Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, September 25, 2021

 
फ्लिपकार्ट डिलीवरी की दुकान से रातों-रात चोरी
-हजारों रुपये का सामान ले गए अज्ञात चोर
*********************************************************************
**************************************************************************
***********************************
***************************************
कनीना। कनीना से रेवाड़ी को जाने वाले सड़क मार्ग पर संगम कॉलोनी के पास फ्लिपकार्ट की डिलीवरी दुकान से अज्ञात चोर हजारों रुपए के मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी कर ले गया। नितेश कुमार बालधन काला ने कनीना पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है तथा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्रदान की है।
नितेश कुमार ने कहा है कि वह  आईडेंटिफाई प्लस का आरएम है तथा उनकी डिलीवरी की दुकान संगम कालोनी के पास स्थित है।  वह फ्लिपकार्ट की डिलीवरी का काम करता है और फिलिप कार्ट की एसओपी के तहत काम करता है। शनिवार की सुबह करीब एक बजे अज्ञात चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और करीब 64500 रुपये के मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी कर ले गया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चौकी इंचार्ज को पेनड्राइव के रूप में दे दी है। कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।






रोडवेज बस चालक की बाइक चोरी
**********************************************************
**********************************
****************************
कनीना। रोड़वेज बस चालक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। रोडवेज बस चालक ने कनीना बस स्टैंड में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। कनीना से नारनौल रोड़वेज बस में ।तैनाती करके जब मोटरसाइकिल लेने आए तो मोटरसाइकिल गायब मिली उन्होंने कनीना पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है। कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 मिली जानकारी अनुसार अनिल कुमार कारोली जिला रेवाड़ी का रहने वाला है जो रोडवेज बस का ड्राइवर है। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल कनीना बस स्टैंड पर खड़ी की थी और अपनी तैनाती कनीना-नारनौल करके आए। तब उनकी मोटरसाइकिल गायब मिली। अज्ञात
चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।





ककराला गांव से 3 लड़के गायब, गुमशुदगी का मामला दर्ज
********************************************************
********************************
*****************************
 कनीना। कनीना उपमंडल के गांव ककराला से 3 युवक एक साथ गायब हो गए। उनकी गुमशुदगी का मामला कनीना पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है।
 राजपाल ककराला निवासी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उनके भाई का लड़का आशीष ककराला का निवासी है तथा धवाना गांव में जन्मदिन पर जाने की बोल कर चला गया किंतु घर न लौटने पर पता किया कि धवाना में कोई जन्मदिन नहीं था। बिना बताए कहीं गायब हो गया। उन्होंने कहा है कि उनके साथ दो अन्य लड़के सन्नी ककराला और मोहित भी घर से बगैर बताए कहीं चले गए। तीनों एक साथ कहीं जाने की संभावना जताई जा रही है। कनीना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।



               

जलूरा शौर्य समिति कनीना मनाएगी 26 सितंबर को जलूरा दिवस समारोह
*******************************************************************
*********************************
**************************************
कनीना। जलूरा शौर्य समिति के तत्वावधान में 26 सितंबर को सूबेदार सुजान सिंह (अशोक चक्र) की पुण्यतिथि को जलूरा दिवस समारोह के रूप में मनाएगी।
 विस्तृत जानकारी देते हुए शहीद सूबेदार सुजान सिंह के परिजन सुरेंद्र सिंह पूर्व मुख्य शिक्षक ने बताया कि 13 कुमाऊं रेजांगला बटालियन की 27वीं पुण्यतिथि पर शहीद सूबेदार सुजान सिंह पार्क कनीना में जलूरा शौर्य समिति हवन आयोजित करेगी तत्पश्चात शहीद को श्रद्धांजलि देगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल विजय खन्ना तथा श्रीमती सुबोध खन्ना होंगे वही इस अवसर पर मेजर डाक्टर टीसी राव सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं अधिकारी पहुंच रहे है।जलूरा शौर्य समिति कनीना की एक बैठक  शहीद सुजान सिंह पार्क में समिति के प्रधान कप्तान जगराम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 सितंबर को शांति काल के सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से मरणोपरांत विभूषित 13 कुमाऊं रेजिमेंट के शहीद सुजान सिंह के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजन करने हेतु विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि
कर्नल विजय खन्ना सेवानिवृत्त, उनकी धर्मपत्नी शोभा खन्ना, विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार पुलिस अधीक्षक कनीना, तथा अध्यक्षता कनीना एसडीएम सुरेन्द्र सिंह करेंगे।
सम्पन्न बैठक में कप्तान चंदन सिंह, कप्तान बलबीर सिंह, कप्तान सुमेर सिंह, कप्तान विनोद कुमार, सुबेदार धर्मदेव, सुबेदार महाबीर सिंह, हवलदार रमेश कुमार, हवलदार सुमेर सिंह, हवलदार रामौतार, हवलदार राजेन्द्र सिंह, हवलदार जयपाल सिंह तथा मास्टर सुरेंद्र सिंह सहित अनेको अन्य पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी 26 सितंबर को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई है।



1200 सीटों में से 722 सीटें भरी
**********************************************
*********************************
****************
 कनीना। कनीना के राजकीय महाविद्यालय में जहां 1200 सीटों में से 722 सीटें भर चुकी है।
 विस्तृत जानकारी देते हुये नोडल अधिकारी (प्रवेश) डा हरिओम भारद्वाज ने बताया कि बीए की 409 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। बीकॉम की 53 बीएससी नॉन मेडिकल 211, बीएससी मेडिकल 49 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश पा लिया है। अब एक बार फिर से 27 सितंबर को पोर्टल पुन: खुलेगा।




पांच मूल तत्वों से इलाज संभव
************************************
*********************************
************
 कनीना। कंवाली निवासी योगाचार्य मांगेराम शर्मा का कहना है कि विभिन्न रोगों का इलाज पांच मूलभूत तत्वों से संभव है। उन्होंने अपने शरीर में आए अनेकों रोगों को महज मिट्टी, पानी, धूप और हवा से ही दूर किया। योग से उनका शरीर इतना लचीला और हड्डियां इतनी मजबूत बन गई हैं कि कई बार दुर्घटनाएं घटित होने के बावजूद भी उनके शरीर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।  
श्री शर्मा बाद में बाबा रामदेव के संपर्क में आए और अत्याधिक प्रभावित हुए हैं। उनका कहना है कि बाबा ने योग चिकित्सा को घर-घर पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है।  वे कहीं भी जाते हैं तो बस योग और प्राणायाम की चर्चा छेड़ देते हैं। प्राकृतिक चिकित्सा पर तो वे अत्याधिक बल देते हैं।
 अपने शरीर के रोगों को मिट्टïी के लेप करके ही दूर करना चाहते हैं। वे कहते हैं कि जब दुनिया में हजारों परिवार आसमान के नीचे जीवन बसर करते हुए कभी बीमार नहीं पड़ते हैं तो मानव को भी हवा में जीने की कला सीखनी चाहिए। पानी से चिकित्सा के विषय में वे कहते हैं कि मेहन, कटि और नाभि स्नान करवाकर कितने ही रोगों से बचा जा सकता है। अब तक हजारों रोगियों को उन्होंने ठीक किया है और अपने जीवन की अंतिम सांसों तक इसी प्रकार की सेवा करना चाहते हैं।  प्रार्थना सभाएं एवं  सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविरों में वे अक्सर आमंत्रित किए जाते हैं और वहां भी अपना अनुभव व रोगों को दूर करने के नुसखे बांटते रहते हैं। विगत 50 वर्षों से वे योग चिकित्सा में जुटे हुए हैं।
फोटो कैप्शन: मांगेराम शर्मा।





  आंखें अनमोल हैं-योगेश
****************************************
*****************************
************************
 कनीना। आंखें अनमोल होती हैं। यदि इंसान अपनी आंखों को दान करना चाहे तो वे उन व्यक्तियों के काम आ सकती हैं जिनके आंखें नहीं हैं। ये विचार सुमन यादव चेरिटेबल ट्रस्ट कनीना के उप प्रधान योगेश कुमार ने यहां व्यक्त किए।
  योगेश कुमार ने कहा कि उनकी ट्रस्ट जनहित में कई कार्यक्रम चला रही हैं जिनमें से एक नेत्रदान भी एक हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 15 लाख नेत्रहीन हैं जिनको आंखों का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में इंसान को अपनी आंखें दान  कर देनी चाहिए ताकि वे दूसरे के काम आ सके।
  उन्होंने कहा कि उनकी ट्रस्ट स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं में नेत्रदान कार्यक्रम आयोजित करने जा रही हैं और इसके लिए आवेदन भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि आंखों के लाभ एक नेत्रहीन से पूछिये कि आंखों की क्या कीमत होती है। उनका जीवन अंधकार में बीतता है। उसे आंखें न होने का दुर्भाग्य कचोटता रहता है।                 




पंडित दीनदयाल को याद किया
-कई जगह आयोजित हुये कार्यक्रम
******************************************************
*******************************
*******************************
कनीना। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी रामनिवास खेड़ी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा हरियाणा प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी रामनिवास खेड़ी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुये महान दार्शनिक, महान समाजशास्त्री, महान राजनेता बताया। उन्होंने संपूर्ण दुनिया के सामने एकात्म मानवता का दर्शन रखा जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण करना था। उनका मानना था कि मानव के संपूर्ण विकास के लिए आत्मिक विकास आवश्यक है उनके विचार पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गांव खेड़ी में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कनीना मंडल अध्यक्ष धर्मपाल दुबट खेड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी अभी टली नहीं है इसके बचाव के लिए हमें 2 गज की दूरी मास्क जरूरी अपनाना है।
इस अवसर पर जसमेर सिंह कोच,  सरपंच सुबे सिंह, रविंद्र सिंह, सुनील पंच, राकेश कुमार, संदीप सिंह, कृष्ण सिंह ,पूर्व स्टेशन अधीक्षक ओम प्रकाश दुबट, मनोज कुमार, जगदीश कुमार, जसमेर दुबट, सतवीर मिस्त्री, विक्रम आदि उपस्थित रहे।
  उधर गाहड़ा में भी पंडित दीनदयाल को याद किया। इस मौके पर अनिल परदेसी ने बताया कि एकात्म मानववाद के रास्ते पर चलकर देश के लोगों को राष्ट्रवाद में विश्वास रखने के विचार भारतीय जन साधारण को दिया। वे एकात्म मानववाद, भौतिकवाद और अध्यात्मवाद का समन्वय करना चाहते थे। वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे और 1952 में वह भारतीय जन संघ के महासचिव चुने गए। 1965 में उनके द्वारा दिए गए तीन भाषाओं ने भारतीय जन संघ की विचारधारा माना गया 1967 में वह भारतीय जन संघ के अध्यक्ष चुने गए परंतु 10 फरवरी 1967 की रात को मुगल सराय स्टेशन पर उनकी हत्या हो गई। उनके कार्यों ने उनको महान बना दिया। भारतीय सरकार को चाहिए कि उनको भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करें।
फोटो कैप्शन 4: गाहड़ा में पंडित दीनदयाल को याद करते हुये अनिल परदेसी एवं अन्य।
            5: खेड़ी में पंडित दीनदयाल को याद करते रामनिवास दुबट एवं अन्य।



पानी में मच्छरों के लारवा मिलने से 6 को दिया नोटिस
-विगत दिनों से अब तक 70 लोगों को दिया जा चुका है नोटिस
********************************************************
*********************************
*******************************
 कनीना। कनीना उप-नागरिक अस्पताल की ओर से एमपीएचडब्ल्यू सुनील कुमार द्वारा कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पानी के बर्तनों को चेक कर नोटिस देने का सिलसिला जारी है। बारिश के बाद रुके हुए पानी में मच्छर पैदा होते हैं और उनके लारवा से भविष्य में रोग होने के खतरा बढ़ रहा है। इस समस्या के मद्देनजर रखते हुए कस्बा कनीना के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 70 लोगों नोटिस जारी कर दिये है। शनिवार को कनीना बस स्टैंड के आस पास कबाड़ी की दुकानों सहित 6 लोगों को नोटिस जारी किया है। सूचना सीएमओ नारनौल भी पहुंचा दी गई है।
 सुनील कुमार एमपीएचडब्ल्यू ने बताया कि कनीना के बस स्टैंड सहित 6 लोगों को नोटिस दे दिए गए हैं तथा कुछ लोगों को जाकर समझाया कि सप्ताह में एक बार बर्तनों को जरूर साफ करें वरना इनमें मच्छर पैदा हो जाते हैं जो समस्या बन सकते हैं। विभिन्न रोग फैला सकते हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से इन मच्छरों से बचा जा सकता है किंतु मच्छरों से बचने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। जागरूकता के लिए उन्हें समझाने का सिलसिला जारी रखा जाएगा तभी जाकर भी जागरूक होंगे।
फोटो कैप्शन 6: कनीना बस स्टैंड पर कबाड़ी की दुकानों पर जमा पुराना पानी।





आशीष ने पाया अखिल भारतीय स्तर पर 570वां स्थान
- उनका था पहला ही प्रयास

*********************************************
************************************
****************
 कनीना। कनीना उपमंडल के गांव बाघोत से संबंध रखने वाले आशीष कुमार का पहले ही प्रयास में यूपीएससी(सिविल सर्विस परीक्षा) द्वारा हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में 570वां स्थान अखिल भारतीय स्तर पर प्राप्त किया है। बाघोत में महिपाल सिंह मुख्याध्यापक उनके मामा लगते हैं।
 महिपाल सिंह ने बताया कि आशीष कुमार बीटेक सिविल इंजीनियरिंग आईआईटी रुड़की से पास होकर निकले हैं और पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की द्वारा आयोजित परीक्षा में 570वां स्थान हासिल किया है। उनका वर्तमान में अटेली में रह रहे हैं तथा उन्होंने बताया कि उनके पिता बस्तीराम दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर कार्यरत हैं वही मां राजबाला मिडिल हेड बेगपुर में है। उनका यह प्रथम प्रयास था तथा बिना किसी कोचिंग के इस मुकाम को हासिल किया हैं। वे इसका श्रेय अपने परिवार गुरुजनों और दोस्तों को दे रहे हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में विधायक सीताराम अटेली, एडवोकेट वेद प्रकाश, प्राचार्य कृष्ण सिंह, महिपाल सिंह, प्राध्यापक अनूप कुमार, राजेश कुमार, हंसराज सहित विभिन्न अध्यापकों ऐवं प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।
फोटो कैप्शन:आशीष कुमार





 जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं की कक्षाएं लगेंगी 27 सितंबर से
**********************************************************
********************************
***************************
 कनीना। जिला महेंद्रगढ़ के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में जहां दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं कोरोना काल के बाद 6 सितंबर से शुरू हो चुकी है वहीं 11वीं की कक्षाएं 27 सितंबर से शुरू हो रही हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के आदेशों का पालन करते हुए तथा कोरोना काल की सभी हिदायतों का पालन करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी किंतु अभी तक कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं और नौवीं के विद्यालय लगने की कोई सूचना जारी नहीं हुई है।
30 अप्रैल को होगा






जेएनवीएसटी-
प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि कक्षा छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू हो गए हैं। 30 अप्रैल 2022 को प्रवेश परीक्षा जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी वही आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 रखी गई है। उन्होंने बताया विद्यार्थी पांचवीं कक्षा 2021-22 में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करेगा वही तीसरी और चौथी कक्षा भी मान्यताप्राप्त स्कूल या सरकारी स्कूल से पास की हो। 01 मई 2009  से 30 अप्रैल 2013 के बीच जन्मा हो जिनमें दोनों दिन शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सह शिक्षा वाले इन विद्यालयों में जहां लड़के और लड़कियों के अलग-अलग हास्टल की सुविधा है वही मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है । एक दूसरे की संस्कृति समझने के लिए विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों में भी माइग्रेट किया जाता है वहीं एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड ,खेलकूद आदि की विशेष सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।

No comments: