Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, May 3, 2023

 
नहीं बढऩे पाया है अभी तक धरती का ताप
-फसल के लिए होता है धरती का ताप बढऩा जरूरी
************************************************
*****************************************************
************************************
******************
कनीना की आवाज। आए दिन हल्की बूंदाबांदी से जहां अभी तक ताप नहीं बढ़ पा रहा है। भावी खरीफ फसल के लिए तथा बेहतर वर्षा  के लिए ताप का बढऩा जरूरी होता है। अभी तक जब भी ताप बढ़ा है तब हल्की बूंदाबांदी हुई है। उल्लेखनीय है कि खरीफ फसल गर्मियों की फसल कहलाती है। जेठ महीना भविष्य में लगने जा रहा है उसके बाद ताप का बढऩा जरूरी है ताकि भूमि के अंदर छिपे हुए हानिकारक कीट नष्ट हो जाए, ताप पढऩे से भूमि के जल को अवशोषित करने की क्षमता बढ़ जाती है। वही अच्छी बारिश के संकेत बनते हैं परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई ताप नहीं बढ़ पाया है। ताप न बढ़ पाने से एसी एवं कूलर भी नहीं बिक पा रहे हें। ऐसे में दुकानदार भी परेशान हैं। इस समय वर्षा होती है उसका कोई विशेष लाभ नहीं है।
क्या कहते पूर्व कृषि अधिकारी-
 पूर्व कृषि अधिकारी डा. देवराज यादव बताते हैं कि इस समय बारिश का कोई लाभ नहीं है। यदि वर्षा होती है तो सब्जी महंगी हो जाएगी क्योंकि सब्जियां बारिश से खत्म हो जाएंगी। यहां तक कि कपास उगाई गई है वो भी नष्ट हो जाएगी। उनका कहना है कि ताप पढऩा धरती का जरूरी तो है पर जेठ माह में ताप बढऩा चाहिए। 7 मई से ज्येष्ठ माह लग रहा है। उनका कहना है कि दो-तीन दिन तक की अधिकता बढ़ेगा तो उससे भी भूमि के नीचे छुपे हुए हानिकारक कीट नष्ट हो जाएंगे।








मुख्यमंत्री उड़ऩदस्ता टीम रेवाडी द्वारा सरसों के अवैध स्टॉक पर की छापेमारी
-लगाया गया 1,04,524 रुपये का जुर्माना
*************************************************
***********************************************************
**********************************
***********************
कनीना की आवाज। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता द्वारा कनीना क्षेत्र के दो गोदामों पर करीब 3 घंटे तक छापेमारी कर अवैध सरसों एवं गेहूं का स्टॉक पकड़ा है जिस पर लाखों रुपये का जुर्माना लगा दिया है।
 सचिन मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रेवाडी के नेतृत्व मे मनोज पारासर सचिव व अशोक कुमार मंडी सुपरवाइजर कनीना के साथ बालाजी इंटरप्राइजिज के गोदाम गांव सेहलंग व पाथेडा को चैक किया गया। इस दौरान मौके पर नवीन पुत्र बलबीर वासी पाथेडा हाजिर मिला। दोनों गोदामों को चैक किया गया जहां गांव सेहलंग के गोदाम में करीब 15600 क्विंटल सरसों रखी मिली व गांव पाथेडा के गोदाम में 6014 क्विंटल सरसों रखी मिली। जबकि स्टॉक रजिस्टर के अनुसार कुल 20114.90 क्विंटल सरसों होनी चाहिए थी। स्टॉक रजिस्टर अनुसार कुल 1500 क्विंटल सरसों अधिक पाई गई और सरसों के साथ-साथ गांव सेहलंग के  गोदाम मे 103 क्विंटल गेहूं बिना रजिस्टर में इन्द्राज किये रखा पाया गया। इस पर मनोज परासर सचिव मार्केट कमेटी कनीना द्वारा उपरोक्त नवीन को सरसों का कुल 1,02,200 रुपये तथा गेहूं का 2324 रुपये का जुर्माना कर दिया है। अर्थात कुल 1,04,524 रुपये का जुर्माना किया गया, जो गोदाम मालिक नवीन द्वारा इस जुर्माने की राशि का चैक द्वारा मौके पर ही भुगतान किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम वापिस रेवाड़ी चली गई।
फोटो कैप्शन 08 व 09: गोदामों पर छापेमारी करती सीएम उडऩदस्ता टीम।








भोजावास में भागवत कथा संपन्न
-कथा वाचक का किया गया सम्मान
************************************
******************************************
*********************************
******
कनीना की आवाज। भागवत कथा के सुनने का बड़ा महात्म्य है। इससे व्यक्ति दुर्गण छोड़कर सद्गुण धारण करता है। सद्गुणों से समाज देश में शांति, भाईचारा, सौहार्द और प्रेम बढ़ता है। ये विचार आचार्य पंडित जगदीश तिवारी ने व्यक्त किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि अतरलाल बसपा नेता रहे।
 बसपा नेता अतरलाल  ने भोजावास में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य पंडित जगदीश तिवारी को शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने गांव भोजावास में संगीतमय भागवत कथा आयोजित करने के लिए ग्रामवासियों तथा कथा वाचक मंडल का धन्यवाद किया। आयोजक समिति के सदस्य विजय कुमार गुप्ता, प्रवीण शर्मा, भाग सिंह चेयरमैन ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में खुशहाली तथा तरक्की आती है। हमें ऐसे सत्संगों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर ललिता, मूर्ति देवी, सरिता, सरोज, शांति, सुदेश, प्रिया, मधु, शकुंतला, निशा, पूनम, मीरा, मोनू, मनोज, भूप सिंह, विजय कुमार सिंगला, राकेश कुमार, भाग सिंह चेयरमैन, मनोज, नरेन्द्र आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 02: अतरलाल व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य पंडित जगदीश तिवारी को सम्मानित करते हुए।







विधायक और सांसद के आश्वासन के बाद भी धरातल पर काम शुरू नही हुआ
-वर्षा के बीच 40 गांवों के ग्रामीण धरने पर डटे रहें
***************************************************
**********************************************************
***************************************
**************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर बाघोत-सेहलंग के बीच कट की मांग को लेकर धरना 52वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता राजेंद्र सरपंच बाघोत  ने की।
धरना संघर्ष समिति के सयोजक एडवोकेट केपी यादव सेहलंग ने बताया कि विधायक व सांसद धरने स्थल पर आकर जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दे चुके है , परंतु धरातल पर 52 दिन बीत जाने के बाद भी कोई काम शुरू नही हुआ है।
इस कट के बनने से कोसली, झज्जर, चरखी दादरी,अटेली, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगो को फायदा होगा। साथ ही इस कट के बनने से सतनाली, नाहड़,महेंद्रगढ, झोजू ,कनीना, मतानहेल खंड के लगभग लाखों लोगों को फायदा होगा। साथ ही इस कट के बनने से महेंद्रगढ़ भिवानी, गुरुग्राम, रोहतक लोकसभा की कुल 25 विधानसभा के लोगों को फायदा होगा।
 यहां पर चार जिलों की सीमा लगती है और 4 जिलों के सैकड़ों गांवों को ये कट बनने से फायदा होगा। यहां पर  प्रस्तावित आइएमटी खुडाना, एनटीपीसी झाड़ली, केंद्रीय विश्वविद्यालय , बागेश्वर धाम  और लाखों ग्रामीणों को फायदा होगा। इस कट के बनने से यहा के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और लोकल इकोनॉमी खुलेगी। बागेश्वर धाम में हिमाचल प्रदेश,हरियाणा,पंजाब,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते है। यहां साल में 2 बार मेला लगता है और लोग कावड़ चढ़ाते है
 इस मौके पर सैकड़ों के गणमाण्य लोग व विजय सिंह चेयरमैन नौताना,राज सिंह पूर्व पार्षद नौताना,महावीर पहलवान बाघोत, रणधीर पहलवान बाघोत, एडवोकेट केपी यादव सेहलंग, रवि प्रधान सेहलंग, राहुल राव पोता, सरपंच धनौंदा वीर सिंह,पृथ्वी सिंह पंच धनौंदा,दीपक पंच धनौंदा, मखन लाल स्वामी बसई, ओमप्रकाश नौताना, डा. धर्मेन्द्र धनखड़ छितरोली, सतपाल चेयरमैन पोता,सतपाल उर्फ सतिया पोता,सत्यवीर सिंह पूर्व सरपंच नौसवा,रिंकू बाघोत,धोलू बाघोत, दारा सिंह पोता, मनोज कुमार पोता,सीताराम सहलंग, ओमप्रकाश चंडीगढ़, हरिओम यादव पोता  व आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 5: कट के लिए धरना देते ग्रामीण।







कनीना अनाज मंडी में गेहूं की खरीद 12912 क्विंटल पहुंची
- सरसों की खरीद नहीं, उठान धीमा, अभी भी 35 हजार बैग फड़ों पर
************************************************************
****************************************************************
***********************************
*******************************
कनीना की आवाज। कनीना की पुरानी अनाज मंडी में जहां गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अभी भी जारी है। सोमवार को 227 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। इस प्रकार कुल खरीद 12912 क्विंटल पहुंच गई है। विस्तृत जानकारी देते हुए फिर वेयरहाउस मैनेजर आनंद यादव ने बताया कि प्रतिदिन गेहूं की खरीद होती है। किसान धीरे-धीरे गेहूं बेचने के लिए आ रहे हैं। इस बार गेहूं की खरीद विगत वर्षों की तुलना में बहुत कम रही।
 सरसों की खरीद बंद, उठान धीमा-
 उधर कनीना की नई अनाज मंडी चेलावास में सरसों की खरीद बंद है, उठान धीमी गति से जारी है। फड़ों पर 35000 बैग पड़े हुये है। दो दिनों में महज 12 हजार बैग का उठान किया गया। हैफेड मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि मौसम खराब है, फड़ों पर सरसों के बैग पड़े हैं ऐसे में अभी तो खरीद होने की संभावना नहीं है। जब भी खरीद शुरू होगी तो उस बाबत जानकारी दे दी जाएगी।
 उल्लेखनीय की नई अनाज मंडी में 5450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की गई थी। सरसों की खरीद तेज गति से की गई। अब सरसों की खरीदी बंद है। फड़ों पर पड़े सरसों बैग की सुरक्षा की जा रही है तथा उठान धीमी गति से चल रहा है। उठान में तेजी लाने की मांग की गई है।
 फोटो कैप्शन 06: फड़ों से सरसों का उठान करते हुए।







साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया
-राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
***************************************************
********************************************************
**********************************
***********************
कनीना की आवाज। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिला में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए  एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्याध्यापक नरेश कुमार कौशिक ने कहा कि आज के इस प्रगतिशील युग में सभी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना होगा तभी हम विभिन्न प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी, आर्थिक ठगी व जालसाजी  का शिकार होने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप्स के जरिए जो हमें सुविधाएं मिली है उनका हम सुरक्षा के साथ इस्तेमाल करें। अपने पिन या ओटीपी का किसी से शेयर ना करें तथा विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा प्रदान की गई जानकारियों को अपने लोगों में साझा करें।
इस अवसर पर कनीना के थाना प्रभारी कृपाल  सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रकार के आए दिन हो रहे अपराधों में केवल ज्ञान व जागरूकता की कमी ही मुख्य कारण है। विद्यार्थी क्षेत्र में बहुत बड़ा संसाधन बनकर समाज में जागरूकता फैला सकते हैं उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह अपने परिवार में अधिक से अधिक जागरूकता फैला कर परिवार के सदस्यों को  साइबर जानकारी  के प्रति संवेदनशील करें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे मोबाइल का इस्तेमाल  शिक्षा ग्रहण के लिए करें तथा सोशल मीडिया पर अपनी कम से कम भागीदारी रखें। कनीना थाना के सिपाही मदन सिंह ने विभिन्न प्रकार के मोबाइल ऐप की सावधानी के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। दसवीं कक्षा की छात्रा ज्योति ने विद्यालय में विभिन्न प्रकार के बच्चों द्वारा किए जाने वाले  क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि किस तरह से बच्चे अपने परिवार के सदस्यों को ज्यादा संवेदनशील व जागरूक बना सकते हैं। इस अवसर पर कनीना  थाना के मुंशी सत्येंद्र यादव ,सहायक उपनिरीक्षक संजय सिंह, हवलदार श्री भगवान ,सुशील मित्तल ,डीपी राकेश कुमार, अंग्रेजी अध्यापक संदीप  कुमार ,,शालिनी प्रधान ,शीला देवी,लिपिक कश्मीरी निंबल ,रवीना कुमारी सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 3: राजकीय कन्या स्कूल में क्राइम की जानकारी देती कनीना पुलिस।







 विश्व फायर फाइटर दिवस 4 मई
अपनी जान को जोखिम में डालकर जानमाल की सुरक्षा करते हैं फायर फाइटर
-महेंद्रगढ़ एवं नारनौल में हैं दमकल केंद्र, तीन जगहों के दमकल केंद्र नहीं हो पाये हैं शुरू
***************************************************************************
******************************************************************************
*************************************
*********************************
कनीना की आवाज। जिला महेंद्रगढ़ में जहां नारनौल और महेंद्रगढ़ में फायर स्टेशन कार्यरत हैं जबकि अटेली, कनीना और नांगल चौधरी में अभी तक फायर स्टेशन शुरू नहीं हुये हैं।  जहां नारनौल में 5 दमकल गाडिय़ां, एक मोटरसाइकिल तथा एक फायर स्टेशन अधिकारी तथा 22 फायरमैन और कर्मचारी कार्यरत हैं वही महेंद्रगढ़ फायर स्टेशन पर 4 दमकल गाडिय़ां , एक मोटरसाइकिल, एक सब फायर अधिकारी तथा 22 फायरमैन एवं कर्मी कार्यरत हैं। पूरे जिले की आग बूझाने और जानमाल की सुरक्षा करने की जिम्मेवारी इनके कंधों पर है। 24 घंटे जनसेवा में लगे रहते हैं। अपनी जान को जोखिम में डालकर भी दूसरों की जान माल की सुरक्षा करते हैं।
 इस संबंध में दमकल विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारियों से बात की गई।
 फायर स्टेशन अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अब तक 22 साल की सेवा की है। इस दौरान हजारों जन एवं माल की सुरक्षा की है। वे 24 घंटे अलर्ट रहते हैं और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि किसी के साथ कोई हादसा न हो फिर भी उनकी जिम्मेवारी बनती है कभी भी फोन आता है तुरंत एक ही उद्देश्य लेकर चलते हैं किसी की जान माल की को बचाया जाए और जी जान एक करके जानमाल को बचाते हैं।
उधार विकास सिंह फायर उप-अधिकारी महेंद्रगढ़ से संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि 24 साल की सेवा आर्मी में, आर्मी मेडिकल कॉल करने के बाद 2019 में फायर उप-अधिकारी नियुक्त हुए हैं। इस दौरान जगाधरी, बहादुरगढ़, जींद और महेंद्रगढ़ में सेवा दी है।  उन्होंने बताया कि बड़ी दिक्कत औद्योगिक शहरों में आती है। बहादुरगढ़ की एक घटना बताते हुए बताया कि बायलर में आग लग गई थी।  28 फरवरी 2020 को बहादुरगढ़ फैक्ट्री में आग लग गई थी जिनमें विस्फोट हुआ और एक व्यक्ति दूर शौचालय की टंकी पर जा गिरा। चारों ओर आग ही आग थी। उन्होंने और उसकी टीम ने उसे बचाया किंतु दुर्भाग्यवश 10-12 दिनों तक अस्पताल में जीवित रह पाया। एक आग बूझाने के दौरान सिमेंट की टीन पर पैर रखते ही टीन टूट गई। शरीर का आधा हिस्सा टीन शेड के बाहर तो आधा टीन शेड में नीचे लटक गया, बड़ी चोट भी आई थी परंतु उनका कत्र्तव्य पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में महेंद्रगढ़ में 28 काल आग संबंधित आई है। यहां कम घटनाएं घटती है। बड़े-बड़े शहरों में अधिक घटनाएं घटती है जिनमें तुरंत आग बुझाने के लिए जाना पड़ता है।
 कनीना निवासी फायर आफिसर राकेश कुमार जो गुडग़ांव, महेंद्रगढ़ में सेवा देकर अबबहादुरगढ़ में वर्तमान में सेवा दे रहे हैं। अब 23 साल की सेवा की है। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव में कंपनी में आग लगने पर करीब 150 व्यक्ति फंसे हुए थे जिसमें अधिकांश को बचाया था। महेंद्रगढ़ सतनाली में आग लगने पर तीन लोग बचाए थे, भोजावास में दुकान की नींव खोदते समय साइड का घर गिर गया था जिसे दो व्यक्ति बचाए थे। इसी प्रकार कनीना में राकी की मील में कभी आग लगी थी जिसमें भी उन्होंने जानमाल को बचाया था। इन घटनाओं को एक कभी नहीं भूलने वाले।
  फायरमैन प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने 18 साल की सर्विस की है। अनेकों जानमाल की सुरक्षित बचाने में योगदान दिया है। महेंद्रगढ़ के हैप्पी स्कूल के सामने मिट्टी धंसने से कुएं में एक व्यक्ति गिर गया था। उसको सुरक्षित निकाला था। वह घटना कभी नहीं भुला पाएंगे। सभी दमकल से जुड़े कर्मी एवं अधिकारी जनसेवा में अहं योगदान देते हैं।
 फोटो कैप्शन: राकेश कुमार फायर अधिकारी,  राजवीर सिंह फायर अधिकारी, विकास सिंह उप अधिकारी,प्रदीप फायरमैन






एक दर्जन से भी अधिक घरों में जोहड़ों के कारण आई सीलन एवं दरार
- दीवारों का गिरने का डर
-प्रशासन से जोहड़ साफ करवाने की उठी मांग
*************************************************
********************************************************
************************************
******************
कनीना की आवाज। कनीना की दो प्रमुख जोहड़ होलीवाला और कलरवाली के कारण उनके आसपास बसे हुए एक दर्जन से अधिक परिवार बेहद परेशान हो चले हैं। एक और जहां बारिश के समय ये दोनों जोहड़ गंदे पानी से लबालब भर जाते और कनीना की सड़कों पर 2-2 फुट पानी खड़ा हो जाता है वही इन जोहड़ों के आसपास रह रहे लोग नमी आने और दीवारों के गिरने की संभावना से परेशान हैं।
 कनीना के होली वाला जोहड़ के पास रह रहे कुलदीप, बलवान सिंह, पंकज कुमार एवं गुड्डू चौधरी आदि ने जोहड़ का पानी दीवारों के पास खड़ा हुआ दिखाते हुए कहा कि कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं कि कम से कम इन जोहड़ों  के पानी को शिविर लाइन द्वारा निकाला जाए किंतु प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। वे परेशान है। वर्तमान में जोहड़ों का पानी बढ़ता ही जा रहा है। जब कुछ बूंदे बारिश की होती है तो जोहड़ों का आयाम बढ़ता चला जाता है।  ऐसे में सबसे अधिक परेशान जोहड़ के आसपास के लोग हैं। यहां तक कि इन जोहड़ों ने मुख्य सड़क मार्ग रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ को भी कई बार नुकसान पहुंचाया है किंतु बारिश के समय तो बेहद परेशानी होती है। यह भी नहीं कि इन जोहड़ों का पानी नहीं निकाला गया हो, कनीना नगर पालिका द्वारा जोहड़ों का पानी निकालने के भरसक प्रयास किये हैं। इंजन  द्वारा इनका पानी  निकाला गया किंतु फिर से पानी भरता चला गया है। उपभोक्ता परेशान हैं। दिन भर उनको बदबू आती रहती है वहीं घरों में सीलन आ गई है, दीवारों में दरार आ गई है जिसके चलते कभी भी दीवारें गिर सकती है। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके  हैं।
क्या कहते हैं पालिका प्रधान-
कनीना पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि जोहड़ों का पुनरोद्धार किया जाना है।मोलडऩाथ आश्रम को पक्का करवाकर पानी से भर दिया गया है। इसी प्रकार इन जोहड़ों का पुनरोद्धार होना है। यदि पुनरोद्धार कार्य शुरू हो जाए तो पानी के फैलने की समस्या कम हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कनीना के 6 जोहड़ों का पुनरुद्धार करने के लिए राशि भेजनी है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गंदे जोहड़ का पानी भी समय-समय पर निकलवाया है। रही सीवर लाइन से जुडऩे के बात तो सीवर लाइन कुछ जगह से बंद पड़ी जिससे पानी आगे नहीं जा पाएगा।
 फोटो कैप्शन 1: दीवारों के पास खड़ा गंदा पानी दिखाते हुए कनीना के लोग।
साथ में कनीना पालिका प्रधान सतीश जेलदार।








 छुट्टियां बिताने के लिए शहर से आई लड़की गुम
-मामला दर्ज, एक व्यक्ति पर बहला फुसलाकर ले जाने का किया शक जाहिर
**************************************************************
*******************************************************************
**********************************
**********************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव से भोपाल से छुट्टियां बिताने के लिए आई युवती गायब हो गई है। युवती के भाई ने कनीना पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उसकी बहन 7 अप्रैल को कनीना उपमंडल के गांव में छुट्टियां बिताने आई थी। 30 अप्रैल को बिना बताए कहीं चली गई।
 उन्होंने रितिक तिवारी भोपाल के एक व्यक्ति  पर शक जाहिर किया है कि वह उसे बहला-फुसलाकर भोपाल ले गया। कनीना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।







पालिका चुनावों के लि

























ए अभी से है माहौल गर्म
-प्रधान पद बना एक अनार सौ बीमार
-पत्रकार, वकील एवं स्थानीय नेता भी दौड़ में
-पूरा का पूरा परिवार चुनाव लडऩे का इच्छुक
-मोदीका मोहल्ले से प्रत्याशी आये सामने
**********************************************
**************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।  जिला महेंद्रगढ़ की कनीना नगरपालिका के भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं। 13 वार्डों में करीब 10 हजार वोटर है। ऐसे में अब चुनावी सरगर्मियां बढऩे लगी है। जहां भी देखें चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। अभी पालिका प्रधान पद का ड्रा होना है तभी पता चल पाएगा कि पद किसके पक्ष में गया अर्थात महिला या पुरुष या फिर किस श्रेणी का होगा? अब तो कई परिवार सामने आये हें जिनके पूरे परिवार के सदस्य चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। बेटा, पत्नी, बाप, मां, भाई, बहना कूद सकते हैं मैदान में। निर्भर करता है कि ड्रा किसके पक्ष में जाएगा।
ग्रामीण परिवेश में चाय एवं हुक्का दोनो ही ऐसी चीजें हैं जहां कुछ लोग बैठकर चर्चा करते देखे जा सकते हैं। चाय की चुसकी तथा हुक्के की गुडग़ुड़ाहट में ही चुनावी चर्चा का असली मजा देखने को मिलता है। इस बार वैसे भी अधिकांश युवा आगे आ रहे हैं। वर्तमान प्रधान सतीश जेलदार ने तो पहले ही अपने लड़के की चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है। चुनाव लडऩे वाले रातों रात रणनीति बना रहे हैं ताकि विजयी हो सके।
पूरा परिवार चुनाव का है इच्छुक--
इस बार के चुनावों में ड्रा के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन चुनाव लड़ेगा। यदि बड़ों का दबदबा रहा तो कुछ परिवारों में बाप चुनाव लड़ सकता है, युवा वर्ग का दबदबा नजर आया तो बेटा या भाई चुनाव लड़ेगा और अगर सीट महिला के लिए आरक्षित हुई तो किसी की मां तो किसी की पत्नी या किसी की बहन भी चुनाव लड़ सकती है। कई परिवारों ने ऐसे संकेत दिये हैं।
 कनीना पालिका 71 वर्ष पहले बनी थी।  कनीना नगर पालिका के समय-समय पर अनेक प्रधान रह चुके हैं। सबसे अधिक समय तक पूर्व प्रधान मा. दलीप सिंह एवं उनके पिता स्व. चौ. बलबीर सिंह पालिका में प्रधान रह चुके हैं।
 इस बार पालिका प्रधान के चुनाव सीधे होने हैं। अब तक पालिका प्रधान बनते आए वो किसी के रहमों कर्म पर होते थे या पार्षदों पर निर्भर रहे हैं। सभी की नजरें चुनाव पर टिकी हुई है और बेहतर से बेहतर प्रत्याशी ढूंढने की तैयारियों में जुटे हुये हैं। इस बार पूर्व प्रधानों के भी परिवार के सदस्य चुनावों में उतरने की तैयारियों में हैं।
 चुनाव लडऩे के दावेदार-
अभी तक पार्षद के चुनाव के लिए
1. महेश बोहरा वार्ड 13 से
2. वार्ड चार से योगेश कुमार
3. वार्ड एक से विजय चेयरमैन चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। अभी अनेक युवा सामने नहीं आ रहे हैं।
इस बार चेयरमैन पद का चुनाव सीधा होगा अर्थात पूरे कनीना से प्रधानपद के लिए अलग से मतदान होगा जबकि उसी के साथ दूसरी मशीन से पार्षद का चुनाव होगा। जिसके चलते इस बार चेयरमैन पद के लिए अधिक लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रधान पद के लिए दावेदार--
1.कनीना के सज्जन सिंह बोहरा
2. कनीना के वर्तमान चेयरमैन सतीश जेलदार के पुत्र प्रीतम जोनू
3. मनोज कुमार रोहिल्ला वरिष्ठ पत्रकार
4. कनीना के वार्ड 12 का निवासी अमित नंबरदार  
5. वार्ड 3 के निवासी राज सिंह
6. पूर्व प्रधान मा. दिलीप सिंह या उनके पुत्र दीपक चौधरी
7. पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा
8. एडवोकेट विनय यादव, एडवोकेट पंकज यादव, दीपक चौधरी एडवोकेट
9. उप प्रधान पद पर आसीन अशोक ठेकेदार,  मनीष पार्षद
10. सुमेर सिंह मैनेजर
11-सुमन यादव
आने लगा है चुनावी चर्चाओं में रस---
 दुकान हो या कोई चाय की दुकान, चुनावी चर्चा मिलने लगी है। विशेषकर जब से मतदाता सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन हो चुका है तथा दावें एवं आपत्तियों का दौर जारी है। रातोंरात पार्षद और प्रधान पद के दावेदार ढूंढे जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग तो चुनाव तो लडऩा चाहते हैं किंतु आगे नहीं आना चाहते हैं वो ऐन मौके पर आगे आएंगे। ऐसे में चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। चुनावी चर्चाओं में आनंद आने लगा है।
गर्मी और चुनावी गर्मी साथ--
एक और जहां गर्मी बढ़ती जा रही है वहीं चुनावी चर्चा बढऩे लगी है। कुछ तो ऐसे भी संभावित प्रत्याशी हंै जो किसी का आशीर्वाद पाने की चाहत लिए बैठे हैं तो कोई चुनाव लडऩे का इच्छुक किसी मंत्री, संतरी और सत्तापार्टी के नेताओं से आशीर्वाद पाकर वोट पाने के जुगाड़ में है। रातोंरात समीकरण बदल रहे हैं।
प्रधान पद जीतना तलवार की धार---
 इस बार चुनाव जीतना आसान नजर नहीं आता। क्योंकि अब तक पार्षदों के सहारे नैया पार होती रही है किंतु इस बार प्रधान को पार्षद नहीं बनाएंगे। उन्हें तो सीधे ही वोट मिलेंगे।
समय लग सकता है चुनाव होने में-
नगर पालिका के चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। यदि मतदाता उनको अच्छा रिस्पांस देते हैं तो भी अपने उम्मीदवारी पक्की समझ रहे हैं। अभी से ही मतदाताओं से वोट देने की हां या ना करवा रहे हैं। चुनावों में लग सकता है समय। ऐसे भी कहते सुने  हैं कि मेरे लिए प्रधान पद के वोट दिलवा दो मैं तुम्हें पार्षद या  तुम्हारे द्वारा अनुमोदित पार्षद को अपने क्षेत्र के वोट दिलवा दूंगा। तेजी से आपसी गठबंधन बनता जा रहा है और रातों-रात चुनाव लडऩे वाले आगे आ रहे हैं। 13 वार्डों में 13 पार्षद चुने जाने है लेकिन कुछ वार्डों में चुनाव लडऩे वाले मौन नजर आ रहे हैं।
मोदीका मोहल्ले से लड़ेंगे कम से कम दो प्रत्याशी--
मोहल्ला मोदीका से किसी भी पूर्व पालिका योजना में कोई प्रत्याशी पार्षद या प्रधान पद पर नहीं रहा। हर बार इस मोहल्ले को आश्वासन मिलता रहा है कि अगली योजना में तुम्हारे क्षेत्र का एक प्रतिनिधि चुनने में हम मदद करेंगे। यह बात सज्जन सिंह बोहरा ने यहां विभिन्न घरों में जाकर आयोजित बैठक में बताई है। ऐसे में इस बार मोहल्ला मोदीका से कम से कम एक प्रत्याशी प्रधान पद के लिए तथा एक प्रत्याशी पार्षद चुनाव के लिए खड़ा होगा। आगामी रणनीति बनाई जा रही है सज्जन सिंह बोहरा प्रमुख भूमिका निभाते हुए हर वार्ड से एक-एक पार्षद खड़ा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने इस पत्रकार को बताया कि इस बार मौका नहीं चूकने देंगे। हर बार जो भी वार्ड एक से प्रत्याशी बना है वह यह आश्वासन देकर मोहल्ले से वोट ले चुका है कि अगली बार तुम्हारे क्षेत्र से किसी प्रतिनिधि को हम चुनाव में खड़ा होने पर वोट देंगे। अब वो समय आ गया है। ऐसे में इस बार इस मोहल्ले के लोग भी आश्वस्त हैं और चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। अब ऐसे सशक्त प्रत्याशी की तलाश जारी है किंतु प्रधान पद के लिए सज्जन सिंह बोहरा पहले ही आगे आ चुके हैं। केवल पार्षद चुनाव के लिए सशक्त प्रत्याशी इस मोहल्ले से ढूंढा जा रहा है। अब तक चार लोगों के नाम सामने आये हैं।

No comments: