समाज में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर लैब अटेंडेंट धर्मपाल व तेजपाल उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: एनएसएस शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य











No comments:
Post a Comment