सेहलंग-बाघोत धरने पर पहुंच दीपेन्द्र हुड्डा ने 152-डी पर दोनो तरफ रास्ता देने की मांग का किया समर्थन कहा-
सड़कें लोगों की सुविधाओं के लिए होती हैं परेशानी के लिए नहीं
लोगों की इस जायज मांग को संसद में उठाने के अलावा केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगे- दीपेन्द्र हुड्डा
35 किलोमीटर तक एक भी कट न होना सरकार की चूक, तुरंत प्रभाव से कट मंजूर कर बनवाए सरकार- दीपेन्द्र हुड्डा
*********************************************************************************
*********************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज महेंद्रगढ़ के गांव सेहलंग से गुजर रहे नारनौल अम्बाला नेशनल हाइवे 152-डी पर गांव सेहलंग व बाघोत के बीच वाहनों को चढऩे-उतरने के लिए दोनों तरफ एंट्री-एग्जिट दिये जाने की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरने पर पहुँच कर उन्हें अपना समर्थन दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि करीब 2 महीने से धरने पर बैठे लोगों की मांग जायज है और सरकार तुरंत इसका समाधान करे। उन्होंने कहा कि 35 किलोमीटर तक एक भी कट न होना कहीं न कहीं सरकार की चूक है। सड़कें लोगों की सुविधाओं के लिए होती हैं, परेशानी के लिए नहीं होती। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार तुरंत प्रभाव से इस कट को मंजूर कर बनवाए। वो लोगों की इस जायज मांग को संसद में उठाने के अलावा स्वयं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से समय लेकर लोगों की मांग पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
इलाके के करीब 40 गांवों के लोगों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को बताया कि महेंद्रगढ़-कनीना से दादरी-झज्जर के बीच लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर एक भी एंट्री-एग्जिट नहीं है। इससे करीब 4 जिलों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। जबकि इस पूरे रास्ते पर हर 15-20 किलोमीटर पर कट है। बाघोत गांव में नजदीक ही 64 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाघेश्वर धाम है जहां साल में 2 बार मेला लगता है और हजारों लोग दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। इसके अलावा लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय भी है यहाँ हजारों छात्र और शिक्षाविद पहुंचते हैं। लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूरी झाड़ली का पावर प्लांट, आइएमटी है। यहाँ दोनो तरफ रास्ते पर कट बनने से लगभग दर्जनों गांवों को इससे फायदा होगा, उनका समय भी बचेगा।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज महेन्द्रगढ़ में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। भाजपा-जजपा का गठबंधन 5100 रुपये पेंशन पर नहीं बल्कि हरियाणा में लूट की छूट पर हुआ था। खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों को 5100 रुपये की पेंशन देने की कोई बात ही नहीं हुई थी। जो हरियाणा विकास में गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं में नंबर एक पर माना जाता था, वो विकास में पिछड़कर 19वें स्थान पर पहुंच गया बेरोजगारी में नंबर एकपर पहुंच गया। 9 साल से शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई और सरकारी स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गयी। 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं और जो भर्ती निकली को घोटाले की भेंट चढ़ गयी। पक्की भर्तियों को कौशल रोजगार निगम के जरिये कच्ची भर्ती में बदल दिया गया।
उन्होंने कहा कि अहंकार में डूबी इस सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में और लोगों का अपमान करने में भी नंबर एक बना दिया। ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो। आज दिल्ली में जंतर मंतर पर देश का गौरव हमारे खिलाड़ी जिनमें कई बेटियाँ भी हैं, न्याय की गुहार लगाते हुए सड़कों पर बैठे हैं। लेकिन अहंकार में चूर ये सरकार उनकी बात भी नहीं सुन रही है। इसी प्रकार 1 साल से ज्यादा समय तक किसान धरने पर बैठे रहे, मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर, बुजुर्ग और बच्चों तक को इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर धरना देना पड़ा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक राव दान सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, पूर्व विधायक मोला राम, पूर्व विधायक राधेश्याम, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र नंबरदार, प्रदीप यादव, सेवानिवृत्त न्यायाधीश राकेश यादव, सतबीर झोंकिया, राधेश्याम गोमला, राजेश मांदी, प्रवीण चौधरी, नितिन झंडू, विनोद भील, संजय पटिकरा, महाबीर यादव, मनोज कोसली, संजय भाला, सतपाल दहिया, अनिल धनखड़, लवली यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
एसबीआई की ओर से लगेगा ग्राहक सेवा शिविर
********************************************
***********************************************
******************************************
कनीना की आवाज। कनीना के बस स्टैंड पर अटल सेवा केंद्र कनीना के पास सोमवार को एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का एक मुफ्त ग्राहक सेवा शिविर लगेगा जिसमें मुख्यालय से अनुकुल चंद्रा तथा विजेंद्र, ब्रांच मैनेजर हरजीत सिंह ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं जनधन खाते खोले जाएंगे। ये खाते नि:शुल्क में खोले जाएंगे। यह जानकारी अटल सेवा केंद्र के छोटू मेहरा ने दी।
धरने के 56वें दिन समर्थन में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा
-संसद में उठाएंगे लोगों की मांग
**************************************
*************************************
****************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर बाघोत एवं सेहलंग गांवों के बीच ग्रामीणों का धरना 55वें दिन भी जारी रहा। को समर्थन देने राज्सय सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे।
दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें पूरा समर्थने देते हुए कहा कि वो उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वो इस मांग को संसद में उठाएंगे जिसमें कांग्रेस के सब नेता समर्थन करेंगे। यदि फिर भी सरकार यह मांग पूरी नहीं करती है तो सदन में सरकार की जमकर खिंचाई करेंगे।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि यह कट जब तक नहीं बनता तब तक धरना यूं ही जारी रहेगा। इस कट के बनने से यह पिछड़ा हुआ इलाका राजधानी चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा।
इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह व पूर्व सीपीएस अनीता यादव व सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ठाकुर दलीप सिंह व पूर्व सरपंच राधेश्याम गोमला,मूलाराम पूर्व विधायक नांगल चौधरी,सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख, प्रवीन चौधरी, सत्यवीर झूकिया, विजय सिंह चेयरमेन,महावीर पहलवान, रणधीर पहलवान, रवि, केपी यादव, राहुल सोनू तंवर, रमेश क्रांति, कुलदीप यादव, दलीप पाथेडा थे तथा धरने पर रणधीर सिंह पहलवान बाघोत, सुरेंद्र नंबरदार अटेली, ओमप्रकाश पीटीआई नौताना, सूबेदार हेमराज अत्रि बाघोत, रिटायर्ड डा. रामसिंह सेहलंग, सूबेदार सुखबीर सिंह छितरोली,रघबीर पंच सेहलग, रवि प्रधान सेहलंग, नरेंद्र कुमार शास्त्री छितरोली, सत्यवीर एक्स सरपंच नौसवा, राधेश्याम गोमला, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सेहलंग, महावीर पहलवान बाघोत व आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो साथ है।
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के कस्बे में पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
- प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दोबारा से सरकार
बनाकर विकास कर प्रदेश को बनाएगी नंबर वन
-धरने पर पहुंचे और दिया समर्थन
*********************************************
*******************************************************
****************************************************
कनीना की आवाज। कस्बे में रविवार को राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आरएस वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने विकास कार्य करवाने की बजाए देश में बेरोजगारी को बढ़ाने का कार्य किया है। जिससे पूरे प्रदेश की जनता काफी नाराज है। आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी दोबारा से सरकार बनाकर प्रदेश को नम्बर वन बनाने का कार्य करेगी। बता दे कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बेरली में आयोजित रैली में गए थे। जो रैली से आते हुए कनीना पहुंचे।
कनीना कस्बे में करीब चार स्थानों पर दीपेन्द्र हुड्डा के पहुंचने पर कार्यक्रम का आयोजन कर पगड़ी व फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
धरने को दिया समर्थन-
राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर बाघोत-सेहलंग के बीच धरने पर 56 दिनों से बैठे लोगों को समर्थन देने दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे और कहा कि मै आपके साथ हूं। सरकार को जल्द से जल्द यह कट छोड़े जाने की मांग करूंगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए कट महत्वपूर्ण है।
इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह व पूर्व सीपीएस अनीता यादव व सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ठाकुर दलीप सिंह व पूर्व सरपंच राधेश्याम गोमला,मूलाराम पूर्व विधायक नांगल चौधरी,सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख, प्रवीन चौधरी, सत्यवीर झूकिया, विजय सिंह चेयरमेन,महावीर पहलवान, रणधीर पहलवान, रवि, केपी यादव, राहुल सोनू तंवर, रमेश क्रांति, कुलदीप यादव, दलीप पाथेडा सहित भारी संख्या में जन मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 11 : धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन देते दीपेंद्र हुड्डा।
फोटो कैप्शन 12: कनीना में सभा में दीपेंद्र हुड्डा।
सूबेदार सतपाल सिंह की मां का निधन
**************************************
******************************************
**********************************************
कनीना की आवाज। वार्ड एक निवासी, नेताजी मेमोरियल कनीना के प्रधान एवं भाजपा नेता सूबेदार सतपाल यादव की मां मकतूल देवी यादव(90) का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कनीना में सूबेदार राम सिंह यादव पूर्व पार्षद, मुख्याध्यापक कृष्ण सिंह यादव संरक्षक, रण सिंह यादव रेंजर, विकास यादव एसडीओ सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति में किया गया।
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के कस्बे में पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
- प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दोबारा से सरकार बनाकर विकास कर प्रदेश को बनाएगी नंबर वन
***********************************************************************
****************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज। कस्बे में रविवार को राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आरएस वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने विकास कार्य करवाने की बजाए देश में बेरोजगारी को बढ़ाने का कार्य किया है। जिससे पूरे प्रदेश की जनता काफी नाराज है। आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी दोबारा से सरकार बनाकर प्रदेश को नम्बर वन बनाने का कार्य करेगी। बता दे कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बेरली में आयोजित रैली में गए थे। जो रैली से आते हुए कनीना पहुंचे उसके बाद वे सेहलंग बाघोत के बीच से गुजरने वाले 152-डी पर कट बनवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों को अपना समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे। कनीना कस्बे में करीब चार स्थानों पर दीपेन्द्र हुड्डा के पहुंचने पर कार्यक्रम का आयोजन कर पगड़ी व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह व पूर्व सीपीएस अनीता यादव व सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ठाकुर दलीप सिंह व पूर्व सरपंच राधेश्याम गोमला सहित भारी संख्या में जन मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 12: कनीना में सभा में दीपेंद्र हुड्डा।
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है बाजर
-हरा चारा है बाजर
******************************************
************************************************
*************************************************
कनीना की आवाज। गर्मियों के दिनों में जहां पशुओं के लिए हरा चारा मुश्किल से प्राप्त होता है किंतु किसान बाजर उगाकर पशुचारे का लाभ ले ले रहे हैं। वैसे तो भीषण गर्मी पड़ती है जिसमें बाजर पैदा करना कठिन कार्य होता है।
पशुपालन कृष्ण कुमार, रोहित कुमार, राजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह आदि ने बताया कि गर्मियों में पशुओं के लिए हरा चारा बहुत जरूरी होता है जिससे दूध की पैदावार बढ़ती है। यही कारण है कि खेतों में बाजर जरूर उगाते हैं। उधर बाजर बीज विक्रेता महेश बोहरा, कुलदीप सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि बाजर 30 से 35 दिन में तैयार हो जाती है और पांच से छह बार तक काटी जा सकती है। कई बार काटना जमीन की ताकत पर भी निर्भर करता है। कुछ किसान तो बाजर बेचने का काम भी कर रहे हैं।
क्या करते हैं कृषि अधिकारी -
पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी डा देवराज यादव ने बताया की बाजर पौष्टिक हरा चारा होता है। पशुओं को हरा चारा, सांद्र चारा तथा सूखा चारा तीनों की आवश्यकता होती है। गर्मियों में दुधारू पशु से दूध प्राप्त करना है तो उनके लिए पशुओं के लिए हरा चारा होना जरूरी है। तभी पशु खुश होकर चारा चर पाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाजर अच्छी प्रकार विकसित होती है।
फोटो कैप्शन 09: किसान बाजर की कटाई करते हुए।
वाटर टैंक की चारदीवारी ऊंची करने या जाली लगाने की उठ रही है मांग
-आधा दर्जन मौत हो चुकी हैं विगत वर्षों में
******************************************
************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। कनीना की बड़ी-बणी स्थित नहर पर आधारित पेयजल योजना के लिए बनाए गए दो वाटर टैंक नहर आने पर पानी से भर दिये जाते हैं। इन टैंकों की चारदीवारी बहुत छोटी है ,कहीं-कहीं तो 2 फुट से भी कम है। ऐसे में उधर से आवागमन करने वाले या थक कर बैठने वाले लोग टैंकों में गिर जाते और मौत हो जाती है। अब तक 6 लोगों की मौत विगत वर्षों में हुई है।
कस्बा कनीना के सुनील कुमार, जितेंद्र, कर्ण सिंह, भगत सिंह तथा अन्य लोगों ने मांग की है कि वाटर टैंक की सरकार द्वारा चारदीवारी कम से कम 6 फीट ऊंची करवानी चाहिए या फिर जाली लगवा देनी चाहिए जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। वैसे भी इन टैंकों में पानी भूमिगत पाइप से आता है जिससे चारदीवारी या जाली लगाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। बार-बार लोगों ने मांग उठाई है कि टैंकों की जालियां लगाई जाये या चारदीवारी ऊंची बनाकर जान माल का नुकसान रोका जाए।
गर्मियों के दिनों में तो वैसे भी जीव जंतु प्यासे पानी के टैंकों में घुस जाते हैं उसके पास कारण मौत हो जाती है। उल्लेखनीय है कि दोनों वाटर टैंक जहां स्थित है उनके पास ही कान्ह सिंह पार्क बना हुआ है जिस पर करोड़ों रुपये का खर्चा आया है। पास में श्रीकृष्ण गौशाला है। यहां सुबह शाम भारी संख्या में लोग सैर करने के लिए जाते हैं। जहां सड़क के एक और पार्क है वहीं दूसरी ओर वाटर टैंक हैं। इन वाटर टैंकों की चारदीवारी छोटी होना समस्या बना बनी हुई है। गर्मी आ चुकी है तथा इस मौसम में किसी प्रकार की जन हानि रोकने के लिए चारदीवारी ऊंची करने की मांग उठी है।
फोटो कैप्शन 10 कनीना के नहर पर आधारित पेयजल योजना के वाटर टैंक।
मंडियों में सरसों को पुन: खरीद
-सरसों की कटौती भी गलत बताया
*****************************************
**********************************************
*******************************************
कनीना की आवाज। राज्य सरकार फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का नाटक कर रही है। अधम बीच में सरसों की सरकारी खरीद बंद कर सरकार ने अच्छा काम नहीं किया है।
बसपा के नेता समाजसेवी ठाकुर अतरलाल ने गांव सुंदरह में किसानों की समस्याएं सुनते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हकीकत में सरकार सरसों खरीदने के पक्ष में नहीं है। इसलिए बहाने बनाकर सरसों की फसल की सरकारी खरीद बंद कर दी गई। किसानों ने सरसों की भुगतान राशि उनके खातों में न आने तथा 50 किलोग्राम की भर्ती पर 1 किलो 200 ग्राम सरसों कटौती करने की शिकायत करते हुए सरसों की सरकारी खरीद तुरंत शुरू करने की मांग की। किसानों ने कहा कि उन्हें अब परिवार की जरूरतों के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। इसलिए किसानों को समर्थन मूल्य से 700 -800 रुपये कम भाव पर सरसों बेचनी पड़ रही है। अतरलाल ने उनकी समस्या सुनने के बाद कहा कि सरसों की सरकारी खरीद दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर आगामी 10 मई को मार्केट कमेटियों के कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से धरने में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ भाग सिंह चेयरमैन, थानेदार शेर सिंह यादव, दान सिंह प्रजापत, कैलाश सेठ सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 08: गांव सुंदरह में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए ठाकुर अतरलाल एडवोकेट।
अब कैंटीन के सामान के लिए टोकन बुक करवाना जरूरी
-फोन करके बुक किया जा सकता है टोकन
***********************************************
*************************************
*************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र के कार्यरत और पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए कनीना कैंटीन में ग्रोसरी की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कैंटीन प्रबंधन की तरफ से टोल फ्री नंबर को शुरू कर दिया गया है जिसके माध्यम से कार्ड धारक इस नंबर पर काल कर अपने टोकन की बुकिंग कर सकते हैं।
कैंटीन प्रबंधक कैप्टन राम सिंह ने बताया कि मुख्यालय से मिलने वाले निर्देशों के तहत ही कैंटीन में टोकन प्रणाली को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अब सभी बुकिंग के लिए टोल फ्री नंबर 9910665644 पर काल करके कार्डधारक अपना टोकन बुक कर सकते हैं।
मई की बुकिंग के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे से टोल फ्री नंबर की लाइनों को चालू कर दिया गया है। कैंटीन प्रबंधक कैप्टन राम सिंह ने कहा है कि 11 मई सुबह 9 बजे से केवल उन्ही कार्डधारकों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास टोकन नंबर होगा। उन्होंने बताया की कोई भी कनीना कैंटीन का लाभार्थी किसी भी प्रकार के फोन से फोन नंबर 9910665644 पर काल करके आइवीआरएस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए 2 व 5 दबाकर कनीना कैंटीन में अपना टोकन बुक करवा सकता है। मैसेज द्वारा उन्हें टोकन समय व दिनांक की जानकारी भेज दी जायेगी।
सभी उपभोक्ताओं को कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की सख्ती से पालना करने के साथ मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। इसके लिए टोकन नंबर प्रवेश द्वार पर चेक किए जाएंगे।
फोटो कैप्शन: कैप्टन राम सिंह मैनेजर कैंटीन सीएसडी
अगले माह कनीना नगर पालिका चुनाव की संभावना से चुनाव लडऩ़े वालों की बढ़ी भागदौड़
-जून में नहीं हो पाये तो फिर चुनाव होंगे सितंबर माह के बाद
********************************************************
*****************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा सरकार द्वारा अगले माह प्रदेश की 22 नगर पालिका के चुनाव करवाने की संभावना जताते ही चुनाव लडऩे वालों की तैयारियां बढ़ गई हैं। हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि चुनाव अगले माह तक संपन्न नहीं पाएंगे तो ये चुनाव सितंबर या इसक बाद में ही संभव हो पाएंगे।
ऐसे में अभी यह कयास लगाने लग गए हैं कि चुनाव जल्द से जल्द होंगे। अगर जल्द होते हैं तो चुनाव लडऩे वालों की भागदौड़ बढ़ जाएगी। अभी तक विभिन्न वार्डों में चुनाव लडऩे वाले सामने आ गये हैं वहीं कुछ वार्डों में अभी भी संभावित प्रत्याशी सामने नहीं आ रहे हैं। इस बार हर वर्ग में उत्साह है। महिला, पुरुष या फिर युवा सभी चुनाव लडऩे के लिए लालायित हैं। पत्रकार, वकील, नेा एवं शिक्षा पाने वाले चुनावी रंग में रंगने लगे हैं। किंतु यदि चुनाव कराने में देरी होती है तो सभी की तैयारियां धरी की धरी रह जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूचि का प्राथमिक प्रकाशन हो चुका है और अब अंतिम प्रकाशन होना बाकी है। अंतिम प्रकाशन के बाद ही चुनाव संबंधित कोई निर्णय लिया जाएगा। तब तक चुनाव लडऩे वालों की संख्या बढ़ती ही जाएगी।
आरक्षण का है डर-
चुनाव लडऩे वालों को आरक्षण का डर सताने लगा है। चूंकि सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में बीसी-ए को आरक्षण देने की बात कही है। इस बात को सुनकर अनेक चेहरे लटकते नजर आए क्योंकि कनीना नगर पालिका का प्रधान का पद अगर बीसी-ए के खाते में जाता है तो प्रधान पद के चुनाव लडऩे के इच्छुक अधिकांश की मेहनत पर पानी फिर जाएगा किंतु बीसी-ए से संबंध रखने वाले संभावित प्रत्याशी अंदरखाते प्रसन्न नजर आये। अब तक दर्जनों संभावित प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में लगे हुए हैं तथा कुछ प्रधान पद की दावेदारी कर रहे हैं किंतु बीसी-एक का प्रधान पद बनता है तो फिर बहुत से लोग चुनावी प्रधान पद के लिए चुनाव के दावेदारी से हट जाएंगे और उनके लिए पार्षद के चुनाव का आप्शन बच पाएगा। अभी आरक्षण का ड्रा होना है, लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही भावी फैसले चुनाव लडऩे वाले ले पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि कनीना पालिका प्रधान पद पर दो बार तो लगातार महिलाएं रही हैं और वर्तमान योजना में पुरुष बना है जिनका कार्यकाल मई माह में संपन्न हो जाएगा। विकास कार्य नहीं हो पाए वहीं करीब 10.50 करोड़ रुपये की राशि का विकास कार्यों में उपयोग नहीं हो पाया। उस राशि को विकास कार्यों में खर्च करने की नजरें भी टिकी हुई हैं।
पालिका चुनावों में कहीं डगमगा न जाये सारे समीकरण
-नजरें टिकी हैं आरक्षण ड्रा पर
-पत्रकार, वकील एवं स्थानीय नेता भी दौड़ में
-चुनाव जून में या फिर सितंबर के बाद
*****************************************
**************************************************
*************************************************
कनीना की आवाज। जिला महेंद्रगढ़ की कनीना नगरपालिका के भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं। 13 वार्डों में करीब 10 हजार वोटर है। ऐसे में अब चुनावी सरगर्मियां बढऩे लगी है। जहां भी देखें चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। अब तो सरकार ने हाल ही में बीसी-ए को स्थानीय निकायों में आरक्षण देने की बात कही है। अब तो कई परिवार सामने आये हैं जिनके पूरे परिवार के सदस्य चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। बेटा, पत्नी, बाप, मां, भाई, बहना कूद सकते हैं मैदान में। निर्भर करता है कि ड्रा किसके पक्ष में जाएगा।
ग्रामीण परिवेश में चाय एवं हुक्का दोनो ही ऐसी चीजें हैं जहां कुछ लोग बैठकर चर्चा करते देखे जा सकते हैं। चाय की चुसकी तथा हुक्के की गुडग़ुड़ाहट में ही चुनावी चर्चा का असली मजा देखने को मिलता है। इस बार वैसे भी अधिकांश युवा आगे आ रहे हैं। वर्तमान प्रधान सतीश जेलदार ने तो पहले ही अपने लड़के की चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है। चुनाव लडऩे वाले रातों रात रणनीति बना रहे हैं ताकि विजयी हो सके।
पूरा परिवार चुनाव का है इच्छुक--
इस बार के चुनावों में ड्रा के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन चुनाव लड़ेगा। यदि बड़ों का दबदबा रहा तो कुछ परिवारों में बाप चुनाव लड़ सकता है, युवा वर्ग का दबदबा नजर आया तो बेटा या भाई चुनाव लड़ेगा और अगर सीट महिला के लिए आरक्षित हुई तो किसी की मां तो किसी की पत्नी या किसी की बहन भी चुनाव लड़ सकती है। कई परिवारों ने ऐसे संकेत दिये हैं। कितुं इन चुनावों का आधार आरक्षण का ड्रा होगा जिसकी अभी तक कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है।
71 वर्ष पुरानी हो चुकी है कनीना पालिका--
कनीना नगर पालिका 1952 में अस्तित्व में आई थी। जिसमें समय-समय पर अनेक प्रधान रह चुके हैं। सबसे अधिक समय तक पूर्व प्रधान मा. दलीप सिंह एवं उनके पिता स्व. चौ. बलबीर सिंह पालिका में प्रधान रह चुके हैं।
अब तक विकास कार्य न हो पाने के कारण कनीनावासी किसी ऐसे युवा की तलाश में है जो कनीना का कायापलट करके रख दे। युवा एवं जनहितैषी प्रधान की जरूरत है। वैसे भी 10.5 करोड़ रुपये के विकास कार्य रुके पड़े हैं। दो योजना महिलाएं प्रधान रह चुकी हैं वहीं वर्तमान पालिका प्रधान सतीश जेलदार सज्जनता के कारण विकास कार्यों को करवाने में ऊंचा मुकाम हासिल नहीं कर पाये। हर इंसान के दिल में उनके प्रति सहानुभूति देखने को मिल रही है।
चुनाव लडऩे के दावेदार-
अभी तक पार्षद के चुनाव के लिए
1. महेश बोहरा वार्ड 13 से
2. वार्ड चार से योगेश कुमार
3. वार्ड एक से विजय चेयरमैन
4. वार्ड दो से सुरेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। अभी अनेक युवा सामने नहीं आ रहे हैं।
इस बार चेयरमैन पद का चुनाव सीधा होगा अर्थात पूरे कनीना से प्रधान पद के लिए अलग से मतदान होगा जबकि उसी के साथ दूसरी मशीन से पार्षद का चुनाव होगा। जिसके चलते इस बार चेयरमैन पद के लिए अधिक लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रधान पद के लिए दावेदार--
1.कनीना के सज्जन सिंह बोहरा
2. कनीना के वर्तमान चेयरमैन सतीश जेलदार के पुत्र प्रीतम जोनू
3. मनोज कुमार रोहिल्ला वरिष्ठ पत्रकार
4. कनीना के वार्ड 12 का निवासी अमित नंबरदार
5. वार्ड 3 के निवासी राज सिंह
6. पूर्व प्रधान मा. दिलीप सिंह या उनके पुत्र दीपक चौधरी
7. पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा
8. एडवोकेट विनय यादव, एडवोकेट पंकज यादव, दीपक चौधरी एडवोकेट
9. उप प्रधान पद पर आसीन अशोक ठेकेदार, मनीष पार्षद
10. सुमेर सिंह मैनेजर
11-सुमन चौधरी
12-अशोक कुमार वर्मा यदि बीसी-ए के लिए पद आरक्षित हो तो?
आने लगा है चुनावी चर्चाओं में रस---
दुकान हो या कोई चाय की दुकान, चुनावी चर्चा मिलने लगी है। विशेषकर जब से मतदाता सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन हो चुका है तथा दावें एवं आपत्तियों का दौर जारी है। रातोंरात पार्षद और प्रधान पद के दावेदार ढूंढे जा रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग तो चुनाव तो लडऩा चाहते हैं किंतु आगे नहीं आना चाहते हैं वो ऐन मौके पर आगे आएंगे। ऐसे में चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। चुनावी चर्चाओं में आनंद आने लगा है।
इंतजार है प्रधान पद आरक्षण का-
पालिका प्रधान के आरक्षण का अब तो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चुनाव लडऩे के इच्छुक जन अब स्पष्ट करने लगे हैं कि यदि सीट आरक्षण के तहत उनके पक्ष की रही तो ही चुनाव लडऩा संभव हो पाएगा वरना स्वत: ही चुनाव लडऩे से बाहर हो जाएंगे। पूर्व योजना में प्रधान पद एससी महिला के पक्ष में जाने से सारे पार्षदों के अरमान मिट्टी में मिल गये थे।
प्रधान पद जीतना तलवार की धार---
इस बार चुनाव जीतना आसान नजर नहीं आता। क्योंकि अब तक पार्षदों के सहारे नैया पार होती रही है किंतु इस बार प्रधान को पार्षद नहीं बनाएंगे। उन्हें तो सीधे ही वोट मिलेंगे।
समय लग सकता है चुनाव होने में-
नगर पालिका के चुनाव लडऩे वाले अंदर खाते मतदाताओं के मन को टटोल रहे हैं। यदि मतदाता उनको अच्छा रिस्पांस देते हैं तो भी अपने उम्मीदवारी पक्की समझ रहे हैं। अभी से ही मतदाताओं से वोट देने की हां या ना करवा रहे हैं। चुनावों में लग सकता है समय। ऐसे भी कहते सुने हैं कि मेरे लिए प्रधान पद के वोट दिलवा दो मैं तुम्हें पार्षद या तुम्हारे द्वारा अनुमोदित पार्षद को अपने क्षेत्र के वोट दिलवा दूंगा। तेजी से आपसी गठबंधन बनता जा रहा है और रातों-रात चुनाव लडऩे वाले आगे आ रहे हैं। 13 वार्डों में 13 पार्षद चुने जाने है लेकिन कुछ वार्डों में चुनाव लडऩे वाले मौन नजर आ रहे हैं।
सक्रिय भूमिका निभाएगा मोहल्ला मोदीका--
मोहल्ला मोदीका से किसी भी पूर्व पालिका योजना में कोई प्रत्याशी पार्षद या प्रधान पद पर नहीं रहा। हर बार इस मोहल्ले को आश्वासन मिलता रहा है कि अगली योजना में तुम्हारे क्षेत्र का एक प्रतिनिधि चुनने में हम मदद करेंगे। यह बात सज्जन सिंह बोहरा ने यहां विभिन्न घरों में जाकर आयोजित बैठक में बताई है। ऐसे में इस बार मोहल्ला मोदीका से कम से कम एक प्रत्याशी प्रधान पद के लिए तथा एक प्रत्याशी पार्षद चुनाव के लिए खड़ा होगा। आगामी रणनीति बनाई जा रही है सज्जन सिंह बोहरा प्रमुख भूमिका निभाते हुए हर वार्ड से एक-एक पार्षद खड़ा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने इस पत्रकार को बताया कि इस बार मौका नहीं चूकने देंगे। हर बार जो भी वार्ड एक से प्रत्याशी बना है वह यह आश्वासन देकर मोहल्ले से वोट ले चुका है कि अगली बार तुम्हारे क्षेत्र से किसी प्रतिनिधि को हम चुनाव में खड़ा होने पर वोट देंगे। अब वो समय आ गया है। ऐसे में इस बार इस मोहल्ले के लोग भी आश्वस्त हैं और चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। अब ऐसे सशक्त प्रत्याशी की तलाश जारी है किंतु प्रधान पद के लिए सज्जन सिंह बोहरा पहले ही आगे आ चुके हैं। अब तक चार लोगों के नाम सामने आये हैं।
चुनाव जून में या फिर सितंबर में-
सरकार के रुख से स्पष्ट होता है कि चुनाव या तो जून में कराए जाएंगे वरना फिर सितंबर माह या इसके बाद होंगे। बहरहाल मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होने वाला है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि चुनाव कब होंगे। जून माह के बाद मानसून शुरू हो जाता है जिसके बाद ही चुनाव संभव हो पाएंगे। अगर जून माह में चुनाव नहीं हो पाएंगे तो पालिका का कार्यभार किसी प्रशासनिक अधिकारी के पास होगा।



















No comments:
Post a Comment