सचिवालय को लेकर फिर आयोजित हुई बैठक
************************************************
*************************************************************
कनीना। कनीना के नेताजी मेमोरियल क्लब में एक बार फिर से कस्बा कनीनावासियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कनीना के बनने वाले न्यायिक परिसर एवं लघु सचिवालय कनीना में ही बनवाने को मनाने की मांग फिर से उठाई गई।
इस मौके पर बैठक में कहा गया कि 18 अगस्त को उन्हाणी गांव की जमीन सरकार को हस्तांतरित की जाएगी फिर वहां न्यायिक परिसर बनाया जाएगा। जिसको लेकर के कनीना वासी सतर्क हो गए हैं। उन्होंने इस संबंध में पंचायत में ही विधायक सीताराम से बात की और सीताराम ने इस बात को नकारते हुए कहा कि कनीना का मसला है और वे कनीना के साथ है। सचिवालय और न्यायालय कनीना में ही बनने चाहिए। वे जन भावनाओं के अनुरूप है। उधर बैठक में मास्टर दलीप सिंह पूर्व पालिका प्रधान, राजेंद्र सिंह लोढा सुमेर सिंह चेयरमैन, विजयपाल चेयरमैन, पंचम यादव, कृष्ण कुमार विनय एडवोकेट, रामपाल आदि ने भी संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि 2017 में 65 दिनों तक इसी मांग को लेकर के कनीना वासी आंदोलन पर रहे थे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने लघु सचिवालय कनीना में ही बनाए जाने की बात कही थी किंतु अब फिर से भवन निर्माण कमेटी ने उन्हाणी में भवन निर्माण संबंधित कागजात सरकार को सौंपे है जिसको लेकर के रोष है। उधर कनीना मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार कनीनवा ने बताया कि संतोष यादव पूर्व विधायक के समय 2015 में न्यायिक परिसर एवं लघु सचिवालय बनाए जाने को लेकर 80 कनाल जमीन के तीन करोड़ 85 लाख रुपए नगरपालिका के खाते में भेज दिए थे किंतु भवनों का निर्माण नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि 2012 में अनीता यादव के समय उपमंडल की घोषणा हुई थी और अभी तक निर्मित नहीं हुआ है। उधर कनीना बार के सदस्यों ने भी जल्द ही जल्दी न्यायालय सचिवालय बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी तक वह गर्मी सर्दी में टीन साइड में बैठे हैं और लंबे समय से बाट जो रहे हैं ताकि जल्द ही कोई भवन का निर्माण किया जा सके।
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
*****************************************
**********************************************
कनीना। एसडीवमा विद्यालय ककराला के स्टाफ सदस्यों ने अपनी-अपनी कक्षा में आनलाइन संदेश भेजकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करवाया। इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने द्वारा लगाए गए पौधों की फोटो अपने कक्षा अध्यापक के पास भेजी व लगाए गये पौधों के रखरखाव का भी प्रण लिया। पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा कर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया। विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों एवं उनका सहयोग करने वाले अभिभावकों का भी धन्यवाद किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यादव ने बताया कि पेड़-पौधे सम्पूर्ण मानव जाति के लिए भगवान का सवोत्तम वरदान है। इसलिए पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का प्रथम कर्तव्य है। पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखना पेड़-पोधों से ही संभव है। पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है यादव ने सभी स्टॉफ सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी।
फोटो कैप्शन 4: पौधारोपण करते हुए बच्ची।
अभिषेक मीणा के नारनौल आने पर खुशी जताई
***********************************************
***********************************************
कनीना। कनीना के एसडीएम रह चुके अभिषेक भारद्वाज के नारनौल एडीसी बनने पर कनीना क्षेत्र में खुशी मनाई तथा लड्डू बांटे। भारत विकाष परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत विकास परिषद के कनीना के प्रधान कंवरसेन ने उपमंडल अधिकारी अभिषेक मीणा की पदोन्नति पर खुशी जाहिर की तथा स्वागत करते हुए कहा कि उनको स्थानांतरण करके नारनौल में अतिरिक्त उपायुक्त के पद कार्य करने का सरकार ने जो आदेश दिया है। उससे जिला महेंद्रगढ़ के नागरिकों का सम्मान बढ़ाया की एक ऐसा ईमानदार अधिकारी नियमों का पालन करते हुए आमजन को उसके हक का न्याय देने में तीव्र बुद्धि रखते हैं।
अचानक उनका स्थानांतरण हुआ तो आम जनता को दुख हुआ अब सरकार ने ऐसे ईमानदार अधिकारी को नारनौल में भेज कर स्वागत योग्य कार्य किया है। भारत विकास परिषद शाखा कनीना ने लड्डू बांटकर खुशी जताई है।
फोटो कैप्शन 5: भारत विकास परिषद के सदस्य एडीसी नारनौल की खुशी में लड्डू बांटते हुए।
मधुमक्खियों के छत्ते बने समस्या
************************************
**********************************
कनीना। कनीना के नागरिक अस्पताल के अंदर एवं बाहर मधुमक्खियों के छत्ते समस्या बन रहे हैं। मधुमक्खियों के छत्ते, आधा दर्जन से भी अधिक बड़ी मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुये है जिसको लेकर के आसपास के लोग भी अब चिंता में पड़ गए हैं। जहां अस्पताल के गेट के बाहर खड़े दो पौधों पर भी बड़े बड़े छत्ते लगे हुए हैं। यदि किसी कारणवश काट गए तो समस्या बन सकती है। आसपास के मनोज कुमार फोटोग्राफर, सुनील, दिनेश, महेश आदि ने बताया कि जो भी अस्पताल में कोई मरीज जाता है तो उनकी नजर छत्तों पर पड़ती है लेकिन सौभाग्य है कि अभी तक किसी को इन मधुमक्खियों नहीं काटा है। उधर इस संबंध में एसएमओ डा धर्मेंद्र ने बताया कि इन इन छत्तों का जल्द ही इलाज ढूंढ रहे हैं। इनको भगाने वाले लोगों से संपर्क साधा जा रहा है। जो भी तरीका बनाएगा जल्द से जल्द भगा दिया जाएगा। मिली जानकारी अनुसार मधुमक्खियों को भगाने वाले 12 हजार रुपये तक मांग रहे हैं। यह खर्चा कर्मचारियों को अपनी जेब वहन करना पड़ सकता है। उधर कनीना पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि अस्पताल के बाहर जो छत्ते लगे हैं उनको भी भगाने का प्रयास करवाएंगे। कोई उचित व्यक्ति मिलने पर इन छत्तों को यहां से भगाया जाएगा।
फोटो कैप्शन 8: अस्पताल में लगे छत्ते।
एएसआई के नाम पर मांगी रिश्वत,धरा गया
****************************************
*****************************************
कनीना। मुंडिया खेड़ा का एक युवक कनीना के एसआई गोविंद सिंह के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। उसे पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंडिया खेड़ा का मोहित कनीना के वार्ड 13 कनीना से फोन पर कहा कि मैं गोविंद ईएसआई चौकी इंचार्ज गोविंद बोल रहा हूं, मैं एक लड़का भेज रहा हूं इसको 2000 रुपये दे देना वरना सुबह आपकी दुकान नहीं खुले दूंगा यहीं नहीं अपितु देवेंद्र पुत्र कैलाश नितिन पुत्र देवेंद्र को भी उनके मोबाइल नंबरों पर फोन करके कहा कि मैं गोविंद एस आई की बुआ का लड़का बोल रहा हूं मैं एक लड़का भेज रहा हूं इसको 2000 दे देना अगर पैसे नहीं दोगे तो मैं सुबह दुकान नहीं खोलने दूंगा। कुछ समय बाद दुकानदारों से पैसा लेने के लिए मोहित पुत्र अशोक की दुकान पर पहुंच गया और कहा कि मैं गोविंद ने भेजा हूं 2000 दो। जिस पर दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। विभिन्नध्राओं के तहत मामला दर्ज कर नवीन को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से प्रयोग किया गया फोन बरामद किया व दुकानदार से लिए हुए 2000 आरोपी से बरामद किए। आरोपी को प्रतीक जैन की कनीना अदालत कनीना में पेश किया आरोपी को पर्सनल बांड पर छोड़ा गया है।
फोटो कैप्शन 9: पकड़ा गया आरोपी।
एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया
********************************************
**********************
कनीना। कनीना के वार्ड 13 में एक व्यक्ति कोरोना सक्रमित पाया गया है। कनीना उप नागरिक अस्पताल की ओर से समस्त
कार्रवाई कर दी गई है। कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश से आया हुआ एक श्रमिक है। उन्हें घर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है।
डॉ विनय कुमार की अध्यक्षता में सुनील कुमार एमपीएचडब्ल्यू, रणधीर सिंह, आशा, राजेश आदि ने मिलकर वार्ड 13 में स्क्रीनिंग की। प्राप्त विवरण अनुसार कोंटेंमेंट जोन में दो घर तथा 9 व्यक्ति तथा बफर जोन में 5 घर तथा व्यक्तियों को स्क्रीनिंग शामिल किए गए हैं। उधर सीएचसी सेहलंग के तहत एक युवक भी कोरोना स्क्रीनिंग पाया गया है।
डा धर्मेंद्र एसएमओ ने बताया कि बचाव में ही बचाव है। रोग में सावधानी जरूरी है। फोटो फोटो कैप्शन 6: स्क्रीनिंग करते हुए कनीना के कर्मी
फुल ड्रेस रिहर्सल की गई
**********************************
******************************************
कनीना। राजकीय महाविद्यालय कनीना में खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के एनसीसी की टुकड़ी ने मार्च पास्ट निकाला।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अभय राम यादव ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान चलेगा तथा इसके बाद एनसी एवं पुलिस की टुकड़ी मार्च पास्ट करेंगी । कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी युद्धवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अभय राम, प्रदीप कुमार, प्रोफेसर हरि ओम, रमन शास्त्री रागिनी के गायक अमृत सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 7: फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुये छात्राएं।
गोगा एवं जाटी पौधों की हुई पूजा
*************************************************
**********************************************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में गोाग पर्व मनाया गया। जाटी एवं गोगा पौधों की पूजा करके पकवान बनाए गए।
गोगा पर्व जाहर वीर गोगा देव की याद में भाद्रपद कृष्ण नवमी को मनाया जाता है जिसका राजस्थान में विशेष महत्व होता है किंतु हरियाणा में भी कम नहीं होता है। दोनों पौधों की पमजा करके जल में प्रव िकिया गया।
गोगा जिसे जाहर वीर गोगा कहा जाता है। उस देव के गुणों की चर्चा हर जगह है। हरियाणा में गोगा एक पौधे को कहते हैं जो शाक है जिसे अपामार्ग, लटजीरा, चिरचिटा आदि नामों से जाना जाता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे अचिरांथिस अस्पेरा कहते हैं। इसमें इतने अधिक औषधीय गुण है कि इसे गोगा देव के रूप में पूजा जाता है। यही कारण है कि गोगा देव के साथ साथ गोगा पौधे की भी पूजा की जाती है जो कई बीमारियों में सहायक है वहीं घर के आस पास मिल जाता है।
फोटो कैप्शन 2 एवं 3: गोगा एवं जाटी जिनकी पूजा हुई।
पीडि़त परिवार से मिला अतरलाल
******************************************
*************************************************
कनीना। बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने राश्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा महिला आयोग तथा उतरप्रदेश महिला आयोग से महेन्द्रगढ़ जिला के दौंगड़ा अहीर गांव की लड़की की उतरप्रदेश के नोएडा स्थित गुरूकुल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में संज्ञान लेकर मामले की सघन जांच की मांग की है।
अतरलाल ने पीडि़त परिवार से मुलाकात के बाद कहा की बेटी की गुरूकुल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारण पीडि़त परिवार सदमे में है। घटना को 40 दिन हो चुके हैं, परन्तु दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है। पीडि़त परिवार का कहना है कि नोएडा पुलिस पर उनका विश्वास नहीं रह गया है। इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा महिला आयोग तथा उत्तर प्रदेश महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर इस मामले की सीबीआई. से जांच करवाने तथा एफआईआर. में दर्ज सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। 40 दिन से न्याय के लिए चक्कर काट-काट कर परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल खराब हो चुकी है। इसलिए राज्य सरकार से उन्होंने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की भी मांग की है।
************************************************
*************************************************************
कनीना। कनीना के नेताजी मेमोरियल क्लब में एक बार फिर से कस्बा कनीनावासियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कनीना के बनने वाले न्यायिक परिसर एवं लघु सचिवालय कनीना में ही बनवाने को मनाने की मांग फिर से उठाई गई।
इस मौके पर बैठक में कहा गया कि 18 अगस्त को उन्हाणी गांव की जमीन सरकार को हस्तांतरित की जाएगी फिर वहां न्यायिक परिसर बनाया जाएगा। जिसको लेकर के कनीना वासी सतर्क हो गए हैं। उन्होंने इस संबंध में पंचायत में ही विधायक सीताराम से बात की और सीताराम ने इस बात को नकारते हुए कहा कि कनीना का मसला है और वे कनीना के साथ है। सचिवालय और न्यायालय कनीना में ही बनने चाहिए। वे जन भावनाओं के अनुरूप है। उधर बैठक में मास्टर दलीप सिंह पूर्व पालिका प्रधान, राजेंद्र सिंह लोढा सुमेर सिंह चेयरमैन, विजयपाल चेयरमैन, पंचम यादव, कृष्ण कुमार विनय एडवोकेट, रामपाल आदि ने भी संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि 2017 में 65 दिनों तक इसी मांग को लेकर के कनीना वासी आंदोलन पर रहे थे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने लघु सचिवालय कनीना में ही बनाए जाने की बात कही थी किंतु अब फिर से भवन निर्माण कमेटी ने उन्हाणी में भवन निर्माण संबंधित कागजात सरकार को सौंपे है जिसको लेकर के रोष है। उधर कनीना मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार कनीनवा ने बताया कि संतोष यादव पूर्व विधायक के समय 2015 में न्यायिक परिसर एवं लघु सचिवालय बनाए जाने को लेकर 80 कनाल जमीन के तीन करोड़ 85 लाख रुपए नगरपालिका के खाते में भेज दिए थे किंतु भवनों का निर्माण नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि 2012 में अनीता यादव के समय उपमंडल की घोषणा हुई थी और अभी तक निर्मित नहीं हुआ है। उधर कनीना बार के सदस्यों ने भी जल्द ही जल्दी न्यायालय सचिवालय बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी तक वह गर्मी सर्दी में टीन साइड में बैठे हैं और लंबे समय से बाट जो रहे हैं ताकि जल्द ही कोई भवन का निर्माण किया जा सके।
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
*****************************************
**********************************************
कनीना। एसडीवमा विद्यालय ककराला के स्टाफ सदस्यों ने अपनी-अपनी कक्षा में आनलाइन संदेश भेजकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करवाया। इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने द्वारा लगाए गए पौधों की फोटो अपने कक्षा अध्यापक के पास भेजी व लगाए गये पौधों के रखरखाव का भी प्रण लिया। पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा कर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया। विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों एवं उनका सहयोग करने वाले अभिभावकों का भी धन्यवाद किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यादव ने बताया कि पेड़-पौधे सम्पूर्ण मानव जाति के लिए भगवान का सवोत्तम वरदान है। इसलिए पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का प्रथम कर्तव्य है। पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखना पेड़-पोधों से ही संभव है। पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है यादव ने सभी स्टॉफ सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी।
फोटो कैप्शन 4: पौधारोपण करते हुए बच्ची।
अभिषेक मीणा के नारनौल आने पर खुशी जताई
***********************************************
***********************************************
कनीना। कनीना के एसडीएम रह चुके अभिषेक भारद्वाज के नारनौल एडीसी बनने पर कनीना क्षेत्र में खुशी मनाई तथा लड्डू बांटे। भारत विकाष परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत विकास परिषद के कनीना के प्रधान कंवरसेन ने उपमंडल अधिकारी अभिषेक मीणा की पदोन्नति पर खुशी जाहिर की तथा स्वागत करते हुए कहा कि उनको स्थानांतरण करके नारनौल में अतिरिक्त उपायुक्त के पद कार्य करने का सरकार ने जो आदेश दिया है। उससे जिला महेंद्रगढ़ के नागरिकों का सम्मान बढ़ाया की एक ऐसा ईमानदार अधिकारी नियमों का पालन करते हुए आमजन को उसके हक का न्याय देने में तीव्र बुद्धि रखते हैं।
अचानक उनका स्थानांतरण हुआ तो आम जनता को दुख हुआ अब सरकार ने ऐसे ईमानदार अधिकारी को नारनौल में भेज कर स्वागत योग्य कार्य किया है। भारत विकास परिषद शाखा कनीना ने लड्डू बांटकर खुशी जताई है।
फोटो कैप्शन 5: भारत विकास परिषद के सदस्य एडीसी नारनौल की खुशी में लड्डू बांटते हुए।
मधुमक्खियों के छत्ते बने समस्या
************************************
**********************************
कनीना। कनीना के नागरिक अस्पताल के अंदर एवं बाहर मधुमक्खियों के छत्ते समस्या बन रहे हैं। मधुमक्खियों के छत्ते, आधा दर्जन से भी अधिक बड़ी मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुये है जिसको लेकर के आसपास के लोग भी अब चिंता में पड़ गए हैं। जहां अस्पताल के गेट के बाहर खड़े दो पौधों पर भी बड़े बड़े छत्ते लगे हुए हैं। यदि किसी कारणवश काट गए तो समस्या बन सकती है। आसपास के मनोज कुमार फोटोग्राफर, सुनील, दिनेश, महेश आदि ने बताया कि जो भी अस्पताल में कोई मरीज जाता है तो उनकी नजर छत्तों पर पड़ती है लेकिन सौभाग्य है कि अभी तक किसी को इन मधुमक्खियों नहीं काटा है। उधर इस संबंध में एसएमओ डा धर्मेंद्र ने बताया कि इन इन छत्तों का जल्द ही इलाज ढूंढ रहे हैं। इनको भगाने वाले लोगों से संपर्क साधा जा रहा है। जो भी तरीका बनाएगा जल्द से जल्द भगा दिया जाएगा। मिली जानकारी अनुसार मधुमक्खियों को भगाने वाले 12 हजार रुपये तक मांग रहे हैं। यह खर्चा कर्मचारियों को अपनी जेब वहन करना पड़ सकता है। उधर कनीना पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि अस्पताल के बाहर जो छत्ते लगे हैं उनको भी भगाने का प्रयास करवाएंगे। कोई उचित व्यक्ति मिलने पर इन छत्तों को यहां से भगाया जाएगा।
फोटो कैप्शन 8: अस्पताल में लगे छत्ते।
एएसआई के नाम पर मांगी रिश्वत,धरा गया
****************************************
*****************************************
कनीना। मुंडिया खेड़ा का एक युवक कनीना के एसआई गोविंद सिंह के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। उसे पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंडिया खेड़ा का मोहित कनीना के वार्ड 13 कनीना से फोन पर कहा कि मैं गोविंद ईएसआई चौकी इंचार्ज गोविंद बोल रहा हूं, मैं एक लड़का भेज रहा हूं इसको 2000 रुपये दे देना वरना सुबह आपकी दुकान नहीं खुले दूंगा यहीं नहीं अपितु देवेंद्र पुत्र कैलाश नितिन पुत्र देवेंद्र को भी उनके मोबाइल नंबरों पर फोन करके कहा कि मैं गोविंद एस आई की बुआ का लड़का बोल रहा हूं मैं एक लड़का भेज रहा हूं इसको 2000 दे देना अगर पैसे नहीं दोगे तो मैं सुबह दुकान नहीं खोलने दूंगा। कुछ समय बाद दुकानदारों से पैसा लेने के लिए मोहित पुत्र अशोक की दुकान पर पहुंच गया और कहा कि मैं गोविंद ने भेजा हूं 2000 दो। जिस पर दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। विभिन्नध्राओं के तहत मामला दर्ज कर नवीन को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से प्रयोग किया गया फोन बरामद किया व दुकानदार से लिए हुए 2000 आरोपी से बरामद किए। आरोपी को प्रतीक जैन की कनीना अदालत कनीना में पेश किया आरोपी को पर्सनल बांड पर छोड़ा गया है।
फोटो कैप्शन 9: पकड़ा गया आरोपी।
एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया
********************************************
**********************
कनीना। कनीना के वार्ड 13 में एक व्यक्ति कोरोना सक्रमित पाया गया है। कनीना उप नागरिक अस्पताल की ओर से समस्त
कार्रवाई कर दी गई है। कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश से आया हुआ एक श्रमिक है। उन्हें घर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है।
डॉ विनय कुमार की अध्यक्षता में सुनील कुमार एमपीएचडब्ल्यू, रणधीर सिंह, आशा, राजेश आदि ने मिलकर वार्ड 13 में स्क्रीनिंग की। प्राप्त विवरण अनुसार कोंटेंमेंट जोन में दो घर तथा 9 व्यक्ति तथा बफर जोन में 5 घर तथा व्यक्तियों को स्क्रीनिंग शामिल किए गए हैं। उधर सीएचसी सेहलंग के तहत एक युवक भी कोरोना स्क्रीनिंग पाया गया है।
डा धर्मेंद्र एसएमओ ने बताया कि बचाव में ही बचाव है। रोग में सावधानी जरूरी है। फोटो फोटो कैप्शन 6: स्क्रीनिंग करते हुए कनीना के कर्मी
फुल ड्रेस रिहर्सल की गई
**********************************
******************************************
कनीना। राजकीय महाविद्यालय कनीना में खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के एनसीसी की टुकड़ी ने मार्च पास्ट निकाला।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अभय राम यादव ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान चलेगा तथा इसके बाद एनसी एवं पुलिस की टुकड़ी मार्च पास्ट करेंगी । कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी युद्धवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अभय राम, प्रदीप कुमार, प्रोफेसर हरि ओम, रमन शास्त्री रागिनी के गायक अमृत सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 7: फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुये छात्राएं।
गोगा एवं जाटी पौधों की हुई पूजा
*************************************************
**********************************************************
कनीना। कनीना क्षेत्र में गोाग पर्व मनाया गया। जाटी एवं गोगा पौधों की पूजा करके पकवान बनाए गए।
गोगा पर्व जाहर वीर गोगा देव की याद में भाद्रपद कृष्ण नवमी को मनाया जाता है जिसका राजस्थान में विशेष महत्व होता है किंतु हरियाणा में भी कम नहीं होता है। दोनों पौधों की पमजा करके जल में प्रव िकिया गया।
गोगा जिसे जाहर वीर गोगा कहा जाता है। उस देव के गुणों की चर्चा हर जगह है। हरियाणा में गोगा एक पौधे को कहते हैं जो शाक है जिसे अपामार्ग, लटजीरा, चिरचिटा आदि नामों से जाना जाता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे अचिरांथिस अस्पेरा कहते हैं। इसमें इतने अधिक औषधीय गुण है कि इसे गोगा देव के रूप में पूजा जाता है। यही कारण है कि गोगा देव के साथ साथ गोगा पौधे की भी पूजा की जाती है जो कई बीमारियों में सहायक है वहीं घर के आस पास मिल जाता है।
फोटो कैप्शन 2 एवं 3: गोगा एवं जाटी जिनकी पूजा हुई।
पीडि़त परिवार से मिला अतरलाल
******************************************
*************************************************
कनीना। बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने राश्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा महिला आयोग तथा उतरप्रदेश महिला आयोग से महेन्द्रगढ़ जिला के दौंगड़ा अहीर गांव की लड़की की उतरप्रदेश के नोएडा स्थित गुरूकुल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में संज्ञान लेकर मामले की सघन जांच की मांग की है।
अतरलाल ने पीडि़त परिवार से मुलाकात के बाद कहा की बेटी की गुरूकुल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारण पीडि़त परिवार सदमे में है। घटना को 40 दिन हो चुके हैं, परन्तु दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है। पीडि़त परिवार का कहना है कि नोएडा पुलिस पर उनका विश्वास नहीं रह गया है। इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा महिला आयोग तथा उत्तर प्रदेश महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर इस मामले की सीबीआई. से जांच करवाने तथा एफआईआर. में दर्ज सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। 40 दिन से न्याय के लिए चक्कर काट-काट कर परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल खराब हो चुकी है। इसलिए राज्य सरकार से उन्होंने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की भी मांग की है।










No comments:
Post a Comment