Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**: September 2020

Wednesday, September 30, 2020

 एक अक्टूबर को जारी होगी मेरिट सूची 

********************************

*********************************

***************************
कनीना। कालेजों में प्रवेश के लिए 1 अक्टूबर 2020 को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें उन विद्यार्थियों के नाम अंकित होंगे जिनकी जिन्होंने मेरिट सूची में अपना नाम प्राप्त अंकों की मेरिट के अनुसार पाया है। जिन विद्यार्थियों के नाम आनलाइन एडमिशन की फस्र्ट लिस्ट में होंगे उन्हें 5 दिन का समय मिलेगा जिसमें वह अपनी फीस भर सकेंगे। वे पांच अक्टूबर तक फीस भर सकेंगे।
 प्रोफेसर डा हरिओम भारद्वाज नोडल अधिकारी प्रवेश राजकीय महाविद्यालय कनीना ने बताया कि  केवल आनलाइन ही फीस जमा करवानी है। किसी दूसरे तरीके से फीस नहीं ली जाएगी। यह सरकार के सख्त आदेश हैं। यदि कोई महाविद्यालय आनलाइन फीस लेने के अलावा कोई दूसरा तरीका अपनाता है  उस महाविद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विद्यार्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि वह फीस जमा करवाने के लिए महाविद्यालय में ना आए बल्कि आनलाइन ही अपनी फीस भरें जहां तक मेरिट सूची देखने की बात है जिस भी विद्यार्थी का नाम मेरिट सूची में आएगा उसके फोन पर संदेश चला जाएगा।
 उधर प्राचार्य डा विक्रम सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय ने बताया कि कालेज में प्रवेश पाने वालों के लिए प्रथम सूची प्रथम अक्टूबर को जारी होगी।

एमपी पुलिस रिटायर्ड व्यक्ति सहित मिले पांच संक्रमित

*********************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार को कनीना क्षेत्र में छह व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। उप नागरिक अस्पताल कनीना के सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि बवाना गांव में एक, बवानिया में दो, कनीना में दो गोमली में एक संक्रमित  मिला है । बवानिया गांव में पहले से एक व्यक्ति संक्रमित  मिला था जब उनके परिवार के रैपिड टेस्ट किए गए तो उनमें एमपी पुलिस से रिटायर्ड व्यक्ति सहित दो और व्यक्ति संक्रमित मिले। कनीना मंडी में दो संक्रमित  मिले हैं । जिसमें एक व्यक्ति प्राइवेट जॉब में नौकरी करता है तथा दूसरा आढ़त का कार्य करता है। हेल्थ इंस्पेक्टर शीशराम रसूलपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित  व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्ति को लिस्ट बनाकर जल्दी उनके रैपिड टेस्ट लिए जाएंगे।
डा धर्मेंद्र एसएमओ ने कहा कि कोरोना जल्द ही हार जाएगा और हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि बस थोड़ी सी सावधानी की जरूरत है। अगर सभी अनलाक-4 के नियमों का पालन करेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना हार जाएगा। उन्होंने हाथों में ग्लव्ज, मुंह पर मास्क तथा सेनिटाइजर प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने से ही इस रोग पर काबू पाया जा सकता है।

4 माह के बाद फिर होगी कनीना मंडी में चहल-पहल 

************************************
कनीना। कनीना मंडी में चार माह पूर्व रवि फसल की खरीद के पश्चात अब खरीफ फसल की सरकारी खरीद के पर मंडी में हलचल बढ़ जाएगी। कनीना मंडी में 1 अक्टूबर से चहल-पहल शुरू हो जाएगी और 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसान अपना बाजरा कनीना मंडी में बेच पाएंगे।
 कनीना मंडी में 40 आढ़ती कार्यरत है जो किसानों का बाजरा खरीदेंगे। कनीना मंडी के व्यापार मंडल के उप-प्रधान रविंद्र बंसल तथा मार्केट कमेटी के उप-प्रधान ओमप्रकाश लिसाानिया ने बताया कि किसानों से खरीदे गए बाजरे पर अढ़ाई प्रतिशत आढ़त मिलेगी। किसानों को उनके मोबाइल पर संदेश आएगा, तत्पश्चात किसान अपना बाजरा लेकर कनीना मंडी पहुंचेंगे। उन्हें आधार कार्ड देने पर गेट पास उपलब्ध होगा। गेट पास पर उनके द्वारा बताए गए आढ़ती पास  उन्हें भेजा जाएगा।
कनीना मंडी में खरीफ और रबी दोनों फसलों की खरीद के समय हर वर्ष भारी चहल कदमी नजर आती है। इससे पहले अनाज मंडी सूनी सूनी पड़ी नजर आती है। उन्होंने बताया कि बाजरे की खरीद तभी हो पाएगी जब नमी 14 फीसदी होगी या इसे कम होगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपना बाजरा सुखाकर मोबाइल संदेश आने पर ही लेकर अनाज मंडी पहुंचे अन्यथा परेशानी बढ़ जाएगी।
बहरहाल कनीना मंडी में विगत 3 वर्षों से बाजरे की खरीद जारी है। इससे पहले 10 वर्षों तक कोई खरीद नहीं हुई थी। उल्लेखनीय है कि कनीना की नई अनाज मंडी स्थापित की जा रही है सिसमें समय लगेगा। वैसे भी गेहूं की बिक्री के समय इतनी भीड़ बढ़ जाती है रेलवे स्टेशन तक पहुंचना कठिन हो जाता है। प्रथम गेट से रेलवे स्टेशन महज 500 मीटर दूर है किंतु वाहनों की भीड़ से गुजरने में कई मिनट लग जाते हैं।

एसडीएम ने ली अधिकारियों, आढ़तियों की बैठक

**************************************

*************************************
 कनीना। प्रथम अक्टूबर से शुरू हो रही बाजरा की सरकारी खरीद को लेकर एसडीएम रणबीर सिंह ने बुधवार को मार्केट कमेटी कनीना के मीटिंग हाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, खरीद एजेंसियों व आढ़तियों की बैठक ली। बैठक के दौरान बताया गया कि आगामी एक अक्टूबर से कनीना अनाज मंडी में बाजरा की खरीद शुरू की जाएगी।
इस बार एक ही खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य पर पंजीकरण करवाए गए किसानों से बाजरे की खरीद की जायेगी।  बाजरा की खरीद केवल उन्हीं किसानों से की जाएगी, जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। एसडीएम रणबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों के शेड्यूल के अनुसार ही बाजरा की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे किसान पहली पारी में सुबह आठ बजे से दो बजे तक व दूसरी पारी में ढाई बजे से शाम छह बजे तक बाजरा मंडी में ला सकेंगे। अधिकारियों ने किसानों से फसल को पूरी तरह सूखाकर व साफ कर मंडी में लाने की अपील की है।
मार्केट कमेटी के सचिव यदुराज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्टूबर से शुरू हो रही बाजरा की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। एक किसान के अधिकतम 5 एकड़ खेती से 40 क्विंटल बाजरा खरीदा जाएगा। किसानों से अपील है कि जिन किसानों के पास विभाग द्वारा मैसेज आता है वही किसान मंडी में आकर अपना बाजरा बेचे। किसान अपने साथ आधार कार्ड में मोबाइल साथ लेकर आएं क्योंकि मंडी के गेट पर सबसे पहले सैनिटाइज से उनका हाथ साफ करवाया जाएगा मास्क चेक किया जाएगा तापमान चेक किया जाएगा उसके बाद किसान का आधार कार्ड में फोन नंबर लेकर उस पर मार्केट के कमेटी के कर्मचारी एक नंबर लिखेंगे उस नंबर के वेरीफाई होने के बाद किसान अपने वाहन चालक को वह पर्ची देकर फर्म को बेच सकते हैं ।
सरकारी समर्थन मूल्य पर एक अक्टूबर से शुरू होने जा रही बाजरे की खरीद में संबंधित विभाग द्वारा कुछ मापदंड भी निर्धारित किए गए है। जिसमें एक एकड़ से अधिकतम आठ क्विंटल बाजरे की खरीद की जाएगी। इसके अलावा बाजरे की फसल में एक प्रतिशत से अधिक अवशेष, 14 प्रतिशत से अधिक नमी, तीन प्रतिशत से अधिक बीज, डेढ़ प्रतिशत से अधिक टूटे दाने, एक प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त दाने व चार प्रतिशत से अधिक अन्य तत्व नहीं होने चाहिए।
12500 किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन-
सरकारी समर्थन मूल्य पर बाजरा बेचने के लिए जिले के लगभग 12500 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है।
बैठक में आढ़तियों ने एसडीएम रणबीर सिंह से निवेदन किया कि माल की लिफ्टिंग दिन में दो बार करवाई जाए 11 बजे व शाम 4 बजे । वहीं दूसरी तरफ आढ़तियों ने एसडीएम से शिकायत करी की मंडी में टावर लाइट लगी हुई है उनमें केवल एक ही काम कर रही है टावर लाइट को जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए । एसडीम रणबीर सिंह ने मार्केट कमेटी के सचिव हेतु राज यादव को तुरंत ठीक करवाने के आदेश दिए। एसडीएम रणबीर सिंह ने आढ़तियों को कहां की सभी फार्म के प्रोपराइटर अपने स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखें ।
एसडीएम रणबीर सिंह ने कहा कि किसी भी किसान को वापस नहीं भेजा जाए सभी किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाए।  वहीं दूसरी तरफ ओमप्रकाश निशानियां ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की सहायता हेतु 25 सदस्य अन्नदाता कमेटी बनाई है जिसमें यह सभी सदस्य किसानों की मदद करेंगे ।
ये रहे मौजूद-
बुधवार को मार्केट कमेटी कनीना के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में मार्केट कमेटी के सचिव यदु राज यादव, मार्केट कमेटी के पूर्व उप प्रधान ओमप्रकाश निशानियां, व्यापार मंडल के उप प्रधान रविंद्र बंसल, श्री भगवान, भीमसेन, बजरंग लाल, उमेश कुमार, रोहतास कुमार, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, महेंद्र कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, प्रताप चंद, जीवाराम, नीतीश कुमार, नितिन कुमार, विकास, मनीष कुमार, सुधीर इत्यादि भी मौजूद रहे।  उल्लेखनीय है कि सुबह के वक्त हैफेड मैनेजर एवं अन्य स्टाफ की एसडीएम ने बैठक ली थी। उन्हें भी आवश्यक निर्देश दिये गये थे।
फोटो कैप्शन 7: एसडीएम कनीना रणबर सिंह बैठक लेते हुए।

रक्तदान 1 अक्टूबर को 

************************************
कनीना।  कनीना के रामचंद्र पब्लिक स्कूल में 1 अक्टूबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए राव रोशन लाल आरआरसीएम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष ने बताया लाल सिंह शिक्षा समिति चाइल्डलाइन महेंद्रगढ़ के संयुक्त परिवार से यह शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर शाम चार बजे तक चलेगा।


बाजरे की खरीद पर भाजपा करेगी निगरानी 

**************************************
 कनीना। एक अक्टूबर से कनीना अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद होने जा रही है जिसकी खरीद में भाजपा निगरानी रखेगी और कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए किसानों की खरीद सुनिश्चित करेगी। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता खरीद करवाने के लिए तत्पर मिलेंगे। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की मुन्नीलाल शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक शिवलाल धर्मशाला कनीना मंडी में आयोजित की गई। इस मौके पर अन्नदाता सहयोगी दल का गठन किया गया।  
   बैठक में 25 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जो बाजरे के बेचने में मदद करेगी। किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता है उसका निपटारा करेगी। इन सदस्यों में प्रमुख मुनीलाल शर्मा प्रमुख होंगे वही  अतर सिंह कैमला, ओमप्रकाश लिसानिया, राम प्रसाद यादव, मास्टर कंवरसेन वशिष्ठ, मास्टर दलीप सिंह, धनपत सिंह, ओमप्रकाश यादव, शुक्रमराजू, अनिल, महेंद्र, सुरेश, मामन, जितेंद्र पंच,विनोद, इंद्रजीत, बाबूलाल प्रमुख है।
  इस मौकमे पर प्रमुख मुनीलाल र्शा ने कहा कि प्रतिदिन कमेटी के चार से पांच सदस्य हाजिर रहेंगे जो किसानों के बाजरे का एक कए दाना खरीदने में मदद करेगा वहीं टोकन वितरण के समय भी हाजिर रहेगा। किसी प्रकार के फ्राड को रोकने में मद करेगा।
 फोटो कैप्शन 7: बैठक करते भाजपा पदाधिकारी।

सेवानिवृत्ति पर लगाया पौधा, आरओ किया भेंट 

*********************************
कनीना। राजकीय उच्च विद्यालय भडफ़ से लाली देवी पीटीआई 27 सालों की सेवा करके सेवानिवृत्त हो गई हैं। उनका सेवानिवृत्ति समारोह स्कूल प्रांगण में महेश कुमार शर्मा कार्यकारी मुख्याध्यापक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
 श्री शर्मा ने उन्हें इमानदार कर्मठ और विद्यार्थियों को खेलों में ऊंचाइयों तक ले जाने वाला बताया। वे 17 सितंबर 1993 में शिक्षा विभाग में आई थी। इससे पहले 24 वर्षों तक कनीना में काम किया था और 3 वर्षों से भडफ़ स्कूल कार्यरत थी। उन्होंने अपने सेवाकाल में खेलों में विद्यार्थियों को राज्य स्तर तक पहुंचाया तथा कई बार विद्यार्थी पुरस्कृत हुए। इस मौके पर फूलचंद वरिष्ठ अध्यापक ने कहा कि लाली देवी ने सदा ही निष्ठा से कार्य करती रही है और उनका योगदान शिक्षा विभाग में सदा याद रखा जाएगा।
लाली देवी ने सेवानिवृत्ति के समय स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल को एक आरओ भेंट किया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय भडफ़ राजकीय प्राथमिक पाठशाला भडफ़  तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी भडफ़ के सभी कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर कंवरसेन वशिष्ठ भी मौजूद थे।
 कैप्शन तीन: पौधारोपण करते हुए लाली देवी पीटीआई।


पुलिस की देखरेख में तोड़ी गई अवैध कालोनी 

***************************
 कनीना। जिला टाउन प्लानिंग अधिकारी प्रवीण चौहान नारनौल के आदेशानुसार कनीना में गाहड़ा मार्ग पर अवैध कालोनी की डीपीसी तुड़वाई गई। दीवार, सड़क को तहस नहस किया गया वहीं ईंट चट्टा गिराया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद था। अगस्त माह में चार अवैध कालोनियों की डीपीसी तोड़ी गई थी।
 ओमप्रकाश राघव वरिष्ठ अभियंता ने बताया कि नियमानुसार उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ युद्धवीर सिंह को मनोनीत करवाया है तथा कस्बा कनीना और आसपास नगर पालिकाओं के तहत बनाई जा रही अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने कहा उन्होंने डीटीपी की ओर से चेताया कि कोई भी जमीन लेने से पहले वैद्यता की जांच कर  ले। अवैध कालोनी न बनाए। जो भी अवैध कालोनियां हैं सभी पर कार्रवाई की जाएगी। जो पक्के घर बन चुके हैं उन्हें नोटिस जार कर दिये गये हैं। जल्द ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
पीले पंजे की सहायता से सभी डीपीसी को गिरा दिया गया है। ईंट चट्टों को गिरा दिया गया, सड़क को काटकर गड्ढे बना दिये, दीवार को तहस नहस कर दिया गया। इसी प्रकार
इस मौके पर ओमप्रकाश राघव वरिष्ठ जेई, हेमंत जेई, ड्यूटी मजिस्ट्रेट युद्धवीर सिंह, एसआई अश्वनी, पुलिस बल, जितेंंद्र पटवारी आदि मौजूद थे।
 फोटो कैप्शन 9: पीले पंजे की सहायता से अवैध कालोनियों को दौड़ते हुए।


कलावती कर्वा रश्मिरथी सम्मान से सम्मानित

********************************
कनीना। साहित्य संगम संस्थान की ओर से अब तक का विशेष सम्मान कलावती कर्वा को साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया गया है। कलावती कर्वा साहित्य संगम संस्थान से पिछले दो साल से जुड़ी हुई है अब तक 150 से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुकी है ।
साहित्य संगम संस्थान साहित्यिक संगठन पंजीकरण 2017 से दिल्ली की संस्था है। इस संस्था के माध्यम से करीब 120 (सांझा एकल) प्रकाशित हो चुकी है  बड़े मंचीय महोत्सव दिल्ली,इंदौर ,लखनऊ,चक्रधरपुर, तिनसुकिया, असम, आदि कई राज्यों में कर चुकी है। श्रीमती कर्वा ने बताया कि संस्थान से प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष एक लाख से अधिक लोग जुड़े हुए है। संस्थान की गद्य-पद्य,छंद-गजल, व्याकरण दोहा सिखाने की पाठशालाएं चलती है। संस्थान के सरंक्षक डॉ. आचार्य भानुप्रताप  वेदालंकार के सानिध्य में सम्पूर्ण कार्य संपादित होता हैं। समस्त पदाधिकारी नि:स्वार्थ भाव से योगदान कर साहित्य-सेवा करते है  यहां मासिक काव्य- गोष्ठियां होती है । नित्य प्रतियोगिताएं होती है, चयनित सृजनकारों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है ।
उन्हें अवार्ड मिलने पर कुमार रोहित रोज़,  मिथलेश सिंह, डा अर्चना वर्मा,  सोनी गौतम,  कलावती कर्वा,  स्वाति जैसलमेरिया, प्रतिष्ठित व्यवसायी रामावतार बिंजराजका निश्छल , पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रशांत करण , पूर्व निदेशक जन शिक्षण संस्थान सिरसा हरियाणा ऊषा सेठी , छाया सक्सेना प्रभु ,  भावना दीक्षित ,  भारत भूषण पाठक , पूर्व जिला न्यायाधीशा डॉ मीना भट्ट, पूर्व जनपद न्यायाधीश अशोक चौधरी साहब,  इंदु शर्मा शचि ,  बजरंग केजडीवाल, वंदना नामदेव, नवल किशोर सिंह जी, गीता गुप्ता मन, डॉ महालक्ष्मी सक्सेना मेधा,  लता खरे, डा कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी, पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष जेएलएन डिग्री कालेज एटा, डा राकेश सक्सेना , अर्चना पाण्डेय अर्चना की रचना,  विनय गौतम विनम्र , सरोज सिंह ठाकुर ,  बिजेंद्र सिंह सरल , चंद्रपाल सिंह, डा तेजराम नायक नेक, सौरभ मिश्रा आदि ने आभार जताया है । संस्थान अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र ने बताया जिन्होंने साहित्य संगम संस्थान में साहित्य क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सेवा की है उन सृजनकारों को रश्मिरथी सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन: कलावती कर्वा एवं
फोटो कैप्शन 1:मिला हुआ सम्मान।


पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि मनाई

**************************** 
कनीना। संयुक्त पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री, हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहें स्व राव बिरेंद्र सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर नगरपालिका  कार्यालय परिसर में कनीना नगर पार्षदों व गणमान्य जनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करके मनाई। इस मौके पर आमजन को संबोधित करते हुए नगर पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने कहा कि राव बिरेंद्र सिंह को आज भी अदब के साथ याद किया जाता है। अहीरवाल में एक समय ऐसा था जब यहां की राजनीति पूर्व मुख्यमंत्री बिरेंद्र  सिंह के इशारे पर चलती थी। राव बिरेंद्र सिंह जब नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते थे तो अपनों को भी खरी-खोटी सुनाने में नहीं चूकते थे । उनका इस तरीके का प्यार देखकर आमजन हमेशा उनके साथ रही। श्रद्धांजलि सभा में नगरपालिका कनीना प्रधान सतीश जेलदार, पूर्व नपा प्रधान एवं वर्तमान पार्षद मास्टर दलीप सिंह, उप प्रधान अशोक ठेकेदार, नपा पार्षद मुकेश मित्तल, पार्षद अरूणा कौशिक, पार्षद मास्टर दलीप सिंह(वार्ड -1), पार्षद प्रतिनिधि  संदीप धौलिया,  पार्षद मनीष यादव,पार्षद पहलाद राय, पार्षद राजेंद्र बाबू, पार्षद विक्की, इसराणा सरपंच ठाकुर बिजेंदर सिंह, ककराला सरपंच कृष्ण  यादव, भडफ़ सरपंच महेंद्र सिंह,पूर्व पार्षद पंचम यादव, कैप्टन भरपूर सिंह, कर्ण सिंह, विक्रम, औम प्रकाश ठेकेदार,भंवर सिंह सुंदरह, मनीष यादव, भीम सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन 2: राव बिरेंद्र को याद करते नगरपालिका पदाधिकारी।

मैराथन दौड़ हुई आयोजित
******************************

***********************
कनीना। आयुष विभाग भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम योग करेगा इंडिया स्वस्थ रहेगा इंडिया के तहत खंड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता चेतक स्टेडियम खेड़ी तलवाना में आयोजित की गई दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रीय फुटबाल कोच जसमेर सिंह ने किया इस अवसर पर गोल्ड स्टार क्लब खेड़ी तलवाना की प्रधान मास्टर देशराज सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा शशि मोरवाल  ने बताया कि जिला आयुर्वेद अधिकारी डा अजीत सिंह यादव के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है।
 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश कौशिक ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है इसलिए बेहतर स्वास्थ्य के साथ बेहतर जीवन जिया जा सकता है। इस अवसर पर गांव के सरपंच सूबे सिंह, पूर्व सरपंच एवं भाजपा अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामनिवास चौधरी, पूर्व सरपंच धर्मपाल, फुटबाल प्रशिक्षक प्रदीप कुमार, कैप्टन सरजीत सिंह सेवा सिंह, स्वास्थ्य कर्मचारी  सरिता देवी, कपिल कुमार सहित ग्रामीण  उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 3: मैराथन दौड़ का एक नजारा।

 
44 लाख की लागत से बनेंगे पुस्तकालय एवं कक्ष

************************************













कनीना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में एक लाइब्रेरी एवं एक क्लासरूम, प्रयोगशाला विज्ञान तथा एक आर्ट एंड क्राफ्ट कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु सर्व शिक्षा विभाग द्वारा 44लाख की राशि स्वीकृत की है। इसकी सूचना राज्य परियोजना निदेशक हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला द्वारा अपने पत्र के तहत की गई है तथा निर्माण हेतु विभाग के कनिष्ठ अभियंता की ड्यूटी लगाई है।
इस संदर्भ में गांव के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के हरियाणा प्रदेश  व सरपंच एवं रामनिवास चौधरी ने बताया कि स्थानीय विधायक सीताराम यादव ने अपने अथक प्रयास से यह भवन निर्माण राशि स्वीकृत करवाई है तथा शीघ्र ही इन कमरों का निर्माण होने से विद्यालय में शिक्षण का बेहतर माहौल बन पाएगा।
 विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश यादव, सरपंच सूबे सिंह, पूर्व पंच सुरेश कुमार, पंच सुनील सिंह, प्रवक्ता नरेश कौशिक, एसएमसी के प्रधान राजकुमार कृष्ण सिंह, कैप्टन गजे सिंह, समाजसेवी तेजपाल सेन, सुरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अतर सिंह तंवर, भोजावास मंडल अध्यक्ष थान सिंह, राजेंद्र भारद्वाज पोता ने राशि स्वीकृत होने पर स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।
 उल्लेखनीय है उप निर्माण कार्य स्थानीय ठेकेदार द्वारा करवाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इन कमरों का निर्माण 5 वर्ष से लंबित था तथा लंबे समय से ग्रामीणों में विद्यालय प्रशासन द्वारा इनके निर्माण की मांग की जा रही थी।

Tuesday, September 29, 2020


उप नागरिक अस्पताल कनीना से लेकर अनाज मंडी के गेट तक रास्ता खराब हो रखे हैं बड़े-बड़े गड्ढे
 

**********************************

**********************************

***********************************
कनीना। बाजरा सीजन का समय है और किसान महंगे भाव की उपज लेकर मंडी पहुंचने को तैयार है।उप नागरिक अस्पताल कनीना से लेकर मंडी गेट तक पूरा रास्ता खराब हो रखा है इस रास्ते में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं जिसकी वजह से कभी भी किसानों के ट्रैक्टर ऊंटगाड़ी, पिकअप इत्यादि खराब हो सकते हैं। ऐसे में अगर कोई वाहन  किसी कारणवश इन गड्ढों में फंस जाता है तो मंडी प्रशासन के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है कि इन गड्ढों में फंसे वाहनों की वजह से दूसरे रास्ते से किसानों को बुलाया जा सके।  
कस्बे के किसान रामेश्वर विजेंद्र, कुलदीप राकेश सुशील आनंद पांडे महेश ज्ञानी राजेश पप्पू ओमप्रकाश महा सिंह, बलेश प्रदीप, समाजसेवी जितेंद्र कनीना इत्यादि ने बताया कि कनीना मंडी गेट से पहले वाला रोड बिल्कुल खराब हो रखा है इस रोड पर कई बार दो पहिया वाहन तो गिर ही चुके हैं चार पहिया वाहन भी फंस जाते हैं बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होने का अंदेशा रहता है। अब एक तारीख से खरीद प्रक्रिया शुरू होगी उसमें सबसे बड़ी समस्या यह गड्ढे हैं प्रशासन इन गड्ढों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों का कहना है कि मंडी में आने वाले किसानों को सुविधा मुहैया करवाने का कार्य मार्केट कमेटी का है। जिसके एवज में मार्केट कमेटी को कुछ पर्सेंट कमीशन मिलता है । जब मार्केट कमेटी के सचिव से फोन किया किंतु संपर्क नहीं हो सका।
कनीना 8 एवं 9: कनीना मंडी मार्ग की जर्जर हालात।

कनीना क्षेत्र में मिले 9 संक्रमित 

*********************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में आए दिन कोरोना  का संक्रमण बढ़ता जा रहा है ।उप नागरिक अस्पताल कनीना के सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कनीना क्षेत्र में 9 संक्रमित मिले हैं। जिसमें रामबास गांव के तीन संक्रमित मिले हैं। रसूलपुर गांव का जो सोमवार को अधिवक्ता संक्रमित मिला था। उस परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। गाहड़ा गांव में जो सोमवार को संक्रमित मिला था। उसी परिवार के दो व्यक्ति संक्रमित  मिले हैं । जिसमें संक्रमित व्यक्ति के पिता व संक्रमित व्यक्ति की पत्नी मिले हैं । सभी संक्रमितों के अलग-अलग टेस्ट किए गए हैं इसमें कुछ एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनकी सुबह टेस्ट किया और शाम को रिपोर्ट आ गई।

कनीना पुलिस स्टेशन को किया सेनीटाइज

********************************** 
कनीना। कनीना पुलिस द्वारा विगत दिनों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और दोनों कोरोना पाजिटिव आने से कनीना पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज किया गया है।
 मिली जानकारी अनुसार विभिन्न मामलों में कनीना पुलिस ने विग दिनों दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और दोनों कोरोना पाजिटिव पाये गये जिसके चलते थाना परिसर को सेटिाइज करन पड़ा है।
 मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को उन्हाणी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसे 26 सितंबर को कनीना न्यायालय में पेश किया गया था जो कोरोना पाजिटिव आया। जिसके चलते कनीना पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। दूसरा व्यक्ति किसी मामले में रिवासा से  26 सितंबर को गिरफ्तार किया जो कोरोना पाजिटिव पाया गया है जिसके चलते कनीना पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज किया गया है।
यही नहीं कनीना बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी न्यायालय परिसर के पास बने बार रूम को सेनीटाइज करवाया है।
फोटो कैप्शन 6: कनीना थाना परिसर को सेनीटाइज करते कर्मी।
अनदेखी की हद
उप नागरिक अस्पताल कनीना से लेकर अनाज मंडी के गेट तक रास्ता खराब हो रखे हैं बड़े-बड़े गड्ढे 

************************************
कनीना। बाजरा सीजन का समय है और किसान महंगे भाव की उपज लेकर मंडी पहुंचने को तैयार है।उप नागरिक अस्पताल कनीना से लेकर मंडी गेट तक पूरा रास्ता खराब हो रखा है इस रास्ते में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं जिसकी वजह से कभी भी किसानों के ट्रैक्टर ऊंटगाड़ी, पिकअप इत्यादि खराब हो सकते हैं। ऐसे में अगर कोई वाहन  किसी कारणवश इन गड्ढों में फंस जाता है तो मंडी प्रशासन के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है कि इन गड्ढों में फंसे वाहनों की वजह से दूसरे रास्ते से किसानों को बुलाया जा सके।  
कस्बे के किसान रामेश्वर विजेंद्र, कुलदीप राकेश सुशील आनंद पांडे महेश ज्ञानी राजेश पप्पू ओमप्रकाश महा सिंह, बलेश प्रदीप, समाजसेवी जितेंद्र कनीना इत्यादि ने बताया कि कनीना मंडी गेट से पहले वाला रोड बिल्कुल खराब हो रखा है इस रोड पर कई बार दो पहिया वाहन तो गिर ही चुके हैं चार पहिया वाहन भी फंस जाते हैं बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होने का अंदेशा रहता है। अब एक तारीख से खरीद प्रक्रिया शुरू होगी उसमें सबसे बड़ी समस्या यह गड्ढे हैं प्रशासन इन गड्ढों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों का कहना है कि मंडी में आने वाले किसानों को सुविधा मुहैया करवाने का कार्य मार्केट कमेटी का है। जिसके एवज में मार्केट कमेटी को कुछ पर्सेंट कमीशन मिलता है । जब मार्केट कमेटी के सचिव से फोन किया किंतु संपर्क नहीं हो सका।
कनीना 8 एवं 9: कनीना मंडी मार्ग की जर्जर हालात।

कनीना क्षेत्र में मिले 9 संक्रमित 

********************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में आए दिन कोरोना  का संक्रमण बढ़ता जा रहा है ।उप नागरिक अस्पताल कनीना के सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कनीना क्षेत्र में 9 संक्रमित मिले हैं। जिसमें रामबास गांव के तीन संक्रमित मिले हैं। रसूलपुर गांव का जो सोमवार को अधिवक्ता संक्रमित मिला था। उस परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। गाहड़ा गांव में जो सोमवार को संक्रमित मिला था। उसी परिवार के दो व्यक्ति संक्रमित  मिले हैं । जिसमें संक्रमित व्यक्ति के पिता व संक्रमित व्यक्ति की पत्नी मिले हैं । सभी संक्रमितों के अलग-अलग टेस्ट किए गए हैं इसमें कुछ एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनकी सुबह टेस्ट किया और शाम को रिपोर्ट आ गई।

ट्रेनिंग में सिखाएं किसानों को बेहतर कृषि के गुर

************************************
कनीना। उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में कनीना उपमंडल गांव उच्चत में गैर आवासीय एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। आत्मा स्कीम के तहत इस ट्रेनिंग में की अध्यक्षता डॉ विकास कृषि विकास अधिकारी खेड़ी ने की। इस मौके पर डा रमेश वरिष्ठ
समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ मुख्य अतिथि थे जिन्होंने किसानों को सरसों की किस्में तथा बिजाई के समय प्रयोग होने वाले खादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संतुलित खाद प्रयोग करते हुए करने की बात कही। और कहा कि जरूरत से ज्यादा खाद प्रयोग करना जमीन के लिए घातक होता है। इस मौके पर डा पूनम एवं डा राजपाल ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में बताया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार खेत में खाद प्रयोग करने को प्रेरित किया। इस दौरान डा देवराज पूर्व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ने किसानों का अच्छी पैदावार लेने के गुर समझाएं वहीं डॉ योगेश ने किसानों को अनुसूचित जाति के  किसानों को मिलने वाली विभागीय स्कीमों तथा सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं की जानकारी दी। डा. विकास में किसानों को कृषि विभाग के आनलाइन पोर्टल की जानकारी दी। साथ ही बायोगैस प्लांट और आर्गेनिक खेती के लिए भी प्रेरित किया। किसान प्रशिक्षण के दौरान सरपंच महावीर सिंह ने सभी किसानों का आभार जताया वही प्रशिक्षण शिविर में शैलेंद्र, अमीलाल सुरेंद्र, हुकमचंद सहित 50 किसानों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन  7:ट्रेनिंग को संबोधित करते महेंद्रगढ़ के डॉक्टर रमेश कुमार।

शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए दिया गया दिया ज्ञापन 

************************************
कनीना। छोटे शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए मंगलवार एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कनीना रणबीर सिंह को मुख्यमंत्री  के नाम एक ज्ञापन देकर छोटे शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग की।
 ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 6 महीने से शिक्षण संस्थान कोरोना के कारण बंद है। विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हो रही है। जो शिक्षा ऑनलाइन दी जा रही है बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों पर शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की स्वीकृति दे दी, ऐसे में सभी कोचिंग संस्थान छोटे शिक्षण संस्थानों को खोलने की स्वीकृति दी जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षण संस्थानों की तरफ ध्यान दिया जाए। उन्होंने ज्ञापन में कहा गया है कि ये संस्थान अनलाक 5 की जो नियम होंगे उनका पालन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। इस मौके पर सरस्वती, स्टार, पैरामाउंट, एप्टेक कंप्यूटर, अपेक्स कोचिंग आदि संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद थे। एसडीएम रणवीर सिंह ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई की बात कही।
फोटो कैप्शन 4: एसडीएम को ज्ञापन देते शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी।


कनीना बार एसोसिएशन में मिला एक संक्रमित,
नगर पालिका ने कनीना बार को किया सैनिटाइज

*******************************************
कनीना। कोविड 19 संक्रमण से कनीना कोर्ट के वकील भी अछूते नहीं हैं। दिन पर दिन बढ़ रही समस्या को देखते हुए कनीना बार एसोसिएशन के एक वकील ने सोमवार को टेस्ट कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पाजिटिव आ गई थी । बार प्रधान हरीश गाहड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को बार एसोसिएशन के एक सदस्य को महसूस हुआ कि उसे जुकाम, खांसी है। उसने सोमवार को सुबह टेस्ट करवाया इसकी सोमवार को ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई । नगर पालिका कनीना द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से पूरे बार प्रांगण को सेनिटाइज कर दिया गया है। बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को सूचित भी कर दिया गया है कि किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत हो तो वह तुरंत उप नागरिक अस्पताल में जा करके अपना सैंपल दे सकता है। बार एसोसिएशन में जल्दी ही कैंप लगाकर टेस्टिंग की जाएगी। इसमें जो वकील टेस्ट कराने के इच्छुक होंगे उन्हीं का टेस्ट कराया जाएगा। बार एसोसिएशन के प्रधान हरीश गाहड़ा
 ने बताया कि प्रशासन से बात की गई है। टेस्ट की व्यवस्था की जा रही है। पहले चरण में कैंप लगाकर वकीलों का रैपिड टेस्ट कराया जाएगा। कैंप शहर के विभिन्न इलाकों में लगवाए जाएंगे, ताकि वकील अपने घर के नजदीक ही इस सुविधा का लाभ ले सकें। जो वकील टेस्ट कराने के इच्छुक होंगे, उनको एक फार्म भरना होगा। रैपिड टेस्ट में यदि किसी का पाजिटिव आता है और आगे जांच की जरूरत होगी तो उसके अनुसार व्यवस्था की जाएगी। इससे कोर्ट परिसर आने वाले वकीलों से संक्रमण के प्रसार को रोकने में मिलेगी।
नगर पालिका के माध्यम से बार एसोसिएशन में छिड़काव करते समय  प्रधान अधिवक्ता हरीश गाहड़ा, अधिवक्ता दीपक चौधरी, अधिवक्ता ओपी रामबास, अधिवक्ता कुलदीप कनीनवाल, अधिवक्ता सतीश करीरा,अधिवक्ता सुनील ककराला, अधिवक्ता संदीप सिंह, अधिवक्ता पवन कुमार सहित बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
   27 सितंबर को एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था इसको 28 तारीख को रिमांड पर भेज दिया था। आरोपी ने 27 सितंबर को अपना सैंपल जमा करवाया था जिसकी रिपोर्ट 29 सितंबर को पाजिटिव आ गई । आरोपी को रिमांड पर भेजने के समय जो भी अधिकारी मौजूद थे उन सभी को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा।
फोटो कैप्शन 5 एवं 6: बार को सेनिटाइज करते नगरपालिका कर्मी।

रेलवे फाटक से स्कूटी चोरी 

****************************

*********************************
कनीना। कनीना उपमंडल के गांव रामबास के निवासी मुकेश  ने पुलिस में शिकायत की है कि उन्होंने अपनी स्कूटी 28 सितंबर को करीब दोपहर एक बजे रेलवे फाटक कनीना के पास खड़ी की थी तथा वे अपने चाचा जगदीश प्रसाद के घर खाना खाने के लिए आया था। स्कूटी को अपने चाचा के घर के गेट के पास खड़ा किया था लेकिन खाना खाकर बाहर निकला स्कूटी नहीं मिली। स्कूटी तलाश की स्कूटी नहीं मिली। उन्होंने स्कूटी को ढूंढने की मांग की है। कनीना पुलिस ने स्कूटी चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


एक सप्ताह से युवक गायब 

**********************************
कनीना। कनीना उपमंडल के गांव सुंदरह के सतपाल कनीना पुलिस में शिकायत दी है कि उनका लड़का कर्मपाल उम्र 30 साल 13 सितंबर को करीब शाम तीन बजे घर से लापता है। जो घर से निकलते समय 1 घंटे में वापस आने की बात कह कर गया था लेकिन वापस नहीं आया। उन्होंने पुलिस ने कहा है कि वह लगभग एक लाख रुपये घर से लेकर अपनी गाड़ी में गया था। शाम तक 9 पर उनके फोन नंबर पर संपर्क किया उनका फोन नहीं लगा। उसके बाद काफी दिनों तक उसकी तलाश रिश्तेदारी में की गई किंतु कहीं भी अता पता नहीं चला है। ऐसे में उन्होंने कर्मपाल को ढूंढने में मदद करने की मांग की है। कनीना पुलिस ने कर्मपाल की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी है।

नगर पालिका में किया जाएगा राव बिरेंद्र को याद 

********************************
 कनीना। संयुक्त पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री, हरियाणा विधानसभा के प्रथम स्पीकर ,प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व कृषि सिंचाई ,ग्रामीण विकास खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राव बिरेंद्र सिंह को 30 सितंबर उनकी पुण्यतिथि पर याद किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए सतीश जेलदार पालिका प्रधान ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि नगर पालिका परिसर में मनाई जाएगी तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राव बिरेंद्र सिंह के पुत्र राव इंद्रजीत सिंह वर्तमान में भी मंत्री पद पर सुशोभित है।

बड़ी सावधानी से लिए जा रहे हैं सैंपल
2-3 दिनों में में आती है रिपोर्ट

******************************
कनीना। कनीना के उप नागरिक अस्पताल में कोरोना जांच के लिए प्रतिदिन शिक्षकों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बहुत सावधानी से सैंपल लिये जाते हैं।  तत्पश्चात 2 से 3 दिनों बाद उनकी रिपोर्ट आती है।
 कनीना उप नागरिक अस्पताल के पीछे कोरोना जांच केंद्र बनाया हुआ है जहां प्रात 9 से 11 तक रजिस्ट्रेशन किया जाता है।  विभिन्न सरकारी स्कूलों से प्रतिदिन 60 शिक्षकों को बुलाया जाता है। तत्पश्चात पीपीई किट पहनकर डाक्टर एवं कर्मी सैंपल लेते हैं।
 जानकारी देते डा जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि शिक्षकों का ही नहीं वरन अन्य लोगों का भी सैंपल लिया जाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बुलाकर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाता है इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आता है। उसके बाद उनका सैंपल लिया जाता है।
 डॉ जितेंद्र मोरवाल ने बताया उप नागरिक अस्पताल में सभी लोगों के लिए कोरोना के जांच की जा रही है। करीब 3500 लोगों का अब तक सैंपल लिया जा चुका है और रिपोर्ट भी अधिकांश के आ चुकी है। जिनकी रिपोर्ट नहीं आई है वह भी जल्द ही आ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह टेस्ट  आरटी-पीसीआर नाम से जाना जाता है।  उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में जांच के समय शिक्षकों को घबराना नहीं चाहिए। यह ठीक है कि नाक एवं मुंह में इरिटेशन होता है। परंतु इससे कोई दिक्कत नहीं आती। अक्सर कुछ लोग डर के मारे कोरोना नहीं करवाते। उन्हें जांच जरूर करवानी चाहिए।
उधर डॉ धर्मेंद्र एसएमओ ने बताया कि कनीना क्षेत्र में मंगलवार सुबह की पारी में रामबास में एक कोरोना संक्रमित मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का सीधा सरल सा उपाय है बचाव। अक्सर लोग बचाव नहीं करते जिसके कारण कोरोना बढ़ता चला जाता है। उन्होंने कहा कि बचाव में ही बचाव है। इसलिए कोरोना से बचने के लिए अपना बचाव करना जरूरी है। उन्होंने बुजुर्गों को अपने घर से बाहर नहीं जाना चाहिए जिसको बहुत जरूरी काम है उन्हें मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना चाहिए। बार-बार लोगों को चेतावनी दी जाती है उनके चालान काटे जाते हैं किंतु लोग बाज नहीं आते जो इस रोग को फैलाने में मदद करते हैं। ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर कहीं बाहर जाना हो तो कोरोना से बचने के उपाय किए जाने चाहिए।
उधर धनौंदा के प्राचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को उनके स्कूल के शिक्षकों का कोरोना जांच हुई है जिसमें सभी शिक्षकों का आदेश दे दिया गया था और शिक्षक कोरोना जांच करवाने पहुंचे। उधर राजकुमार मुख्याध्यापक पड़तल ने बताया कि वह स्वयं ही अपने पूरे स्टाफ को लेकर कोरोना जांच करवाने के लिए पहुंचे हैं और उन्होंने स्वयं पहले जांच करवाई तत्पश्चात पूर्व स्टाफ की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि इससे कोई डरने वाली बात नजर नहीं आई।












फोटो कैप्शन 1 सैंपल लेते डाक्टरों की टीम
2  सैंपल देने के लिए तैयार खड़े शिक्षक।

Monday, September 28, 2020

 अब तक हो चुकेे है 3500 कोरोना टेस्ट

*******************************

********************************
कनीना। कनीना के उप-नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन शिक्षकों के कोरोना टेस्ट जारी है। जहां सोमवार को63 टेस्ट किये गये वहीं अब तक करीब 3500 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
 विस्तृत जानकारी देते हुए डा जितेंद्र मोरवाल ने बताया की प्रतिदिन 60 शिक्षकों के टेस्ट किए जाते हैं। प्रतिदिन प्रात: 9 से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाता है तत्पश्चात टेस्ट का कार्य किया जाता है। इस श्रंखला में आज तक करीब 3500 टेस्ट किए जा चुके हैं। टेस्ट में जहां 2-3 मिनट का समय लगता है।








                  

 उन्होंने बताया कि टेस्ट करते समय कुछ लोगों में इरिटेशन हो सकती है किंतु नाक और गले से स्वैब लिया जाता है तथा यह टेस्ट आरटी-पीसीआर अर्थात रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन नाम से जाना जाता है जिसकी रिपोर्ट दो से 3 दिन में आ जाती है ।इसलिए उन्होंने कहा कि टेस्ट देते समय किसी को कोई घबराहट नहीं होनी चाहिए।


कनीना क्षेत्र में मिले चार संक्रमित

***********************************
कनीना। सोमवार को कनीना क्षेत्र में चार संक्रमित मिले हैं। उप नागरिक अस्पताल करीना के सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सबसे पहले रामबास गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। रामबास गांव के व्यक्ति ने 25 सितंबर को उप नागरिक अस्पताल कनीना में अपना सैंपल जमा करवाया था जिसकी रिपोर्ट 28 सितंबर को पाजिटिव आ गई। दूसरा केस उन्हानी गांव का मिला है। उन्हानी गांव के व्यक्ति ने उप नागरिक अस्पताल कनीना में अपना सैंपल जमा करवाया था। जिसकी रिपोर्ट 28 सितंबर को पाजिटिव आ गई 30 राकेश रसूलपुर गांव का मिला है। चौथा केस गाहड़ा गांव का मिला है। चारों संक्रमितों ने 25 सितंबर को अपना सैंपल जमा करवाया था। इसकी रिपोर्ट 28 सितंबर को पॉजिटिव आ गई।   
हेल्थ इंस्पेक्टर शीशराम रसूलपुर में जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित मिले व्यक्तियों के आसपास रहने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है जल्दी उनका सैंपल लिया जाएगा।

अभी तक कोई बाजरा नहीं पहुंचा खुली मंडियों में 

**********************************

*******************************
 कनीना। इस वर्ष जहां बाजरे की सरकारी खरीद में महज 3 दिन का समय बाकी है किंतु खुली मंडियों में बाजरे का एक दाना भी नहीं पहुंचा है। विगत वर्ष बाजरे की खरीद के समय छह आढ़तियों के लाइसेंस तत्कालीन जिला उपायुक्त नारनौल द्वारा रद्द किए जाने के बाद से जहां आढ़ती सहमें हुये है वह किसान भी परेशान है। विगत वर्षों तक कनीना की अनाज मंडी खुले तौर पर भारी मात्रा में बाजरा आता रहा है परंतु इस बार अचानक यह देखने में आ रहा है कोई बाजरा नहीं आया है।
 विस्तृत जानकारी देते हुए कनीना व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रविंद्र बंसल ने बताया कि विगत वर्ष से सबक लेकर इस बार ने तो किसान और ने आढ़ती कोई प्रयास कर रहे हैं। गत वर्षों तक आढ़तियों के पास किसान बाजरा डाल देते थे ताकि समय आने पर उसकी बिक्री हो सके किंतु विगत वर्ष जहां 6 आढ़तियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए। उनकी दुकानों के बाहर बाजरे की डेरिया मिली थी। इसलिए इस बार कोई बाजरे की आवक नहीं हो रही है। किसानों ने अपना समस्त बाजरा घरों में डाल रखा है ताकि सरकारी खरीद के समय बाजरे को लेकर सीधे अनाज मंडी में पहुंच सके। बाजरे की खरीद को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। दो खरीद एजेंसियां हैफेड तथा वेयर हाउस बाजरे की खरीद करेंगी।

बाघोत में युवा समाज सेवी संस्था ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

*********************************
कनीना। युवा समाज सेवी संस्था बाघोत टीम द्वारा सोमवार को शहीद भगत सिंह का जन्मदिन दिवस मनाया गया। संस्था के संस्था के सुनील अत्रि ने बताया शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर भगत सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित करके व पौधारोपण करके जन्मदिन मनाया गया।
 शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहे हैं, यूथ भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के जन नायक भगत सिंह 23 साल की उम्र में ही देश के लिए शहीद हो गए। महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कई आन्दोलन चलाए और अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। भगत सिंह की सोच पर जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड का बहुत बड़ा असर पड़ा। दिल्ली सेन्ट्रल असेम्बली में बम विस्फोट और सांडर्स की हत्या के मामले में ब्रिटिश अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भगत सिंग, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 के दिन फांसी दी गई। 23 साल की उम्र में शहीद हुए भगत सिंह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत बन गए।
इस मौके पर सुनील अत्रि, संदीप हिंदू, रूपचंद, सागर, श्रीराम, रामरथ, तृषा अत्रि, हेमंत अत्री, पूर्वी अत्रि काजल कोमल आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 5: शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद करते बच्चे।


जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन 29 को

**********************************
कनीना। सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्री स्टाफ एसोसिएशन(हेमसा) जिला महेंद्रगढ़  29 सितंबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए हेमसा जिला प्रधान बाबूलाल यादव ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर में दूर-दूर भेजे गए कर्मचारियों का तुरंत समायोजन करने, एनपीएस प्रणाली खत्म करके पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, चुनावी घोषणापत्र लागू करने,पंजाब के समान वेतनमान देने, डीए एलटीसी पर लगाई रोक हटाने, सभी खाली पदों पर पदोन्नति करने आदि प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।  उन्होंने हेमसा सें जुउ़े सभी पदाधिकारियों एवंंंंंंंंंंंंंंंंंंं कर्मियों के अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।



दी कनीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के चुनावों में बचे 17 प्रत्याशी
-चुनाव चिह्न आबंटित

**************************************
कनीना। कनीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड कनीना की प्रबंधन कमेटी के चुनाव आगामी 13 अक्टूबर को होने जा रहे हैं।जिसको लेकर 36 प्रत्याशीयों ने नामांकन भरा था। नामांकन वापस लेने के बाद अब 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।
 विस्तृत जानकारी देते हुए पैक्स प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं । 13 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 12 गांवों से कुल 17 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें संतरा देवी इसराणा, अजीत कुमार ककराला, बाबूलाल सीहोर, दलीप सिंह गाहड़ा,मंजीता कनीना, धर्मपाल कोटिया, हरकेश इसराना, होशियार सिंह कनीना, जगदीश रामबास, काशीराम भडफ़, लीलाराम झाड़ली, मुनेश देवी सीहोर, राजेंद्र सिंह ककराला,सविता देवी कनीना, सुभाष शर्मा करीरा सोमबीर छितरोली हैं।
यूं चली है प्रक्रिया-
ये चुनाव करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बनी प्रबंधन कमेटी में किसी त्रुटि की वजह से रद्द हो गए थे इसलिए पुन: कराए जा रहे हैं। इन चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पैक्स प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया की एक सितंबर से 10 सितंबर तक सूचियां प्रदर्शित की गई थी, 14 सितंबर को आपत्तियों की सुनवाई की गई और शुक्रवार 18 सितंबर को कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां महेंद्रगढ़ कार्यालय में नामांकन भरे गए।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का कार्य भी 18 सितंबर को ही किया गया है। वैध नामांकन पत्रों की सूची 21 सितंबर को महेंद्रगढ़ कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति में चस्पा दी गई। नामांकन पत्रों की वापसी 28 सितंबर तक होनी थी, 28 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गये। 13 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि कनीना की धर्मशाला निवास धर्मशाला में बूथ नंबर 1 बनाया गया है जहां 1211 वोटर मतदान करेंगे वहीं गोविंद बाई धर्मशाला कनीना मंडी में बूथ नंबर दो जहां भडफ़, कोटिया करीरा कपूरी के वोटर अपना मतदान कर सकेंगे। जहां 1381 वोटर मतदान करेंगे। बिक्री केंद्र सीहोर में बूथ नंबर 3 बनाया गया है जहां सीहोर, छितरोली, गाहड़ा और झाड़ली के 1151 मतदाता अपना वोट डालेंगे। बिक्री केंद्र ककराला बूथ नंबर 4 बनाया गया है जहां 1393 वोटर ककराला, रामबास, इसराणा के वोटर मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सहकारी समिति अधिनियम 1984 और रूल 1989 के अंतर्गत 2 महिलाएं एक अनुसूचित जाति एवं एक पिछड़ा वर्ग के लिए निदेशक मंडल में स्थान आरक्षित रहेगा।

बाजरे की खरीद को लेकर आयोजित की बैठक

************************************
कनीना। को-आपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी कनीना के बोर्ड सदस्यों की सोमवार को कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें खरीफ फसल बाजरे की खरीद को लेकर चर्चा कर गई।  इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन वीरेंद्र दीक्षित ने की।
  इस मौके पर श्री दीक्षित ने कहा कि बाजरे की खरीद लेकर चर्चा की गई। किसान बाजरा बेचने आएंगे तो उनकी थर्मल स्केनिंग की जाएगी वहीं सेनिटाइजर प्रयोग किया जाएगा। उनको अनाज मंडी में प्रवेश करवाने के नियम बनाने पर भी चर्चा की गई। साथ सोसायटी में अस्थाई कर्मियों को रखने पर भी विचार विमर्श हुआ।
इस दौरान वाइस चेयरमैन डायरेक्टर समुंदर सिंह, डायरेक्टर सुगन चंद, डायरेक्टर केसर देवी, डायरेक्टर संतरा देवी, निरीक्षक बलवान सिंह, उप निरीक्षक चंद्रभान, हैफेड मैनेजर सत्येंद्र यादव मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 2: सोसायटी में आयोजित बैठक में संबोधित करते विरेंद्र दीक्षित।



अब जल्द ही रात को भी होगी कनीना में सफाई

*************************************
कनीना। नगर पालिका के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका प्रधान सतीश जेलदार सचिव प्रदीप ने सफाई दरोगा से सफाई व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया।
सचिव प्रदीप कुमार ने सफाई कर्मचारियों से उनके समस्याओं के बारे में जाना था। सचिव प्रदीप ने कहा कि एक जगह सभी की तैनाती ना लगाई जाए तैनाती अदल बदलकर लगाई जाए  जाए और सफाई नियमित की जाए। सफाई के दौरान सभी लोग सुरक्षा के नियमों का जरूर पालन करें।
सचिव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर नगर पालिका द्वारा एक रिकॉर्डिंग दे दी जाएगी जिससे हर चौराहे गली पर रोक कर व्यक्तियों को जागरूक करना है जिसके अंदर गीला कचरा कहां डालना है, सूखा कचरा कहां डालना है इसकी समस्त जानकारी दी जाएगी। रूट मैप बनाकर सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा। रूट मैप के हिसाब से ही साफ सफाई की जाएगी जल्दी ही साफ सफाई का कार्य रात को भी लागू किया जाएगा। सचिव ने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी वर्दी पहन कर कार्य करें। जिन कर्मचारियों के पास वर्दी नहीं है वह नगरपालिका के कार्यालय में अपना नाम लिखवा कर वर्दी प्राप्त करें। नगर पालिका में दो ऊंट गाड़ी दो ट्रैक्टर और दो टेंपो कचरे को इक_ा करने के लिए लगाए गए हैं।
फोटो कैप्शन 3: रूट मैप बनाते हुए सतीश जेलदार एवं सचिव प्रदीप।
4: सफाई कर्मियों को संबोधित करते सतीश जेलदार।


दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत

********************************
 कनीना। कनीना उपमंडल के अंतिम गांव भडफ़ के पास एक मोटरसाइकिल और रोडवेज की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। कनीना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोटरसाइकिल सवार पानीपत जिले का निवासी तथा फेरी पर कपड़े बेचने का कार्य करता था।
मिली जानकारी अनुसार पानीपत के मडलौडा वार्ड नंबर 14 का  22 वर्षीय अजय पुत्र बिजेंद्र अपनी बाइक से कपड़े बेचने के लिए कनीना से रेवाड़ी की ओर जा रहा था। भडफ़ के पास पहुंचा तो सामने से हरियाणा रोडवेज की बस कनीना की ओर आ रही थी। दोनों के बीच टक्कर हो गई जिसके कारण अजय बुरी तरह से घायल हो गया, रोडवेज की बस में सवार लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस मौके पर आई और अजय को अस्पताल ले गई,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा सूबे सिंह पुत्र हरी सिंह पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। सूबे सिंह की शिकायत पर कनीना पुलिस ने रोडवेज बस चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279/304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कनीना पुलिस ने शव का महेंद्रगढ़ अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों को दे दिया है। एसपीओ पवन मौके पर पहुंचा और बाइक को कनीना थाने ले आया वहीं पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।



गाहड़ा में चला पीला पंजा, की सड़क साफ

**********************************
 कनीना। कनीना उपमंडल के गांव गाहड़ा में पीले पंजे से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण में कुरडिय़ां, ईंधन तथा  पत्थर आदि डाले गए थे। सभी हटाकर सड़क मार्ग को ने चलने योग्य बना दिया है।
भडफ़ गांव के लोगों ने सरपंच राजू इंदोरा को बताया कि गाहड़ा से लिसान का सड़क मार्ग टाइलों से बना हुआ है किंतु कुरडिय़ों, पत्थर , ईंधन आदि डालकर इतना संकीर्ण बना दिया है कि 4 पहियों का वाहन तो दूर दो पहियों के वाहन भी नहीं गुजार सकते हैं।
 सरपंच राजू इंदौर ने मय पंच बंटी व शर्मिला तथा सचिव जितेंद्र ने मिलकर जेसीबी को बुलाया और सारे मार्ग पर डाली गई कुरडिय़ा, ईंधन तथा अन्य चीजें साफ कर दिये गये। सरपंच ने बताया कि लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कोई अतिक्रमण की समस्या होगी उसे नहीं बख्शा जाएगा। अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंसान को चलने के लिए साफ सुथरा मार्ग मिलना चाहिए। यदि सही नहीं होगा तो आवागमन में परेशानी होगी, दुर्घटना घटेंगी। ऐसे में उन्होंने कहा कि सोमवार को जहां लिसान मार्ग से अतिक्रमण को साफ कर दिया है ऐसे ही भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई चलती रहेगी।
फोटो कैप्शन 1: जेसीबी से गाहड़ा में अतिक्रमण हटाते हुए।

Sunday, September 27, 2020

कनीना क्षेत्र में मिले 8 संक्रमित 

******************************

************************************

***************************
कनीना। रविवार को कनीना क्षेत्र में 8 संक्रमित मिले हैं। उप नागरिक अस्पताल कनीना के सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि कनीना क्षेत्र में आठ संक्रमित मिले हैं। जिसमें पोता गांव के तीन, कनीना गांव के तीन, बाघोत गांव में एक, दोंगडा  अहीर में एक मिला हैं । हेल्थ इंस्पेक्टर शीशराम रसूलपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्दी ही उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
शनिवार को आये थे 13 केस-
शनिवार को 13 व्यक्ति संक्रमित पाये गये । मिले हैं। उप नागरिक अस्पताल कनीना के सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सबसे पहला केस धनोंदा गांव का मिला है जिसमें एक लड़की संक्रमित । मिली है। दूसरा केस भी धनोंदा गांव का मिला है। तीसरा केस कोटिया गांव का मिला है।  चौथा, पांचवा छठा केस भोजावास गांव का मिला है। सातवां केस पड़तल गांव का मिला है । आठवां केस कनीना गांव का मिला है । नौवा केस मुंडिया खेड़ा गांव का मिला है । दसवां केस दोंगड़ा अहीर गांव का मिला है । 11, 12 व 13 वा केस झगड़ोली गांव का मिला है ।
कोरोना संक्रमित । मिले 13 लोगों ने 24 सितंबर को अलग-अलग अस्पताल में अपना सैंपल को जमा करवाया था। जिसकी रिपोर्ट 26 सितंबर को पॉजिटिव आ गई। सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। हेल्थ इंस्पेक्टर शीशराम रसूलपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमितों के आसपास रहने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की  लिस्ट तैयार की जा रही है।  जल्दी ही इन लोगों के स्क्रीनिंग की जाएगी व सैंपल लिए जाएंगे ।
सावधानी बरते--
डा धर्मेंद्र एसएमओ ने कहा कि कोरोना जल्द ही हार जाएगा और हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि बस थोड़ी सी सावधानी की जरूरत है। अगर सभी अनलाक-4 के नियमों का पालन करेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना हार जाएगा। उन्होंने हाथों में ग्लव्ज, मुंह पर मास्क तथा सेनिटाइजर प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने से ही इस रोग पर काबू पाया जा सकता है।

रविवार को दुकानें रही बंद

******************************

 
 कनीना। कनीना क्षेत्र में रविवार को लगभग सभी दुकानें बंद रही।सुबह सवेरे कुछ दुकानें खोली गई जिनको बंद करवा दिया गया। प्रशासन के आदेश अनुसार सभी दुकाने रविवार को लंबे समय से बंद होती आ रही है जिसके तहत इस बार भी दुकान बंद रही। नगर पालिका प्रधान सतीश जेलदार से बात हुई उन्होंने कहा कि सुबह कुछ दुकानें खुल गई थी जिनको बंद करवा दिया गया वरना। ऐसे में क्षेत्र की सभी दुकाने लगभग बंद रही है। कोरोना के चलते यह कदम उठाया जा रहा है। यह भी सत्य है क्षेत्र में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। जहां शनिवार को 13 केस कोरोना पाजिटिव पाए गए थे।


किसानों को अधिक सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके- डायरेक्टर जनरल

**********************************
 कनीना। किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए, जागरूक किया जाना चाहिए ताकि किसान बागवानी विभाग का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को सुधार सके। ये विचार डायरेक्टर जनरल होर्टिकल्चर पंचकुला डाक्टर अर्जुन सैनी ने एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदराह का दौरा कर अधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
 उन्होंने कहा कि किसानों की हालात जितनी अच्छी होनी चाहिए वह नहीं है। अगर वे कृषि के साथ-साथ बागवानी का लाभ उठाये तो निसंदेह उनका जीवन स्तर सुधर सकता है। इसके लिए बागवानी क्षेत्र के अधिकारियों को चाहिए कि वे किसानों को बागवानी के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि किसानों की जानकारी के अभाव में कई योजनाओं का लाभ किसान नहीं उठा सकते। ऐसे में अधिकारियों का फर्ज बनता है कि किसानों को समुचित जानकारी उपलब्ध करवाएं।
डायरेक्टर जनरल ने जहां बागवानी केंद्र सुंदरह  में क्षेत्र से बुलाए गए थे किसानों से 6 किसानों बाबूलाल सुंदरह, मुरारी खैराना, गजराज मोड़ी, अनिल सुंदरह, सुरेश मिस्त्री, वीरेंद्र सुंदरह से विस्तार से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं जानी। किसानों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अनेकों प्रश्र पूछें।
किसानों ने डीजीएच को बताया कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ अब सब्जियां उगाने लगे हैं तथा बागवानी केंद्र का उन्हें लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर डाक्टर रोहित बताया कि किसानों को इस केंद्र से एक माह पूर्व भी प्योध मिल जाती है जिससे अगैती पैदावार लेकर बाजार में बेहतर आय कमा सकते हैं। किसानों ने भी इस मौके पर कहा कि यदि कुछ नई योजनाएं लाई जाए, बीज तथा प्योंद सब्सिडी पर उपलब्ध हो जाए तो अपना बेहतर गुजर-बसर कर पाएंगे। पाली हाउस के बारे में भी विस्तार से पूछा गया। इस मौके पर डाक्टर रोहित सोनी ने बताया कि लगभग सभी गांवों में पालीहाउस बनाए गए हैं जिनका सीधा लाभ किसान उठा सकता है। अगेती फसल पैदा की जा सकती है और वह अपनी आय में मुनाफा कमा सकते हैं।
ग्रामीणों ने सुंदरह के लोगों को काम देने में प्राथमिकता की की मांग-
इस मौके पर सुंदरह गांव के लोग जिनमें संजय शर्मा, जोनी, सेानू यादव, राजेश, प्रदीप शर्मा, कृष्ण यादव आदि डीजीएच से मिले और मांग कि की एकीकृत बागवानी केंद्र पर जहां डेली वेजेज पर जो व्यक्ति लगाए जाते हैं उनमें सुंदरह गांव के अधिक होने चाहिए। क्योंकि सुंदरह गांव ने यह जमीन देकर स्थापित करवाया है। अधिकारियों ने उनकी बात को पर सहमति जताई।
डीजीएच ने कहा कि किसान इस बागवान केंद्र का पूरा लाभ उठा सकते हैं। अगर वे चाहे तो अपने जीवन स्तर को बहुत ऊंचा उठा सकते हैं। यहां पर समय-समय पर उन्हें बागवानी से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। वहीं उन्हें प्योद तैयार करके प्रदान की जाती है।
अधिकारियों ने कहा कि किसानों का भी फर्ज बनता है कि वह समय-समय पर बागवानी केंद्र आकर समुचित जानकारी का लाभ उठाएं और अपने खेतों में अधिक से अधिक पैदावार लेकर मुनाफा कमाए।
 इस मौके पर उप निदेशक होर्टिकल्चर डाक्टर सुधीर यादव, जिला बागवानी अधिकारी नारनौल डा मनदीप यादव, डाक्टर रोहित , डा अंकुश यादव हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर कनीना, डाक्टर रोहित हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट, डाक्टर दीपक नर्सरी एक्सपर्ट, डा शमशेर सिंह, डाक्टर अंकुश सुंदराह के अतिरिक्त कुलदीप सिंह पूर्व पार्षद आदि भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला बागवानी परियोजना अधिकारी डॉ मनदीप ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की इस एकीकृत बागवानी केंद्र से किसान अच्छी खेती  की जानकारी लेकर खेत में अधिक उपज प्राप्त करें। एकीकृत बागवानी केंद्र से  उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी का उत्पादन करने के लिए जानकारी प्राप्त करें। एकीकृत बागवानी केंद्र में किसानों को खेती की  नवीनतम टेक्नॉलजी सिखाई जा रही हैं। किसानी जानकारी लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। एकीकृत बागवानी केंद्र
 किसानों को पॉली हाउस की खेती और सूक्ष्म सिंचाई की नवीनतम तकनीकों को अपनाने में मदद करेंगे । हर सीजन की सब्जियां उगाने और पूरे साल गुणवत्तापूर्ण सब्जियां उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे । इस केंद्र में किसानो को संरक्षित खेती,जाल पर खेती व नए नए तरीके से सब्जियों व बाग की खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है । यहाँ पर किसानो को 50 प्रतिशत आईएचडी स्कीम के तहत पौध तैयार करके दी जाती है । इसके साथ ही अलग अलग तरीके से ट्रायल करके किसानों को सिखाया जाता है । यहाँ अलग अलग बीजों से समय से पहले और बेमौसमी फ़सलो की ट्रायल भी करवाया जाता है । इस केंद्र से पिछले साल 5 बैच बनाए गए हैं । जिसमें हर बैच में 20 किसानों को कुल मिलाकर 100 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है । जहां बीते वर्ष कुल 10 लाख पौध तैयार की थी। वहीं इस वर्ष 30 लाख पौध तैयार करने का अनुमान है। यह पौध किसानो को सब्सिडी के आधार से मुहैया कराई जाती है।
एकीकृत बागवानी केंद्र--
15 जुलाई 2016 को शिलान्यास किया गया था। जो की लगभग पूर्ण हो गया है । इस एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदरह का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 सितंबर 2019 को किया था । एकीकृत बागवानी केंद्र सुंदरह किसानों के लिए अद्भुत जीवन रेखा है। जिसको संकल्प लेकर पूरा किया है।
फोटो कैप्शन 4: निरीक्षण करते डीजीएच डा अर्जुन सैनी
5: अधिकारियों को संबोधित करते डीजीएच
साथ में डीजीएच डा अर्जुन सैनीकी पासपोर्ट

बीएमडी क्लब चेयरमैन लक्की सीगड़ा के जन्मदिवस अवसर पर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

***************************************
कनीना। बीएमडी क्लब द्वारा क्लब चेयरमैन लक्की सीगड़ा के जन्मदिवस अवसर पर जन्मदिन एक सन्देश मिशन को आगे बढ़ाते हुए कान्हा जी स्कूल प्रांगण कनीना में पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षित करने का सन्देश दिया गया। इस मौके पर 50 पौधे नीम,पीपल,बरगद, पपड़ी, शहतूत आदि के लगाए गए।
बीएमडी क्लब चेयरमैन लक्की सीगड़ा ,क्लब सचिव इंद्रजीत शर्मा,रचना शर्मा,जतिन एवं प्रियंका प्रजापत की उपस्थिति में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षित अभियान को गति प्रदान की। क्लब सचिव इंद्रजीत शर्मा ने कहा की हमें जन्मदिन के अवसरों पर सभी परिवारों को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं उसी प्रकार हमें पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए। हमें जन्मदिवसों पर फिजूलखर्ची से बेहतर है की किसी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को सन्देश देना चाहिए। पर्यावरण वह आवरण है जिसमें हम सभी धरती के प्राणी रहते हैं। पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।ये हरे-भरे पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसमें दो राय नहीं कि जब तक हमारा पर्यावरण स्वच्छ नहीं होगा तब तक सर्वांगीण विकास की बात बेमानी होगी।
बीएमडी क्लब चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने कहा की जन्मदिन में केक काट सभी पार्टी देते हैं अब विचार बदलकर कम से कम जन्म दिन में एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करने का संकल्प लेना चाहिए। अपने जीवन में एक पेड़ खुद के लिए,एक पूर्वज और एक आने वाली पीढ़ी के लिए जरूर लगाना चाहिए। साथ ही व्यक्ति को पूर्ण इमानदारी एवं सफलता की पूर्ण आशाओ के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर सामाजिक सरोकारों से जुड़कर भी कार्य करना चाहिए।
फोटो कैप्शन जन्मदिन पर पौधा रोपण करते हुए क्लब चेयरमैन लक्की सिगड़ा, क्लब सचिव इंद्रजीत शर्मा व संस्था के अन्य सदस्य ।

रबी फसल की तैयारियों में जुटे किसान
-बजरे की पैदावार लेते ही रबी फसल की तैयारी में लगे

*********************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में दिन के समय अभी भी गर्मी पड़ रही है। किसान सिंचाई करके तथा खाद आदि डालकर रबी फसल की बीजाई में लग गये है। करीब 20 हजार हेक्टेयर पर सरसों की बीजाई होनी है। सरसों की बीजाई दस अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर लती है।
  कनीना क्षेत्र में अभी भी दिन के वक्त गर्मी पड़ रही है। दिन के वक्त का तापमान करीब 27 से 28 डिग्री के करीब रहता है जबकि सरसों की बीजाई के लिए तापमान 20 से 25 डिग्री बेहतर माना जाता है। शरद पूर्णिमा के पर्व के बाद सर्दी पडऩे लग जाती है। इस वर्ष मलमास आने से शरद पूर्णिमा 30 अक्टूबर को आ रही है।। इस पर्व के बाद माना जाता है कि सर्दी अधिक पडऩे लग जाती है।  किसान अपने खेतों में ट्यूबवेलों से सिंचाई जारी है।
 
 उधर पूर्व कृषि अधिकारी डा देवराज का कहना है कि सरसों के लिए उचित समय 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर का होता है जब सरसों के लिए उचित ताप हो जाता है। सरसों के लिए तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड चाहिए जबकि गेहूं की बीजाई 10 नवंबर से 25 नवंबर के बीच की जाती है जिसके  लिए तापमान 21 से 22 डिग्री तापमान चाहिए।
विगत दिनों से तापमान बढ़ रहा था। बूंदाबांदी से तापमान में और गिरावट आ सकती है। विगत दिनों से किसान अपने खेतों में बाजरे की पैदावार लेने में लगा हुआ था।  
पूर्व कृषि वैज्ञानिक डॉ देवराज यादव ने कहा कि गत दिनों हुई बारिश आगामी फसल के लिए बहुत लाभप्रद साबित होगी। तापमान घटकर 25 डिग्री पर पर पहुंच जाएगा।


जिस पे्रम में मोह न हो और आकर्षण न हो वही पे्रम भगवान से रूबरू कराता है- संत 

**********************************
कनीना। जिस पे्रम में मोह न हो, आकर्षण न हो और उपेक्षा भी न हो, ऐसा पे्रम दु:ख नहीं सुख देता है और हमें पोषित करता है। ये विचार संत कृष्णानन्द धनौंदा ने कृष्णानन्द धाम पर आयोजित विश्व शांति यज्ञ के उपरांत व्यक्त किए।     उन्होंने भक्तगणों से कहा कि सच्चा पे्रम जीवन को बदल कर रख देता है तथा सच्चा पे्रम हमारे इष्ट के करीब लाता है तथा पितरों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता है। बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव दर्शाता व आने वाली पीढिय़ों को भोजन पानी के अलावा धर्म और संस्कृति से पोषित करता है।
  उन्होंने कहा कि यज्ञ के करने से भंयकर से भंयकर महामारियों का प्रकोप भी कम होता है तथा यज्ञ से निकलने वाली धुंवा से विषाणु खत्म हो जाते है और वायु शुद्ध होती है जिससे मानव का जीवन स्वस्थ्य रहता है। इसलिए सबकी यह ड्यूटी बनती है कि आए दिन यज्ञ करना चाहिए और संसार में उपजे भष्मासुर को खत्म किया जा सके। इस अवसर पर रिटायर्ड हैड़मास्टर देशराज सिंह, जगदीश , डा फतेचन्द दायमा, विनयपाल खेड़ी, अत्तर सिंह, शिवकुमार जांगड़ा, निरजलाल महाराज, पवन प्रजापत, गोरव दायमा, दीपांशु तंवर के अलावा अन्य भक्तगण उपस्थित थे।


बे रोक टोक हरे वृक्षों की कटाई जोरों पर







कनीना। जहा एक तरफ सरकार हर वर्ष  वृक्ष लगवाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर रही है वही दूसरी और खंड कनीना के विभिन्न गांवो में विभाग के कुछ वन माफिया के साथ मिलीभगत होने के कारण हरे वृक्षों की कटाई जोरों पर है।
मिली जानकारी के अनुसार खंड गांव धनौन्दा, खेड़ी, तलवाना, स्याणा, सेहलंग, अग्यिार के अलावा अन्य कई गंावो में वन माफिया हरे वृक्षों को काट कर रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्राली, ऊटगाड़ी, रेहड़ी, पीकप गाड़ी, केन्टर के अलावा अन्य कई साधनों में भर कर ले जाते है और इन्हे नजदीक की आरा मशीनों पर बेच कर चांदीकूट रहे है।  वही इस क्षेत्र के दरोगा से जब बात कि गई तो उनका कहना था कि मेरा यहा से तबादला होगया है तथा धनौन्दा गांव के दो व्यक्तियों की वन अपराध रिर्पोट काट रखी है जिनको जल्द ही नोटिस भिजवाया जाएगा और अगर इसके बाद भी वे इस पर नही आए तो उनकी रिपोर्ट फरीदाबाद भेज कर उन पर कानूनी कार्रवाही कराई जाएगी। इस क्षेत्र को जल्दी ही रेगिस्तान बनने में देर नही लगेगी। वही इस बारे में जब वन जिला अधिकारी विपिन कुमार से बात कर जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि हमारी टीम आए दिन क्षेत्र में धर पकड़ कर रही है और इस प्रकार के वृक्ष काटने वालों पर जुर्माना भी कर रही है, उन्होंने यह भी बतया कि सरकार द्वारा वन माफिया पर जो जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है वह कम है।
फोटो कैप्शन 1: पेड़ काटकर मशीनों पर ले जाते हुये। 

Saturday, September 26, 2020

 सीहोर गांव के किसान की कपास में दवाई छिड़कने से हुई मौत

****************************

********************************

****************************
कनीना। कनीना थाना क्षेत्र के गांव सीहोर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति कपास में दवा छिड़काव करते समय हुआ अचेत। परिजनों ने कनीना एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया कुछ समय बाद मौत हो गई।
मृतक सुरेंद्र पुत्र आजाद 45 वर्षीय के पुत्र योगेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पिता सुरेंद्र सुबह कपास में दवाई का छिड़काव करने व कपास की चुगाई करने के लिए गया था लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटा जब योगेश अपनी बहन यशवंती व चचेरे भाई प्रवेश के साथ खेत में गए तो सुरेंद्र वहां पर अचेत अवस्था में मेला जिसको लेकर तुरंत कनीना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहर अधिक होने की वजह से सुरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने सुरेंद्र का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जहां पर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया ।
मृतक सुरेंद्र के एक लड़का दो लड़कियां हैं लड़का योगेश 23 वर्षीय ड्राइवर का कार्य करता है तथा लड़की यशवंती 22 वर्षीय नैनो 19 वर्षीय दोनों शादीशुदा है। पूरे गांव में शोक में डूबा हुआ है।

हृदय घात बढ़ा

*************************

**************************************
कनीना। क्षेत्र में हृदयघात रोग बढ़ता ही जा रहा है। दो शिक्षकों की एक ही दिन हृदयघात से मौत हो चुकी है। मिली जानकारी अनुसार राजकुमार सेहलंग निवासी तथा उच्चत के सरकारी स्कूल में कार्यरत की जहां हृदयघात से मौत हो गई वहीं जैनाबाद निवासी रमेश कुमार जो कनीना खंड के गांव कपूरी के सरकारी स्कूल में कार्यरत था हृदयघात से मौत हो गई।  


कनीना के आसपास क्षेत्र में मिले 13 संक्रमित 

********************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है शनिवार को 13 व्यक्ति संक्रमित । मिले हैं। उप नागरिक अस्पताल कनीना के सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सबसे पहला केस धनोंदा गांव का मिला है जिसमें एक लड़की संक्रमित । मिली है। दूसरा केस भी धनोंदा गांव का मिला है। तीसरा केस कोटिया गांव का मिला है।  चौथा, पांचवा छठा केस भोजावास गांव का मिला है। सातवां केस पड़तल गांव का मिला है । आठवां केस कनीना गांव का मिला है । नौवा केस मुंडिया खेड़ा गांव का मिला है । दसवां केस दोंगड़ा अहीर गांव का मिला है । 11, 12 व 13 वा केस झगड़ोली गांव का मिला है ।
कोरोना संक्रमित । मिले 13 लोगों ने 24 सितंबर को अलग-अलग अस्पताल में अपना सैंपल को जमा करवाया था। जिसकी रिपोर्ट 26 सितंबर को पॉजिटिव आ गई। सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। हेल्थ इंस्पेक्टर शीशराम रसूलपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमितों के आसपास रहने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की  लिस्ट तैयार की जा रही है।  जल्दी ही इन लोगों के स्क्रीनिंग की जाएगी व सैंपल लिए जाएंगे ।

नेत्र शिविर में 95 मरीजों को चश्मे व 300 लोगों को निशुल्क दवाएं की वितरित

******************************

******************************
कनीना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को गांव खेड़ी में निशुल्क आंखों का कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अटेली विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि रहे । इसमें 95 व्यक्तियों के नेत्रों की जांच करके निशुल्क चश्मा वितरित किया गया तकरीबन 300 मरीजों को दवाई वितरित की गई । इस निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम  को समाजसेवी तेजपाल सेन में निजी कोष से नीलम सैन मेमोरियल धर्मशाला लगवाया था । इस कार्यक्रम  की अध्यक्षता चौधरी रामनिवास खेड़ी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा हरियाणा प्रदेश ने की।  शिविर में श्री कृष्णा आई अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की और उन्हें आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाइयां दीं।कार्यक्रम में नीलम सेन की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।
विधायक सीताराम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रेरणा व सेवा सप्ताह के रूप में मनाकर मानवता की सेवा का संदेश दिया जा रहा है। सेवा सप्ताह के दौरान पूरे जिले में भाजपा, भाजयुमो के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वच्छता अभियान, गरीब लोगों को निशुल्क फल व अन्य खाद्य सामग्री बांटना, गरीब परिवारों के आंखों के रोगियों को नजर की ऐनक, पौधारोपण व अन्य समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। खेड़ी गांव में आंखों का निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इसमें 95 लोगों को निशुल्क चश्मा में तकरीबन 300 लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यवीर यादव, भाजपा कनीना मंडल अध्यक्ष अतर सिंह, भाजपा भोजावास मंडल अध्यक्ष राजेंद्र उर्फ थान सिंह, भाजपा कनीना पूर्व महामंत्री राजेंद्र भारद्वाज, नगर पालिका चेयरमैन सतीश जेलदार, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक ठेकेदार, हनुमान शर्मा, डॉक्टर आमंत दवे, अरविंद शर्मा, गोपाल अग्रवाल, सतीश अत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 9: चिकित्सा शिविर में चश्मा प्रदान करते विधायक सीताराम।
 

कोका गांव में दो ठग पकड़े 

*************************
-सरपंच ने कनीना पुलिस के हवाले किया 

कनीना। कनीना उपमंडल के गांव कोका में दो ठगों को कोका सरपंच नरेश कुमार ने पकड़कर कनीना पुलिस को सौंपा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों में इस प्रकार के लोग आए थे जो आभूषणों को साफ करने के नाम पर कुछ केमिकल से धोकर सोना उतार ले गए जिसके चलते गांव में सभी लोग सचेत हो गये है। ज्योंहि दो व्यक्ति मनीष शाह तथा डीका कुमार पूर्णिया बिहार के रहने वाले गांव में आये दोनों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि ये लोग घरों में मेहंदी की किताबें बेचने के बहाने से आते हैं। वह घरों से भोली भाली औरतों के जेवरात की सफाई करके एक बहाने ठगी कर ले जाते हैं। गांववारसियों को जब इन लोगों का पता लगा तो इनका पीछा किया। ये भगने लगे किंतु उन्हें पकड़ लिया गया।  उन्होंने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जो भी कोई कार्रवाई बनेगी कर दी जाएगी।
  उल्लेखनीय है कि लंबे समय से इस प्रकार के लोग गांवों में आते हैं और ठगी कर ले जाते हैं। सोने चांदी के आभूषण साफ करने के बाद सोना उतार ले जाते हैं। यही कारण है कि लोग सतर्क हैं।
फोटो कैप्शन 8: पकड़े गए दो ठग।

सीताराम यादव ने सुनी जन समस्याएं, मौके पर किया अधिकारियों को फोन 

***************************
कनीना। नगर पालिका कनीना के कार्यालय में शनिवार को विधायक सीताराम यादव जन समस्या सुनने के लिए पहुंचे।  कनीना  नगर पालिका के कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने लोगों की जन समस्याएं सुनी। कनीना मंडी के व्यापारियों ने नहर के पास लगे अतिक्रमण को हटाने की गुहार लगाई उन्होंने कहा कि नहर के पास लगे अतिक्रमण की वजह से यहां पर पानी भर जाता है और आमजन को बहुत भारी परेशानी होती है। यहां से आना जाना बरसात के समय में दूभर हो जाता है। वही भडफ़ गांव के ग्रामीणों ने विधायक सीताराम यादव से एक रास्ते को पक्का करवाने की गुहार लगाई । भडफ के लोगों ने गुडग़ांव में हुए मर्डर की जांच करवाने के लिए विधायक से अपील की विधायक ने मौके पर संबंधित अधिकारियों से बात करके उनको आश्वस्त किया कि जल्दी सभी की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा ।  इस दौरान कनीना कस्बा, गांव गुढा, गाहड़ा, सीहोर, कोटिया, करीरा सहित अनेक गांव के लोगों  की समस्याओं को सुना गया।  वही उनका मौके पर ही निदान किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि हर सप्ताह में एक दिन वे पालिका कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनने आएंगे और किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या है तो वह फोन के द्वारा भी और मिलकर भी अवगत करा सकता है । उनका भी तुरंत प्रभाव से समाधान कराया जाएगा।  इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन सतीश जैलदार, उपप्रधान अशोक ठेकेदार, थान सिंह भोजावास मंडल अध्यक्ष,  सुरेश प्रधान सुंदरह, सुशील ढाना, सुंदर मानपुरा, मनोज कनीना, बिजेंद्र सरपंच इसराणा, कृष्ण सरपंच ककराला, महिंद्र सपंच भडफ़, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
फ़ोटो कैप्शन 9: पालिका कार्यालय में लोगों की समस्या सुनते विधायक सीताराम यादव व पालिका चेयरमैन सतीश जैलदार


भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाथेड़ा में मनाई  दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई 

*******************************
कनीना। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पाथेडा गांव में युवा नेता मयंक पवार के निवास पर
मनाई गई । इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।  जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय  के जीवन के संघर्षों के बारे में गांव के युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों से गांव की समस्याओं को सुना और गांव के लोगों को आश्वस्त किया कि गांव की समस्याओं का जल्दी ही निपटारा किया जाएगा । राकेश शर्मा ने कहा कि कुछ पार्टियों द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है जबकि भाजपा किसानों की पार्टी है और किसानों के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा । इस दौरान मुख्य अतिथि राकेश शर्मा, पवन खैरवाल, ओम तंवर, मयंक तंवर, सुरेश अत्री, यतेंद्र राव, कनीना मण्डल अध्यक्ष अतर सिंह, जिला पार्षद सतपाल सिंह, बनवारी सिंह, उमेद सिंह , श्रीराम  बाघोत, हरिकिशन और पाथेड़ा गांववासी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 7: संबोधित करते राकेश शर्मा

कनीना में दिनभर चली बूंदाबांदी
-आगामी फसल के लिए बताई जा रही लाभप्रद 

*********************************
 कनीना। कनीना क्षेत्र में अधिकांश किसानों ने अपने खेतों से बाजरे की पैदावार ले ली है और बहुत से किसान अब रबी फसल की तैयारी में जुट गए हैं। शनिवार को क्षेत्र में दिनभर हल्की बूंदाबांदी नगर चलती रही जिसके चलते बहुत से किसान खुश है तथा कुछ की किसान परेशान भी है। जहां सरसों की बिजाई 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच की जाती है जिसके लिए तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड चाहिए जबकि गेहूं की बीजाई 10 नवंबर से 25 नवंबर के बीच की जाती है जिसके  लिए तापमान 21 से 22 डिग्री तापमान चाहिए।
विगत दिनों से तापमान बढ़ रहा था। बूंदाबांदी से तापमान में और गिरावट आ सकती है। विगत दिनों से किसान अपने खेतों में बाजरे की पैदावार लेने में लगा हुआ था। तत्पश्चात किसान बाजरे की पैदावार लेते ही सरसों की बिजाई के लिए सिंचाई में लग गया है। बूंदाबांदी किसानों के लिए इसलिए लाभप्रद है। कुछ एक किसान जिनकी बाजरे की फसल अभी भी खेतों में पड़ी है उनके लिए थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है।
पूर्व कृषि वैज्ञानिक डॉ देवराज यादव ने कहा कि यह बारिश फसल के लिए बहुत लाभप्रद साबित होगी। तापमान घटकर 28 डिग्री पर पर पहु्रच जाएगा।
अभी मौसम खुला नहीं है। ऐसे में आसमान पर काले काले बादल दिखाई दिनभर दिखाई दिये। कुछ किसान खुश है तो कुछ किसान परेशान भी है। फोटो कैप्शन 6: आकाश में छाए काले बादल।


फिर से कनीना की 2 मंडियों में खरीद न किए जाने के दिये आदेश 

***********************************
कनीना। विगत दिनों कनीना अनाज मंडी के साथ-साथ धनौंदा और करीरा में बाजरे की खरीद के आदेश दे दिए थे जिसके लिए तैयारियां चल रही थी। किंतु  फिर से विभाग ने दो केंद्रों को और रद्द कर दिया है। एचएएम बोर्ड पंचकूला द्वारा निदेशक फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अटेली मंडी के तहत बाछोद और बौचडिय़ा तथा कनीना मंडी के तहत करीरा और धनौंदा केंद्रों पर बाजरे की खरीद नहीं जाएगी। इस प्रकार कनीना और अटेली मंडी के चार गांवों में खरीद केंद्र एक बार बनाए गए फिर अचानक तोड़ दिए गए।
 विस्तृत जानकारी देते हुए हैफेड के मैनेजर सत्येंद्र यादव ने बताया कि उन्हें यह पत्र प्राप्त हो चुका है जिसके तहत कनीना अनाज मंडी के तहत आने वाली करीरा और धनौंदा गांवों में बाजरे खरीद नहीं होगी।

दौंगड़ा में 28 सितंबर को फिर होगी महापंचायत

***************************
कनीना । उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित कन्या गुरुकुल, वेदधाम, सोरखा में जिला के गांव दौंगड़ा अहीर की छात्रा सपना की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर आगामी 28 सितंबर को नारनौल जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने पार्क में महापंचायत होगी।
एक भेंट में उक्त जानकारी देते हुए मृतक छात्रा सपना की माता सोनिया ने कहा कि बेटी की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय के लिए वह लगभग 3 महीने से इलाके के विधायकों, मंत्री राजनेताओं के पास जाकर न्याय की गुहार लगा चुकी, परंतु केंद्र, हरियाणा और यूपी सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। हमारा पीडि़त परिवार पिछड़ा, गरीब और अशिक्षित होने के कारण सरकार भेदभाव कर रही है। सरकार की इस उदासीनता और भेदभाव पूर्ण रवैये के खिलाफ तथा मृतक बेटी को न्याय देने की मांग को लेकर आगामी 28 सितंबर को नारनौल में उपायुक्त कार्यालय के सामने पार्क में महापंचायत होगी। पंचायत की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस मामले में सरकार की संवेदनहीनता को लेकर इलाके के लोगों में भारी रोष है।
बता दें कि 23 सितंबर रविवार को दौंगड़ा अहीर खेल ग्राउंड में महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, गुडगांव इत्यादि जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी विभिन्न नेताओं एवं समाजसेवियों  ने भाग लिया और संबोधित किया था । इस मौके पर उपस्थित लोगों ने संबोधित करते हुए सभी ने मामले की सीबीआई जांच करने की अपील की थी। उसी दिन बेटी सपना न्याय महासमिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया जो इस मामले को अंतिम सांस तक लड़ेगी और मृतका सपना को न्याय दिलाकर ही रहेगी। सर्वसम्मति से गठित इस महा समिति का अध्यक्ष ठाकुर अतरलाल बसपा नेता को मनोनीत किया गया था।  समिति ने निर्णय लिया  था कि 27 सितंबर तक पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला एवं सीबीआई जांच नहीं हुई तो  28 सितंबर से जिला उपरायुक्त कार्यालय नारनौल समक्ष महापंचायत करने के साथ धरना एवं प्रदर्शन करेंगे।

मरणोपरांत अशोक चक्र शहीद सूबेदार सज्जन सिंह का मनाया 26वां शहादत दिवस 

*******************************
कनीना। शहीद सूबेदार सज्जन सिंह पार्क में शनिवार को जलूरा शहीदी दिवस मनाया गया। एसडीएम रणबीर सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे । सेवानिवृत्त मेजर डॉ टीसी राव इसमें विशिष्ट अतिथि थे। शुभारंभ से पूर्व शहीद सूबेदार सज्जन सिंह के परिजनों ने सुबह हवन यज्ञ कराया। इसके पश्चात मरणोपरांत अशोक चक्र प्राप्त शहीद सूबेदार सज्जन सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन दीपचंद यादव ने किया ।
कार्यक्रम में जगराम सिंह ने सूबेदार सज्जन सिंह की वीरता के बारे में बताते हुए कहा कि 26 सितम्बर 1994 को जम्मू कश्मीर राज्य के जिला कुपवाड़ा व गांव जलूरा के निकट छिपे आतंकवादियों के विरुद्ध 13 कुमाऊं बटालियन द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सूबेदार सज्जन सिंह एक तलाशी टोली के कमांडर थे। आतंकवादियों के छिपने के दो स्थानों की पहचान कर सूबेदार सज्जन सिंह दबे पांव उन तक पहुंचने वाले ही थे कि आतंकवादियों ने 15 मीटर की दूरी से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उसी समय दूसरी ओर से सूबेदार सज्जन सिंह ने अपने कम्पनी कमांडर व जवानों को उसी तरफ आगे बढ़ते देखा तो भाप लिया कि अपने अधिकारी व जवानों की जान का बड़ा खतरा है। इस पर सूबेदार सज्जन सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए शत्रु पर धावा बोल दिया। वे गोली बरसाते हुए आगे बढ़ते गए इनके हेलमेट को शत्रु की कई गोली भेदती हुई सिर के आरपार हो गई और वे वहीं वीरगति को प्राप्त हो गए। सूबेदार सज्जन सिंह को मरणोपरांत 26 जनवरी 1995 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने अशोक चक्र से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एसडीएम रणबीर सिंह ने कहा कि मैं खुद सैनिक परिवार से हूं । शहीद किसी एक व्यक्ति के नहीं पूरे समाज के होते हैं । शहीदों के वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। किसी भी सैनिक के जीवन में अशोक चक्र प्राप्त करना बहुत बड़ा गर्व का कार्य होता है।  सैनिक सर्दी, गर्मी, धूप, बरसात में लगातार सीमाओं पर कड़ा पहरा देते रहते हैं। उन्हीं की बदौलत आज हम सुरक्षित हैं। सैनिक किसी भी आपदा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जलूरा शौर्य  समिति जो शहीद परिवारों के लिए कार्य कर रही है वह सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त मेजर डॉ टीसी राव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम इस दिन एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जिसमें शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से अब की बार एक छोटा कार्यक्रम ही किया है । मेजर डॉ टीसी राव ने आगे बताया कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जिसमें तकरीबन हर दसवां व्यक्ति जवान सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जितने भी सरकारी शैक्षणिक स्कूल हैं उन के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएं  जिसका कार्य सरपंचों को भी दे रखा है। हरियाणा सैनिक कल्याण में देश का अग्रणी राज्य है। टीसी राव ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु से एक चर्चा की थी जिसमें उन्होंने कहा कि 1994 से पहले शहीद हुए परिवारों को भी सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। अगर उनके परिवार से कोई 40 वर्ष से ऊपर है तो शहीद के पोते पोतियो को नौकरी दी जानी चाहिए।  अगर सरकार शहीदों के परिवारों को नौकरी योग्यता के आधार पर देती हैं तो सैनिकों का मनोबल एवरेस्ट की तरह ऊंचा हो जाएगा । रेजांगला की पहाड़ी जो कि चीन ने कब्जा ली थी, उसका बदला लेकर अभी कुछ समय पहले देश के सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है।  मेजर डॉ टीसी राव ने बताया कि अहीरवाल पर एक फिल्म बनाने का कार्य चल रहा है।  जल्दी ही अहीरवाल में शहीद हुए सैनिकों की गाथा इसमें गाई जाएगी । अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर विजय देशवाल डीएसपी कनीना आने वाले थे। जो किसी कारण से नहीं आ पाए उन्होंने फोन पर ही सभी को संबोधित किया। शहीद की वीरांगना कौशल्या देवी ने 21 हजार रुपए जलूरा शौर्य  समिति को व 5 हजार रुपए गौशाला को अपने कोष से प्रदान की। मुख्य अतिथि एसडीएम रणबीर सिंह ने 51 सो रुपए व विशिष्ट अतिथि टीसी राव ने 51 सो रुपए जलुरा शौर्य समिति को भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस कार्यक्रम में शहीद वीरांगना कौशल्या देवी, शहीद की पुत्री कुसुमलता, हेमलता, शहीद पुत्र जोगिंदर सिंह, नगर पालिका पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा, पूर्व प्रधान मास्टर दिलीप, वार्ड नंबर 1 पार्षद दिलीप, सेवानिवृत्त कैप्टन लाल सिंह सेहलंग, कैप्टन जगराम सिंह  मोहनपुर नांगल, कैप्टन चंदन सिंह खालेटा, कैप्टन बलबीर सिंह जैनाबाद, कैप्टन विनोद छितरौली, सूबेदार महावीर छितरौली, सूबेदार रतन सिंह हुडीना, सूबेदार सुमेर सिंह कोच भिवानी, सूबेदार  धर्मदेव, मनोज यादव, हवलदार कृष्ण कुमार गुडग़ांवा आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 3: पुष्प अर्पित करते हुए
4: उपस्थित जन
5: एसडीएम कनीना संबोधित करते हुए


गांव पोता के पूर्व सरपंच का 98 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास

********************************* 
कनीना।गांव पोता में गुरुवार को करीब 98 वर्षीय भूतपूर्व सरपंच झबदूराम का निधन हो गया है। वे 98 वर्ष की आयु में भी पूर्ण रूप से स्वस्थ थे। उनका अन्तिम संस्कार गांव पोता में किया गया है। डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि झबदूराम सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।  वे सन 1972 से 1979 तक ग्राम पंचायत पोता में सरपंच के पद पर कार्यरत रहे थे। वे अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके निधन से गांव पोता के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में शोक व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व सरपंच झबदूराम पंचायत में काफी लोकप्रिय थे। वे अपने जीवन काल में समाज सेवा से जुटे रहे। वे सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे। उन्होंने समाज से व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उनके अन्तिम यात्रा में डॉ. बीर सिंह यादव पूर्व प्रोफेसर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा, मास्टर जशरथ सिंह, शेर सिंह, किरोड़ी लाल, औमप्रकाश सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: झबदूराम।


डॉ वर्मा हरियाणा-गौरव अवार्ड से विभूषित

******************************
कनीना। गुजरवास निवासी कवि-गीतकार डॉ सी एस वर्मा प्रभाकर को शिक्षा-साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अखिल भारतीय कला मंच, गुरुग्राम की ओर से हरियाणा-गौरव अवार्ड से विभूषित किया गया है । शहीद-दिवस पर रेजांगला पार्क में आयोजित कला के रंग-शहीदों के संग कार्यक्रम में सेवा निवृत्त सेना अधिकारी डॉ टी सी राव एवं कला मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश राजोतिया ने डॉ प्रभाकर को अंग-वस्त्र, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया । विशिष्ट सेवाओं के लिए हरियाणा-गौरव अवार्ड प्रदान करते हुए   सतीश राजोतिया ने कहा कि डॉ सी एस वर्मा प्रभाकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और विगत 25 वर्षों से शिक्षा के प्रचार-प्रसार, पत्रकारिता एवं साहित्य -लेखन द्वारा समाजोत्थान कार्यों में लीन हैं
 मानवतावादी विचारधारा के पोषक डॉ वर्मा को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शान-ए-भारत अवार्ड तथा काव्य-संग्रह दीप जलाना चाहता हूँ के श्रेष्ठ लेखन के लिए सूर्यकांत त्रिपाठी निराला साहित्य-सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
फोटो कैप्शन 01: डा वर्मा अवार्ड लेते हुए।



 विकास यादव का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने

**********************************











कनीना। कोटिया गांव के विकास यादव का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के लिए चयनअ होने पर गांव वासियों में खुशी की लहर है। गांव के शहीद हनुमान सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विकास यादव का गांव वासियों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।    विकास यादव  के लेफ्टिनेंट पद पर यन होने की सूचना गांव में जैसे ही पहुंची तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। विकास यादव ने बताया कि परिवार का सपना था कि वह सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करे। विकास के पिता धर्मवीर यादव मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में डीएचओ की पोस्ट पर दिल्ली में तैनात हैं, तथा उनकी माता सुनीता देवी ग्रहणी है।  विकास ने बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल में की। विकास ने परिवार के सपने का पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और उसकी मेहनत रंग लाई और उसका चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए किया गया। विकास यादव ने बताया कि मेरे चयन का श्रेय मेरे ग्राम वासियों बड़े बुजुर्गों को जाता है। जिनसे मैंने एकाग्रता से पढऩा लिखना सीखा ।
स्कूल के हेड मास्टर कृष्ण प्रकाश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकते हैं। इसके लिए युवा कड़ी मेहनत करें। मेहनत से कठिन से भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर
सरपंच दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच हरी सिंह, पूर्व सरपंच विजय पाल, पूर्व सरपंच रामकिशन, बीएमडी क्लब के चेयरमैन लक्की सीगड़ा, एनआर स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह, बाबूलाल ठेकेदार, कप्तान रामकिशन, बलवान सिंह आर्य, अधिवक्ता संदीप सिंह, मास्टर सुमेर सिंह, मास्टर सतनारायण, मास्टर सत्यवीर सिंह, मास्टर राम कुमार, मास्टर राजेश कुमार नेता, सुभाष चंद्र विद्यालय के स्टाफ आदि इस उपलब्धि पर बधाई दी।
फोटो कैप्शन 02: विकास यादव का चयन होने पर बधाई देते लोग।