Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Thursday, January 2, 2020


जांच एवं परामर्श शिविर 5 जनवरी को
 कनीना। कनीना के लाला शिवलाल धर्मशाला नजदीक रेलवे स्टेशन में सेवा भारती की ओर से आयोजित 35वें विशाल निशुल्क हृदय, हड्डी जोड़, स्त्री, आंत एवं लिवर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।
 विस्तृत जानकारी देते हुए सेवा भारती के योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार पेट से संबंधित, स्त्री रोगों को शामिल करते हुए विशेष डॉक्टरों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया इस बार डा भूपेंद्र भाठला हृदय रोग,डा आरबी यादव आर्थों, लेडी डा धाराश्री स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा नीलकमल यादव मेडिकल विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं। यहां परामर्श, ईसीजी, बीपी, ब्लड शुगर आदि की निशुल्क जांच की जाएगी। हृदय रोगों की जांच उन लोगों को करवानी चाहिए जिनकी सांस फूलती हो, अत्यधिक मोटापा, अत्यधिक पसीना आता हो, उम्र 40 वर्ष से अधिक हो, तंबाकू-धूम्रपान सेवन करने वाले, रक्तचाप से पीडि़त, अत्यधिक घबराहट बेचैनी, हृदय संबंधित पारिवारिक रोग प्रवृत्ति, आलसी जीवन शैली वाले जरूर इस शिविर का में  जांच करवाएं।


किसी काम को हीन न समझे-शेर सिंह
कनीना।  एनएसएस शिविर सामाजिक एकता का पाठ सिखाते हैं। इनमें किया गया कार्य छोटा नहीं समझना चाहिए। ये विचार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में गुरुवार से शुरू हुए सात दिवसीय एनएसएस शिविर के उद्घाटन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने मुख्य अतिथि बतौर व्यक्त किए।
   उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर में रहकर विद्यार्थी समाज से जुड़ी समस्याओं का अध्ययन करते हैं और उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करते हैं। हमारे देश में युवा छोटे समझे वाले कामों को करते वक्त संकोच महसूस करते हैं जो बुरी बात है। कोई काम छोटा नहीं होता है। सभी काम मेहनत एवं लग्न से पूरे किए जाने चाहिए। अगर किसी काम को करने में संकोच महसूस करते हैं तो वो जन सामाजिक कार्यों में सफल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि स्वयं सेवकों को अपने को समाजसेवक समझते हुए सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि हर काम को रुचि लेकर पूरा करेंगे।
  उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हरिजन बस्तियों में जाकर सेवा करते थे। उनकी नालियां साफ करते थे। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम चलाया हुआ है उसे आगे बढ़ाना हमारा दायित्व बनता है।
  इस मौके पर एनएसएस प्रभारी कमल सिंह ने सामाजिक बुराइयों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग किसी भी काम को करने में सक्षम हो सकता है। दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियां समाज को खोखला कर रही हैं। उन्होंने इनका नाश करने पर बल दिया। गुरुवार को एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्कूल प्रांगण की सफाई का अभियान छेड़ा। अब प्रतिदिन विषय विशेषज्ञ यहां आकर विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर अमृतलाल ने रागिनी सुनाकर सभी का मन मोह लिया वहीं प्राचार्य लाल सिंह, एनसीसी प्रभारी रमन शास्त्री,श्रीराम प्राध्यापक, अमरजीत सिंह, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
फोटो 8:  एनएसएस शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी
   9: खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित करते प्राचार्य लाल सिंह एवं अन्य।



फुटबाल दुनिया का सबसे पुराना खेल-सीताराम
कनीना। 37वीं राज्य स्तरीय फुटबालल आमंत्रण प्रतियोगिता गोल्डन स्टार क्लब खेड़ी तलवाना व ग्राम पंचायत खेड़ी तलवाना के सौजन्य से अटेली विधायक सीताराम यादव के द्वारा शुरू की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि विधायक सीताराम यादव ने कहा कि फुटबाल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है तथा मुफ्त में खेड़ी में इस खेल को इतने विशाल रूप में आयोजित करने के लिए  विशेष रूप जसमेर सिंह कोच तथा उनकी टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने गोल्डन स्टार क्लब खेड़ी तलवाना के मैदान पर राष्ट्रीय स्तर तक के टूर्नामेंट आयोजित किए तथा प्रदेश व देश में फुटबाल का नाम रोशन किया।
 विधायक ने कहा  कि आगामी 7 जनवरी को राज्य स्तर पर खेल मामलों की बैठक आयोजित की जाएगी  जिसमें खेलों के बारे में विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया जाएगा तथा प्रदेश के खेल संगठनों से जुड़े सभी पदाधिकारी वह सभी वरिष्ठ अधिकारी और सरकार के मंत्री इसमें शामिल होंगे तथा इस पर गहन मंत्रणा की जाएगी । छह जनवरी को इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। खेल गतिविधियों की जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान मास्टर देशराज ने बताया कि पिछले 37 साल से यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है तथा संस्थापक मास्टर ताराचंद द्वारा शुरू की गई थी। इस अवसर पर विधायक को पगड़ी भेंट करके सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। इस अवसर पर एनआईएस कोच जसमेर सिंह ठाकुर मदन सिंह सरपंच सूबे सिंह, रामस्वरूप सिंह ,कैप्टन तेजपाल सिंह, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच धर्मपाल जैलदार ,पूर्व सरपंच चौधरी रामनिवास, ठाकुर शिव रतन सिंह ,सुरेश कुमार पंच ,ओम प्रकाश, सूबेदार मदन सिंह युवा महामंत्री  शिव कुमार,  राजकुमार थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश कुमार कौशिक ने किया तथा बताया यह प्रतियोगिताएं पिछले साढ़े तीन दशक से आयोजित की गई है तथा इन्होंने फुटबाल के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है तथा खेड़ी तलवाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिले के एकमात्र फुटबाल नर्सरी है। स्वर्ण जयंती फुटबाल नर्सरी पिछले 3 साल से कार्य कर रही है जिसमें 25 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने उद्घाटन मैच में जसमेर एकेडमी दिल्ली तथा गोल्डन स्टार क्लब खेड़ी तलवाना की टीम के बीच अंडर-17 का  फ्रेंडली मुकाबला फुटबाल  को किक मारकर शुरू किया।
  प्रतियोगिताओं का पहला मैच फुटबाल क्लब आसरा का माजरा गोल्डन स्टार क्लब  खेड़ी तलवाना-सी के बीच हुआ जिसमें आसरा का मा




जरा ने 2-0 से जीत हासिल की।
फोटो कैप्शन सीताराम यादव विधायक, खेड़ी में खेलों के शुभारंभ के वक्त।

No comments: