रेवाड़ी टी-प्वाइंट से उन्हाणी टी-प्वाइंट तक सड़क मार्ग होगा पुन: निर्मित
--बरसात के पानी से रोड़ न टूटे बनाई जाएगी ड्रेन
***************************************
***************************************************
*-*********************************************
कनीना की आवाज। । कनीना रेवाड़ी टी-प्वाइंट से उन्हाणी टी-प्वाइंट तक सड़क मार्ग जर्जर होने के कारण अब इसका जल्द ही सुधार किया जाएगा। बुधवार पटवारी उमेद सिंह जाखड़ की टीम ने रेवाड़ी टी पवाइंट से उन्हाणी टी पवाइंट तक पैमाइस की। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द रोड़ बनवाने का कार्य शुरु कराया जाएगा। बता दे कि इस संबंध में एक पत्र पीडब्ल्यूडी बीएंडआर महेंद्रगढ़ ने तहसीलदार कनीना को भेजा है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उन्होंने रेवाड़ी टी-प्वाइंट से उन्हाणी टी-प्वाइंट तक सड़क का सुधारीकरण किया जाना रहा है। जिस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण हो उसे तुरंत हटा दिया जाए ताकि काम बाधित न हो पाए। ऐसे में जहां पीडब्ल्यूडी बीएंडआर महेंद्रगढ़ इस मार्ग की सुध लेने के लिए तैयार हो गया है वही अतिक्रमण किए बैठे लोगों के भी कान खड़े हो गए हैं चूंकि अब अतिक्रमण को हटाना होगा ताकि रोड़ बनाने का कार्य शुरु किया जा सके।
ईक्सन पीडब्लूड़ी बीएंडआर अश्वनी कुमार ने कहा कि जल्द ही रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा और बरसात के कारण रोड न टूटे इसके चलते ही रोड के साइड में ड्रेन बनाई जा रही है। इसके लिए पैमाइस का कार्य शुरु कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितना पहले रोड़ बना है उतनी ही चौड़ाई का रोड़ बनाया जाएगा।
रेवाड़ी टी-प्वाइंट से उन्हाणी टी-प्वाइंट तक सड़क मार्ग होगा पुन: निर्मित
-भविष्य में फोरलेन का बनाये जाने को लेकर हुई निशानदेही
कनीना का बहुचर्चित रेवाड़ी टी-प्वाइंट से उन्हाणी टी-प्वाइंट तक सड़क मार्ग जर्जर होने के कारण तथा इसकी सुध लेने के लिए बार-बार आंदोलन चलते रहे हैं। अब इसका जल्द ही सुधार किया जाएगा। इस संबंध में एक पत्र पीडब्ल्यूडी बीएंडआर महेंद्रगढ़ ने तहसीलदार कनीना को भेजा था। जिसमें स्पष्ट किया गया था कि उन्होंने रेवाड़ी टी-प्वाइंट से उन्हाणी टी-प्वाइंट तक सड़क का सुधारीकरण किया जाना रहा है। जिसकी सड़क के दोनों ओर बुधवार को उमेद सिंह जाखड़ कानूनगो की उपस्थिति में निशानदेही की गई। ऐसे में जहां पीडब्ल्यूडी बीएंडआर महेंद्रगढ़ इस मार्ग की सुध लेने के लिए तैयार हो गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निशानदेही का काम मशीन से किया गया। उमेद सिंह जाखड़ कानूनगो ने बताया कि जल्द ही इस मार्ग पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
फ़ोटो कैप्शन:- निशानदेही का काम मशीन द्वारा करते हुए कर्मचारी
कनीना। पैमाइस करते पटवारी उमेद सिंह जाखड़ व अन्य
संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है: पुनीत
*******************************************
**************************************************
*************************************************
कनीना की आवाज। महेंद्रगढ़ की बीडीपीओ आफिस के सामने स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में आयोजित ' हमारे महापुरुष हमारी पहचान के अंतर्गत 10 दिवसीय विचार गोष्ठी में आज तीसरे दिन संगठन शिल्प डा हेडगेवार विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य वक्ता महेन्द्रगढ़ जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक पुनीत रहे। रामजीवन सामाजिक कार्यकर्ता सूबेदार महेंद्र सिंह जाट के पूर्व सरपंच प्रकाश चंद अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पुनीत ने बताया कि सुप्त पड़े हिंदू जनमानस में एक नई चेतना का संचार करने के लिए डॉ. बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की। उन्होंने बताया कि संघ सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है जो विश्व का सबसे बड़ा संगठन कहलाता है। श्री पुनीत ने कहा कि समरस समाज के निर्माण की चिंता करते हुए संघ नामक संगठन का निर्माण किया उन्होंने किया और हिंदू समाज को एक करने के लिए शाखा स्थापित की। श्री पुनीत बताया कि डॉ. हेडगेवार बाल जीवन से ही क्रांतिकारी स्वभाव के थे। विद्यालय में फिरंगियों द्वारा बाटी जा रही मिठाई को भी उन्होंने यह कहते कूड़ेदान में फैंक दिया था कि हम चाहें कितने भी भूख और प्यास से पीडि़त हो परन्तु इतने मजबूर नहीं कि फिरंगियों की मिठाई खा कर भूख मिटायें। यही नहीं उन्होंने बताया कि बाल काल में हेडगेवार जी ने शिवाजी महाराज के किले को फिरंगियों से मुक्त कराने के लिए अपने बाल साथियों के साथ मिलकर सुरंग खोदने का कार्य शरू कर दिया था ताकि गढ़ पर लगे यूनियन जैक को उतार कर भगवा ध्वज फहराया जा सके। उन्होंने बताया कि वे कई बार देश की स्वाधीनता के लिए जेल गए परन्तु एक समय ऐसा कि उन्हें लगने लगा कि अब हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का कार्य किया जाना चाहिए। उस समय हिंदू समाज विभिन्न जातियों में विभक्त था यह समाज एक हो यह प्रयत्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करता है। श्री पुनीत ने कहा कि संघ पूर्ण रूप से एक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है जो व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कैलाश शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 10 दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को अपने महापुरूषों के जीवन और व्यक्तित्व से परिचित करवाया जा रहा है। विद्यालय के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम में प्रतिदिन एक विद्वान किसी न किसी महापुरुष के जीवन, राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान और उनके व्यक्तित्व से सीधे जोडऩे का कार्य करता है। ताकि विद्यार्थी उनसे प्रेरणा प्राप्त कर अपने जीवन में उनके आदर्श स्थापित कर सकें।
विचार गोष्ठी में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता रामजीवन, सूबेदार महेंद्र सिंह, जाट के पूर्व सरपंच प्रकाश चंद ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यालय के इस कार्य की प्रशंसा की। अंत में सभी अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य कैलाश शर्मा पाली की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बदाम सिंह, महेश, पूजा, सतीश, रेखा सहित अन्य शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो साथ है।
कपूरी में जोहड़ की चारदीवारी टूटी,कभी भी हो सकता है हादसा
*********************************************************
*****************************************************************
*******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव कपूरी में प्राचीन बाबा गहला मंदिर प्रांगण में स्थित जोहड़ की चारदीवारी टूट चुकी है। इस जोहड़ में नहर से भी पानी डाला जाता है। गांव का नालियों का पानी भी इस जोहड़ में जाता है। इस जोहड़ की चारदीवारी की लंबे समय से मरम्मत करने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए एसडीएम द्वारा मौके का निरीक्षण किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि चारदीवारी टूटी होने की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस जोहड़ में गांव का गंदा पानी आता है। यह जोहड़ गांव के प्राचीन मंदिर प्रांगण में है। इसलिए इस गंदे पानी को कहीं और दूसरी जगह निकाला जाए। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि इस जोहड़ को नहर से जोड़ा गया था लेकिन अब नहर का पानी भी इस जोहड़ में नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जोहड़ को नहरी पानी से भरवाने तथा गंदे पानी की निकासी अन्यत्र करने की मांग की ।
फोटो कैप्शन 13 व 14: जोहड़ की टूटी हुई दीवार, हादसों का डर।
बंद हो चुकी है गेहूं की खरीद
-28000 बैग गेहूं खरीदा गया
***************************************
***********************************************
*****************************************
कनीना की आवाज। कनीना की पुरानी अनाज मंडी में जहां गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई। इस बार बहुत कम मात्रा में गेहूं की आवक हुई।
विस्तृत जानकारी देते हुए वेयरहाउस मैनेजर आनंद यादव ने बताया कि धीरे-धीरे गेहूं की आवक गत दिनों कम होती चली गई और फिर आवक बंद हो गई। अब सरकार ने गेहूं की खरीद बंद कर दी है। 28 हजार बैग फड़ों पर पड़े हुए थे जिनका उठान कर दिया गया है। इस प्रकार कनीना अनाज मंडी अब कोई खरीद नहीं हो रही है।
बार बार दिन भर बदला मौसम
- हुई बूंदाबांदी
***********************************
*********************************************
***************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में गुरुवार को बार-बार मौसम में बदलाव आया और शाम के समय बूंदाबांदी हुई। आकाश में काले बादल छाए रहे जिसके चलते गर्मी से कुछ राहत मिली। दिन भर कभी तेज धूप तो कभी सूरज आंख मिचौनी करता रहा और शाम के समय तो गहरे काले बादल छा गए और बूंदाबांदी भी हुई। इस समय खेतों में चारा देने वाली फसलें खड़ी हैं जिनको बारिश लाभप्रद है।
फोटो कैप्शन 15: आकाश में काले बादल
गुजरवास में सोशल मैंपिंग के माध्य से पेयजल की समस्याओं का निकाला समाधान
-पेयजल बर्बाद करने वाले उपभोक्ताओं को विभागीय अधिकारियों ने दी चेतावनी
********************************************************************
************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए एक्शन मोड़ में आ गया है। इस संदर्भ में अटेली के गांव गुजरवास में जल जीवन अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में ग्रामीणों को पीआरए एक्टिविटी के माध्यम से पेयजल संबंधित समस्याओं के समाधान के प्रति अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन जेआरसी ब्लॉक कोआ-र्डिनेटर डा सी एस वर्मा ने किया जबकि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की । जिला सलाहकार ने कहा कि जल अमूल्य है इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए हर नागरिक का कत्र्तव्य बनता है कि वह पेयजल की बर्बादी को रोके ताकि हर नागरिक को जल मुहैया हो सके। भूमिगत जल का जिक्र करते हुए जिला सलाहकार ने कहा कि नलकूपों के माध्यम से पेयजल का अत्यधिक दोहन करने व भूमिगत जल की बेतहाशा बर्बादी करने के कारण ही भूमिगत जल हर साल 40 से 50 फुट नीचे जा रहा है। यदि समय रहते हमने इसका समाधान नहीं किया तो भूमिगत जल समाप्त होने की कगार पर होगा। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित पानी के बिल को अदा करने की अपील भी की । कनिष्ठ अभियंता दुर्गेश ने बताया कि आवश्यकतानुसार गांव में पाइप लाइन उपलब्ध करवाई जाएगी और तुरंत ही पाइपलाइन लीकेज को ठीक करवाया जायेगा । बीआरसी विक्रम सिंह यादव ने पानी बचाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को एक्टिव रहकर कार्य करने को कहा । जिला प्रोजेक्ट कार्डिनेटर अंकुर ने सोशल मैपिंग के माध्यम से गांव की पेयजल संबंधित समस्याओं को उजागर किया व उसके समाधान हेतु संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की। कार्यक्रम संयोजक सरपंच वर्षा रानी ने कहा कि हमें जल का सम्मान करते हुए इसे सहेजकर रखना चाहिए । सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत, जल एवं सीवरेज समिति के साथ मिलकर घर-घर जाकर सर्वे करेगी तथा आम नागरिक को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा । सरपंच ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को विलेज एक्शन प्लान सौंप दिया गया है । शिविर समापन उपरांत जिला समन्वयक मंगतूराम, खंड समन्वयक विक्रम यादव तथा कनिष्ठ अभियंता दुर्गेश सहित जल वितरण विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव की जल वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और गांव के पंच सरपंचों व जल संरक्षण समिति सदस्यों के साथ घर घर जाकर नल कनेक्शनो का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर कृष्ण जांगड़ा, राजबीर जागीरदार, सोनू गोठवाल, जल संरक्षण समिति सदस्य कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश शर्मा, मदर्स लैप प्ले स्कूल चेयर पर्सन अरुणा भारती, पूर्व सरपंच तारा चंद, प्यारेलाल प्रजापति, रमेश चौहान, मनीष कुमार नवनीत, महेंद्र सिंह , समाज शास्त्री पूर्ण सिंह, मनीषा यादव, संदीप कुमार सहित नलकूप चालक, व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 12: सोशल मेपिंग करके जल बचत करते गुजरवास के लोग।
मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छितरोली स्कूल में किया पुरस्कृत
-प्रत्येक को दिए 5100 रुपये नकद राशि
**************************************************************
*******************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय उच्च विद्यालय छितरोली में 3 विद्यार्थियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में मेरिट प्राप्त की है। जिनके सम्मान में स्कूल प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए राकेश कुमार विज्ञान अध्यापक ने बताया कि परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है वही 3 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की है जिनमें चंचल ने 444 अंक, जयश्री ने 435 अंक तथा पवित्रा ने 415 अंक प्राप्त किए है। इस मौके पर सामाजिक विज्ञान अध्यापक रामपत ने मेरिट प्राप्त करने वाले तीनों छात्राओं को 5100-5100 रुपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की।
सरपंच बलवान सिंह छितरोली तथा झाड़ली के सरपंच सुरेश कुमार ने मेरिट प्राप्त करने वाली छात्राओं को महर्षि दयानंद सरस्वती की पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश भेंट की। इस मौके पर विद्यालय मुख्य मुख्याध्यापक हजारी लाल एसएमसी प्रधान धनवंती देवी, विद्यालय का समस्त स्टाफ हाजिर रहा। उल्लेखनीय है कि विद्यालय की एक अच्छी पहल है जिसके चलते विद्यार्थियों का उत्साह और मनोबल बढ़ेगा।
फोटो कैप्शन 07: छात्राओं को सम्मानित करते हुए सरपंच।
खंड स्तरीय योग ओलंपियाड ककराला में आयोजित
-करीब 60 स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया भाग
*********************************************
****************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। शहीद शिवकुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक ककराला में आज खंड स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य रामेश्वर दयाल ने रिबन काटकर किया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 तथा अंडर-17 वर्गों के लगभग खंड कनीना के 60 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंडर-14 छात्र वर्ग में गणेश राजकीय माध्यमिक विद्यालय कपूरी, नितिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहोर, जतिन राजकीय मिडिल स्कूल बचीनी, नितिन राजकीय मिडिल स्कूल तलवाना तथा अंडर-14 छात्राओं के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला से प्राची, राजकीय मिडिल स्कूल बचीनी से नैंसी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहोर से स्नेहा, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल कपूरी से दिशा ने जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई किया। अंडर-17 छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक धनौंंदा से टीलू कुमार व यस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक ककराला से अंकित व दीपक। अंडर-17 छात्राओं के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सीहोर से तनीषा व काजल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला से स्नेह लता तथा दिव्या का चयन खंड स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि ये सभी प्रतिभागी कल दिनांक 18 मई को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नारनौल जाएंगे। खंड स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता बलजीत सिंह डीपीई की देखरेख में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता मे राकेश कुमार पीटीआई, शर्मिला डीपीई, बलजीत जेबीटी, निशा पीजीटी गणित व सरजीत सिंह पीजीटी संस्कृत ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य श्री रामेश्वर दयाल ने बाहर से आए हुए सभी डीपीई पीटीआई व विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
फोटो कैप्शन 10: योग करते हुए ककराला स्कूल में।
11: आगंतुकों का स्वागत करते हुए।
गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, घायल, मामला दर्ज
******************************************************
***********************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। भडफ़ निवासी इंद्रजीत ने एक स्विफ्ट गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि 11 मई को वह अपनी मोटरसाइकिल से कनीना की ओर जा रहा था। जब वह बीआर होटल के पास पहुंचा तो आगे से स्विफ्ट गाड़ी चालक तेज गति से चलाता हुआ आया और उन्होंने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार इंद्रजीत घायल हो गया। एंबुलेंस से उन्हें कनीना अस्पताल भर्ती करवाया जहां से डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेवाड़ी में इलाज चला, अब उन्होंने स्विफ्ट गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया है।
कनीना न्यायालय ने किया एक को भगोड़ा घोषित
*********************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना न्यायालय ने नाथूलाल नामक आरोपित को भगोड़ा घोषित करते हुए कनीना पुलिस में उसके विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी अनुसार नत्थू लाल न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ जिसके चलते न्यायालय के आदेश पर नत्थूलाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है।
खेड़ी जलघर से पाइप चोरों के विरुद्ध किया मामला दर्ज
****************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। मंगलवार को जहां खेड़ी के जल घर में डीआई पाइप चोरी करते हुए 5 मजदूर, एक हाइड्रा क्रेन तथा एक ट्रक जिसमें पाइप लोड किए जा रहे थे अपने कब्जे में पुलिस ने लेकर 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोड किए पाइपों की सुपुर्दगी जेई पब्लिक हेल्थ व कर्मी राजेश कुमार को करवाने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चोरी की आरोप लगाने पर की मार पिटाई
****************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। दौंगड़ा अहीर पुलिस चौकी में आरती नामक महिला ने उनके घर से चोरी करने के बाबत एक व्यक्ति का नाम दर्ज करवाया था। जिस व्यक्ति का नाम चोरी करने के मामले में लिखवाया गया उसके पिता ने अब मारपीट की।
पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि चोरी के मामले में आरोपित के पिता जबरदस्ती घर में घुस गया और आरती से गाली गलौज किया, जान से मारने की धमकी दी। ईट पत्थर मारे जिसके चलते आरती को चोट लगी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
एड्स वैक्सीन डे-18 मई
-एड्स है दुसाध्य रोग
-एड्स एवं एड्स पाजिटिव में है अंतर-डा सुंदरलाल
************************************************
********************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। एड्स एक दुसाध्य रोग है जिसे एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंशी सिंड्रोम मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) से होता है जो कि मानव की प्राकृतिक प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर करता है। जिसके चलते कोई भी रोग आसानी से शरीर पर धावा बोल देता है। यह रोग नहीं अपितु रोगों का समूह कहा जाता है। सुरक्षा कवच के बिना एड्स पीडि़त लोग भयानक बीमारियों क्षय रोग और कैंसर आदि से पीडि़त हो जाते हैं और शरीर को सर्दी जुकाम, फुफ्फुस प्रदाह इत्यादि घेर लेते हैं। यदि एड्स पोजिटिव व्यक्ति दवा नहीं लेता तो फिर एड्स का रोगी बन जाता है। विश्व एडस दिवस एक दिसंबर तथा विश्व एडस वैक्सीन दिवस 18 मई को मनाया जाता है।
एडस कैसे फैलता है-
कनीना उप नागररिक अस्पताल के डा सुंदरलाल यादव बताते हैं कि एक सामान्य व्यक्ति एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के शुक्राणु,, योनि स्राव अथवा रक्त के संपर्क में आता है तो उसे एड्स हो सकता है। आमतौर पर लोग एचआईवी पाजिटिव होने को एड्स समझ लेते हैं, जो कि गलत है। बल्कि एचआईवी पाजिटिव होने के 8-10 साल के अंदर जब संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है। तब उसे घातक रोग घेर लेते हैं और इस स्थिति को एड्स कहते हैं। यह पीडि़त व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध स्थापित करने ,दूषित रक्त आधान,संक्रमित सुई के से,एड्स संक्रमित मां से उसके होने वाली संतान को मिल सकता है।
लक्षण-
एचआईवी से संक्रमित लोगों में लंबे समय तक एड्स के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। अधिकतर एड्स के मरीजों को सर्दी, जुकाम या विषाणु बुखार हो जाता है पर इससे एड्स होने का पता नहीं लगाया जा सकता। जब वायरस का संक्रमण शरीर में अधिक हो जाता है, उस समय बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। एड्स के लक्षण दिखने में आठ से दस साल का समय भी लग सकता है। ऐसे व्यक्ति भी एड्स फैला सकते हैं।
क्या हैं लक्षण-
डा सुंदरलाल बताते हैं कि एड्स के लक्षणों में वजन का कम होना,लगातार खांसी बने रहना, बार-बार जुकाम का होना, बुखार, सिरदर्द, थकान, शरीर पर निशान बनना, हैजा,भोजन से अरुचि,लसीकाओं में सूजन जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। एचआईवी की उपस्थिति का पता लगाने हेतु एलिसा टेस्ट किया जाता है।
पीडि़त के साथ खाने-पीने से, बर्तनों की साझीदारी से,हाथ मिलाने या गले मिलने से,एक ही टायलेट का प्रयोग करने से,मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से,पशुओं के काटने से,खांसी या छींकों से यह रोग नहीं फैलता।
कनीना क्षेत्र में हैं 19 एड्स पोजिटिव-
डा बताते हैं कि कनीना क्षेत्र में 19 एड्स पाजिटिव व्यक्ति हैं जिनमें अभी एड्स नहीं है। इनके लिए रेवाड़ी एवं रोहतक जैसे केंद्रों पर एआरटी सेंटर बनाये गये हैं। जहां ये दवा ले सकते हैं।
एड्स वैक्सीन दिवस-
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस जिसे एचआईवी वैक्सीन जागरूकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है। उन हजारों स्वयंसेवकों, समुदाय के सदस्यों, स्वास्थ्य पेशेवरों, समर्थकों और वैज्ञानिकों को स्वीकार करते हैं और धन्यवाद देते हैं जो एक सुरक्षित और प्रभावी एड्स वैक्सीन खोजने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
पहला विश्व एड्स टीका दिवस 18 मई 1998 को क्लिंटन के भाषण की वर्षगांठ मनाने के लिए मनाया गया था और यह परंपरा आज भी जारी है। प्रत्येक वर्ष दुनिया भर के समुदाय एड्स के टीके के लिए जागरूकता बढ़ाने, एचआईवी की रोकथाम और एड्स के टीके के लिए अनुसंधान के बारे में शिक्षित करने और उन तरीकों पर ध्यान देने के लिए विश्व एड्स वैक्सीन दिवस पर कई तरह की गतिविधियां आयोजित करते हैं।
लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास।
एड्स का उपचार-
डा सुंदरलाल बताते हैं कि एंटी रेट्रोवाईरल थेरपी दवाईयों का उपयोग किया जाता है। इन दवाइयों का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रभाव को काम करना, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और अवसरवादी रोगों को ठीक करना होता है। पीडि़त साथी या व्यक्ति के साथ यौन सम्बन्ध स्थापित नहीं करना चाहिए, खून को अच्छी तरह जांच कर ही उसे चढ़ाना चाहिए। उपयोग की हुई सुइयों या इंजेक्शन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, दाढ़ी बनवाते समय हमेशा नाई से नया ब्लेड उपयोग करना चाहिये।
फोटो कैप्शन: डा सुंदरलाल एसएमओ
बाघोत के अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
*********************************************
***********************************************
*****************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाघोत में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हाल ही में घोषित 10वीं तथा 12वीं के परिणामों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महेंद्र कुमार गोयल ने की ।
सुनील कुमार भौतिक प्रवक्ता ने बताया कि हमारे हमारे दसवीं कक्षा में 43 छात्रों में से 39 पास हुये हैं तथा स्कूल का ओवरऑल रिजल्ट 90.69 रहा जबकि कक्षा 12वीं में कुल 74 बच्चों में से 65 बच्चों ने 12वीं कक्षा पास की। प्राचार्य ने बताया कि हमारे स्कूल का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा जिसमें दसवीं क्लास में पंकज ने 92 परसेंट नंबर लेकर प्रथम स्थान हासिल किया ,मोहित ने 90 प्रतिशत नंबर लेकर द्वितीयस्थान हासिल किया , जबकि मनीषा 76 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय रही। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर नचिता ने 88 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान ,स्वाति ने 87 फीसदी नंबर लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया ,जबकि निशा ने 84 प्रतिशत नंबर लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने सभी बच्चों को प्रेरित किया और योजना से पढ़कर नाम रोशन करने की अपील की। इस उपलक्ष्य पर प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पारितोषिक दिया गया। इस मौके पर संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन 5: अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते प्राचार्य एवं अन्य।
जेठ मास की तपती लू व 45 डिग्री तापमान के बीच तेज धूप में भी धरना रहा जारी
-152 डी राष्ट्रीय राजमार्ग सेहलंग-बाघोत कट के लिए 66वें दिन भी धरना रहा जारी
*******************************************************************
******************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। जेठ मास की तपती लू व 45 डिग्री तापमान के बीच तेज धूप में भी धरने पर कायम हैं। धरने की अध्यक्षता चंद्रभान बोहरा नौताना ने की।
कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन नौताना ने बताया कि हमने अपनी बात सरकार तक पहुंचा दी है। सरकार हमारी पीड़ा को समझे और जल्द से जल्द हमारी मांग को पूरा करने की कोशिश करे। यह भी बताया कि यह धरना जब तक जारी रहेगा तब तक काम शुरू नहीं हो जाता है।
इस मौके पर 40 से 50 गावों के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस कट के बनने से कोसली, झज्जर, चरखी दादरी,अटेली,महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगो को फायदा होगा। साथ ही इस कट के बनने से सतनाली, नाहड़,महेंद्रगढ, झोजू ,कनीना, मतानहेल खंड के लगभग 8 से 12 लाख लोगों को फायदा होगा। साथ ही इस कट के बनने से महेंद्रगढ़ भिवानी, गुरुग्राम,रोहतक लोकसभा की कुल 25 विधानसभा के लोगों को फायदा होगा।
यहां पर चार जिलों की सीमा लगती है और 4 जिलों के 40 से 50 गावों को ये कट बनने से फायदा होगा। यहां पर प्रस्तावित आइएमटी खुडाना,एनटीपीसी झाड़ली, केंद्रीय विश्वविद्यालय , बाघेश्वर धाम और ग्रामीणों को फायदा होगा। इस कट के बनने से यहा के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। बाघेश्वर धाम पर हिमाचल प्रदेश,हरियाणा,पंजाब,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां साल में 2 बार मेला लगता है और लोग कावड़ चढ़ाते है
इस मौके पर 40 से 50 गावो के गणमानय लोग ठेकेदार शेर सिंह,प्यारेलाल, रूपचंद साहब,राम सिंह,नरेंद्र शास्त्री ,मास्टर विजय,होशियार सिंह चेयरमैन,मेनपाल सिंह,सतपाल चेयरमैन, केदार,सूबे सिंह पंच, सूबे सिंह व 40 से 50 गांवों के वर्तमान पूर्व सरपंच, बीडीसी सदस्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 06: धरने पर बैठे ग्रामीण।
सुंदरह के सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अतर सिंह हुए की हृदय गति रुकने से कोई मौत
-अगले वर्ष होना था रिटायरमेंट
**********************************************************************
************************************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव सुंदरह के सीआरपीएफ में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अतर सिंह मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। एसआई अतर सिंह का बुधवार को पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद अतर सिंह सीआरपीएफ में 1984 में भर्ती हुए थे तथा 16 मई 2013 को मणिपुर ऑपरेशन में ड्यूटी के दौरान हृदयघात आने से उनकी मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर अतर सिंह के तीन बच्चे हैं। उनका लड़का सीआईएसफ में सब इंस्पेक्टर है बड़ी लड़की शादीशुदा है जबकि छोटी लड़की अविवाहित है। अतर सिंह के हृदय गति रुकने की खबर गांव में पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई क्षेत्र और आसपास के बड़ी संख्या में लोग उन्हें अपने श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने पुष्प चक्कर अर्पित किया। सीआरपीएफ की यूनिट 103 बीएन, आरएएफ ने अंतिम सलामी दी। यूनिट के साथ आईडीएसपी बाबूलाल पारीक ने बताया कि अतर सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। अतर सिंह 15 दिन पहले छुट्टी आए थे उसके बाद दिल्ली पोस्टिंग हुई उसके बाद वर्तमान में मणिपुर में पोस्टिंग थी। अतर सिंह ने 14 जनवरी उन्नीस सौ 84 को सीआरपीएफ ज्वाइन किया था। 30 मई 2024 को रिटायरमेंट था। उनके अंतिम संस्कार में पूर्व सीपीएस अनीता यादव ,डॉक्टर ओम प्रकाश ,पूर्व सरपंच रविन्द्र गागडवास, मुनीलाल शर्मा, एडवोकेट योगेंद्र यादव, हरपाल, संदीप सिंह, हंसराज यादव सहित अनेक लोग शामिल हुए।
फोटो कैप्शन 8 सुरेंद्र सिंह एसडीएम एसआई को सलामी देते हुए।
9: अनीता यादव पूर्व सीपीएस सलामी देते हुए।
चुनाव लडऩे के लिए आतुर हैं नर नारी एवं युवा
-बेसब्री से चुनाव घोषणा का इंतजार
****************************************
************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा सरकार द्वारा अगले माह प्रदेश की 22 नगर पालिका के चुनाव करवाने की संभावना जताते ही चुनाव लडऩे वालों की तैयारियां बढ़ गई हैं। हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि चुनाव अगले माह तक संपन्न नहीं पाएंगे तो ये चुनाव सितंबर या इसक बाद में ही संभव हो पाएंगे। मुख्यमंत्री हरियाणा की आरक्षण के मुद्दे को लेकर संपन्न बेठक के बाद जून माह में चुनाव की संभावना अधिक बन गई है।
ऐसे में अभी यह कयास लगाने लग गए हैं कि चुनाव जल्द से जल्द होंगे। अगर जल्द होते हैं तो चुनाव लडऩे वालों की भागदौड़ बढ़ जाएगी। अभी तक विभिन्न वार्डों में चुनाव लडऩे वाले सामने आ गये हैं वहीं कुछ वार्डों में अभी भी संभावित प्रत्याशी सामने नहीं आ रहे हैं। इस बार हर वर्ग में उत्साह है। महिला, पुरुष या फिर युवा सभी चुनाव लडऩे के लिए लालायित हैं। पत्रकार, वकील, नेा एवं शिक्षा पाने वाले चुनावी रंग में रंगने लगे हैं। किंतु यदि चुनाव कराने में देरी होती है तो सभी की तैयारियां धरी की धरी रह जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूचि का प्राथमिक प्रकाशन हो चुका है और अब अंतिम प्रकाशन होना बाकी है। अंतिम प्रकाशन के बाद ही चुनाव संबंधित कोई निर्णय लिया जाएगा। तब तक चुनाव लडऩे वालों की संख्या बढ़ती ही जाएगी।
आरक्षण का है डर-
चुनाव लडऩे वालों को आरक्षण का डर सताने लगा है। चूंकि सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में बीसी-ए को आरक्षण देने की बात कही है। अब तक दर्जनों संभावित प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में लगे हुए हैं तथा कुछ प्रधान पद की दावेदारी कर रहे हैं किंतु बीसी-ए का प्रधान पद बनता है तो फिर बहुत से लोग चुनावी प्रधान पद के लिए चुनाव के दावेदारी से हट जाएंगे और उनके लिए पार्षद के चुनाव का आप्शन बच पाएगा। अभी आरक्षण का ड्रा होना है, लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही भावी फैसले चुनाव लडऩे वाले ले पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि कनीना पालिका प्रधान पद पर दो बार तो लगातार महिलाएं रही हैं और वर्तमान योजना में पुरुष बना है जिनका कार्यकाल मई माह में संपन्न हो जाएगा। विकास कार्य नहीं हो पाए वहीं करीब 10.50 करोड़ रुपये की राशि का विकास कार्यों में उपयोग नहीं हो पाया। उस राशि को विकास कार्यों में खर्च करने की नजरें भी टिकी हुई हैं।
पालिका प्रधान पद के लिए हैं अभी से करीब एक दर्जन दावेदार
--चुनरावी रंग में रंगने लगे पत्रकार, एडवोकेट एवं नेता
-पार्षद की है कम चाहत
************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। जिला महेंद्रगढ़ की कनीना नगरपालिका के भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं। 13 वार्डों में करीब 10 हजार वोटर है। ऐसे में अब चुनावी सरगर्मियां बढऩे लगी है। जहां भी देखें चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। अब तो सरकार ने हाल ही में बीसी-ए को स्थानीय निकायों में आरक्षण देने की बात कही है। अब तो कई परिवार सामने आये हैं जिनके पूरे परिवार के सदस्य चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। बेटा, पत्नी, बाप, मां, भाई, बहना कूद सकते हैं मैदान में। निर्भर करता है कि ड्रा किसके पक्ष में जाएगा। अभी मतदाता सूचियों का होना है अंतिम प्रकाशन
ग्रामीण परिवेश में चाय एवं हुक्का दोनो ही ऐसी चीजें हैं जहां कुछ लोग बैठकर चर्चा करते देखे जा सकते हैं। चाय की चुसकी तथा हुक्के की गुडग़ुड़ाहट में ही चुनावी चर्चा का असली मजा देखने को मिलता है। इस बार वैसे भी अधिकांश युवा आगे आ रहे हैं। वर्तमान प्रधान सतीश जेलदार ने तो पहले ही अपने लड़के की चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है। चुनाव लडऩे वाले रातों रात रणनीति बना रहे हैं ताकि विजयी हो सके।
पूरा परिवार चुनाव का है इच्छुक--
इस बार के चुनावों में ड्रा के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन चुनाव लड़ेगा। यदि बड़ों का दबदबा रहा तो कुछ परिवारों में बाप चुनाव लड़ सकता है, युवा वर्ग का दबदबा नजर आया तो बेटा या भाई चुनाव लड़ेगा और अगर सीट महिला के लिए आरक्षित हुई तो किसी की मां तो किसी की पत्नी या किसी की बहन भी चुनाव लड़ सकती है। कई परिवारों ने ऐसे संकेत दिये हैं। कितुं इन चुनावों का आधार आरक्षण का ड्रा होगा जिसकी अभी तक कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है।
कनीना नगर पालिका 1952 में अस्तित्व में आई थी। जिसमें समय-समय पर अनेक प्रधान रह चुके हैं। सबसे अधिक समय तक पूर्व प्रधान मा. दलीप सिंह एवं उनके पिता स्व. चौ. बलबीर सिंह पालिका में प्रधान रह चुके हैं।
अब तक विकास कार्य न हो पाने के कारण कनीनावासी किसी ऐसे युवा की तलाश में है जो कनीना का कायापलट करके रख दे। युवा एवं जनहितैषी प्रधान की जरूरत है। वैसे भी 10.5 करोड़ रुपये के विकास कार्य रुके पड़े हैं। दो योजना महिलाएं प्रधान रह चुकी हैं वहीं वर्तमान पालिका प्रधान सतीश जेलदार सज्जनता के कारण विकास कार्यों को करवाने में ऊंचा मुकाम हासिल नहीं कर पाये। हर इंसान के दिल में उनके प्रति सहानुभूति देखने को मिल रही है।
चुनाव लडऩे के दावेदार-
अभी तक पार्षद के चुनाव के लिए
1. महेश बोहरा वार्ड 13 से
2. वार्ड चार से योगेश कुमार
3. वार्ड एक से विजय चेयरमैन
4. वार्ड दो से सुरेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। अभी अनेक युवा सामने नहीं आ रहे हैं।
इस बार चेयरमैन पद का चुनाव सीधा होगा अर्थात पूरे कनीना से प्रधान पद के लिए अलग से मतदान होगा जबकि उसी के साथ दूसरी मशीन से पार्षद का चुनाव होगा। जिसके चलते इस बार चेयरमैन पद के लिए अधिक लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रधान पद के लिए दावेदार--
1.कनीना के सज्जन सिंह बोहरा
2. कनीना के वर्तमान चेयरमैन सतीश जेलदार के पुत्र प्रीतम जोनू
3. मनोज कुमार रोहिल्ला वरिष्ठ पत्रकार
4. कनीना के वार्ड 12 का निवासी अमित नंबरदार
5. वार्ड 3 के निवासी राज सिंह
6. पूर्व प्रधान मा. दिलीप सिंह या उनके पुत्र दीपक चौधरी
7. पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा
8. एडवोकेट विनय यादव, एडवोकेट पंकज यादव, दीपक चौधरी एडवोकेट
9. उप प्रधान पद पर आसीन अशोक ठेकेदार, मनीष पार्षद
10. सुमेर सिंह मैनेजर
11-सुमन चौधरी
12-अशोक कुमार वर्मा यदि बीसी-ए के लिए पद आरक्षित हो तो?
आने लगा है चुनावी चर्चाओं में रस---
दुकान हो या कोई चाय की दुकान, चुनावी चर्चा मिलने लगी है। विशेषकर जब से मतदाता सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन हो चुका है तथा दावें एवं आपत्तियों का दौर जारी है। रातोंरात पार्षद और प्रधान पद के दावेदार ढूंढे जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग तो चुनाव तो लडऩा चाहते हैं किंतु आगे नहीं आना चाहते हैं वो ऐन मौके पर आगे आएंगे। ऐसे में चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। चुनावी चर्चाओं में आनंद आने लगा है।
इंतजार है प्रधान पद आरक्षण का-
पालिका प्रधान के आरक्षण का अब तो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चुनाव लडऩे के इच्छुक जन अब स्पष्ट करने लगे हैं कि यदि सीट आरक्षण के तहत उनके पक्ष की रही तो ही चुनाव लडऩा संभव हो पाएगा वरना स्वत: ही चुनाव लडऩे से बाहर हो जाएंगे। पूर्व योजना में प्रधान पद एससी महिला के पक्ष में जाने से सारे पार्षदों के अरमान मिट्टी में मिल गये थे।
प्रधान पद जीतना तलवार की धार---
इस बार चुनाव जीतना आसान नजर नहीं आता। क्योंकि अब तक पार्षदों के सहारे नैया पार होती रही है किंतु इस बार प्रधान को पार्षद नहीं बनाएंगे। उन्हें तो सीधे ही वोट मिलेंगे।
चुनावजल्द होने के संकेत--
नगर पालिका के चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। यदि मतदाता उनको अच्छा रिस्पांस देते हैं तो भी अपने उम्मीदवारी पक्की समझ रहे हैं। अभी से ही मतदाताओं से वोट देने की हां या ना करवा रहे हैं। ऐसे भी कहते सुने हैं कि मेरे लिए प्रधान पद के वोट दिलवा दो मैं तुम्हें पार्षद या तुम्हारे द्वारा अनुमोदित पार्षद को अपने क्षेत्र के वोट दिलवा दूंगा। तेजी से आपसी गठबंधन बनता जा रहा है और रातों-रात चुनाव लडऩे वाले आगे आ रहे हैं। 13 वार्डों में 13 पार्षद चुने जाने है लेकिन कुछ वार्डों में चुनाव लडऩे वाले मौन नजर आ रहे हैं।
सक्रिय भूमिका निभाएगा मोहल्ला मोदीका--
चुनाव जून में या फिर सितंबर में-
सरकार के रुख से स्पष्ट होता है कि चुनाव या तो जून में कराए जाएंगे वरना फिर सितंबर माह या इसके बाद होंगे। बहरहाल मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होने वाला है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि चुनाव कब होंगे। जून माह के बाद मानसून शुरू हो जाता है जिसके बाद ही चुनाव संभव हो पाएंगे। अगर जून माह में चुनाव नहीं हो पाएंगे तो पालिका का कार्यभार किसी प्रशासनिक अधिकारी के पास होगा।


































No comments:
Post a Comment