Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, May 5, 2021


300 वैक्सीन डोज उपलब्ध
*************************************************
***************************************************************
*********************************
****************************
 कनीना। कनीना उप नागरिक अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को गुरुवार के दिन  वैक्सीन डोज लगेगी। इसकी जानकारी देते हुए डा धर्मेंद्र यादव और कंप्यूटर आपरेटर पवन कुमार ने बताया कि 300 डोज उपलब्ध हैं तथा प्रथम डोज के लिए आन द स्पाट रजिस्ट्रेशन होगा ।उन्होंने बताया कि पीएचसी
पीएचसी मुडिय़ा खेड़ा और भोजवास में 18 से 44 वर्ष वर्ग में कोरोना डोज देने का सिलसिला चलेगा।


महिला की अस्पताल में मौत
**************************************************
********************************
*********************
कनीना। ढाणा की एक 67 वर्षीय महिला की कनीना अस्पताल में मौत हो गई। उनका सैंपल लिया हुआ है किंतु अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में नहीं कहा जा सकता कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं।  उन्हें गत दिवस बीमार होने के चलते कनीना में भर्ती करवाया गया था। बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया है।



कोरोना संक्रमित केस बढ़े
*******************************************************
*****************************
*******
 कनीना। कनीना क्षेत्र में कोरोना का कहर अभी जारी है। लगातार कोरोना संक्रमित केस बढ़ते ही जा रहे हैं। विगत कुछ दिनों से कनीना में भी कोरोना केस किसी हाल में कम नहीे हो रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार अगिहार में 64 कनीना में 31, पाथेड़ा-19, सुंदराह 14, करीरा, कोटिया, रामबास, ढाणा में 4-4 धनौंदा व दौंगड़ा 3-3, चेलावास-2 केस मिले हैं।  इसके अतिरिक्त धनौंदा, खेड़ी, बाघोत, सीहोर, कोका, इसराणा,खरकड़ा, छीथरोली,,झीगावन, ककराला आदि में भी कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। एसएमओ धर्मेंद्र यादव का कहना है कि हर इंसान को ऐतिहात के कदम उठाने चाहिए। कोविड के नियमों का पालन करना चाहिए तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने नियमित रूप से हाथों को सेनिटाइज करने, मास्क का प्रयोग करने, घर से बाहर न निकलने हाथों में ग्लव्ज पहनने की अपील की है।
कोरोना संक्रमित की सूची:-

1. जिला जेल नारनौल-134

2. अगिहार-64

3. दुबलाना-37

4. पाथेड़ा-19

5. नसीबपुर-15

6. बाछौद-14

7. सुंदरह-13

8. गुवाणी-12

9. कोरियावास-10

10. जैलाफ-10

11. सुराणी-8

12. अटेली मंडी-6

13. खुडाना-6

14. नांगल चौधरी-6

15. वार्ड नंबर 13 कनीना-6

16. नीरपुर-6

17. हसनपुर-5

18. खेड़ी-5

19. मंडाना - 5

20. मेई - 5

21. बगडाणा - 4

22. गणेश कॉलोनी - 4

23. कोरियावास मेडिकल कॉलेज - 4

24. महेंद्रगढ़ - 4

25. पट्टीकरा - 4

26. शहबाजपुर - 8

27. सिलारपुर - 4

28. बचीनी - 4

29. हुडीना नारनौल - 4

30. कोटिया - 4

31. पाथेडा - 4

32. रसूलपुर - 4

33. बूचोली महेंद्रगढ़ - 3

34. केशव नगर नारनौल - 3

35. मोहल्ला खडख़ड़ी नारनौल - 3

36. नई मंडी नारनौल - 3

37. नारनौल - 3

38. ढाणा - 3

39. कनीना वार्ड 3 - 3

40. कनीना वार्ड 4 - 3

41. कनीना वार्ड 7 - 3

42. कनीना वार्ड 10 - 3

43. करीरा - 3

44. रामबास कनीना - 3

45. मंडलाना नारनौल - 3

46. अटेली सिटी - 2

47. चंद्रपुरा - 2

48. चौक मोहल्ला महेंद्रगढ़ - 2

49. ढाणी बाठोठा नारनौल - 2

50. धनौंदा - 2

51. दौंगली - 2

52. गनियार - 2

53. गाहडा महेंद्रगढ़ - 2

54. हाउसिंग बोर्ड नारनौल - 2

55. हुड्डा सेक्टर नारनौल - 2

56. कुंजपुरा अटेली - 2

57. मोहल्ला जमालपुर नारनौल - 2

58. मोहलडा अटेली - 3

59. नांगल नूनिया - 2

60. नसीबपुर नारनौल - 2

61. नायन महेंद्रगढ़ - 2

62. नीरपुर नारनौल - 2

63. पुरानी मंडी नारनौल - 2

64. रघुनाथपुरा नारनौल - 2

65. रेलवे रोड नारनौल - 2

66. सागरपुर - 2

67. सैदपुर - 2

68. श्याम कॉलोनी नारनौल - 2

69. तिगरा - 2

70. अगिहार - 2

71. बापडोली नारनौल - 2

72. बॉस किलारोड नारनौल - 2

73. भांखरी - 2

74. चेलावास - 2

75. गुढ़ा - 2

76. कनीना वार्ड 5 - 2

77. मेघनवास - 2

78. मूलोदी - 2

79. जेरपुर महेंद्रगढ़ - 2

80. खेड़ी - 2

81. बाघौत - 2

82. खानपुर नारनौल - 2

83. अटेली - 2

84. कांटी - 2

85. अक्लिमपुर नारनौल - 1

86. आकोदा महेंद्रगढ़ - 1

87. अमृतधरा नारनौल - 1

88. अटेली पुलिस स्टेशन - 1

89. अटेली - 1

90. बजाड़ - 1

91. बलाह कलां नारनौल - 2

92. बेरी - 1

93. बेवल - 1

94. भांखरी - 1

95. भीलवाड़ा-1

96. भोजावास-1

97. मोडी-1

98. भूषण कला-1

99. बोचडिय़ा-2

100. बुढवाल-1

101.सीआईए नारनौल-1

102. चंदपुरा-1

103. छाजूपुरम-1

104. छिलरो-1

105. सिटी थाना नारनौल-1

106. सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाट-1

107. डेरोली अहीर-1

108. ढाढोत-1

109. ढाणी बाठोठा-1

110. ढाणी जाजमा-1

111.धनोन्दा-1

112. धरसु-1

113. दौंगडा़ अहीर-2

114.दौंगडा़-1

115. दुबलाना-1

116. डुलाना-1

117.दुलोट जाट-2

118. घड़ी रुथल-1

119.गावड़ी जाट-1

120. जीएच नारनौल-1

121.. घड़ी-1

122.घाटाशेर-1

123. गुजरवास-1

124. गूलावला-1

125. हुडा सेक्टर नारनौल-1

126. अकबरपुर नंगली-1

127. जाट गुवाना-1

128. झांजरियावास-1

129. झगडोली-1

130. कैलाश नगर नारनौल-2

131.जवाहर नगर महेंद्रगढ़-1

132.. कनीना-1

133.कांटी-1

134. कांवी-1

135 कटकई-1

136.खारीवाड़ा-1

137.खरखड़ा-1

138. खातोदड़ा-1

139. खटोटी कला-1

140. खत्रीपुर-1

141. खायरा-1

142. खेड़ी-1

143. खुडाना-1

144. किला रोड नारनौल-1

145.. कोजिंदा-1

146. कोका-2

147. कोरियावास-1

148. कुशला बास-1

149. महावीर चौक नारनौल-1

150. महेंद्रगढ़-3

151. माजरा खुर्द-1

152.मंडाणा-2

153. मनु नगर नारनौल-1

154. मेई-1

155..मेघोत बिंजा-1

156. मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल-1

157. मोहल्ला बास नारनोल-1

158. मोहल्ला चौधरियन नारनौल-1

159. मोहल्ला फरासखाना नारनौल-1

160.मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी नारनौल-1

161. मोहल्ला मिस वाड़ा नारनोल-1

162. मोहल्ला मिया की सराय नारनोल-1

163. मोहल्ला एमपी नगर नारनौल-2

164. मोहल्ला राव का नारनौल-2

165. मोहम्मदपुर-1

166. मोहनपुर-2

167. मोहालडा-1

168. मोखुता-2

169. मोती नगर नारनौल-2

170. निवाज नगर नारनौल-1

171. नईसराय नारनोल-1

172. नांगतिहाड़ी नारनौल-1

173. नंगल हरनाथ-1

174. नांगल  कालिया-1

175. नावदी-2

176. नयागांव नारनौल-1

177 नोलजा-1

178.  नूनी कला-2

179. नूनी शेखपुरा-1

180. पाली-1

181. पालड़ी पनियारा-1

182. पुल बाजार नारनौल-2

183. पाथेड़ा-1

184. पुरानी सराय-1

185. पीडब्ल्यूडी कॉलोनी नारनौल-1

186. राजपुरा-1

187.. रामनगर कॉलोनी नारनौल-2

188.. रामबास-3

189.. रात्ता कला-1

190. रिवासा-1

191.सलामपुर-1

192. एसबीआई बैंक रेवाड़ी रोड नारनौल-1

193. सेका-1

194. शेखपुरा-1

195. शिव कॉलोनी नारनौल-1

196. सिगड़ी-1

197. सुभाष पार्क नारनौल-1

198. सुंदरह-3

199 विजयनगर नारनौल-1

200. आनावास-1

201.बदोपुर-1

202. भडफ़-1

203. बुचावास -1

204.  छितरौली-1

205. ढाणी किरारोद-1

206. गाहडा-1

207. हुडीना-1

208. इसराना-1

209. जैलाफ-1

210. झिंगावन-1

211. जगडोली-1

212. ककराला-1

213. कनीना-1

214. कनीना वार्ड 3-1

215. कनीना वार्ड 10-1

216.कनीना वार्ड 8-1

217.कनीना वार्ड 9-1

218.कनीना वार्ड 1-1

219.कनीना वार्ड 6-1

220.कनीना वार्ड 3-1

221.करीरा-1

222. खरोली-1

223. खरखड़ा बास-1

224. खेड़ा-1

225.तलोट-1

226 नांगल मोहनपुर-1

227 सीहोर-1

228 उन्हाणी-1

229. यादव हॉस्पिटल महिंदरगढ़-1

230. जेरपुर-1

231. बागोत-1

232. डिस्ट्रिक्ट जेल नारनौल-1

233.हुडा सेक्टर नारनौल-2

234. छाजीपुर-1

235. मंडाणा-1

236. मोहल्ला खडख़ड़ी नारनौल-1

237. रामनगर कॉलोनी नारनौल-1

238 माली टीबा नारनौल-1

239.सिद्धार्थनगर नारनौल-1

240. गोद-1

241 मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल-1

242. तलोट-1

243. फौजदार कॉलोनी नारनौल-2

244. खैराना-1

245. शेखपुरा -1

246. बारडा-1

247. भांडोर-1

248. छापड़ा सलीमपुर-1

249 डोहर खुर्द-1

250. पटीकरा-1

251. दीवान कॉलोनी महेंद्रगढ़-1

252. नांगल चौधरी -1

253. नांगल सोढा-1


बंगाल में 11 लोगों की हुई निर्मम हत्या में शामिल लोगों को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए
***********************************************
********************************
****************************
कनीना। बंगाल में गत दिवस हुई दर्जनभर लोगों की निर्मम हत्या की जिम्मेवार आखिर कौन सत्ता किसी को मिली और वोट किसी के बडे लेकिन उनका कसूर क्या था जिनको मार डाला। उक्त विचार इनेलो की वरिष्ठ नेत्री एवं महिला विंग महेंद्रगढ़ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुदेश ढिल्लो ने व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीएमसी सत्ता को पाने के लिए लोगों का खून कराती है। आखिर जो 11 लोग मारे गए उन का जिम्मेदार कौन क्या देश में गुंडाराज आ गया है जो जो चाहे वही करें सुदेश डीलर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसी सत्ता भी किस काम की जिसको हासिल करने के लिए लहूलुहान होना पड़े। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से मांग कर कहा है कि बंगाल में हत्या करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए और जिसने उनको इस काम के लिए प्रेरित किया है उनको भी बख्शा नहीं जाना चाहिए ताकि देश में अमन और चैन से लोग रह सके।



150 वैक्सीन दी गई
-100 सैंपल लिए गए, अधिक से अधिक सैंपल लिए जाने की मांग
****************************************************
****************************
************************************
 कनीना। कनीना उप नागरिक अस्पताल में 18 से 44 आयु वर्ग में 150 रजिस्टर्ड युवाओं को कोरोना वैक्सीन दी गई। ये वो ही युवा वर्ग है जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन खुद करवाया था।
जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल कनीना के एचआई शीशराम ने बताया कि युवा वर्ग आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके तथा स्थान स्वयं चुनता है जिसके आधार पर उन्हें कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। जो युवा रजिस्टर्ड नहीं है उनको कोई कोरोना वैक्सीन नहीं दी जा रही है।
 100 सैंपल लिए गए -
डाक्टर जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि करीब 100 सैंपल बुधवार को लिए गए। प्रतिदिन सैंपल लिए जाते हैं जिनकी संख्या 100 के आस पास होती है। 2 दिनों बाद रिपोर्ट आती है।
अधिक से अधिक सैंपल लिये जाने की मांग- कनीना क्षेत्र के लोगों ने अधिक से अधिक से सैंपल लिये जाने की मांग की है। प्रबुद्ध जनों का कहना है कि जानबूझकर लोग अपना सैंपल नहीं दे रहे जिसके चलते उनमें कोरोना होने की संभावना है और ये दूसरे लोगों में रोग फैला सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक बार कस्बा कनीना में सभी का सैंपल हो जाए तो इस रोग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक सैंपल लिए जाने की प्रशासन से मांग की है।


दस बजे बाद दुकानें हो जाती है बंध
- दोपहर सड़क मार्ग हो जाता है सुनसान
************************************************************
***************************
******************************************
कनीना। यद्यपि 7 दिन का लाकडाउन है किंतु प्रशासन की ओर से सुबह दस बजे तक दुकान खोले जाने की अनुमति है जिसके चलते दस बजे के बाद सभी दुकानों के स्टरडाउन हो जाते हैं। इनमें बैंक, डाक्टर, मेडिकल स्टोर, बीज की दुकानें, पोस्ट आफिस दूध की दुकानें आदि खुली रहती है। जहां गर्मी के चलते लोग घरों में छुप जाते,इक्का-दुक्का व्यक्ति ही सड़क मार्ग पर घूमता नजर आता है। क्षेत्र के दुकानदारों ने मांग की है कि दुकान खोलने का समय 12 बजे तक का किया जाए ताकि वे अपने सामान को ठीक ढंग से बेच सके। उनका कहना है कि ज्योंही दुकान खोलते हैं सामान को जचाते हैं तब तक दस बज जाते हैं। ऐसे में फिर से कुछ सामान को समेट कर वापिस रखना होता है। उन्होंने कुछ समय अवधि बढ़ाने की मांग की है। उधर कनीना के दुकानदार सुरेश कुमार, महेश कुमार, सुरेंद्र, देवेंद्र आदि ने बताया की दुकानें खोले जाने का समय कम है ऐसे में उनकी दुकानें लंबे समय तक खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा विगत वर्ष भी कोरोना के चलते उनकी दुकानें बंद रही थी फिर से वही हालात बन रहे हैं। ऐसे में कुछ और समय अवधि में दुकानें खोले जाने की प्रार्थना की है।


कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 115
-चार की मौत हो चुकी है अगियार में
************************************************************
******************************
******************************
कनीना। धनौंदा पीएचसी के अधीन आने वाले गांव अगियार में करोना संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है लेकिन सुविधाओं का टोटा बना हुआ है ग्रामीण दर-दर की ठोकरें खाने पर विवश हैं।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में 115 केस कोरोना संक्रमित के हैं वही अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कोरोना से बढ़ते मामले को लेकर गांव परेशान है लेकिन कोई विशेष सुविधा न मिलने के कारण यहां अन्य बाकी बचे लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। प्रतिनिधि राज सिंह के अलावा अन्य लोगों का भी यह कहना है की कोरोना संक्रमितों की संख्या आए दिन बढ़ोतरी होना विकट समस्या है। लेकिन इस समस्या को डील करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुन रहे है। उनका यह भी कहना है कि इस प्रकार की समस्या को हमने कई बार अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी कनीना एसडीम दिनेश कुमार से गुहार लगाई है कि यहां पर स्थायीतौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रखी जाए ताकि बाकी बचे गांव में अन्य लोग सुरक्षित रह सके। वही एसडीएम कनीना दिनेश कुमार का कहना है कि गांव में कई बार दौरा किया है और अब यह समस्या उनके सामने आई है।


पूरी सावधानी बरते, महामारी दूर हो जाएगी-नरेश कौशिक
************************************************
**************************
******************************
कनीना। कोरोना महामारी के बचाव के लिए जहां पूरे उपमंडल में डाक्टर पैरामेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा कर रहे हैं वही लोग अब भी सामाजिक दूरी बनाने में लापरवाही कर रहे हैं। सेहलंग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण हुआ जिसमें 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए 70 व 40 साल से ऊपर के लोगों के लिए 110 वैक्सीन लगाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलंग की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा प्रभा यादव ने बताया कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन दी हुई है तथा ऐप आधारित पंजीकरण के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें अनेक लोग अभी बिना पंजीकरण के स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे हैं तथा इससे कोरोना संक्रमण की फैलने की संभावना बढ़ सकती है। वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश कुमार कौशिक ने खुद को वैक्सीन लगवाई तथा लोगों से अपील की कि वे आरोग्य सेतु ऐप व कोविन ऐप पंजीकरण के बाद ही चिकित्सा केंद्रों पर जाएं वह 2 गज की दूरी तथा मास्क लगाकर अपनी बारी का इंतजार करें क्योंकि कोरोना संक्रमण का बढ़ता विकराल रूप हमारे लिए और बड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है। इसलिए इस समस्या का सही समाधान कोरोना गाइडलाइन को अनुसरण कर निकाला जा सकता है। इस अवसर पर डा नंदिनी शर्मा एएनएम आशा देवी, एएनएम नैना देवी तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रविंद्र सिंह भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 5: सेहलंग सीएचसी पर नरेश प्रवक्ता कोरोना वैक्सीन लेते हुए।



रसूलपुर में किया गया गिलोय ओर विटामिन-सी की टैब्लेट का वितरण
*********************************************************
****************************
****************************
कनीना। करोनो की इस महामारी में ग्रामीणों की  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये ओर इसका प्रकोप कम करने के लिये गांव के जागरूक युवाओं द्वारा विटामिन -सी तथा गिलोय का घर-घर जाकर वितरण किया । रसूलपुर जागरूक मंच  तथा आर्य समाज रसूलपुर का इसमें विशेष योगदान रहा।
आर्य समाज रसूलपुर के अध्यक्ष सतीश आर्य  ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी आगामी दिनों तक चलाया जाएगा। जिससे हर ग्रामीण को टेबलेट मिल सके।  इस मौके पर धर्मपाल आर्य , राजकुमार , अजीत राव , देवेंद्र यादव , मनजीत , अजीत मनोज निम्भल ,सोनू संदेश आदि युवाओं ने वितरण करने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
फोटो कैप्शन 4: विटमिन एवं गिलोय की टेबलेट बांटते हुए।









बारिश का पानी निकासी प्रबंध पूरे नहीं
-लचर सीवर व्यवस्था से बढ़ सकता का जोहड़ों का पानी
******************************************************************
*************************
***********************
कनीना। कनीना में बारिश का पानी निकालने के लिए अभी तक बेहतर प्रबंध नहीं हैं। जब कभी बारिश आती है तो कनीना के कालरवाली तथा होलीवाला जोहड़ पानी से भर जाते हैं और पास के घरों में गंदा पानी घुस जाता है।  बारिश में कनीना का रखवाला ऊपरवाला है। सीवर व्यवस्था डगमगा चुकी है।
  कनीना कस्बा के सभी घरों का प्रमुख रूप से दो जोहड़ों कालरवाली एवं होलीवाला में इक_ा होता है। इन जोहड़ों की हालात यह है कि बिन बारिश के ही भरे रहते है। जब मानसून की बारिश होती है तो पानी किनारों को तोड़कर आस पास घरों में घुस जाता है। दोनों ही जोहड़ों ने जहां दर्जनों हरे पौधों को लील लिया है वहीं कालरवाली जोहड़ ने तो एक वर्ष कनीना-रेवाड़ी मार्ग को जर्जर कर डाला था। भारी क्षति पहुंचाई थी।  कालरवाली जोहड़ में अब तक एक व्यक्ति की अंधेरे में गिरकर मौत हो चुकी है वहीं अंधेरे में काई बड़ा नुकसान होने का अंदेशा बना रहता है।
   इन जोहड़ों का पानी निकासी के लिए एक नाला बनाकर रणास नामक बेणी में गंदे पानी को ट्रीट करके कृषि योग्य जल बनाने के प्लांट भी बनाया गया किंतु अधूरा पड़ा होने से गंदा पानी वहां तक नहीं पहुंच पा रहा है।  
  यदि कनीना का सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाता है तो एक ओर जहां कनीना के जोहड़ भारी बारिश में भी कनीना को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे वहीं ट्रीटमेंट प्लांट का जल कृषि कार्यों के काम भी आ सकेगा। उधर कनीना पालिका प्रधान सतीश जेलदार का कहना है कि कनीना में सीवरेज व्यवस्था खराब पड़ी है। कई जगह गंदा जल रिसाव हो रहा है वहीं सैकड़ों अवैध कनेक्षन गंदा जन सीवरेज में बढ़ा रहे हैं। सीवरेज का गंदा जल उचित तरीके से न निकल पाने से भविष्य में बहुत बड़ी समस्या बन सकता है। 

No comments: